Bharat ka Bhugol Gk Question भारत का भूगोल सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
  1. तेल किसकी सहायक नदी है ?

(A) ताप्ती

(B) महानदी

(C) गोदावरी

(D) यमुना

उत्तर-  (B)

  1. चम्बल नदी किन राज्यों से होकर बहती है?

(A) मध्य प्रदेश, गुजरात, उत्तर प्रदेश

(B) राजस्थान, मध्य प्रदेश, बिहार

(C) गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़

(D) उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान

उत्तर-  (D)

  1. साम्भर लवण-झील कहाँ स्थित है?

(A) हिमाचल-प्रदेश

(B) कर्नाटक

(C) मध्य-प्रदेश

(D) राजस्थान

उत्तर-  (D)

  1. भारत की प्रसिद्ध लैगून झील………….है ।

(A) डल झील

(B) चिलका झील

(C) पुलीकट झील

(D) मानसरोवर

उत्तर-  (B)

  1. भारत के किस राज्य में खारे जल की सबसे बड़ी झील है ?

(A) जम्मू और काश्मीर

(B) महाराष्ट्र

(C) उड़ीसा

(D) पश्चिम बंगाल

उत्तर-  ©

  1. ‘लोकटक’ है एक

(A) घाटी

(B) झील

(C) नदी

(D) पर्वतमाला

उत्तर-  (B)

  1. सूची–I का सूची– II के साथ मिलान कीजिए और नीचे दिए गए विकल्पों से सही उत्तर चुनिए। सूची– I सूची– II

(A) पुलीकट झील

(A) उड़ीसा

(B) चिलका झील

(B)राजस्थान

(C) वूलर झील

(C)तमिलनाडु

(D) सांभर झील

(D) कश्मीर कूट :

(A) (B) (C) (D)

(A) 3 1 4 2

(B) 3 4 2 1

(C) 4 1 3 2

(D) 1 2 4 3

उत्तर-  (A)

  1. मानसरोवर झील कहाँ स्थित है ?

(A) नेपाल

(B) भारत

(C) तिब्बत

(D) भूटान

उत्तर-  ©

  1. शिवसमुद्रम जलप्रपात किस नदी के मार्ग में पाया जाता है?

(A) कृष्णा

(B) गोदावरी

(C) कावेरी

(D) महानदी

उत्तर-  ©

  1. सबसे ऊँचा भारतीय जलप्रपात है:

(A) गोकक

(B) गेरसोप्पा

(C) शिवसमुद्रम

(D) येन्ना

उत्तर-  (B)

  1. ‘जोग प्रपात’ निम्नलिखित में से किस राज्य में है?

(A) उड़ीसा

(B) केरल

(C) आन्ध्र प्रदेश

(D) कर्नाटक

उत्तर-  (D)

  1. गेरसोप्पा (जोग) प्रपात किस नदी पर है ?

(A) कावेरी

(B) पेरियार

(C) शरावती

(D) वैगई

उत्तर-  ©

  1. विश्व का सबसे ऊँचा गुरुत्व बाँध कौन-सा है?

(A) रिहंद बाँध

(B) कोयना बाँध

(C) भाखड़ा बाँध

(D) नागार्जुन बाँध

उत्तर-  (C)

  1. सूची I का सूची II से मिलन कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर ढूँढिए : सूची I सूची II (ताप बिजली संयंत्र) (स्थिति)

(A) कहलगाँव 1. पश्चिम बंगाल

(B) फरक्का 2. बिहार

(C) रामागुंडम 3. गुजरात

(D) गंधार

  1. आंध्र प्रदेश कूट :

(A) (B) (C) (D)

(A) 1 2 3 4

(B) 4 3 2 1

(C) 2 1 4 3

(D) 3 2 1 4

उत्तर-  (C)

  1. गिरना परियोजना कहाँ स्थित है?

(A) आन्ध्र प्रदेश

(B) महाराष्ट्र

(C) उड़ीसा

(D) छत्तीसगढ़

उत्तर-  (B)

  1. एशिया की पहली भूमिगत जलविद्युत परियोजना भारत के निम्नलिखित राज्यों में से किसमें स्थित है?

