krishi vigyan kendra janjgir champa bharti 2024 जांजगीर में सहायक ग्रेड 02 , वाहन चालक और भृत्य की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी Janjgir vacancy 2024
जिला जांजगीर-चाम्पामें रिक्रूटमेंट 2024: कार्यक्रम सहायक पौध रोग ( विज्ञान ) सहायक ग्रेड वाहन चालक भृत्य के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म, आयु सीमा दक्षता, वेतनमान आदि की गहन अध्ययन करके kvk की आधिकारिक वेबसाइट https://kvkjanjgir.in/ notification देख सकते हैं. इस से जुड़े नौकरी विज्ञापन PDF नीचे में निर्देशित है. आवेदन फॉर्म भरने से पहले एक बार विज्ञापन PDF का अवलोकन जरूर कर लें ताकि में कोई दिक्कत ना हो.
Krishi Vigyan Kendra Janjgir-Champa Jobs Notification 2024
इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में संचालित कृषि विज्ञान केन्द्र, जांजगीर-चाम्पा, जर्वे (च) में निम्नलिखित पदों पर निश्चित वेतन में संविदा के माध्यम से नियुक्ति हेतु वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख कृषि विज्ञान केन्द्र, जांजगीर-चाम्पा, जर्वे (च), पिन 495668 को संबोधित साधारण डाक / स्पीड पोस्ट / पंजीकृत डाक के माध्यम से 28 अगस्त 2024 सांय 5.00 बजे तक छ.ग. के मूल निवासियों से विस्तृत विज्ञापन में दिये गये निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं निर्धारित तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदनों पर विचार नही किया जावेगा। डाक द्वारा विलंब से प्राप्त आवेदन पत्रो पर कृषि विज्ञान केन्द्र, जांजगीर-चाम्पा जिम्मेदार नहीं होगा। व्यक्तिगत रूप से कार्यालय में सीधे खुला अथवा कोरियर द्वारा प्राप्त आवेदन स्वीकार नहीं किये जावेगें रिक्त पदों का विवरण निम्नानुसार है :-
फ्री नोट्स – Join Telegram Channel Click Here
आवेदन की तिथियां
- आवेदन प्रारंभ : 29-07-2024
- अंतिम तिथि : 28-08-2024
आयु सीमा
- 18 से 40 वर्ष
सैलरी
- 14,500 से 32,000 तक
स्थान
- जिला जांजगीर-चाम्पा छत्तीसगढ़
आवेदन की अंतिम तिथि 28.08.2024 आवेदन पत्र का निर्धारित प्रारूप एवं विज्ञापन की विस्तृत जानकारी जिसमें विज्ञापित पद के लिए आवश्यक शैक्षणिक व अन्य अर्हताएं आयु चयन की प्रक्रिया इत्यादि कार्यालय के सूचना पटल व विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.igkv.ac.in एवं कृषि विज्ञान केन्द्र, जांजगीर-चाम्पा की वेबसाइट www.kvkjanjgir.in पर देखी जा सकती है।
निर्देश : यह जॉब सरकारी नौकरी है संविदा है लाइफटाइम के लिए नहीं है
जांजगीर-चाम्पा kvk Recruitment 2024
रिक्त पदों का विस्तृत विवरण cg जांजगीर-चाम्पा Recruitment 2024
पद | संख्या |
कार्यक्रम सहायक पौध रोग ( विज्ञान ) | 01 |
सहायक ग्रेड 2 | 01 |
वाहन चालक | 02 |
भृत्य | 01 |
total | 08 |
अधिक जानकारी के लिए Official Notification एक बार जरुर देखे
Official Notification pdf 👈👇👇👇👇👇
Notification | |
Notification | Click here 👈 |
टेलीग्राम ग्रुप | CgnewVacancy👈 |
Whatsapp ग्रुप | Click here 👈 |
इस भर्ती से संबंधित जानकारी के लिए Whatsapp ग्रुप ज्वाइन करे Whatsapp ग्रुप👈
योग्यता
सहायक ग्रेड 2
- किसी विश्वविद्यालय या राज्य सरकार या केन्द्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्था से डिप्लोमा इन कम्प्यूटर एप्लीकेशन (DCA) प्रमाण पत्र के साथ MS WORD तथा इंटरनेट and कम्प्यूटर ज्ञान।
- हिन्दी कम्प्यूटर टायपिंग में 5,000 की (Key) प्रति घंटे की गति होनी चाहिए। (गति के संबंध में कौशल परीक्षा ली जावेगी।)
वाहन चालक / भृत्य के लिए 8 वी पास
चयन प्रक्रिया –
- कौशल परीक्षा 100 अंकों की होगी उम्मीदवार को 400 शब्दों के लिए दिए गए लिखित मैटर को 100 मिनट में शुद्धता से कंप्यूटर पर उबंटू ओपन सोर्स ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए लिब्रे ऑफिस में टाइप करना होगा डिक्टेशन श्रुत लेख कि प्रत्येक त्रुटि हेतु 1.4 अंक कांटा जागेगा होल्डिंग बोर्ड पैराग्राफ सेटिंग तथा टाइप की प्रत्येक अशुद्धि के लिए भी होगा
निर्देश आवेदन कैसे करे
निर्देश – एक बार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देख लो
योग्यता के अनुसार चयन किया जायगा | यदि आपके पास अनुभव प्रमाण पत्र है तो उनका चयन पहले किया किया जायगा
यदि आपका कोई सवाल है तो निचे कमेन्ट करे
Driving job