CG Mahila Paryavekshak Practice set 2023 | CG सुपरवाइजर माडल पेपर | CG महिला पर्यवेक्षक Free GK Notes 2023
आंगनबाड़ी सुपरवाइजर की परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्न – CLICK HERE
छत्तीसगढ़ महिला एवं बाल विकास विभाग पर्यवेक्षक (सुपरवाइजर) माडल पेपर
छत्तीसगढ़ महिला पर्यवेक्षक मॉडल पेपर 2023 : छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल विभाग इस साल छत्तीसगढ़ महिला पर्यवेक्षक 440 पदों पर बम्फर भर्ती कर रहा है | हजारो विद्यार्थी आवेदन कर रहे है तथा परीक्षा की तैयारी करते है , इसके बावजूद सफलता नहीं मिल पाती है | इसलिए इस पोस्ट में आपको CG महिला पर्यवेक्षक प्रैक्टिस सेट लाये है | CG Mahila Paryavekshak practice set 2023 से आप यह जान सकते है कि छत्तीसगढ़ महिला पर्यवेक्षक EXAM में विभागीय प्रश्न किस प्रकार से आता है कैसे आता है तथा विषय के कितने प्रश्न आते है | इस पोस्ट में आपको CG Mahila Supervisor Exam practice set 2023 की जानकारी दी गयी है |
हमसे जुड़े और पाए फ्री महिला पर्यवेक्षक नोट्स – ज्वाइन CLICK HERE
Telegram ग्रुप | CLICK HERE |
व्हाट्सएप ग्रुप | ज्वाइन |
Vitamin से संबंधित महिला पर्यवेक्षक EXAM में बार बार पूछे जाने वाले प्रश्न CLICK HERE
CG महिला सुपरवाइजर Free GK Notes PDF Click Here
निर्देश :- मैने खास महिला पर्यवेक्षक EXAM की तैयारी कर रहे है उन लोगो के लिए महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर बनाया हु
CG महिला पर्यवेक्षक भर्ती 2023 – Click Here
CG Paryavekshak Syllabus Pdf Download click here
CG Mahila Supervisor Practice Set Model Question Paper 2023
आज की हमारी यह आर्टिकल CG Mahila Supervisor practice set 2023 विषय से सन्बन्धित है, इस पोस्ट में हम आपको छत्तीसगढ़ महिला पर्यवेक्षक विभागीय विषय से संबंधित सभी प्रकार की GK को करने की उपलब्ध कराऐंगे ! जो कि आपको आने छत्तीसगढ़ महिला पर्यवेक्ष Exams में उपयोगी साबित होगी !
निर्देश – आपको बता दे की यह महिला पर्यवेक्षक प्रैक्टिस सेट पार्ट 1 है फ्री महिला पर्यवेक्षक टेस्ट सिरीस Question Answer पाने के लिए ज्वाइन करे और पाए डेली प्रैक्टिस सेट
हमसे जुड़े और पाए फ्री महिला पर्यवेक्षक नोट्स – ज्वाइन CLICK HERE
Telegram ग्रुप | CLICK HERE |
व्हाट्सएप ग्रुप | ज्वाइन |
महिला पर्यवेक्षक प्रैक्टिस सेट ये सभी प्रश्न important है पार्ट Question Answer के लिए ग्रुप ज्वाइन करे
छग महिला पर्यवेक्षक मॉडल टेस्ट सिरीज़ पार्ट 1
1. छत्तीसगढ़ टोनही प्रताड़ना निवारण अधिनमय कब लागू हुआ ?
(A) 2003
(B) 2004
(C) 2005
(D) 2006
2. “ चकमक अभियान और सजग कार्यक्रम” किस विभाग की योजना है ?
(A) पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग
(B) महिला एवं बाल विकास विभाग
(C) उच्च शिक्षा विभाग
(D) लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ।
उत्तर- (B) महिला एवं बाल विकास विभाग ।
3. बाल श्रमिक (प्रतिषेध व विनियमन) अधिनियम कब बनाया गया ?
