- भारत की प्रमुख वाणिज्य फसलें हैं :
(A) कपास, दालें, जूट और तिलहन
(B) कपास, तिलहन, जूट और गन्ना
(C) चाय, रबड़, तम्बाकू और जूट
(D) आलू, चाय, तम्बाकू और कपास
उत्तर- (B)
- उस खाद्य फसल का नाम बताइए जो भारत में सबसे अधिक उपज देती है ?
(A) गेहूँ
(B)जवार
(C)मक्का
(D)चावल
उत्तर- (D)
- निम्नलिखित में से कौन-से राज्य में मसालों का उत्पादन सर्वाधिक मात्रा में होता है ?
(A) केरल
(B) असम
(C) कर्नाटक
(D) जम्मू कश्मीर
उत्तर- ©
- भारत में अधिकतम कृषि योग्य क्षेत्र घेरने वाली फसल है :
(A) चावल
(B) गेहूँ
(C) चना
(D) अलसी
उत्तर- (A)
- भारत के किस राज्य को ‘चावल का कटोरा’ (राइस बाउल) कहा जाता है?
(A) आंध्रप्रदेश
(B) तमिलनाडु
(C) केरल
(D) कर्नाटक
उत्तर- (B)
- जूट-उत्पादन में सबसे प्रचुर प्रदेश कौन सा है?
(A) पश्चिम बंगाल
(B) तमिलनाडु
(C) केरल
(D) ओडिसा
उत्तर- (A)
- दक्षिण-पश्चिमी मॉनसून के तत्काल बाद बोई गई फसल को क्या कहते हैं?
(A) रबी
(B) खरीफ
(C) वर्षापुष्ट
(D) शुष्क खेती
उत्तर- (B)
- कृषि-उत्पादों की कोटि किस प्रकार निर्धारित की जाती है?
(A) आई.एस.आई
(B) पारिस्थितिक उत्पाद
(C) एग्मार्क
(D) हरित उत्पाद
उत्तर- ©
- झूम कृषि कहां पर की जाती है?
(A) उत्तर-पूर्व भारत
(B) दक्षिण-पश्चिम भारत
(C) दक्षिण-पूर्व भारत
(D) उत्तर भारत
उत्तर- (A)
- भारत में जूट का अधिकतम क्षेत्र कहाँ पर है?
(A) असम
(B) बिहार
(C) ओड़िसा
(D) पश्चिम बंगाल
उत्तर- (D)
- भारत में किस क्षेत्र में अत्यधिक असिंचित खेती की जाती है?
(A) कनेरा के मैदान
(B) दक्कन के पठार
(C) कोरोमंडल मैदान
(D) गंगा के मैदान
उत्तर- (B)
- ‘मिली जुली खेती’ से क्या तात्पर्य है?
(A) नकदी और खाद्य दोनों फसलों को बोना
(B) एक ही खेत में दो अथवा अधिक फसलों को बोना
(C) एक वर्ष छोड़कर दो अथवा अधिक पौधों को बोना
(D) पशुपालन और कृषि करना
उत्तर- (D)
- मध्य प्रदेश विशालतम उत्पादक है
(A) कपास का
(B) तिलहन का
(C) दालों का
(D) मक्का का
उत्तर- (C)
- सोपान कृषि कहाँ की जाती है?
(A) पहाड़ों के ढलान पर
(B) शुष्क क्षेत्रों में
(C) छतों पर
(D) पहाड़ों की चोटी पर
उत्तर- (A)
- अंतवर्ती (जायद) फसल हैं
(A) वे फसलों जो हरी-हरी काटकर पशुओं को खिलाई जाती हैं
(B) प्रतिस्थापित फसलें जो तब रोपित की जाती हैं जब नियमित फसलें उगने में असफल हो जाएँ
(C) वे फसलें जो नष्ट किए जाने वाले कुछ कीट नाशकजीवों को आकर्षित करने के लिए रोपित की जाती हैं
(D) वे फसलें जो कुछ ऐसे कीटों को आकर्षित करने के लिए रोपित की जाती हैं जो नाशकजीवों के जैविक नियंत्रण के लिए प्रयुक्त किए जाते हैं
उत्तर- (A)
- जायद (ZAiD) मौसम में उगाई जाने वाली फसल है
(A) तरबूज
(B)सोयाबीन
(C)मक्का
(D) पटसन
उत्तर- (A)
- भारत में गेहूँ की निम्नलिखित जातियों में से किसकी खेती की जा रही है ?
