- निम्नलिखित में से वह महानतम कुषाण नेता कौन था, जो बौद्ध बन गया था ?
(A) कुज़ाला
(B) वीमा
(C) कनिष्क
(D) कदफिसेस
उत्तर- (C)
- निम्नलिखित में से किसने साँची के स्तूप का निर्माण करवाया था?
(A) अशोक
(B) गौतम बुद्ध
(C) चोल
(D) पल्लव
उत्तर- (A)
- ‘चरक’ किसके दरबार में प्रसिद्ध चिकित्सक थे?
(A) हर्ष
(B) चंद्र गुप्त मौर्य
(C) अशोक
(D) कनिष्क
उत्तर- (D)
- चंद्रगुप्त मौर्य के दरबार में पश्चिम-एशिया के यूनानी राजा सेल्यूकस निकेटर द्वारा भेजा गया राजदूत कौन था?
(A) ह्वेन त्सांग
(B) फा-हियान
(C) मेगस्थनीज
(D) अल-बिरुनी
उत्तर- (C)
- तमिल का गौरव-ग्रन्थ “जीवक-चिन्तामणि” किससे सम्बन्धित है?
(A) जैन
(B) बौद्ध
(C) हिन्दू
(D) ईसाई
उत्तर- (A)
- कनिष्क किस वर्ष में राज्य सिंहासन पर आरूढ़ हुए?
(A) 108 ई०
(B) 78 ई०
(C) 58 ई०
(D) 128 ई०
उत्तर- (B)
- निम्नलिखित में किसने और कब, पहली बार अशोक के शिलालेखों का अर्थ स्पष्ट किया था?
(A) 1787 -जॉन टॉवर
(B) 1825 – चार्ल्स मेटकॉफ
(C) 1837 – जेम्स प्रिंसिप
(D) 1810 – हैरी स्मिथ
उत्तर- (C)
- संगम युग का संबंध कहां के इतिहास से है?
(A) बनारस
(B)इलाहाबाद
(C) तमिलनाडु
(D)खजुराहो
उत्तर- (C)
- कुषाण काल में भारतीय और ग्रीक शैली के मिश्रण से विकसित कला शैली को किस नाम से जाना जाता है?
(A) कुषाण कला
(B) फारसी कला
(C) गांधार कला
(D) मुगल कला
उत्तर- (C)
- संगम काल में रोमन व्यापार का केंद्र बताइए
(A) मदुरै
(B) अरिकमेदु
(C) पुम्पुहर
(D) मुसिरि
उत्तर- (D)
- कलिंग के विरुद्ध अशोक के अभियान की जानकारी का मुख्य स्रोत निम्नलिखित में से क्या है?
(A) स्तंभ-लेख VII
(B) महावंश
(C) दिव्यवदान
(D) शिला लेख XIII
उत्तर- (D)
- राजा खारवेल किसके चेदी वंश के महानतम शासक थे?
(A) चोलमंडलम
(B) कलिंग
(C) कन्नौज
(D) पुरुषपुर
उत्तर- (B)
- मौर्य वंश के तत्काल बाद किस वंश ने आकर मगध राज्य पर शासन किया ?
(A) सातवाहन
(B) शुंग
(C) नंद
(D) कण्व
उत्तर- (B)
- गांधार कला किसके अधीन फली-फूली?
(A) कुषाण-काल
(B) सातवाहन काल
(C) गुप्त काल
(D) मौर्य काल
उत्तर- (A)
- कुषाण वंश के प्रसिद्ध राजा का नाम बताइए।
(A) कनिष्क
(B) पुलकेशिन
(C) हर्ष
(D) विक्रमादित्य
उत्तर- (A)
- प्राचीन चोल साम्राज्य की राजधानी कहाँ पर थी?
(A) उरैर्यूर
(B) कावेरीपट्टीनम
(C) तन्जावूर
(D) मदुराई
उत्तर- (A)
- किस शिला राजादेश में अशोक ने कलिंग युद्ध के हताहतों का उल्लेख किया हैं और युद्ध त्याग की घोषणा की हैं?
(A) मस्की राजादेश
(B)शिला राजादेश XIII
(C) शिला राजादेश XI
(D)शिला राजादेश X
उत्तर- (B)
- अशोक ने समूचे भारत और सीलोन में बौद्ध धर्म का प्रसार किस प्रकार किया ?
