ITI Bastanar and Tokapal Vacancy 2024: बस्तर जिला में कंप्यूटर ऑपरेटर भर्ती 2024

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

bastar district iti vacancy 2024 notification संचालनालय रोजगार एवं प्रशिक्षण रायपुर द्वारा मेहमान प्रवक्ताओं हेतु जारी विभिन्न आदेशों व निर्देशों तथा संयुक्त संचालक (प्रशिक्षण), औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाएँ, क्षेत्रीय कार्यालय बस्तर क्षेत्र जगदलपुर के आदेशानुसार जिला दन्तेवाड़ा नोडल अंतर्गत संचालित शासकीय औद्योगिक शिक्षण संस्थाओं में स्वीकृत प्रशिक्षण अधिकारी के रिक्त पदों के विरूद्ध व्यवसायों / विषयों के लिये प्रण सत्र 2024 2025 के लिये मेहमान प्रवक्ता (Guest Lecturer ) हेतु आवेदन आमंत्रित किया जाता है। आवेदन निर्धारित प्रारूप में स्पीड पोस्ट / रजिस्टर्ड डाक अथवा स्वयं उपस्थिति के माध्यम से कार्यालय प्राचार्य, शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, बास्तानार जिला – बस्तर छ०ग० 494442 में आवेदन जमा कर सकते है। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि दिनांक 25/08/ 2024 को सायं 5:00 बजे तक है। पदों की जानकारी एवं शैक्षणिक / तकनीकी योग्यताएँ, निर्धारित मापदण्ड निम्नानुसार है :-

कुछ महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट फाइल आपके पास होना चाहिए | यदि नहीं है तो बनवा लोदिन का समय है आपके पास

  • रोजगार पंजीयन होना चाहिए
  • छत्तीसगढ़ का मूलनिवासी होना चाहिए
  • जाति प्रमाण पत्र
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • अंकसूची

पदों का विवरण

  • कोपा ( कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट ) – 01 पद
  • कंप्यूटर हार्डवेयर एंड नेटवर्क मेंटेनेंस – 02 पद

कुल पद – 03 पद

योग्यता


01. मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाईस्कूल या पुराना ग्यारहवीं या उसके समतुल्य परीक्षा उत्तीर्ण हो ।

1. अभ्यार्थी संबंधित ट्रेड में राष्ट्रीय व्यवसायिक प्रशिक्षण परिषद से राष्ट्रीय व्यवसाय प्रमाण पत्र / राष्ट्रीय शिक्षुता प्रशिक्षण परिषद से राष्ट्रीय शिक्षुता प्रमाण पत्र / राज्य व्यवसायिक प्रशिक्षण परिषद से राज्य व्यवसाय प्रमाण पत्र एवं मान्यता प्राप्तविश्वविद्यालय या बोर्ड से कम्प्यूटर साइंस / आईटी / इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग या समतुल्य संकाय में उपाधि / पत्रोपाधि उत्तीर्ण

2. अभ्यर्थी जो डीजीटी के उच्च प्रशिक्षण संस्थानों से ए.टी. आई./सी.टी.आई. / एन.व्ही.टी.आई. / आर. व्ही.टी.आई. / टॉट उत्तीर्ण हो ।

आयु सीमा

आयु सीमा18 से 40 वर्ष तक

सैलरी

सैलरी17000/- रूपए

आवेदन की तिथियां

आवेदन की प्रारंभिक तिथि05/08/2024
आवेदन की अंतिम तिथि25/08/2024

Application Fees

अनारक्षित वर्गफ्री
अन्य पिछड़ा वर्गफ्री
ST/SC/PWDफ्री

ITI Bastanar and Tokapal Vacancy 2024: बस्तर जिला में कंप्यूटर ऑपरेटर भर्ती 2024 Official Notification pdf Link

विभागीय विज्ञापन लिंक pdfDownload
विभागीय वेबसाइटhttps://bastar.gov.in/
टेलीग्राम ग्रुपCgnewVacancy👈

अंकों का निर्धारण एवं चयन प्रक्रिया :-

(क) जिन पदों के लिए सी.टी.आई. / ए. टी. आई. आवश्यक है, उन पदों के लिए एक वर्षीय सी.टी. आई./ए.टी.आई. उत्तीर्ण प्रमाण पत्रधारी अभ्यर्थियों के तकनीकी योग्यता (परीक्षा) की अंकसूची के प्राप्तांकों के आधार पर मेरिट सूची तैयार की जाएगी।

(ख) सी. टी. आई. / ए.टी.आई. उत्तीर्ण प्रमाण पत्रधारी अभ्यर्थी उपलब्ध न होने की स्थिति में निर्धारित तकनीकी योग्यताधारी अभ्यर्थी के चयन की कार्यवाही उनके तकनीकी योग्यता के प्राप्तांकों के आधार पर की जाएगी ।

(ग) सी.टी.आई. / ए. टी. आई. उपाधि धारक को प्राथमिकता दिया जायेगा ।

Leave a Comment