bharat ka bhugol general knowledge 1000 mcq quiz
- निम्नलिखित में से कौन-सा जिला उत्तर प्रदेश के ‘तराई’ क्षेत्र में नहीं स्थित है ?
(A) पीलीभीत
(B) बहराइच
(C) लखीमपुर
(D) हरदोई
उत्तर- (D)
- निम्नलिखित में से कौन-सा शहर सुदूर पूर्व में स्थित है ?
(A) लखनऊ
(B) जबलपुर
(C) हैदराबाद
(D) चेन्नई
उत्तर- (A)
- निम्नोक्त भारतीय राज्यों में से कौन-सा लगभग इतना बड़ा है जितना की यूरोप का राष्ट्र पोलैण्ड ?
(A) बिहार
(B) उड़ीसा
(C) महाराष्ट्र
(D) मध्य प्रदेश
उत्तर- ©
- निम्न में से कौन-से राज्य को भारत का ‘बाघ-राज्य’ कहा जाता है ?
(A) हिमाचल प्रदेश
(B) गुजरात
(C) मध्यप्रदेश
(D) असम
उत्तर- (C)
- भारत की ‘सिलिकॉन वैली’ निम्नलिखित में से किस शहर में है ?
(A) देहरादून
(B) बंगलोर
(C) हैदराबाद
(D) श्रीनगर
उत्तर- (B)
- निम्नोक्त जिलों में कौन-सा भारत की अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर स्थित है?
(A) गोरखपुर
(B) जयपुर
(C) किन्नौर
(D) कुल्लू
उत्तर- ©
- ऊधमसिंह नगर जिला निम्नलिखित में से किस राज्य में है ?
(A) पंजाब
(B) उत्तरांचल
(C) उत्तरप्रदेश
(D) राजस्थान
उत्तर- ©
- निम्नलिखित में से किस राज्य की सीमा म्यानमार से नहीं लगती है ?
(A) मिजोरम
(B) मणिपुर
(C) नागालैंड
(D) मेघालय
उत्तर- (D)
- भारत की सबसे बड़ी सुरंग, जवाहर सुरंग, कौन-से राज्य में स्थित है ?
(A) हिमाचल प्रदेश
(B) राजस्थान
(C) पश्चिम बंगाल
(D) जम्मू एवं कश्मीर
उत्तर- (D)
- एन एम डी (NMD) का तात्पर्य क्या है ?
(A) नई मुद्रा युक्ति
(B) राष्ट्रीय मौसम विज्ञान विभाग
(C) यू.एस. द्वारा स्थापित की जा रही अंतरिक्ष आधारित एंटिबैलिस्टिक मिसाइल प्रणाली
(D) नया मनरो सिद्धांत
उत्तर- (B)
- खैबर दर्रे से कौन-से देश जुड़े हैं ?
(A) भारत और पाकिस्तान
(B) भारत और अफगानिस्तान
(C) अफगानिस्तान और पाकिस्तान
(D) अफगानिस्तान और तजाकिस्तान
उत्तर- (C)
- ‘रायसीना पहाड़ी’ कहाँ स्थित है ?
(A) जहाँ राष्ट्रपति भवन स्थित है
(B) श्रीनगर का पर्वतीय स्थल जिसे ‘शंकराचार्य पहाड़’ भी कहते हैं
(C) वह स्थान जहाँ जम्मू-कश्मीर के डोगरा शासकों ने जम्मू में अपना किला बनाया है
(D) कन्याकुमारी की वह चट्टान जहाँ पर स्वामी विवेकानन्द की मूर्ति स्थापित की गई है।
उत्तर- (A)
- अंडमान और निकोबार द्वीप समूह की राजधानी _______ है।
(A) पोर्ट ब्लेयर
(B) कवारत्ती
(C) माहे
(D) आयजॉल
उत्तर- (A)
- निम्नोक्त दर्रों में से कौन-सा सतलुज घाटी में पड़ता है?
(A) नाथू ला
(B) जेलेप ला
(C) शिपकी ला
(D) शेराबथांगा
उत्तर- ©
- कैलाश मानसरोवर की यात्रा पर जाने वाले तीर्थ यात्रियों को तिब्बत में प्रवेश करने के लिए किस दर्रे को पार करना पड़ता है?
(A) खरडूंगला
(B) रोहतांग
(C) लिपू लिख
(D) नाथुला
उत्तर- (D)
- ‘पंजशीर घाटी’ कहाँ स्थित है?
(A) लेबनान
(B) अफगानिस्तान
(C) जम्मू तथा कश्मीर, भारत
(D) सीरिया
उत्तर- (B)
- डंकन पैसेज निम्नलिखित में से किसके बीच स्थित है ?
(A) दक्षिणी और लिटिल अंडमान
(B) उत्तरी और दक्षिणी अंडमान
(C) उत्तरी और मध्य अंडमान
(D) अंडमान और निकोबार
उत्तर- (A)
- भारत का प्रथम ‘सौर शहर’ कौन-सा है ?
(A) आनंदपुर साहेब
(B) मुम्बई
(C) बंगलौर
(D) दिल्ली
उत्तर- (A)
- निम्नलिखित में से वह पर्वत श्रेणी कौन-सी है जो भारत में सबसे पुरानी है ?
(A) हिमालय
(B) विंध्याचल
(C) अरावली
(D) सह्याद्रि
उत्तर- ©
- भारत निम्नलिखित में से किस गोलार्ध में स्थित है?
(A) उत्तरी और पूर्वी
(B) दक्षिणी और पूर्वी
(C) उत्तरी और पश्चिमी
(D) उत्तरी और दक्षिणी
उत्तर- (A)
- ‘रेडक्लिफ लाइन’ निम्नलिखित में से किन देशों के बीच सीमा रेखा है ?
(A) भारत और बांग्लादेश
(B) भारत और भूटान
(C) भारत और चीन
(D) भारत और पाकिस्तान
उत्तर- (D)
- 821 º 2 पूर्वी देशांतर भारत के लिए इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि
(A) यह भारतीय मानक समय का निर्धारण करता है
(B) यह भारत के उष्णकटिबंधीय जलवायु पर प्रभाव डालता है
(C) यह भारत को पूर्वी और पश्चिमी क्षेत्रों में विभाजित करता है
(D) यह पूर्वी भारत में स्थानीय समय निर्धारित करने में सहायक होता है
उत्तर- (A)
- निम्नलिखित में से वह विदेशी देश कौन-सा है जो अंडमान द्वीपसमूह के सब से निकट है ?
(A) श्रीलंका
(B) म्यांमार
(C) इंडोनेशिया
(D) पाकिस्तान
उत्तर- (D)
- भारतीय पेट्रोलियम संस्थान निम्नलिखित में से कहाँ पर स्थित है ?
(A) विशाखापट्टनम
(B) दिल्ली
(C) देहरादून
(D) चेन्नई
उत्तर- ©
- जवाहर सुरंग किस राज्य में है ?
(A) हिमाचल प्रदेश
(B) जम्मू और कश्मीर
(C) उत्तरांचल
(D) गोवा
उत्तर- (B)
- निम्नलिखित संघ शासित क्षेत्रों में सबसे छोटा (क्षेत्रफल में) कौन-सा है ?
(A) चंडीगढ़
(B) दादरा और नागर हवेल
(C) दमन और दीव
(D) लक्षद्वीप
उत्तर- (D)
- निम्नलिखित में से वह राज्यक्षेत्र कौन-सा है जिसकी सीमा मिजोरम से लगी हुई नहीं है ?
(A) नगालैंड
(B) म्यांमार
(C) असम
(D) त्रिपुरा
उत्तर- (A)
- निम्नलिखित में से वह क्षेत्र कौन-सा है जिसकी सीमा अरुणाचल प्रदेश से नहीं लगती है ?
(A) असम
(B) नगालैण्ड
(C) भूटान
(D) मणिपुर
उत्तर- (D)
- ‘माउंट एवरेस्ट’ नाम किसके नाम पर रखा गया है?
(A) इंग्लैंड के सम्राट के नाम पर
(B) शिखर पर चढ़ने वाले पहले पर्वतारोही के नाम पर
(C) भारत के एक महासर्वेक्षक के नाम पर
(D) भारत के वायसराय के नाम पर
उत्तर- ©
- विद्युत उत्पादन के लिए नगर अपशिष्टों का प्रयोग करने वाला भारत में पहला शहर कौन सा है ?
(A) कोलकाता
(B) मुम्बई
(C) दिल्ली
(D) चेन्नई
उत्तर- (D)
- निम्नलिखित में से कौन सी उच्च भूमि तेलंगाना पठार का अंग नहीं है ?
(A) अरावली
(B) पश्चिमी घाट
(C) पूर्वी घाट
(D) सतपुड़ा
उत्तर- (A)
- सल्तोरा पर्वतमाला कहाँ स्थित है ?
(A) लद्दाख में
(B) विंध्याचल के साथ
(C) कराकोरम पर्वतमाला के एक अंग के रूप में
(D) पश्चिमी घाटों के एक अंग के रूप में
उत्तर- ©
- सूची I और सूची II का मिलान कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए : सूची I सूची II A. असम 1. सिलवासा B. दादरा और नागर हवेली 2. गैंगटॉक C.लक्षद्वीप 3. दिसपुर D. सिक्किम 4. कवरत्ती कूट : (A) (B) (C) (D)
(A) 3 2 1 4
(B) 3 1 4 2
(C) 4 1 3 2
(D) 1 2 4 3
उत्तर- (B)
- भारत में सबसे पहले निर्मित सिनागॉग किस राज्य में स्थित है ?
(A) महाराष्ट्र
(B) पश्चिम बंगाल
(C) तमिलनाडु
(D) केरल
उत्तर- (D)
- भारत का मानक समय ग्रीनविच माध्य समय से (A) 5½ घंटे आगे है
(B) 4½ घंटे पीछे है
(C) 4 घंटे आगे है
(D) 5½ घंटे पीछे है
उत्तर- (A)
- पश्चिमी राजस्थान में बालू के टीले बनाने के लिए निम्नलिखित में से कौन-सी प्रक्रिया उत्तरदायी है ?
(A) पवन द्वारा अपरदन
(B) जल द्वारा अपरदन
(C) पवन द्वारा निक्षेपण
(D) जल द्वारा निक्षेपण
उत्तर- (C)
- पश्चिम बंगाल की सीमाएँ कितने देशों के साथ लगती हैं?
(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) चार
उत्तर- (B)
- किस नगर को ‘भारत की सिलिकॉन घाटी’ कहा जाता है?
(A) मुम्बई
(B) चेन्नई
(C) हैदराबाद
(D) बैंगलूर
उत्तर- (D)
- भारतीय उपमहाद्वीप मूलत: एक अंग था
(A) जुरासिक लैंड का
(B) अंगारा लैंड का
(C) आर्यावर्त्त का
(D) गोंडवाना लैंड का
उत्तर- (D)
- अंकलेश्वर और कलोल दो तेल क्षेत्र हैं –
(A) महाराष्ट्र में
(B) असम में
(C) गुजरात में
(D) राजस्थान में
उत्तर- (C)
- निम्नलिखित में से कौन-सा जोड़ा सही नहीं है?
(A) देहरादून – उत्तर प्रदेश
(B) शिमला – हिमाचल प्रदेश
(C) दार्जलिंग – पश्चिम बंगाल
(D) पंचमढ़ी – मध्य प्रदेश
उत्तर- (A)
- नगा, खासी और गारो पहाड़ियाँ स्थित हैं
(A) पूर्वांचल पर्वतमाला में
(B) कराकोरम पर्वतमाला में
(C) जस्कर पर्वतमाला में
(D) हिमालय पर्वतमाला में
उत्तर- (A)
- निम्नलिखित में से सबसे ऊँचा शिखर कौन-सा है?
(A) कामेत
(B) कुनलुन
(C) नंगा पर्वत
(D) नंदा देवी
उत्तर- (C)
- कौन-सी पर्वत श्रेणी भारत में स्थित है ?