(A) क्लब गेहूँ
(B) डुरुम गेहूँ
(C) इम्मेर गेहूँ
(D) ब्रेड गेहूँ
उत्तर- (B)
- HYV कार्यक्रम को भारत में _____ भी कहा जाता है।
(A) पारंपरिक कृषि
(B) नव कृषि नीति
(C) श्वेत क्रांति
(D) नील क्रांति
उत्तर- (B)
- भारत के उत्तरी मैदानों की मृदा सामान्यत: कैसे बनी है?
(A) तलावचन द्वारा
(B)तलोच्चन द्वारा
(C) स्वस्थाने अपक्षयण द्वारा
(D)अपरदन द्वारा
उत्तर- (B)
- भारत के उत्तरी मैदानों की मृदा सामान्यत: कैसे बनी है ?
(A) तलावचन द्वारा
(B) तलोच्चन द्वारा
(C) स्वस्थाने अपक्षयण द्वारा
(D) अपरदन द्वारा
उत्तर- (B)
- निम्नलिखित में से किस राज्य में लैटेराइट मिट्टी पाई जाती है ?
(A) हरियाणा और पंजाब
(B) गुजरात और राजस्थान
(C) जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश
(D) कर्नाटक और तमिलनाडु
उत्तर- (D)
- भारत भूमि पर सबसे अधिक व्यापक रूप में कौन-सी मिट्टी फैली हुई है ?
(A) लेटेराइट मिट्टी
(B) काली मिट्टी
(C) कछारी (जलोढ़) मिट्टी
(D) कच्छी (दलदली) मिट्टी
उत्तर- (C)
- भारत में कपास की काली मिट्टी निम्नलिखित में से किस मृदा वर्ग से संबंधित हैं?
(A) लैटेराइट
(B) पाडजोल
(C) चर्नोजेम
(D) जलोढ़
उत्तर- (C)
- भारत में सबसे व्यापक रूप से पाई जाने वाली मृदा (मिट्टी) है-
(A) मरु मृदा
(B)लैटेराइट मृदा
(C) जलोढ़ मृदा
(D)काली मृदा
उत्तर- (C)
- भारत में किस राज्य को ‘धान का कटोरा’ कहते हैं?
(A) केरल
(B) कर्नाटक
(C) आंध्र प्रदेश
(D) तमिलनाडु
उत्तर- (C)
- भारत का मसालों का उर्वर क्षेत्र कौन-सा है?
(A) हिमाचल प्रदेश
(B)कर्नाटक
(C) केरल
(D) असम
उत्तर- (C)
- वह मिट्टी, जो वर्षा के कारण गहन निक्षालन की ओर प्रवृत्त है, क्या कहलाती है?
(A) लैटेराइट
(B) काली
(C) जलोढ़
(D) लाल
उत्तर- (A)
- पश्चिमी राजस्थान की मृदा में किसका अधिक अंश होता है?
(A) ऐलुमिनियम
(B) कैल्शियम
(C) नाइट्रोजन
(D) फॉस्फोरस
उत्तर- (B)
- स्वतंत्रता के समय भारत में मुख्य रूप से किस प्रकार की खेती की जाती थी ?
(A) निर्वाह खेती
(B) मिश्रित कृषि
(C) रोपण कृषि
(D) स्थानान्तरी कृषि
उत्तर- (A)
- किस भारतीय राज्य को चाय का उत्पादक राज्य नहीं माना जाता?
(A)असम
(B) केरल
(C)पश्चिम बंगाल
(D) छत्तीसगढ़
उत्तर- (D)
- कौन सा भारतीय राज्य अग्रणी कपास उत्पादक है?
