World Geography Questions and Answers: विश्व भूगोल सामान्य ज्ञान वस्तुनिष्ठ प्रश्न

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
  1. संसार का सबसे अधिक आर्द्र महाद्वीप है :

(A) एशिया

(B) यूरोप

(C) उत्तर अमेरिका

(D) दक्षिण अमेरिका

उत्तर-  (D)

  1. चारागाह को ‘पम्पाज’ कहा जाता है

(A) अफ्रीका में

(B) दक्षिण अमेरिका में

(C) ब्रिटेन में

(D) संयुक्त राज्य अमेरिका में

उत्तर-  (B)

  1. ज्वालामुखी की सक्रियता अधिक पाई जाती है :

(A) हवाई में

(B) जापान में

(C) कोलंबिया में

(D) न्यूजीलैंड में

उत्तर-  (A)

  1. मोंगिया पत्तन किस राष्ट्र में स्थित है ?

(A) श्रीलंका

(B) बांगलादेश

(C) भूटान

(D) भारत

उत्तर-  (B)

  1. निम्नलिखित में से किसको ‘प्रशांत महासागर की पार-सड़क’ कहा जाता है?

(A) टोंगा

(B) फिजी

(C) हवाई

(D) एलिस

उत्तर-  (B)

  1. निम्नलिखित में से कौन से देश ‘पाक स्ट्रेट’ से जुड़े हुए हैं?

(A) भारत एवं श्रीलंका

(B) उत्तरी कोरिया एवं दक्षिणी कोरिया

(C) पाकिस्तान एवं चीन

(D) ब्रिटेन एवं फ्रांस

उत्तर-  (A)

  1. न्यूजीलैण्ड के निवासियों को इस नाम से भी जाना जाता है :

(A) कीवीज

(B) अरबी

(C)पूर्वदेशी

(D) सैम्स

उत्तर-  (A)

  1. किसका मिलान सही नहीं किया गया है?

(A) लांगकॉय – रूस

(B) राइन – जर्मनी

(C) ग्लासगो – गे्रट ब्रिटेन

(D) पिट्‌सबर्ग – यू.एस.ए

. उत्तर-  (A)

  1. अबुधाबी _____ की राजधानी है।

(A) यूनाइटेड अरब अमीरात

(B) नीदरलैंड

(C) दक्षिण कोरिया

(D) इटली

उत्तर-  (A)

  1. निम्नलिखित में से कौन-से देश में प्राकृतिक गैस भंडार सबसे ज्यादा हैं?

(A) रूस

(B) सउदी अरब

(C) ईरान

(D)कतर

उत्तर-  (A)

  1. विलवणीकृत समुद्र जल का संसार का सबसे बड़ा उत्पाद है

(A) कुवैत

(B) ईरान

(C) सऊदी अरब

(D) इराक

उत्तर-  (C)

  1. निम्न में से किसको ऑस्ट्रेलिया का ‘लॉफिंग जैक’ कहते हैं?

(A) प्लैटीपस

(B) कूकाबारा

(C) कोआला

(D) लायर पक्षी

उत्तर-  (B)

  1. बाड़ा (क्राल) शब्द किसके लिए प्रयुक्त किया जाता है?

(A) मसाई चरवाहे का घर

(B) मसाई चरवाहे का बाड़ से घिरा गाँव

(C) घास (किकुयु) की पशुशाला

(D) किरगिज का टेंट

उत्तर-  (B)

  1. पर्थ से लंदन का सबसे छोटा हवाई-मार्ग कौन-सा है?

(A) पर्थ-मुंबई-रोम-लंदन

(B) पर्थ-अंकारा-पेरिस-लंदन

(C) पर्थ-अदन-पेरिस-लंदन

(D) पर्थ-मोमबासा-रोम-लंदन

उत्तर-  (B)

  1. डाओचेंग येडिंग एयरपोर्ट कहां स्थित है?

(A) थाइलैंड

(B) फिलीपीन्स

(C) चीन

(D) तिब्बत

उत्तर-  (D)

  1. पर्थ से लंदन का सबसे छोटा हवाई-मार्ग कौन-सा है?

(A) पर्थ-मुंबई-रोम-लंदन

(B) पर्थ-अंकारा-पेरिस-लंदन

(C) पर्थ-अदन-पेरिस-लंदन

(D) पर्थ-मोम्बासा-रोम-लंदन

उत्तर-  (B)

  1. अमेरिका में शीत लहर की वर्तमान अवधि का कारण क्या है?

