CG Vyapam SI (Sub Inspector) interview name 2023 Released छत्तीसगढ़ पुलिस एसआई इंटरव्यू सूची जारी 2023 अपना नाम चेक करे
cg si interview suchi 2023 अपना नाम चेक करे cg si interview list 2023 pdf download
छत्तीसगढ़ व्यापम सूबेदार,उपनिरीक्षक संवर्ग एवं प्लाटून कमांडर पदों की मुख्य लिखित भर्ती परीक्षा के बाद विभाग ने इंटरव्यू सूची जारी करने के संबंध में प्रेस विज्ञप्ति
CG सब इंस्पेक्टर इंटरव्यू लिस्ट 2023
छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल द्वारा हाल ही में सूबेदार, उप निरीक्षक, उप निरीक्षक ( विशेष शाखा ), प्लाटून कमांडर, उप निरीक्षक ( अंगुल चिन्ह ), उप निरीक्षक ( प्रश्नाधीन दस्तावेज ), उप निरीक्षक ( कंप्यूटर ), उप निरीक्षक ( रेडियो ) की मुख्य लिखित परीक्षा के बाद विभाग ने इंस्पेक्टर लिस्ट जारी किया है | साक्षात्कार के लिये पात्र पाये गये अभ्यर्थियों का साक्षात्कार दिनांक 17.08.2023 से रायपुर में आयोजित किया जायेगा, साक्षात्कार के लिये प्रवेश-पत्र दिनांक 10.08. 2023 के उपरांत पुलिस मुख्यालय की वेबसाईट www.cgpolice.gov.in से डाउनलोड किये जा सकेंगे। साक्षात्कार में उपस्थित होने हेतु दिनांक / समय / स्थान एवं आवश्यक दिशा-निर्देश प्रवेश-पत्र पर अंकित किये जायेंगे।
बता दे की छत्तीसगढ़ एसआई इंटरव्यू नीचे link के माध्यम से देख सकते है
सब्जेक्ट | इंटरव्यू |
si | Download |
// प्रेस विज्ञप्ति दिनांक 02-08-2023 //
सूबेदार / उप निरीक्षक संवर्ग / प्लाटून कमाण्डर भर्ती – 2021 के अंतर्गत मुख्य लिखित परीक्षा के उपरांत शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिये पात्र पाये गये सूबेदार / उप निरीक्षक / उप निरीक्षक (विशेष शाखा ) / प्लाटून कमाण्डर के पदों के लिये – 4755 अभ्यर्थी, उप निरीक्षक (रेडियो / प्रश्नाधीन दस्तावेज / अंगुल चिन्ह ) के पदों के लिये 90 अभ्यर्थी एवं उप निरीक्षक (कम्प्यूटर ) पदों के लिये – 30 अभ्यर्थियों की प्रकाशित सूची अनुसार अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा दिनांक 18-07-2023 से 22-07-2023 एवं 24-07-2023 से 30-07-2023 तक स्वामी विवेकानंद स्टेडियम, लक्ष्मीनारायण मंदिर के पीछे, परशुराम चौक कोटा – रायपुर में आयोजित किए जाने का कार्यक्रम निर्धारित किया गया तथा वर्षा ऋतु/अपरिहार्य कारणों को देखते हुए दिनांक 23-07-2023 तथा दिनांक 31-07-2023 एवं 01-08-2023 को रिजर्व दिवस के रूप मे रखा गया । परीक्षा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार संपादित कराई गई ।
छत्तीसगढ़ पुलिस कार्यपालिक ( अराजपत्रित) सेवा भर्ती नियम, 2021 के अनुसार शारीरिक दक्षता परीक्षा के अंतर्गत लंबी कूद, ऊंची कूद, गोला फेंक, 100 मीटर दौड़ एवं 1500 मीटर दौड़ का आयोजन किया गया, जिसके प्रत्येक इवेंट में 60 अंक निर्धारित हैं। इस प्रकार कुल 300 अंकों की शारीरिक दक्षता परीक्षा आयोजित की गयी, जिसमें भर्ती नियम के अनुसार कुल प्राप्तांकों के 30 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी को साक्षात्कार के लिये पात्र किया गया। सभी इवेंट में अभ्यर्थियों को उनके व्दारा प्राप्त अंकों की जानकारी एवं कुल प्राप्तांक के आधार पर साक्षात्कार के लिये पात्र / अपात्र होने की जानकारी ग्राउण्ड पर ही दे दी गयी ।
शारीरिक दक्षता परीक्षा में कुल 4390 अभ्यर्थी उपस्थित हुये । इन अभ्यर्थियों में से कुल 1378 अभ्यर्थी (पुरूष – 1136 महिला-242) साक्षात्कार के लिये पात्र पाये गये एवं 3012 अभ्यर्थी अपात्र पाये गये । शारीरिक दक्षता परीक्षा के आधार पर, साक्षात्कार हेतु पात्र अभ्यर्थियों की सूची रोल नंबर के बढ़ते क्रम में पुलिस मुख्यालय नवा रायपुर की वेबसाईट www.cgpolice.gov.in पर प्रदर्शित की गयी है । साक्षात्कार के लिये पात्र पाये गये अभ्यर्थियों का साक्षात्कार दिनांक 17.08.2023 से रायपुर में आयोजित किया जायेगा, साक्षात्कार के लिये प्रवेश-पत्र दिनांक 10.08. 2023 के उपरांत पुलिस मुख्यालय की वेबसाईट www.cgpolice.gov.in से डाउनलोड किये जा सकेंगे। साक्षात्कार में उपस्थित होने हेतु दिनांक / समय / स्थान एवं आवश्यक दिशा-निर्देश प्रवेश-पत्र पर अंकित किये जायेंगे।
उपरोक्त विज्ञापित पदों के लिये की जाने वाली चयन उपरांत नियुक्ति माननीय उच्चतम न्यायालय, नई दिल्ली में दायर एसएलपी (सी) क्रमांक – 19668 / 2022 के अंतिम आदेश / निर्णय के अध्यधीन होगी।
उपर दिए गए link के माध्यम से आप इंटरव्यू देख सकते है
17.08.2023 से
छत्तीसगढ़ CG SI इंटरव्यू को डाउनलोड करने के लिए सीधा लिंक और सम्पूर्ण प्रोसेस ऊपर पोस्ट में उपलब्ध है