(A) वर्ष 1990 में
(C) वर्ष 1989 में
(D) वर्ष 1986 में
(B) वर्ष 1985 में
4. भारत शासन के आई.एम.एस. एक्ट (IMSAct ) का संबंध है
A. स्तनपान और स्थूल पोषक तत्व से
B. टीकाकरण और आईसीडीएस कार्यक्रम से ―
C. डिब्बा बंद पूरक आहार और उपरी आहार से
D. एच. आई. व्ही. एड्स और स्तनपान से
05. आई. सी. डी. एस. कार्यक्रम शुरू हुआ था इस वर्ष में :
(A) 1973
(B) 1974
(C) 1975
(D) 1976
6. छत्तीसगढ़ में महतारी जतन योजना की शुरूआत किस जिले से की गयी थी ?
(A) बिलासपुर
(C) कोरिया
(B) रायपुर
(D) रायगढ़
7. बच्चों की संख्या की दृष्टि से विश्व में भारत का स्थान है
(A) पहला
(B) दूसरा
(C) तीसरा
(D) चौथा
8. एकीकृत बाल विकास योजना कब शुरू हुई?
(A) 2 अक्टूबर 1975
(B) 2 अक्टूबर 1980
(C) 2 अक्टूबर 1976
(D) 2 अक्टूबर 1974 5.
9. दहेज लेने या दहेज देने के विरूद्ध दण्ड का क्या प्रावधान है ?
(A) 3 वर्ष की सजा
(C) 4 वर्ष की सजा
(B) 5 वर्ष की सजा
(D) 6 वर्ष की सजा
10. आयुष्मति योजना का सम्बन्ध है-
(A) विवाह से
(C) पुरस्कार से
(B) एजुकेशन से
(D) चिकित्सा से
11. जनगणना 2011 के अंतिम आंकड़ों के अनुसार भारत की कुल आबादी है
(A) 100 करोड
(B) 121.02 करोड
(C) 150 करोड
(D) 110 करोड
12. लैंगिक उत्पीड़न में सम्मिलित हैं-
(A) शारीरिक संपर्क अग्र क्रियाएँ करना
(B) लैंगिक आवासीय टिप्पणियाँ करना
(C) अश्लील साहित्य दिखाना
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर- (D) उपरोक्त सभी
13. आंगनबाडी कार्यकर्ता द्वारा दर्ज किए जाने हेतु भारत सरकार द्वारा कौन सा एप (APP) विकसित किया गया है-
(A) केरिंग
(B) गरूड़
(C) पोषण ट्रेकर एप
(D) कोविन
14. ICDS सेवाओं का लाभ लेने की दृष्टि से अस्थायी निवासी होगा
(A) जो ऑगनबाडी क्षेत्र में 6 माह से कम निवास करता है
(C) A और B दोनों
(D) इनमें से कोई नही
(B) जो ऑगनबाडी क्षेत्र में 6 माह से अधिक निवास करता है
15. स्वाधार गृह योजना प्रदेश में किस-किस जिले में संचालित है
(A) बिलासपुर, सरगुजा
(B) बस्तर दंतेवाडा
(C) रायपुर, बिलासपुर
(D) दुर्ग, रायगढ़
16. छत्तीसगढ़ में 2023 तक निर्मित ऑगनबाड़ी भवनों की संख्या हैं –
(A) 46,059
(B) 22250
(C) 30000
(D) 28250
17 ऑगनबाडी केन्द्रों मे रेडी टू ईट फूड का निर्माण किया जाता है
(A) चयनित महिला स्वयं सहायता समूह
(C) शासकीय फर्म द्वारा सहायता समूहों द्वारा
(D) इसमे से कोई नहीं
(B) ठेकेदार द्वारा
18. उज्ज्वला गृह संचालन हेतु वर्ष 2022-23 में कितने रु. का बजट प्रावधानित है ?