(A) त्रिरत्नों की शिक्षा देकर
(B) धर्म महामात्रों को भेज कर
(C) युद्ध करके
(D) बौद्ध भिक्षु बन कर
उत्तर- (B)
- मौर्य दरबार में ग्रीस के राजदूत का क्या नाम था?
(A) सिकंदर
(B) मेगस्थनीज
(C) प्लेटो
(D) अरस्तू
उत्तर- (B)
- बिंदुसार के शासन के दौरान अशांति कहाँ थी ?
(A) उज्जयनी
(B) पुष्कलावती
(C) तक्षशिला
(D) राजगृह
उत्तर- (C)
- सातवाहन का सबसे बड़ा शासक कौन था?
(A) शातकर्णी I
(B) गौतमीपुत्र शतकर्पी
(C) सिमुक
(D) हाला
उत्तर- (B)
- ‘अर्थशास्त्र’ के लेखक किसके समकालीन थे ?
(A) अशोक
(B) चंद्रगुप्त मौर्य
(C) समुद्रगुप्त
(D) चंद्रगुप्त विक्रमादित्य
उत्तर- (B)
- चंद्रगुप्त मौर्या ने अपने अंतिम दिन कहां व्यतीत किए?
(A) पाटलिपुत्र
(B) थानेश्वर
(C) कांची
(D) श्रवणबेलगोला
उत्तर- (D)
- बौद्ध धर्म का संरक्षक कुषाण शासक कौन था?
(A) अशोक
(B) विक्रमादित्य
(C) कनिष्क
(D) कौटिल्य
उत्तर- (C)
- निम्नलिखित में से कौन शासक कुषाण वंश से था ?
(A)विक्रमादित्य
(B) दन्तीदुर्ग
(C) खड्फिसेस I
(D)पुष्यमित्र
उत्तर- (C)
- किस भारतीय शासक ने कलिंग का युद्ध लड़ा?
(A) समुद्रगुप्त
(B) चंद्रगुप्त
(C) शिवाजी
(D) अशोक
उत्तर- (D)
- गांधार कला किन दो कलाओं का संयोजन है?
(A) हिन्द-रोमन
(B) हिन्द – यूनानी
(C) हिन्द-इस्लामिक
(D) हिन्द-चीनी
उत्तर- (B)
- सातवाहन साम्राज्य के संस्थापक कौन थे ? (A) कान्हा (B) सिमुक (C) हाल (D) गौतमी पुत्र उत्तर- (B) 229. अशोक के शिलालेख पर किसी लिपि का प्रयोग किया गया था? (A) ब्राह्मि (B) देवनागरी (C) गुरमुखी (D) संस्वृQत उत्तर- (A)
- संगम साहित्य के संरक्षक कौन थे?
(A) नायक
(B) चंदेल
(C) पांड्य
(D) सोलंकी
उत्तर- (C)
- मौर्य साम्राज्य की राजधानी कहाँ स्थित थी?
(A) पाटलिपुत्र
(B) वैशाली
(C) लुम्बिनी
(D) गया
उत्तर- (A)
- निम्नलिखित में से कौन कनिष्क के राजवैद्य थे?
(A) वसुमित्र
(B) नागार्जुन
(C) चरक
(D) पतन्जली
उत्तर- (C)
- अशोक किस राजवंश के राजा थे?
(A) प्रद्योत
(B) हर्यंक
(C) मौर्य
(D) नंद
उत्तर- (C)
- भारतीय कला का वह कौन-सा स्कूल है जो, ‘ग्रीको-रोमन, बौद्ध आर्ट” के नाम से भी जाना जाता है?
(A) मौर्य
(B) शुंग
(C) गांधार
(D) गुप्त
उत्तर- (C)
- संगम युग का तोल्क्पियम______ साहित्य का सबसे बड़ा कार्य है।
(A) तमिल
(B) तेलुगु
(C) संस्कृत
(D) कन्नड़
उत्तर- (A)
- धम्म की शिक्षा देने के लिए अशोक ने किन पदाधिकारियों की नियुक्ति की थी?
(A) धम्म गुरु
(B) धम्म योगी
(C) धम्म आचार्य
(D) धम्म महामत्त
उत्तर- (D)
- नंद राजवंश का संस्थापक कौन था?
