CG ITI Korba Bharti 2024: औधोगिक प्रशिक्षण संस्था में विभिन पदों पर भर्ती

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

ITI korba recruitment : औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था कोरबा द्वारा जिले के विभिन्न शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानो में  संचालित व्यवसायों के प्रशिक्षण कार्य पूर्ण कराये जाने हेतु प्रशिक्षण अधिकारियों के स्वीकृत पद के रिक्त पदों (कार्यरत नियमित प्रशिक्षण अधिकारी/संविदा प्रशिक्षण अधिकारी/मेहमान प्रवक्ता को छोड़कर शेष रिक्त पद) के विरूद्ध प्रशिक्षण सत्र 2024-25 हेतु मेहमान प्रवक्ता (गेस्ट लेक्चरर) के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। इस भर्ती प्रकिया में आवेदन करने हेतु इच्छुक उम्मीदवार 30/08/2024 तक दिए गए प्रारूप में अपना आवेदन भेजे।

ITI recruitment notification

संस्थाकार्यालय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था
स्थानशास. महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, कोरबा (छ.ग.),शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, पाली, जिला-कोरबा (छ.ग.),शास. औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, चोरभट्टी, जिला-कोरबा (छ.ग.)
पदकम्प्यूटर ऑपरेटर एण्ड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट (कोपा),वेल्डर,फिल्टर
पद की संख्या03
आवेदन मोडऑफलाइन
अंतिम तिथि30/08/2024

आवेदन कैसे करे

औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था कोरबा में मेहमान प्रवक्ता के पदों पर आवेदन करने के लिए अपना आवेदन पत्र दिए गए प्रारूप के अनुसार दिनांक 30/08/2024 समय-शाम 5 बजे तक स्वयं उपस्थित होकर अथवा पंजीकृत स्पीड पोस्ट द्वारा आवेदन पत्र जिला नोडल संस्था औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, कोरबा (छ.ग.) में जमा  कर इस भर्ती में शामिल हो सकते हैं।

शैक्षणिक योग्यता

वेल्डर पद,कम्प्यूटर ऑपरेटर एण्ड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट (कोपा) एवं फीटर के पद हेतु

  • मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाई स्कूल अचवा पुरानी पद्धति से ग्यारहवीं अथवा समतुल्य परीक्षा उत्तीर्ण।
  • अभ्यर्थी संबंधित ट्रेड में राष्ट्रीय व्यवसाय प्रशिक्षण परिषद से राष्ट्रीय व्यवसाय प्रमाण पत्र/राष्ट्रीय शिक्षुता प्रशिक्षण परिषद से राष्ट्रीय शिक्षुता प्रमाण पत्र/राज्य व्यवसायिक प्रशिक्षण परिषद से राज्य व्यवसाय प्रमाण पत्र एवं राष्ट्रीय शिक्षुता प्रशिक्षण परिषद से राष्ट्रीय शिक्षुता प्रमाण पत्र/एआईसीटीई अथवा यूजीसी से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या बोर्ड से मैकेनिकल/प्रोडक्शन एवं मेनुफैक्चरिंग इंजीनियरिंग या समतुल्य संकाय में उपाधि / पत्रोपाधि उत्तीर्ण।
  • अभ्यर्थी डी.जी.टी. के उच्च प्रशिक्षण संस्थानों से (ए.टी.आई.सी.टी.आई. एन.वी. टी.आई.आर.बी.टी.आई.आई. टॉट.) से उत्तीर्ण

वेतनमान

इस भर्ती प्रकिया के तहत चुने गए उम्मीदवार को मेहमान प्रवक्ताओं को प्रशिक्षण कार्य के लिए प्रति घंटा रू.140/- (रूपये एक सौ चालीस) मात्र की दर से प्रति कार्य दिवस अधिकतम 5 घंटे के मानदेय दिया जाएगा। जो कि प्रति माह अधिकतम रू.15,000/- (रूपये पंद्रह हजार) रूपये मानदेय होगा। यह मानदेय समय-समय पर शासन द्वारा जारी दर के अनुसार परिवर्तनीय होता रहेगा।

आयु सीमा

इस भर्ती प्रकिया में आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवार की आयु आवेदन की अंतिम तिथि को आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम नहीं होना चाहिए।

चयन प्रक्रिया

इस तकनीकी व्यवसायों के लिए चयन की प्रक्रिया इस प्रकार होगी:-

  • यदि किसी पद के लिए ए.टी.आई.सी.टी.आई. एन.वी.टी. आई.आर.वी.टी.आई. /आई. टॉट. प्रमाण पत्र आवश्यक है, तो एक वर्षीय प्रमाण पत्र धारी अभ्यर्थियों का चयन उनकी तकनीकी योग्यता के अंकों के आधार पर मेरिट सूची तैयार करके किया जाएगा।
  • यदि ए.टी.आई.सी.टी.आई. एन.वी.टी. आई.आर.वी.टी.आई.आई. टॉट. उत्तीर्ण प्रमाण पत्र धारी अभ्यर्थी उपलब्ध नहीं हैं, तो निर्धारित तकनीकी योग्यता धारी आवेदकों का चयन उनके तकनीकी योग्यता के अंकों के आधार पर मेरिट सूची तैयार करके किया जाएगा।

  • तकनीकी व्यवसायों के लिए चयन की प्रक्रिया में सबसे पहले उन अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी जिन्होंने ए.टी.आई.सी.टी.आई. एन.वी.टी. आई.आर.वी.टी.आई. /आई. टॉट. प्रमाण पत्र प्राप्त किया है। यदि ऐसे अभ्यर्थी उपलब्ध नहीं हैं, तो निर्धारित तकनीकी योग्यता धारी आवेदकों का चयन किया जाएगा।”

आवेदन की तिथियां

आवेदन की प्रारंभिक तिथि13-08-2024
आवेदन की अंतिम तिथि30-08-2024

सम्पूर्ण जानकरी विभागीय विज्ञापन में दिया गया है

namepdf
advertisementclick here

Leave a Comment