MPPSC 2013 Question Paper with Answer KEY in HINDI

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

mppsc solved paper 2013 | मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग सामान्य अध्ययन हल प्रश्न पत्र

मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान पढ़ने के लिए CLICK HERE

  1.  पर्यावरण सुरक्षा अधिनियम (ई.पी.ए.) को अन्य किस नाम से जाना जाता है?
    (a) छाता विधान
    (b) छडी मुबारक
    (C) पर्यावरण विधान
    (d) इको-संरक्षा नियम
    उत्तर- a

    2. ‘मधुबनी’ पेण्टिंग किस राज्य से सम्बन्धित है?
    (a) उत्तर प्रदेश
    (b) बिहार
    (c) केरल
    (d) तमिलनाडु
    उत्तर- b

    3. प्राकृतिक आपदा हासीकरण का अन्तर्राष्ट्रीय दशक माना जाता है
    (a) 1991-2000
    (b) 1981-1990
    (c) 2001-2010
    (d) 2011-2020
    उत्तर- *

    4. नौका दौड़’ किस पर्व से सम्बन्धित है?
    (a) पोंगल
    (b) ओणम
    (c) बिहू
    (d) नवरात्रि
    उत्तर- b

    5. यूनाइटेड किंगडम ने केरल के साथ किस क्षेत्र में साझेदारी करने की इच्छा व्यक्त की है?
    (a) बीमा क्षेत्र
    (b) आई.टी. सेक्टर
    (c) स्वास्थ्य क्षेत्र
    (d) शिक्षा क्षेत्र
    उत्तर- c

    6. भारत में उच्चतम न्यायालय का उद्घाटन किस तिथि में हुआ था?
    (a) 27 जनवरी, 1950
    (b) 28 जनवरी, 195()
    (c) 29 जनवरी, 1950
    (d) 30 जनवरी, 1950
    उत्तर- b

    7. नेमसेक’ पुस्तक के लेखक कौन हैं?
    (a) किरन देसाई
    (b) चेतन भगत
    (c) अरुन्धति रॉय
    (d) झुप्पा लाहिड़ी
    उत्तर- d

    8. ‘इम्यूनोलॉजी’ का जनक कौन है?
    (a) रॉबर्ट कोच
    (b) लुईस पास्चर
    (C) एडवर्ड जेनर
    (d) लैण्डस्टीनर
    उत्तर- c

    9. ‘प्रधान मन्त्री भारत जोड़ो परियोजना’ सम्बन्धित है:
    (a) संचार से
    (b) सामाजिक एकीकरण से
    (c) नदियों के जुड़ाव से
    (d) राजमार्गों के विकास से
    उत्तर- d

    10. किस देश ने प्रथम ‘थ्री डी’ दूरदर्शन प्रसारण प्रायोगिक तौर पर प्रवृत्त किया है?
    (a) यू.के.
    (b) चीन
    (C) अमेरिका
    (d) दक्षिण अफ्रीका
    उत्तर- b

    11. भोपाल गैस त्रासदी कब हुई?
    (a) 2-3 दिसम्बर, 1984
    (b) 2-3 नवम्बर, 1984
    (c) 2-3 दिसम्बर, 1985
    (d) 2-3 नवम्बर, 1985
    उत्तर- a

    12. निम्न में से कौन सा देश ‘आसियान’ का सदस्य नहीं है?
    (a) वियतनाम
    (b) थाईलैण्ड
    (C) दक्षिण कोरिया
    (d) इण्डोनेशिया
    उत्तर- c

    13. किस अधिनियम के द्वारा ब्रिटिश सरकार ने ईस्ट इण्डिया कम्पनी का चाय व शक्कर के व्यापार का एकाधिकार समाप्त किया?
    (a) रेग्यूलेटिंग एक्ट-1773
    (b) पिट्स इण्डिया एक्ट-1784
    (c) चार्टर एक्ट-1813
    (d) चार्टर एक्ट-1833 14
    उत्तर- d