(A) 70.11 लाख
(B) 85.11 लाख
(C) 90.11 लाख
(D) 0.01 करोड़
19. घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम 2005 के संबंध में क्या सही है. —
(A) यह अधिनियम भारतीय गणराज्य के छप्पनवे वर्ष में संसद द्वारा अधिनियमित है
(B) इस अधिनियम को 13 सितम्बर 2005 को राष्ट्रपति द्वारा स्वीकृति प्रदान की गयी
(C) यह अधिनियम जम्मू कश्मीर को छोड़कर सम्पूर्ण भारत में लागू है।
(D) उपरोक्त सभी
20. छत्तीसगढ़ की कुल आबादी में 6 वर्ष से कम आयु के बच्चों की जनसंख्या का % है-
(A) 14%
(B) 20%
(C) 10%
(D) 50%
21. न्यायिक किशोर न्याय बोर्ड का प्रधान मजिस्ट्रेट होगा
(A) मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट
(B) जिला मजिस्ट्रेट
(C) महानगर मजिस्ट्रेट या प्रथम वर्ग मजिस्ट्रेट न्यायिक
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
22. साधारणतः एकीकृत बाल विकास सेवा परियोजना केन्द्र सरकार की
(A) केन्द्रीय क्षेत्रीय योजना
(B) केन्द्र प्रवर्तित योजना है
(C) दोनो है
(D) इसमें से कोई नही ।
23. आंगनबाड़ी केन्द्रों के सफल संचालन उसके नियंत्रण एवं प्रभावी क्रियान्वयन का दायित्व मुख्य रूप से होता हैं
(A) बाल विकास परियोजना अधिकारी के ऊपर
(B) सहायक संचालक के ऊपर
(C) दोनों पर
(D) इनमें से कोई नहीं
23. ग्रामीण / शहरी क्षेत्र में मिनी आंगनबाड़ी केन्द्र स्थापित किये जाने का मापदण्ड हैं
(A) 150 से 300 की जनसंख्या पर एक मिनी ऑगनबाडी
(B) 150 से 400 की जनसंख्या पर एक मिनी ऑगनबाडी
(C) A और B दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
25. पोषण अभियान योजना है।
(A) केन्द्र प्रवर्तित
(C) राज्य एवं केन्द्र सरकार की
(B) केन्द्रीय क्षेत्रीय
(D) इनमें से कोई नहीं ।
उत्तर – (A) केन्द्र प्रवर्तित ।
26. CG 2023 तक छ.ग. में स्वीकृत ऑगनबाड़ी भवन हैं-
(A)
(B)
(C)
(D)
27. ऑगनबाडी केन्द्रों में वितरित किये जाने वाले 100 ग्राम रेडी टू ईट फूड मे प्रोटीन / ऊर्जा कम से कम कितना होना चाहिए –
(A) 12.12 ग्राम प्रोटीन एवं ऊर्जा 389.69 कैलोरी एवं
(C) A और ठदोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
(B) 10 ग्राम प्रोटीन 300 कैलोरी ऊर्जा
28. स्तनपान के संबंध में क्या सही नहीं है
(A) माँ के दूध पर शिशु का प्राकृतिक अधिकार है
(C) माँ का दूध पचने में आसान होता है
(B) माँ का दूध कीटाणू
(D) माँ के दूध में प्रतिरोधक रहित, संक्रमण रहित क्षमता कम होती है होता है
29. कोलेस्ट्राम के सम्बध में क्या सही है
(A) बच्चे के जन्म से तीन दिन तक माता के स्तन से आने वाला चिकना पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध गाढ़ा दूध है
(C) इस दूध में प्रोटीन, विटामिन – A,C एवं पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध होता है
(B) इस दूध में प्रतिरोधक क्षमता अधिक होती है
(D) उपरोक्त सभी
30. स्तनपान कराने वाली माता को सामान्य आहार से अतिरिक्त 2 आहार की जरूरत होती है
(A) 30%
(B) 10%
(C) 20%
(D) कोई नहीं
31. वृद्धि निगरानी के संबंध में क्या सही है
(A) बच्चे की वृद्धि को नियमित अंतराल में मापना और उसका विश्लेषण करना वृद्धिं निगरानी है
(C) बच्चा उम्र के हिसाब से बढ़ रहा है कि नहीं वृद्धि निगरानी से पता चलता है
(D) उपरोक्त सभी .
