लाईवलीहुड कॉलेज जिला बीजापुर में विभिन्न पदों पर बम्पर भर्ती 2023

लाईवलीहुड कॉलेज Vacancy 2023 | livelyhood college guest trainer job recruitment 2023 | बीजापुर मेहमान प्रशिक्षक भर्ती 2023

जिला बीजापुर (छ.ग.) में निकली विभिन्न पदों की भर्ती 2023

जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज सोसायटी, जिला- बीजापुर के अंर्तगत विभिन्न प्रशिक्षण हेतु मेहमान प्रशिक्षकों की आवश्यकता है इस हेतु मेहमान प्रशिक्षक की अस्थाई भर्ती वाक इन इंटरव्यू (साक्षात्कार) के माध्यम से दिनांक 26.09.2023 समय प्रातः 11.00 बजे से कार्यालय जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज सोसायटी, जिला- बीजापुर (ऐजुकेशन सिटी) में किया जाना है। अर्हताधारी इच्छुक आवेदक अपना आवेदन पत्र पूर्ण बायोडाटा एवं संबंधित आवश्यक दस्तावेजों के साथ कार्यालय जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज सोसायटी, जिला- बीजापुर में निम्नलिखित कोर्स हेतु दिनांक 26.09. 2023 को कार्यालयीन समय प्रातः 11.00 बजे साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किये जाऐंगे।

बीजापुर लाईवलीहुड कॉलेज Bharti 2023

रिक्त पदों की अधिक जानकरी के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़े व अवलोकन करे |

जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज सोसायटी जिला बीजापुर (छ.ग.) भर्ती 2023

संस्था का नामजिला परियोजना लाइवलीहुड सोसाइटी
पदों की संख्याविभिन्न पद
कैटेगरीसंविदा
आवेदन मोडऑफलाइन
नौकरी स्थानछ.ग.

जाब न्यूज़ ग्रुप छत्तीसगढ़ के सभी जिला सत्र न्यायालय भर्तियों की पात्र अपात्र सूची देखें: Cg District Court Recruitment Patra Apatra ListJoin Telegram Channel Click Here

कुछ महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट फाइल आपके पास होना चाहिए | यदि नहीं है तो बनवा लो दिन का समय है आपके पास

  • रोजगार पंजीयन होना चाहिए
  • छत्तीसगढ़ का मूलनिवासी होना चाहिए
  • जाति प्रमाण पत्र
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • 12वी पास होना चाहिए

आवेदन की तिथियां

  • अंतिम तिथि : 26-09-2023

आयु सीमा

  • 18 से 35 वर्ष

सैलरी

  • 25,000 तक

शैक्षणिक योग्यता

  • 12 वी पास
  • पोस्ट के हिसाब से योग्यता भिन्न भिन्न है

जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज सोसायटी जिला बीजापुर (छ.ग.) 2023 की सैलरी कितना है

चयनित अभ्यर्थि को मासिक प्रशिक्षण परिश्रमक राशि रू.25000.00 एकमुश्त प्रशिक्षण अवधि में देय होगा। मानदेय राशि केवल प्रशिक्षण अवधि के लिये ही देय होगी। प्रशिक्षण अवधि समाप्त होने पर मानदेय की पात्रता नहीं होगी। किन्तु आगामी निरंतर प्रशिक्षण कार्य संचालित होने पर प्रशिक्षक को मानदेय राशि देय होगी।

जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज सोसायटी जिला बीजापुर (छ.ग.) 2023 की शैक्षणिक योग्यता क्या है – विस्तृत अधिसूचना देखें।

जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज सोसायटी जिला बीजापुर (छ.ग.) भर्ती 2023 आवेदन की तिथि

दिनांक 26.09. 2023 को कार्यालयीन समय प्रातः 11.00 बजे साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किया गया है ।  

अंको का निर्धारण निम्नानुसार है:-

  • 50 प्रतिशत अंक  – तकनीकि योग्यता में प्राप्त प्रतिशत के आधार पर।
  • 10 प्रतिशत अंक  – संबंधित क्षेत्र में TOT Certification प्रमाण पत्र के आधार पर।
  • 20 प्रतिशत अंक  – साक्षात्कार के आधार पर ।
  • 20 प्रतिशत अंक  – अनुभव के आधार पर निम्नानुसार-
  • प्रति वर्ष के लिए 02 अंक । (अधिकतम 10 वर्ष तक मान्य)
  • अतः अभियार्थी समय समय पर वेबसाइट www.bijapur.nic.in का अवलोकन करते रहे |
  • इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन फॉर्म संबंधित website से प्राप्त कर सकते है।  

अधिक जानकारी के लिए Official Notification एक बार जरुर देखे |

Notificationpdf
Notification.छत्तीसगढ़ के सभी जिला सत्र न्यायालय भर्तियों की पात्र अपात्र सूची देखें: Cg District Court Recruitment Patra Apatra ListClick here 👈
टेलीग्राम ग्रुपCgnewVacancy👈
Whatsapp ग्रुपClick here 👈

यदि आपका का कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट करें

Leave a Comment