mahasamund lecturer vacancy 2024 //अतिथि व्याख्याता / अतिथि क्रीड़ा अधिकारी हेतु विज्ञापन : महाविद्यालय में सहायक प्राध्यापक / क्रीड़ा अधिकारी के रिक्त पदों के विरूध्द अतिथि व्यख्याता / अतिथि क्रीड़ा अधिकारी एवं अतिथि शिक्षण सहायक एवं अतिथि क्रीड़ा सहायक हेतु आवेदन आमंत्रित किया जाता है। इच्छुक तथा योग्य उम्मीदवार दिनांक 25.07.2024 शाम 05:00 बजे तक पंजीकृत डाक से अथवा स्वयं महाविद्यालय में कार्यालयीन समयावधि में उपस्थित होकर आवेदन जमा कर प्राप्ति रसीद प्राप्त कर सकते हैं। सम्पूर्ण योग्यता तथा चयन प्रक्रिया “अतिथि व्याख्याता नीति 2024 ” के परिपालन में किया जायेगा ।
” अतिथि नीति 2024 ” का अध्ययन महाविद्यालय के वेबसाईट www.govtcollegepithora.ac.in में किया जा सकता है। रिक्त पदों का विवरण निम्नानुसार है :-
पदों का विस्तृत विवरण
वनस्पति शास्त्र | 01 |
प्राणी शास्त्र | |
समाज शास्त्र | |
क्रीडा अधिकारी | 01 |
mahasamund lecturer vacancy 2024 Important Date
ऑनलाइन आवेदन प्रारम्भ तिथि | 15/07/2024 |
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि | 25/07/2024 |
शैक्षणिक योग्यता
- अतिथि शिक्षण सहायक / ग्रंथालय सहायक / क्रीड़ा सहायक के लिये स्नातकोत्तर स्तर पर न्यूनतम 55 प्रतिशत अंक होने चाहिए परन्तु अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं दिव्यांगजन अभ्यर्थियों के लिये स्नातकोत्तर स्तर पर न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक होने चाहिए ।
- स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम आदर्श महाविद्यालयों में कार्य करने के लिए न्यूनतम शैक्षणिक अर्हता के साथ-साथ आवेदकों को अंग्रेजी माध्यम से अध्यापन का अनुभव तथा अध्यापन के दौरान छात्र / छात्राओं से अंग्रेजी माध्यम में संवाद कर पाठ्य विषय से संबंधित जिज्ञासाओं का भी निराकरण करने में सक्षम होना अनिवार्य होगा।
आयु सीमा :- अतिथि व्याख्याता / अतिथि शिक्षण सहायक अधिकतम 65 वर्ष तक ।
अधिक जानकारी हेतु नोटिफ़िकेशन देखे
विभागीय विज्ञापन PDF | यहां क्लिक करें |
एप्लीकेशन फॉर्म | click here |
अतिथि व्याख्याता नीति 2024देखे | |
Telegram Channel | Join |
यदि आपका का कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट करें