(A) ध्रुवीय ववंडर

(B) जैवविविधता और आवास

(C) जलवायु और ऊर्जा

(D) राजनीतिक प्रशासन

उत्तर-  (A)

  1. पनामा नहर का निर्माण किस वर्ष हुआ था?

(A) 1869 ई॰

(B) 1980 ई॰

(C) 1905 ई॰

(D) 1914 ई॰

उत्तर-  (D)

  1. पृथ्वी पर सबसे अधिक तप्त (गर्म) स्थान कौन-सा है?

(A) डैथ वैली-कैलीफोर्निया

(B)अल-अजीजिया-लीबिया

(C) जकोबाबाद – पाकिस्तान

(D) अटाकामा – पेरू

उत्तर-  (B)

  1. अनेक प्रकार की शराब और शैम्पेन के लिए प्रसिद्ध क्षेत्र है

(A) पूर्वी यूरोप

(B) पश्चिमी यूरोप

(C) भूमध्यसागर

(D) ग्लास लैंड

उत्तर-  (C)

  1. पृथ्वी की सबसे लंबी पर्वतमाला कौन-सी है?

(A) ऐन्डीज पर्वत

(B) मध्य-अटलांटिक कटक

(C) पश्चिमी कॉर्डिलेरा

(D) हिमालय पर्वतमाला

उत्तर-  (A)

  1. उस चक्रवात को क्या नाम दिया गया था जिसके कारण बांग्लादेश उजड़ गया?

(A) शेरी

(B) सिद्र

(C) वेंडी

(D) एरिन

उत्तर-  (B)

  1. विश्व हीरा आपूर्ति में निम्नलिखित में से कौन-सा देश सर्वाधिक योगदान देता है?

(A) रूस

(B) यू.एस.ए

(C) जापान

(D) दक्षिण अफ्रीका

उत्तर-  (A)

  1. निम्नलिखित देशों में से किस देश में कोई भी खनिज निक्षेप नहीं है?

(A)स्विट्‌जरलैंड

(B)ऑस्ट्रिया

(C) नॉर्वे

(D) श्रीलंका

उत्तर-  (A)

  1. सुण्डा टें्रच कहाँ है ?

(A) हिन्द महासागर

(B) प्रशान्त महासागर

(C) अंध महासागर

(D) मेक्सिको की खाड़ी

उत्तर-  (A)

  1. विश्व में बॉक्साइट का सबसे बड़ा उत्पादक कौन है ?

(A) यू.एस.ए.

(B)जमैका

(C) चिली

(D)ऑस्ट्रेलिया

उत्तर-  (D)

  1. निम्नलिखित में से कौन-सा एक अजैव कारक है?

(A) बरुथी

(B) नमी

(C) कीट

(D) कृंतक (रोडेन्ट)

उत्तर-  (B)

  1. सिराक्को तूफान की सही दिशा का चयन कीजिए।

(A) सहारा से भूमध्य सागर

(B) यू. एस. ए. से उत्तर

(C) सहारा से पश्चिम

(D) एड्रिएटिक सागर से इटली

उत्तर-  (A)

  1. उत्तरी अमरीका के शीतोष्ण घासस्थल इस नाम से जाने जाते हैं –

(A) पैम्पस

(B) कोयलपिच्छ (डाउन)

(C) स्टेप

(D) प्रेअरी

उत्तर-  (D)

  1. अफ्रीका में अस्वान डैम द्वारा बनाई गई झील है

(A) चाड

(B) विक्टोरिया

(C) नैस्सार

(D) टांगानयिका

उत्तर-  (C)

  1. विश्व की भूमि का कितना क्षेत्र उष्णकटिबंधीय वर्षाप्रचुर वन है ?

(A) 2प्रतिशत

(B) 7प्रतिशत

(C) 10प्रतिशत

(D) 15प्रतिशत

उत्तर-  (B)

  1. पनामा नहर स्वेज नहर से भिन्न है क्योंकि

(A) इसमें लॉक (जलपाश) प्रणाली है।

(B) इसका मार्ग छोटा है।

(C) इसका मार्ग व्यस्त है।

(D) इसका मार्ग कम व्यस्त है।

उत्तर-  (A)

  1. विश्व का सबसे बड़ा द्वीप कौन-सा है ?

