कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला बीजापुर – विज्ञापन रिक्त संविदा पदों पर भर्ती
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अनतर्गत में निकली बंपर भर्ती, चिकित्सा शिक्षक पदों के लिए मंगाए गए हैं आवेदन, देखें पूरी डिटेल new fresher job requirements
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन जिला बीजापुर के अंतर्गत तालिका “अ” अनुसार रिक्त संविदा पदों पर भर्ती हेतु इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवारों से निर्धारित प्रपत्र में आवेदन, समस्त दस्तावेजों सहित कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला बीजापुर (छ.ग.) में आमंत्रित किया जा रहा है। आवेदन निर्धारित तिथि एवं समय में स्वयं उपस्थित होकर की स्वीकार किया जावेगा, स्पीड पोस्ट, रजिस्टर डाक, साधारण डाक या अन्य किसी भी माध्यम से प्राप्त होने वाले आवेदनों को स्वीकार नहीं किया जावेगा । रिक्त पदों का वर्गवार विवरण निम्नानुसार है:- रिक्त पदों की अधिक जानकरी के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़े का अवलोकन करे |
पद का नाम – 2nd ANM (Female), Nursing officer, Physiotherapist, Opthalmic Assistant, Medical Officers (RBSK) (Female), Medical Officers (RBSK) (Male), ANM (RBSK), Staff Nurse (NRC) Female, Staff Nurse (SNCU), Staff Nurse (NBSU), Technical Assistant Audiometric, Technical Assistant hearing Impaired Children, Counselor Blood Bank, Security Gard, Secretarial Assistant SNCU
आवेदन पत्र के साथ निम्नलिखित अभिलेखों की स्वप्रमाणित प्रति संलग्न करना अनिवार्य होगा एवं दस्तावेज सत्यापन के समय मूल दस्तावेज के साथ अभ्यर्थियों को उपस्थित होना अनिवार्य है:-
- 10वी की अंकसूची
- 12वी की अंकसूची
- स्नातक एवं स्नातकोत्तर परीक्षा के समस्त वर्षो की अंकसूची
- कम्प्यूटर संबंधी अंकसूची / डिप्लोमा
- संबंधित कौंसिल का पंजीयन प्रमाण पत्र ( जिन पदों हेतु लागू हो)
- सक्षम अधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र |
- मूल निवास प्रमाण पत्र ।
- अनुभव प्रमाण पत्र ।
- अनुभव की अवधि का स्पष्ट उल्लेख नहीं होने पर अनुभव प्रमाण पत्र अमान्य किया जावेगा ।
- सक्षम अधिकारी द्वारा जारी दिव्यांगता प्रमाण पत्र ।
- आधार कार्ड / पेन कार्ड / ड्राईविंग लाईसेंस / वोटर आई.डी. अनापत्ति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
- दस्तावेज सत्यापन के समय मूल दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने की स्थिति में अभ्यर्थी को अपात्र माना जावेगा ।
फ्री नोट्स – Join Telegram Channel Click Here
CG स्वास्थ्य विभाग बीजापुर Vacancy 2023
ध्यान देने वाली बाते – कुछ महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट फाइल आपके पास होना चाहिए |
- रोजगार पंजीयन होना चाहिए
- छत्तीसगढ़ का मूलनिवासी होना चाहिए
- जाति प्रमाण पत्र
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- अंकसूची
CG स्वास्थ्य विभाग बीजापुर Bharti 2023 Notification
संस्था का नाम | कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, |
पद का नाम | प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर, कैसुअल्टी मेडिकल ऑफिसर, सीनियर रेसिडेंट, जूनियर रेसिडेंट |
पदों की संख्या | 82 |
कैटेगरी | संविदा नौकरी |
आवेदन मोड | तुरंत |
नौकरी स्थान | जिला बीजापुर (छ.ग.) |
CG स्वास्थ्य विभाग बीजापुर भर्ती रिक्त पदों का विस्तृत विवरण
पद का नाम | पदों की संख्या |
स्वास्थ्य विभाग | 70 |
कुल | 70 पद |
आयु सीमा ST/SC को 5 साल छुट डी जायगी
आयु सीमा | 18 – 60 वर्ष |
CG बीजापुर स्वास्थ्य विभाग भर्ती शैक्षणिक योग्यता क्या है इसके लिए Notification देखे
छग बीजापुर Vacancy 2023 आवेदन की तिथि
आवेदन की प्रारंभिक तिथि | 23 अगस्त से |
आवेदन की अंतिम तिथि | 11 सितम्बर से 26 सितम्बर तक |
CG बीजापुर स्वास्थ्य विभाग भर्ती Application Fees 100 से 300 तक है
चयन प्रक्रिया क्या है
हम आपको बता दे की इसके लिए इंटरव्यू परीक्षा होगी | इंटरव्यू के हिसाब से चयन होगा |
अधिक जानकारी के लिए Official Notification एक बार जरुर देखे |
बीजापुर स्वास्थ्य विभाग भर्ती 2023 Official Notification Link
विभागीय विज्ञापन PDF | यहां क्लिक करें |
Telegram Channel job न्यूज़ | Join |
यदि आपका का कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट करें
Ans – उम्मीदवार भर्ती के लिए स्वय जा के आवेदन कर सकते हैं अन्य माध्यम से स्वीकार नहीं किया जायगा |
ans – हा कर सकते है
फ्री नोट्स – Join Telegram Channel Click Here
छग Sarkari Naukri भर्ती 2023 -: आप सभी से निवेदन है कि छत्तीसगढ़ Sarkari Naukri भर्ती जॉब लिंक को अपने दोस्तों को Whatsapp ग्रुप, फेसबुक या अन्य सोशल नेटवर्क पर अधिक से अधिक शेयर करें l आप के एक Share से किसी का फायदा हो सकता है l तो अधिक से अधिक लोगो तक Share करें l हर रोज ALLGK.IN वेबसाइट पर आप सभी को, सभी प्रकार की सरकारी नौकरी की जानकारी दिया जाता है। तो आप सभी प्रकार के chhattisgarh Sarkari Naukri की जानकारी पाना चाहते हैं l तो इस ALLGK.IN वेबसाइट Daily Visit करते रहे |