बलरामपुर हेल्थ विभाग में 145 पदों पर सीधी भर्ती 2024 | Balrampur CMHO Health Department job Recruitment 2024

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अनतर्गत में निकली बंपर भर्ती, चिकित्सा शिक्षक पदों के लिए मंगाए गए हैं आवेदन, देखें पूरी डिटेल new fresher job requirements

Chhattisgarh CMHO Balrampur Ramanujganj Recruitment 2024 राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन जिला बलरामपुर के अंतर्गत आर.ओ.पी. में स्वीकृत”145 रिक्त पदों पर भर्ती हेतु इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवारों से निर्धारित प्रपत्र में आवेदन, समस्त दस्तावेजों सहित कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला बलरामपुर (छ.ग.) में आमंत्रित किया जा रहा है। आवेदन निर्धारित तिथि एवं समय में स्वयं उपस्थित होकर की स्वीकार किया जावेगा, स्पीड पोस्ट, रजिस्टर डाक, साधारण डाक या अन्य किसी भी माध्यम से प्राप्त होने वाले आवेदनों को स्वीकार नहीं किया जावेगा ।- रिक्त पदों की अधिक जानकरी के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़े का अवलोकन करे |

पद का नाम –

  • खंड कार्यक्रम प्रबंधक
  • ANM
  • चिकित्सा अधिकारी
  • क्लीनर
  • OT Technician
  • स्टाफ नर्स
  • CHO
  • Physiotherapist
  • आया/बाई
  • साचिविक सहायक
  • सिक्यूरिटी गॉर्ड
  • लैब तकनीशियन
  • प्रोग्राम एसोसिएट
  • टेक्निकल असिस्टेंट
  • नर्सिंग ऑफिसर
  • डेंटल सर्जन
  • लैब सुपरवाइजर
  • क्लीनिकल साइकोलोजिस्ट
  • ओपेथेल्मिक असिस्टेंट
  • आयुष चिकित्सा अधिकारी
  • लैब असिस्टेंट
  • संगवारी
  • ऑडियोलोजिस्ट
  • काउंसलर
  • MPW
  • चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी
  • वालंटियर्स

आवेदन पत्र के साथ निम्नलिखित अभिलेखों की स्वप्रमाणित प्रति संलग्न करना अनिवार्य होगा एवं दस्तावेज सत्यापन के समय मूल दस्तावेज के साथ अभ्यर्थियों को उपस्थित होना अनिवार्य है:-

  1. 10वी की अंकसूची
  2. 12वी की अंकसूची
  3. स्नातक एवं स्नातकोत्तर परीक्षा के समस्त वर्षो की अंकसूची
  4. संबंधित कौंसिल का पंजीयन प्रमाण पत्र ( जिन पदों हेतु लागू हो)
  5. सक्षम अधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र |
  6. मूल निवास प्रमाण पत्र ।
  7. अनुभव प्रमाण पत्र ।
  8. अनुभव की अवधि का स्पष्ट उल्लेख नहीं होने पर अनुभव प्रमाण पत्र अमान्य किया जावेगा ।
  9. सक्षम अधिकारी द्वारा जारी दिव्यांगता प्रमाण पत्र ।
  10. आधार कार्ड / पेन कार्ड / ड्राईविंग लाईसेंस / वोटर आई.डी. अनापत्ति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  11. दस्तावेज सत्यापन के समय मूल दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने की स्थिति में अभ्यर्थी को अपात्र माना जावेगा ।

छत्तीसगढ़ के सभी जिला सत्र न्यायालय भर्तियों की पात्र अपात्र सूची देखें: Cg District Court Recruitment Patra Apatra List फ्री नोट्स – Join Telegram Channel Click Here

CG स्वास्थ्य विभाग बलरामपुर Bharti 2024 Notification

संस्था का नाममुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय बलरामपुर रामानुजगंज
पद का नामविभिन्न
पदों की संख्या145
कैटेगरीसंविदा नौकरी
आवेदन मोडआफलाइन
नौकरी स्थानजिला बलरामपुर (छ.ग.)