(A) जम्मू तथा कश्मीर

(B) हिमाचल प्रदेश

(C) अरुणाचल प्रदेश

(D) उत्तर प्रदेश

उत्तर-  (B)

  1. बाँधों और उन नदियों का मेल मिलाइए जिन पर वे बनाए गए हैं बाँध नदी

(A) गाँधी सागर 1. भागीरथी

(B) जयकवाड़ी

  1. कृष्णा

(C) नागार्जुन

  1. गोदावरी

(D) टेहरी

  1. चम्बल कूट :

(A) (B) (C) (D)

(A) 4 3 2 1

(B) 3 1 4 2

(C) 2 4 3 1

(D) 4 2 1 3

उत्तर-  (A)

  1. फरक्का बाँध का निर्माण किस लिए किया गया ?

(A) कोलकाता बंदरगाह की सुरक्षा के लिए

(B) उत्तरी और दक्षिण बंगाल को जोड़ने के लिए

(C) कोलकाता को पीने का पानी देने के लिए

(D) बंगलादेश के लिए पानी की दिशा बदलने के लिए

उत्तर-  (B)

  1. हीराकुंड बांध किस नदी पर बनाया गया है?

(A) महानदी

(B) गोदावरी

(C) कावेरी

(D) पेरियार

उत्तर-  (A)

  1. निम्नलिखित बाँधों और उन नदियों का मेल मिलाइए जिन पर वे बनाए गए हैं : बाँध नदी
  2. फरक्का 1. कृष्णा
  3. टेहरी 2. रावी
  4. थीन 3. गंगा
  5. नागार्जुन 4. भागीरथी

(A) A B C D 1 2 3 4

(B) A B C D 2 3 1 4

(C) A B C D 3 4 2 1

(D) A B C D 4 1 2 3

उत्तर-  (C)

  1. ताप विद्युत परियोजनाओं के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा जोड़ा सही है ?

(A) कोरबा—उत्तर प्रदेश

(B) रामागुंडम—तमिलनाडु

(C) तलचेर—आन्ध्र प्रदेश

(D) कावास—गुजरात

उत्तर-  (D)

  1. रावी नदी पर निर्मित देश का सबसे ऊँचा बहुउद्देशीय बाँध है:

(A) भाखड़ा नांगल

(B) कहलगाँव

(C) रणजीत सागर बाँध

(D) रिहन्द बाँध

उत्तर-  (C)

  1. बाँधों और उन राज्यों का मेल मिलाइए जिसमें वे स्थित हैं : बाँध राज्य

(A) तुंगभद्रा

(A) केरल

(B) लोअर भवानी

(B) आन्ध्र प्रदेश

(C) इदुक्की

(C) तमिलनाडु

(D) नागार्जुन सागर

(D) कर्नाटक कूट

: (A) (B) (C) (D) (A) (C) (B) (D) (A) (B) (B) (D) (C) (A) (C) (D) (C) (A) (B) (D) (A) (D) (B) (C)

उत्तर-  (C)

  1. निम्नलिखित बाँधों और उन राज्यों का मेल मिलाइये जिनमें वे स्थित हैं :बाँध राज्य

(A) हीराकुंड

(A) छत्तीसगढ़

(B) मेट्‌टूर

(B) उड़ीसा

(C) महानदी (C) कर्नाटक

(D) अल्माट्टी (D) तमिलनाडु कूट :

(A) (B) (C) (D)

(A) (C) (B) (D)

(A) (B) (B) (D)

(A) (C) (C) (A) (C) (B) (D) (D) (D) (A) (C)

(B) उत्तर-  (B)

  1. ताला जलविद्युत परियोजना, जिससे 1020 मेगावाट बिजली मिलने की आशा है, कहाँ स्थित है ?

