जिला एवं सत्र न्यायाधीश धमतरी सहायक ग्रेड 3 डाटा एंट्री ऑपरेटर / भृत्य लिखित परीक्षा प्रश्न-पत्र 2023
District Court Korea Sahayak Grade 3 Question Paper – 18.12.2022 Question Paper
जाब न्यूज़ ग्रुप – Join Telegram Channel Click Here
FREE GK NOTES मॉडल पेपर WhatsApp और टेलीग्राम ग्रुप
छत्तीसगढ़ District Court korea Sahayak Grade 3 Question Paper 2023 in Hindi PDF Download : छत्तीसगढ़ कोर्ट द्वारा विभिन पदों पर सरकारी नौकरी निकाला गया था जिसका Question Paper आप लोगो के लिए ले के आये है जो आने वाले exam के लिए हेल्पफुल होगा | जैसे हॉस्टल वार्डन में हजारो विद्यार्थी आवेदन करेंगे तथा परीक्षा की तैयारी कर रहे है , इसके बावजूद सफलता नहीं मिल पाती है | इस प्रश्न पेपर में कई महत्वपूर्ण प्रश्न आपको देखने को मिलेगा
assistant grade 3 korea court Question Paper
प्रश्न 01- छत्तीसगढ़ राज्य का प्रयाग किस स्थान को कहा जाता है।
(A) चित्रकूट
(B) शिवरीनारायण
(C) राजिम
(D) सिरपुर
प्रश्न 02-हसदो बैराज छत्तीसगढ़ के किस जिले में स्थित है
(A) जांजगीर-चांपा
(B) सूरजपुर
(C) कोरबा
(D) बिलासपुर
प्रश्न 03- अमृतधारा जल प्रताप छत्तीसगढ़ के किस जिले में स्थित है।
(A) मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर
(B) जशपुर
(C) सूरजपुर
(D) बस्तर
प्रश्न 04 – छत्तीसगढ़ में साल वनों का द्वीप किस स्थान को कहा जाता है।
(A) सरगुजा
(B) पेण्ड्रारोड
(C) बस्तर
(D) ये सभी
प्रश्न 05-गुरुघासीदास राष्ट्रीय उद्यान कहाँ स्थित हैं।
(A) बिलासपुर-गौरेला पेंड्रा मरवाही
(B) मुंगेली-बिलासपुर
(C) सरगुजा
(d) कोरिया-सूरजपुर
प्रश्न 06- छत्तीसगढ़ में जनके आधार पर सबसे बड़ी जनजाति इस में से कौन हैं귀
(A) गाँड
(B) उरांव
(C) गुरिया
(D) हल्बा
प्रश्न 07- घोटुल प्रथा किस जनजाति से संबंधित है।
(A) उरांव
(B) भगवान
(C) मुडिया
(D) भारिया
प्रश्न 08- छत्तीसगढ़ का गांधी किसे कहा जाता है?
(A) पं। रविशंकर शुक्ल
(B) पं। सुंदरलाल शर्मा
(C) पं। लोचन प्रसाद पाण्डेय
(D) वीर नारायण सिंह
प्रश्न 09- पंडवानी गायन किस ग्रंथ पर आधारित है।
(A) श्रीमद्भागवत
(B) रामायण
(C) महाभारत
(D) शिवपुराण
प्रश्न नंबर 10: कविता माखनलाल चतुर्वेदी ने जेल में कहा, पुष्प की अभिलाषा लिखा ?
(A) रायपुर
(B) बिलासपुर
(C) दिल्ली
(D) दुर्ग
प्रश्न नंबर 11- इस वर्ष 20-20 विश्व कप क्रिकेट की मेजबानी किस देश ने की? गया ?
(A) इंग्लैंड
(B) भारत
(C) ऑस्ट्रेलिया
(D) न्यूजीलैंड
प्रश्न 12- गौतम बुद्ध के बचपन का क्या नाम थार
(A) ग्राहूल
(B) सिद्धार्थ
(C) सत्यव्रत
(D) वर्धमान
प्रश्न नंबर 13- अशोक किस वंश का राजा था
(A) गुप्त वंश
(B) मौर्य वंश
(c) सातवाहन वंश
(D) चालुक्य वंश
प्रश्न 14- बुलंद दरवाजा का निर्माण किसने करवाया था?