(A)गुजरात
(B) महाराष्ट्र
(C)आंध्र प्रदेश
(D) मध्य प्रदेश
उत्तर- (A)
- भारत में सबसे अधिक दाल का उत्पादन किस राज्य में होता है ?
(A)बिहार
(B) राजस्थान
(C)मध्य प्रदेश
(D) महाराष्ट्र
उत्तर- ©
- भारत की कुल जनसंख्या का कृषि में नियुक्त प्रतिशत लगभग कितना है ?
(A) 60प्रतिशत
(B) 50प्रतिशत
(C) 70प्रतिशत
(D) 80प्रतिशत
उत्तर- (A)
- भारत में कॉफी की खेती के लिए सबसे उपयुक्त क्षेत्र कौन-सा है ?
(A)सिन्धु-गंगा घाटी
(B) ब्रह्मपुत्र घाटी
(C)कच्छ का रन
(D) दक्षिणी पठार
उत्तर- (D)
- सबसे अधिक प्याज उत्पादन करने वाला राज्य है-
(A)पश्चिम बंगाल
(B) बिहार
(C)महाराष्ट्र
(D) उत्तर प्रदेश
उत्तर- (C)
- केसर का मुख्य उत्पादक राज्य कौनसा है?
(A)केरल
(B) पंजाब
(C)जम्मू एवं कश्मीर
(D) गुजरात
उत्तर- (C)
- निम्नलिखित में से किस राज्य में लैटेराइट मिट्टी पाई जाती है ?
(A)केरल
(B) उत्तर प्रदेश
(C)राजस्थान
(D) महाराष्ट्र
उत्तर- (D)
- निम्नलिखित में से किस फसल की खेती भारत में सर्वाधिक क्षेत्रफल में होती है ?
(A)गेहूँ
(B) धान
(C)कपास
(D) गन्ना
उत्तर- (B)
- वर्ष 2012–13 में किस राज्य में गेहूँ का सर्वाधिक उत्पादन हुआ?
(A)पश्चिम बंगाल
(B) तमिलनाडु
(C)उत्तर प्रदेश
(D) हरियाणा
उत्तर- (C)
- केरल किसकी खेती के लिए प्रसिद्ध है ?
(A)नारियल
(B) काली-मिर्च
(C)रबड़
(D) चावल
(A) 1, 2 और 3
(B) 1, 2 और 4
(C) 2, 3 और 4
(D) 1 और 4
उत्तर- (A)
- भारत में लाल मिट्टी सामान्यत: कौन-से क्षेत्र में पाई जाती है?
(A) केवल पूर्वी क्षेत्र में
(B) केवल दक्षिणी क्षेत्र में
(C) दक्षिणी पठार के पूर्वी और दक्षिणी भाग में
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (C)
- निम्न में से किन राज्यों में आपको गुलाबी (लैटेराइट) मिट्टी मिल सकती है ?
(A) पश्चिम बंगाल और आंध्र प्रदेश
(B) गुजरात और मध्य प्रदेश
(C) कर्नाटक
(D) हिमाचल प्रदेश और उत्तरांखंड
उत्तर- (A)
- केरल में निम्नलिखित में से किस मृदा की प्रचुरता पाई जाती है?
(A) जलोढ़ मृदा
(B) लैटेराइट मृदा
(C) रेतीली मृदा
(D) दुम्मटी मृदा
उत्तर- (B)
- भारत में लाख का सबसे अधिक उत्पादन कहाँ होता है?
(A) छत्तीसगढ़
(B) झारखंड
(C) पश्चिम बंगाल
(D) गुजरात
उत्तर- (B)
- इनमें से कौन सा खरीफ फसल नहीं है?
(A) मक्का और चावल
(B) अरहर और सोयाबीन
(C) गेहूँ और जौ
(D) रागी और मूंगफली
उत्तर- (C)
- भारत में कौन से राज्य प्राकृतिक रबर का सबसे बड़ा उत्पादक है?