(A) अराकान योमा
(B) सुलेमान
(C) साल्ट रेन्ज
(D) पीर पंजाल
उत्तर- (D)
- क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत संसार का–––– सबसे बड़ा देश है।
(A) दूसरा
(B) चौथा
(C) छठा
(D) सातवाँ
उत्तर- (D)
- नाथू ला एक स्थान है जहाँ 44 वर्षों के बाद भारत-चीन सीमा व्यापार फिर शुरू किया गया है। वह भारतीय सीमा पर स्थित है
(A) सिक्किम में
(B) अरुणाचल प्रदेश में
(C) हिमाचल प्रदेश में
(D) जम्मू और कश्मीर में
उत्तर- (A)
- निम्नलिखित में से कौन-सा भारत का सबसे अधिक आर्द्र स्थान है?
(A) महाबलेश्वर
(B) चेरापूँजी
(C) उधकमंडलम
(D) माउसिनराम
उत्तर- (D)
- केरल की मौन घाटी
(A) भारत में एकमात्र सदाबहार वन है
(B) में महँगी इमारती लकड़ी के पेड़ हैं
(C) पिकनिक के लिए अच्छा स्थान है
(D) में पादपों तथा प्राणियों की दुर्लभ जातियाँ है
उत्तर- (D)
- वाल्तोरा हिमनद स्थित है
(A) कराकोरम पर्वतमाला में
(B) पामीर पठार में
(C) शिवालिक में
(D) ऐल्प्स में
उत्तर- (C)
- भारत की सबसे लंबी सुरंग, जवाहर सुरंग किस राज्य में स्थित है?
(A) जम्मू और कश्मीर
(B)महाराष्ट्र
(C) कर्नाटक
(D) हिमाचल
(5) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (A)
- निम्नलिखित में से किसको सूर्य की ऊर्ध्वाधर किरणें कभी भी नहीं मिलेंगी?
(A) मुंबई
(B) चेन्नई
(C)तिरुअनंतपुरम
(D) श्रीनगर
उत्तर- (D)
- निम्नलिखित में से वह शहर/कस्बा कौन-सा है जो सबसे अधिक उत्तरी अक्षांश पर स्थित है?
(A) पटना
(B)इलाहाबाद
(C) पंचमढ़ी
(D)अहमदाबाद
उत्तर- (A)
- अंडमान द्वीप समूह और निकोबार द्वीप समूह निम्नलिखित में से किसके द्वारा एक दूसरे से अलग किए गए हैं?
(A) टेन डिग्री चैनल
(B)ग्रेट चैनल
(C) बंगाल की खाड़ी
(D) अंडमान सागर
उत्तर- (A)
- निम्नलिखित में से कौन-सा नगर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में नहीं आता?
(A)पानीपत
(B) रोहतक
(C)खुर्जा
(D)मथुरा
उत्तर- (D)
- मैकाल पर्वतमाला किस राज्य में स्थित है ?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) राजस्थान
(C) बिहार
(D) छत्तीसगढ़
उत्तर- (D)
- भारत के दक्षिणी छोर का नाम क्या है?
(A)कन्याकुमारी
(B) कालिमियर पॉइन्ट
(C) निकोबार द्वीप में स्थित इन्दिरा पवाइन्ट
(D) तिरुवनन्तपुरम में स्थित कोवलम
उत्तर- ©
- नल्लामाला पहाड़ियां किस राज्य में स्थित हैं ?
(A) उड़ीसा
(B) मेघालय
(C) आन्ध्र प्रदेश
(D) गुजरात
उत्तर- (C)
- भारत के उत्तर छोर से गुजरने वाला अक्षांश है– (A) 35°
(B) 36°
(C) 37°
(D) 39°
उत्तर- (D)
- आन्ध्र प्रदेश और तमिलनाडु के तटीय भूभाग को कहते हैं:
(A) कोंकण
(B) कोरोमण्डल
(C) पूर्व तट
(D) मालाबार तट
उत्तर- (B)
- निम्नलिखित में से कौन-सा ‘सेवन सिस्टर्स’ का सदस्य है?
(A) पश्चिम बंगाल
(B) त्रिपुरा
(C) उड़ीसा
(D) बिहार
उत्तर- (B)
- माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली पहली भारतीय महिला कौन थी ?
(A) बच्छेन्द्री पाल
(B) फ्यू डोरजी
(C) ऑन सांग सु क्यी
(D) योको ओनो
उत्तर- (A)
- किस भारतीय राज्य की तट-रेखा सबसे लंबी है?
(A) आंध्र प्रदेश
(B) महाराष्ट्र
(C) उड़ीसा
(D) तमिलनाडु
उत्तर- (A)
- भारतीय तटरेखा की लम्बाई है लगभग :
(A) 4900 किमी
(B) 5700 किमी
(C) 7500 किमी
(D) 8300 किमी
उत्तर- ©
- भारतीय मानक समय किस रेखांश पर अपनाया जाता है?
(A) 75.5° E रेखांश
(B) 82.5° E रेखांश
(C) 90.5° E रेखांश
(D) 0°रेखांश
उत्तर- (B)
- कोंकण रेलवे की लगभग लम्बाई कितनी है ? (A) 580 किमी
(B) 760 किमी
(C) 940 किमी
(D) 1050 किमी
उत्तर- (B)
- संसार में दूसरा सबसे ऊंचा पर्वत शिखर निम्नलिखित में से कौन सा है ?
(A) धौलागिरि
(B) कंचनजंगा
(C) K2
(D) नंदा देवी
उत्तर- ©
- उत्खात-भूमि स्थलाकृति कहाँ की विशिष्टता है?
(A) चंबल घाटी
(B) तटीय क्षेत्र
(C) सुंदरवन डेल्टा
(D) कच्छ की खाड़ी
उत्तर- (A)
- भारत में ‘छत्रक’ शैल कहाँ पाए जाते हैं?
(A) पूर्वी घाट
(B) पश्चिमी घाट
(C) थार मरुस्थल
(D) सतपुड़ा पर्वतमाला
उत्तर- ©
- साइलेंट वैली स्थित है :
(A) असम में
(B) केरल में
(C) अफ्रीका में
(D) आंध्र प्रदेश में
उत्तर- (B)
- भारतीय मरुस्थल को कहते हैं :
(A) गोबी
(B) सहारा
(C) थार
(D) अटाकामा
उत्तर- (C)
- निम्न में से किसको ‘भारत की श्रिम्प राजधानी’ कहा जाता है?
(A) मेंगलूर
(B) नागपट्टनम
(C) कोची
(D) नेल्लूर
उत्तर- (D)
- दीव एक द्वीप है :
(A) दमन से हट कर
(B)गोवा से हट कर
(C) गुजरात से हट कर
(D)महाराष्ट्र से हट कर
उत्तर- ©
- माजुली, संसार का सबसे बड़ा नदी द्वीप, किस राज्य में स्थित है?
(A) अरुणाचल प्रदेश
(B) असम
(C) त्रिपुरा
(D) मिजोरम
उत्तर- (B)
- निम्न में से किस राज्य की तट रेखा सबसे लंबी है?
(A) महाराष्ट्र
(B) तमिलनाडु
(C) गुजरात
(D) आंध्र प्रदेश
उत्तर- (C)
- कंचनजंगा स्थित है
(A) नेपाल में
(B) सिक्किम में
(C) पश्चिम बंगाल में
(D) हिमाचल प्रदेश में
उत्तर- (B)
- भारत में सबसे घनी आबादी वाला राज्य है
(A) उत्तर प्रदेश
(B) बिहार
(C) पश्चिम बंगाल
(D) हरियाणा
उत्तर- (B)
- निम्नलिखित में सही जोड़ा कौन सा है ?
(A) असम-इटानगर
(B) अरुणाचल प्रदेश-गुवाहटी
(C) त्रिपुरा-अगरतला
(D) नगालैंड-शिलांग
उत्तर- (C)
- देशों के निम्नलिखित समूहों में से किसके साथ अरुणाचल प्रदेश की साझी सीमाएँ हैं?
(A) भूटान, बांग्लादेश और चीन
(B) म्यांमार, बांग्लादेश और चीन
(C) भूटान, चीन और म्यांमार
(D) भूटान, बांग्लादेश और म्यांमार
उत्तर- (C)
- भारत का सबसे बड़ा राज्य कौन-सा है ?
(A) मध्य प्रदेश
(B) आंध्र प्रदेश
(C) राजस्थान
(D) महाराष्ट्र
उत्तर- (C)
- कामाख्या मंदिर किस राज्य का महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल है ?
(A) तमिलनाडु
(B) असम
(C) हिमाचल प्रदेश
(D) मणिपुर
उत्तर- (B)
- निम्नोक्त में से कौन-सा राजस्थान का मरुस्थलीय जिला नहीं है?
(A) कोटा
(B) बाड़मेर
(C) जैसलमेर
(D) चूरु
उत्तर- (A)
- ‘सर क्रीक (निवेशिका)’ कहां स्थित है?
(A) गुजरात के साथ लगी भारत-पाक सीमा पर
(B) लद्दाख वाली भारत-पाक सीमा पर
(C) उत्तर-पूर्व में भारत-चीन सीमा के पास ‘मैक मोहन रेखा पर’
(D) भारत-म्यांमार सीमा पर
उत्तर- (A)
- जिस राज्य ने पवन ऊर्जा विकसित की है,उसका नाम है –
(A) गुजरात
(B)कर्नाटक
(C) केरल
(D) आन्ध्र प्रदेश
उत्तर- (A)
- निम्नोक्त में से कौन-सा केरल का तटवर्ती जिला है?
(A) पालघाट
(B) वयनाड
(C) कोल्लम
(D) इडुक्की
उत्तर- ©
- फर्रुखाबाद जनपद के पूर्व में निम्नलिखित में से कौन-सा जनपद स्थित है ?
(A)हरदोई
(B)इटावा
(C)बदायँू
(D)जालौन
उत्तर- (A)
- कौन-सा जिला राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र का भाग नहीं हैं?
(A)मुजफ्फरनगर
(B)बुलन्दशहर
(C)पानीपत
(D)रेवाड़ी
उत्तर- (A)
- अधिकतम राज्यों के साथ सम्मिलित सीमा होने वाले राज्य का नाम है-
(A)उत्तर प्रदेश
(B)मेघालय
(D)मध्य प्रदेश
(B)राजस्थान
उत्तर- (A)
- भारत के धुर पूर्व और पश्चिमी छोरों में समय का अन्तर कितना है?
(A) 1 घंटा 30 मिनट
(B) 2 घंटा 15मिनट
(C) 2 घंटा
(D) 3 घंटा 45 मिनट
उत्तर- ©
- निम्नलिखित में से कौन-सा जिला बीरभूम जिले के उत्तर में स्थित है?
(A) मिदनापुर
(B) बंकुरा
(C) मालदा
(D) पुरुलिया
उत्तर- ©
- छोटानागपुर पठार क्षेत्र में देखे जाने वाला पैटस (धब्बा) क्या है?
(A) लैटराइट निक्षेप
(B) बंध
(C) अयोग्य भूमि
(D) खारी लक्षण
उत्तर- (A)
- ‘रैडक्लिफ लाइन’ किस दो देशों के बीच की सीमा रेखा है?
(A) भारत और पाकिस्तान
(B) भारत और चीन
(C) भारत और अफगानिस्तान
(D) भारत और बांग्लादेश
उत्तर- (A)
- निम्नलिखित में से, भारत में, सबसे शुष्क क्षेत्र कौन-सा है ?
(A) तेलंगाना
(B) मारवाड़
(C) विदर्भ
(D) मराठवाड़ा
उत्तर- (B)
- अरब सागर के द्वीपों में से किस भाग को मिनीकोय द्वीपों के नाम से जाना जाता है?
(A) उत्तरी
(B)पूर्वी
(C) दक्षिणी
(D)पश्चिमी
उत्तर- ©
- ‘अराकान योमा’ प्रसार उस हिमालय का है जो स्थित है-
(A) बलूचिस्तान में
(B)म्यानमार में
(C) नेपाल में
(D)कश्मीर में
उत्तर- (B)
- पाक जलडमरूमध्य किनको अलग करता है ?
