मुंगेली आत्मानंद शासकीय स्कूल में शिक्षिका भर्ती 2023 | mungeli atmanand school vacancy 2023

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी जिला मुंगेली (छ.ग.) संविदा भर्ती 2023

मुंगेली : स्वामी आत्मानंद स्कूल में निकली बंपर भर्ती, टीचिंग, पदों के लिए मंगाए गए हैं आवेदन, देखें पूरी डिटेल new fresher job requirements

सत्र 2023-24 में स्वीकृत स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में नर्सरी कक्षाये प्रारंभ किया जाना है तदानुक्रम में (1) स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश स्कूल दाऊपारा (मुंगली), (2) मंहत जगन्नाथ दास शासकीय इंग्लिश स्कूल लोरमी (3) स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश स्कूल पथरिया, (4) गौ. अं.दा.पा. उत्कृष्ट अंग्रेजी/हिन्दी माध्यम विद्यालय लालपुर थाना, (5) स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी / हिन्दी माध्यम विद्यालय सरगांव एवं (6) स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय मोतिमपुर (अमरटापू) में नर्सरी शिक्षिका के संविदा पदों पर इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन कर सकते है।

छत्तीसगढ़ के सभी जिला सत्र न्यायालय भर्तियों की पात्र अपात्र सूची देखें: Cg District Court Recruitment Patra Apatra Listजाब न्यूज़ ग्रुप छत्तीसगढ़ के सभी जिला सत्र न्यायालय भर्तियों की पात्र अपात्र सूची देखें: Cg District Court Recruitment Patra Apatra ListJoin Telegram Channel Click Here

रिक्त पदों की अधिक जानकरी के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़े व अवलोकन करे |

कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी जिला मुंगेली (छ.ग.) संविदा भर्ती  2023

संस्था का नाम जिला शिक्षा अधिकारी जिला मुंगेली
पदों की संख्या18 पद
कैटेगरीसंविदा
आवेदन मोडऑनलाइन
नौकरी स्थानमुंगेली छ.ग.

आयु सीमा

01 जनवरी 2023 को न्यूनतम आयु 21 वर्ष पूरी कर ली हो तथा 35 वर्ष पूर्ण न की हो।

रिक्त पदों का विस्तृत विवरण cg Korba Atmanand English Medium JOBS

पद      संख्या      
शिक्षिका12
आया       6
total18

कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी जिला मुंगेली (छ.ग.) संविदा भर्ती  2023 की सैलरी कितना है

शिक्षिका –       15000

आया        –     6000    

कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी जिला मुंगेली (छ.ग.) संविदा भर्ती  2023

शिक्षिका शैक्षणिक योग्यताः की शैक्षणिक योग्यता क्या है

01. अंग्रेजी माध्यम से हाई स्कूल / हायर सेकेण्डरी उत्तीर्ण ।

02. मान्यता प्राप्त बोर्ड अथवा वि.वि. से पी.पी. टी.टी. (प्री प्रायमरी टीचर्स ट्रेनिंग)/एन. टी. टी. (नर्सरी टीचर ट्रेनिंग), एम.टी.टी. (मॉनटेसरी टीचर ट्रेनिंग) या मॉनटेसरी टीचर ट्रेनिंग संबंधी समकक्ष योग्यता ।

03. पी.पी. टी. टी. (प्री प्रायमरी टीचर्स ट्रेनिंग)/ एन. टी. टी. (नर्सरी टीचर ट्रेनिंग), एम.टी.टी. (मॉनटेसरी टीचर ट्रेनिंग) आवेदक नहीं मिलने की स्थिति में डी. एड. / डी.एल.एड./बी.एड. उत्तीर्ण अभ्यर्थियों पर विचार किया जाएगा!

आया की शैक्षणिक योग्यता क्या है

हायर सेकेण्डरी परीक्षा उत्तीर्ण एवं मुंगेली जिला का निवासी होना आनिवार्य है।

कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी जिला मुंगेली (छ.ग.) संविदा भर्ती  2023

आवेदन की तिथि

1. आवेदन करने की अंतिम तिथि दिनांक 14/09/2023 से 28/09/2023 तक

अभियार्थी अधिक जानकारी के लिए जिले की वेबसाईड https://mungeli.gov.in चयन प्रक्रिया क्या है

1.  लिखित परीक्षा व लेखन परीक्षण व इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर चयन किया जायेगा।

अतः अभियार्थी समय समय पर वेबसाइट https://mungeli.gov.in  का अवलोकन करते रहे|

अधिक जानकारी के लिए Official Notificationएक बार जरुर देखे |

Notificationpdf
Notificationछत्तीसगढ़ के सभी जिला सत्र न्यायालय भर्तियों की पात्र अपात्र सूची देखें: Cg District Court Recruitment Patra Apatra ListClick here 👈
अप्लाई ऑनलाइन छत्तीसगढ़ के सभी जिला सत्र न्यायालय भर्तियों की पात्र अपात्र सूची देखें: Cg District Court Recruitment Patra Apatra ListClick here 👈
टेलीग्राम ग्रुपCgnewVacancy👈
Whatsapp ग्रुपClick here 👈

यदि आपका का कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट करें

Q. कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी जिला मुंगेली (छ.ग.) संविदा भर्ती 2023 के लिए आवेदन कैसे कर सकते हैं?

Ans – कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी जिला मुंगेली (छ.ग.) संविदा भर्ती 2023 मे आवेदन केवल ऑनलाईन स्वीकार किये जायेंगे।

Q. छत्तीसगढ़का कोई भी व्यक्ति आवेदन कर सकता है

ans – हा कर सकते है

Leave a Comment