सीजी डब्ल्यूसीडी भर्ती 2024-25 महिला एवं बाल विकास विभाग छग में निकली नयी भर्ती 2024 | Apply, Last date
मिशन वात्सल्य अंतर्गत जिला बाल संरक्षण इकाई, किशोर न्याय बोर्ड एवं बाल कल्याण समिति में संविदा भर्ती के लिए विज्ञापन प्रकाशित विषयक WCDC Mahila Bal Vikas Vibhag Recruitment 2024
WCD CG Anganwadi Bharti 2024: Apply
भारत शासन, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा स्वीकृत मिशन वात्सल्य योजना के प्रावधानों एवं स्वीकृति अनुसार मिशन वात्सल्य योजना के क्रियान्वयन हेतु जिला बाल संरक्षण इकाई, किशोर न्याय बोर्ड एवं बालक कल्याण समिति के विभिन्न संविदा पदों पर भर्ती के लिए पात्र आवेदकों से दिनांक 23.08.2024 तक आवेदन आमंत्रित है। उक्त पदों पर भर्ती के लिये आवेदन संबंधित जिले के जिला कार्यक्रम अधिकारी / जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी कार्यालय महिला एवं बाल विकास विभाग को प्रेषित करना होगा। पदों एवं आवेदन प्रक्रिया का विवरण निम्नानुसार है :-
छत्तीसगढ़ महिला विभाग भर्ती 2024
जिला बाल संरक्षण इकाई (गौरेला – पेंड्रा – मरवाही, मोहला – मानपुर – अंबागढ़ चौकी, सारंगढ़- बिलाईगढ़, मनेन्द्रगढ़– चिरमिरी – भरतपुर, खैरागढ़ – छुईखदान – गंडई एवं सक्ती) में रिक्त पदों का विवरण :-
आपकी जानकारी के लिए बता दे की आवेदन 24 जुलाई 2024 से चालु हो गया है, यदि आप इस भर्ती में इंटरेस्ट है तो आवेदन कर सकते है सैलरी 44 हजार तक
जाब न्यूज़ ग्रुप – Join Telegram Channel Click Here
CG Mahila Bal Vikas Vibhag Recruitment 2024
मिशन वात्सल्य अंतर्गत जिला बाल संरक्षण इकाई, किशोर न्याय बोर्ड एवं बाल कल्याण समिति भर्ती 2024 से सम्बंधित शैक्षणिक योग्यता ,आयु सीमा दक्षता व पात्रता मापदण्ड विभागीय विज्ञापन राज्य स्तरीय हब के संचालन हेतु भर्ती 2024 से जुड़े समस्त जानकरी इस पोस्ट में प्राप्त कर सकते हैं. रिक्त पदों की अधिक जानकरी के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़े व अवलोकन करे |
WCDC Mahila Bal Vikas Vibhag Vacancy 2024
संस्था का नाम | जिला बाल संरक्षण इकाई, किशोर न्याय बोर्ड एवं बालक कल्याण समिति |
पद का नाम | विभिन्न है अलग अलग नाम है |
पदों की संख्या | 98 |
कैटेगरी | संविदा |
आवेदन मोड | ऑफलाइन |
नौकरी स्थान | गौरेला – पेंड्रा – मरवाही, मोहला – मानपुर – अंबागढ़ चौकी, सारंगढ़- बिलाईगढ़, मनेन्द्रगढ़– चिरमिरी – भरतपुर, खैरागढ़ – छुईखदान – गंडई एवं सक्ती) |
Mahila Bal Vikas Vibhag 2024 रिक्त पदों का विस्तृत विवरण
आवेदन तिथि
- आवेदन की प्रारंभिक तिथि : 24/07/2024
- आवेदन की अंतिम तिथि : 23/08/2024
आयु सीमा
- सभी पदों हेतु अभ्यर्थी की आयु 01 जनवरी 2024 को 21 वर्ष से कम तथा 35 वर्ष से अधिक न हो। इन पदों हेतु इसके अतिरिक्त राज्य शासन द्वारा समय-समय पर जारी निर्देशों के अनुरूप आयु की छूट की पात्रता होगी, किन्तु सभी छूटों को मिलाकर उनके लिए अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष से अधिक नहीं होगी ।
- सभी पदों पर अधिकतम आयु सीमा में छूट के संबंध में छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा दिये गये निर्देश लागू होंगे I
- आयु के प्रमाणन के लिए जन्म प्रमाण-पत्र या 10वीं की अंक सूची मान्य होगा ।
सैलरी कितना है
विभाग द्वारा के लिए चयनित अभियार्थी का वेतनमान निम्नानुसार हैं – 10,000 से 44,000 तक | इसके अतिरिक्त किसी भी प्रकार की अन्य भत्ते की पात्रता नही होगी
निवास
अभ्यर्थी को छत्तीसगढ़ का स्थानीय निवासी होना अनिवार्य है। जिसके लिए सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी किया गया निवास प्रमाण-पत्र ही मान्य होगा।
शैक्षणिक योग्यता क्या है
- शैक्षणिक योग्यता मान्यता प्राप्त संस्था / विश्वविद्यालय से होने पर ही मान्य किया जायेगा । निर्धारित शैक्षणिक अर्हता के दस्तावेज आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि तक आवश्यक रूप से आवेदन के साथ संलग्न होना चाहिए, अन्यथा आवेदन मान्य नहीं किया रूप
पदों हेतु आरक्षण
संविदा नियुक्ति के लिए छ.ग. लोक सेवा (अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों और अन्य पिछड़े वर्गों के लिए आरक्षण) अधिनियम, 1994 एवं उसके अधीन जारी नियम/निर्देश लागू होंगे। आरक्षित वर्ग हेतु सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी स्थायी जाति प्रमाण-पत्र संलग्न करना अनिवार्य होगा