(A) भारत और पाकिस्तान
(B) भारत और बर्मा
(C) भारत और श्रीलंका
(D) भारत और अफगानिस्तान
उत्तर- ©
- कश्मीर-घाटी किस स्वरूप में स्थित है ?
(A) कंधरा
(B) दूषित नाली
(C) प्लेटो
(D) मैदानी
उत्तर- (A)
- ‘डियागो गार्सिया’ द्वीप किस महासागर में है ?
(A) प्रशान्त
(B) हिन्द
(C) अन्ध (अटलान्टिक)
(D) उत्तरीध्रुव
उत्तर- (B)
- रैडक्लिफ रेखा किन देशों के बीच अन्तर्राष्ट्रीय सीमा-रेखा है ?
(A) भारत और पाकिस्तान
(B) भारत और चीन
(C) भारत और बांग्लादेश
(D) भारत और नेपाल
उत्तर- (A)
- भारत में ‘कुल्लू घाटी’ निम्नलिखित में से किसकी खेती के लिए प्रसिद्ध है ?
(A) अंगूर
(B) आलू
(C) सेब
(D) स्ट्रॉबेरी
उत्तर- ©
- आबू पहाड़ियों का ‘गुरु शिखर’ किस पर्वत शंृखला की सबसे ऊँची चोटी है ?
(A) सह्याद्रि
(B) पूर्वांचल
(C) आनमलई
(D) अरावली
उत्तर- (D)
- दक्षिण गंगोत्री क्या है?
(A) आंध्र प्रदेश में नदी घाटी
(B) अंटार्कटिका में स्थित स्वचालित स्टेशन
(C) गंगा नदी का दूसरा स्रोत
(D) भारतीय समुद्र में स्थित द्वीप
उत्तर- (B)
- भारत और तुर्किस्तान के बीच जल-विभाजक का काम करने वाली पर्वत क्षेत्र (रेंज) कौन-सी है?
(A) जास्कर
(B) कैलाश
(C) काराकोरम
(D) लद्दाख
उत्तर- ©
- भारत में पश्चिमी तट के उत्तरी भाग को क्या कहते हैं?
(A) कोंकण तट
(B) कोरोमंडल तट
(C) मालाबार तट
(D) गोदावरी तट
उत्तर- (A)
- निम्नलिखित में से किस राज्य के तीन तरफ बांग्लादेश की सीमा है?
(A) नगालैंड
(B) असम
(C) अरुणाचल प्रदेश
(D) त्रिपुरा
उत्तर- (D)
- माउन्ट आबू, जो एक पर्वतीय स्थल है, कौन-सी पर्वत शृंखला पर स्थित है?
(A) विध्या
(B) सतपुड़ा
(C) अरावली
(D) सह्याद्री
उत्तर- ©
- सह्याद्रि पर्वत शृंखला का अन्य नाम क्या है?
(A) मध्य हिमालय
(B) शिवालिक
(C) पश्चिमी घाट
(D) पूर्वी घाट
उत्तर- ©
- उत्तर और दक्षिण भारत को कौन-सी पर्वत शृंखला पृथक् करती है?
(A) हिमालय
(B) पश्चिमी घाट
(C) विंध्य
(D) सतपुड़ा
उत्तर- ©
- निम्नलिखित शहरों को उत्तर से दक्षिण की दिशा के क्रम में लिखिए?
(A) भुवनेश्वर
(B) चेन्नई
(C) हैदराबाद
(D) कोचिन
(A) 1 3 2 4
(B) 1 2 3 4
(C) 1 2 4 3
(D) 1 3 4 2
उत्तर- (A)
- किस देश के साथ भारत की सबसे लंबी अंतर्राष्ट्रीय सीमा है?
(A) भूटान
(B) नेपाल
(C) बांग्लादेश
(D) पाकिस्तान
उत्तर- (C)
- व्हीलर द्वीप का नया नाम क्या है?
(A) विक्रम साराभाई द्वीप
(B) सतीश धवन द्वीप
(C) अब्दुल कलाम द्वीप
(D) सी. वी. रमण द्वीप
उत्तर- (C)
- अंडमान तथा निकोबार द्वीप समूह में सबसे ऊँची चोटी कौन सी है?
(A) माउंट कोया
(B) माउंट दियावोलो
(C) सैडल चोटी
(D) माउंट थुईलर
उत्तर- ©
- भारत में बंजर भूमि का सबसे बड़ा हिस्सा किस राज्य का है?
(A) गुजरात
(B) आंध्र प्रदेश
(C) मध्य प्रदेश
(D) राजस्थान
उत्तर- (D)
- भारत और ______ के बीच में छोटा समुद्री रास्ता पाक जलसंधि तथा मन्नार की खाड़ी है।
(A) श्रीलंका
(B) म्यांमार
(C) बांग्लादेश
(D) पाकिस्तान
उत्तर- (A)
- ______ के बाद हिमालय दक्षिण की ओर एक तीखा मोड़ बनाते हुए भारत की पूर्वी सीमा के साथ फैल जाता है।
(A) जोजीला दर्रा
(B) दिहांग महाखड्ड
(C) भूटान सीमा
(D) नेपाल सीमा
उत्तर- (B)
- भारत की मुख्य भूमि का अक्षांश __________ के बीच फैला हुआ है।
(A) 8°4′ उत्तर और 37°6′ उत्तर
(B) 8°4′ पश्चिम और 37°6′ पश्चिम
(C) 8°4′ पूर्व और 37°6′ पूर्व
(D) 8°4′ दक्षिण और 37°6′ दक्षिण
उत्तर- (A)
- भारत के भूभाग का कुल क्षेत्रफल लगभग _____ मिलियन (10लाख) वर्ग किलोमीटर है।
(A) 1.28
(B) 2.28
(C) 3.28
(D) 4.28
उत्तर- (C)
- पाक जलसंधि भारत के किस देश से अलग करती है?
(A) पाकिस्तान
(B) बांग्लादेश
(C) इंडोनेशिया
(D) श्रीलंका
उत्तर- (D)
- मैक मोहन रेखा से किन देशों को अलग किया गया है?
(A) भारत-बांग्लादेश
(B) भारत-पाकिस्तान
(C) भारत-चीन
(D) भारत-नेपाल
उत्तर- (C)
- पाक जलसंधि किन दो देशों के बीच है?
(A) भारत और पाकिस्तान
(B) पाकिस्तान और श्रीलंका
(C) भारत और श्रीलंका
(D) पाकिस्तान और ईरान
उत्तर- (C)
- भारतीय मानक समय तथा ग्रीनविच माध्य समय के बीच समय का अंतर कितना है?
(A) 7 घंटा 30 मिनट
(B) 6 घंटा 30 मिनट
(C) 5 घंटा 30 मिनट
(D) 4 घंटा 30 मिनट
उत्तर- (C)
- थाल, भोर तथा पाल घाटियाँ__________ में दर्रे हैं।
(A) पश्चिमी घाटियाँ
(B) पूर्वी घाटियाँ
(C) धौलाधार श्रेणी
(D) महाभारत श्रेणी
उत्तर- (A)
- भारत की मुख्य भूमि 8°4’N तथा ______ अक्षांशों के बीच फैली हुई है।
(A) 68°7’ उ.
(B) 37°6’ उ.
(C) 97°25’ उ.
(D) 23°30’ उ.
उत्तर- (B)
- कश्मीर से कन्याकुमारी तक भारत की अनुमानित उत्तर-दक्षिण की सीमा कितनी है?
(A) 2400 किमी.
(B) 2900 किमी.
(C) 3200 किमी.
(D) 3600 किमी.
उत्तर- (C)
- तमिलनाडु के तट __________ अपनी कुल वर्षा का एक बड़ा हिस्सा प्राप्त करते हैं।
(A) मार्च से जून तक
(B) जून से सितम्बर तक
(C) अक्टूबर से नवम्बर तक
(D) नवम्बर से फरवरी तक
उत्तर- (C)
- हिमालय की अनुदैर्ध्य सीमा में कितनी समानांतर पर्वतमालाएँ हैं?
(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 5
उत्तर- (B)
- भारतीय प्रायद्वीप किस भूभाग का हिस्सा था?
(A) गोंडवाना
(B) यूरेशिया
(C) अमेरिका
(D) साइबेरिया
उत्तर- (A)
- भारतीय मानक देशांतर निम्नलिखित में से किस शहर से गुजरती है?
(A) भोपाल
(B) विशाखापत्तनम
(C) मिर्जापुर
(D) रायपुर
उत्तर- (C)
- अंडमान और निकोबार द्वीपों के भूगोल के विषय में निम्नलिखित में से कौन सा सही है?
(A) वे कोरल द्वीप हैं।
(B) वे अरब सागर में स्थित हैं।
(C) ये द्वीप जलमग्न पहाड़ों का ऊपर उठा हुआ है।
(D) कोई विकल्प सही नहीं है
उत्तर- (C)
- मध्य हिमालय तथा शिवालिक के मध्य स्थित अधोमुखी घाटी को ……… कहा जाता है।
(A) दिहांग
(B) दिबांग
(C) दून
(D) कुल्लू
उत्तर- (C)
- भारतीय प्रायद्वीप पठार का आकार क्या है?
(A) वृत्ताकार
(B) चतुष्कोण
(C) त्रिकोणाकार
(D) कोई विकल्प सही नहीं है
उत्तर- (C)
- भारत के भूभाग का क्षेत्रफल कितने लाख वर्ग किलोमीटर है?
(A) 2.48
(B) 3.28
(C) 15.24
(D) 7.56
उत्तर- (B)
- शिवालिक की ढलानों के समानांतर 8 से 16 किमी. की चौड़ाई वाली एक संकीर्ण बेल्ट में नदियाँ कंकड़ जमा करती है, जिसे …….. कहा जाता है।
(A) भाबर
(B) बांगर
(C) खादर
(D) कंकर
उत्तर- (A)
- हिमालय की सबसे बाहरी पर्वत श्रेणी का नाम क्या है?
(A) हिमाद्री
(B) शिवालिक
(C) हिमाचल
(D) सह्याद्रि
उत्तर- (B)
- महान भारतीय रेगिस्तान भारत के किस भाग में स्थित है?
(A) पूर्वी
(B) दक्षिणी
(C) उत्तर-पूर्वी
(D) उत्तरी-पश्चिमी
उत्तर- (D)
- क्षेत्रफल के संदर्भ में भारत का सबसे छोटा राज्य कौन सा है?
(A) सिक्किम
(B) गोवा
(C) मणिपुर
(D) केरल
उत्तर- (B)
- कौन सी पर्वत श्रेणी दक्षिण में केंद्रीय पहाड़ी क्षेत्रों तथा उत्तर-पश्चिम में अरावली से घिरा है?
(A) विंध्य
(B) काराकोरम
(C) शेवारॉय
(D) सतपुड़ा
उत्तर- (A)
- भारत में उत्तरी मैदानों का पश्चिमी भाग __________ के रूप में जाना जाता है।
(A) गंगा के मैदान
(B) ब्रह्मपुत्र के मैदान
(C) पंजाब के मैदान
(D) कोई विकल्प सहीं नहीं है
उत्तर- ©
- भारत का प्रमुख भूगर्भीय युवा विभाजन कौन सा है जो भारत की उत्तरी सीमाओं पर फैला है?
(A) हिमालय
(B) प्रायद्वीप पठार
(C) भारतीय रेगिस्तान
(D) उत्तरी मैदान
उत्तर- (A)
- मध्य प्रदेश कितने राज्यों के साथ अपनी सीमा साझा करता है?
(A) 5
(B) 4
(C) 6
(D) 3
उत्तर- (A)
- निम्नलिखित में से किस भारतीय राज्य की सीमा म्यांमार के साथ नहीं लगती है?
(A) असम
(B) मणिपुर
(C) नगालैंड
(D) अरुणाचल प्रदेश
उत्तर- (A)
- निम्नलिखित में से कौन सा स्थान विषुवत रेखा के सर्वाधिक निकट स्थित है?
