Bijapur Awas Mitra Bharti 2024: बीजापुर में आवास मित्र के पदों पर भर्ती 2024

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

बीजापुर जॉब समाचार:- नौकरी की तलाश कर रहे 12 वी तथा डिप्लोमा धारी छात्रों के लिए सुनहरा अवसर। आपके लिए कार्यालय जिला पंचायत बीजापुर (छत्तीसगढ़) में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत “आवास मित्र/समर्पित मानव संसाधन” के चयन हेतु आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं।

इन पदों पर भर्ती प्रत्येक कलस्टर में हितग्राहियों को तकनीकी मार्गदर्शन एवं सामग्री की उपलब्धता में सहायता के दृष्टिकोण से स्थापित करने के लिए की जा रही है।
इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन पत्र स्पीड पोस्ट/पंजीकृत डाक के माध्यम से दिनांक 15/09/2024 तक प्रस्तुत कर इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल हो सकते है।

Awas Mitra Bijapur Recruitment 2024 Notification

संस्थाकार्यालय जिला पंचायत
स्थानबीजापुर (छत्तीसगढ़)
पद52
पद का नामआवास मित्रों
आवेदन का मोड और अंतिम तिथिoffline डाक पत्र द्वारा दिनांक 13/09/24 तक

आवेदन कैसे करे

आवास मित्र / समर्पित मानव संसाधन के पद पर आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन पत्र दिए गए प्रारूप के अनुसार कार्यालय जिला पंचायत बीजापुर में दिनांक 23/08/24 तक डाक पत्र के माध्यम से भेज कर इस भर्ती में आवेदन कर सकते है।

शैक्षणिक योग्यता

  • इस पद के लिए आवेदक को बी.ई/डिप्लोमा/12वीं उत्तीर्ण बेरोजगार युवा अभ्यर्थी आवास मित्र/समर्पित मानव चयन के लिए पात्र होंगे।
  • इस भर्ती में बी.ई. सिविल तथा डिप्लोमा सिविल, एम.ए. (ग्रामीण विकास) 2/12 अभ्यर्थियों को चयन में प्राथमिकता दी जाएगी । इसके पश्चात् शेष अभ्यर्थियों के नामों पर विचार किया जाएगा।
  • “आवास मित्र/समर्पित मानव संसाधन के चयन हेतु आवेदक को न्यूनतम शैक्षणिक अर्हता 12वीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
  • चयनित अभ्यर्थी को उनके गृह ग्राम के क्लस्टर पर नियुक्त किया जावेगा। अभ्यर्थी न मिलने पर समीपस्थ क्लस्टर में सेवा ली जा सकती है।
  • “समर्पित मानव संसाधन” के रूप में जिला प्रशासन स्थानीय आवश्यकता अनुरूप पूर्व में कार्यरत आवास नित्र, महिला स्वसहायता समूह (SHG) के सदस्य, बेयर फुट टेक्निशियन (BFT), बैंक सखी एवं अन्य अधीनस्थ अमले का भी नियम अनुसार चयन कर सकते हैं

आयु सीमा

समर्पित मानव संसाधन के पद पर आवेदन करने हेतु आवेदक की आयु 18 वर्ष से 45 वर्ष के बीच होना आवश्यक हैं

वेतनमान

“समर्पित मानव संसाधन” को उनके काम के लिए प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। यह राशि प्रति आवास के हिसाब से दी जाएगी।

  • जब एक आवास पूरा हो जाएगा, तो उन्हें 1,000 रुपये मिलेंगे।
  • उन्हें 12 महीने के भीतर आवास पूरा करना होगा, नहीं तो प्रत्येक तिमाही में 100 रुपये कम मिलेंगे।
  • आवास के पंजीयन, जियो टैगिंग, स्वीकृति और पहली किश्त जारी होने पर 300 रुपये मिलेंगे।
  • जब आवास की छत ढलाई हो जाएगी, तो फिर 300 रुपये मिलेंगे।और जब आवास का प्लास्टर, पोताई, खिड़की और दरवाजा लग जाएंगे, तो 400 रुपये मिलेंगे।

महत्वपूर्ण जानकारी

अंतिम तिथि:- 13/09/24

पता:– कार्यालय जिला पंचायत बीजापुर

दूरभाष: 07853-220395

फैक्स: 220330,

Official Notification PDF Link – Download

Leave a Comment