(B) 0 से 5 वर्ष तक के बच्चे का वृद्धि निगरानी किया जाता है
32. बच्चों के वृद्धि एवं विकास को प्रभावित करते है
(A) वातावरण
(B) अनुवार्षिकी
(C) स्वास्थ्य एवं पोषण संबंधी देखरेख
(D) उपरोक्त सभी
33. 3 से 6 वर्ग के बच्चे होते है –
(A) जिज्ञासू
(B) कल्पनाशील
(C) उत्सुक
(D) उपरोक्त सभी
34. पिट्टूल / संगीत आसन/ चोर सिपाही का खेल कराने से कौन सा विकास होता या कौन से विकास के लिये कराया जाता है –
(A) शरीर विकास
(B) सामाजिक विकास
(C) संज्ञानात्मक विकास
(D) उपरोक्त सभी
35. प्रधानमंत्री मातृवंदना योजना (PMMVY) भारत सरकार की केन्द्र प्रवर्तित योजना है। केन्द्र और राज्य का अंशदान का अनुपात है।
(A) 50:50
(B) 60:40
(C) 40:60
D) 90:10
36. एड्स विषाणु से होता है जिसका नाम है:- (मानव प्रतिरक्षा कमी विषाणु (एच.आई.वी.) है) प्रारम्भ में इसके लक्षण :-
(C) लक्षण दिखाई देते है
(A) का पता नही गलत
(B) पता चलता है
(D) उपरोक्त सभी
37. छ.ग. राज्य में वर्तमान में कितने जिले में सखी वन स्टाप सेंटर संचालित है।
(A) 27 जिले में
(B) 33 जिले में
(C) 28 जिले में
(D) 27 जिले में
38. छ.ग. में 6 माह से 9 माह उम्र तक एनीमिक (11 ग्राम से कम हिमोग्लोबिन) बच्चों की संख्या में क्या सही है ।
(A) NFHS 4 के अनुसार
(C) A एवं B सहीं है
(D) A एवं B दोनो सहीं
(B) NFHS 5 के अनुसार नहीं है
39. प्रधानमंत्री मातृवंदना योजना खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अनुसरण में लागू किया गया है।
(A) 01.01.2017
(C) 12.11.2018
(B) 01.01.2018
(D) 10.10.2017
40. भारत का पहला वन स्टाप सेंटर जूलाई 2015 में किया गया-
(A) छ.ग. रायपुर में
(B) गुजरात के सूरत में
(D) म.प्र. के भोपाल में
41. मातृवंदना योजना अन्तगर्त हितग्राही को राशि प्रदान की जाती है।
(A) प्रथम 1000/- पंजीयन किश्त
(C) तृतीय किश्त बच्चे के जन्म पंजीयन करने पर किश्त एवं प्रथम चक्र का 2000/- कम कम से
(B) द्वितीय कम 1 बार प्रसव पूर्ण जांच कर (गर्भावस्था के 6 माह बाद ) टीका लगने के बाद 2000/-
(D) उपरोक्त सभी.