(A) धनानंद
(B) महेंद्र
(C) महापद्म नंद
(D) गजानंद
उत्तर- (C)
- भारत सरकार के प्रतीक में निम्नलिखित में से कौन मौर्य वंश से अपनाया नहीं गया था?
(A) सत्यमेव जयते
(B) सांड
(C) घोड़ा
(D) चार शेर
उत्तर- (A)
- निम्नलिखित शासकों में से किसके लिए ‘एका ब्राह्मण’ प्रयुक्त हुआ है?
(A) खारवेल
(B) सुशर्मन
(C) पुष्यमित्र सुंग
(D) गौतमीपुत्र शातकर्णी
उत्तर- (D)
- यूनानी राजदूत मेगास्थनीज इनमें से किस शासक के दरबार में था?
(A) अशोक
(B) चंद्रगुप्त
(C) बिन्दुसार
(D) चाणक्य
उत्तर- (B)
- निम्नलिखित में से किसकी जानकारी अशोक के शिलालेखों से मिलती है?
(A) जीवन वृत्त
(B)आंतरिक नीति
(C) विदेशी नीति
(D)सभी विकल्प सही हैं
उत्तर- (D)
- ग्रीक (यूनानी) लेखकों, द्वारा “अग्रमीज” या “जैन्ड्रमीज” किसे कहा गया है?
(A) अजातशत्रु
(B) कालाशोक
(C) महापद्मनंद
(D) धनानंद
उत्तर- (D)
- “भारतीय नेपोलियन” की उपाधि किसे दी गई है?
(A) चंद्रगुप्त मौर्य
(B) समुद्रगुप्त
(C) चंद्रगुप्त प्रथम
(D) हर्षवर्धन
उत्तर- (B)
- उत्तर-गुप्त युग में जो विश्वविद्यालय प्रसिद्ध हो गया था, ……………था ।
(A) काँची
(B) तक्षशिला
(C) नालंदा
(D) वल्लभी
उत्तर- (C)
- पहला ज्ञात गुप्त शासक कौन था ?
(A) श्री गुप्त
(B) चंद्रगुप्त प्रथम
(C) घटोत्कच
(D) कुमारगुप्त प्रथम
उत्तर- (A)
- आयुर्वेद के वैद्य ‘चिकित्सा का भगवान’ (GoD of MeDiCine) किसे मानते हैं ?
(A) सुश्रुत
(B) च्यवन
(C) धन्वंतरि
(D) चरक
उत्तर- (C)
- आर्यभट्ट और वराहमिहिर के सुविख्यात नाम किसके युग के साथ संबंधित है?
(A) गुप्त वंश
(B) कुषाण वंश
(C) मौर्य वंश
(D) पाल वंश
उत्तर- (A)
- रोमन साम्राज्य के साथ भारत का व्यापार रोम पर किसके द्वारा आक्रमण के साथ समाप्त हो गया?
(A) अरबों द्वारा
(B) हंगेरियाइयों द्वारा
(C) हूणों द्वारा
(D) तुर्को द्वारा
उत्तर- (C)
- चीनी यात्री फा-हियान किस गुप्त शासक के शासन काल के दौरान भारत आया था ? (A) चंद्रगुप्त प्रथम (B) समुद्रगुप्त
(C) चंद्रगुप्त द्वितीय
(D) कुमार गुप्त
उत्तर- (C)
- इलाहाबाद के स्तंभ में किसकी उपलब्धियाँ उत्कीर्ण हैं ?
(A) चंद्र गुप्त मौर्य
(B) समुद्र गुप्त
(C) विक्रमादित्य
(D) स्कंद गुप्त
उत्तर- (B)
- इलाहाबाद स्तंभ शिलालेख किसने बनवाया था?
(A) हरिसेन
(B) महासेन
(C) वीरसेन
(D) विष्णुसेन
उत्तर- (A)
- गुप्त शासकों के बारे में निम्न में से कौन-सा कथन सही नहीं है? (A) उन्होंने मुख्यत: उत्तर तथा मध्य भारत के भागों पर शासन किया
(B) राजपद वंशागत था और सिंहासन सदा सबसे बड़े पुत्र को मिलता था
(C) न्याय प्रणाली पहले की अपेक्षा बहुत अधिक विकसित थी
(D) भूमि करों में वृद्धि हुई और व्यापार तथा वाणिज्य पर करों में कमी उत्तर- (B) 253. गुप्त युग का प्रवर्तक कौन था?