(A) कर्नाटक
(B) केरल
(C) आंध्र प्रदेश
(D) अरुणाचल प्रदेश
उत्तर- (B)
- भारत में फसलों की बुआई के अंतर्गत शुद्ध क्षेत्रफल लगभग कितना है?
(A) 14 करोड़ हेक्टेयर
(B)20 करोड़ हेक्टेयर
(C) 22 करोड़ हेक्टेयर
(D)24 करोड़ हेक्टेयर
उत्तर- (A)
- भारत में इलाचयी का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य कौन है?
(A) कर्नाटक
(B) केरल
(C) सिक्किम
(D) तमिलनाडु
उत्तर- (B)
- निम्नलिखित में से कौन-से उद्योग को ‘सूर्योदय उद्योग’ कहा जाता है ?
(A) लोहा और इस्पात
(B) सूती वस्त्र
(C) सूचना प्रौद्योगिकी
(D) चाय और कॉफी
उत्तर- (C)
- भारत की सबसे महत्त्वपूर्ण यूरेनियम-खान कहाँ स्थित है ?
(A) मनावलकुरिची
(B) गौरीबिडानुर
(C) वाशी
(D) जादुगुडा
उत्तर- (D)
- निम्नलिखित में से भारत का वह राज्य कौन-सा है जो गंधक (सल्फर) के उत्पादन में आगे है ?
(A) असम
(B) महाराष्ट्र
(C) पंजाब
(D) तमिलनाडु
उत्तर- (B)
- भारत के किस राज्य में उच्च स्तरीय थोरियम वाले मोनेजाइट का सबसे ज्यादा भंडार है ?
(A) केरल
(B) कर्नाटक
(C) गुजरात
(D) महाराष्ट्र
उत्तर- (A)
- सिंहभूम किसके लिए प्रसिद्ध है ?
(A) कोयला
(B) लोहा
(C) ताँबा
(D) ऐलुमिनियम
उत्तर- (B)
- भारत में सबसे पहला कॉटन मिल (कपड़े का मिल) निम्नलिखित में से किस शहर में स्थापित किया गया था ?
(A) सूरत
(B) बंबई (मुंबई)
(C) अहमदाबाद
(D) कोयम्बटूर
उत्तर- (B)
- निम्नलिखित में से ऊर्जा का गैर-पराम्परागत स्रोत कौन सा है ?
(A) ताप-विद्युत शक्ति
(B) जल-विद्युत शक्ति
(C) प्रकाश वोल्टीय ऊर्जा
(D) द्रव पेट्रोलियम गैस
उत्तर- (C)
- भारत में लोहा उत्पादन करने की लागत अन्य देशों की तुलना में किस कारण काफी कम है ?
(A) खनिकों की कम मजदूरी
(B) लौह अयस्क की काफी पूर्ति
(C) कोयले की काफी पूर्ति
(D) कोयला और लोहा एक ही क्षेत्र में पाये जाते हैं उत्तर- (D)
- गुजरात भारत में नमक का सबसे बड़ा उत्पादक है क्योंकि
(A) उसके पास विस्तृत शुष्क तट है
(B) उसके तटों के जल में नमक की मात्रा अधिक है
(C) उसके पास विस्तृत उथले सागर हैं
(D) खारे जल से नमक का उत्पादन करने के अतिरिक्त उसके पास खनिज नमक के भंडार है
उत्तर- (A)
- निम्नलिखित में से कौन सा राज्य भारत में सबसे अधिक मैंगनीज पैदा करता है ?
(A) मध्य प्रदेश
(B) आंध्र प्रदेश
(C) उत्तर प्रदेश
(D) उड़ीसा
उत्तर- (D)
- भारत में ऊर्जा उत्पादन के लिए निम्नलिखित में से कौन सा प्रमुख कच्चा पदार्थ है?
(A) खनिज तेल
(B) प्राकृतिक गैस
(C) यूरेनियम
(D) कोयला
उत्तर- (D)
- निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है ?