(A) कन्याकुमारी
(B) रामेश्वरम
(C) पम्बन
(D) पिग्मेलियन पॉइंट
उत्तर- (D)
- पालघाट निम्नलिखित में से किन राज्यों को मिलाता है?
(A) गोवा और महाराष्ट्र
(B) केरल और कर्नाटक
(C) तमिलनाडु और केरल
(D) मिजोरम और मणिपुर
उत्तर- (C)
- निम्नलिखित में किस देश के साथ भारत सर्वाधिक लम्बी अंतर्राष्ट्रीय सीमा साझा करता है?
(A) पाकिस्तान
(B) बांग्लादेश
(C) नेपाल
(D) चीन
उत्तर- (B)
- नंदा देवी चोटी भारत के किस राज्य में स्थित है?
(A) सिक्किम
(B)हिमाचल प्रदेश
(C) जम्मू एवं कश्मीर
(D)उत्तराखण्ड
उत्तर- (D)
- डंकन पास (DunCAn PAss) इनमें से किसके बीच में स्थित है?
(A) उत्तरी अंडमान एवं मध्य अंडमान
(B) दक्षिणी अंडमान एवं मध्य अंडमान
(C) दक्षिणी अंडमान एवं छोटा अंडमान
(D) कार निकोबार एवं छोटा निकोबार
उत्तर- (C)
- भारत में निम्न में से किस पद का इस्तेमाल दो नदियों के बीच की भूमि के लिए किया जाता है?
(A) घाटी
(B) पठार
(C) दोआब
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (C)
- निम्नलिखित में से किस पहाड़ी पर पूर्वी घाट, पश्चिमी घाट से मिलती है?
(A) पलानी पहाड़ी
(B)महेंद्रगिरी पहाड़ी
(C) नीलगिरी पहाड़ी
(D)शेवरॉय पहाड़ी
उत्तर- ©
- अराकानयोमा (हिमालय पर्वत की एक श्रेणी) कहाँ स्थित है?
(A) बलूचिस्तान
(B) म्यांमार
(C) नेपाल
(D) थाईलैंड
उत्तर- (B)
- निम्नलिखित में से भारत का प्राचीनतम पर्वतमाला कौन-सी है?
(A) अरावली
(B) हिमालय
(C) शिवालिक की पहाड़ियाँ
(D) नगा पहाड़ियाँ
उत्तर- (A)
- गुरु शिखर चोटी किस राज्य में स्थित है?
(A) तमिलनाडु
(B) राजस्थान
(C) हिमाचल प्रदेश
(D) आंध्र प्रदेश
उत्तर- (B)
- इंदिरा पॉइंट का अन्य नाम है : _______।
(A) पारसन पॉइंट
(B) ला-हि-चिंग
(C) पिगमेलियन पॉइंट
(D) सभी विकल्प सही हैं।
उत्तर- (D)
- कोंकण तट कहाँ से कहाँ तक विस्तृत है?
(A) गोवा से कोच्ची
(B) गोवा से दीव
(C) दमन से गोवा
(D) गोवा से मुंबई
उत्तर- (C)
- निम्नलिखित में से कौन-सी नदी ज्वारनदमुख (एस्चुएरी) है ?
(A) कृष्णा
(B) महानदी
(C) गोदावरी
(D) नर्मदा
उत्तर- (B)
- निम्नलिखित में से कौन-सी नदी सबरीमाला की वार्षिक तीर्थयात्रा से जुड़ी है ?
(A) पेरियार
(B) पम्बा
(C) भारतपुझा
(D) कावेरी
उत्तर- (A)
- निम्नलिखित में से वह नदी कौन-सी है जो एक विभ्रंश-घाटी (रिफ्टवैली) से होकर बहती है ?
(A) गोदावरी
(B) नर्मदा
(C) कृष्णा
(D) महानदी
उत्तर- (B)
- मध्य भारत से निकलकर यमुना/गंगा में मिलने वाली नदी, निम्नोक्त में से कौन-सी है ?
(A) घाघरा
(B) गोमती
(C) कोसी
(D) बेतवा
उत्तर- (D)
- निम्नलिखित में से वह नदी कौन-सी है जिसका उद्गम भारतीय क्षेत्र में नहीं है ?
(A) महानदी
(B) ब्रह्मपुत्र
(C) रावी
(D) चिनाब
उत्तर- (B)
- दामोदर नदी को ‘बंगाल का शोक’ कहा जाता है क्योंकि
(A) इसमें प्राय: तबाही मचाने वाली बाढ़ आती है
(B) इससे अधिकतम मृदा अपरदन होता है
(C) इससे अनेक खतरनाक झरने बन जाते हैं
(D) यह बारहमासी नदी नहीं है
उत्तर- (A)
- निम्नलिखित में से वह नदी कौन-सी है जिसका उद्गम भारतीय राज्यक्षेत्र में नहीं है ?
(A) गोदावरी
(B) झेलम
(C) रावी
(D) घाघरा
उत्तर- (D)
- प्रायद्वीपीय भारत की सबसे बड़ी नदी कौन-सी है ?
(A) नर्मदा
(B) गोदावरी
(C) महानदी
(D) कावेरी
उत्तर- (B)
- तिब्बत में सांगपो कहलाने वाली नदी कौन-सी है?
(A) गंगा
(B) ब्रह्मपुत्र
(C) सिंध
(D) तिस्ता
उत्तर- (B)
- अलकनंदा और भागीरथी नदियों के संगम का नाम है-
(A) रुद्रप्रयाग
(B) देवप्रयाग
(C) हरिद्वार
(D) केदारनाथ
उत्तर- (B)
- भारत की किस नदी को वृद्ध गंगा कहा जाता है?
(A)कृष्णा
(B) गोदावरी
(C) कावेरी
(D)नर्मदा
उत्तर- (B)
- चम्बल नदी किन राज्यों में होकर बहती है?
(A) राजस्थान, मध्य प्रदेश, बिहार
(B) उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान
(C) मध्य प्रदेश, गुजरात, उत्तर प्रदेश
(D) गुजरात, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार
उत्तर- (B)
- पश्चिम दिशा में अरब सागर की ओर न बहने वाली नदी कौन-सी है ?
(A) नर्मदा
(B) तापी
(C) पेरियार
(D) कावेरी
उत्तर- (D)
- प्रायद्वीपीय भारत की निम्नलिखित में से कौन-सी नदी अरब सागर में नहीं मिलती?
(A) पेरियार
(B)कावेरी
(C) नर्मदा
(D)ताप्ती
उत्तर- (B)
- विज्ञान पत्रिका ‘नेचर जिओसाइंस’ में एक रिपोर्ट के अनुसार संसार के तैंतीस डेल्टाओं में से चौबीस धँस रहे हैं और इस प्रकार सिकुड़ रहे हैं। ‘महान संकट’ कोटि में भारतीय डेल्टा है :
(A) ब्राह्मणी
(B) गोदावरी
(C) महानदी
(D) कृष्णा
उत्तर- (C)
- निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य नर्मदा नदी की घाटी का हिस्सा नहीं है ?
(A) मध्य प्रदेश
(B) राजस्थान
(C) गुजरात
(D) महाराष्ट्र
उत्तर- (B)
- सिंध नदी का उद्गम होता है।
(A) हिंदूकुश पर्वतमाला से
(B) हिमालय पर्वतमाला से
(C) काराकोरम पर्वतमाला से
(D) कैलाश पर्वतमाला से
उत्तर- (D)
- रिहंद बांध किस नदी की सहायक नदी पर बनाया गया है ?
(A) चंबल
(B) यमुना
(C) सोन
(D) पेरियार
उत्तर- (C)
- निम्नलिखित में से किस नदी का स्रोत भारत से बाहर है?
(A) ब्रह्मपुत्र
(B) ब्यास
(C) रावी
(D) झेलम
उत्तर- (A)
- भारत की निम्न नदियों में से कौन -सी डेल्टा नहीं बनाती ?
(A) गंगा
(B)गोदावरी
(C) महानदी
(D) ताप्ती
उत्तर- (D)
- गुवाहाटी किस नदी के किनारे स्थित है?
(A) तीस्ता
(B)ब्रह्मपुत्र
(C) हुगली
(D) सोन
उत्तर- (B)
- सूरत किस नदी के किनारे स्थित है?
(A) ताप्ती
(B) महानदी
(C) भीमा
(D) गोदावरी
उत्तर- (A)
- गोदावरी नदी का उद्गम बिन्दु है-
(A) नासिक
(B) पूणे
(C) मुम्बई
(D) शोलापुर
उत्तर- (A)
- सूरत किस नदी के तट पर स्थित है ?
(A) नर्मदा
(B) शारावथी
(C) माही
(D) ताप्ती
उत्तर- (D)
- भारत का सबसे बड़ा ज्वार नदमुख किस नदी के मुहाने पर स्थित है?
(A) हुगली
(B)भागीरथी
(C) गोदावरी
(D)कृष्णा
उत्तर- ©
- अरुणाचल प्रदेश में प्रवेश करने पर ब्रह्मपुत्र नदी को किस नाम से सम्बोधित किया जाता है?
(A)डिबांग
(B)दिहांग
(C)सुबनसिरी
(D)धनसिरी
उत्तर- (B)
- निम्नोक्त कारकों में से कौन-सा प्रायद्वीपीय नदियों के पूर्व की और बहने का मुख्य कारण है ?
(A) पश्चिमी भाग वृष्टिमय है
(B) पश्चिमी घाट, जल विभाजक का कार्य प्रमुखत: करते हैं
(C) नदियाँ, रिफ्ट घाटियों का अनुसरण करती हैं
(D) पश्चिमी घाट की तुलना में पूर्वी घाट नीचे हैं
उत्तर- (D)
- निम्नलिखित में से कौन सी भारतीय नदी पश्चिम की ओर बहती है तथा अरब सागर में गिरती है?
(A) नर्मदा
(B) गंगा
(C) महानदी
(D)गोदावरी
उत्तर- (A)
- निम्नलिखित में से वह नदी कौन-सी है जो पूर्व से पश्चिम दिशा को बहती है और ज्वार-नदमुख (बेलासंगम) बनाती है ?
(A) यमुना
(B)कृष्णा
(C) नर्मदा
(D)गोदावरी
उत्तर- (C)
- गंगा में दक्षिणी ओर से मिलने वाली नदी है :
(A) बेतवा
(B) चम्बल
(C) सोन
(D) केन
उत्तर- (C)
- निम्नलिखित में से किस नदी के संबंध में मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और गुजरात का विवाद चल रहा है?
(A)कृष्णा
(B)नर्मदा
(C)कोयना
(D)ताप्ती
उत्तर- (B)
- ‘ब्रह्मपुत्र’ नदी निम्नलिखित में से किस हिमनद से निकलती है ?
(A) सियाचीन
(B) गंगोत्री
(C)यमुनोत्री
(D) चेमायुंगडुंग
उत्तर- (D)
- ब्रह्मपुत्र नदी उद्गम से लेकर डेल्टा तक निम्नलिखित में से किन-किन देशों को पार करती है ?
(A) तिब्बत, चीन और म्यांमार (बर्मा)
(B) भूटान, नेपाल और भारत
(C) चीन, भारत और बांग्लादेश
(D) भारत, बांग्लादेश और म्यांमार (बर्मा)
उत्तर- (C)
- विश्व में सबसे बड़ा (विशाल) डेल्टा है
(A) गंगा-ब्रह्मपुत्र डेल्टा
(B) कावेरी डेल्टा
(C) कृष्णा डेल्टा
(D) गोदावरी डेल्टा
उत्तर- (A)
- निम्नलिखित में से किस नदी को ‘दक्षिण गंगा’ कहा जाता है?
(A) कृष्णा
(B) गोदावरी
(C) महानदी
(D) कावेरी
उत्तर- (D)
- बंगाल की खाड़ी में मिलते समय ब्रह्मपुत्र का क्या नाम हो जाता है ?