(A) घटोत्कच
(B) श्रीगुप्त
(C) चन्द्रगुप्त I
(D) समुद्रगुप्त
उत्तर- (B)
- कवि कालिदास किसके राजकवि थे?
(A) चन्द्रगुप्त मौर्य
(B) समुद्रगुप्त
(C) चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य
(D) हर्ष
उत्तर- (C)
- गुप्त शासकों की सरकारी (दरबारी) भाषा थी : (A) पालि (B) प्राकृत (C) हिन्दी (D) संस्कृत उत्तर- (D) 256. गुप्त राजवंश किस लिये प्रसिद्ध था ?
(A) कला एवं स्थापत्य
(B) साम्राज्यवाद
(C) राजस्व एवं भूमि सुधार
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (A)
- ‘गुप्त’ राजा जिसने ‘विक्रमादित्य’ की पदवी ग्रहण की थी, वह था :
(A) स्कन्दगुप्त
(B) समुद्रगुप्त
(C) चन्द्रगुप्त-II
(D) कुमारगुप्त
उत्तर- (C)
- गुप्त शासन के दौरान निम्नलिखित में से ऐसा व्यक्ति कौन था, जो एक महान खगोल विज्ञानी तथा गणितज्ञ था ?
(A) भानुगुप्त
(B) वागभट्ट
(C) आर्यभट्ट
(D) वराहमिहिर
उत्तर- (C)
- ‘गुप्त संवत’ निम्नलिखित में से किसके द्वारा स्थापित किया गया था?
(A) चन्द्रगुप्त प्रथम
(B) चन्द्रगुप्त द्वितीय
(C) समुद्रगुप्त
(D) कुमारगुप्त
उत्तर- (A)
- निम्नलिखित में से गुप्त वंश का वह राजा कौन था जिसने हूणों को भारत पर आक्रमण करने से रोका ?
(A) कुमारगुप्त
(B) समुद्रगुप्त
(C) स्कन्दगुप्त
(D) चन्द्रगुप्त
उत्तर- (C)
- राजा हर्ष ने अपनी राजधानी ………….से ….. …….. स्थानान्तरित की थी।
(A) थानेसर, कन्नौज
(B) दिल्ली, देवगिरि
(C) कम्बोज, कन्नौज
(D) वल्लभि, दिल्ली
उत्तर- (A)
- गुप्तकाल में किस धातु के सर्वाधिक सिक्के जारी किए गए ?
(A) सोना
(B) चाँदी
(C) ताँबा
(D) लोहा
उत्तर- (A)
- निम्नलिखित में किनके सिक्के संगीत के प्रति उनका प्रेम दर्शाते हैं?
(A) मौर्यों के
(B) नन्दों के
(C) गुप्तों के
(D) चोलों के
उत्तर- (C)
- आर्यभट्ट और कालिदास किस ‘गुप्त’ शासक के दरबार में थे? (A) कुमारागुप्त I (B) चन्द्रगुप्त II (C) समुद्रगुप्त
(D) स्कन्दगुप्त
उत्तर- (B)
- बाणभट्ट निम्नलिखित में से किस सम्राट के राजदरबारी कवि थे ?
(A) विक्रमादित्य
(B) कुमारगुप्त
(C) हर्षवर्द्धन
(D) कनिष्क
उत्तर- (C)
- नालंदा विश्वविद्यालय की स्थापना किसके द्वारा की गई ?
(A) हर्षवर्धन
(B) कुमार गुप्त
(C) समुद्र गुप्त
(D) चंद्र गुप्त
उत्तर- (B)
- एक महान रोमानी नाटक कादंबरी का लेखक था ?
(A) बाणभट्ट
(B) हर्षवर्धन
(C) भास्करवर्धन
(D) बिंदुसार
उत्तर- (A)
- हर्षवर्धन अपनी धार्मिक सभा कहाँ किया करता था ?
