MPPSC 2010 Question Paper with Answer KEY in HINDI

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

mppsc solved paper 2010 | मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग सामान्य अध्ययन हल प्रश्न पत्र

मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान पढ़ने के लिए CLICK HERE

  1. कालिदास के किस ग्रंथ में अमरकंटक के सौंदर्य का चित्रण किया गया है?
    (a) कुमारसम्भवम्
    (b) शाकुंतलम्
    (c) मेघदूतम्
    (d) ऋतुसंहार
    उत्तर- c

    2. निम्नलिखित में से कौन-सा मंदिर खजुराहो में नहीं है?
    (a) कंदारिया महादेव
    (b) चौंसठ योगिनी
    (c) दशावतार
    (d) चित्रगुप्त
    उत्तर- c

    3. अकबर के साथ युद्ध करने वाली दुर्गावती ……… की रानी थी
    (a) मंडला
    (b) मांडू
    (c) असीरगढ़
    (d) रामगढ़
    उत्तर- a

    4. भारत में इंग्लैण्ड का कौन-सा दूत जहांगीर के पीछे अजमेर से मांडू आया?
    (a) क्लाइव
    (b) टॉमस रो
    (c) लॉर्ड एस्टर
    (d) क्लाइड
    उत्तर- b

    5. आल्हा-ऊदल संबंधित थे
    (a) चंदेरी से
    (b) विदिशा से
    (c) महोबा से
    (d) पन्ना से
    उत्तर- c

    6. मंडला राजधानी थी
    (a) सिंधिया की
    (b) होल्कर की
    (c) गोंड की
    (d) परमार की
    उत्तर- c

    7. 1857 के स्वतंत्रता संग्राम में किस राजवंश ने अंग्रेजों की सर्वाधिक सहायता की?
    (a) ग्वालियर के सिंधिया
    (b) इन्दौर के होल्कर
    (c) नागपुर के भोंसले
    (d) रामगढ़ के लोधी
    उत्तर- a

    8. 15 अगस्त, 1947 के बाद भारत का कौन-सा भाग पुर्तगाल के अधीन बना रहा?
    (a) गोवा
    (b) सिक्किम
    (c) पांडिचेरी
    (d) अंडमान एवं निकोबार
    उत्तर- a

    9. भारत का अंतिम वायसराय था
    (a) लॉर्ड वैवेल
    (b) लॉर्ड माउण्टबेटन
    (c) लॉर्ड लिनलिथगो
    (d) आकिनलेक
    उत्तर- b

    10. निम्नलिखित में से आजाद हिन्द फौज के किस अधिकारी ने लालकिले पर चलाए गए मुकदमे का सामना नहीं किया?
    (a) गुरदयाल सिंह
    (b) प्रेम सहगल
    (c) मोहन सिंह
    (d) शाह नवाज
    उत्तर- c

    11. निम्नलिखित में से किसने ब्रिटिश युग की केन्द्रीय लेजिस्लेटिव असेम्बली तथा स्वतंत्र भारत की संसद में अध्यक्ष का पद संभाला?
    (a) सर अब्दुर रहीम
    (b) जी.वी. मावलंकर
    (C) अनंत शयनम आयंगर
    (d) विठ्ठल भाई पटेल  
    उत्तर- b

    12. गांधीजी दक्षिण अफ्रीका में कितने वर्ष रहे थे?
    (a) 20 वर्ष
    (b) 21 वर्ष
    (c) 16 वर्ष
    (d) 15 वर्ष
    उत्तर- b

    13. 14-15 अगस्त, 1947 की मध्य रात्रि केन्द्रीय असेम्बली में इकबाल का गीत ‘हिन्दोस्तां हमारा’ तथा ‘जन-गण-मन’ किसने गाया?
    (a) भश्वरी नेहरू
    (b) मीरा बेन
    (c) सुचेता कृपलानी
    (d) एम.एस. सुब्बालक्ष्मी
    उत्तर- c

    14. भारत के प्रथम भारतीय गवर्नर जनरल कौन थे?
    (a) माउण्टबेटन
    (b) सी. राजगोपालाचारी
    (c) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
    (d) सरदार वल्लभभाई पटेल
    उत्तर- b

    15. आधुनिक अर्थशास्त्र का जनक किसे कहा जाता है?
    (a) एडम स्मिथ
    (b) मार्शल
    (c) कीन्स
    (d) बिन्स
    उत्तर- a

    16. स्वतंत्र भारत की संविधान सभा के अध्यक्ष कौन थे?
    (a) डॉ. भीमराव अम्बेडकर
    (b) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
    (c) सी. राजगोपालाचारी
    (d) के. एम. मुन्शी
    उत्तर- b

    17. 14-15 अगस्त, 1947 की मध्य रात्रि को अंतरिम संसद के रूप में किसने सत्ता ग्रहण की ?
    (a) केन्द्रीय लेजिस्लेटिव असेम्बली
    (b) संविधान सभा
    (c) अंतरिम सरकार
    (d) चैम्बर ऑफ प्रिंसेज
    उत्तर- c

