Atal Bihari Vajpayee Govt. College Nagarda,Sakti, Lecturer Job Recruitment 2024
अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय महाविद्यालय नगरदा, जिला-सक्ती (छ.ग.) में अतिथि व्याख्याता नीति 2024 के नियमानुसार अध्यापन व्यवस्था हेतु योग्य एवं निर्धारित अर्हताधारी आवेदकों से अतिथि व्याख्याता, अतिथि शिक्षण सहायक हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं। आवेदक अपने समस्त प्रमाण-पत्र एवं आवश्यक दस्तावेज के साथ दिनांक 25/07/2024 को सायं 05:00 बजे तक केवल रजिस्टर्ड डाक अथवा वाहक के हस्ते (कार्यालय से पावती प्राप्त करें ) प्रस्तुत कर सकते हैं। निर्धारित तिथि के पश्चात् प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जायेगा ।
अतिथि व्याख्याता नीति 2024 का अध्ययन महाविद्यालय के सूचना पटल / वेबसाईट https:// www.abvgcnagarda.in से अवलोकन किया जा सकता है।
पदों का विस्तृत विवरण
वनस्पति शास्त्र | 01 |
प्राणी शास्त्र | 01 |
रसायन शास्त्र | 01 |
भौतिक | 01 |
अंग्रजी | 01 |
कुल पद | 05 |
Sakti lecturer vacancy 2024 Important Date
ऑनलाइन आवेदन प्रारम्भ तिथि | 15/07/2024 |
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि | 25/07/2024 |
शैक्षणिक योग्यता
- अतिथि शिक्षण सहायक / ग्रंथालय सहायक / क्रीड़ा सहायक के लिये स्नातकोत्तर स्तर पर न्यूनतम 55 प्रतिशत अंक होने चाहिए परन्तु अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं दिव्यांगजन अभ्यर्थियों के लिये स्नातकोत्तर स्तर पर न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक होने चाहिए ।
- स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम आदर्श महाविद्यालयों में कार्य करने के लिए न्यूनतम शैक्षणिक अर्हता के साथ-साथ आवेदकों को अंग्रेजी माध्यम से अध्यापन का अनुभव तथा अध्यापन के दौरान छात्र / छात्राओं से अंग्रेजी माध्यम में संवाद कर पाठ्य विषय से संबंधित जिज्ञासाओं का भी निराकरण करने में सक्षम होना अनिवार्य होगा।
आयु सीमा :- अतिथि व्याख्याता / अतिथि शिक्षण सहायक अधिकतम 65 वर्ष तक ।
अधिक जानकारी हेतु नोटिफ़िकेशन देखे
विभागीय विज्ञापन PDF | यहां क्लिक करें |
एप्लीकेशन फॉर्म | click here |
अतिथि व्याख्याता नीति 2024देखे | |
Telegram Channel | Join |
यदि आपका का कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट करें
Payment kitna hoga iska