    14. निम्न में से किसने ‘गदर पार्टी का गठन किया?
    (a) वी.डी. सावरकर
    (b) रासबिहारी बोस
    (c) मदनलाल धींगरा
    (d) लाला हरदयाल
    उत्तर- d

    15. “सत्यार्थ प्रकाश’ ग्रन्थ के लेखक कौन थे?
    (a) स्वामी दयानन्द सरस्वती
    (b) राजा राममोहन राय
    (c) अरविन्द घोष
    (d) स्वामी विवेकानन्द
    उत्तर- a

    16. पानीपत का तीसरा युद्ध कब लड़ा गया?
    (a) 14 जनवरी, 1760
    (b) 5 जनवरी, 1761
    (c) 14 जनवरी, 1761
    (d) 5 नवम्बर, 1556
    उत्तर- c

    17. ‘आजाद हिन्द फौज’ का प्रधान कार्यालय कहां स्थित था?
    (a) टोकियो
    (b) रंगून
    (c) बर्लिन
    (d) दिल्ली
    उत्तर- b

    18. योजना आयोग का पदेन अध्यक्ष होता है।
    (a) भारत का राष्ट्रपति
    (b) भारत का प्रधानमन्त्री
    (C) भारत का वित्त मन्त्री
    (d) भारत का वित्त सचिव
    उत्तर- b

    19. स्वामी विवेकानन्द ने शिकागो में आयोजित विश्व धर्म सम्मेलन’ में अपना भाषण कब दिया था?
    (a) 1863
    (b) 1892
    (c) 1881
    (d) 1894
    उत्तर- b

    20. भारत की सबसे लम्बी अन्तर्राष्ट्रीय सीमा किस देश के साथ है?
    (a) नेपाल
    (b) पाकिस्तान
    (c) चीन
    (d) बांग्लादेश
    उत्तर- d

    21. निम्नलिखित में से कौन-सा पोताश्रय नहीं है?
    (a) कोचिन
    (b) बेंगलुरु  
    (c) मैंगलोर
    (d) कांडला
    उत्तर- b

    22. शिवालिक पहाड़ियां निम्न में से किसका हिस्सा हैं?
    (a) अरिवली
    (b) पश्चिमी घाट
    (C) हिमालय
    (d) सतपुड़ा
    उत्तर- c

    23. नन्दा देवी शिखर स्थित है।
    (a) हिमाचल प्रदेश में
    (b) उत्तराखण्ड में
    (c) उत्तर प्रदेश में
    (d) सिक्किम में
    उत्तर- b

    24. भागीरथी नदी निकलती है:
    (a) कैलाश पर्वत से
    (b) मानसरोवर झील से
    (c) गोमुख से
    (d) तपोवन से
    उत्तर- c

    25. राष्ट्रीय एटलस और थिमेटिक मानचित्र संगठन स्थित है:
    (a) देहरादून में
    (b) हैदराबाद में
    (C) नई दिल्ली में
    (d) कोलकाता में
    उत्तर- d

    26. निम्न में से कौन-सा भारत में निर्वनीकरण का प्रभाव नहीं है?
    (a) पर्वतीय क्षेत्रों में जल स्रोतों का सूखना
    (b) जैव विविधता की हानि
    (c) नगरीकरण
    (d) मृदा अपरदन
    उत्तर- b

    27. निम्न में से कौन-सी नदी डेल्टा नहीं बनाती है?
    (a) गंगा
    (b) स्वर्णरेखा
    (c) नर्मदा
    (d) ताप्ती
    उत्तर- c

    28. भारत का सबसे लम्बा राष्ट्रीय राजमार्ग कौन सा है?
    (a) राष्ट्रीय राजमार्ग 1
    (b) राष्ट्रीय राजमार्ग 2
    (C) राष्ट्रीय राजमार्ग 8
    (d) राष्ट्रीय राजमार्ग 7
    उत्तर- d