    18. भारतीय संविधान का संरक्षक कौन है?
    (a) राष्ट्रपति
    (b) संसद
    (c) मंत्रिपरिषद्
    (d) सर्वोच्च न्यायालय
    उत्तर- d

    19. लोक सभा की निश्चित सदस्य संख्या क्या है?
    (a) 541
    (b) 543
    (c) 444
    (d) 545
    उत्तर- d

    20. संविधान सभा में वयस्क मताधिकार को 15 वर्ष के लिए स्थगित करने की बात की थी
    (a) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद ने
    (b) जवाहरलाल नेहरू ने
    (C) मौलाना आजाद ने
    (d) डॉ. भीमराव अम्बेडवार ने

    उत्तर- c

    21, भारत सरकार द्वारा वित्त विधेयक सदन में पेश किया जाता है
    (1) राज्य सभा में हि सभा में
    (2) विधान परिषद् में
    (3) लोक सभा में
    उत्तर- d

    22. भारतीय संविधान निम्नलिखित में से कौन-सा अधिकार दान नहीं करता है?
    (a) समान आवास का अचार
    (b) समानता का अधिकार
    (c) धर्म पालन करने का अधिकार
    (d) स्वतंत्रता का अधिकार
    उत्तर- a

    23. देश के किसी भी न्यायालय में चल रहे वाद को अन्यत्र भेज सकने का अधिकार किसके पास है?
    (a) राष्ट्रपति
    (b) सर्वोच्च न्यायालय
    (c) उच्च न्यायालय
    (d) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर- b

    24. सोमनाथ चटर्जी ……… संसदीय क्षेत्र के सांसद हैं।
    (a) नंदीग्राम
    (b) बेलापुर
    (C) बोलपुर
    (d) वर्दवान
    उत्तर- c

    25. कोई कानूनी विधेयक संसद के किस पटल पर रखा जा पकता है?
    (३) लोक सभा में
    (b) राज्य सभा में
    (C) (a) तथा
    (b) दोनों में से संसद के एक पटल पर
    (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
    उत्तर- c

    26. राज्य सभा की निश्चित सदस्य संख्या क्या है?
    (a) 220
    (b) 230
    (c) 210
    (d) 250
    उत्तर- d

    27. राज्य सभा के वर्तमान सभापति हैं
    (a) मीरा कुमार
    (b) नजमा हेपतुल्लाह
    (c) हामिद अंसारी
    (d) प्रतिभा पाटिल
    उत्तर- c

    28. भारतीय संसद का सचिवालय (Secretariate)–
    (a) संसदीय कार्यमंत्री के अधीन है।
    (b) राष्ट्रपति के अधीन है।
    (c) सरकार से स्वतंत्र है।
    (४) मच गलश के 2ीन ।
    उत्तर- a

    29. राज्य सभा कैसे भंग होती है?
    (a) सभापति का कार्यकाल पूरा होने पर
    (5) राष्ट्रपति पांच वर्ष बाद भंग करते हैं।
    (c) लोक सभा के साथ स्वत: भंग हो जाती है।
    (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
    उत्तर- d

    30. किस वर्ष में संसद ने भारतीय संविधान अपनाया?
    (a) 1947
    (b) 1948
    (c) 1950
    (d) 1952
    उत्तर- c

    31, मंत्रिपरिषद् किसके प्रति उत्तरदायी होती है?
    (a) संसद (Parliament) के
    (b) राष्ट्रपति (President) के
    (c) लोक सभा अध्यक्ष के
    (d) लोक सभा अध्यक्ष तथा राज्य सभा के सभापति के
    उत्तर- a

    32. भारतीय संविधान में
    (a) 9 अनुसूचियां हैं
    (b) 12 अनुसूचियां हैं।
    (c) 1() अनुसूचियां हैं
    (d) 11 अनुसूचियां हैं।
    उत्तर- b

    33. प्रधानमंत्री मनमोहन पिह
    (a) पंजाब से लोक सभा के पदय है।
    (b) पंजाब से राज्य सभा के सदस्य हैं।
    (c) राजस्थान से राज्य सभा के सदस्य हैं।
    (d) असम से राज्य सभा के सदस्य हैं।
    उत्तर- d

    34. किस पहले अध्यक्ष ने औपचारिक ‘विग’ त्यागकर गांधी टोपी पहनकर सदन की अध्यक्षता की?
    (a) सत्यनारायण सिन्हा
    (b) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
    (c) जी.वी. मावलंकर
    (d) संजीव रेड्डी
    उत्तर- c

    35. शनि (Saturn) ग्रह–
    (a) प्लूटो से ठंडा है
    (b) नेप्च्यून से ठंडा है।
    (c) नेप्च्यून से गर्म है
    (d) जुपीटर से गर्म है।
    उत्तर- c

    36. सूर्य से पृथ्वी की दूरी कितनी है?
    (a) 107.7 मिलियन किमी
    (b) 142.7 मिलियन किमी
    (c) 146.6 मिलियन किमी
    (d) 149.6 मिलियन किमी
    उत्तर- c