(A) धारवाड़ के शैल समूहों में प्राकृतिक गैस पाई जाती है
(B) कोडरमा में अभ्रक पाई जाती है
(C) कुडप्पा शृंखला हीरों के लिए प्रसिद्ध है
(D) अरावली की पहाड़ियों में पेट्रोलियम के भंडार मिले हैं
उत्तर- (B)
- संसार में भारत पहले स्थान पर है
(A) निकल के उत्पादन में
(B) यूरेनियम के उत्पादन में
(C) माइका के उत्पादन में
(D) मैंगनीज के उत्पादन में
उत्तर- (C)
- कोयले का सबसे बड़ा भण्डार किस राज्य में है?
(A) बिहार
(B) झारखण्ड
(C) मध्य प्रदेश
(D) उड़ीसा
उत्तर- (B)
- अध्ययन के अनुसार, आंध्र प्रदेश में तुम्मलपल्ली खदान में यूरेनियम का भंडार हो सकता है
(A) 1 लाख टन
(B) 1.5 लाख टन
(C) 2 लाख टन
(D) 2.5 लाख टन
उत्तर- (B)
- परमाणु ऊर्जा आयोग द्वारा जुलाई, 2011 में की गई घोषणा के अनुसार तुम्मलपल्ली में यूरेनियम के भारी भंडार पाए गए हैं। वह किस राज्य में स्थित है?
(A) झारखंड
(B) आंध्र प्रदेश
(C) तमिल नाडु
(D) गुजरात
उत्तर- (B)
- भारत किसका सबसे बड़ा उत्पादक है?
(A) कपास
(B)चावल
(C) अभ्रक
(D)चाय
उत्तर- (C)
- कुंदे्रमुख खानों का लौह अयस्क कहां से निर्यात होता है?
(A)मारमागोवा मण्डल
(B)कोचीन
(C)मंगलौर
(D) चेन्नई
उत्तर- (C)
- खेतड़ी किस लिए प्रसिद्ध है ?
(A) अल्यूमिनियम
(B) उर्वरक
(C) ताँबा
(D) स्वर्ण
उत्तर- (C)
- निम्नोक्त जोड़ों में से किसका मेल ठीक से नहीं बैठा हैं ?
(A) बाक्साइट-बिहार
(B) कोयला-राजस्थान
(C) हीरा-मध्य प्रदेश
(D) खनिज तेल-असम
उत्तर- (B)
- निम्नलिखित में से किस राज्य में ‘हट्टी’ सोने की खान स्थित है ?
(A) महाराष्ट्र
(B)पश्चिम बंगाल
(C) उड़ीसा
(D)कर्नाटक
उत्तर- (D)
- भारत, विश्व में किसका सबसे बड़ा निर्यातक है ?
(A) कॉफी
(B) कपास
(C) मैंगनीज
(D) अभ्रक
उत्तर- (D)
- निम्नलिखित में से कौन सबसे ज्यादा अपशिष्ट उत्पन्न करता है?
(A) कृषि
(B) न्यूक्लियर पॉवर संयंत्र
(C) उत्पादन उद्योग
(D) पैकिंग उद्योग
उत्तर- (C)
- हीरे की खानें पाई जाती है–
(A) मध्य प्रदेश के पन्ना में
(B) कर्नाटक के मैसूर में
(C) आन्ध्र प्रदेश के वाल्टेयर में
(D) राजस्थान के अजमेर में
उत्तर- (A)
- भारत के कृष्ण क्रान्ति किस उत्पाद के विनिर्माण से सम्बन्धित है?
(A) काठ कोयला
(B) कच्चा पेट्रोलियम
(C) हीरा
(D) काला चना
उत्तर- (B)
- आंध्र प्रदेश में अनंतपुर जिला किसके लिए प्रसिद्ध है?