    29. रबी की फसलों को बोया जाता है।
    (a) अक्टूबर से नवम्बर तक
    (b) दिसम्बर से मार्च तक
    (c) मई से जुलाई तक
    (d) अगस्त से सितम्बर तक
    उत्तर- c

    30. भारतीय संविधान की प्रस्तावना में समाजवादी’ शब्द किस संशोधन द्वारा लाया गया था?
    (a) 32वीं
    (b) 42वीं
    (c) 44वीं
    (d) 74वीं
    उत्तर- b

    31. ‘निर्देशक तत्त्व’ क्या हैं?
    (a) वाद योग्य
    (b) अ-वाद योग्य
    (C) कठोर
    (d) लचीले
    उत्तर- b

    32. केन्द्र में कौन-सा एक्ट द्विसदनीय विधायिका लाया?
    (a) 1961 एक्ट
    (b) 1917 एक्ट
    (c) 1919 एक्ट
    (d) 1915 एक्ट
    उत्तर- c

    33. निम्नलिखित में से कौन-सा वर्ग भारत में कम्युनिस्ट पार्टी के सामाजिक आधार में सम्मिलित नहीं है?
    (a) कृषि और औद्योगिक क्षेत्र के मजदूर
    (b) व्यापारी वर्ग
    (c) शिक्षित वर्ग
    (d) युवा वर्ग
    उत्तर- b

    34. हेडगेवार ने किस वर्ष राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना की?
    (a) 1927
    (b) 1929
    (c) 1924
    (d) 1925
    उत्तर- d

    35. मौलिक अधिकार’ क्या है?
    (a) वाद योग्य
    (b) अ-वाद योग्य
    (C) लचीले
    (d) कठोर
    उत्तर- a

    36. ‘विटीकल्चर’ किसे कहते हैं?
    (a) वनों का संरक्षण
    (b) अंगूर का उत्पादन
    (c) कृषि का आदिम प्रकार
    (d) गन्ने का उत्पादन
    उत्तर- b

    37. निम्न में से कौन सा ‘नवरत्न’ में शामिल है?
    (a) कोल इण्डिया
    (b) भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड
    (C) भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड
    (d) गैस एथॉरिटी ऑफ इण्डिया लिमिटेड
    उत्तर- a

    38. निम्न में से कौन-सा देश भारत के सप्पूर्ण आयात का सबसे बड़ा स्रोत है?
    (a) यू.ए.ई.
    (b) स्विट्जरलैंड
    (c) हांग कांग
    (d) चीन्  
    उत्तर- d

    39. निम्न में से विश्व में कौन-सा देश उर्वरक उत्पादक तथा उपभोक्ता के रूप में तीसरे स्थान पर है?
    (a) यू.एस.ए.
    (b) चीन
    (c) भारत
    (d) जर्मनी
    उत्तर- c

    40. ‘नेशनल प्लानिंग कमेटी का गठन किया :
    (a) जवाहरलाल नेहरू
    (b) ए. दलाल
    (c) सुभाष चन्द्र बोस
    (d) लाल बहादुर शास्त्री
    उत्तर- a

    41. निम्नलिखित में से कौन सर्वोदय योजना’ की रूपरेखा तैयार करने में सम्मिलित था?
    (a) एम.एन. रॉय
    (b) जय प्रकाश नारायण
    (c) मोरारजी देसाई
    (d) श्री मन नारायण अग्रवाल
    उत्तर- a

    42. प्रथम पञ्चवर्षीय योजना का प्रारम्भ हुआ:
    (a) 1951-52
    (b) 1956-57
    (c) 1961-62
    (d) 1966-67
    उत्तर- a

    43. निम्नलिखित में से कौन-सा संगीन वाद्य इण्डो-इस्लामिक उत्पत्ति का नहीं है?
    (a) सितार
    (b) तबला
    (८) सारंगी
    (d) शहनाई
    उत्तर- d

    44. महाकुम कितने वर्षों के अन्तराल में होता है?
    (a) 12 वर्ष
    (b) 10 वर्ष
    (c) 9 वर्ष
    (d) 6 वर्ष
    उत्तर- a