(A) ग्रीनलैण्ड

(B) मैडागास्कर

(C) न्यूजीलैण्ड

(D) श्री लंका

उत्तर-  (A)

  1. विश्व में किस भोजन उत्पाद की बढ़ती हुई क्षुधा उष्णकटिबंधीय वनोन्मूलन का प्रमुख कारण है ?

(A) सुअर का मांस

(B) शर्करा

(C) बकरे का मांस

(D) गो-मांस

उत्तर-  (D)

  1. निम्नलिखित में से कौन सा विश्व का सबसे बड़ा मरुस्थल है ?

(A) अरेबियन

(B) कालाहारी

(C) सहारा

(D) थार

उत्तर-  (C)

  1. ‘मसाई’ निम्नलिखित में से किसकी आदिम जनजाति है ?

(A) अंगोला

(B) बोट्‌सवाना

(C) नाइजीरिया

(D) तन्जानिया

उत्तर-  (D)

  1. सहारा अफ्रीका के किस हिस्से मेंर् िस्थत है ?

(A) पूर्वी

(B) पश्चिमी

(C) उत्तरी

(D) दक्षिणी

उत्तर-  (C)

  1. निम्नलिखित महाद्वीपों में से कौन सा महाद्वीप पृथ्वी के उत्तरी-दक्षिणी और पूर्वी-पश्चिमी गोलार्ध में स्थित है ?

(A) ऑस्ट्रेलिया

(B) अफ्रीका

(C) यूरोप

(D) दक्षिण अमरीका

उत्तर-  (B)

  1. कौन-सा ‘शुगर बाउल ऑफ द वर्ल्ड’ के रूप में जाना जाता है ?

(A) क्यूबा

(B)भारत

(C)ब्राजील

(D) यू.एस.ए

उत्तर-  (C)

  1. माउंट एवरेस्ट की ऊंचाई है लगभग :

(A) 885 मीटर

(B) 8850 मीटर

(C) 88500 मीटर

(D) 88.5 मीटर

उत्तर-  (B)

  1. पेरू की राजधानी है

(A) ला पाज

(B) क्विटो

(C) लीमा

(D) बोगोटा

उत्तर-  (C)

  1. सहारा रेगिस्तान किस महाद्वीप में अवस्थित है?

(A) एशिया

(B) यूरोप

(C) अफ्रीका

(D) ऑस्ट्रेलिया

उत्तर-  (C)

  1. पृथ्वी पर सबसे अधिक तप्त (गर्म) स्थान कौन-सा है?

(A) डैथ वैली-कैलीफोर्निया

(B) अल-अजीजिया-लीबिया

(C) जकोबाबाद – पाकिस्तान

(D) अटाकामा – पेरू

उत्तर-  (B)

  1. चेरनोबिल परमाणु संयंत्र जो अब बंद है, कहाँ है?

(A) रूस

(B) यूक्रेन

(C) बेलारूस

(D) जॉर्जिया

उत्तर-  (B)

  1. नहरों का देश किसे कहते हैं ?

(A) भारत

(B) पाकिस्तान

(C) जापान

(D) म्यांमार

उत्तर-  (B)

  1. निम्नलिखित देशों में से किस देश में कोई भी खनिज निक्षेप नहीं है?

(A)स्विट्‌जरलैंड

(B)ऑस्ट्रिया

(C) नॉर्वे

(D) श्रीलंका

उत्तर-  (A)

  1. ज़ायर का पुराना नाम था

(A) बेनिन

(B) लाइबेरिया

(C) कॉन्गो

(D) सिएरा लिओन

उत्तर-  (C)

  1. निम्नलिखित में से कौन सा जोड़ा सही नहीं हैं?
  1. निम्नलिखित में से कौन सा जोड़ा सही नहीं हैं? 

(a) हेविआ वृक्ष – ब्राजील

(b) सुमात्रा तूफान – मलेशिया

(c) काजन नदी – बोरनिओ

(d) डेक्के टोबा मत्स्य – ब्राजील

उत्तर-  (d)

  1. निम्नलिखित में से कौन-सा विश्व का सबसे बड़ा खनन पत्तन है ?

