CG बी.एस.सी. नर्सिंग प्रवेश परीक्षा 2024, ONLINE आवेदन Apply Online

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

छत्तीसगढ़ बीएससी नर्सिंग प्रवेश परीक्षा 2024 | CG BSC Nursing Entrance Exam Notification 2024

CG vyapam BSC Nursing entrance Exam Notification 2024 : छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर  (छत्तीसगढ) बी.एस.सी. नर्सिंग प्रवेश परीक्षा 2024 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. इसी के साथ ही परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार उम्मीदवार 7 मार्च 2024 से ऑनलाइन आवेदन कर पायंगे, 07 अप्रैल 2024 तक आवेदन कर सकेंगे. आधिकारिक वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर जल्द ही विज्ञापन जारी के अनुसार.

CG BSC Nursing Entrance Exam 2024 Apply Online

संस्था का नामछत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर  (छत्तीसगढ)
परीक्षा का नामबी.एस.सी. नर्सिंग प्रवेश परीक्षा
आवेदन मोडऑनलाइन
प्रारंभिक तिथि7 मार्च
आवेदन की अंतिम तिथि07 अप्रैल 2024
त्रुटि सुधार  8 से 10 अप्रैल 2024
परीक्षा की तिथि13 जून 2024
परीक्षा का स्थानसभी 33 जिला मुख्यालयों में
ऑफिशियल वेबसाइटhttps://vyapam.cgstate.gov.in

CGBSC Nursing Entrance Exam 2024 Notification

छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा 2024 महत्वपूर्ण परीक्षा तिथियों की जांच करें।

विवरणतिथियां
ऑनलाइन आवेदन शुरू तिथि7 मार्च 2024
ऑनलाइन आवेदन अंतिम तिथि7 अप्रैल 2024
सीजी व्यापम टेट 2024 परीक्षा तिथि13 जून 2024

आवेदन शुल्क

छत्तीसगढ़ का मूल निवासी का फ़ीस माफ़ है –

श्रेणीसीजी व्यापम टेट 2024 आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग के लिएनि:शुल्क/ – (दो परीक्षा पत्रों के लिए / – रु।)
ओबीसी वर्ग के लिए नि:शुल्क/ – (रु। / – दो परीक्षा पत्रों के लिए)
एससी / एसटी / पीएच के लिएनि:शुल्क/ – (रु। / – दो परीक्षा पत्रों के लिए)

यहाँ से ऑनलाइन आवेदन करे / Apply Online Form

cg tet 2024 online form

https://vyapamonline.cgstate.gov.in/Online/

CG TET.छत्तीसगढ़ के सभी जिला सत्र न्यायालय भर्तियों की पात्र अपात्र सूची देखें: Cg District Court Recruitment Patra Apatra ListApply Now

CG बी.एस.सी. नर्सिंग प्रवेश परीक्षा योग्यता

  • अनारक्षित वर्ग हेतु ऐसे विद्यार्थी जिन्होने विज्ञान वर्ग में 12वीं (10+2) की परीक्षा उत्तीर्ण की हो और साथ ही भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीवविज्ञान में मिलाकर कम से कम 45 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हों और अंग्रेजी में अलग से उत्तीर्ण हो ।
  • आरक्षित वर्ग (अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग) के
  • विद्यार्थी जिन्होने विज्ञान वर्ग में 12वीं (10+2) की परीक्षा उत्तीर्ण की हो और साथ ही भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीवविज्ञान में मिलाकर कम से कम 40 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हों और अंग्रेजी में अलग से उत्तीर्ण हो ।
  • सभी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिये न्यूनतम आयु 17 वर्ष होगी (भारतीय उपचर्या परिषद, नई
  • दिल्ली के पत्र क्र. 18-38/Govt./2023- INC Dated 31-01-2023 अनुसार) | ( संलग्न -4) न्यूनतम आयु की गणना प्रवेश वर्ष के 31 दिसम्बर से किया जावेगा ।
  • भारतीय उपचर्या परिषद, नई दिल्ली के नोटिफिकेशन क्रमांक F.No. 1-
  • Dated 21 Aug. 2023 अनुसार सभी वर्ग के लिये कोई अधिकतम आयु सीमा नहीं होगी।

बी.एस.सी. (नर्सिंग) पाठ्यक्रम – संलग्न सिलेबस

उपरोक्त पाठ्यक्रम हेतु निम्नानुसार प्रश्न पूछा जाना है :-

कुल प्रश्नपत्र 100 अंक का होगा प्रश्न Multiple Choice Question (MCQ) होगें। प्रत्येक प्रश्न का सही उत्तर 01 अंक का होगा। गलत उत्तर पर शून्य अंक होगा। (No Negative Marking)

बी.एस.सी. नर्सिंग प्रवेश परीक्षा सिलेबस पीडीऍफ़ डाउनलोड लिंक

Syllabus 2024Click Here

अधिक जानकरी के लिए कमेन्ट करे

Notificationpdf
NotificationClick Here
NotificationCLICK HERE
व्हाट्सएप ग्रुपClick Here
टेलीग्राम ग्रुपCgnewVacancy👈

1 thought on “CG बी.एस.सी. नर्सिंग प्रवेश परीक्षा 2024, ONLINE आवेदन Apply Online”

Leave a Comment