Ctet Hindi Grammar Practice Set 3 2024 | सीटीईटी परीक्षा हेतु हिन्दी GK प्रैक्टिस सैट
CTET Central Teachers Eligibility Test Paper 3 HINDI Practice Set
CTET 2024 HINDI प्रैक्टिस सेट: परीक्षा में शामिल होने जा रहे है तो ये प्रश्न जरूर पढ़ लें
CTET Hindi Practice Set
फ्री नोट्स – Join Telegram Channel Click Here
हिन्दी प्रश्नोत्तरी नोट्स सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए
हिन्दी GK प्रश्न बनाये है जो कल आप लोगो को मिल जायगा और मै 100% गारेंटी देता हु उसमे से प्रश्न फसेगा ही | महत्वपूर्ण प्रश्न कल मिल जाएगा आप लोगों को
जाब न्यूज़ ग्रुप – Join Telegram Channel Click Here
Hindi Pedagogy gk अक्सर TET पूछे जाने वाले प्रश्न
Hindi and Pedagogy Notes PDF in Hindi
Child Development & Pedagogy Practice set
CTET Hindi TEST GK 2024
प्रश्न – ‘भेजे मनभावन के ऊधव के आवन की सुधि ब्रजगाँवनि मैं पावक जबै लगीं’- इस पंक्ति के रचनाकार कौन है
(a ) सूरदास
(b) कुम्भनदास
(c) नन्ददास
(d) जगन्नाथ दास ‘रत्नाकर’
Ans : (d)
प्रश्न – डॉ. नगेन्द्र ने किस युग को ‘स्थूल के प्रति सूक्ष्म का विद्रोह’ कहा है?
(a) भारतेन्दु युग
(b) भक्तिकाल
(c) रीतिकाल
(d) छायावाद
Ans: (d)
प्रश्न – ‘मेरी तिब्बत – यात्रा’ के रचनाकार कौन है?
(a) श्री राम शर्मा
(b) बनारसीदास चतुर्वेदी
(c) महादेवी वर्मा
(d) राहुल सांकृत्यायन
Ans: (d)
प्रश्न – ‘किसी बात का गूढ़ रहस्य जानने वाला’ वाक्य के लिए एक शब्द क्या होगा ?
(a) मर्मज्ञ
(b) सुविज्ञ
(c) विद्वान
(d) निगूढ़
Ans: (a)
प्रश्न – ‘हे राम तुम कहाँ हो’ वाक्य में कौन-सा कारक है?
(a) सम्बन्ध
(b) अधिकरण
(c) सम्बोधन
(d) अपादान
Ans : (c)
प्रश्न – ‘बुढ़ापा’ शब्द में कौन – सी संज्ञा है?
(a) जातिवाचक संज्ञा
(b) भाववाचक संज्ञा
(c) व्यक्तिवाचक संज्ञा
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (b)
प्रश्न – ‘उपकूल’ में कौन-सा समास है?
(a) द्वन्द्व
(b) द्विगु
(c) अव्ययीभाव
(d) तत्पुरुष
Ans: (c)
प्रश्न – वे शब्द जो धातु या शब्द के अन्त में जोड़े जाते हैं, उन्हें क्या कहते हैं?
(a) समास
(b) अव्यय
(c) उपसर्ग
(d) प्रत्यय
Ans: (d)
प्रश्न – निम्न में किस शब्द में उपसर्ग का प्रयोग हुआ है-
(a) लिखाई
(b) हानिकारक
(c) उपकार
(d) अपनापन
Ans: (c)
प्रश्न – ‘औंधी खोपड़ी ‘ मुहावरे का अर्थ है
(a) मूर्ख होना
(b) कुछ निर्णय न कर पाना
(c) किंकर्तव्यविमूढ़ होना
(d) झगड़ालू होना
Ans : (a)
प्रश्न – ‘त्याग पत्र ‘ उपन्यास के उपन्यासकार कौन है?
(a) यशपाल
(b) जैनेन्द्र
(c) अज्ञेय
(d) उपेन्द्रनाथ अश्क
Ans: (b)
प्रश्न – हिन्दी साहित्य के इतिहास के सम्बन्ध में ‘मॉडर्न वरनाक्यूलर लिटरेचर ऑफ हिन्दोस्तान’ किसने लिखा है?
(a) गार्सा द तासी
(b) जॉर्ज अब्राहम ग्रियर्सन
(c) सुनिति कुमार चटर्जी
(d) धीरेन्द्र वर्मा
Ans: (b)
प्रश्न – निम्नलिखित में कौन-सा वावन्य शुद्ध है?
(a) उसने मुझे पास आने के लिए कहा
(b) उसने मुझसे पास आने को कहा
(c) उसने मुझे पास आने को कहा
(d) उसने मेरे को पास आने के लिए कहा
Ans : (c)
प्रश्न – मूक होइ बाचाल पंगु चढ़इ गिरिबन गहन । जासु कृपाँ सो दयाल द्रवउ सकल कलि मल दहन । । प्रस्तुत पंक्तियों में कौन – सा छन्द है-
(a) सोरठा
(b) चौपाई
(c) दोहा
(d) बरवै
Ans: (a)
प्रश्न – कौन- सी वर्तनी शुद्ध है?
