Hostel Warden Bal Mnovigyan Related GK Questions and Answers in Hindi विगत परीक्षाओं में आए हुए प्रश्न टॉप 81 महत्वपूर्ण प्रश्न
जाब न्यूज़ ग्रुप – Join Telegram Channel Click Here
1. अंतर्मुखता-बहिर्मुखता व्यक्तित्व का लक्षण निम्न के द्वारा प्रस्तावित है
(1) हैंस आइसेंक
(2) आर. बी. कैटल
(3) गॉर्डन आलपोर्ट
(4) कार्ल रॉजर्स
2. एक सन्तुलित व्यक्तित्व वह है जिसमें
(1)’इड ईगो तथा सुपर ईगो ‘ के बीच संतुलन स्थापित किया जाता है।
(2) Id व Ego के बीच संतुलन स्थापित किया जाता है।
(3) Ego एवं के Super ego बीच संतुलन स्थापित किया जाता है।
(4) Ego को मजबूत बनाया जाता है।
3. मूर्रे ने एक परीक्षण की रचना करके इतिहास रच दिया, वह क्या है?
(1) स्याही धब्बा परीक्षण
(2) वाक्य पूर्ति परीक्षण
(3) विषय आत्मबोधन परीक्षण
(4) मूल्याँकन मापनी
4. जिन इच्छाओं की पूर्ति नहीं होती, उनका भण्डारगृह निम्न में से कौनसा है ?
(1) इदम्
(2) अहम्
(3) परम अहम्
(4) इदम् एवं अहम् ।
5. बाल अर्बोध ( एपरसेप्शन) परीक्षण का निर्माण किसने किया?
(1) मरें
(2) बेलक
(3) रॉबर्ट
(4) रोजनविंग
6. व्यक्तित्व मापन की एक प्रक्षेपी परीक्षण विधि नीचे दी गई है, पहचानिये?
(1) साक्षात्कार
(2) शब्द साहचर्य परीक्षण
(3) व्यक्ति अध्ययन
(4) चैक लिस्ट
7. एक व्यक्ति में देवत्व है” मनोविश्लेषण सिद्धान्त में यह किसके लिए प्रयुक्त किया है
(1) इड
(2) इगो
(3) सुपर इगो
(4) लीबिडो
8. किस अवस्था में आक्रामक व धारणात्मक व्यक्तित्व विकसित होता है
(1) गुदावस्था
(2) मुखावस्था
(3) लैंगिक अवस्था
(4) अव्यक्तावस्था
9. हमारे मस्तिष्क का कितना भाग चेतन तथा कितना भाग अचेतन है
(1) 1/10 एवं 9/10
(2) 9/10 एवं 1/10
(3) 3/10 एवं 10/3
(4) 7/10 एवं 10/7
10. फ्रायड के अनुसार निम्न में से कौनसी विकास अवस्था में बच्चे का ध्यान जननांगो की तरफ जाता है
(1) मुखीय
(2) लैंगिक
(3) गुदीय
(4) प्रसुप्ति
11. अन्तर्मुखी बालक की मुख्य विशेषता होती है
(1) वह कक्षा में सभी से मेलजोल रखता है।
(2) वह पाठ्य सहगामी क्रियाओं में निरन्तर भाग लेता है।
(3) एकान्त में रहकर कम बातचीत करने वाला होता है।
(4) उपर्युक्त सभी
12. निम्न में से किस मनोवैज्ञानिक का कथन है कि सम्पूर्ण व्यक्तियों को उनके व्यक्तित्व के आधार पर दो में से एक श्रेणी अन्तर्मुखी अथवा बहिर्मुखी में रख सकते हैं?
(1) शेल्डन
(2) युंग
(3) फ्रेंचमर
(4) मोली
13. निम्नलिखित में से कौनसा स्प्रेन्जर के द्वारा किया गया व्यक्तित्व का वर्गीकरण नहीं है?