(A) ताँबा (कॉपर)
(B) जस्ता (जिंक)
(C) अभ्रक (माइका)
(D) स्वर्ण (गोल्ड)
उत्तर- (D)
- निम्नलिखित का मिलान कीजिए: (i) हजारी बाग
- कोयला (ii) नेवेली
- लोहा (iii) झरिया
- भूरा कोयला (लिग्नाइट)
(iv) राउरकेला
- अभ्रक कूट :
(A) i–C, ii–D, iii–A, iv–B
(B) i–D, ii–C, iii–A, iv–B
(C) i–A, ii–B, iii–C, iv–D
(D) i–D, ii–C, iii–B, iv–A
उत्तर- (B)
- पश्चिम बंगाल में रानीगंज का संबंध है :
(A) कोयला क्षेत्रों से
(B) लौह अयस्क से
(C) मैंगेनीज से
(D) कॉपर से
उत्तर- (A)
- भारतीय भू-सर्वेक्षण ने भारत का अधिकांश क्रोमाइट कहाँ पर पता लगाया है?
(A) कटक
(B) सिंहभूम
(C) मणिपुर
(D) हुबली
उत्तर- (A)
- सुची I को सूची II से मिलाइए और सूचियों के नीचे दिए कोडों से सही उत्तर ज्ञात कीजिए । सूची – I सूची – II (कुटीर उद्योग – उत्पाद) (उत्पादन केंद्र)
(A) सिल्क साड़ियाँ(A) मुरादाबाद
(B) चिकन (B) गोरखपुर
(C) टेराकोटा (C) वाराणसी
(D) पीतल (D) लखनऊ
(A) (B) (C) (D)
(A) 1 2 3 4
(B) 3 4 2 1
(C) 4 3 1 2
(D) 2 1 4 3
उत्तर- (B)
- निम्नोक्त इस्पात-संयंत्रों में से किसका प्रबन्ध, ‘भारतीय इस्पात प्राधिकरण लिमिटेड’ द्वारा नहीं किया जाता है?
(A) सेलम जंगरोधी इस्पात संयंत्र
(B) विशाखापत्तनम इस्पात संयंत्र
(C) मिश्रधातु इस्पात संयंत्र, दुर्गापुर
(D) बोकारो इस्पात संयंत्र
उत्तर- (B)
- भारत में प्रथम सूती कपड़े का कारखाना कहाँ स्थापित हुआ था?
(A) सूरत
(B) मुम्बई
(C) अहमदाबाद
(D) कोयम्बटूर
उत्तर- (B)
- एकीकृत इस्पात संयन्त्र जो भारतीय इस्पात प्राधिकरण (सेल) के प्रबंध के अंतर्गत नहीं आता है, निम्नलिखित में से किस स्थान पर है ?
(A) भिलाई
(B) दुर्गापुर
(C) राउरकेला
(D) जमशेदपुर
उत्तर- (D)
- ‘इंटीग्रल कोच फैक्टरी’ कहाँ स्थित है ?
(A) पेराम्बूर
(B) चितरंजन
(C) मुम्बई
(D) कोलकाता
उत्तर- (A)
- भारत का सबसे पहला तट-आधारित, आधुनिक एकीकृत इस्पात संयंत्र कहाँ स्थित है ?
(A) सेलम
(B) हल्दिया
(C) मेंगलूर
(D) विशाखापत्तनम
उत्तर- (C)
- निम्नलिखित में से किस शहर में वाणिज्यिक पैमाने पर सबसे पहले बिजली का इस्तेमाल किया गया ?
(A) कोलकाता
(B) चेन्नई
(C) मुम्बई
(D) दार्जिलिंग
उत्तर- (D)
- लोहा और इस्पात उद्योग निम्नलिखित में से किस स्थान पर जर्मन तकनीकी सहयोग से लगाया गया था?
(A) दुर्गापुर
(B) भिलाई
(C) राउरकेला
(D) भद्रावती
उत्तर- (C)
- सबसे पुरानी चालू परिष्करणशाला (रिफाइनरी) कहाँ है ?
(A) बहामास
(B) बसरा
(C) डिगबोई
(D) टेक्सास
उत्तर- (D)
- उद्योगों का कौन-सा समूह कच्ची सामग्रियों के स्रोतों के निकट स्थित होने के कारण परिवहन व्यय में सबसे अधिक बचत करता है ?