(a) न्हावाशेवा

(b) हैमिल्टन

(c) हेडलैंड

(d) पार्डन

उत्तर-  (c)

  1. विश्व की सबसे लम्बी नदी कौन-सी है?

(a) गंगा

(b) नील

(c) ब्रह्मपुत्र

(d) अमेजन

उत्तर-  (b)

  1. निम्नलिखित में से कौन-सी नदी मकर रेखा से दो बार गुजरती है ?

(a) वाआल

(b) लिम्पोपो

(c) नाइज़र

(d) जाम्बेजी

उत्तर-  (b)

  1. निम्नलिखित नगरों में से मरुस्थल देश माली की राजधानी कौन सी है ?

(a) डैमसकस

(b) बमाको

(c) आड्रा

(d) अंकारा

उत्तर-  (b)

  1. भू-मध्यरेखा निम्नलिखित किस देश से होकर नहीं गुजरती ?

(a) केन्या

(b) मेक्सिको

(c) इन्डोनेशिया

(d) ब्राज़ील

उत्तर-  (b)

  1. एशिया की सबसे बड़ी नदी कौन-सी है ?

(a) इन्डस नदी

(b) यांगटीसी नदी

(c) ह्वांग हो नदी

(d) गंगा नदी

उत्तर-  (b)

  1. निम्नलिखित में से कौन सा देश चाय का निर्यातक नहीं है ?

(a) यूनाइटेड किंगडम

(b) श्री लंका

(c) भारत

(d) केन्या

उत्तर-  (a)

  1. निम्नलिखित में से कौन-सा देश मुख्य ताम्बा उत्पादक देश है ?

(a) श्रीलंका

(b) इंडोनेशिया

(c) चिली

(d) रूस

उत्तर-  (d)

  1. निम्नलिखित में से किसे भूमध्यसागर का लाईट हाउस कहते हैं?

(a) पश्चिमी द्वीप समूह का माउंट पीली

(b) इटली का विसूवियस

(c) सिसली का स्ट्राम्बोली

(d) मेक्सिको का पेराक्युटिन

उत्तर-  (c)

  1. विश्व में सबसे लंबी महाद्वीपीय रेलवे कौन सी है?

(a) ट्रांस अटलांटिक रेलवे

(b) ट्रांस साइबेरियन रेलवे

(c) कनाडियन पैसेफिक रेलवे

(d) कनाडियन नेशनल रेलवे

उत्तर-  (b)

  1. यू.के. में बर्मिंघम किस लिए प्रसिद्ध है? (a) लौह एवं इस्पात उद्योग

(b) चीनी उद्योग

(c) कागज उद्योग

(d) एल्युमिनियम उद्योग

उत्तर-  (a)

  1. सऊदी अरब की मुद्रा क्या है?

(a) दीनार

(b) रियाल

(c) पाउंड

(d) लीरा

उत्तर-  (b)

  1. माले _________ की राजधानी है।

(a) अल्जीरिया

(b) मालदिव

(c) केन्या

(d) मॉरीशस

उत्तर-  (b)

  1. विश्व कोयला भंडार का प्राय: 50% किसके पास है?

(a) अमेरिका, रूस और चीन

(b) चीन, भारत और रूस

(c) भारत, रूस और अमेरिका

(d) चीन, भारत और अमेरिका

उत्तर-  (a)

  1. किमोनो किस एशियाई देश की परिधान शैली है?

(a) जापान

(b) कोरिया

(c) लाओस

(d) चीन

उत्तर-  (a)

  1. विश्व वन्य जीव निधि का शिलान्यास किस वर्ष किया गया था?

(a) 1965

(b) 1969

(c) 1992

(d) 1961

उत्तर-  (d)

  1. निम्नलिखित में से कौन -सी जातियाँ पशु – चारण का कार्य करती हैं ?

(a) बोरो

(b) मसाई

(c) पिग्मीज

(d) एस्किमो

उत्तर-  (c)

  1. रैंड किस देश की मुद्रा है?

(a) नामीबिया

(b) ईरान

(c) रोमानिया

(d) नॉर्वे

उत्तर-  (a)

  1. क्यूबा किसका सबसे बड़ा उत्पादक है?  

(a) जौ

(b) चीनी

(c) गेहूँ

(d) चावल

उत्तर-  (*)

  1. कर्क रेखा और मकर रेखा दोनों कहाँ से गुजरती हैं?