(A) अरुणाचल प्रदेश

(B) भूटान

(C) नेपाल

(D) हिमाचल प्रदेश

उत्तर-  (B)

  1. बांधों और उन नदियों के जोड़े बनाइए जिन पर वे बने हैं : बांध नदी

(A) उकाई (A) महानदी

(B) राणा प्रताप सागर (B) रावी

(C) थीन (D) चंबल

(D) हीराकुंड (D) ताप्ती कूट :

(A) (B) (C) (D) (A) (D) (C) (B) (A)

(B) (A) (B) (D) (C)

(C) (B) (A) (C) (D)

(D) (C) (D) (A) (B)

उत्तर-  (A)

  1. निम्नलिखित में से कौन-सा जोड़ा गलत बनाया गया है ?

(A) कोयना परियोजना — महाराष्ट्र

(B) शराबती परियोजना — कर्नाटक

(C) बालीमेला परियोजना — उड़ीसा

(D) सबरीगिरी परियोजना — गुजरात

उत्तर-  (D)

  1. भारत के किस भाग में नहर सिंचाई पद्धति सबसे अधिक प्रचलित है ?

(A) तमिलनाडु

(B) महाराष्ट्र

(C) सिक्किम

(D) उत्तर प्रदेश

उत्तर-  (D)

  1. प्रस्तावित समुद्र मार्ग “सेतुसमुद्रम्‌” किन समुद्री वीथिकाओं (seA-lAnes) से गुजरने वाली नहर है ?

(A) मन्नार की खाड़ी

(B) मलक्का जलडमरूमध्य

(C) कच्छ की खाड़ी

(D) अंडमान और निकोबार द्वीप समूह

उत्तर-  (A)

  1. सरदार सरोवर बाँध का निर्माण किस नदी पर किया जा रहा है ?

(A) ताप्ती

(B) माही

(C) चंबल

(D) नर्मदा

उत्तर-  (D)

  1. निम्नलिखित में से कौन सी नहर पश्चिम बंगाल में स्थित है ?

(A) लोअर गंगा नहर

(B) शारदा नहर

(C) ईडन नहर

(D) सरहिद नहर

उत्तर-  (C)

  1. भारत में सबसे बड़ी सिंचाई नहर का नाम है :

(A) यमुना नहर

(B) सरहिद नहर

(C) इंदिरा गांधी नहर

(D) अपर बारी दोआब नहर

उत्तर-  ©

  1. गंगा नहर किस राज्य को सींचती है ?

(A) उत्तर प्रदेश

(B) बिहार

(C) पश्चिम बंगाल

(D) राजस्थान

उत्तर-  (D)

  1. ‘‘टिहरी बांध’’ को पानी किस नदी से मिलता है ?

(A) अलकनंदा

(B) भागीरथी

(C) गंडक

(D) घाघरा

उत्तर-  (B)

  1. निम्नलिखित में से कौन-सा जोड़ा सही सुमेलित है ?

(A) तुलबुल परियोजना – हिमाचल प्रदेश

(B) श्रीसैलम परियोजना – तमिलनाडु

(C) पापनाशम परियोजना – कर्नाटक

(D) उकाई परियोजना – गुजरात

उत्तर-  (D)

  1. भारत में सिंचाई की सबसे लम्बी नहर का क्या नाम है?

(A) यमुना नहर

(B) सिरहंद नहर

(C) इन्दिरा गाँधी नहर

(D) अपर बारी दोआब नहर

उत्तर-  (C)

  1. नाथपा झाकरी विद्युत्‌ परियोजना कहाँ स्थित है?

(A) उत्तरांचल

(B) अरुणाचल प्रदेश

(C) हिमाचल प्रदेश

(D) आंध्र प्रदेश

उत्तर-  (C)

  1. निम्नलिखित में से कौन-सी जलविद्युत परियोजना तमिलनाडु में नहीं है?

(A) इडुक्की

(B) अलियार

(C) पेरियार

(D) कुन्दाह

उत्तर-  (A)

  1. लोकटक झील, जिस पर जलविद्युत परियोजना का निर्माण किया गया था, किस राज्य में स्थित हैं?