    37. विश्व का सबसे बड़ा रेगिस्तान (Desert) कौन-सा है?
    (a) गिब्सन
    (b) ग्रेट सैंडी
    (c) गोवी
    (d) सहारा
    उत्तर- c

    38. पृथ्वी पर महासागरों (Oceans) की संख्या कितनी है?
    (a) 5
    (b) 6
    (c) 7
    (d) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर- a

    39. पृथ्वी पर सबसे उच्चतम तापक्रम रिकॉर्ड किए जाते
    (a) भूमध्य रेखा (Equator) पर
    (b) 10° उत्तरी अक्षांश पर
    (c) 20° उत्तरी अक्षांश पर
    (d) 25° उत्तरी अक्षांश पर
    उत्तर- a

    40. माउंट एवरेस्ट ……… देश में है।
    (a) चीन
    (b) भारत
    (c) नेपाल
    (d) भूटान
    उत्तर- c

    11. विश्व का सबसे गहरा महासागरीय गर्त (ceanic deep) है
    (a) टोंगा
    (b) मेरियाना  
    (c) फिलीपाइन
    (d) करमाडेक
    उत्तर- b

    42. विश्व की सबसे लंबी नदी है
    (a) अमूर
    (b) ह्रांग हो
    (c) अमेजन
    (d) नील
    उत्तर- d

    43. ताजे पानी की विश्व की विशालतम झील (Largest lake) है
    (a) लेक ह्यूरोन
    (b) बैकाल झील
    (c) लेक मिशिगन
    (d) चिल्का झील
    उत्तर- c

    44. निम्नलिखित में से किस देश में सर्वाधिक कोयला पाया जाता है?
    (a) ऑस्ट्रेलिया
    (b) चीन
    (c) न्यूजीलैंड
    (d) ब्राजील
    उत्तर- b

    45. भारतवर्ष में चावल की खेती उन क्षेत्रों में होती है जहां airias auf (Annual rainfall)
    (a) 20 सेमी से अधिक है।
    (b) 30 सेमी से अधिक है।
    (c) 4) सेमी से अधिक है।
    (d) 100 सेमी से अधिक है।
    उत्तर- d

    46. सर्वाधिक रबर की खेती होती है
    (a) भारत में
    (b) चीन में
    (C) अमेजन तथा जाइरे बेसिन में
    (d) इंग्लैण्ड में
    उत्तर- c

    47. नागालैण्ड के पर्वत क्रमशः बंजर होते जा रहे हैं, उसका प्रमुख कारण है
    (a) उग्रवाद (Insurgency)
    (b) शहरीकरण (Urbanization)
    (c) झूम कृषि (Shifting cultivation)
    (d) तीव्र जनसंख्या वृद्धि
    उत्तर- c

    48. भारतवर्ष की सबसे ऊंची पर्वत चोटी कौन-सी है?
    (a) एवरेस्ट
    (b) सियाचिन
    (c) के-2
    (d) कारगिल
    उत्तर- c

    49. ग्रीष्म अयनान्त (Summer Solstice) प्रतिवर्ष होता है
    (a) 23 सितम्बर को
    (b) 21 मार्च को
    (c) 4 जुलाई को
    (d) 21 जून को
    उत्तर- d

    50. भारत के किस जलप्रपात (Waterfall) को लोकप्रिय रूप से नियाग्रा जलप्रपात के तौर पर जाना जाता है?
    (a) बरकाना प्रपात
    (b) चित्रकूट प्रपात
    (c) रजत प्रपात
    (d) केवटी प्रपात
    उत्तर- b

    51. भारतवर्ष का कितना भू-भाग जंगल है?
    (a) 33.5 प्रतिशत
    (b) 21.02 प्रतिशत
    (c) 44.7 प्रतिशत
    (d) 17.7 प्रतिशत
    उत्तर- b

    52. भारतवर्ष में सर्वाधिक वर्षा …….. क्षेत्र में होती है।
    (a) पश्चिमी घाट, हिमालय क्षेत्र तथा मेघालय
    (b) मध्य प्रदेश तथा बिहार
    (c) उत्तर प्रदेश, हरियाणा तथा पंजाब
    (d) आंध्र प्रदेश तथा विदर्भ
    उत्तर- a

    53. टिहरी बांध बना है
    (a) टिहरी नदी पर
    (b) यमुना नदी पर
    (C) अलकनंदा नदी पर
    (d) गंगा नदी पर
    उत्तर- c

    54. भारतवर्ष आकार में विश्व का
    (a) पांचवां सबसे बड़ा देश है।
    (b) छठा सबसे बड़ा देश है ।
    (C) सातवां सबसे बड़ा देश है।
    (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
    उत्तर- c

    55. भारतवर्ष का सबसे बड़ा आदिवासी (Tribal) जनसंख्या वाला राज्य कौन-सा है?
    (a) असम
    (b) उड़ीसा
    (c) मध्य प्रदेश
    (d) बिहार
    उत्तर- c

    56. भारतवर्ष में लगभग कितने गांव हैं?
    (a) 5 लाख
    (b) 6 लाख 30 हजार
    (c) 8 लाख
    (d) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर- d