(A) गंगा
(B) जमुना
(C) पद्मा
(D) मेघना
उत्तर- (C)
- भारतीय मरुस्थल की एक महत्वपूर्ण नदी है:
(A) लूनी
(B) नर्मदा
(C) कृष्णा
(D) ब्यास
उत्तर- (A)
- निम्नलिखित में से कौन सी नदी अपना रास्ता बदलते रहने के लिए प्रसिद्ध है?
(A) नर्मदा
(B) कोसी
(C) ब्रह्मपुत्र
(D) दामोदर
उत्तर- (B)
- नासिक किस नदी के किनारे स्थित है?
(A) महानदी
(B) ताप्ती
(C) कृष्णा
(D) गोदावरी
उत्तर- (D)
- नर्मदा नदी किस स्थान से उत्पन्न होती है?
(A) अमरकंटक
(B) हिमालय
(C) ब्रह्मगिरि
(D) बारालाचा पास
उत्तर- (A)
- निम्नलिखित की जोड़ी बनाएँ : नदियाँ
- गोमती
- ब्रह्मपुत्र
- गोदावरी
- कावेरी नगर 1. गुवाहाटी 2. राजमुंद्री 3. तिरुचिरापल्ली 4. लखनऊ कूट :
(A) (B) (C) (D)
(A) 3 4 2 1
(B) 2 1 3 4
(C) 4 1 2 3
(D) 4 2 1 3
उत्तर- ©
- श्रीनगर किस नदी के किनारे बसा है?
(A)सिंधु
(B) झेलम
(C)चिनाब
(D) रावी
उत्तर- (B)
- निम्नलिखित की जोड़ी बनाएँ : शहर नदी
(A) जबलपुर 1. रावी
(B) पेरिस 2. नर्मदा
(C) लंदन 3. सीन
(D) लाहौर 4. थेम्स कूट :
(A) (B) (C) (D)
(A) 2 3 4 1
(B) 3 2 1 4
(C) 1 4 3 2
(D) 4 1 2 3
उत्तर- (A)
- इंदिरा गांधी नहर के लिए जलाशय किस नदी पर बनाया गया है?
(A) सतलुज
(B) रावी
(C) लूनी
(D) झेलम
उत्तर- (A)
- कावेरी जल की भागीदारी इनके बीच एक विवाद है
(A) कर्नाटक और आंध्र प्रदेश
(B) तमिल नाडु और आंध्र प्रदेश
(C) तमिल नाडु और कर्नाटक
(D) कर्नाटक और महाराष्ट्र
उत्तर- (C)
- निम्नलिखित जोड़ों पर विचार करें : सहायक नदी मुख्य नदी 1. चम्बल — नर्मदा 2. सोन — यमुना 3. मानस — ब्रह्मपुत्र उपर्युक्त में से किस जोड़े/किन जोड़ों का सही मेल बैठता है/हैं?
(A) 1, 2 और 3
(B) केवल 1 और 2
(C) केवल 2 और 3
(D) केवल 3
उत्तर- (C)
- सिन्धु नदी की एक सहायक नदी जो हिमाचल प्रदेश से होकर बहती है, वह है:
(A) सतलज
(B) ब्यास
(C) रावी
(D) हुंजा
उत्तर- (A)
- निम्नलिखित में से भारत में तलछट को परिवाहित करने वाली प्रमुख नदी कौन-सी है?
(A) गंगा
(B) सिंधु
(C) ब्रह्मपुत्र
(D) यमुना
उत्तर- (A)
- तेल किसकी सहायक नदी है ?
(A) ताप्ती
(B) महानदी
(C) गोदावरी
(D) यमुना
उत्तर- (B)
- चम्बल नदी किन राज्यों से होकर बहती है?
(A) मध्य प्रदेश, गुजरात, उत्तर प्रदेश
(B) राजस्थान, मध्य प्रदेश, बिहार
(C) गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़
(D) उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान
उत्तर- (D)
- साम्भर लवण-झील कहाँ स्थित है?
(A) हिमाचल-प्रदेश
(B) कर्नाटक
(C) मध्य-प्रदेश
(D) राजस्थान
उत्तर- (D)
- भारत की प्रसिद्ध लैगून झील………….है ।
(A) डल झील
(B) चिलका झील
(C) पुलीकट झील
(D) मानसरोवर
उत्तर- (B)
- भारत के किस राज्य में खारे जल की सबसे बड़ी झील है ?
(A) जम्मू और काश्मीर
(B) महाराष्ट्र
(C) उड़ीसा
(D) पश्चिम बंगाल
उत्तर- ©
- ‘लोकटक’ है एक
(A) घाटी
(B) झील
(C) नदी
(D) पर्वतमाला
उत्तर- (B)
- सूची–I का सूची– II के साथ मिलान कीजिए और नीचे दिए गए विकल्पों से सही उत्तर चुनिए। सूची– I सूची– II
(A) पुलीकट झील
(A) उड़ीसा
(B) चिलका झील
(B)राजस्थान
(C) वूलर झील
(C)तमिलनाडु
(D) सांभर झील
(D) कश्मीर कूट :
(A) (B) (C) (D)
(A) 3 1 4 2
(B) 3 4 2 1
(C) 4 1 3 2
(D) 1 2 4 3
उत्तर- (A)
- मानसरोवर झील कहाँ स्थित है ?
(A) नेपाल
(B) भारत
(C) तिब्बत
(D) भूटान
उत्तर- ©
- शिवसमुद्रम जलप्रपात किस नदी के मार्ग में पाया जाता है?
(A) कृष्णा
(B) गोदावरी
(C) कावेरी
(D) महानदी
उत्तर- ©
- सबसे ऊँचा भारतीय जलप्रपात है:
(A) गोकक
(B) गेरसोप्पा
(C) शिवसमुद्रम
(D) येन्ना
उत्तर- (B)
- ‘जोग प्रपात’ निम्नलिखित में से किस राज्य में है?
(A) उड़ीसा
(B) केरल
(C) आन्ध्र प्रदेश
(D) कर्नाटक
उत्तर- (D)
- गेरसोप्पा (जोग) प्रपात किस नदी पर है ?
(A) कावेरी
(B) पेरियार
(C) शरावती
(D) वैगई
उत्तर- ©
- विश्व का सबसे ऊँचा गुरुत्व बाँध कौन-सा है?
(A) रिहंद बाँध
(B) कोयना बाँध
(C) भाखड़ा बाँध
(D) नागार्जुन बाँध
उत्तर- (C)
- सूची I का सूची II से मिलन कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर ढूँढिए : सूची I सूची II (ताप बिजली संयंत्र) (स्थिति)
(A) कहलगाँव 1. पश्चिम बंगाल
(B) फरक्का 2. बिहार
(C) रामागुंडम 3. गुजरात
(D) गंधार
- आंध्र प्रदेश कूट :
(A) (B) (C) (D)
(A) 1 2 3 4
(B) 4 3 2 1
(C) 2 1 4 3
(D) 3 2 1 4
उत्तर- (C)
- गिरना परियोजना कहाँ स्थित है?
(A) आन्ध्र प्रदेश
(B) महाराष्ट्र
(C) उड़ीसा
(D) छत्तीसगढ़
उत्तर- (B)
- एशिया की पहली भूमिगत जलविद्युत परियोजना भारत के निम्नलिखित राज्यों में से किसमें स्थित है?
(A) जम्मू तथा कश्मीर
(B) हिमाचल प्रदेश
(C) अरुणाचल प्रदेश
(D) उत्तर प्रदेश
उत्तर- (B)
- बाँधों और उन नदियों का मेल मिलाइए जिन पर वे बनाए गए हैं बाँध नदी
(A) गाँधी सागर 1. भागीरथी
(B) जयकवाड़ी
- कृष्णा
(C) नागार्जुन
- गोदावरी
(D) टेहरी
- चम्बल कूट :
(A) (B) (C) (D)
(A) 4 3 2 1
(B) 3 1 4 2
(C) 2 4 3 1
(D) 4 2 1 3
उत्तर- (A)
- फरक्का बाँध का निर्माण किस लिए किया गया ?
(A) कोलकाता बंदरगाह की सुरक्षा के लिए
(B) उत्तरी और दक्षिण बंगाल को जोड़ने के लिए
(C) कोलकाता को पीने का पानी देने के लिए
(D) बंगलादेश के लिए पानी की दिशा बदलने के लिए
उत्तर- (B)
- हीराकुंड बांध किस नदी पर बनाया गया है?
(A) महानदी
(B) गोदावरी
(C) कावेरी
(D) पेरियार
उत्तर- (A)
- निम्नलिखित बाँधों और उन नदियों का मेल मिलाइए जिन पर वे बनाए गए हैं : बाँध नदी
- फरक्का 1. कृष्णा
- टेहरी 2. रावी
- थीन 3. गंगा
- नागार्जुन 4. भागीरथी
(A) A B C D 1 2 3 4
(B) A B C D 2 3 1 4
(C) A B C D 3 4 2 1
(D) A B C D 4 1 2 3
उत्तर- (C)
- ताप विद्युत परियोजनाओं के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा जोड़ा सही है ?
(A) कोरबा—उत्तर प्रदेश
(B) रामागुंडम—तमिलनाडु
(C) तलचेर—आन्ध्र प्रदेश
(D) कावास—गुजरात
उत्तर- (D)
- रावी नदी पर निर्मित देश का सबसे ऊँचा बहुउद्देशीय बाँध है:
(A) भाखड़ा नांगल
(B) कहलगाँव
(C) रणजीत सागर बाँध
(D) रिहन्द बाँध
उत्तर- (C)
- बाँधों और उन राज्यों का मेल मिलाइए जिसमें वे स्थित हैं : बाँध राज्य
(A) तुंगभद्रा
(A) केरल
(B) लोअर भवानी
(B) आन्ध्र प्रदेश
(C) इदुक्की
(C) तमिलनाडु
(D) नागार्जुन सागर
(D) कर्नाटक कूट
: (A) (B) (C) (D) (A) (C) (B) (D) (A) (B) (B) (D) (C) (A) (C) (D) (C) (A) (B) (D) (A) (D) (B) (C)
उत्तर- (C)
- निम्नलिखित बाँधों और उन राज्यों का मेल मिलाइये जिनमें वे स्थित हैं :बाँध राज्य
(A) हीराकुंड
(A) छत्तीसगढ़
(B) मेट्टूर
(B) उड़ीसा
(C) महानदी (C) कर्नाटक
(D) अल्माट्टी (D) तमिलनाडु कूट :
(A) (B) (C) (D)
(A) (C) (B) (D)
(A) (B) (B) (D)
(A) (C) (C) (A) (C) (B) (D) (D) (D) (A) (C)
(B) उत्तर- (B)
- ताला जलविद्युत परियोजना, जिससे 1020 मेगावाट बिजली मिलने की आशा है, कहाँ स्थित है ?
(A) अरुणाचल प्रदेश
(B) भूटान
(C) नेपाल
(D) हिमाचल प्रदेश
उत्तर- (B)
- बांधों और उन नदियों के जोड़े बनाइए जिन पर वे बने हैं : बांध नदी
(A) उकाई (A) महानदी
(B) राणा प्रताप सागर (B) रावी
(C) थीन (D) चंबल
(D) हीराकुंड (D) ताप्ती कूट :
(A) (B) (C) (D) (A) (D) (C) (B) (A)
(B) (A) (B) (D) (C)
(C) (B) (A) (C) (D)
(D) (C) (D) (A) (B)
उत्तर- (A)
- निम्नलिखित में से कौन-सा जोड़ा गलत बनाया गया है ?
(A) कोयना परियोजना — महाराष्ट्र
(B) शराबती परियोजना — कर्नाटक
(C) बालीमेला परियोजना — उड़ीसा
(D) सबरीगिरी परियोजना — गुजरात
उत्तर- (D)
- भारत के किस भाग में नहर सिंचाई पद्धति सबसे अधिक प्रचलित है ?