    45. निम्नलिखित में से कौन-सा ‘चारधाम’ में सम्मिलित नहीं है?
    (a) पुरी
    (b) द्वारिका
    (c) मानसरोवर
    (d) रामेश्वरम्
    उत्तर- d

    46. ‘पंचतन्त्र’ मूल रूप से लिखी गई:
    (a) कालिदास द्वारा
    (b) विष्णु शर्मा द्वारा
    (c) तुलसीदास द्वारा
    (d) रैदास द्वारा
    उत्तर- b

    47. संस्कृत साहित्य का प्रादुर्भाव किस वेद द्वारा हुआ?
    (a) यजुर्वेद
    (b) अथर्ववेद
    (c) सामवेद
    (d) ऋग्वेद
    उत्तर- a

    48. निम्नलिखित में से कौन-सा सिन्धु घाटी की सभ्यता से सम्बन्धित स्थल नहीं है?
    (a) कालिबान
    (3) रोपड
    (c) पाटलिपुत्र
    (d) लोथल
    उत्तर- c

    49. खो-खो खेल में कितने खिलाड़ी एक टीम में होते हैं?
    (a) 11
    (b) 7
    (c) 12
    (d) 9
    उत्तर- d

    50. ‘बटरफ्लाई स्ट्रोक’ शब्द का सम्बन्ध है:
    (a) तैराकी से
    (b) मुक्केबाजी से
    (c) कुश्ती से
    (d) कबड्डी से
    उत्तर- a

    51. किस देश ने हॉकी (पुरुष) वर्ल्ड कप खिताब को तीसरी बार जीता?
    (a) नीदरलैण्ड
    (b) भारत
    (c) ऑस्ट्रेलिया
    (d) पाकिस्तान
    उत्तर- b

    52. शतरंज के एक बोर्ड में कितने वर्ग/खाने होते हैं?
    (a) 54
    (b) 64
    (c) 56
    (d) 72
    उत्तर- b

    53. इनमें से कौन-सा खेल ओलम्पिक में सम्मिलित नहीं है?
    (a) तराका
    (a) स्कींग
    (b) साइकलिंग
    (c) क्रिकेट
    (d) तीरंदाजी
    उत्तर- c

    54. ‘एशियन गेम्स’ में 400 मीटर की दौड़ में भारत की किस महिला ने पहली बार स्वर्ण पदक हासिल किया?
    (a) एम.एल. वालसम्मा
    (b) पी.टी. उषा
    (c) कमलजीत सन्धू
    (d) के. मल्लेश्वरी
    उत्तर- c

    55. क्रिकेट की एक गेंद का वजन होता है।
    (a) 159.9 ग्राम से 163 ग्राम तक
    (b) 149.9 ग्राम से 153 ग्राम तक
    (b) सिंगरौली
    (c) 169.9 ग्राम से 174 ग्राम तक
    (d) 139.9 ग्राम से 143 ग्राम तक
    उत्तर- a

    56. ‘गोल्डन गर्ल’ पुस्तक के लेखक कौन हैं?
    (a) सुनील गावस्कर
    (b) पी.टी. उषा
    (C) सचिन तेंदुलकर
    (d) मल्लेश्वरी
    उत्तर- b

    57. मध्य प्रदेश का प्रसिद्ध वस्त्र प्रकार है:
    (a) कोटा
    (b) तन्तुज
    (c) खद्दर
    (d) चन्देरी
    उत्तर- d

    58. मध्य प्रदेश की ऊर्जा राजधानी किस जिले को कहते हैं?
    (a) भोपाल
    (c) जबलपुर
    (d) इन्दौर
    उत्तर- b

    59. मध्य प्रदेश की सबसे पुरानी (सागर) यूनिवर्सिटी की स्थापना का वर्ष होता है?
    (a) 1944
    (b) 1945
    (c) 1948
    (d) 1946
    उत्तर- d