    57. भारतवर्ष में कितने प्रतिशत लोग गरीबी कि रेखा के नीचे रहते हैं?
    (a) 29.5 प्रतिशत
    (b) 23.5 प्रतिशत
    (c) 40.5 प्रतिशत
    (d) 27.5 प्रतिशत
    उत्तर- d

    58. निम्नलिखित में से कौन-सा केन्द्रशासित प्रदेश (Union Territory) नहीं है?
    (a) गोवा
    (b) लक्षद्वीप
    (c) दादरा और नगर हवेली
    (d) चण्डीगढ़
    उत्तर- a

    59. इलेक्ट्रिक बल्ब की खोज किसने की?
    (a) थॉमस एडीसन
    (b) अलेक्जेंडर ग्राहम बेल
    (c) विलियम कुक
    (d) टैरी एडीसन
    उत्तर- a

    60. गुरुत्वाकर्षण (Gravity) का सिद्धांत किसने दिया?
    (a) चार्ल्स न्यूटन
    (b) चार्ल्स बैबेज़
    (c) आइजेक न्यूटन
    (d) जॉन एडम्स
    उत्तर- c

    61. थर्मोस्कोप, प्रारम्भिक थर्मामीटर का आविष्कार किसने किया था?
    (a) सर क्रिस्टोफर रेन
    (b) चार्ल्स एफ. रिचर
    (C) गैलिलियो
    (d) वेनो गटेनबर्ग
    उत्तर- c

    62. सिरके (Vinegar) में कौन-सा अम्ल पाया जाता है?
    (a) लैक्टिक अम्ल
    (b) साइट्रिक अम्ल
    (c) मैलेइक अम्ल
    (d) ऐसीटिक अम्ल
    उत्तर- d

    63. निम्नलिखित में से कौन-सा तत्व प्रदूषण (Pollute) नहीं फैलाता है?
    (a) तांबा
    (b) कैडमियम
    (c) आर्सेनिक
    (d) निकल
    उत्तर- a

    64. जैव कोशिका में निम्नलिखित में से क्या अनुपस्थित होता है?
    (a) सेलुलोस की कोशिका भित्ति
    (b) केन्द्र
    (c) माइटोकॉन्ड्रिया
    (d) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर- a

    65. हृदय में कितने कक्ष होते हैं?
    (a) 2
    (b) 4
    (c) 6
    (d) 8
    उत्तर- b

    66. सबसे बड़ा स्तनपायी कौन-सा है?
    (a) हेल मछली (Whale)
    (b) 3756707 ET (African Elephant)
    (c) दरियाई घोड़ा (Hippopotamus)
    (d) ध्रुवीय भालू (Polar Bear)
    उत्तर- a

    67. उड़ने वाला स्तनपायी (Mammal) है
    (a) जगुआर
    (b) शुतुरमुर्ग
    (C) पैलिकन
    (d) चमगादड़
    उत्तर- d

    68. विकासवाद (Evolution) का सिद्धांत किसने प्रतिपादित किया?
    (a) स्पेन्सर ने
    (b) डार्विन ने
    (c) वालेस ने
    (d) हक्सले ने
    उत्तर- b

    69. एक 14 वर्षीय किशोर (Teenage boy) का शारीरिक वजन लगभग कितना होना चाहिए?
    (a) लगभग 12 किग्रा
    (b) लगभग 14 किग्रा
    (c) लगभग 25 किग्रा
    (d) लगभग 37 किग्रा
    उत्तर- d

    70. मधुमक्खी (Bee) की औसत गति सामान्यत: क्या होती है?
    (a) 10 किमी प्रति घंटा
    (b) 5 किमी प्रति घंटा
    (c) 1 किमी प्रति घंटा
    (d) 16 किमी प्रति घंटा
    उत्तर- d

    71. लीथोट्रिप्सी क्या है?
    (a) पत्थरों पर लिखने की कला
    (b) गुर्दे की पथरी किरणों द्वारा तोड़ना
    (c) कार्बन विधि से पत्थरों की आयु ज्ञात करना
    (d) गृह प्रयोग के लिए पत्थरों को तराशना (Trimming stones)
    उत्तर- b

    72. ज्वर (Fever) क्या है?
    (a) त्वचा की सूजन (Inflammation of Skin)
    (b) ब्लड प्लेटलेट्स की सूजन (Inflammation of blood platlets)
    (c) पीड़ा (Pain)
    (d) रक्त कणिकाओं की सूजन (Inflammation of blood cells)
    उत्तर- d

    73. पेनिसिलीन के आविष्कारक कौन थे?
    (a) अलेक्जेंडर ग्राहम बेल
    (b) अलेक्जेंडर फ्लेमिंग
    (c) क्रिस्टोफर मैक्डोनाल्ड
    (d) अल्बर्ट आइंस्टीन
    उत्तर- b