(a) अफ्रीका

(b) दक्षिणी अमेरिका

(c) ऑस्ट्रेलिया

(d) एशिया

उत्तर-  (a)

  1. विश्व के किस देश में चाय की सबसे अधिक पैदावार होती है?

(a) श्रीलंका

(b) चीन

(c) भारत

(d) ब्राजील

उत्तर-  (b)

  1. 49° N अक्षांश किस-किस के बीच सीमांकन करता है?

(a) उत्तरी और दक्षिणी वियतनाम

(b) मिस्र और सूडान

(c) उत्तरी और दक्षिणी कोरिया

(d) अमेरिका और कनाडा

उत्तर-  (d)

  1. फिलाडेल्फिया किसके लिए प्रसिद्ध है?

(a) पोत बनाने के लिए

(b) रेशमी वस्त्र

(c) इंजन

(d) डेरी-उद्योग

उत्तर-  (c)

  1. अभी तक ज्ञात विश्व का सबसे बड़ा तेल रिजर्व कहाँ है?

(a) वेनेजुएला

(b) सऊदी अरब

(c) ईरान

(d) इराक

उत्तर-  (a)

  1. एन्टार्कटिका में निम्नलिखित में से कौन-सा एकमात्र ज्वालामुखी शिखर है?

(a) माउन्ट ब्लैंक

(b) माउन्ट एरिबस

(c) माउन्ट एल्ब्रस

(d) माउन्ट कुक

उत्तर-  (b)

  1. जापान में ‘होन्शु’ नामक द्वीप किसके लिए प्रसिद्ध है?

(a) कोयला

(b) लौह अयस्क

(c) तेल

(d) हीरे

उत्तर-  (b)

  1. “द ग्रेट थ्रस्ट” वाक्यांश के नाम पर निम्न में से किस मरुस्थल का नाम रखा गया ?

(a) नामीब मरुस्थल

(b) मोजेव मरुस्थल

(c) कालाहारी मरुस्थल

(d) सहारा मरुस्थल

उत्तर-  (c)

  1. निम्नलिखित में से किसे ‘लैंड ऑफ वन थाउजैंड लेक्स’ कहा जाता है?

(a) स्वीडन

(b) ग्रीनलैंड

(c) यू.एस.ए. (संयुक्त राज्य अमेरिका)

(d) फिनलैंड

उत्तर-  (d)

  1. विश्व के महासागरों में किस महासागर का सर्वाधिक चौड़ा महाद्वीपीय शेल्फ है?

(a) अंटार्कटिका महासागर

(b) आर्कटिक महासागर

(c) हिन्द महासागर

(d) अटलांटिक महासागर

उत्तर-  (b)

  1. निम्न में से कौन सा विश्व का सबसे ऊँचा रोडपास है जहाँ पर मोटर वाहनों द्वारा पहुँचा जा सकता है ?

(a) मर्सिमिक ला

(b) सेमो ला

(c) खरडुंग ला

(d) डूंगरी ला

उत्तर-  (b)

  1. सूची I और सूची II का मिलान कीजिए और सही उत्तर चिह्नांकित कीजिए।
    सूची I सूची II
    (जल-वायु टाइप)
    (स्थान)
    टैगा 1. जैकोबाबाद
    मॉनसून 2. भारत
    अल्पाइन 3. वर्खोयांस्क
    रेगिस्तान 4. ला पाज़

(a) a = 3, b = 2, c = 4, d = 1

(b) a = 4, b = 2, c = 1, d = 3

(c) a = 2, b = 4, c = 3, d = 1

(d) a = 3, b = 4, c = 1, d = 2

उत्तर-  (a)

  1. मछली पकड़ने के आधार पर देशों की अवरोही क्रम में सही शृंखला बताइए।

(a) चीन, जापान, पेरू

(b) जापान, चीन, पेरू

(c) चीन, पेरू, जापान

(d) पेरू, चीन, जापान

उत्तर-  (a)

  1. भारतीय महासागर में सबसे छोटा द्वीप देश कौन-सा है?

(a) मालदीव

(b) श्रीलंका

(c) मॉरीशस

(d) मेडागास्कर

उत्तर-  (a)

  1. निम्न में से कौन-सी समुद्र संधि अफ्रीका से एशिया को अलग करती है?