    60. खजुराहो के मन्दिर …….. जिले में स्थित हैं।
    (a) मण्डला
    (b) छतरपुर
    (c) बालाघाट
    (d) रीवा
    उत्तर- b

    61. उज्जैन स्थित महाकाल’ का मन्दिर किस नदी के किनारे स्थित है?
    (a) ताप्ती
    (b) चम्बल
    (c) क्षिप्रा
    (d) नर्मदा
    उत्तर- c

    62. मध्य प्रदेश का सबसे ऊंचा जलप्रपात कौन सा है?
    (a) कपिलधारा जल-प्रपात
    (b) भालकुण्ड जल-प्रपात
    (c) चचाई जल-प्रपात
    (d) सहस्रधारा जल-प्रपात
    उत्तर- c

    63. भीमबेटका की गुफाएं कहां स्थित हैं?
    (a) भोपाल
    (b) पचमढ़ी
    (C) सिंगरौली
    (d) अब्दुल्लागंज-रायसेन
    उत्तर- d

    64. महारानी लक्ष्मीबाई की समाधि कहां स्थित है?
    (a) मण्डला
    (b) माण्डू
    (C) जबलपुर
    (d) ग्वालियर
    उत्तर- d

    65. इनमें से कौन-सी मध्य प्रदेश की बोली नहीं है?
    (a) भोजपुरी
    (b) ब्रजभाषा
    (c) मालवी
    (d) निमाड़ी
    उत्तर- a

    66. देवास प्रसिद्ध है:
    (a) वस्त्र उद्योग के लिए
    (b) शहद उत्पादन के लिए
    (C) करेन्सी नोट की छपाई के लिए
    (d) सिक्के की ढलाई के लिए
    उत्तर- c

    67. भारत की सबसे बड़ी जनजाति कौन-सी है?
    (a) गौंड  
    (b) इरुला
    (c) पनिवन्
    (d) राजी
    उत्तर- a

    68. तानसेन का मूल नाम था:
    (a) मकरबन्द पाण्डेय
    (b) रामतनु पाण्डेय
    (c) लाला कलावन्त
    (d) बाज बहादुर
    उत्तर- b

    69. मध्य प्रदेश में विधान सभा सीटों की संख्या है:
    (a) 230
    (b) 232
    (c) 225
    (d) 216
    उत्तर- a

    70. इन्दौर में आकाशवाणी केन्द्र की स्थापना कब हुई?
    (a) 15 अगस्त, 1952
    (b) 22 मई, 1955
    (c) 24 मई, 1955
    (d) 16 अगस्त, 1952
    उत्तर- b

    71. इनमें से कौन-सा वस्तुनिष्ठ प्रकार की परीक्षा में उत्तर पत्रक को जांचने के लिए प्रयुक्त किया जाता है?
    (a) एम आई सी आर
    (b) ओ एम आर
    (c) ओ सी आर
    (d) एम सी आर
    उत्तर- b

    72. डब्ल्यू.डब्ल्यू.डब्ल्यू. – वर्ल्ड वाइड वेब के आविष्कारक कौन माने जाते हैं?
    (a) एडवर्ड कासनर
    (b) बिल गेट्स
    (C) टिम बर्नर्स-ली
    (d) विनोद धाम
    उत्तर- c

    73. एक डिजिटल घड़ी में किस प्रकार का कम्प्यूटर हो सकता है?
    (a) मेनफ्रेम
    (b) सुपर कम्प्यू टर
    (c) नोटबुक कम्प्यूटर
    (d) इम्बेडेड कम्प्यूटर
    उत्तर- d

    74. इनमें से कौन-सा कम्प्यूटर हार्डवेयर नहीं है?
    (a) माउस
    (b) प्रिन्टर
    (c) मॉनीटर
    (d) एक्सेल
    उत्तर- d

    75. जंक ई-मेल को ………. भी कहते हैं।
    (a) स्पूफ  
    (b) स्पूल
    (c) स्निफर स्क्रिप्ट
    (d) स्पैम
    उत्तर- d

