जिला बालोद में विभिन्न पदों की भर्ती नौकरी 2023 : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में क्लर्क, डाटा एंट्री आपरेटर, मुंशी भर्ती पदों के लिए मंगाए गए हैं आवेदन, देखें पूरी डिटेल new fresher job requirements Balod.gov.in recruitment 2023
chhattisgarh jila vidhik seva pradhikaran Balod bharti 2023
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बालोद में भर्ती 2023
- बालोद में डाटा एंट्री आपरेटर भर्ती
- बालोद में क्लर्क भर्ती
- बालोद में मुंशीभर्ती
Balod jila vidhik seva pradhikaran job Recruitment 2023
जिला बालोद (छ.ग.) में रिक्रूटमेंट 2023 : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में क्लर्क, डाटा एंट्री आपरेटर, मुंशी भर्ती भर्ती के लिए रिक्त विवरण, आवेदन फॉर्म, आयु सीमा दक्षता, वेतनमान आदि की गहन अध्ययन करके अभ्यर्थी विभाग की आधिकारिक वेबसाइट से districts.ecourts.gov.in/Balod नौकरी 2023 के लिए official notification download कर सकते हैं. इस जॉब से जुड़े नौकरी विज्ञापन PDF नीचे में निर्देशित है. आवेदन फॉर्म भरने से पहले एक बार विज्ञापन PDF का अवलोकन जरूर कर लें ताकि में कोई दिक्कत ना हो.
कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बालोद, जिला बालोद (छ.ग.) के अंतर्गत संचालित लीगल एड डिफेंस कौंसिल सिस्टम बालोद के स्थापना हेतु नालसा लीगल एड डिफेंस कौंसिल सिस्टम, संशोधित स्कीम 2022 में जारी दिशानिर्देश एवं छ०ग० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, बिलासपुर पत्र क्रमांक 1730 / LADCS / 2023 दिनांक 26.08.2023 में दिये गये निर्देशानुसार निम्नलिखित संविदात्मक पद के लिए निर्धारित मानदेय पर नियुक्ति किये जाने हेतु भारतीय नागरिकों से निर्धारित प्रपत्र में आवेदन आमंत्रित किये जाते है :- –
district court Balod recruitment 2023
फ्री नोट्स – Join Telegram Channel Click Here
cg Balod vacancy 2023
- रोजगार पंजीयन होना चाहिए
- छत्तीसगढ़ का मूलनिवासी होना चाहिए
- जाति प्रमाण पत्र
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- अंकसूची
Balod जिला विधिक सेवा प्राधिकरण Bharti 2023 Notification
: रिक्त पदों का विवरण :-
संस्था का नाम | जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बालोद |
पद का नाम | क्लर्क, डाटा एंट्री आपरेटर, मुंशी भर्ती |
पदों की संख्या | 3 |
कैटेगरी | संविदा |
आवेदन मोड | ऑफलाइन फॉर्म |
नौकरी स्थान | बालोद, छत्तीसगढ़ |
Court Balod District Job Details | रिक्त पदों का विस्तृत विवरण
पद का नाम | पदों की संख्या |
डाटा एंट्री आपरेटर | |
क्लर्क, मुंशी भर्ती | |
भृत्य | |
कुल | 3 पद |
शैक्षणिक योग्यता
शैक्षणिक योग्यता | 5 वी पास और क्लर्क के लिए Graduation |
आयु सीमा | 18 से 45 वर्ष |
सैलरी
वेतन | 17,000 रुपये |
CG Balod Vacancy 2023 Last Date
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बालोद जॉब 2023 के लिए ऑफलाइन आवेदन आमंत्रित किया हैं। जो अभ्यर्थी CG District Court Balod Application Form अप्लाई करना चाहते हैं वे नीचे दिए गए महत्वपूर्ण तिथियों में CG District Court Balod Offline Form Last Date ध्यान से देखें और अंतिम तिथि से पहले-पहले आवेदन कर देवें।
आवेदन की प्रारंभिक तिथि | 1 सितम्बर 2023 |
आवेदन की अंतिम तिथि | 20 सितम्बर 2023 |
Application Fees फ्री है
Balod court recruitment 2023
योग्यता
-:- भर्ती की पात्रता एवं शर्तें -:-
वेतनमान एवं न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता :-
वेतनमान – 15 हजार मंथली
भृत्य + मुंशी के लिए 5वी पास योग्यता