(A) मध्य प्रदेश

(B) मणिपुर

(C)मेघालय

(D) हिमाचल प्रदेश

उत्तर-  (B)

  1. भारत का सबसे ऊँचा बाँध कौन-सा है?

(A) मेट्‌टूर

(B) रिहंद

(C) थेइन

(D) भाखड़ा

उत्तर-  (D)

  1. सलाल बाँध निम्नलिखित नदियों में से किस पर बनाया गया है?

(A) चेनाब

(B) महानदी

(C) कृष्णा

(D) सतलज

उत्तर-  (A)

  1. निम्नलिखित नदियों में से किस नदी का उद्‌गम नेपाल में है और वह गंगा नदी में आकर मिलती है?

(A) कोसी

(B) झेलम

(C) चेनाब

(D) रावी

उत्तर-  (A)

  1. भारत में सबसे लंबी सिंचाई नहर कौन सी है?

(A) सरहिंद नहर

(B) यमुना नहर

(C) इंदिरा गांधी नहर

(D) पूर्वी कोसी नहर

उत्तर-  (C)

  1. रिहंद बाँध परियोजना से किन राज्यों की सिंचाई होती है?

(A) गुजरात और महाराष्ट्र

(B) उड़ीसा और पश्चिम बंगाल

(C) उत्तर प्रदेश और बिहार

(D) केरल और कर्नाटक

उत्तर-  (C)

  1. सबसे विशाल चिनाई बांध का निर्माण किस नदी पर हुआ है ?

(A)कृष्णा

(B) रिहन्द

(C) सतलज

(D) महानदी

उत्तर-  (D)

  1. भारत में ताजे पानी की झील निम्नलिखित में से कौन-सी है?

(A) डल झील

(B) पुलीकट झील

(C) वुलर झील

(D) टिटिकाका झील

उत्तर-  (C)

  1. कोजेनट्रिक्स विद्युत परियोजना कहाँ स्थित है?

A)कर्नाटक

(B)केरल

(C)गुजरात

(D)मध्य प्रदेश

उत्तर-  (A)

  1. ‘‘मुल्लापेरियार बाँध’’ का झगड़ा किन राज्यों से संबंधित है?

(A)कर्नाटक और तमिलनाडु

(B)तमिलनाडु और केरल

(C)केरल और कर्नाटक

(D)आन्ध्र प्रदेश और कर्नाटक

उत्तर-  (B)

  1. ‘‘अलमत्ती बाँध’’ किस नदी पर बना है ?

(A) कावेरी

(B) सीलेरू

(C) कृष्णा

(D) तुंगभद्रा

उत्तर-  (C)

  1. हीराकुड परियोजना किस नदी पर है?

(A) गोदावरी

(B) महानदी

(C) दामोदर

(D) कोसी

उत्तर-  (B)

  1. निम्नोक्त जोड़ों में से किसका मेल नहीं बैठता ?

(A) मेटटुर-कावेरी

(B) भाखड़ा नांगल-सतलुज

(C) हीराकुंड-महानदी

(D) टेहरी-यमुना

उत्तर-  (D)

  1. नागार्जुन सागर बाँध किस नदी पर बना है ?

(A) कावेरी

(B)कृष्णा

(C) गोदावरी

(D)सिन्धु

उत्तर-  (B)

  1. भारत में निम्नलिखित में से किस स्थान पर सबसे पहला जलविद्युत शक्ति संयंत्र लगाया गया था?

(A)निजाम सागर

(B)शिवसमुद्रम

(C)रामागुंडम

(D)मेत्तूर

उत्तर-  (B)

  1. भारत और नेपाल का संयुक्त नदी घाटी उद्यम है :

(A) गोगती

(B) चम्बल

(C) दामोदर

(D) कोसी

उत्तर-  (D)

  1. ‘पोंग बांध’ का निर्माण निम्नलिखित में से किस नदी पर किया गया है ?

