छत्तीसगढ़ जशपुर में स्टाफ नर्स और जूनियर असिस्टेंट, CLASS 4 भर्ती 2023 | 10वीं पास job requirements
छत्तीसगढ़ राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन विभाग में निर्देशानुसार पन्द्रहवें वित्त आयोग के Health Grants के अधीन राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन / जिला स्वास्थ्य समिति जिला जशपुर के अन्तर्गत चिन्हांकित 05 शहरी हेल्थ एवं वेलनेस सेंटरों (UHWC) में रिक्त संविदा पदों पर नियुक्ति की जानी है | स्टाफ नर्स, जूनियर असिस्टेंट, CLASS 4 भर्ती 2023 अधिसूचना जारी किया गया है. इच्छुक उम्मीदवार शैक्षणिक योग्यता ,आयु सीमा दक्षता व पात्रता मापदण्ड विभागीय विज्ञापन जशपुर कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला- जशपुर भर्ती से जुड़े समस्त जानकरी इस पोस्ट में प्राप्त कर सकते हैं. रिक्त पदों का वर्गवार विवरण निम्नानुसार है:- रिक्त पदों की अधिक जानकरी के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़े का अवलोकन करे |
जशपुर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन Vacancy 2023
ध्यान देने वाली बाते – कुछ महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट फाइल आपके पास होना चाहिए |
- छत्तीसगढ़ का मूलनिवासी होना चाहिए
- जाति प्रमाण पत्र
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- अंकसूची
जशपुर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन Bharti 2023 Notification
संस्था का नाम | मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी |
पद का नाम | स्टाफ नर्स और जूनियर असिस्टेंट, CLASS 4 |
पदों की संख्या | 20 |
कैटेगरी | संविदा नौकरी |
आवेदन मोड | Ofline |
नौकरी स्थान | (छ.ग.) जशपुर |
जशपुर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन भर्ती रिक्त पदों का विस्तृत विवरण
पद का नाम | पदों की संख्या |
स्टाफ नर्स | 5 |
MPW | 5 |
जूनियर असिस्टेंट | 5 |
CLASS 4 | 5 |
कुल | 20पद |
आयु सीमा ST/SC को 5 साल छुट डी जायगी
आयु सीमा | 18- 64 वर्ष |
जशपुर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन भर्ती का सैलरी कितना है
वेतन | 10,000 से 20,000 |
आवेदन शुल्क का विवरण निम्नानुसार है:- 100 रू.200 रू. 300रू.
जशपुर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन भर्ती का शैक्षणिक योग्यता क्या है
भरता या विदेश के किसी किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 10वी, 12वी या बीएससी नर्सिंग GNM की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए
छग जशपुर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन भर्ती Vacancy 2023 आवेदन की तिथि
आवेदन की प्रारंभिक तिथि | 2 सितम्बर से |
आवेदन की अंतिम तिथि | 12 सितम्बर तक |
चयन प्रक्रिया क्या है
हम आपको बता दे की इसके लिए कौशल परीक्षा होगी, ज्यदा नम्बर वालो का चयन होगा |
अधिक जानकारी के लिए Official Notification एक बार जरुर देखे |
जशपुर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन भर्ती 2023 Official Notification Link
विभागीय विज्ञापन PDF | यहां क्लिक करें |
Telegram Channel job न्यूज़ | Join |
आवेदन पत्र के संबंध में:-
- 1. आवेदक समाचार पत्र में प्रकाशित विज्ञापन के आधार पर जिले के वेबसाईट www.jashpur.nic.in में विज्ञापन एवं आवेदन पत्र का प्रारूप डाउनलोड कर सकते हैं।
- 2. निर्धारित प्रारूप में आवेदन दिनांक 12/9/23 को सायं 05 बजे तक स्थान – कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला- जशपुर (छ.ग.) पिन कोड – 496331 में पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट के माध्यम से आमंत्रित किया जाता है। इसके अलावा अन्य किसी माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेंगे। निर्धारित तिथि एवं समय के पश्चात प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों को स्वीकार नहीं किया जावेगा।
- 3. अभ्यर्थियों को आवेदन पत्र प्रस्तुत करने की तिथि तक समस्त शैक्षणिक एवं अन्य अर्हतायें पूर्ण करना आवश्यक है अन्यथा आवेदन पत्र अस्वीकृत कर दिया जायेगा तथा उक्त संबंध में कोई अभ्यावेदन स्वीकार्य नहीं होगा ।
- 4. आवेदन पत्र पूर्ण रूप से भरकर आवश्यक दस्तावेजों की स्व प्रमाणित एक-एक प्रति संलग्न करना आवश्यक है लिफाफे के उपर पंद्रहवें वित्त आयोग के तहत् आवेदित पद का नाम / श्रेणी (अनारक्षित, अ.जा., अ.ज.जा., अ.पि.व.) स्पष्ट रूप से अंकित करना अनिवार्य होगा। लिफाफे के ऊपर पंद्रहवें वित्त आयोग हेतु आवेदित पद का नाम एवं श्रेणी नहीं लिखने पर आवेदन अमान्य कर दिया जावेगा । जिसकी जिम्मेदारी आवेदक की होगी। दे
- 5. अपूर्ण / अस्पष्ट एवं त्रुटिपूर्ण आवेदनों पर विचार नहीं किया जावेगा। जिसकी जिम्मेदारी आवेदक की होगी।
- 6. विज्ञापन जारी करने के उपरान्त निर्धारित तिथि एवं समय तक आवेदन प्राप्त ना होने पर विलंब के लिये विभाग की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।
यदि आपका का कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट करें
Ans – उम्मीदवार ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं
ans – हा कर सकते है
फ्री नोट्स – Join Telegram Channel Click Here
छग Sarkari Naukri भर्ती 2023 -: आप सभी से निवेदन है कि छत्तीसगढ़ Sarkari Naukri भर्ती जॉब लिंक को अपने दोस्तों को Whatsapp ग्रुप, फेसबुक या अन्य सोशल नेटवर्क पर अधिक से अधिक शेयर करें l आप के एक Share से किसी का फायदा हो सकता है l तो अधिक से अधिक लोगो तक Share करें l हर रोज ALLGK.IN वेबसाइट पर आप सभी को, सभी प्रकार की सरकारी नौकरी की जानकारी दिया जाता है। तो आप सभी प्रकार के chhattisgarh Sarkari Naukri की जानकारी पाना चाहते हैं l तो इस ALLGK.IN वेबसाइट Daily Visit करते रहे |
Staff nurse k liye mahila seat h ki ni
hai ji