हैकिंग क्या है
हैकिंग एक ऐसा तरीका है जिसमें हम इंटरनेट में बनाए गए सिक्योरिटी सिस्टम को तोड़कर, उसमें अपनी इच्छा अनुसार कुछ भी गलत या सही बदलाव कर सकते हैं, जैसे कि सिस्टम को एक्सेस करना, सिस्टम को अपने कंट्रोल में करना, उसमें देखना एडिटिंग करना, बदलाव करना, सूचना या डेटा को कॉपी या डिलीट करना, किसी का पासवर्ड चुराना, आदि और जो इस काम को अंजाम देते हैं उन्हें हैकर कहा जाता है !
हैकिंग के प्रकार-
Website Hacking – इसमें वेबसाइट हैक करके उसके यूजर के नाम और पासवर्ड को हासिल किया जाता है और उसका पूरा कंट्रोल हैकर के हाथ में आ जाता है, जिससे वह वेबसाइट में अपने हिसाब से बदलाव कर सकते हैं उसे जैसा चाहे वैसा बना सकते हैं !
Network Hacking – जिस नेटवर्क को हैक करना चाहते हैं उस नेटवर्क से जुड़े समस्त इंफॉर्मेशन हैकर के हाथ में आ जाती हैं !
Ethical Hacking – कोई व्यक्ति किसी सिस्टम की कमियों को पहचान कर उसे दूर करने का प्रयास करता है तो उसे Ethical Hacking कहते हैं, Ethical Hacker एक प्रकार से आईटी सिक्योरिटी प्रोफेशनल होता हैउसमें वह सभी खूबियां होती है !
Email hacking – ईमेल हैकिंग इसमें किसी ईमेल अकाउंट को हैक करके उसके मेल को पढ़ाया बदला जा सकता है यह किसी को मेल भी भेजी जा सकता है या अन्य तरीके से इसका फायदा उठया जा सकता है !
Password Hacking – पासवर्ड हैकिंग इस हैकिंग से किसी भी सिस्टम का पासवर्ड हैक कर सकते हैं, चाहे वह वाईफाई का हो या किसी का भी पासवर्ड हो !
Online Banking Hacking –इसमें बैंक की सिक्योरिटी को छोड़कर किसी के भी ऑनलाइन बैंक अकाउंट को हैक किया जा सकता है, और बैंक अकाउंट में कुछ भी प्रकार से छेड़छाड़ की जा सकती है जैसे- बैंक अकाउंट से पैसो को निकला जा सकता है, पैसो को किसी के भी बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर सकते है !
Computer Hacking – इसमें किसी के कंप्यूटर को हैक करके उसकी डेटा, फ़ाइल् को पढा जा सकता है इंफॉर्मेशन को चुराया जा सकते हैं फ़ाइल् को डिलीट कर सकते है !
हैकर क्यों करते हैं हैकिंग क्या आप जानते है ?
- लोगों को दिखाने के लिए वह हैकिंग कर सकते हैं
- पैसा चुराने के लिए
- अपने मनोरंजन के लिए
- लोगों को दिखाने के लिए वह हैकिंग कर सकते हैं
- किसी कंपनी का ध्यान आकर्षित करने के लिए
- लोगों को अपना टैलेंट दिखाने के लिए वह है कि मैं कितने एक्सपर्ट हैं
- सूचना या डाटा चुराने के लिए
- वैमनस्य की भावना से अपने विरोधी नेटवर्क को खत्म करने के लिए
- किसी से बदला लेने के लिए या अपनी दुश्मनी निकलने के लिए
- हैकिंग के जरिए लोगों में अपना भय पैदा करने के लिए
- छोटी मोटी मजाक के लिए
हैकिंग के फायदे
- कंप्यूटर की खोई हुई सूचना या डाटा को वापस लाने के लिए इस्तेमाल करते है !
- हैकिंग के द्वारा टेक्नोलॉजी की सुरक्षा व्यवस्था जानने के लिए इस्तेमाल करते है !
- इस प्रकार की हैकिंग को (white hat hacking) व्हाइट हैट हैकिंग कहते हैं !
- अपने नेटवर्क की सिक्योरिटी संबंधित जानकारी के लिए इस्तेमाल करते है !
हैकिंग से नुकसान क्या है ?
- गलत हैकर अपने निजी फायदे के लिए इसे उपयोग कर सकते हैं !
- हैकर किसी के प्राइवेसी को नुकसान पहुंचा सकते हैं !
- पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं, लोगों को तंग कर सकते हैं यह सारे काम प्राय:क्रैकर हैकर करते हैं जो पूरी तरह से गैरकानूनी है !