    76. मेन्यू’ में ………. की सूची होती है।
    (a) डाटा
    (b) ऑब्जेक्ट
    (c) रिपोर्ट
    (d) कमाण्ड
    उत्तर- d

    77. ई-मेल पते के दो भाग कौन-कौन से होते हैं?
    (a) प्रयोगकर्ता का नाम व घर का पता
    (b) वैधानिक नाम तथा फोन नम्बर
    (c) हस्ताक्षर तथा पासवर्ड
    (d) प्रयोगकर्ता का नाम व डोमेन का नाम
    उत्तर- d

    78. सिविल अधिकार संरक्षण अधिनियम, 1955 के अधीन सभी अपराध………….हैं।
    (a) संज्ञेय
    (b) जमानतीय
    (c) शमनीय
    (d) कारावास तथा जुर्माना दोनों से दण्डनीय
    उत्तर- *

    79. अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1989 के अधीन अपराध अभियोजन में, न्यायालय निम्न में से क्या उपधारित कर सकता है?
    (a) दुष्प्रेरण
    (b) सामान्य आशय
    (c) सामान्य उद्देश्य
    (d) उपरोक्त सभी
    उत्तर- d

    80. अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1989 के अधीन अपराधों का निवारण करने के लिए राज्य सरकार ……….. की सहमति से सत्र न्यायालय को विशेष न्यायालय विनिर्दिष्ट कर सकती है।
    (a) राज्यपाल
    (b) उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश
    (c) संबंधित जिले के सत्र न्यायाधीश
    (d) विधि मंत्रालय
    उत्तर- b

    81. अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1989 के अधीन निम्न में से क्या पूर्णत: निषिद्ध है?
    (a) गिरफ्तारी पूर्व जमानत
    (b) गिरफ्तारी पश्चात जमानत
    (C) परिवीक्षा का लाभ
    (d) उपरोक्त सभी
    उत्तर- a

    82. अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1989 के अधीन किए गए अपराध का अन्वेषण ऐसे पुलिस अधिकारी द्वारा किया जाएगा जो………..रैंक से कम का न हो।
    (a) उप-निरीक्षक
    (b) निरीक्षक
    (c) उप-अधीक्षक
    (d) अधीक्षक
    उत्तर- c

    83. अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1989 के अधीन विशेष न्यायालय निम्न में से कौन-सी शक्ति का प्रयोग नहीं कर सकता?
    (a) व्यक्ति को हटाया जाना।
    (b) सम्पत्ति का समपहरण।
    (c) व्यक्ति का माप लिया जाना।
    (d) सामूहिक जुर्माना आरोपित करना।
    उत्तर- b

    84. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 17 का संबंध है:
    (a) शिक्षा से
    (b) स्वास्थ्य से
    (c) अस्पृश्यता उन्मूलन से
    (d) खाद्य सुरक्षा से
    उत्तर- c

    85. अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1989 के अधीन अपराध के लिए अभियोजन में, अभियुक्त अपने बचाव में अभिवाक् नहीं ले सकता है कि
    (a) कार्य निजी प्रतिरक्षा के अधिकार के प्रयोग में किया गया था।
    (b) वह भी पीड़ित की ही जाति का है।
    (c) कार्य से इतनी थोड़ी अपहानि हुई है जो शिकायत  का विषय नहीं हो सकता है।
    (d) उपरोक्त में से कोई नहीं।
    उत्तर- d

    86. न्यायालय उपधारित कर सकता है कि अपराध गठित करने वाला कोई कृत्य ‘ अस्पृश्यता के आधार पर किया गया था, यदि ऐसा अपराध………….के संबंध में किया गया है।
    (a) अनुसूचित जाति के सदस्य
    (b) अनुसूचित जनजाति के सदस्य
    (c) किसी भी समुदाय के सदस्य
    (d) उपरोक्त में से कोई नहीं
    उत्तर- a