(A) लोहा और इस्पात, एल्युमिनियम, सीमेंट
(B) लोहा और इस्पात, चीनी, सूती वस्त्र
(C) भारी मशीनरी, सीमेंट, चीनी
(D) लोहा और इस्पात, सीमेंट, रेशम
उत्तर- (A)
- निम्नलिखित में सम्बन्ध बनाइए: उद्योग क्षेत्र
(A) मूलभूत उद्योग
(A) उर्वरक
(B) सामरिक उद्योग
(B) पेट्रेालियम
(C) क्रान्तिक उद्योग
(C) ऑटोमोबील
(D) माल-आधारित
(D) शस्त्र और गोला उद्योग -बारूद कूट :
(A) (B) (C) (D)
(A) (D) (B) (C) (A) (B) (D)
(A) (B) (C) (C)
(A) (D) (B) (C) (D) (B) (D) (C)
(A) उत्तर- (D)
- विश्वेश्वरैया आयरन एण्ड स्टील लिमिटेड स्थित है
(A) बैंगलोर में
(B) भद्रावती में
(C) मैंगलोर में
(D) मैसूर में
उत्तर- (B)
- भारत लौह अयस्क का निर्यात मुख्यत: किस देश को करता है ?
(A) जापान
(B) भूटान
(C) इन्डोनेशिया
(D) रूस
उत्तर- (A)
- भारत संसार में मैंगनीज अयस्क के सबसे बड़े उत्पादकों में से एक है
(A) चीन और रूस के साथ
(B) ब्राजील और रूस के साथ
(C) ऑस्टे्रलिया और यू.एस.ए. के साथ
(D) दक्षिण अफ्रीका और यू.एस.ए. के साथ
उत्तर- (B)
- इस समय भारत में कच्चे पेट्रोलियम का सबसे अधिकतम उत्पादन निम्नलिखित में से कौन करता हैं?
(A) असम
(B)गुजरात
(C) अपतट बंबई हाई
(D)तटीय तमिलनाडु
उत्तर- (C)
- भिलाई इस्पात संयंत्र का निर्माण किसके सहयोग से किया गया था ?
(A) जर्मनी
(B) सोवियत संघ
(C) यूनाइटेड किंगडम
(D) जापान
उत्तर- (B)
- भारत में निम्नलिखित में से किस प्रकार की बिजली का उत्पादन सर्वाधिक होता है?
(A) पन बिजली
(B)तापीय बिजली
(C) नाभिक बिजली
(D)सौर बिजली
उत्तर- (B)
- हिमाचल प्रदेश में मणिकरण में गर्म झरनों की प्राकृतिक ऊर्जा का स्रोत क्या है?
(A) भूतापीय ऊर्जा
(B) बायोमास ऊर्जा
(C) ताप ऊर्जा
(D) जल ऊर्जा
उत्तर- (A)
- भारत का पहला लौह-इस्पात उद्योग कहाँ स्थापित किया गया था ?
(A) भद्रावती
(B) भिलाई
(C) जमशेदपुर
(D) बर्नपुर
उत्तर- (C)
- भिलाई इस्पात संयंत्र किसकी मदद से स्थापित किया गया है ?
(A) यू.के.
(B) यू.एस.ए
. (C) रूस
(D) जर्मनी
उत्तर- (C)
- सीमेन्ट उद्योग में निम्नलिखित में से किसका प्रयोग बड़ी मात्रा में किया जाता है?
(A) जिप्सम
(B) चूनाश्म
(C) कोयला
(D) मृत्तिका
उत्तर- (B)
- मुख्य आयरन और स्टील उद्योग किस पठार में स्थित है?
(A) दक्कन
(B) मालवा
(C) तेलंगाना
(D) छोटा नागपुर
उत्तर- (D)
- असम राज्य में काम कर रही तेल परिष्करणशालाओं (रिफाइनरियों) की संख्या है
(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) चार
उत्तर- (D)