छत्तीसगढ़ का भूगोल Top 50 Question Answer Key
CGPSC Vyapam जैसे प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न छत्तीसगढ़ का भूगोल टेस्ट सीरिज
1. भारत के संदर्भ में छत्तीसगढ़ किस भू-प्राकृतिक प्रदेश के अंतर्गत आता हैं ?
(A) उत्तरी मैदान
(B) प्रायद्वीपीय उच्च भूमि
(C) तटीय मैदान
(D) उत्तरी पर्वत
2. वन क्षेत्र के संदर्भ में छत्तीसगढ़ राज्य भारत मे किस क्रम पर है ?
(A) पांचवा
(B) चौंथा
(C) तीसरा
(D) दूसरा
3. छत्तीसगढ़ राज्य का सबसे बड़ा भौतिक प्रदेश है ?
(A) जशपुर सामरी पाट प्रदेश
(B) पूर्वी बघेलखण्ड का पठार
(C) छत्तीसगढ़ का मैदान
(D) दण्डकारण्य का पठार
4. महानदी का मैदान निम्नलिखित में फैला हुआ है ?
(A) उत्तर छत्तीसगढ़
(B) मध्य छत्तीसगढ़
(C) दक्षिण छत्तीसगढ़
(D) ऊपरोक्त सभी
5. गोमर्डा वन्य जीव अभ्यारण्य स्थित है ?
(A) धमतरी
(B) रायपुर
(C) रायगढ़
(D) सरगुजा
6. गौरलाटा चोटी किस पाट में स्थित हैं ?
(A) सामरी पाट
(B) मैनपाट
(C) जशपुर पाट
(D) जारंग पाट
7. राज्य का सबसे प्रमुख वृक्ष कौन सा हैं ?
(A) तेंदू
(B) सागौन
(C) साल
(D) बिजा
8. छत्तीसगढ़ में 2001 से 2011 के मध्य दशकीय जनसंख्या वृद्धि दर कितनी हैं ?
(A) 43.3 प्रतिशत
(B) 12.6 प्रतिशत
(C) 22.59 प्रतिशत
(D) 4.33 प्रतिशत
9. छत्तीसगढ़ राज्य का लिंगानुपात हैं ?
(A) 989
(B) 991
(C) 995
(D) 1001
10 छत्तीसगढ़ राज्य मध्य प्रदेश के किस दिशा में स्थित हैं ?
(A) पूर्व
(B) दक्षिण पूर्व
(C) उत्तर पूर्व
(D) दक्षिण
11. छत्तीसगढ़ का कौन सा कृषि जलवायु क्षेत्र सबसे कम वर्षा प्राप्त करता है ?
(A) छत्तीसगढ़ का मैदान
(B) बस्तर का पठार
(C) उत्तरी पहाड़ी क्षेत्र
(D) उपरोक्त में से कोई नही
12. उत्तर प्रदेश राज्य की सीमा से लगे छत्तीसगढ़ राज्य के जिले हैं?
(A) बलरामपुर
(B) सूरजपुर
(C) जशपुर
(D) कोरिया
13. छत्तीसगढ़ में ग्रीष्म ऋतु में चलने वाली हवाए कहलाती है ?
(A) चिमुक
(B) सिराको
(C) चक्रवात
(D) লু
14. मांड और महानदी के संगम पर कौन सा धार्मिक स्थल है ?
(A) डिडनेश्वरी देवी
(B) अंगारमोती
(C) चंद्रहासिनी देवी
(D) महामाया
15. अमृतधारा जलप्रपात किस नदी पर स्थित हैं ?
(A) मनियारी
(B) महानदी
(C) इन्द्रावती
(D) हसदो
16. बुढ़ा तालाब स्थित है ?
(A) दुर्ग
(B) रायपुर
(C) रतनपुर
(D) जगदलपुर
17. बीजापुर जिले में किस समूह की चट्टाने पाई जाती है ?
(A) कडप्पा शैल समूह
(B) गोंडवाना शैल समूह
(C) धारवाड़ शैल समूह
(D) विंध्यान शैल समूह
18. जटाशंकर किस नदी की सहायक नदी है ?
(A) मांड नदी
(B) रिहंद नदी
(C) महानदी
(D) हसदो नदी
19. छत्तीसगढ़ में पाई जाने वाली निम्नलिखित वृक्ष प्रजातियों में से से कौन सी राष्ट्रीयकृत सूची में शामिल है ?
(A) साल
(B) सागौन
(C) खैर
(D) उपरोक्त सभी
20. किस वर्ष कांकेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान को जीवमंडल रिजर्व घोषित किया गया था ?
(A) 1972
(B) 1981
(C) 1982
(D) 1992
21. हिरीं माइंस किस खनिज के लिए प्रसिध्द हैं ?
(A) कोयला
(B) लोहा
(C) बाक्साइड
(D) डोलोमाइट
22. छत्तीसगढ़ में सर्वाधिक विस्तृत शैल समूह है ?
(A) गोंडवाना
(B) कडप्पा
(C) धारवाड़
(D) दक्कन टेप
23. एक लामा किस खनिज के लिए प्रसिध्द है ?
(A) कोयला
(B) लोहा
(C) बाक्साइड
(D) टिन
24. महानदी किस जिले से प्रवाहित नही होती है ?
(A) रायपुर
(B) रायगढ़
(C) बालोद
(D) दुर्ग
25. छत्तीसगढ़ के किस जलप्रपात की तुलना नियाग्रा जलप्रपात से की जाती है
(A) तीरथगढ
(B) चित्रकोट
(C) कांगेर धारा
(D) अमृतधारा
26. छत्तीसगढ़ मैदान का ढाल किस दिशा में है ?