(A) मथुरा में
(B) प्रयाग में
(C) वाराणसी में
(D) ताम्रलिप्ति में
उत्तर- (B)
- हर्ष द्वारा आयोजित ‘कन्नौज सभा’ किसके सम्मान में की गई थी?
(A) फा-हियान
(B) इतसिंग
(C) हुएन-त्सांग
(D) मेगस्थेनीज
उत्तर- (C)
- निम्न में से किसकी रचना हर्षवर्धन ने नहीं की थी? (A) हर्ष चरित (B) रत्नावली (C) प्रियदर्शिका (D) नागानंद
उत्तर- (A)
- निम्नलिखित में से किस अभिलेख/शिलालेख में सती प्रथा का प्राचीनतम संदर्भ मिलता है?
(A) इलाहाबाद स्तंभ शिलालेख
(B) भानुगुप्त का एरण शिलालेख
(C) पुल्केसिन द्वितीय का ऐहोल स्थित शिलालेख
(D) भानुगुप्त का भितान शिलालेख
उत्तर- (B)
- ह्वेनसांग किसके शासन काल के दौरान भारत आया था ?
(A) चंद्रगुप्त प्रथम
(B) चंद्रगुप्त द्वितीय
(C) हर्षवर्धन
(D) रुद्रदमन
उत्तर- (C)
- निम्नलिखित में से वह अन्तिम बौद्ध राजा कौन था जो संस्कृत का महान विद्वान और लेखक था?
(A) कनिष्क
(B) अशोक
(C) बिम्बिसार
(D) हर्षवर्धन
उत्तर- (D)
- हर्षवर्धन के समय में कौन-सा चीनी तीर्थयात्री भारत आया था ?
(A) फा-ह्यान
(B) इ-त्सिंग
(C) निष्क
(D) ह्वेन-सांग
उत्तर- (D)
- राजा हर्षवर्धन के दरबारी कवि कौन थे?
(A) तुलसीदास
(B) बाणभट्ट
(C) सूरदास
(D) रसखान
उत्तर- (B)
- ‘हर्ष चरित’ निम्नलिखित में से किसके द्वारा लिखी गई थी ?
(A) कालिदास
(B) बाणभट्ट
(C) वाल्मीकि
(D) व्यास
उत्तर- (B)
- विक्रमशिला विश्वविद्यालय की स्थापना किसने की थी?
(A) गोपाल
(B) देवपाल
(C) कर्ण
(D) धर्मपाल
उत्तर- (D)
- अजंता और एलोरा की गुफाएँ भारत के किस राज्य में स्थित हैं?
(A) केरल
(B) ओडिशा
(C) महाराष्ट्र
(D) जम्मू और कश्मीर
उत्तर- (C)
- शून्य के सिद्धांत का प्रतिपादन किसने किया ?
(A) चरक
(B) चाणक्य
(C) आर्यभट्ट
(D) वराहमिहिर
उत्तर- (C)
- वराहमिहिर कौन/क्या है?
(A)खगोलज्ञ
(B) अंतरिक्ष यात्री
(C) अंतरिक्ष शटल
(D) पावर स्टेशन
उत्तर- (A)
- अलवार संतों का आविर्भाव निम्नलिखित में से किस आधुनिक राज्य से हुआ?
(A) तमिलनाडु
(B) केरल
(C) कर्नाटक
(D) महाराष्ट्र
उत्तर- (A)
- चीनी यात्री ‘सूंग यून’ भारत कब आया था?
(A) 510 ई.
(B) 518 ई.
(C) 525 ई.
(D) 558 ई.
उत्तर- (B)
- ओदन्तपुरी शिक्षा केन्द्र निम्नलिखित में से किस राज्य में अवस्थित था _____।
(A) बंगाल
(B) गुजरात
(C) बिहार
(D) तमिलनाडु
उत्तर- (C)
- लिच्छवी दौहित्र किसे कहते हैं
(A) चन्द्रगुप्त I को
(B) स्कंदगुप्त को
(C) कुमारगुप्त को
(D) समुद्रगुप्त को
उत्तर- (D)
- हर्षवर्धन का समकालीन दक्षिण भारतीय शासक कौन था ?
(A) कृष्णदेवराय
(B) पुलकेशिन II
(C) मयूरवर्मा
(D) चिक्कादेवराज वोडेयार
उत्तर- (B)
- गुप्तकाल (शासन) के दौरान निम्नलिखित में से कौन-सा सिक्का चाँदी में जारी किया गया था ?