(1) सैद्धांतिक
(2) मनोवैज्ञानिक
(3) कलात्मक
(4) सामाजिक
14. बहिर्मुखी विद्यार्थी, अन्तर्मुखी विद्यार्थी से किस विशेषता के आधार पर भिन्न होता है?
(1) मजबूत भावनाएँ, पसंदगी एवं नापसंदगी ।
(2) मन ही मन परेशान होने की अपेक्षा अपनी भावनाओं को अभिव्यक्त करता है।
(3) अपने बौद्धिक कार्यों में डूबा रहता है।
(4) बोलने की अपेक्षा लिखने में बेहतर
15. अपने ऊर्जा बल को बाहर की ओर अभिव्यक्त करने वाले व्यक्ति का प्रकार होता है?
(1) ज्ञानात्मक व्यक्तित्व
(2) कलात्मक व्यक्तित्व
(3) बहिर्मुखी व्यक्तित्व
(4) धार्मिक व्यक्तित्व
16. जो व्यक्ति भोजन प्रिय, आराम पसंद एवं सामाजिक होते हैं
(1) आयताकार
(2) गोलाकृति
(3) एथलेटिक्स
(4) लम्बाकृति
17. अत्यधिक वाचाल, प्रसन्नचित्त रहने वाले तथा सामाजिक प्रवृत्ति के धनी व्यक्ति का व्यक्तित्व होता है
(1) अन्तर्मुखी
(2) बहिर्मुखी
(3) संतुलित
(4) सभी
18. शरीर रचना पर आधारित व्यक्तित्व के प्रकार किसने बताए
(1) क्रेश्मर व शैल्डन ने
(2) हिप्पोक्रेट्स
(3) जुंग
(4) एडलर
19. व्यक्तित्व का पहला प्रकारात्मक वर्गीकरण प्रस्तुत किया
(1) मन्न ने
(2) सैल्डन ने
(3) हिप्पोक्रेट्स ने क
(4) कैटेल ने
20. अन्तर्मुखी व्यक्तित्व की विशेषता है
(1) इसका मुख अन्दर की ओर धंसा होता है ।
(2) इनके मुख की बनावट अन्य से अभिन्न है।
(3) इनमें नेतृत्व के गुण पाए जाते हैं।
(4) इनमें सामाजिकता के गुण कम पाए जाते हैं।
21. अन्तर्मुखी व्यक्तित्व की विशेषताएँ हैं
(1) संदेही, शंकालु तथा एकान्तप्रिय रहने वाले
(2) दूसरों के साथ हँसी-मजाक करने वाले
(3) समूह का नेतृत्व करने वाले
(4) दूसरों को अपने अनुकूल बनाने की क्षमता
22. व्यक्तित्व का शारीरिक रूप से वर्गीकरण करने वाला मनोवैज्ञानिक है
(1) शैल्डन
(2) आलपोर्ट
(3) वुड
(4) स्किनर
23. व्यक्तित्व का प्रकार A प्रस्तावित किया
(1) युग ने
(2) एडवर्ड ने
(3) आइजेक तथा कैटल ने
(4) फ्रिडमेन तथा रोसनमैन ने
24. ‘कैटल द्वारा विश्लेषित किये गये व्यक्तित्व शीलगुणों’ की संख्या कितनी हैं?