(A) रावी पर

(B)ताप्ती पर

(C) ब्यास पर

(D)डोन पर

उत्तर-  (A)

  1. स्वतंत्र भारत की सबसे पहली बहु-उद्देशीय परियोजना है-

(A)भाखड़ा-नांगल

(B)दामोदर

(C)हीराकुड

(D)नागार्जुनसागर

उत्तर-  (B)

  1. चुखा पॉवर प्रोजेक्ट (चुक्का बिजली परियोजना) का निर्माण भारत द्वारा किया गया है

(A) नेपाल में

(B)भूटान में

(C) म्यानमार में

(D)बांग्लादेश में

उत्तर-  (B)

  1. निम्नलिखित में से विश्व की वह लम्बी सिंचाई नहर कौन-सी है जो पूर्णत: अस्तरी है ?

(A) इंदिरा गाँधी कैनाल

(B) नंगल हाइडल चैनल

(C) तुंगभद्रा लेफ्ट बैंक परियोजना

(D) सरदार सरोवर परियोजना

उत्तर-  (A)

  1. भारत में सबसे ऊँचा बाँध, भाखड़ा किस नदी पर बना है?

(A) व्यास

(B) झेलम

(C) सतलुज

(D) घाघरा

उत्तर-  ©

  1. वह कौन सी नदी है जिस पर इंदिरा सागर बांध बनाने की योजना है ?

(A) महानदी

(B) गोदावरी

(C) कृष्णा

(D) ब्रह्मपुत्र

उत्तर-  (B)

  1. नागार्जुनसागर बाँध का निर्माण किस नदी पर हुआ है?

(A) कृष्णा

(B) चंबल

(C) कोसी

(D) सतलज

उत्तर-  (A)

  1. भारत की पहली बहुद्देशीय परियोजना का निर्माण किस नदी पर हुआ था?

(A) सतलुज

(B) दामोदर

(C) महानदी

(D) गोदावरी

उत्तर-  (B)

  1. भारत में सबसे ऊँचा जलप्रपात कौन सा है?

(A) शिमशा प्रपात

(B) होगेनक्कल प्रपात

(C) कोर्टाल्लम प्रपात

(D) जोग प्रपात

उत्तर-  (D)

  1. शिवसमुद्रम किस नदी द्वारा बनाया गया द्वीप है?

(A) गंगा

(B)गोदावरी

(C) कृष्णा

(D) कावेरी

उत्तर-  (D)

  1. भारत में सबसे लंबा बांध है

(A) भाखड़ा बाँध

(B) नागार्जुन सागर बाँध

(C) हीराकुड बाँध

(D) कोसी बाँध

उत्तर-  ©

  1. निम्नलिखित का मिलान कीजिए : बाँध नदियाँ

(A) हीराकुड l. व्यास

(B) पोंग डैम 2. भागीरथी

(C) टिहरी डैम 3. रावी

(D) थीन डैम 4. महानदी कूट

: (A) (B) (C) (D)

(A) 4 3 1 2

(B) 4 2 3 1

(C) 4 3 2 1

(D) 1 2 4 3

उत्तर-  (C)

  1. सरदार सरोवर परियोजना किस नदी के आर-पार बनी है ?

(A) महानदी

(B) ताप्ती

(C) नर्मदा

(D) गोदावरी

उत्तर-  ©

  1. यू. एस. ए. की टी. वी. ए. (टेनेसे वैली अथॉरिटी) जैसी परियोजना भारत में यह है

(A) रामगंगा बहु-उद्देश्यी परियोजना

(B) इडुक्की परियोजना

(C) दामोदर घाटी परियोजना

(D) महानदी डेल्टा परियोजनौं

उत्तर-  (C)

  1. निम्नलिखित में से कौन-सा पोताश्रय प्राकृतिक पोताश्रय नहीं है ?

(A) चेन्नई

(B) मुम्बई

(C) कोचीन

(D) पारादीप

उत्तर-  (A)

  1. निम्नलिखित में से कौन-सा पत्तन भारत के पश्चिमी तट पर नहीं है ?

(A) न्हावा शेवा

(B) मारमागाओ

(C) तूतीकोरिन

(D) कोची

उत्तर-  (C)

  1. निम्नलिखित में से किस पत्तन की पश्चभूमि सबसे विशाल है ?