(A) तमिलनाडु
(B) महाराष्ट्र
(C) सिक्किम
(D) उत्तर प्रदेश
उत्तर- (D)
- प्रस्तावित समुद्र मार्ग “सेतुसमुद्रम्” किन समुद्री वीथिकाओं (seA-lAnes) से गुजरने वाली नहर है ?
(A) मन्नार की खाड़ी
(B) मलक्का जलडमरूमध्य
(C) कच्छ की खाड़ी
(D) अंडमान और निकोबार द्वीप समूह
उत्तर- (A)
- सरदार सरोवर बाँध का निर्माण किस नदी पर किया जा रहा है ?
(A) ताप्ती
(B) माही
(C) चंबल
(D) नर्मदा
उत्तर- (D)
- निम्नलिखित में से कौन सी नहर पश्चिम बंगाल में स्थित है ?
(A) लोअर गंगा नहर
(B) शारदा नहर
(C) ईडन नहर
(D) सरहिद नहर
उत्तर- (C)
- भारत में सबसे बड़ी सिंचाई नहर का नाम है :
(A) यमुना नहर
(B) सरहिद नहर
(C) इंदिरा गांधी नहर
(D) अपर बारी दोआब नहर
उत्तर- ©
- गंगा नहर किस राज्य को सींचती है ?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) बिहार
(C) पश्चिम बंगाल
(D) राजस्थान
उत्तर- (D)
- ‘‘टिहरी बांध’’ को पानी किस नदी से मिलता है ?
(A) अलकनंदा
(B) भागीरथी
(C) गंडक
(D) घाघरा
उत्तर- (B)
- निम्नलिखित में से कौन-सा जोड़ा सही सुमेलित है ?
(A) तुलबुल परियोजना – हिमाचल प्रदेश
(B) श्रीसैलम परियोजना – तमिलनाडु
(C) पापनाशम परियोजना – कर्नाटक
(D) उकाई परियोजना – गुजरात
उत्तर- (D)
- भारत में सिंचाई की सबसे लम्बी नहर का क्या नाम है?
(A) यमुना नहर
(B) सिरहंद नहर
(C) इन्दिरा गाँधी नहर
(D) अपर बारी दोआब नहर
उत्तर- (C)
- नाथपा झाकरी विद्युत् परियोजना कहाँ स्थित है?
(A) उत्तरांचल
(B) अरुणाचल प्रदेश
(C) हिमाचल प्रदेश
(D) आंध्र प्रदेश
उत्तर- (C)
- निम्नलिखित में से कौन-सी जलविद्युत परियोजना तमिलनाडु में नहीं है?
(A) इडुक्की
(B) अलियार
(C) पेरियार
(D) कुन्दाह
उत्तर- (A)
- लोकटक झील, जिस पर जलविद्युत परियोजना का निर्माण किया गया था, किस राज्य में स्थित हैं?
(A) मध्य प्रदेश
(B) मणिपुर
(C)मेघालय
(D) हिमाचल प्रदेश
उत्तर- (B)
- भारत का सबसे ऊँचा बाँध कौन-सा है?
(A) मेट्टूर
(B) रिहंद
(C) थेइन
(D) भाखड़ा
उत्तर- (D)
- सलाल बाँध निम्नलिखित नदियों में से किस पर बनाया गया है?
(A) चेनाब
(B) महानदी
(C) कृष्णा
(D) सतलज
उत्तर- (A)
- निम्नलिखित नदियों में से किस नदी का उद्गम नेपाल में है और वह गंगा नदी में आकर मिलती है?
(A) कोसी
(B) झेलम
(C) चेनाब
(D) रावी
उत्तर- (A)
- भारत में सबसे लंबी सिंचाई नहर कौन सी है?
(A) सरहिंद नहर
(B) यमुना नहर
(C) इंदिरा गांधी नहर
(D) पूर्वी कोसी नहर
उत्तर- (C)
- रिहंद बाँध परियोजना से किन राज्यों की सिंचाई होती है?
(A) गुजरात और महाराष्ट्र
(B) उड़ीसा और पश्चिम बंगाल
(C) उत्तर प्रदेश और बिहार
(D) केरल और कर्नाटक
उत्तर- (C)
- सबसे विशाल चिनाई बांध का निर्माण किस नदी पर हुआ है ?
(A)कृष्णा
(B) रिहन्द
(C) सतलज
(D) महानदी
उत्तर- (D)
- भारत में ताजे पानी की झील निम्नलिखित में से कौन-सी है?
(A) डल झील
(B) पुलीकट झील
(C) वुलर झील
(D) टिटिकाका झील
उत्तर- (C)
- कोजेनट्रिक्स विद्युत परियोजना कहाँ स्थित है?
A)कर्नाटक
(B)केरल
(C)गुजरात
(D)मध्य प्रदेश
उत्तर- (A)
- ‘‘मुल्लापेरियार बाँध’’ का झगड़ा किन राज्यों से संबंधित है?
(A)कर्नाटक और तमिलनाडु
(B)तमिलनाडु और केरल
(C)केरल और कर्नाटक
(D)आन्ध्र प्रदेश और कर्नाटक
उत्तर- (B)
- ‘‘अलमत्ती बाँध’’ किस नदी पर बना है ?
(A) कावेरी
(B) सीलेरू
(C) कृष्णा
(D) तुंगभद्रा
उत्तर- (C)
- हीराकुड परियोजना किस नदी पर है?
(A) गोदावरी
(B) महानदी
(C) दामोदर
(D) कोसी
उत्तर- (B)
- निम्नोक्त जोड़ों में से किसका मेल नहीं बैठता ?
(A) मेटटुर-कावेरी
(B) भाखड़ा नांगल-सतलुज
(C) हीराकुंड-महानदी
(D) टेहरी-यमुना
उत्तर- (D)
- नागार्जुन सागर बाँध किस नदी पर बना है ?
(A) कावेरी
(B)कृष्णा
(C) गोदावरी
(D)सिन्धु
उत्तर- (B)
- भारत में निम्नलिखित में से किस स्थान पर सबसे पहला जलविद्युत शक्ति संयंत्र लगाया गया था?
(A)निजाम सागर
(B)शिवसमुद्रम
(C)रामागुंडम
(D)मेत्तूर
उत्तर- (B)
- भारत और नेपाल का संयुक्त नदी घाटी उद्यम है :
(A) गोगती
(B) चम्बल
(C) दामोदर
(D) कोसी
उत्तर- (D)
- ‘पोंग बांध’ का निर्माण निम्नलिखित में से किस नदी पर किया गया है ?
(A) रावी पर
(B)ताप्ती पर
(C) ब्यास पर
(D)डोन पर
उत्तर- (A)
- स्वतंत्र भारत की सबसे पहली बहु-उद्देशीय परियोजना है-
(A)भाखड़ा-नांगल
(B)दामोदर
(C)हीराकुड
(D)नागार्जुनसागर
उत्तर- (B)
- चुखा पॉवर प्रोजेक्ट (चुक्का बिजली परियोजना) का निर्माण भारत द्वारा किया गया है
(A) नेपाल में
(B)भूटान में
(C) म्यानमार में
(D)बांग्लादेश में
उत्तर- (B)
- निम्नलिखित में से विश्व की वह लम्बी सिंचाई नहर कौन-सी है जो पूर्णत: अस्तरी है ?
(A) इंदिरा गाँधी कैनाल
(B) नंगल हाइडल चैनल
(C) तुंगभद्रा लेफ्ट बैंक परियोजना
(D) सरदार सरोवर परियोजना
उत्तर- (A)
- भारत में सबसे ऊँचा बाँध, भाखड़ा किस नदी पर बना है?
(A) व्यास
(B) झेलम
(C) सतलुज
(D) घाघरा
उत्तर- ©
- वह कौन सी नदी है जिस पर इंदिरा सागर बांध बनाने की योजना है ?
(A) महानदी
(B) गोदावरी
(C) कृष्णा
(D) ब्रह्मपुत्र
उत्तर- (B)
- नागार्जुनसागर बाँध का निर्माण किस नदी पर हुआ है?
(A) कृष्णा
(B) चंबल
(C) कोसी
(D) सतलज
उत्तर- (A)
- भारत की पहली बहुद्देशीय परियोजना का निर्माण किस नदी पर हुआ था?
(A) सतलुज
(B) दामोदर
(C) महानदी
(D) गोदावरी
उत्तर- (B)
- भारत में सबसे ऊँचा जलप्रपात कौन सा है?
(A) शिमशा प्रपात
(B) होगेनक्कल प्रपात
(C) कोर्टाल्लम प्रपात
(D) जोग प्रपात
उत्तर- (D)
- शिवसमुद्रम किस नदी द्वारा बनाया गया द्वीप है?
(A) गंगा
(B)गोदावरी
(C) कृष्णा
(D) कावेरी
उत्तर- (D)
- भारत में सबसे लंबा बांध है
(A) भाखड़ा बाँध
(B) नागार्जुन सागर बाँध
(C) हीराकुड बाँध
(D) कोसी बाँध
उत्तर- ©
- निम्नलिखित का मिलान कीजिए : बाँध नदियाँ
(A) हीराकुड l. व्यास
(B) पोंग डैम 2. भागीरथी
(C) टिहरी डैम 3. रावी
(D) थीन डैम 4. महानदी कूट
: (A) (B) (C) (D)
(A) 4 3 1 2
(B) 4 2 3 1
(C) 4 3 2 1
(D) 1 2 4 3
उत्तर- (C)
- सरदार सरोवर परियोजना किस नदी के आर-पार बनी है ?
(A) महानदी
(B) ताप्ती
(C) नर्मदा
(D) गोदावरी
उत्तर- ©
- यू. एस. ए. की टी. वी. ए. (टेनेसे वैली अथॉरिटी) जैसी परियोजना भारत में यह है
(A) रामगंगा बहु-उद्देश्यी परियोजना
(B) इडुक्की परियोजना
(C) दामोदर घाटी परियोजना
(D) महानदी डेल्टा परियोजनौं
उत्तर- (C)
- निम्नलिखित में से कौन-सा पोताश्रय प्राकृतिक पोताश्रय नहीं है ?
(A) चेन्नई
(B) मुम्बई
(C) कोचीन
(D) पारादीप
उत्तर- (A)
- निम्नलिखित में से कौन-सा पत्तन भारत के पश्चिमी तट पर नहीं है ?
(A) न्हावा शेवा
(B) मारमागाओ
(C) तूतीकोरिन
(D) कोची
उत्तर- (C)
- निम्नलिखित में से किस पत्तन की पश्चभूमि सबसे विशाल है ?
(A) कांडला
(B) कोच्चि
(C) मुम्बई
(D) विशाखापत्तनम
उत्तर- ©
- निम्नलिखित में से कौन-से उद्योग मुम्बई पत्तन का लाभ उठाने वालों में प्रमुख हैं ?
(A) लोहा और इस्पात उद्योग
(B) चीनी और सूती वस्त्र उद्योग
(C) सूती वस्त्र और पेट्रो-रसायन उद्योग
(D) इंजीनियरी और उर्वरक उद्योग
उत्तर- (C)
- निम्नलिखित में से कौन-सा समुद्री बन्दरगाह और तेल परिष्करण केन्द्र दोनों है?
(A) विशाखापट्टनम, चेन्नई और मुम्बई
(B) कलकत्ता, क्विलोन और कांडला
(C) कोजिकोड, कटक और हलदिया
(D) मैंगलूर, हलदिया और विशाखापट्टनम
उत्तर- (A)
- मिलान कीजिए : पत्तन राज्य
(A) भटकल 1. केरल
(B) ऐलेप्पी 2. तमिलनाडु
(C) ककीनाडा 3. कर्नाटक
(D) तूतीकोरिन 4. आंध्र प्रदेश कूट :
(A) (B) (C) (D)
(A) 1 3 4 2
(B) 4 3 2 1
(C) 3 1 4 2
(D) 2 4 1 3
उत्तर- (C)
- भारत का वह सबसे बड़ा बन्दरगाह कौन-सा है, जो कुल यातायात के पांचवें भाग को संभालता है?