(1) 13
(2) 15
(3) 16
(4) 14
25. वांछित व्यक्तित्व होता है
(1) अन्तर्मुखी
(2) संवेगीय स्थिर
(3) बहिर्मुखी
(4) मनस्तापी
26. बालक प्रसंग बोध परीक्षण 3 वर्ष से 10 वर्ष की आयु बालकों के लिए बनाया गया है। इस परीक्षण में कार्ड में प्रतिस्थापित किये गये हैं
(1) सजीव वस्तुओं के स्थान पर जानवरों का
(2) लोगों के स्थान पर जानवरों का
(3) पुरुषों के स्थान पर महिलाओं का
(4) वयस्क के स्थान पर बालकों का
27. बालक के व्यक्तित्व को प्रभावित करने वाला कारक है
(1) केवल अनुभव
(2) केवल पर्यावरण
(3) केवल वंशानुक्रम
(4) वंशानुक्रम तथा वातावरण
28. व्यक्तित्व मापन की एक ‘प्रक्षेपी’ परीक्षण विधि नीचे दी गई है, पहचानिये-
(1) साक्षात्कार
(2) शब्द साहचर्य परीक्षण
(3) व्यक्ति अध्ययन
(4) चैक लिस्ट
29. CAT मापता है
(1) व्यक्तित्व
(2) बुद्धि
(3) परिपक्वता
(4) सृजनात्कता
30. रोर्शा स्याही धब्बा परीक्षण का प्रयोग किया जाता है –
(1) बुद्धि मापन के लिये
(2) रुचि मापन के लिये
(3) उपलब्धि मापन के लिये
(4) व्यक्तित्व मापन के लिये
31. लियोपोल्ड बैलक ने निम्न में से किस परीक्षण को विकसित किया?
(1) CAT
(2) TTCT
(3) MBTI
(4) DAT
32. प्रक्षेपण विधि द्वारा किसका अध्ययन किया जाता है?
(1) चेतन मन का
(2) अचेतन मन का
(3) बुद्धि का
(4) सृजनात्मकता का
33. CAT किसके लिये तैयार किया गया है
(1) 40-60 वर्ष की आयु वर्ग के लिये
(2) 3-10 वर्ष की आयु वर्ग के लिये
(3) 25-30 वर्ष की आयु वर्ग के लिये
(4) 60-90 वर्ष की आयु वर्ग के लिये
34. 16 पी. एफ. प्रश्नावली…… द्वारा बनाई गई – –
(1) ऑलपोर्ट
(2) शेल्डन
(3) क्रेशमर
(4) कैटल
35. व्यक्तित्व की प्रक्षेपण विधि कौनसी है?
(1) रोर्शा स्याही धब्बा परीक्षण
(2) स्टेनफोर्ड- बिने परीक्षण
(3) डी. ए. टी.
(4) भाटिया परीक्षणमाला
36. 16- PF का प्रयोग किसके मापन हेतु किया जाता है ?
(1) सृजनात्मकता
(2) अभिरुचि
(3) व्यक्तित्व
(4) दबाव
37. निम्न में से व्यक्तित्व मापन की प्रक्षेपी विधि नहीं है
(1) TAT
(2) रोर्शा परीक्षण
(3) MMPI
(4) CAT
38. व्यक्तित्व मापन के लिए व्यक्ति की सम्पूर्ण सूचनाएँ प्राप्त करने की विधि है
(1) अवलोकन विधि
(2) निर्धारण मान
(3) व्यक्ति इतिहास विधि
(4) साक्षात्कार विधि
39. निम्न में से जो घटक व्यक्तित्व के विकास को प्रभावित करने वाला है
(1) बुद्धि
(2) स्वास्थ्य
(3) लैंगिक भिन्नता
(4) उपर्युक्त सभी
40. व्यक्तित्व मापन की निरप्रक्षेपण विधियाँ बताइए
(1) आत्मकथा लेखन
(2) प्रश्नावली
(3) जीवन वृत्त विधि
(4) ये सभी
41. किस प्रणाली में व्यक्ति के अचेतन मन की बातें सामने लाई जाती है
(1) व्यक्तिनिष्ठ
(2) वस्तुनिष्ठ
(3) प्रक्षेपी
(4) आत्मनिष्ठ
42. कौनसी व्यक्तित्व मापन की व्यक्तिनिष्ठ विधि है?
(1) Ι.Β.Τ.
(2) Τ.Α.Τ.
(3) C.A.T.