    74. रक्त शरीर में क्या कार्य करता है?
    (a) सारे शरीर में ऑक्सीजन पहुंचाता है।
    (b) तरलता (Liquidity) बनाता है।
    (c) भोजन पाचन (Digestion) में सहायक है।
    (d) खड़े होने में सहायता करता है।
    उत्तर- a

    75. मानव रक्त की pH वैल्यू क्या है?
    (a) 7.36 से 7.42
    (b) 8.36 से 8.42
    (c) 6.36 से 6.42
    (d) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर- a

    76. दूध पिलाने वाली मां को प्रतिदिन आहार में कितने ग्राम, प्रोटीन की आवश्यकता होती है?
    (a) 30 ग्राम
    (b) 20 ग्राम
    (c) 70 ग्राम
    (d) 100 ग्राम
    उत्तर- c

    77. अंतरिक्ष में जाने वाला प्रथम अंतरिक्ष यात्री (Astronaut) कौन था?
    (a) यूरी गागरिन
    (b) एलन शेफर्ड
    (c) एस. टिटोव
    (d) जॉन यंग
    उत्तर- a

    78. जैव कोशिका (Animal cell) का कौन-सा भाग पॉवरहाउस कहलाता है?
    (a) कोशिका भित्ति (Cell wall)
    (b) केन्द्र (Nucleus)
    (C) माइटोकॉन्ड्रिया (Mitochondria)
    (d) सम्पूर्ण कोशिका (Entire cell)
    उत्तर- c

    79. स्टीफेन हॉकिंग एक
    (a) पियानो वादक (Pianist) है।
    (b) गिटार वादक (Guitarist) है।
    (c) वैज्ञानिक (Scientist) है।
    (d) अमरीकी राजनीतिज्ञ है।
    उत्तर- c

    80. निम्नलिखित में से किस नाम का जानवर 3 नवम्बर, 1957 को अंतरिक्ष में भेजा गया था?
    (a) ओटोलिथ
    (b) लाइका
    (c) बेकर
    (d) बेल्का
    उत्तर- b

    81. तेजस् क्या है?
    (a) भारत में निर्मित प्रथम लड़ाकू विमान
    (b) हवा-से-हवा में मार करने वाली मिसाइल
    (c) रिमोट चालित विमान
    (d) सबसे तेजगति से उड़ने वाला वायुयान
    उत्तर- a

    82. नासा के मंगल ग्रह पर यान का क्या नाम है?
    (a) फीनिक्स
    (b) रोजर
    (c) फ्लोरिडा
    जॉन कैनेडी
    उत्तर- a

    83 ई-मेल का फुल फॉर्म या है?
    {३) इलेक्ट्रॉनिक मल
    (b) इलेक्ट्रिक मेल
    (c) इलेक्ट्रोमैग्नेटिक मेल
    ((d) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर- a

    84 ‘माइक्रोसॉफ्ट वर्ड’ उदाहरण है–
    (a) एक ऑपरेशन सिस्टम का  
    (b) एक इनपुट डिवाइस का
    (c) एक प्रोसेसिंग डिवाइस को
    (d) एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर का
    उत्तर- d

    85. हैकिंग से आप क्या समझते हैं?
    (a) सर्चिग
    (b) सिक्योरिटी
    (c) (a) तथा (b) दोनों
    (d) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर- d

    86. वर्चुअल मेमोरी का आकार निर्भर करता है
    (a) एड्रेस लाइन्स पर
    (b) डाटाबेस पर
    (c) डिस्क स्पेस पर
    (d) ये सभी
    उत्तर- c

    87. निम्नलिखित में से कौन-सा सर्च इंजन नहीं है?
    (a) गूगल
    (b) अल्टाविस्टा
    (c) साइंस डायरेक्ट
    (d) ऑरकुट
    उत्तर- c


    88. वीडियो मेल से हम क्या भेज सकते हैं?
    (a) ग्राफिक्स
    (b) वीडियो क्लिप्स
    (C) विडियो मैसेज
    (d) उपर्युक्त सभी
    उत्तर- d

    89. ‘ब्लॉग’ शब्द दो शब्दों का संयोजन है
    (a) वेब-लॉग
    (b) वेव-लॉग
    (C) वैब-ब्लॉग
    (d) वैड-लॉक
    उत्तर- a

    90. निम्नलिखित में से कौन-सी मेमोरी का सबसे कम एक्सेस समय है?
    (a) कैश मेमोरी
    (b) मैग्नेटिक बबल मेमोरी
    (c) मैग्नेटिक कोर मेमोरी
    (d) रेन्डम एक्सेस मेमोरी
    उत्तर- a

    91. चित्र संदेश निजी इनबॉक्स में कितने दिन रहेगा?
    (a) 28 दिन
    (b) 30 दिन
    (c) 15 दिन
    (d) 7 दिन
    उत्तर- b

    92. ‘कमान्ड्स’ को ले जाने की प्रक्रिया है
    (a) फेचिंग
    (b) स्टोरिंग
    (c) डिकोडिंग
    (d) एक्जीक्यूटिंग
    उत्तर- a

    93, 418 का 5.72% है
    (a) 23.7096
    (b) 23.9096
    (c) 24.8096
    (d) 24.9096
    उत्तर- b