- किसी को ब्लेक मेल कर सकता है !
- सरकारी वेबसाइट को हैक करके सर्वर को डाउन कर सकते है !
- हैकिंग के द्वारा डेटा, फ़ाइल् को आसानी से गायब कर सकते है !
हैकर और क्रेकर में अंतर –
हैकर – जब कोई हैकर किसी भी तरह की सिक्योरिटी का सही इस्तेमाल सुरक्षा की दृष्टि से करता है तो उसे हैकर कहां जाता हैं, वह किसी भी तरह से संबंधित डेटा का गलत उपयोग नहीं करता है !
क्रेकर – क्रेकर वे लोग करते हैं जो बिना अनुमति के दूसरे के कम्प्यूटर के जरिए उसके सर्वर तक पहुँचकर उसमें संग्रहीत सूचनाओं में फेरबदल कर देते हैं, लेकिन जो सिक्योरिटी को अपने निजी फायदे के लिए तोड़ता हैं डाटा का गलत इस्तेमाल करते हैं किसी को नुकसान पहुंचाता है या डाटा को गलत लोगों को बेचता हैं, या बैंक का डिटेल बेचना या कोई भी ऐसा काम करता है जो पूरी तरह से गैरकानूनी हो वह क्रेकर कहलाता है !
आमतौर पर क्रेकर शब्द का उपयोग नहीं किया जाता है लेकिन दोनों हैकरऔर क्रेकर में अंतर स्पष्ट करने के लिए इसका प्रयोग करते है !
- White hat hacker – वे होते है जो बड़े बड़े कंपनियों और शास्कीय काम जैसे पुलिसो के लिए काम करते है और अपराधियों को पकड़ने में मदद करते हैं इसलिए इन्हें अच्छा हैकर कहा जाता है, यह हैकिंग का गलत इस्तेमाल नहीं करते हैं बल्कि यह हमारी सिस्टम को जितना हो सके उतना सुरक्षित रखने का प्रयास करते हैं.
- Black hat hacker- ये वे हैकर होते है जो आपके बिना अनुमति के आपके डेटा को चुरा लेते है ये बुरे हैकर होते हैं जो बिना अनुमति के किसी का भी अकाउंट हैक कर लेते हैं और उसके डाटा का गलत इस्तेमाल करते हैं.
ये अपने फायदे के लिए कुछ भी करने को तैयार होते है ये हैकर चाहे तो बैंक को हैक कर के रातो-रात बैंक के पैसो को चुरा सकता है या कोई भी ‘शासकीय विभाग’ के सिस्टम को हैक कर के किसी भी फ़ाइल् को चुरा सकते है, चाहे तो सभी फ़ाइल को डिलीट कर सकते है चाहे तो वे उसमे अपना नाम लिख सकते है.
यह किसी का नुकसान पहुंचाने में और सिक्योरिटी तोड़ने में माहिर होते हैं.
3. Grey hat hacker- ये वे हैकर होते जो किसी का भी नुकसान नही पहुचाना चाहते और न ही किसी का फाईल चुराते है, व्हाइट हैट हैकर और ब्लैक हैट हैकर दोनों की प्रवृत्ति इसमें होती है यह किसी काम को अपनी इच्छा से करते हैं.
कैसे रहें सुरक्षित
- ईमेल या सोशल साईटो का इस्तेमाल करते समय स्पेलिंग कि गलतियों पर खास ध्यान दें.
- सायबर क्रिमिनल आम तौर पर उस तरह का ईमेल यूज करते हैं जो बड़े-बड़े कंपनियों का हो, बस वो उसमें थोडा सा हेर-फेर कर बदल देते है, जिससे कि वह ओरिजनल लगे ऐसे में पहचानना मुस्किल हो जाता है इसलिए आप लोग वेबसाइट का इस्तेमाल करते समय स्पेलिंग कि गलतियों पर खास ध्यान दें.
- किसी भी ऐसे लिंक पर क्लिक करने से पहले बार बार सोचें जिसमे आप को सक हो.
- अगर कोई संदिग्ध ईमेल दिखे तो उस पर क्लिक ना करें.
- सायबर क्रिमिनल्स आम तौर पर आपको सुरक्षा के खतरे की धमकी देते हैं ऐसे झांसे में ना आयें ऐसे स्थिति में आप अपना दिमाग लगायें और उसके बाद अपने पुलिश या सीबीआई से बात करें.
- एंटीवायरस का उपयोग अपने पीसी और लैपटॉप में उपयोग करके वाइरस के अटेक से बचा जा सकता है.