(A) कांडला

(B) कोच्चि

(C) मुम्बई

(D) विशाखापत्तनम

उत्तर-  ©

  1. निम्नलिखित में से कौन-से उद्योग मुम्बई पत्तन का लाभ उठाने वालों में प्रमुख हैं ?

(A) लोहा और इस्पात उद्योग

(B) चीनी और सूती वस्त्र उद्योग

(C) सूती वस्त्र और पेट्रो-रसायन उद्योग

(D) इंजीनियरी और उर्वरक उद्योग

उत्तर-  (C)

  1. निम्नलिखित में से कौन-सा समुद्री बन्दरगाह और तेल परिष्करण केन्द्र दोनों है?

(A) विशाखापट्‌टनम, चेन्नई और मुम्बई

(B) कलकत्ता, क्विलोन और कांडला

(C) कोजिकोड, कटक और हलदिया

(D) मैंगलूर, हलदिया और विशाखापट्‌टनम

उत्तर-  (A)

  1. मिलान कीजिए : पत्तन राज्य

(A) भटकल 1. केरल

(B) ऐलेप्पी 2. तमिलनाडु

(C) ककीनाडा 3. कर्नाटक

(D) तूतीकोरिन 4. आंध्र प्रदेश कूट :

(A) (B) (C) (D)

(A) 1 3 4 2

(B) 4 3 2 1

(C) 3 1 4 2

(D) 2 4 1 3

उत्तर-  (C)

  1. भारत का वह सबसे बड़ा बन्दरगाह कौन-सा है, जो कुल यातायात के पांचवें भाग को संभालता है?

(A) कोलकाता

(B)चेन्नई

(C) मुम्बई

(D)विशाखापटनम

उत्तर-  (C)

  1. निम्नोक्त राज्यों में से कौन-सा अपने सुन्दर सागर पुलिनों (बीच) के लिए सबसे अधिक सुविख्यात है ?

(A) गुजरात

(B) गोआ

(C) तमिलनाडु

(D) उड़ीसा

उत्तर-  (B)

  1. निम्नलिखित में से अन्तर्देशीय नदी बंदरगाह कौनसा है ?

(A) कोलकाता

(B) मुम्बई

(C) चेन्नई

(D) तूतीकोरिन

उत्तर-  (A)

  1. निम्नोक्त बन्दरगाहों में से कौन-सा, भारत के पूर्वी तट पर स्थित है ?

(A) काण्डला

(B) कोच्ची

(C) मार्मुगाओ

(D) पारादीप

उत्तर-  (D)

  1. भारत का पूर्वी तट पर स्थित पत्तन :

(A) कांडला और हल्दिया

(B) हल्दिया और कोचीन

(C) पारादीप और कांडला

(D) पारादीप और हल्दिया

उत्तर-  (D)

  1. निम्नलिखित में भारत का वह कौनसा बन्दरगाह है जिसे ‘मुक्त व्यापार क्षेत्र’ कहा जाता है ?    (A) कोच्चि

(B) पाराद्वीप

(C) कांडला

(D) तूतीकोरिन

उत्तर-  (C)

  1. भारत में कितनी मुख्य बंदरगाह हैं?

(A) 6

(B) 9

(C) 10

(D) 12

उत्तर-  (D)

  1. भारत का कृत्रिम बंदरगाह कौन सा है?

(A) कांडला

(B) मेंगलूर

(C) चेन्नई या मद्रास

(D) हल्दिया

उत्तर-  ©

  1. भारत की ‘‘गण्डक’’ नाम की नदी को नेपाल में किस नाम से जाना जाता है?

(A)विष्णुप्रिया

(B)शिवनंदिनी

(C)नारायणी

(D) बूढ़ी गंडक

उत्तर-  (C)

  1. तेल किसकी सहायक नदी है ?

(A) ताप्ती

(B) महानदी

(C) गोदावरी

(D) यमुना

उत्तर-  (B)

  1. निम्नलिखित नदियों में से कौन-सी नदी गंगा की सहायक नदी नहीं है?