(A) कोलकाता
(B)चेन्नई
(C) मुम्बई
(D)विशाखापटनम
उत्तर- (C)
- निम्नोक्त राज्यों में से कौन-सा अपने सुन्दर सागर पुलिनों (बीच) के लिए सबसे अधिक सुविख्यात है ?
(A) गुजरात
(B) गोआ
(C) तमिलनाडु
(D) उड़ीसा
उत्तर- (B)
- निम्नलिखित में से अन्तर्देशीय नदी बंदरगाह कौनसा है ?
(A) कोलकाता
(B) मुम्बई
(C) चेन्नई
(D) तूतीकोरिन
उत्तर- (A)
- निम्नोक्त बन्दरगाहों में से कौन-सा, भारत के पूर्वी तट पर स्थित है ?
(A) काण्डला
(B) कोच्ची
(C) मार्मुगाओ
(D) पारादीप
उत्तर- (D)
- भारत का पूर्वी तट पर स्थित पत्तन :
(A) कांडला और हल्दिया
(B) हल्दिया और कोचीन
(C) पारादीप और कांडला
(D) पारादीप और हल्दिया
उत्तर- (D)
- निम्नलिखित में भारत का वह कौनसा बन्दरगाह है जिसे ‘मुक्त व्यापार क्षेत्र’ कहा जाता है ? (A) कोच्चि
(B) पाराद्वीप
(C) कांडला
(D) तूतीकोरिन
उत्तर- (C)
- भारत में कितनी मुख्य बंदरगाह हैं?
(A) 6
(B) 9
(C) 10
(D) 12
उत्तर- (D)
- भारत का कृत्रिम बंदरगाह कौन सा है?
(A) कांडला
(B) मेंगलूर
(C) चेन्नई या मद्रास
(D) हल्दिया
उत्तर- ©
- भारत की ‘‘गण्डक’’ नाम की नदी को नेपाल में किस नाम से जाना जाता है?
(A)विष्णुप्रिया
(B)शिवनंदिनी
(C)नारायणी
(D) बूढ़ी गंडक
उत्तर- (C)
- तेल किसकी सहायक नदी है ?
(A) ताप्ती
(B) महानदी
(C) गोदावरी
(D) यमुना
उत्तर- (B)
- निम्नलिखित नदियों में से कौन-सी नदी गंगा की सहायक नदी नहीं है?
(A)इन्द्रावती
(B) सोन
(C) गोमती
(D) यमुना
उत्तर- (A)
- फरक्का बैराज भारत तथा ___________ के बीच विवाद का एक मुख्य कारण है।
(A) बांग्लादेश
(B) पाकिस्तान
(C) चीन
(D) नेपाल
उत्तर- (A)
- निम्नलिखित नदियों में से किस नदी के ऊपर जम्मू एवं कश्मीर राज्य में विश्व का सबसे ऊँचा रेल पुल बनाया जा रहा है?
(A) झेलम
(B) चिनाब
(C) इंडस
(D) रावी
उत्तर- (B)
- भारत में निम्नलिखित नदियों में से किस नदी को राष्ट्रीय नदी घोषित किया गया है?
(A) गोदावरी
(B) कृष्णा
(C) गंगा
(D) नमृदा
उत्तर- (C)
- भारत में कौन-सी नदी को खुला नाला कहा जाता है?
(A) गंगा
(B) यमुना
(C) नर्मदा
(D) गोदावरी
उत्तर- (B)
- सतपुड़ा और विंध्य के बीच कौन-सी नदी बहती है?
(A) गोदावरी
(B) गंडक
(C) ताप्ती
(D)नर्मदां
उत्तर- (D)
- ताप विद्युत परियोजना के संदर्भ में कौन-सा जोड़ा सही है?
(A) तलचर – आंध्र प्रदेश
(B) कोरबा – उत्तर प्रदेश
(C) कवास – गुजरात
(D) रामागुंडम – मध्य प्रदेश
उत्तर- (C)
- ब्रह्मपुत्र नदी का उद्गम स्थल क्या है ?
(A) मिलाम
(B) गंगोत्री
(C) यमुनोत्री
(D) केमांगडुंग
उत्तर- (D)
- सलाल जल विद्युत परियोजना किस राज्य में है?
(A) हरियाणा
(B) जम्मू-कश्मीर
(C) हिमाचल
(D) पंजाब
उत्तर- (B)
- निम्नलिखित में से कौन सा भारत का सबसे बड़ा बांध है?
(A) इंदिरा सागर बांध
(B) टिहरी बांध
(C) मेट्टुर बांध
(D) कोन्या बांध
उत्तर- (B)
- उत्तर भारत में बाढ़ की घटनाएँ हाल में क्यों बढ़ी?
(A) वार्षिक वर्षा में वृद्धि
(B) बाँधों में गाद अधिक जमने
(C) अपवाह क्षत्र में वन कटाई में वृद्धि
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर- (A)
- तट आधारित इस्पात संयंत्र कहां स्थित है?
(A) तूतीकोरिन
(B) सलेम
(C) विशाखापटट्नम
(D) मंगलूर
उत्तर- (C)
- ‘पोतभंजक’ उद्योग में भारत का कौन-सा राज्य अग्रणी है?
(A) तमिलनाडु
(B) महाराष्ट्र
(C) गुजरात
(D) पश्चिम बंगाल
उत्तर- (C)
- निम्नलिखित में से कौन सा हिमालय की नदियों के बारे में सत्य नहीं है?
(A) उनमें पूरे वर्ष पानी रहता है
(B) वे केवल वर्षा से पानी प्राप्त करती हैं
(C) वे वर्षा तथा पिघलते बर्फ से पानी प्राप्त करती हैं।
(D) उनमें से ज्यादातर बारहमासी है
उत्तर- (B)
- भारत का सबसे ऊँचा जल-प्रपात किस राज्य में है?
(A) आंध्र प्रदेश
(B) असम
(C) महाराष्ट्र
(D) कर्नाटक
उत्तर- (D)
- भारतीय प्रायद्वीप की सबसे लंबी नदी कौन-सी है?
(A) कृष्णा
(B) कावेरी
(C) नर्मदा
(D)गोदावरी
उत्तर- (D)
- निम्नलिखित में से कौन-सी नदी विंध्य-सतपुड़ा पर्वत श्रेणियों के बीच बहती है?
(A) चम्बल
(B) केन
(C) गोदावरी
(D) नर्मदा
उत्तर- (D)
- भारत में प्रायद्वीपीय नदी से संबद्ध सबसे ऊँचा निकास बेसिन कौन सा है?
(A) महानदी
(B) गोदावरी
(C) कृष्णा
(D) नर्मदा
उत्तर- (C)
- कौन-सी नदी सबसे बड़े कृषियोग्य क्षेत्र को लाभ पहुँचाती हैं ?
(A) गंगा
(B) सरयू
(C) गोदावरी
(D) कृष्णा
उत्तर- (A)
- निम्नलिखित में से कौन-सा जलाशय अलवण (ताजे) जल का स्रोत (संसाधन) नहीं है ?
(A) जयसमंद
(B) गंगा नदी
(C) यमुना नदी
(D) चिल्का झील
उत्तर- (C)
- सतपुड़ा पर्वत शृंखला तापी तथा इस नदी के बीच स्थित है :
(A) नर्मदा
(B) चम्बल
(C) बेतवा
(D) गंगा
उत्तर- (A)
- जवाहरलाल नेहरू बंदरगाह कहाँ पर स्थित है ?
(A) पारादीप
(B) कोचिन
(C) मुम्बई
(D) कोलकाता
उत्तर- (C)
- बिहार में बहने वाली चार नदियों में किसका उद्गम अमरकंटक में है ?
(A) कोयल
(B) सोन
(C) पुनपुन
(D)कारो
उत्तर- (B)
- सबसे अंदर भूमि द्वारा घिरा पत्तन है :
(A) एन्नोर
(B) तूतीकोरिन
(C) कांदला
(D) विशाखापत्तनम
उत्तर- (D)
- इनमें से कौन-सी नदी कच्छ के रण में समाहित होती है?
(A) साबरमती
(B) लूनी
(C) बेतवा
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (B)
- गोवा किस नदी पर अवस्थित है?
(A) नर्मदा नदी
(B) माण्डोवी नदी
(C) तापी नदी
(D) पेन्नार नदी
उत्तर- (B)
- हीराकुंड बाँध किस नदी पर अवस्थित है ?
(A) दामोदर
(B) बराकर
(C) हुगली
(D) महानदी
उत्तर- (D)
- कॉलम X और Y का मिलान करें : X Y I. कृष्णा
- अमरकंटक II. गोदावरी
- सांगपो III.ब्रह्मपुत्र
- नासिक IV.नर्मदा
- महाबलेश्वर दोनों कॉलमों का सही योजन कौन-सा है ?
(A) IV – A, III – B, II – C, I – D
(B) I – C, II – D, III – B, IV – A
(C) I – C, II – D, III – A, IV – B
(D) इनमें में से कोई नहीं
उत्तर- (D)
- कोलकाता किस प्रकार के बंदरगाह का उदाहरण है?
(A) प्राकृतिक
(B) तेल
(C) नौसैनिक
(D) नदीय
उत्तर- (D)
- भारत में अलवण जल की सबसे बड़ी झील कौन-सी है?
(A) डल झील
(B) भीमताल झील
(C) वुलर झील
(D) नैनीताल झील
उत्तर- (C)
- पोत निर्माण यार्ड – मझगाँव डॉक कहाँ स्थितहै ?
(A) विशाखापटनम
(B) कोची
(C) कोलकाता
(D) मुम्बई
उत्तर- (D)
- निम्नलिखित में से कौन सी नदी भारतीय भू-क्षेत्र से नहीं निकलती ?
(A) गंगा
(B) महानदी
(C) ब्रह्मपुत्र
(D) सतलज
उत्तर- (C)
- यदि देश का 20% या इससे अधिक क्षेत्र मानसून के मौसम में वर्षा की कमी से ग्रस्त हो जाता है, तो उसे क्या कहते हैं?
(A) बाढ़ वर्ष
(B) सूखा वर्ष
(C) अकाल वर्ष
(D) आत्मनिर्भरता वर्ष
उत्तर- (B)
- भारतवर्ष का प्रथम हाइडल पॉवर प्रोजेक्ट कौन-सा है?
(A) केरल स्थित पैली वेसल
(B) तमिलनाडु स्थित पइकैरा
(C) कर्नाटक स्थित सिवासमुद्रम्
(D) आंध्रप्रदेश स्थित निजामनगरम्
उत्तर- (C)
- तालचेर किसके लिए महत्वपूर्ण है?
(A) भारी जल संयंत्र
(B) जल विद्युत् उत्पादन
(C) केबल उद्योग
(D) एटोमिक रिएक्टर
उत्तर- (A)
- राजस्थान नहर में पानी किस नदी से आता है?
(A) यमुना
(B) झेलम
(C) रावी
(D) सतलज
उत्तर- (D)
- कुदनकुलम परियोजना किस राज्य में स्थित है?
(A) कर्नाटक
(B) तमिलनाडु
(C) तेलंगाना
(D) केरल
उत्तर- (B)
- निम्नलिखित में से किस राज्य को टैंक सिंचाई का परंपरागत क्षेत्र माना जाता है?
(A) असम
(B) गुजरात
(C) तमिलनाडु
(D) ओडिशा
उत्तर- (C)
- निम्नलिखित नगरों में अलकनन्दा एवं भागीरथी कहाँ मिलकर गंगा नदी बनाती है?
(A) हरिद्वार
(B) ऋषिकेश
(C) रुद्रप्रयाग
(D) देवप्रयाग
उत्तर- (D)
- गंगा-भागीरथी-हुगली नदी प्रणाली राष्ट्रीय जलमार्ग संख्या …… है।
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4
उत्तर- (A)
- भारत में सबसे लम्बी झील का नाम बताएं ? (A) पैगांग झील
(B) पुलीकट झील
(C) कोल्लेरू झील
(D) वेम्बानाद झील
उत्तर- (D)
- सियाचिन ग्लेशियर के पिघलने से बना पानी किस नदी का मुख्य स्रोत है ?