(a) मलक्का

(b) होरमुज

(c) बाब-अल-मंदेब

(d) बोस्फोरुस

उत्तर-  (c)

  1. भू-तापीय ऊर्जा का अधिकतम उपयोग कहाँ होता है?

(a) आइसलैंड

(b) न्यूजीलैंडp

(c) रूस

(d)जापान

उत्तर-  (a)

  1. इनमें से कौन-से मरुस्थल में सबसे बड़ा स्वर्ण भण्डारित है?

(a) किजिल कुम मरुस्थल

(b) गोबी मरुस्थल

(c) मजोव मरुस्थल

(d) तनामी मरुस्थल

उत्तर-  (c)

  1. विश्व का सबसे बड़ा द्वीप-समूह कौन-सा है ?

(a) ग्रीनलैंड

(b) आइसलैंड

(c) न्यू गिनिया

(d) मैडागास्कर

उत्तर-  (a)

  1. थोरियम का सबसे बड़ा भंडार कहाँ है?

(a) चीन

(b) यू.एस.ए.

(c) भारत

(d) फ्रांस

उत्तर-  (c)

  1. सर्वाधिक ऊँचाई वाला हवाई अड्‌डा _____ में है।

(a) तिब्बत

(b) नेपाल

(c) भारत

(d) चीन

उत्तर-  (a)

  1. एस्बेटॉस निम्नलिखित में से किस देश में सबसे अधिक पाया जाता है?

(a) ऑस्टे्रलिया

(b) कनाडा

(c) अफ्रीका

(d) रूस

उत्तर-  (d)

  1. पृथ्वी पर सबसे शुष्क स्थान कौन-से देश में है?

(a) केन्या

(b) चिली

(c) कांगो

(d) लीबिया

उत्तर-  (b)

  1. ऑस्टे्रलिया में ग्रीष्मकालीन वर्षा सामान्यत: _______ की ओर कम होती जाती है।

(a) पूर्व से पश्चिम

(b) पश्चिम से पूर्व

(c) उत्तर से दक्षिण

(d) दक्षिण से

उत्तर उत्तर-  (c)

  1. निम्नलिखित में से ‘एड्रियाटिक की रानी’ किसे कहते हैं?

(a) वेनिस

(b) रोम

(c) फ्लैंडर्स

(d) लिस्बन

उत्तर-  (a)

  1. कोकोआ के उत्पादन में कौन-सा देश सबसे आगे है?

(a) घाना

(b) ब्राजील

(c) आइवरी कोस्ट

(d) नाइजीरिया

उत्तर-  (c)

  1. निम्नलिखित में कौन-सा देश स्थल रुद्ध देश है?

(a) भारत

(b) रूस

(c) चीन

(d) ऑस्ट्रिया

उत्तर-  (d)

  1. जापान को ‘लैंड ऑफ द राईजिंग सन’ क्यों कहा जाता है?

(a) सूर्यास्त होते ही सूर्योदय हो जाता है

(b) जापान में दिन भर सूर्य आकाश में पूर्व दिशा में ही रहता है

(c) चूँकि जापान विश्व में ऐसा देश है जो पूर्व में सबसे अंतिम छोर पर है, अत: वहाँ सूर्योदय सबसे पहले होता है

(d) सूर्य की किरणें समुद्र के जल से अपव£तत होकर जापान में सूर्योदय को अत्यधिक सुंदर बना देती हैं

उत्तर-  (c)

  1. स्वेज़ नहर किसको मिलती है?

(a) लाल सागर एवं अरब सागर

(b) लाल सागर एवं भूमध्य सागर

(c) अरब सागर एवं भूमध्य सागर

(d) उत्तरी सागर एवं बाल्टिक सागर

उत्तर-  (b)

  1. निम्नलिखित में से कौन-सा ईराकी शहर टिगरीश नदी के किनारे पर बसा हुआ है?

(a) बगदाद

(b) मौसूल

(c) किरकुक

(d) बसरा

उत्तर-  (a)

  1. ‘‘लैंड ऑफ द गोल्डन पगोडा’’ किसे कहते हैं?

(a) म्यांमार

(b) चीन

(c) जापान

(d) उत्तरी कोरिया

उत्तर-  (a)

  1. मध्य रात्रि के सूर्य की भूमि के नाम से जाना जाने वाला देश कौन-सा है?