(A) अकबर
(B) जहांगीर
(C) शाहजहाँ
(D) शेर शाह
प्रश्न 15- अंतिम मुगल बादशाह कौन था?
(A) शाह आलम
(B) जहांदार शाह
C) बहादुर शाह जफर
(D) औरंगजेब
प्रश्न नंबर 16- भारत का प्रथम स्वतंत्रता संग्राम कब हुआ था?
(A) वर्ष 1857
(B) वर्ष 1921
(C) वर्ष 1942
(D) वर्ष 1856
प्रश्न 17- रामकृष्ण मिशन की स्थापना किसके द्वारा की गई थी?
(A) रामकृष्ण परमहंस
(b) दयानंद सरस्वती
(C) स्वामी विवेकानंद
(D) रवींद्रनाथ टैगोर
प्रश्न 18 स्वतंत्र भारत के प्रथम गवर्नर जनरल कौन थे?
(A) वारेन हेस्टिंग्स
(B) लॉर्ड कॉर्नवॉलिस
(C) लॉर्ड माउंटबेटन
(D) लॉर्ड डलहौजी
प्रश्न 19 प्रकाश वर्ष का माप क्या है?
(A) समय
(B) दूरी
(C) प्रकाश
(D) ऊर्जा
प्रश्न 20 चमकीला ग्रह है?
(A) मंगल
(B) बुध
(C) ग्रह पृथ्वी
(D) शुक्र
प्रश्न 21- विश्व की सबसे ऊँची पर्वत चोटी कौन सी है?
(A) माउंट एवरेस्ट
(B) माउंट मैकाले
(C) माउंट किलिमंजारो
(D) एकॉनकागुआ
प्रश्न 22-भारत और चीन के बीच अंतर्राष्ट्रीय सीमा रेखा क्या कहलाती है।
(A) रेडक्लिफ
(b) मैकमोहन रेखा
(C) हलाख
(d) गलवान
प्रश्न 23- भिलाई स्टील प्लांट की स्थापना किस देश के सहयोग से की गई है।
(A) पूर्व सोवियत संघ
(B) अमेरिका
(C) इंग्लैंड
(D) जापान
प्रश्न 24- क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का सबसे बड़ा राज्य कौन-सा है?
(A) मध्य प्रदेश
(B) महाराष्ट्र
(C) राजस्थान
(D) उत्तर प्रदेश
प्रश्न 25- छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना कब हुई।
(A) 01 नवंबर 2001
(B) 01 नवंबर 2000
(C) 01 जनवरी 2001
(D) 01 दिसंबर 2000
प्रश्न नंबर 26- संविधान सभा के अध्यक्ष कौन थे?
(A) डॉ राजेंद्र प्रसाद
(B) पं। जवाहर लाल नेहरू
(c) डॉ. भीमराव अंबेडकर
(D) महात्मा गांधी
प्रश्न 27- भारतीय संविधान के किस भाग में मौलिक अधिकारों का प्रावधान किया गया है?
(A) भाग -2
(B) भाग –3
(C) भाग -4
(D) भाग -5
प्रश्न 28 भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में मौलिक कर्तव्य का प्रावधान है किया गया है ?
(A) अनुच्छेद 51
(B) अनुच्छेद 51-क
(C) अनुच्छेद 52
(D) अनुच्छेद 52-ए
प्रश्न 29 राज्यसभा का सभापति कौन होता है?
(A) सत्तारूढ पार्टी द्वारा चुने गए प्रतिनिधि
(B) उपराष्ट्रपति
(C) राज्य सभा के निर्वाचित प्रतिनिधि
(D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 30 सर्वोच्च न्यायालय के वर्तमान मुख्य न्यायाधीश कौन हैं?
(A) श्री डी वाई चंद्रचूड
(B) श्री यूयू ललित
(C) श्री एन.वी. रमन्ना
(d) श्री दीपक मिश्रा
प्रश्न 31- भारत के संविधान में त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था थी संवैधानिक संशोधन द्वारा लागू किया गया?
(A) 72वां
(B) 73वां
(C) 74
(D) 75
प्रश्न 32- किस तापमान पर सेंटीग्रेड और फारेनहाइट का तापमान समान हो जाता है ?