क्लर्क के लिए कालेज पास होना चाहिए |
आवेदन कैसे करें
इसके लिए आप आफिसियल Notification देखे – आवेदन प्रस्तुत करने की प्रक्रिया – आफिसियल Notification पीडीएफ में दिया गया है
- -: आवेदन प्रस्तुत करने की प्रक्रिया :- – आवेदन पत्र, विज्ञापन के साथ संलग्न प्रारूप में प्रस्तुत किये जा सकेंगे। पूर्णतः भरे हुये आवेदन पत्र बंद लिफाफे में जिस पर, वह आवेदित पद जिसके लिए आवेदन किया गया हो, स्पष्ट रूप से उल्लेखित कर प्रेषित किया जावे। जैसे कि – ऑफिस असिस्टेंट / क्लर्क, रिसेप्शनिष्ट – कम- डाटा एंट्री ऑपरेटर, ऑफिस प्यून / चपरासी पद पर नियुक्ति हेतु आवेदन पत्र लिखा हो । प्रेषित किया जाने वाला आवेदन पत्र, कार्यालय अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला- बालोद [छ0ग0] पिन कोड 491226 के पता पर प्रेषित किया जावे। केवल वह आवेदन पत्र ही स्वीकार किये जाएंगे, जो कि स्पीड पोस्ट या पंजीकृत डाक के माध्यम से प्रेषित किये गये हों और इस कार्यालय को दिनांक 20.09.2023 की संध्या 05.00 बजे तक प्राप्त हो गये हों। इसके अलावा अन्य किसी भी माध्यम से प्राप्त हुए आवेदन पत्र पर कोई विचार नही किया जाएगा। दिनांक 20.09.2023 की संध्या 05.00 बजे के उपरांत प्राप्त होने वाले आवेदन पत्र पर विचार नहीं किया जावेगा।
- आवेदन पत्र के साथ शैक्षणिक योग्यता, जाति, निवास आदि से संबंधित समस्त आवश्यक प्रमाण पत्रों की स्वप्रमाणित छायाप्रतियां संलग्न करना अनिवार्य होगा ।
- ऐसे अभ्यर्थी जो एक से अधिक पद हेतु आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें पृथक-पृथक आवेदन पत्र प्रस्तुत करना होगा तथा लिफाफे के ऊपर आवेदित पद एवं आरक्षित वर्ग का नाम लिखना अनिवार्य है । अभ्यार्थियों से अपेक्षा की जाती है कि वे एक से अधिक पद हेतु आवेदन प्रस्तुत करना चाहते हैं तो वे एक ही तिथि में पृथक-पृथक आवेदन प्रेषित करें।
आवेदन पत्र प्रस्तुत करने की प्रक्रिया :-
विज्ञापन : कार्यालय, जिला एवं सत्र न्यायाधीश, बालोद में रखे ड्राप बॉक्स पर न्यायिक कार्य दिवस पर डालकर प्रस्तुत करे। अन्य किसी माध्यम से आवेदन पत्र स्वीकार नहीं होगी।
चयन प्रक्रिया – कौशल परीक्षा से होगी
नियुक्ति हेतु चयन विधि :- अ- ऑफिस असिस्टेंट / क्लर्क के पद हेतु कौशल परीक्षा :- मान्यता प्राप्त मंडल/ संस्था अथवा छत्तीसगढ़ शीघ्रलेखन मुद्रलेखन परीक्षा परिषद से (कम्प्यूटर एवं साफ्टवेयर के माध्यम से ) हिन्दी एवं अंग्रेजी मुद्रलेखन गति 5000 की (Key)
अधिक जानकारी के लिए Official Notification एक बार जरुर देखे
Balod Bharti 2023 Official Notification Link
विभागीय विज्ञापन PDF | यहां क्लिक करें |
Telegram Channel | Join |
यदि आपका का कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट करें
Ans – फॉर्म भरने की अंतिम तिथि –20.09.2023 तक है
Ans – 15.000 रुपये है
Ans – उम्मीदवार भर्ती के लिए ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं
Ans – 18 से 40 वर्ष
ans – हा कर सकते है
CG Jila Avm Satra Nyayadhish Balod Court me Sidhi Bharti 2023
छग Sarkari Naukri भर्ती 2023 -: आप सभी से निवेदन है कि छत्तीसगढ़ Sarkari Naukri भर्ती जॉब लिंक को अपने दोस्तों को Whatsapp ग्रुप, फेसबुक या अन्य सोशल नेटवर्क पर अधिक से अधिक शेयर करें l आप के एक Share से किसी का फायदा हो सकता है l तो अधिक से अधिक लोगो तक Share करें l हर रोज ALLGK.IN वेबसाइट पर आप सभी को, सभी प्रकार की सरकारी नौकरी की जानकारी दिया जाता है। तो आप सभी प्रकार के chhattisgarh Sarkari Naukri की जानकारी पाना चाहते हैं l तो इस ALLGK.IN वेबसाइट Daily Visit करते रहे |