(a) विशेष
(b) विशेश
(c) विषेष
(d) बिसेष
Ans: (a)
प्रश्न – मैथिलीशरण गुप्त ने नहीं लिखा है
(a ) साकेत
(b) कामायनी
(c) जयद्रथ वध
(d) यशोधरा
Ans: (b)
प्रश्न – ‘चौराहा’ शब्द में कौन-सा समास है?
(a) द्विगु
(b) द्वन्द्व
(c) तत्पुरुष
(d) बहुब्रीहि
Ans : (a)
प्रश्न – ‘बिना पढ़ा हुआ अंश’ वाक्यांश के लिए शब्द होगा
(a) अपठित
(b) अपभ्रंश
(c) मौलिक
(d) अपठनीय –
Ans : (a)
प्रश्न – भाषा शिक्षण के अन्तर्गत वर्तनी सम्बन्धी त्रुटियों का निवारण करना चाहिए
(a) वर्तनी का शुद्ध उच्चारण एवं लेखन अभ्यास करवाकर
(b) त्रुटियों का प्रकार गिनाकर
(c) वर्तनी के बारे में कुछ बातें बताकर
(d) त्रुटियों की उपेक्षा कर
Ans: (a)
प्रश्न – बच्चों में भाषा प्रयोग की दक्षता विकसित करने के लिए आवश्यक है
(a) उन्हें सुनने और बोलने की पूरी आजादी हो
(b) उन्हें कविताएँ याद हों
(c) उन्हें मुहावरे याद हों
(d) वे किसी वक्ता के साथ रहते हों
Ans: (a)
प्रश्न – वर्णों के उस समूह को, जिससे कोई निश्चित अर्थ निकलता हो, कहा जाता है-
(a) शब्द
(b) वर्ण
(c) वर्ण-समूह
(d) वक्तव्य
Ans: (a)
प्रश्न – वे कथन जो आपसी व्यवहार में सामान्य रूप से प्रयुक्त होते हैं, उन्हें कहते हैं-
(a) अनौपचारिक कथन
(b) औपचारिक कथन
(c) प्रासंगिक कथन
(d) तर्कसंगत कथन
Ans: (a)
प्रश्न – निम्न में से किस पत्रिका का सम्बन्ध इलाहाबाद से है ?
(a) ब्राह्मण
(b) हिन्दी प्रदीप
(c) समन्वय
(d) माधुरी से प्रयुक्त होते हैं।
Ans : (b)
प्रश्न – सरस्वती पत्रिका के सम्पादक कौन थे?
(a) भारतेन्दु हरिश्चन्द्र
(b) बालकृष्ण भट्ट
(c) महावीर प्रसाद द्विवेदी
(d) बालमुकुन्द गुप्त
Ans: (c)
प्रश्न – निम्न में से कौन-सा शब्द अमात्रिक है?
(a) कारखाना
(b) अमिताभ
(c) कलरव
(d) चहचहाना
Ans: (c)
प्रश्न – ‘तरनि- तनूजा तट तमाल तरुवर बहु छाए’ में कौन-सा अलंकार है?
(a) अनुप्रास(b ) यमक
(c) उत्प्रेक्षा
(d) उपमा
Ans: (a)
प्रश्न – ‘रामचरितमानस’ में काण्ड का सही क्रम है
(a) सुन्दरकाण्ड, अयोध्याकाण्ड, बालकाण्ड, लंकाकाण्ड
(b) बालकाण्ड, अयोध्याकाण्ड, सुन्दरकाण्ड, लंकाकाण्ड
(c) अयोध्याकाण्ड, बालकाण्ड, सुन्दरकाण्ड लंकाकाण्ड
(d) लंकाकाण्ड, अयोध्याकाण्ड, बालकाण्ड, सुन्दरकाण्ड
Ans: (b)
प्रश्न – ‘पराधीन सपनेहुँ सुख नाहीं’ किस रचनाकार की पंक्ति है ?
(a) कबीरदास
(b) रैदास
(c) सूरदास
(d) तुलसीदास
Ans: (d)
प्रश्न – ‘वह थोड़ा बीमार है’ – इस वाक्य में ‘थोड़ा’ में कौन-सा क्रिया-विशेषण है?
(a) परिमाणवाचक क्रिया-विशेषण
(b) कालवाचक क्रिया-विशेषण
(c) स्थानवाचक क्रिया – विशेषण
(d) रीतिवाचक क्रिया-विशेषण
Ans: (a)
प्रश्न – अमृतलाल नागर के किस उपन्यास में गोस्वामी तुलसीदास की जीवनी को आधार बनाया गया है ?
(a) बूँद और समुद्र
(b) सुहाग के नूपुर
(c) मानस का हंस
(d) अमृत और विष
Ans: ©