(A) 40-सी
(B) 0.सी
(C) 100-सी
(D) -40-सी
प्रश्न 33- कंप्यूटर का अविष्कार किसने किया।
(A) चार्ल्स बैबेज
(B) विक्टर हंस
(C) कार्ल बेंज
(D) के मैकमिलन
प्रश्न 34 हाइड्रोमीटर से नापा जाता है।
(A) दूध की शुद्धता
(B) तरल की घनत्व
(C) आर्द्रता
(D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 35- रिकेट्स किस विटामिन की कमी से होता है।
(A) विटामिन ए
(B) विटामिन बी
(C) विटामिन ई
(D) विटामिन डी
प्रश्न 36- भारत की प्रथम महिला राष्ट्रपति कौन है
(A) फातिमा बी
(b) इंदिरा गांधी
(c) प्रतिभा देवी पाटिल
(d) द्रौपदी मु
प्रश्न 37- दादासाहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित भारत की पहली मूक फिल्म इस मे से कौन हैं?
(A) अलमारी
(B) कहीं संदेश भेजें
(C) राजा हरिश्चंद्र
(D) झांसी की रानी
प्रश्न 38- भारत में हरित क्रांति के जनक कौन हैं?
(A) एम.एस. स्वामीनाथन
(b) नॉर्मन बी. बोरलैक
(C) वर्गीज कुरियन
(d) डी. आर. गाडगिल
प्रश्न 39-वित्तीय आपातकाल के संबंध में संविधान के किस अनुच्छेद में प्रावधान है?
(A) अनुच्छेद 352
(B) अनुच्छेद 566
(C) अनुच्छेद 31
(D) अनुच्छेद 300
प्रश्न 40- नोबेल पुरस्कार पाने वाले पहले भारतीय कौन थे?
(A) सी चंद्रशेखर
(B) सी.वी. रमन
(C) रवींद्रनाथ टैगोर
(D) बी एस। नायपॉल
प्रश्न 42- ‘द बुद्धा एंड कार्ल मार्क्स‘ के लेखक कौन हैं
(A) आर। नारायण
(B) भीमराव अंबेडकर
(C) कुलदीप नैय्यर
(d) मुल्कराज आनंद
प्रश्न 43-भारतीय संविधान दिवस कब मनाया जाता है।
(A) 01 नवंबर
(B) 26 नवंबर
(C) 10 दिसंबर
(D) 26 जनवरी
प्रश्न 44- निम्नलिखित में से कौन सा कम्प्यूटर के इनपुट डिवाइस में शामिल नहीं है ?
(A) माउस 2
(B) कुंजी बोर्ड
(C) टचपैड
(D) मॉनिटर
प्रश्न 45- निम्नलिखित में से कौन सा कम्प्यूटर हार्डवेयर है।
(A) एम.एस. शब्द
(4) पहुंच
(C) पावर प्वाइंट
(D) मॉनिटर
प्रश्न 46 निम्न में से कौन सा स्कैनर का प्रकार है?
(A) HAND
(B) इम
(C) शीटफेड
(D) उपरोक्त सभी
प्रश्न 47- निम्नलिखित में से कौन-सा नॉन-इम्पैक्ट प्रिंटर है।
(B) डेज़ी व्हील
(A) डॉट मैट्रिक्स
(C) लेजर
(D) इम
प्रश्न 48- छत्तीसगढ उच्च न्यायालय के वर्तमान मुख्य न्यायाधीश कौन हैं।
(A) श्री प्रशांत कुमार मिश्रा
(B) श्री यतिंदर सिंह
(C) श्री अरुप कुमार गोस्वामी
(D) श्री दीपक गुप्ता
प्रश्न 49 फुटबॉल विश्व कप वर्ष 2022 का पुरुष शुभंकर?
(A) लाइब
(B) जकुमी
(C) जाबेवाका
(D) विली
प्रश्न 50- वर्ष 2022 में नामीबिया से लाए गए चीते देश के किस पार्क को दिये जाएंगे?
(A) कान्हा राष्ट्रीय उद्यान
(B) कूनो राष्ट्रीय उद्यान
(C) बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान
(D) गिर राष्ट्रीय उद्यान