    94. निम्नांकित श्रेणी में अगला अक्षर ज्ञात कीजिएजे, एफ, एम, ए, एम, जे, जे, ……
    (a) जे
    (b) ए
    c) एस
    (d) ओ
    उत्तर- a

    95. एक घड़ी 3 बजकर 30 मिनट दिखला रही है। मिनट और घंटे की सुइयों के मध्य कितने अंश का कोण है?
    (a) 450
    (b) 60°
    (c) 75°
    (d) 90°
    उत्तर- c

    96. निम्नांकित में BREAD: DBARE के समान संबंध किसमें हैं?
    (a) SWORN : NSOWR
    (b) GLAZE:EGZAL
    (c) LOWER: RLEWO
    (d) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर- d

    97. राम हरि के ठीक बाएं बैठा है, लेकिन कमल के बाद नहीं बैठा है। शिव कमल के दाईं ओर बैठा है, अगर चारों मित्र एक वृत्त में बैठे हैं, तो हरि के ठीक दाएं कौन बैठा है?
    (a) शिव
    (b) राम
    (c) कमल
    (d) हरि
    उत्तर- c

    98. निम्नलिखित में से कौन-सी नदी मध्य प्रदेश में नही बहती है?
    (a) महानदी
    (b) नर्मदा
    (c) ताप्ती
    (d) कृष्णा
    उत्तर- d

    99. मध्य प्रदेश में रावण की पूजा कहां की जाती है?
    (a) सागर जिले का ढाना गांव  
    (b) शाजापुर जिले का भादखेड़ी गांव
    (c) जबलपुर जिले का सीहोरा
    (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
    उत्तर- d

    100. निम्नलिखित में से कौन-सा संस्कृत कवि मध्य प्रदेश का नहीं है?
    (a) कल्हण
    (b) भवभूति
    (c) मंडन मिश्र
    (d) कालिदास
    उत्तर- a

    101. भारतवर्ष की सबसे बड़ी मस्जिद (Mosque)
    (a) मांडू में है
    (b) ग्वालियर में है।
    (C) भोपाल में है
    (d) इन्दौर में है।
    उत्तर- c

    102. मध्य प्रदेश में कौन-सा खनिज (Mineral) पाया जाता है?
    (a) एल्यूमिनियम
    (b) एस्बेस्टॉस
    (C) बेरियम सल्फेट
    (d) बॉक्साइट
    उत्तर- d

    103. मध्य प्रदेश का कपास अनुसंधान केन्द्र स्थित है
    (a) खंडवा में
    (b) खरगोन में
    (C) जबलपुर में
    (d) इन्दौर में
    उत्तर- d

    104. प्रथम खुली जेल कहां स्थापित है?
    (a) होशंगाबाद
    (b) गुना
    (c) कटनी
    (d) झाबुआ
    उत्तर- a

    105. भोपाल बसा है
    (३) सात पहाडि पर
    (b) पाच पहाड़ियों पर
    (८) एक ‘पहाटी पर
    { (1) दो पहाडियों पर
    उत्तर- a

    106. विदिशा ……… नदी के तट पर स्थित है
    (a) बेतवा
    (b) क्षिप्रा
    (c) नर्मदा
    (d) चम्बल
    उत्तर- a

    107, मध्य प्रदेश का कौन-सा क्षेत्र गोंडवाना कहलाता है?
    (a) नर्मदा घाटी  
    (b) चम्बल घाटो
    (c) उत्तरी क्षेत्र
    (d) दक्षिण-पूर्व क्षेत्र
    उत्तर- d

    108. राजा भोज ने शासन किया
    (a) बस्तर पर
    (b) धार पर
    (C) महाकौशल पर
    (d) उज्जैन पर,
    उत्तर- b

    109, मध्य प्रदेश के किस क्षेत्र से टंग्स्टन प्राप्त होता है?
    (a) ग्वालियर क्षेत्र
    (b) बघेलरतुण्ड क्षेत्र
    (c) होशंगाबाद क्षेत्र
    (d) मालवा
    उत्तर- c

    110. डायनासौर जीवाश्म (Fossil) राष्ट्रीय पार्क की थापना किस जिले में की जा रही है?
    (a) बालाघाट
    (b) मदर्स
    (c) धार
    (d) मंड
    उत्तर- c

    11. मध्य प्रदेश का कौन-सा शहर सिन्धु-गगा के मैदानों में है?
    (a) ग्वालियर
    (b) इन्दौर
    (C) भोपाल
    (d) जबलपुर
    उत्तर- d

    112. नर्मदा और तापी के अतिरिक्त मध्य प्रदेश की नदियां
    (a) अरब सागर में जाती हैं।
    (b) बंगाल की खाड़ी में जाती हैं।
    (C) हिन्द महासागर में मिलती हैं।
    (d) दूसरी नदियों में मिल जाती हैं।
    उत्तर- d

    113. भारतवर्ष के जंगलों का सबसे बड़ा क्षेत्र
    (a) असम में है।
    (b) उत्तर प्रदेश में है।
    (c) मध्य प्रदेश में है।
    (d) अरुणाचल प्रदेश में है।
    उत्तर- c