(a) स्वीडन

(b) नॉर्वे

(c) जर्मनी

(d) फिनलैंड

उत्तर-  (b)

  1. निम्नलिखित में से किसे ‘लैंड ऑफ द मिडनाइट सन’ कहा जाता है?

(a) नॉर्वे

(b) स्वीडन

(c) डेनमार्क

(d) फ्रांस

उत्तर-  (a)

  1. जिब्राल्टर जलडमरूमध्य किन को जोड़ता है?

(a) लाल सागर – भूमध्य सागर

(b) लाल सागर – अरब सागर

(c) एटलाण्टिक महासागर – भूमध्य सागर

(d) भूमध्य सागर- काला सागर

उत्तर-  (c)

  1. भारत निम्न में से किस देश में चाबहार बंदरगाह बना रहा है?

(a) इराक

(b) ओमान

(c) ईरान

(d) अफगानिस्तान

उत्तर-  (c)

  1. स्वेज नहर किस देश में स्थित है?

(a) सूडान

(b) सऊदी अरेबिया

(c) इजिप्ट

(d) जोर्डन

उत्तर-  (c)

  1. विश्व की सबसे लम्बी और सबसे गहरी रेल सुरंग गोथार्ड बेस सुरंग किस देश में स्थित है?

(a) बेल्जियम

(b) ऑस्ट्रिया

(c) स्विट्‌जरलैंड

(d) स्वीडन

उत्तर-  (c)

  1. इंडोनेशिया के उस विनाशकारी ज्वालामुखी का क्या नाम है जिसमें मई 2016 में फिर से विस्फोट हुआ?

(a) माउंट सिंगाबुंग

(b) माउंट मेरापी

(c) माउंट रिंजनी

(d) माउंट एगंग

उत्तर-  (a)

  1. केप कैमोरिन किस देश में स्थित है ?

(a) भारत

(b) पाकिस्तान

(c) दक्षिण अफ्रीका

(d) दक्षिण अमेरिका

उत्तर-  (a)

  1. एशिया के सबसे बडे़ मरुस्थल का नाम बताइए।

(a) थार

(b) गोबी

(c) टकला मकान

(d) काराकुम

उत्तर-  (b)

  1. ग्रेट बैरियर रीफ कहाँ स्थित है?

(a) भारत

(b) पाकिस्तान

(c) ऑस्ट्रेलिया

(d) दक्षिण अफ्रीका

उत्तर-  (c)

  1. निम्नलिखित में से किस देश में कालाहारी मरुस्थल स्थित है?

(a) भारत

(b) पाकिस्तान

(c) बोत्सवाना

(d) केन्या

उत्तर-  (c)

  1. बैरन द्वीप निम्नलिखित में से किस देश में स्थित है?

(a) इटली

(b)ऑस्टे्रलिया

(c) भारत

(d)पाकिस्तान

उत्तर-  (c)

  1. दक्षिणी अफ्रीका के घास के मैदानों का नाम क्या है?

(a) सवाना

(b) पंपास

(c) वेल्ड्‌स

(d) प्रेयरीज

उत्तर-  (c)

  1. मसाई निम्न में से किस देश की जनजाति है?

(a) केन्या

(b) जर्मनी

(c) ऑस्ट्रेलिया

(d) भारत

उत्तर-  (a)

  1. निम्नलिखित में से कौन सा देश भूमि बंद देश है?

(a) भारत

(b)मलेशिया

(c) स्विट्‌जरलैंड

(d)पाकिस्तान

उत्तर-  (c)

  1. 49वीं समानांतर रेखा किन दो देशों के मध्य की सीमा रेखा है?

(a) संयुक्त राज्य अमेरिका तथा कनाडा

(b) उत्तरी तथा दक्षिणी वियतनाम

(c) जर्मनी तथा फ्रांस

(d) ब्राजील तथा चिली

उत्तर-  (a)

  1. निम्नलिखित में से किस देश में से अमेजन नदी बहती है?

(a) संयुक्त राज्य अमेरिका

(b) फ्रांस

(c) ब्राजील

(d) कनाडा

उत्तर-  (c)

  1. निम्नलिखित में से कौन-सी नदी म्यांमार की सबसे लंबी नदी है?