42. नोनी सुरक्षा योजना अन्तर्गत पंजीकृत बालिका का 18 वर्श की आयु पूर्ण होने तक विवाह न होने तथा कक्षा 12वीं तक की शिक्षा पूर्ण करने पर वित्तीय संस्था द्वारा प्रदान किया जावेगा
(A) न्यूनतम 1 लाख
(B) न्यूनतम 50 हजार
(C) न्यूनतम 1 लाख 50
(D) उपरोक्त में से कोई नही
‘ 43. छ.ग. राज्य के किन जिलो को “बेटी-बचाओं बेटी पढ़ाओ” योजना अन्तर्गत मल्टी सेक्ट्रल हस्तक्षेप जिले के रूप में चयन किया गया –
(A) रायगढ़ वर्ष 2015
(B) बीजापुर वर्ष 2018
(C) बिलासपुर वर्ष 2018
(D) A और B
44. नोनी सुरक्षा योजना के लिए अनुबंध / समायोजन हुआ है
(A) भारत सरकार एवं
(C) भारत राज्य सरकार
(B) राज्य सरकार एवं भारतीय जीवन बीमा निगम सरकार एवं
(D) भारत सरकार, राज्य भारतीय जीवन बीमा निगम सरकार एवं भारतीय जीवन बीमा निगम
45. छ. ग. महिला कोष की स्थापना छ.ग. सोसायटी रजिस्ट्रीकरण अधिनियम 1973 के तहत 02.02.2002 को किया गया । इसका उद्देश्य क्या था –
(A) महिलाओं का आर्थिक
(C) विद्यमान शासकीय तंत्र एवं सामाजिक विकास के को संवेदनशील एव महिला उन्मुख बनाना ।
(D) लगभग 1000 सशक्तिकरण हेतु महिला समूहो का
(B) आत्म निर्भर एवं महिला गठन
46. सखी वन स्टाप सेंटर में सुविधायें दी जाती है।
(A) चिकित्सीय सहायता
(C) परामर्श सेवायें
(B) FIR / DIR / NCR दर्ज कराने की सुविधा
(D) उपरोक्त सभी
47. भारत सरकार द्वारा “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” योजना 100 जिलो में लागू किया गया-
(A) 22.01.2015
(B) 22.01.2016
(C) 22.01.2018
D) 22.01.2014
48. सुचिता योजना छ.ग. राज्य में बालिका दिवस के अवसर पर 24 जनवरी 2017 को प्रारंभ किया गया
(A) बालिकाओं में मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता संबंधी आदतों का विकास
(B) निर्वाध शिक्षा सुनिश्चित करना इसका क्या उद्देश्य है-
(C) A और B
(D) इनमें से कोई नही
49. नोनी सुरक्षा योजना राज्य सरकार मद की योजना है जो प्रदेश में लागू किया गया है
(A) 01.04.2020
(B) 01.04.2015
(C) 01.04.2014
(D) 01.04.2018
50. महिला जागृति शिविर आयोजन का उद्देश्य
(A) महिलाओं को उनके कानूनी अधिकारों के प्रति जागरूक करना
(B) विभिन्न सामाजिक – विभिन्न योजनाओं के बारे
(C) सरकार द्वारा संचालित में महिलाओ को अवगत कराना विरूद्ध
(D) उपरोक्त सभी कुप्रथाओं के के विरूद्ध महिलाओ को जागृत एवं संगठित करना
51. छ. ग. महिला कोष द्वारा स्व सहायता समूहो को 3 प्रतिशत साधारण ब्याज दर पर ऋण प्रदान किया जाता है। ऋण की सीमा वर्तमान में कितनी है –
(A) प्रथम बार 1 से 2 लाख,
(C) प्रथम बार 3 लाख, द्वितीय द्वितीय बार 02 से 04 लाख बार 50 हजार,
(B) प्रथम द्वितीय बार 1 लाख बार 5 लाख बार 10 हजार, (D) प्रथम द्वितीय बार 50 हजार
52. सक्षम योजना अन्तर्गत पात्रता मापदंड में शामिल है
(A) विधवा. अविवाहित परित्यक्ता,
(B) छ.ग. का मूल निवासी –
(C) बी.पी.एल जीवन की न होने पर 01 लाख वार्षिक आयु सीमा
(D) उपरोक्त सभी