    87. यू.एन. द्वारा सन् …………… को अन्तर्राष्ट्रीय महिला वर्ष के रूप में मनाया गया।
    (a) 1975
    (b) 1976
    (c) 1977
    (d) 1972
    उत्तर- a

    88. वर्ल्ड ऑफ ऑल ह्यूमन राइट्स’ पुस्तक के लेखक हैं:
    (a) चेतन भगत
    (b) विष्णु सहाय
    (C) सोली जे. सोराबजी
    (d) अरुण जेटली
    उत्तर- c

    89. ‘मानवाधिकार दिवस’ मनाया जाता है:
    (a) 10 दिसम्बर को
    (b) 9 दिसम्बर को
    (C) 10 नवम्बर को
    (d) 10 अक्टूबर को
    उत्तर- a

    90. पूर्ति कीजिए :
    बिना कर्त्तव्य के उसी प्रकार है जैसे मनुष्य बिना परछाई के।’
    (a) विश्वास
    (b) अधिकार
    (c) नैतिकता
    (d) कार्य
    उत्तर- b

    91. ‘अपार्थिव है।
    (a) लिंग-भेद से सम्बन्धित व्यवस्था।
    (b) आयु-वर्ग से सम्बन्धित व्यवस्था।
    (c) दक्षिण अफ्रीका में प्रचलित संस्थागत प्रजातीय • पृथकता की व्यवस्था
    (d) जाति पर आधारित व्यवस्था।
    उत्तर- c

    92. ‘यूनिवर्सल डिक्लेरेशन ऑफ ह्यूमन राइट्स’ में कुल कितने अनुच्छेद हैं?
    (a) 29
    (b) 28
    (c) 30
    (d) 32
    उत्तर- c

    93. पी.आई.एल. है:
    (a) पब्लिक इन्टरेस्ट लिटिगेशन
    (b) पब्लिक इन्क्वायरी लिटिगेशन
    (C) पब्लिक इन्वेस्टमेन्ट लिटिगेशन
    (d) प्राइवेट इन्वेस्टमेन्ट लिटिगेशन
    उत्तर- a

    4. आई.सी.सी.पी.आर. के अनुच्छेद ………… द्वारा बाल अधिकार को सुरक्षित किया गया है।
    (a) 35
    (b) 24
    (c) 21
    (d) 23
    उत्तर- b

    95. रेगर मिट्टी का दूसरा नाम है।
    (a) लाल मिट्टी
    (b) काली मिट्टी
    (c) ऊसर मृदा
    (d) मिश्रित लाल पीली मिट्टी
    उत्तर- b

    96. महान हिम-युग का सम्बन्ध किससे है?
    (a) प्लीस्टोसीन
    (b) ओलिगोसीन
    (c) होलोसीन
    (d) इओसीन
    उत्तर- a

    97. निम्न में से किस स्थान पर अलकनन्दा तथा भागीरथी का संगम होता है?
    (a) विष्णु प्रयाग
    (b) कर्ण प्रयाग
    (C) रुद्र प्रयाग
    (d) देव प्रयाग
    उत्तर- d

    98. भारत का सबसे छोटा केन्द्र शासित क्षेत्र कौन-सा है?
    (a) चण्डीगढ़
    (b) अण्डमान तथा निकोबार
    (c) लक्षद्वीप
    (d) दादरा तथा नगर हवेली
    उत्तर- c

    99. ‘गण्डक परियोजना’ किन दो राज्यों की संयुक्त परियोजना
    (a) बिहार व उत्तर प्रदेश
    (b) उ.प्र. व म.प्र.
    (C) बिहार व पश्चिम बंगाल
    (d) बिहार व म.प्र.
    उत्तर- a

    100. ‘मानसून’ शब्द की व्युत्पत्ति हुई।
    (a) अरबी भाषा से  
    (b) स्पेनिश से
    (c) हिन्दी से
    (d) आंग्ल भाषा से
    उत्तर- a

Leave a Comment