(a) इरावदी नदी

(b) चिन्दविन

(c) सित्तौंग

(d) थानल्विन

उत्तर-  (a)

  1. ______ समष्टि के व्यष्टियों की वह संख्या है जो दी गयी समयावधि के दौरान आवास छोड़कर कहीं और चले गए हैं।

(a) जन्मदर

(b) मृत्युदर

(c) आप्रवासन

(d) उत्प्रवासन

उत्तर-  (d)

  1. निम्नलिखित में कौन सा एक देश प्राकृतिक गैस का एक प्रमुख उत्पादक नहीं है?

(a) दक्षिण अफ्रीका

(b) नॉर्वे

(c) यूनाइटेड किंगडम

(d) रूस

उत्तर-  (a)

  1. भारत और पाकिस्तान के बीच कच्छ के रण सीमा रेखा को ______ के रूप में भी जाना जाता है।

(a) 13वीं समानांतर

(b) 17वीं समानांतर

(c) 24वीं समानांतर

(d) 34वीं समानांतर

उत्तर-  (c)

  1. ‘रेड इंडियंस’ निम्नलिखित में से किस देश के मूल निवासी हैं?

(a) भारत

(b) पाकिस्तान

(c) उत्तरी अमेरिका

(d) पश्चिम अफ्रीका

उत्तर-  (c)

  1. विश्व की सबसे लंबी नदी कौन सी है?

(a) अमेजन

(b) गंगा

(c) ब्रह्मपुत्र

(d) नील

उत्तर-  (d)

  1. दश्त-ए-काविर मरुस्थल किस देश में स्थित है?

(a) ईरान

(b) सऊदी अरब

(c) इराक

(d) सूडान

उत्तर-  (a)

  1. विश्व का सबसे बड़ा आवासीय नदी द्वीप कौन सा है?

(a) माजुली

(b) दोआब

(c) उमानंद

(d) माजुली

उत्तर-  (a)

  1. निम्नलिखित में से कौन सा ‘मोती द्वीप’ के नाम से जाना जाता है?

(a) जापान

(b) मालदीव

(c) इजराइल

(d) बहरीन

उत्तर-  (d)

  1. ब्लू नील नदी निम्नलिखित में से किस झील से निकलती है?

(a) विक्टोरिया झील

(b) ताना झील

(c) एडवर्ड झील

(d) अल्बर्ट झील

उत्तर-  (b)

  1. सक्रिय स्टै्रटो ज्वालामुखी पर्वत सेंट हेलेन्स निम्नलिखित में से किस देश में स्थित है?       (a) जापान

(b) संयुक्त राज्य अमेरिका

(c) चिली

(d) इटली

उत्तर-  (b)

  1. ‘‘ओडर-नीस लाइन’’ किस देश के बीच की सीमा है?

(a) इज़राइल और फिलिस्तीन

(b) जर्मनी और पोलैंड

(c) चीन और वियतनाम

(d) मैक्सिको और यूएसए

उत्तर-  (b)

  1. दक्षिण अमेरिका के मध्य-अक्षांशीय घास के मैदान का क्या नाम है?

(a) प्रेयरी

(b) पम्पास

(c) वेल्ड

(d) स्टेपीज

उत्तर-  (b)

  1. मेसेटा पठार किस देश में अवस्थित है? (a) तुर्की

(b) इथियोपिया

(c) स्पेन

(d) ईरान

उत्तर-  (c)

  1. निम्नलिखित में से किस देश के पास यूरेनियम का विश्व का सबसे बड़ा भंडार है?

(a) रूस

(b) कजाकस्तान

(c) ऑस्ट्रेलिया

(d) जॉर्डन

उत्तर-  (c)

  1. निम्नलिखित में से किस देश से होकर मकर रेखा गुजरती है?

(a) ऑस्ट्रेलिया

(b) ब्राजील

(c) चिली

(d) सभी विकल्प सही हैं

उत्तर-  (d)

  1. निम्नलिखित में किस देश के साथ चीन की सीमा रेखा सबसे लंबी है?

(a) रूस

(b) भारत

(c) म्यान्मार

(d) मंगोलिया

उत्तर-  (d)

  1. एशिया की सबसे बड़ी नदी _______ है।
    (a) यांग्त्जी

(b) येनिसी

(c) सिन्धु

(d) मेकांग

उत्तर-  (a)

Leave a Comment