    14. संगमरमर की चट्टानों के लिए कौन-सा शहर प्रसिद्ध है?
    (a) उज्जैन
    (b) इंदौर
    (c) जबलपुर
    (d) मांडू
    उत्तर- c

    115. नर्मदा नदी अपने उद्गम स्रोत–
    (a) अमरकंटक से निकलती है।
    (b) पंचमढ़ी से निकलती है।
    (८) भेड़ाघाट से निकलती है।
    (d) चित्रकूट से निकलती है।
    उत्तर- a

    116. नर्मदा नदी की मध्य प्रदेश में कुल लंबाई है
    (a) 1077 किमी
    (b) 1071 किमी
    (c) 1075 किमी.
    (d) 1072 किमी
    उत्तर- a

    117. विदेशी पर्यटकों के लिए मध्य प्रदेश का कौन-सा पर्यटन स्थल सर्वाधिक आकर्षण का केन्द्र है?
    (a) सांची
    (b) दतिया
    (c) ओरछा
    (d) खजुराहो
    उत्तर- d

    118. किस राजवंश (Dynasty) ने भारत को प्रसिद्ध खजुराहो के मंदिर दिए?
    (a) परमार
    (b) मौर्य
    (c) चंदेल
    (d) होल्कर
    उत्तर- c

    119. भूवैज्ञानिक दृष्टि से {Geological) मध्य प्रदेश भाग है
    (a) विध्यन शैल का
    (b) गोंडवानालैंड का
    (c) दैक्कन टैप का
    (d) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर- c

    120. मध्य प्रदेश की कितनी जनसंख्या गरीबी को रेखा से नीचे
    (a) 36.5 प्रतिशत
    (b) 37.5 प्रतिशत
    (c) 38.5 प्रतिशत
    (d) 40 प्रतिशत
    उत्तर- d

    121. मध्य प्रदेश में निम्नलिखित में से कौन-सी बोली नहीं बोली जाती है?
    (a) मालवी
    (b) बुंदेलखंडी
    (c) गौंडी
    (d) कौरवी
    उत्तर- d

    122. 1956 में मध्य प्रदेश का कौन-सा क्षेत्र महाराष्ट्र में मिला दिया गया था?
    (a) मालवा
    (b) छत्तीसगढ़
    (C) विदर्भ
    (d) चंदेरी
    उत्तर- c

    123. मध्य प्रदेश का कौन-सा नेता नेहरू की केबिनेट में पहले रक्षा मंत्री तथा बाद में गृह मंत्री बना?
    (a) प्रकाश चन्द्र सेठी
    (b) रवि शंकर शुक्ला
    (C) कैलाशनाथ काटजू
    (d) द्वारकानाथ मिश्रा
    उत्तर- c

    124. गुजरी महल किसने बनवाया था?
    (a) सूरजसेन ने
    (b) मानसिंह ने
    (c) तजकरण ने
    (d) अकबर ने
    उत्तर- b

    125. तानसेन का मकबरा (Tomb) कहां स्थित है?
    (a) ग्वालियर
    (b) शिवपुरी
    (C) भोपाल
    (d) आगरा
    उत्तर- a

    126. पुष्प कमल दहल ‘प्रचण्ड’ कौन हैं?
    (a) हिन्दी कवि
    (b) क्रांतिकारी विचारक
    (c) नेपाली प्रधानमंत्री
    (d) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर- c

    127, 2008 में सम्पन्न अमरीकी राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन प्रत्याशी ने किसे अपना उपराष्ट्रपति घोषित किया था?
    (a) डेविड कैनेडी
    (b) डेविड शेफर्ड
    (c) सारा पालिन
    (d) जॉन मैक्कन
    उत्तर- c

    128. 2008 में सम्पन्न अमरीकी राष्ट्रपति के चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार को कितने प्रतिशत मत मिले?
    (a) 52 प्रतिशत
    (b) 50.5 प्रतिशत
    (c) 47 प्रतिशत
    (d) 51 प्रतिशत
    उत्तर- c

    129. महिंदा राजपक्षे कौन हैं?
    (a) भारत में श्रीलंकाई राजदूत
    (b) श्रीलंकाई विदेश मंत्री
    (c) श्रीलंकाई सेनाध्यक्ष
    (d) श्रीलंकाई राष्ट्रपति
    उत्तर- d

    130. 2008 में हुए भारत-अमरीकी नाभिकीय समझौते पर भारत की ओर से किसने हस्ताक्षर किए?
    (a) प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने
    (b) राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने
    (c) विदेश मंत्री प्रणब मुखर्जी ने
    (d) नाभिकीय समझौते की समिति ने
    उत्तर- c

    131. बीजिंग ओलम्पिक 2008 में कुश्ती में कांस्य पदक | जीतने वाला भारतीय पहलवान कौन है?
    (a) अखिल कुमार
    (b) सुशील कुमार
    (C) जोगिन्दर सिंह
    (d) विजय सिंह
    उत्तर- b

