शहीद गुण्डाधुर कृषि महाविद्यालय में शिक्षक भर्ती 2024 | Jagdalpur Krishi College me Teacher Vacancy 2024

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

जगदलपुर कृषि कॉलेज में टीचर भर्ती देखें पूरी डिटेल New Fresher Job Requirements 2024

Jagdalpur Krishi College me Teacher Bharti 2024 के लिए अभ्यर्थी विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://igkv.ac.in/ से Jagdalpur Krishi College me Teacher Recruitment 2024 के लिए official notification download कर सकते हैं. जॉब से जुड़े नौकरी विज्ञापन PDF नीचे में निर्देशित है. आवेदन फॉर्म भरने से पहले एक बार विज्ञापन PDF का अवलोकन जरूर कर लें ताकि में कोई दिक्कत ना हो.

कृषि महाविद्यालय जगदलपुर में तकनीकी (प्रक्षेत्र विस्तार अधिकारी के पदों पर भर्ती 2024 से सम्बंधित शैक्षणिक योग्यता,आयु सीमा, दक्षता व पात्रता, मापदण्ड, चयन प्रक्रिया, आवेदन करने की अंतिम तिथि विभागीय विज्ञापन जगदलपुर एग्रीकल्चर टीचर भर्ती 2024 से जुड़े समस्त जानकरी इस पोस्ट में प्राप्त कर सकते हैं. रिक्त पदों की अधिक जानकरी के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़े व अवलोकन करे |

पद का नाम तकनीकी (प्रक्षेत्र विस्तार अधिकारी
पद02

जाब न्यूज़ ग्रुप छत्तीसगढ़ के सभी जिला सत्र न्यायालय भर्तियों की पात्र अपात्र सूची देखें: Cg District Court Recruitment Patra Apatra ListJoin Telegram Channel Click Here

इंदिरा गाँधी कृषि विश्वविद्यालय में संचालित अखिल भारतीय समन्वित तोरिया एवं सरसों अनुसंधान परियोजना, जगदलपुर में निम्नलिखित रिक्त पदों पर निश्चित वेतन में संविदा के माध्यम से नियुक्ति हेतु आवेदन पत्र अधिष्ठाता, शहीद गुण्डाधुर कृषि महाविद्यालय एवं अनुसन्धान केंद्र, कुम्हरावण्ड, जगदलपुर, बस्तर (छ.ग.) को सम्बोधित साधारण डाक / स्पीड पोस्ट / पंजीकृत डाक से दिनांक 18.07.2024 सायंकाल 5.30 बजे तक छत्तीसगढ़ के मूल निवासियों से विज्ञापन में दर्शित निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाते हैं। निर्धारित तिथि के पश्चात् प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जावेगा। डाक द्वारा बिलंब से प्राप्त आवेदन पत्र पर महाविद्यालय जिम्मेदार नहीं होगा। व्यक्तिगत रूप से कार्यालय में सीधे / खुला अथवा कोरियर द्वारा प्राप्त आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जायेंगे । पदों का विवरण निम्नानुसार है :-

आवेदन की अंतिम तिथि 18.07.2024

शैक्षणिक अर्हता :- किसी मान्यता प्राप्त कृषि विश्वविद्यालय से कृषि / कृषि अभियांत्रिकी / उद्यानिकी में न्यूनतम द्वितीय श्रेणी में स्नातक उपाधि

आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 18.07.2024 को अभ्यर्थी की आयु 18 वर्ष से कम एवं 35 वर्ष से अधिक नही होना चाहिए । जन्म तिथि के प्रमाणीकरण हेतु प्रमाण पत्र संलग्न करें ।

अनारक्षित / अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्याथियों को रू. 300/- एवं अ.जा./अ.ज.जा. के अभ्यर्थियों को रू. 200/– का डिमांड ड्राफ्ट अधिष्ठाता, शहीद गुण्डाधुर कृषि महाविद्यालय एवं अनुसन्धान केंद्र, जगदलपुर के नाम से आवेदन पत्र के साथ संलग्न करना होगा। किसी भी स्थिति में राशि वापस नहीं की जावेगी ।

विभागीय विज्ञापन PDFयहां क्लिक करें
Telegram Channel Join

यदि आपका का कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट करें

Leave a Comment