(A)इन्द्रावती

(B) सोन

(C) गोमती

(D) यमुना

उत्तर-  (A)

  1. फरक्का बैराज भारत तथा ___________ के बीच विवाद का एक मुख्य कारण है।

(A) बांग्लादेश

(B) पाकिस्तान

(C) चीन

(D) नेपाल

उत्तर-  (A)

  1. निम्नलिखित नदियों में से किस नदी के ऊपर जम्मू एवं कश्मीर राज्य में विश्व का सबसे ऊँचा रेल पुल बनाया जा रहा है?

(A) झेलम

(B) चिनाब

(C) इंडस

(D) रावी

उत्तर-  (B)

  1. भारत में निम्नलिखित नदियों में से किस नदी को राष्ट्रीय नदी घोषित किया गया है?

(A) गोदावरी

(B) कृष्णा

(C) गंगा

(D) नमृदा

उत्तर-  (C)

  1. भारत में कौन-सी नदी को खुला नाला कहा जाता है?

(A) गंगा

(B) यमुना

(C) नर्मदा

(D) गोदावरी

उत्तर-  (B)

  1. सतपुड़ा और विंध्य के बीच कौन-सी नदी बहती है?

(A) गोदावरी

(B) गंडक

(C) ताप्ती

(D)नर्मदां

उत्तर-  (D)

  1. ताप विद्युत परियोजना के संदर्भ में कौन-सा जोड़ा सही है?

(A) तलचर – आंध्र प्रदेश

(B) कोरबा – उत्तर प्रदेश

(C) कवास – गुजरात

(D) रामागुंडम – मध्य प्रदेश

उत्तर-  (C)

  1. ब्रह्मपुत्र नदी का उद्‌गम स्थल क्या है ?

(A) मिलाम

(B) गंगोत्री

(C) यमुनोत्री

(D) केमांगडुंग

उत्तर-  (D)

  1. सलाल जल विद्युत परियोजना किस राज्य में है?

(A) हरियाणा

(B) जम्मू-कश्मीर

(C) हिमाचल

(D) पंजाब

उत्तर-  (B)

  1. निम्नलिखित में से कौन सा भारत का सबसे बड़ा बांध है?

(A) इंदिरा सागर बांध

(B) टिहरी बांध

(C) मेट्‌टुर बांध

(D) कोन्या बांध

उत्तर-  (B)

  1. उत्तर भारत में बाढ़ की घटनाएँ हाल में क्यों बढ़ी?

(A) वार्षिक वर्षा में वृद्धि

(B) बाँधों में गाद अधिक जमने

(C) अपवाह क्षत्र में वन कटाई में वृद्धि

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर-  (A)

  1. तट आधारित इस्पात संयंत्र कहां स्थित है?

(A) तूतीकोरिन

(B) सलेम

(C) विशाखापटट्‌नम

(D) मंगलूर

उत्तर-  (C)

  1. ‘पोतभंजक’ उद्योग में भारत का कौन-सा राज्य अग्रणी है?

(A) तमिलनाडु

(B) महाराष्ट्र

(C) गुजरात

(D) पश्चिम बंगाल

उत्तर-  (C)

  1. निम्नलिखित में से कौन सा हिमालय की नदियों के बारे में सत्य नहीं है?

(A) उनमें पूरे वर्ष पानी रहता है

(B) वे केवल वर्षा से पानी प्राप्त करती हैं

(C) वे वर्षा तथा पिघलते बर्फ से पानी प्राप्त करती हैं।

(D) उनमें से ज्यादातर बारहमासी है

उत्तर-  (B)

  1. भारत का सबसे ऊँचा जल-प्रपात किस राज्य में है?

(A) आंध्र प्रदेश

(B) असम

(C) महाराष्ट्र

(D) कर्नाटक

उत्तर-  (D)

  1. भारतीय प्रायद्वीप की सबसे लंबी नदी कौन-सी है?

(A) कृष्णा

(B) कावेरी

(C) नर्मदा

(D)गोदावरी

उत्तर-  (D)

Leave a Comment