छत्तीसगढ़ ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी एडमिट कार्ड डाउनलोड 2024 | CG RAEO Admit Card 2024 Released By cg.cgstate.vypam.gov.in
छत्तीसगढ़ व्यापम के माध्यम से RAEO (Rural Agricultural Extension Officer) ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी का Admit Card जारी कर दिया गया है जिसका Exam Date- 04/02/2024 को रखा गया है सभी अभ्यर्थी अपना अपना Admit Card जल्द से जल्द Download कर ले प्रवेश पत्र (Admit Card) डाउनलोड करने का लिंक आपको नीचे में Provide कर दिया गया है साथ ही एडमिट कार्ड Download करने से पहले कुछ महत्वपूर्ण बातों को भी ध्यान में रखें जिससे आपको परीक्षा के समय किसी भी प्रकार से असुविधा का सामना न करना पड़े।
छत्तीसगढ़ RAEO Admit Card एडमिट कार्ड कैसे निकाले ?
cg RAEO प्रवेश पत्र कैसे डाउनलोड करे | How to download RAEO Admit Card
जवाब – Enter Your Registered Mobile No और Your Password डालते ही एडमिट कार्ड निकल जायगा |
EXAM DATE – 4 फ़रवरी-2024
CG RAEO Admit Card 2024 Download Link
विभागीय विज्ञापन | click here |
Admit Card डाउनलोड | Download |
मै अभी Admit Card Download किया हु आप भी करे दिए हुए लिंक से |
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद जरूर चेक करें ये डिटेल्स
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद स्टूडेंट्स पर्सनल डिटेल्स जैसे (नाम, पिता का नाम, जन्म-तिथि, आदि) की जांच कर लें। अगर इसमें कोई गलती है तो तुरंत आयोग से संपर्क करके ठीक करवा लें।
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद जरूर चेक करें ये डिटेल्स
4 फ़रवरी को होगी परीक्षा
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए मोबाइल नम्बर और पासवर्ड डालने के बाद आप एडमिट कार्ड downlaod कर सकते है । अभ्यर्थियों को सलाह है कि वे हर हाल में एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें। क्योंकि बिना एडमिट कार्ड के किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा कक्ष में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
आपको बता दे की इस भर्ती में 4 लाख फॉर्म डला है
हमसे जुड़े और पाए फ्री नोट्स – ज्वाइन
Telegram ग्रुप | CLICK HERE |
व्हाट्सएप ग्रुप | ज्वाइन |
आपको बता दे की RAEO Admit Card भर्ती परीक्षा 04-02-2024 को होगा
Q. CG RAEO Admit Card 2024 Link कब जारी किए गये ?
Ans: CG RAEO एडमिट कार्ड 29 अक्टूबर 2024 को जारी किया गया
Q.2: छत्तीसगढ़ RAEO का एड्मिट कार्ड कैसे डाउनलोड करे?
Ans: छत्तीसगढ़ RAEO एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की प्रोसेस और डायरेक्ट लिंक ऊपर दिया गया है।
Q.3: छत्तीसगढ़ RAEO का exam कब होगा?
Ans: छत्तीसगढ़ RAEO का exam 4 फ़रवरी 2024 को है
हमसे जुड़े और पाए फ्री नोट्स – ज्वाइन
हैंडपंप तकनीशियन एग्जाम निर्देश :
अभ्यर्थी के लिए आवश्यक निर्देश:-
- 1. कृपया सभी पेज का प्रिंट आउट लें और पेज के केवल एक तरफ प्रिंट करें। क्योंकि प्रत्येक परीक्षा हेतु व्यापम की प्रति परीक्षा केंद्र में जमा हो जाएगी ।
- 2. परीक्षार्थी को परीक्षा हेतु प्रवेश पत्र के साथ पहचान पत्र के रूप में मतदाता पहचान पत्र /ड्राइविंग लाइसेंस/पेन कार्ड/आधार कार्ड जिसमें अभ्यर्थी का फोटो होए का मूल पहचान पत्र परीक्षा दिवस में परीक्षा केन्द्र में लाना अनिवार्य होगा। मूल पहचान पत्र के अभाव में परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जायेगा।
- 3. परीक्षार्थी परीक्षा के दिन, परीक्षा प्रारंभ समय से कम से कम 1 घंटा पहले परीक्षा केन्द्र में अनिवार्यतः उपस्थित रहें, जिससे परीक्षार्थी का सत्यापन मूल पहचान पत्र से किया जा सके।
- 4. परीक्षार्थी परीक्षा कक्ष में केवल काले या नीले बाल प्वाईंट पेन को ही उत्तर अंकित करने हेतु उपयोग में लायें। किसी भी प्रकार के मोबाइल फोन, इलेक्ट्रोनिक उपकरण, इलेक्ट्रोनिक घंडी या अन्य सामग्री लेकर जाना पूर्णतः वर्जित है।
- 5. परीक्षाकक्ष में पर्स, पाउच, स्कार्फ एवं इलेक्ट्रोनिक सामग्री को लाना पूर्णतः वर्जित है।
- 6.काउंसिलिंग के समय प्रवेश पत्र मांगा जाता है, अतः इसे सुरक्षित रखें । व्यापम द्वारा दोबारा जारी नहीं किया जावेगा।
- 7. अभ्यर्थी अपने साथ हैण्ड सेनिटाइजर की छोटी पारदर्शी बोतल रख सकते हैं।
- 8. परीक्षा हॉल में एवं परीक्षा हॉल के बाहर अभ्यर्थियों को भारत सरकार/छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा कोविड -19 के सम्बन्ध में जारी अद्यतन निर्देशों का पालन करना होगा।
- 9. निर्देशों का पालन न करने पर वीक्षक अभ्यर्थी को परीक्षा देने से वंचित कर सकेंगे।
यदि आपका का कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट करें
फ्री नोट्स – Join Telegram Channel Click Here
छग Sarkari Naukri भर्ती 2024 -: आप सभी से निवेदन है कि छत्तीसगढ़ Sarkari Naukri भर्ती जॉब लिंक को अपने दोस्तों को Whatsapp ग्रुप, फेसबुक या अन्य सोशल नेटवर्क पर अधिक से अधिक शेयर करें l आप के एक Share से किसी का फायदा हो सकता है l तो अधिक से अधिक लोगो तक Share करें l हर रोज ALLGK.IN वेबसाइट पर आप सभी को, सभी प्रकार की सरकारी नौकरी की जानकारी दिया जाता है। तो आप सभी प्रकार के chhattisgarh Sarkari Naukri की जानकारी पाना चाहते हैं l तो इस ALLGK.IN वेबसाइट Daily Visit करते रहे |