(4) प्रश्नावली
43. कागज पेंसिल विधि तथा स्वपरीक्षण विधि है
(1) प्रश्नावली
(2) साक्षात्कार
(3) रेटिंग स्केल
(4) सभी
44. होल्जमेन स्याही धब्बा परीक्षण में कितने कार्ड होते हैं
(1) 10
(2) 30
(3) 31
(4) 90
45. व्यक्तित्व का प्रकार टाईप A तथा टाइप B किससे बताया?
(1) थार्नडाइक
(2) विग्जेम्स
(3) रोजनमेन व फ्रेडमेन
(4) हाथावे व मेक्किनले
46. व्यक्तित्व से संबंधित प्रथम आविष्कारिका किसने बनाई?
(1) वुडवर्थ
(2) हाथावे-मेकिनले
(3) मलिक-जोशी
(4) पोल कोस्य- मेकक्रे
47. ‘द बिग फाइव’ मॉडल से संबंधित है?
(1) पॉल कोस्टा
(2) राबर्ट मैक्रे
(3) नॉरमेन
(4) सभी
48. कौनसी व्यक्तित्व के स्वप्रतिवेदन का मापक है
(1) रोर्शा परीक्षण
(2) TAT
(3) CAT
(4) MMPI
49. निम्न में किसका अर्थ शांत व आराम पसंद व्यक्तित्व है
(1) विसोरोटोनिक
(2) सोमेटोटोनिक
(3) कोलेरिक
(4) सेग्विन
50. एक समूह में अपनी पसंद का बालक चुनना किस विधि की विशेषता है
(1) चैक लिस्ट
(2) रेटिंग स्केल
(3) समाजमिति
(4) व्यवहार परीक्षण
51. अन्तर्मुखी बालक होता है
(1) सभी के साथ मिलकर चलने वाला
(2) समस्याओं को पारस्परिक रूप से समझने वाला
(3) एकान्त में विश्वास रखने वाला
(4) स्वयं को यथार्थ के अनुकूल ढालने वाला
52. मौलिकता का गुण पाया जाता है –
(1) प्रतिभाशाली बालकों में
(2) सृजनशील बालकों में
(3) धनी परिवार के बालकों में
(4) शिक्षित माता-पिता के बालकों में
53. थार्नडाइक ने व्यक्ति को किस आधार पर बांटा है
(1) चिन्तन व कल्पना शक्ति के आधार पर
(2) कठोर हृदय व कोमल हृदय के आधार पर
(3) प्रभुतापूर्ण व अधीनस्थ आधार पर
(4) इनमें से कोई नहीं
54. कौनसा व्यक्तित्व परीक्षण नहीं है
(1) रोर्शा परीक्षण
(2) 16 पी एफ. प्रश्नावली
(3) टी. ए. टी.
(4) बिने-साइमन स्केल
55. टी. ए. टी. क्या मापने में प्रयोग होता है?
(1) रूचि
(2) बुद्धि
(3) अभिक्षमता
(4) व्यक्तित्व
56. व्यक्तित्व मापने की प्रक्षेपी विधि में प्रेरक किस प्रकार का होना चाहिए?
(1) साधारण
(2) पेचीदा
(3) अस्पष्ट
(4) चित्र रूप में
57. निम्न में कौनसा व्यक्तित्व के स्व प्रतिवेदन का मापक है
(1) रोर्शा परीक्षण
(2) टीएटी
(3) सीएटी
(4) एमएमपीआई
58. कौनसी तकनीक अचेतन में छुपी भावनाओं को जानने में उपयोगी है
(1) स्थितिपरक विश्लेषण
(2) साक्षात्कार
(3) 16 पी एफ
(4) वाक्य पूर्ति परीक्षण
59. रोर्शा स्याही धब्बा निम्न में किस श्रेणी में रखा जाता है ?
(1) व्यवहारात्मक विश्लेषण
(2) स्थितिपरक विश्लेषण
(3) प्रक्षेपी तकनीक
(4) स्व प्रतिवेदन मापक
60. कौनसी व्यक्तित्व मापन की व्यवहारात्मक विश्लेषण विधि नहीं है?