आवेदन की अंतिम तिथि
- पात्र आवेदकों से दिनांक 23.08.2024 तक आवेदन आमंत्रित है। उक्त पदों पर भर्ती के लिये आवेदन संबंधित जिले के जिला कार्यक्रम अधिकारी / जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी कार्यालय महिला एवं बाल विकास विभाग को प्रेषित करना होगा।
आवेदन के संबंध में निर्देश निम्नानुसार है :-
- आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में जमा किया जावे। अपूर्ण / अस्पष्ट एवं त्रुटिपूर्ण आवेदन पत्र अमान्य कर दिये जायेंगे एवं इस संबंध में अभ्यर्थियों को कोई सूचना नहीं दी जायेगी ।
- प्रत्येक पद के लिए पृथक-पृथक आवेदन देना होगा। लिफाफे के ऊपर एवं आवेदन पत्र में पद का नाम, जिसके लिये आवेदन किया जा रहा है, लिफाफे के ऊपर प्रेषक
- का नाम एवं पत्र व्यवहार का पता स्पष्ट रूप से अंकित होना चाहिए, अन्यथा आवेदन निरस्त किया जा सकता है।
- आवेदन पत्र कार्यालयों में सीधे स्वीकार नहीं किये जायेंगे। आवेदन पत्र पंजीकृत डाक/ स्पीडपोस्ट/ कोरियर के माध्यम से ही स्वीकार होंगे।
- 1आवेदन पत्र के साथ वांछित प्रमाण-पत्र एवं अन्य दस्तावेज़ स्वयं द्वारा अभिप्रमाणित होना चाहिए।
- निर्धारित अर्हता एवं शर्तों को पूरा न करने पर चयन के किसी भी स्तर पर आवेदक का आवेदन पत्र निरस्त कर उनकी उम्मीदवारी समाप्त की जा सकेगी।
- आवेदक द्वारा प्रस्तुत किये गये समस्त अभिलेख सत्यापन में जाली / गलत पाये जाने पर संबंधित के विरूद्ध नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जावेगी |
- चयन संबंधी विवाद की दशा में नियोक्ता का निर्णय अंतिम होगा।
- विज्ञापन की विस्तृत जानकारी महिला एवं बाल विकास विभाग के सूचना पटल पर एवं वेबसाईट www.cgwcd.gov.in एवं www.cgstate.gov.in पर देखी जा सकती है।
आवेदन शुल्क
- उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लगेगा
चयन प्रक्रिया क्या है
हम आपको बता दे की इसके लिए साक्षात्कार से अभियार्थियो का चयन होगा |
- कोई भी उम्मीदवार, जिसने विवाह के लिए निर्धारित न्यूनतम आयु सीमा से पूर्व विवाह कर लिया हो, नियुक्ति के लिए पात्र नहीं होगा / होगी
- उम्मीदवार जिसने ऐसे व्यक्ति से विवाह किया हो, जिसकी पहले से ही एक पति/पत्नी
- जीवित हो, पात्र नहीं होगा / होगी। ऐसे मामले में शासन ही अन्यथा निर्णय ले सकता है अर्थात् यदि शासन का इस बात से समाधान हो जाये कि ऐसा करने का पर्याप्त कारण है तो वह इस प्रतिबंध से छूट दे सकता है।
अधिक जानकरी के लिए Official Notification देखे – click here 👈👇👇👇👇👇
Notification | |
Notification | देखें |
WhatsApp ग्रुप | JOIN |
टेलीग्राम ग्रुप | CgnewVacancy👈 |
यदि आपका का कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट करें
Q. मिशन वात्सल्य अंतर्गत जिला बाल संरक्षण इकाई, किशोर न्याय बोर्ड एवं बाल कल्याण समिति में संविदा भर्ती के लिए आवेदन कैसे कर सकते हैं?
Ans -अभियार्थी 23 अगस्त 2024 शाम 5:00 बजे तक कार्यालय स्वयं या पंजीकृत डाक अथवा स्पीड पोस्ट के माध्यम से बंद लिफाफे में आवेदन कर सकते हैं |
Q. छत्तीसगढ़ का कोई भी व्यक्ति आवेदन कर सकता है
ans – हा कर सकते है
Saranggarh bilaigarh k bare me jankari dijiye post k bare me
मिशन वात्सल्य अंतर्गत जिला बाल संरक्षण इकाई, किशोर न्याय बोर्ड एवं बाल कल्याण समिति
Ek post m apply Krna h to ek hi address p post Krna h y alg2 district k liye alg2 form bharne hoge
JI
Mohla manpur ambagarhchouki ke liye aavedan ke pate bataye na sir… Pura vistar se
pdf me sampurn janakri hai ji
Experience nahi hone ki sthiti me kya kare???
sidha aavedan kr do
Jo married nahi h woh bhi iss post ke liye eligible h?
sabhi dal sakti hai
Exam hoga kya ??
ni hoga
Samanya varg ki mahila ki aayu Adhiktam kitni ho sakti h
40
Sir Saranggarh bilaigarh ka vivran daliye n pls Esme pta nhi chal rha h post k bare me
Hello, please give the form link also
PAGE NUMBER 12- 13 CHEK KARE https://drive.google.com/file/d/1iMOGHcM7txjLfD0-Lp87sMz2IZymAUeh/view
Boys dal sakte hai kya sir
ha ji
Hello sir my Aundhi se hu aur my apne kam ko dil laga ke karna chahugi ya karugi sir धन्यवाद