CG व्यापम संयुक्त भर्ती परीक्षा 2021-22 (SGST21) के “कौशल परीक्षा” आयोजन के सम्बंध में Notification जारी देखे पूरी डिटेल्स

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

CG व्यापम संयुक्त भर्ती परीक्षा 2021-22 टायपिंग टेस्ट एग्जाम 2023 के DATE जारी

CG VYAPAM कम्प्युटर कौशल परीक्षा 2023 (COMPUTER SKILL TEST)

हेलो दोस्तों यह पोस्ट उन लोगो के लिए है जो 2021-22 में संयुक्त भर्ती परीक्षा दिलाया था

छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल, अटल नगर, रायपुर द्वारा विभिन्न 03 विभागों से प्राप्त प्रस्ताव के आधार पर दिनांक 26.12.2021 को स्टेनो टायपिस्ट, स्टेनोग्राफर (हिन्दी) एवं स्टेनोग्राफर (अंग्रेजी) पदों हेतु संयुक्त भर्ती परीक्षा 2021 (SGST21 ) का आयोजन किया गया था एवं लिखित परीक्षा उपरांत कौशल परीक्षा के लिए पात्र अभ्यर्थियों के प्रथम चरण परिणाम दिनांक 23.03.2022 को घोषित किया गया ।

स्टेनो टायपिस्ट, स्टेनोग्राफर (हिन्दी) एवं स्टेनोग्राफर (अंग्रेजी) पदों हेतु पात्र अभ्यर्थियों की द्वितीय चरण की कौशल परीक्षा दिनांक 27, 28 व 29 अगस्त 2023 को शासकीय कन्या आयोजित की जायेगी । पॉलिटेक्निक, बैरन बाजार, रायपुर में कौशल – परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र व्यापम के वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर शीघ्र ही उपलब्ध होंगे। अभ्यर्थी अपना लिखित परीक्षा का रोल नंबर एंटर कर कौशल परीक्षा हेतु ऑनलाइन प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकेंगे।

CG व्यापम संयुक्त भर्ती परीक्षा 2021-22 (SGST21) Official Notification Link

विभागीय विज्ञापन PDFयहां क्लिक करें
Telegram Channel Join

अभ्यर्थी परीक्षा दिवस को कृपया डेढ़ घंटा पूर्व अपने परीक्षा केन्द्र में उपस्थित रहें, जिससे आपके मूल पहचान पत्र से पहचान किया जा सके एवं परीक्षा केंद्र में जाने हेतु अनुमति दी जा सके। जो अभ्यर्थी एक से अधिक पदों पर कौशल परीक्षा हेतु पात्र हुए हैं, वे सभी पदों के लिए पृथक-पृथक प्रवेश पत्र के साथ परीक्षा केन्द्र में जावे ।

फ्री नोट्स – Join Telegram Channel Click Here

छग Sarkari Naukri भर्ती 2023 -: आप सभी से निवेदन है कि छत्तीसगढ़ Sarkari Naukri भर्ती जॉब लिंक को अपने दोस्तों को Whatsapp ग्रुप, फेसबुक या अन्य सोशल नेटवर्क पर अधिक से अधिक शेयर करें l आप के एक Share से किसी का फायदा हो सकता है l तो अधिक से अधिक लोगो तक Share करें l हर रोज ALLGK.IN वेबसाइट पर आप सभी को, सभी प्रकार की सरकारी नौकरी की जानकारी दिया जाता है। तो आप सभी प्रकार के chhattisgarh Sarkari Naukri की जानकारी पाना चाहते हैं l तो इस ALLGK.IN वेबसाइट Daily Visit करते रहे |

2 thoughts on “CG व्यापम संयुक्त भर्ती परीक्षा 2021-22 (SGST21) के “कौशल परीक्षा” आयोजन के सम्बंध में Notification जारी देखे पूरी डिटेल्स”

Leave a Comment