(1) साक्षात्कार
(2) स्थितिपरक विश्लेषण
(3) प्रेक्षण
(4) पी. एफ. टी.
61. व्यक्तित्व के जिस उपागम (approach) में व्यक्ति विशेष के व्यवहारों को समझने तथा विभिन्न परिस्थितियों में उनके होने वाले व्यवहारों का पूर्वकथन करने पर बल डाला जाता है, उसे कहा जाता है –
(1) भावमूलक उपागम (Idiographic)
(2) नियमान्वेषी उपागम (Nomothetic)
(3) संज्ञानात्मक उपागम (cognitive approach)
(4) शीलगुण उपागम (trait approach)
62. सिकन्दर महान के व्यक्तित्व का एक महत्वपूर्ण शीलगुण उच्च आकांक्षा (aspiration) था। उनके इस शीलगुण को किस श्रेणी का शीलगुण कहा जाएगा?
(1) केन्द्रीय शीलगुण (central traits )
(2) कार्डिनल शीलगुण (cardinal trait)
(3) गौण शीलगुण (secondary trait)
(4) स्रोत शीलगुण (source trait)
63. व्यक्तित्व का एक नियम कुछ ऐसा होता है जो शीलगुणों, मूल्यों एवं अभिप्रेरणों को संगठित करते हैं। ऐसे नियम को आलपोर्ट (Allport) ने क्या कहा है ?
(1) केन्द्रीय शीलगुण (central traits )
(2) कार्डिनल शीलगुण (cardinal traits )
(3) गौण शीलगुण (secondary traits)
(4) स्रोत शीलगुण (source traits)
64. प्राप्य या सुलभ स्मृति (available memory) का दूसरा नाम क्या है ?
(1) चेतन (conscious)
(2) अर्द्धचेन (subconscious)
(3) व्यक्तिगत अचेतन (personal unconscious )
(4) सामूहिक अचेतन (collective unconscious )
65. एक भ्रष्ट नेता द्वारा भ्रष्टाचार के विरोध में भाषण देना निम्नांकित में से किस रक्षा प्रक्रम (defence machanism ) का उदाहरण है
(1) यौक्तिकीकरण (rationalization)
(2) प्रतिक्रिया निर्माण (reaction formation )
(3) प्रतिगमन (regression)
(4) प्रक्षेपण (projection)
66. सामाजिक अभिरुचि मनोवैज्ञानिक स्वास्थ्य का बैरोमीटर होता है। यह उक्ति किनकी थी?
(1) एडलर (Alder)
(2) फ्रोम (Fromm)
(3) युंग (Jung)
(4) हार्नी (horney)
67. कैरेन हार्नी के अनुसार मौलिक चिन्ता (basic anxiety) के संप्रत्यय का विकास किस अवस्था में होता है?
(1) बाल्यावस्था में
(2) किशोरावस्था में
(3) वयस्कावस्था में
(4) वृद्धावस्था में
68. रोजर्स (Rogers) के अनुसार आत्म-संप्रत्यय (self-concept)
(1) जैविक आत्मन् (organismic self) का एक भाग होता है।
(2) आत्म-सिद्धि (Self-actualization) का एक भाग होता है।
(3) आदर्श – आत्मन् (ideal self) का एक भाग होता है।
(4) आत्म- पुनर्बलन (self-reinforcement) का एक प्रधान हिस्सा होता है।
69. अर्जित निस्सहायता (learred helplessness) को सेलिगमैन ने
(1) विषाद (depression) का एक लक्षण माना है।
(2) विषाद का एक कारण माना है।
(3) विषाद का एक परिणाम माना है।
(4) विषाद का एक भाग (part) है।
70. मनोविश्लेषण का मानना है कि एक प्राथमिक साधन है, जिसके द्वारा Ego “Id पर आच्छादित रखता है”। यह कहलाता है
(1) सुपर ईगो
(2) आमोद सिद्धांत
(3) द्वन्द्वं
(4) दबाव
71. “व्यक्तित्व निरंतर निर्माण की प्रक्रिया है।” किसका कथन है
(1) ऑलपोर्ट का
(2) वॉटसन का
(3) गैरीसन व अन्य का
(4) एडलर का
72. व्यक्तित्व के स्वरूप के संबंध में निम्नांकित में से कौनसा कथन सर्वाधिक उपयुक्त है?