    132. साइना नेहवाल ने
    (a) बीजिंग ओलम्पिक में बैडमिंटन का क्वार्टर फाइनल खेला।
    (b) बीजिंग ओलम्पिक में सेमीफाइनल खेला
    (c) आल वूमैन बैडमिंटन फाइनल खेला
    (d) आल वूमैन टेनिस फाइनल खेला
    उत्तर- a

    133. क्रिकेट में बल्लेबाज कितने प्रकार से ‘आउट’ हो सकता है?
    (a) 5
    (b) 6
    (c) 8
    (d) 10
    उत्तर- d

    134. फीफा विश्व कप-2010 का विजेता कौन है?
    (a) ब्राजील
    (b) जर्मनी
    (c) ऑस्ट्रेलिया
    (d) स्पेन
    उत्तर- d

    135. 2010 में विश्व चैम्पियन बनने के लिए विश्वनाथन आनन्द ने किसे हराया?
    (a) गैरी कास्पारोव
    (b) गैरी कारपोव
    (C) वेसलिन टोपालोव
    (d) अनातोली कारपोव
    उत्तर- c

    136. अभिनव बिन्द्रा ने गोल्ड मेडल किस प्रतियोगिता में जीता?
    (a) ब्लैंक एम शूटिंग
    (b) एयर राइफल शूटिंग
    (C) हैवी राइफल शूटिंग
    (d) पिस्तौल शूटिंग
    उत्तर- b

    137. जीव मिल्खा सिंह एक
    (a) शतरंज खिलाड़ी है
    (b) गोल्फ खिलाड़ी है।
    (C) ग्रां. प्री. रेसर है
    (d) रेसर है
    उत्तर- b

    138. एशियन गेम्स 2010 में भारत के लिए प्रथम स्वर्ण पदक किसने जीता?
    (a) अभिनव बिन्द्रा
    (b) साइना नेहवाल
    (c) विजेन्द्र सिंह
    (d) पंकज आडवाणी
    उत्तर- d

    139. अनिल कुम्बले ने कितने टेस्ट विकेट लिए?
    (a) 618
    (b) 619
    (c) 62().
    (d) 621
    उत्तर- b

    140. नोबेल साहित्य पुरस्कार-2010 के विजेता निम्न देशों में से कहां के हैं?
    (a) उरुग्वे
    (b) पेरू
    (c) ब्राजील
    (d) मैक्सिको
    उत्तर- b

    141. आमिर खान की कितनी फिल्में ऑस्कर पुरस्कार के लिए नामांकित हुई हैं?
    (a) दो
    (b) तीन
    (c) चार
    (d) पांच
    उत्तर- b

    142. 2008 का भारतीय ज्ञानपीठ पुरस्कार किसे मिला है?
    (a) अखलाक मोहम्मद खान
    (b) अली सरदार जाफरी
    (c) रहमान राही
    (d) ओ.एन.वी. कुरूप
    उत्तर- a

    143. वर्ष 2009 में पंडित भीमसेन जोशी को सम्मान दिया गया है
    (a) तानसेन सम्मान  
    (b) पद्मश्री
    (c) पद्मभूषण
    (d) भारतरत्न
    उत्तर- d

    144. वर्ष 2008 में बुकर पुरस्कार विजेता कौन हैं?
    (a) इन्द्रा सिन्हा
    (b) किरण देसाई
    (c) अरुधती रॉय
    (d) अरविंद अडिगा
    उत्तर- d

    145. ‘बार्क’ के वर्तमान निदेशक कौन हैं?
    (a) सतीश धवन
    (b) आर.के. सिन्हा
    (C) जी. माधवन नायर
    (d) डॉ. रमन्ना
    उत्तर- b

    146. चन्द्रयान किस तारीख को चन्द्र कक्ष में पहुंचा?
    (a) 3 नवम्बर
    (b) नवम्बर
    (c) 8 नवम्बर
    (d) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर- c

    147. निम्नलिखित में से कौन लेखक नहीं है?
    (a) नीरद सी. चौधरी
    (b) विक्रम सेठ
    (c) अरुंधती रॉय
    (d) जुबिन मेहता
    उत्तर- d

    148. एडमिरल गोर्शकोव
    (a) रूस के नौसेना अध्यक्ष (Naval Chief) हैं।
    (b) नौसैनिक विमान वाहक जहाज है।
    (c) वायुसेना (Airforce) का मुख्यालय है।
    (d) नौसैनिक संगठन (Naval Organisation) है।
    उत्तर- b

    149. निम्नलिखित में किया की पुलिस राज्य सरकार के अधीन नहीं है?
    (a) मध्य प्रदेश
    (b) दिल्ली
    {c) बिहार
    (d) उतर प्रदेश
    उत्तर- b

    150) निम्नलिखित में से कौन सा ग्रह मौरमण्डल (Solar t137) का नहीं है?
    (a) It (Mercury)
    (b) pelit (Florida)
    (c) vishi (Venus)
    (d) शनि (Saturn)
    उत्तर- b

Leave a Comment