(A) उत्तर
(B) दक्षिण
(C) पूर्व
(D) पश्चिम
27. छत्तीसगढ़ के पाट प्रदेशों में सबसे बड़ा पाट प्रदेश कौन सा है ?
(A) जारंग पाट
(B) सामरी पाट
(C) मैनपाट
(D) जशपुर पाट
28. छत्तीसगढ़ में प्रवाहित होने वाली सर्वाधिक लंबी नदी है ?
(A) महानदी
(B) शिवनाथ
(C) हसदेव
(D) इन्द्रावती
29. लाल पीली मिट्टी का स्थानीय नाम क्या है ?
(A) कन्हार
(B) कछार
(C) डोरसा
(D) मटासी
30. छत्तीसगढ़ का प्रथम राष्ट्रीय उद्यान कौन सा है ?
(A) इन्द्रावती
(B) गुरु घासीदास
(C) कांगेर घाटी
(D) अचानकमार
31. किस वर्ष दुर्ग जिले का विभाजन कर राजनांदगांव जिला बनाया गया ?
(A) 1906
(B) 1948
(C) 1956
(D) 1973
32. चित्रोत्पला किस नदी का प्राचीन नाम है ?
(A) इन्द्रावती
(B) हसदेव नदी
(C) महानदी
(D) लीलागर
33. राज्य का सबसे बड़ा वन वृत्त कौन सा है ?
(A) सरगुजा
(B) बिलासपुर
(C) रायपुर
(D) जगदलपुर
34. कटेकल्याण क्षेत्र किस खनिज के लिए प्रसिध्द है ?
(A) लोहा
(B) कोयला
(C) टिन
(D) सोना
35. छत्तीसगढ़ में चौंथा टाइगर रिजर्व बनाया गया है ?
(A) कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान
(B) गुरु घांसी दास राष्ट्रीय उद्यान
(C) अचानकमार अभ्यारण्य
(D) इन्द्रावती राष्ट्रीय उद्यान
36. महानदी एवं इन्द्रावती के बीच का जल विभाजक है ?
(A) कोंडागांव का पठार
(B) अंतागढ़ उच्च भूमि
(C) अबूझमाड़ की पहाड़ियां
(D) केशकाल
37. नड्डापल्ली गुफा किस जिले में स्थित है ?
(A) बस्तर
(B) नारायणपुर
(C) सुकमा
(D) बीजापुर
38. प्रसिध्द केशकाल की घाटी किस राजमार्ग पर स्थित है ?
(A) NH43
(B) NH30
(C) NH 53
(D) NH163
39. किस वर्ष छत्तीसगढ़ को मध्यप्रान्त का प्रशासकीय संभाग बनाया गया है ?
(A) 1854
(B) 1855
(C) 1858
(D) 1862
40. छत्तीसगढ़ का कौन सा पर्यटन स्थल मुम्बई हावड़ा रेलवे लाइन पर स्थित है ?
(A) रतनपुर
(B) भोरमदेव
(C) डोंगरगढ़
(D) खल्लारी
41. छत्तीसगढ़ के कितने प्रतिशत क्षेत्र में वन है ?
(A) 41%
(B) 43%
(C) 45%
(D) 53%
42. छत्तीसगढ़ में काजू का उत्पादन किस क्षेत्र में होता है ?
(A) उत्तरी छत्तीसगढ़
(B) मध्य छत्तीसगढ़
(C) दक्षिण छत्तीसगढ़
(D) पश्चिमी छत्तीसगढ़
43. नन्दीराज पर्वत चोटी किस जिले में स्थित है ?
(A) बस्तर
(B) दंतेवाड़ा
(C) सुकमा
(D) नारायणपुर
44. छत्तीसगढ़ को किन खनिजों से सर्वाधिक खनिज राजस्व प्राप्त होता है ?
(A) कोयला और लौह अयस्क
(B) कोयला और चुना पत्थर
(C) लौह अयस्क और बाक्साइड
(D) लौह अयस्क और चुना पत्थर
45. छत्तीसगढ़ में कितने प्रकार के खनिजो का भंडारण है ?
(A) 20
(B) 22
(C) 26
(D) 28
46. छत्तीसगढ़ में प्रमुखता किस प्रकार का लौह अयस्क प्राप्त होता है ?
(A) मैग्नेटाइट
(B) हेमेटाइट
(C) लाइमोनाईट
(D) साइडेराइट
47. अचानकमार बायोस्फियर रिजर्व किस वर्ष अस्तित्व में आया ?
(A) 2004
(B) 2005
(C) 2006
(D) 2007
48. तामड़ा घूमर जलप्रपात किस जिला में है ?
(A) कोंडागाँव
(B) दंतेवाड़ा
(C) बस्तर
(D) नारायणपुर
49. छत्तीसगढ़ के किन जिलों से कर्क रेखा गुजरती है ?
(A) कोरिया सरगुजा बलरामपुर
(B) कोरिया सूरजपुर जशपुर
(C) कोरिया बलरामपुर जशपुर
(D) कोरिया सूरजपुर बलरामपुर
50. छत्तीसगढ़ के मैदानी क्षेत्र से सर्वाधिक कौन सा खनिज प्राप्त होता है ?
(A) लोहा
(B) बाक्साइड
(C) कोयला
(D) चुना पत्थर
Nice brother