(A) काकिनी
(B) निष्का
(C) रुपयाका
(D) दीनार
उत्तर- (C)
- रविकीर्ति, जो एक जैन थे और जिन्होंने एहोल प्रशस्ति की रचना की थी, को किसका संरक्षण प्राप्त था ?
(A) पुलकेशी I
(B) हर्ष
(C) पुलकेशी II
(D) खारवेल
उत्तर- (C)
- निम्नलिखित में से क्या राष्ट्रकूटों का सर्वाधिक चिरस्थायी योगदान है ?
(A) कैलाश मंदिर
(B) कन्नड़ काव्य के तीन कवि पंपा, पोन्ना और रान्ना तथा कैलाश मंदिर
(C) जैनवाद का संरक्षण
(D) विजय
उत्तर- (B)
- निम्नलिखित में से कौन-सा शिलालेख ‘प्रयाग प्रशस्ति’ के नाम से जाना जाता है?
(A) मेहरौली शिलालेख
(B) इलाहाबाद स्तंभ शिलालेख
(C) हाथीगुम्फा शिलालेख
(D) ऐहोल शिलालेख
उत्तर- (A)
- किसके शासन काल के दौरान अजंता की गुफाएँ निर्मित की गईं ?
(A) गुप्त
(B) कुषाण
(C) मौर्य
(D) चालुक्य
उत्तर- (A)
- द्वितीय पांड्यन साम्राज्य के भूमि माप का उल्लेख किसमें किया गया है?
(A) थलवईपुरम ताँबे की प्लेटों
(B) उत्तिरमेरू शिलालेख
(C) कुडुमियमलई शिलालेख
(D) कसाकुडी ताँबे की प्लेटों
उत्तर- (A)
- प्राचीन भारत में प्राचीनतम बौद्ध विश्वविद्यालय का नाम बताइए।
(A)तक्षशिला
(B) नालन्दा
(C)ओडान्थापुरी
(D) कांची
उत्तर- (A)
- गुप्त वंश का अंतिम शासक कौन था?
(A) पुरुगुप्त
(B) विष्णु गुप्त
(C) स्कंद गुप्त
(D) कुमार गुप्त
उत्तर- (B)
- छठी शताब्दी की शुरुआत में भारत की यात्रा पर आने वाले चीनी तीर्थयात्री _____ थे।
(A) ह्वेनसांग
(B) फाहियान
(C) सुंग युन
(D) इत्सिंग
उत्तर- (C)
- महाराजाधिराज की उपाधि लेने वाला प्रथम गुप्त शासक कौन था?
(A) चन्द्रगुप्त
(B) समुद्रगुप्त
(C) कुमारगुप्त
(D) स्कन्दगुप्त
उत्तर- (A)
- चालुक्य शासक पुलकेशिन की हर्षवर्धन पर विजय का वर्ष _________ था।
(A) 612 ईस्वी
(B) 618 ईस्वी
(C) 622 ईस्वी
(D) 634 ईस्वी
उत्तर- (B)
- हर्षवर्धन की वल्लभी विजय निम्नलिखित शिलालेखों में से किस में पाया गया है?
(A) ऐहोल स्तंभ शिलालेख
(B) जूनागढ़ शिलालेख
(C) नवसारी ताम्रपत्र शिलालेख
(D) दामोदरपुर ताम्रपत्र शिलालेख
उत्तर- (C)
- कलिंग नरेश खारवेल का संबंध निम्नलिखित किस राजवंश से था?
(A) महामेघवाहन वंश
(B) हर्यंक वंश
(C) रठ-भोजक वंश
(D) सातवाहन वंश
उत्तर- (A)
- मोहम्मद-बिन-कासिम ने निम्नलिखित में से किस ई. सन् में सिन्ध पर विजय प्राप्त की थी ?
(A) 712 ई.
(B) 812 ई.
(C) 912 ई.
(D) 1012 ई.
उत्तर- (A)
- खजुराहो स्थित मन्दिरों का निर्माण किसने किया था?
(A) होल्कर
(B) सिन्धिया
(C) बुन्देला राजपूत
(D) चन्देल राजपूत
उत्तर- (D)