रिक्त पदों का विस्तृत विवरण

पद का नामपदों की संख्या
विभिन्न पद145
कुल145पद

आयु सीमा ST/SC को 5 साल छुट डी जायगी

आयु सीमा18 – 60 वर्ष

शैक्षणिक योग्यता क्या है इसके लिए Notification देखे

  • 10th/12th/Graduate/Nursing/Diploma/Post Graduate/Medical Degree or Diploma

छग बलरामपुर Vacancy 2024 आवेदन की तिथि

आवेदन की प्रारंभिक तिथिजनवरी से
आवेदन की अंतिम तिथि8 फ़रवरी 2024

Application Fees

सामान्य वर्ग₹ 300-400/-
ओबीसी₹ 200-300/-
एससी/एसटी₹ 100-200/-

चयन प्रक्रिया क्या है

हम आपको बता दे की इसके लिए इंटरव्यू परीक्षा होगी | इंटरव्यू के हिसाब से चयन होगा |

अधिक जानकारी के लिए Official Notification एक बार जरुर देखे |

विभागीय विज्ञापन PDFछत्तीसगढ़ के सभी जिला सत्र न्यायालय भर्तियों की पात्र अपात्र सूची देखें: Cg District Court Recruitment Patra Apatra Listयहां क्लिक करें
Telegram Channel job न्यूज़छत्तीसगढ़ के सभी जिला सत्र न्यायालय भर्तियों की पात्र अपात्र सूची देखें: Cg District Court Recruitment Patra Apatra ListJoin

आवेदन कैसे करें

  • कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, बलरामपुर, जिला बलरामपुर- (cg) पिन 497119 के पते पर दिनाक 08-02-2024 के शाम 05.30 बजे तक बंद लिफाफा में केवल स्पीड पोस्ट से भेजें व् अधिक जानकारी के लिए Official Notification एक बार जरुर देखे छत्तीसगढ़ के सभी जिला सत्र न्यायालय भर्तियों की पात्र अपात्र सूची देखें: Cg District Court Recruitment Patra Apatra Listयहां क्लिक करें

नियम एवं शर्तें

  1. यदि कोई अभ्यर्थी एक से अधिक पदों हेतु आवेदन जमा करने के इच्छुक हों तो प्रत्येक पदों हेतु पृथक-पृथक आवेदन एवं शुल्क जमा करना अनिवार्य होगा। एक आवेदन एक ही पद हेतु वैद्य माना जावेगा।
  2. विज्ञापन जारी होने के उपरांत निर्धारित तिथि एवं समय तक आवेदन प्राप्त न होने पर या अन्य किसी कारणवश विलंब या डाक द्वारा विलंब के लिए विभाग जिम्मेदार नहीं होगा। उक्त संबंध में आवेदन स्वीकार/विचार नहीं किया जावेगा न ही कोई अभ्यावेदन स्वीकार किया जावेगा।
  3. चयन प्रक्रिया हेतु अंको का निर्धारण विज्ञापन में संबंधित पद के सम्मुख उल्लेखित मनापदंड के अनुरुप किया जावेगा।
  4. चयन प्रक्रिया के किसी भी चरण में यह पाया जाता है कि, किसी उम्मीदवार द्वारा किसी भी प्रकार से दबाव डलवाया जा रहा है या निष्पक्ष चयन प्रक्रिया को प्रभावित करने का प्रयास किया जा रहा है तो उनका आवेदन पत्र अमान्य कर दिया जावेगा तथा इस संबंध में कोई भी दावा मान्य नहीं किया जावेगा।
  5. संविदा भर्ती के संदर्भ में आरक्षण व अन्य शर्ते राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन छ०ग० द्वारा जारी मानव संसाधन नीति 2018 के सभी नियम व शर्तों के अनुसार लागू, होगें।
  6. किसी भी सूचना हेतु अधो हस्ताक्षरकर्ता द्वारा दिया गया समय-सीमा सर्व मान्य होगा।
  7. छत्तीसगढ़ के सभी वर्ग एवं वेतनमान के समस्त अभ्यर्थियों को समान अवसर प्रदाय किया जावेगा।

यदि आपका का कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट करें

फ्री नोट्स – Join Telegram Channel Click Here

छग Sarkari Naukri भर्ती 2024 -: आप सभी से निवेदन है कि छत्तीसगढ़ Sarkari Naukri भर्ती जॉब लिंक को अपने दोस्तों को Whatsapp ग्रुप, फेसबुक या अन्य सोशल नेटवर्क पर अधिक से अधिक शेयर करें l आप के एक Share से किसी का फायदा हो सकता है l तो अधिक से अधिक लोगो तक Share करें l हर रोज ALLGK.IN वेबसाइट पर आप सभी को, सभी प्रकार की सरकारी नौकरी की जानकारी दिया जाता है। तो आप सभी प्रकार के chhattisgarh Sarkari Naukri की जानकारी पाना चाहते हैं l तो इस ALLGK.IN वेबसाइट Daily Visit करते रहे |

Leave a Comment