53. छ. ग. महिला कोष द्वारा महिला स्व सहायता समूह के लिए ऋण योजना का प्रारंभ 15.08.2003 को किया गया यौन उत्पीड़न एवं एचआईवी पीड़ित महिलाओं तथा तृतीय लिंग को जोड़ा गया-
(A) वर्ष 2017-18
(B) वर्ष 2018-19
(C) वर्ष 2019-20
(D) वर्ष 2020-21
54. छ. ग. महिला कोष द्वारा सक्षम योजना सितम्बर 2009 (2009-10 ) में प्रारंभ विधवा, तलाकशुदा एवं अविवाहित महिलाओं को सुलभ ऋण उपलब्ध कराने के लिए किया गया। ऋण सीमा एवं ब्याज दर वर्तमान में क्या है
(A) 2 लाख / 3% वार्षिक
(C) 4 लाख / 6 % वार्षिक साधारण ब्याज दर
(B) 1 लाख / 6.5 % वार्षिक साधारण ब्याज दर
(D) 3 लाख / 5 % वार्षिक साधारण ब्याज दर
55. अति गंभीर कुपोषित बच्चे एवं मध्यम कुपोषित बच्चे को कहते है
(A) SAM एवं MAM
(B) MAM एवं SAM साधारण ब्याज दर
(C) RAM एवं CAM
(D) कोई नही
56. उज्जवला गृह योजना भारत सरकार की केन्द्र प्रवर्तित योजना है। केन्द्र और राज्य एवं संगठन का अंशदान का अनुपात है।
(A) 60:30:10
(B) 70:20:10
(C) 50:50
(D) 40:40:20
57. छ. ग. महिला कोष द्वारा प्रदायित ऋण 50000/ 1,00,000 से अधिक की वसूली मासिक समान किश्तो में होगी
(A) 24 / 36 किश्तो
(B) 12 / 24 किश्तो में
(C) 36 / 48 किश्तो में
(D) कोई बंधन में
(D) सितम्बर 2018
58. नवजात शिशु की देख-रेख में क्या शामिल है-
(A) शिशु को गरम रखना
(B) पहले 7 दिवस तक शिशु को स्नान न कराना
(C) जन्म के तुरन्त बाद स्तनपान प्रारम्भ कर देना
(D) शिशु को कोई अन्य तरल पदार्थ न देना
(E) जन्म के समय शिशु का वजन लेना
(F) उपरोक्त सभी
उत्तर- (F) उपरोक्त सभी
59. आँगनबाड़ी केन्द्रों के रखरखाव हेतु प्रतिवर्ष प्रति आँगनबाड़ी केन्द्र प्रावधान है-
(A) 3000
(C) 5000
(B) 2000
(D) 6000
उत्तर – (B) 2000
60. स्व-सहायता समूह को सामग्री क्रय बीमा हेतु राशि दी जाती है उसका भुगतान कौन करता है ?
(A) डी. आर. डी. ए.
(C) बैंक
(B) स्वरोजगारी
(D) उपरोक्त सभी
CG mahila supervisor bharti Question Paper
CG Mahila Supervisor Bharti Practice set
छत्तीसगढ़ में महिला पर्यवेक्षक परीक्षा 2009 + 2013 + 2022 में हुआ था
CG महिला पर्यवेक्षक 2009 Question Paper Download
CG महिला पर्यवेक्षक 2013 Question Paper Download
CG महिला पर्यवेक्षक 2022 Question Paper Download
छग महिला पर्यवेक्षक भर्ती 2023 -: आप सभी से निवेदन है कि छत्तीसगढ़ महिला पर्यवेक्षक भर्ती प्रैक्टिस सेट लिंक को अपने दोस्तों को Whatsapp ग्रुप, फेसबुक या अन्य सोशल नेटवर्क पर अधिक से अधिक शेयर करें l आप के एक Share से किसी का फायदा हो सकता है l तो अधिक से अधिक लोगो तक Share करें l हर रोज ALLGK.IN वेबसाइट पर आप सभी को प्रैक्टिस सेट दिया जाता है। तो आप सभी प्रकार के chhattisgarh महिला पर्यवेक्षक भर्ती Sarkari Naukri की जानकारी पाना चाहते हैं l तो इस ALLGK.IN वेबसाइट Daily Visit करते रहे | औरअपने दोस्तों के साथ शेयर करे
छत्तीसगढ़ महिला पर्यवेक्षक GK PDF फ्री में पाने के लिए ज्वाइन करे Telegram ग्रुप CLICK HERE
Wow
Nice 👍
aap bhi shyr kare dosto ko