(1) व्यक्तित्व तर्क की योग्यता है।
(2) व्यक्तित्व बुद्धि की योग्यता है ।
(3) व्यक्तित्व व्यक्ति के समग्र गुणों का समन्वय है।
(4) व्यक्तित्व बाह्य शारीरिक प्रदर्शन है।
73. “व्यक्तित्व, व्यक्ति में उन मनोशारीरिक अवस्थाओं का गतिशील संगठन है, जो उसके पर्यावरण के साथ उनका अद्वितीय सामंजस्य निर्धारित करता है।” कथन है –
(1) बिग व हण्ट
(2) आलपोर्ट
(3) ड्रेवर
(4) मन
74. एक संतुलित व्यक्तित्व वह है जिसमें-
(1) इदम् एवं परम् अहम् के बीच संतुलन स्थापित किया जाता है।
(2) इदम् एवं अहम् के बीच संतुलन स्थापित किया जाता है।
(3) अहम् एवं परम् के बीच संतुलन स्थापित किया जाता है।
(4) मजबूत अहम् को बनाया जाता है ।
75. निम्न में से कौनसा व्यक्तित्व का भाग तार्किक रूप से नियंत्रित है, जो कि वास्तविकता के नियम पर आधारित है –
(1) इदम्
(2) अहम्
(3) पराअहम्
(4) लिबिडो
76. फ्रॉयड ने व्यक्तित्व को बाँटा है –
(1) अंतर्मुखी तथा बहिर्मुखी व्यक्तित्व के रूप में ।
(2) इदम् अहम् तथा परम् अहम् के रूप में ।
(3) कृशकाय तथा पुष्काय के रूप में ।
(4) एण्डोमार्फिक तथा मेसोफार्मिक के रूप में।
77. निम्नलिखित में से कौनसा हमारे इन्द्रिय सुख की इच्छाओं का भण्डार गृह है
(1) परम् अहम्
(2) अहम्
(3) सूक्ष्म अहम्
(4) इदम्
78. अहम का कार्य है-
(1) नैतिक आचार संहिता निर्धारित करना ।
(2) इदम् व वास्तविकता के बीच समन्वय की भूमिका निभाना ।
(3) अतृप्त इच्छाओं का भण्डारण करना
(4) हमारी सहानुभूति की प्रवृत्तियों की सामाजिक मानकों की परवाह किये बगैर तृप्ति करना ।
79. किस मनोवैज्ञानिक ने व्यक्तित्व की संरचना के अन्तर्गत गत्यात्मकता एवं स्थलाकृतिक पक्ष का अध्ययन किया?
(1) फ्रायड
(2) लेविन व फ्रायड
(3) स्मिथ व लेनिन
(4) इनमें सभी
80. “व्यक्तित्व जन्मजात एवं अर्जित प्रवृत्तियों का योग है।” यह कथन है –
(1) वेलन्टाइन
(2) एडलर
(3) एरिक्सन
(4) वुडवर्थ
81. अहम् का कार्य है
(1) नैतिक आचार संहिता निर्धारित करना
(2) इदम् व वास्तविकता के बीच समन्वयक की भूमिका निभाना
(3) अतृप्त इच्छाओं का भंडारण करना
(4) हमारी सुखानुभूति की प्रवृत्तियां की सामाजिक मानकों की परवाह किये बगैर तृप्ति करना
Kya b.ed wale dono tet paper me shamil ho sakte hai
Sir hostel wordan ke liye math ka question sand kijiyega to