(A) ब्यास
(B) सतलुज
(C) साइलोक
(D) नुबरा
उत्तर- (D)
- यदि ह्वांग हो चीन का शोक है, तो बिहार का शोक कौन सी नदी है ?
(A) दामोदर नदी
(B) कोशी नदी
(C) यमुना नदी
(D) रवि नदी
उत्तर- (B)
- निम्न में से कौन से “ब्रह्मपुत्र” नदी के वैकल्पिक नाम हैं ?
(A) यमुना, यारलुंग जन्ग्बो और त्संग्पो
(B) यमुना, मेघना और त्संग्पो यमुना
(C) जमुना, सियांग, यारलुंग जांग्बो और त्संग्पो
(D) जमुना, सियांग, यारलुंग जांग्बो, मेघना और त्संग्पो
उत्तर- (D)
- उत्तरी-पूर्वी भारत में, …………. सबसे बड़ी ताजे पानी की झील है।
(A) डल झील
(B) चिलिका झील
(C) लोकटक झील
(D) त्योसोमोरिरी झील
उत्तर- (C)
- भारत में सबसे बड़ी प्रायद्वीपीय नदी कौन-सी है?
(A) कृष्णा
(B) गोदावरी
(C) कावेरी
(D) महानदी
उत्तर- (B)
- दामोदर वैली कॉर्पोरेशन क्या है ?
(A) सांविधिक निकाय
(B) दामोदर घाटी की देखभाल करने वाला नगर निगम
(C) बिहार में स्थित निजी उद्यम
(D) गैर सरकारी संगठन
उत्तर- (A)
- कौन-सी नदी अमरकंटक के पठार से निकलती है?
(A) नर्मदा नदी
(B) सोन नदी
(C) बेतवा नदी
(D) गोदावरी नदी
उत्तर- (A)
- तिब्बत में किसका दूसरा नाम त्सांगपो है?
(A) कोसी
(B) गंडक
(C) ब्रह्मपुत्र
(D) गंगा
उत्तर- ©
- प्रायद्वीपीय भारत की सबसे लम्बी नदी कौन सी है?
(A) नर्मदा
(B) गोदावरी
(C) महानदी
(D) कावेरी
उत्तर- (B)
- भारत में सबसे बड़ी सिंचाई नहर ____ है
(A) यमुना नहर
(B) इंदिरा गाँधी नहर
(C) सिरहंद नहर
(D) अपर बाड़ी दोआब नहर
उत्तर- (B)
- कोव्वाडा न्यूक्लियर पार्क परियोजना को किस राज्य में स्थापित करने का प्रस्ताव है?
(A) राजस्थान
(B) उत्तर प्रदेश
(C) आंध्र प्रदेश
(D) कर्नाटक
उत्तर- (C)
- तिर्छी ओर (साइडवेज) अपरदन, जिससे नदी घाटी विस्तृत हो जाती है, ______ कहलाता है।
(A) पार्श्िवक संक्षारण
(B) उर्ध्वाधर संक्षारण
(C) गौण संक्षारण
(D)माध्य संक्षारण
उत्तर- (A)
- निम्नलिखित में से कौन भारत का सबसे बड़ा सिंचाई संयंत्र है?
(A) बकिंघम नहर
(B)इंदिरा गाँधी नहर
(C) ऊपरी गंगा नहर
(D)ताजेवाला नहर
उत्तर- (B)
- पंजाब में बड़ी संख्या में आप्लावन नहर हैं, इनमें जल कहाँ से आता है?
(A) झेमल नदी
(B) चेनाब नदी
(C) ब्यास नदी
(D) सतलज नदी
उत्तर- (D)
- निम्नलिखित में से किन नदी समूहों का तिब्बत में जन्म होता है?
(A) ब्रह्मपुत्र, सिंधु और सतलज
(B) गंगा, सतलज और यमुना
(C) ब्रह्मपुत्र, गंगा और सतलज
(D) चिनाब, रावी और सतलज
उत्तर- (A)
- निम्नलिखित में से कौन-सा फरक्का बैराज के निर्माण का उदद्ेश्य नहीं था?
(A) बांग्लादेश को बहकर जाने वाले पानी को रोकना
(B) कोलकाता बन्दरगाह पर गाद के जमाव पर रोक लगाना
(C) कोलकाता बन्दरगाह के कटाव को रोकना
(D) गंगा नदी में जहाजों की आवाज़ाही को सुगम्य बनाना
उत्तर- (D)
- गंगा-नदी और सिंधु नदी तंत्र के बीच कौन-सा क्षेत्र है जो जल-क्षेत्र को पृथक् करता है?
(A) हरिद्वार
(B) नामचोबर्वा
(C) अलकनन्दा
(D) अम्बाला
उत्तर- (D)
- भारत की सबसे लम्बी झील कौन-सी है?
(A) पैंगोंग झील
(B) पुलिकट झील
(C) कोलेरु झील
(D) वेम्बनाद झील
उत्तर- (D)
- भारत के दक्षिणी प्रायद्वीप में कौन-सी नदी देश के दूसरे सबसे बड़ी नदी क्षेत्र का निर्माण करती है?
(A) गोदावरी
(B) कृष्णा
(C) कावेरी
(D) महानदी
उत्तर- (A)
- किस नदी के बेसिन को भारत के उत्तरी 10 राज्यों द्वारा बाँटा गया है?
(A) सिंधु
(B) बह्मपुत्र
(C) दामोदर
(D) गंगा
उत्तर- (D)
- कहाँ पर भागीरथी और अलकनंदा नदी के मिलने से गंगा बनती हैं?
(A) देव प्रयाग
(B) कर्ण प्रयाग
(C) गंगोत्री
(D) रूद्रप्रयाग
उत्तर- (A)
- प्रायद्वीपीय भारत की एकमात्र बारहमासी नदी कौन-सी हैं?
(A) गोदावरी
(B) कावेरी
(C) कृष्णा
(D) भीमा
उत्तर- (B)
- निम्नलिखित में से कौन सी नदी का मुहाना (डेल्टा) नहीं है?
(A) गंगा
(B) ब्रह्मपुत्र
(C) गोदावरी
(D) तापी (ताप्ती)
उत्तर- (D)
- भाखड़ा नांगल परियोजना कौन-सी नदी पर है?
(A) गंगा
(B) सतलज
(C) कावेरी
(D) ब्रह्मपुत्र
उत्तर- (B)
- गुरु जल (हेवी वाटर) का निर्माण कहाँ होता है?
(A) ट्रॉम्बे
(B) पटना
(C) दिल्ली
(D) भिलाई
उत्तर- (*)
- भवानीसागर बाँध या लोअर भवानी बाँध किस राज्य में स्थित है?
(A) त्रिपुरा
(B) बिहार
(C) तमिलनाडु
(D) तेलंगाना
उत्तर- (C)
- अहमदाबाद कौन-सी नदी के तट पर स्थित है?
(A) साबरमती नदी
(B) नर्मदा नदी
(C) बनास नदी
(D) लूनी नदी
उत्तर- (A)
- बिलासपुर अवस्थित मानव निर्मित जलाशय गोविंद सागर निम्नलिखित में से किस राज्य में स्थित है?
(A) उत्तराखंड
(B) उत्तर प्रदेश
(C) पंजाब
(D) हिमाचल प्रदेश
उत्तर- (D)
- बांग्लादेश में गंगा का नाम क्या है?
(A) पद्मा
(B) गंगा
(C) दामोदर
(D) मेघना
उत्तर- (A)
- नाथपा झाकड़ी विद्युत परियोजना निम्नलिखित में से किस नदी पर स्थित है?
(A) सतलज
(B) झेलम
(C) चिनाब
(D) पद्मा
उत्तर- (A)
- निम्नलिखित में से कौन-सी नदी पूर्व से पश्चिम की ओर नहीं बहती है?
(A) नर्मदा
(B) ताप्ती
(C) कावेरी
(D) माही
उत्तर- ©
- मट्टूर बाँध किस राज्य में अवस्थित है?
(A) आन्ध्र प्रदेश
(B) तमिलनाडु
(C) कर्नाटक
(D) महाराष्ट्र
उत्तर- (B)
- निम्नलिखित में से कौन सा पहला बंदरगाह है जिसे गुजरात राज्य में स्वतंत्रता के बाद विकसित किया गया था?
(A) मुंद्रा
(B) कांडला
(C) हजीरा
(D) भावनगर
उत्तर- (B)
- महात्मा गाँधी जल-विद्युत परियोजना किस जलप्रपात पर स्थित है?
(A) हुंडरू
(B) पायकरा
(C) जोग
(D) शिवसमुद्रम
उत्तर- (C)
- नागार्जुन सागर परियोजना निम्न नदियों में से किस पर निर्मित है?
(A) सतलज
(B) झेलम
(C) नर्मदा
(D) कृष्णा
उत्तर- (D)
- सिंचाई, ऊर्जा उत्पन्न करने और परिवहन उद्देश्यों के लिए भारत को सिंधु नदी से कितना जल उपयोग करने की अनुमति है?
(A) 10%
(B) 15%
(C) 20%
(D) 25%
उत्तर- (C)
- जोग या गरसोप्पा जल प्रपात का नया नाम क्या है?
(A) महात्मा गाँधी जल प्रपात
(B) जवाहरलाल नेहरू प्रपात
(C) सरदार पटेल जल प्रपात
(D) राजीव गाँधी जल प्रपात
उत्तर- (A)
- भारत की जलवायु पर निम्नलिखित में से किसका प्रभाव नहीं पड़ता ?
(A) मॉनसून
(B) महासागरीय धाराएँ
(C) भूमध्यरेखा का सान्निध्य
(D) हिंद महासागर का अस्तित्व
उत्तर- (B)
- मुम्बई में पुणे की अपेक्षाकृत अधिक वर्षा होती है, क्योंकि
(A) मुंबई पवनाभिमुखी है
(B) पूना (पुणे) अधिक ऊँचाई पर है
(C) मुंबई एक तटीय शहर है
(D) पुणे में मुंबई की अपेक्षाकृत वनस्पति अधिक है
उत्तर- (A)
- दक्षिण पश्चिम मॉनसून कब तक सारे भारत में फैल जाता है ?
(A) 5 जून
(B) 15 जून
(C) 1 जुलाई
(D) 15 जुलाई
उत्तर- (D)
- वर्ष में 50 सेमी से कम वर्षा वाला क्षेत्र है
(A) मेघालय
(B) कश्मीर में लेह
(C) कोरोमंडल तट
(D) कोंकण तट
उत्तर- (B)
- किस अवधि में पूरा भारतवर्ष दक्षिण-पश्चिमी मानसून के प्रभाव में आ जाता है ?
(A) 1 ली से 10वीं जून
(B) 10वीं से 20वीं जून
(C) 20वीं से 30वीं जून
(D) 1 ली से 15वीं जुलाई
उत्तर- (B)
- भारत का निम्नलिखित में से कौन सा तट प्रचंड उष्णकटिबंधीय चक्रवातों से सर्वाधिक दुष्प्रभावित है?
(A) मालाबार
(B) आंध्र प्रदेश
(C) कोंकण
(D) गुजरात
उत्तर- (B)
- निम्नलिखित में से वे दो राज्य कौन-से हैं जिनमें लौटतेहुए मॉनसून के दौरान प्राय: चक्रवात आते हैं?
(A) कर्नाटक और केरल
(B) पंजाब और हरियाणा
(C) बिहार और असम
(D) आन्ध्र प्रदेश और उड़ीसा
उत्तर- (D)
- निम्नलिखित में से किन भारतीय राज्यों में शीत ऋतु में पश्चिमी मौसम विक्षोभों के कारण वर्षा होती है ?
(A) पंजाब और हरियाणा
(B) मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश
(C) केरल और कर्नाटक
(D) बिहार और पश्चिम बंगाल
उत्तर- (A)
- निम्नलिखित में से किन महीनों के दौरान बंगाल की खाड़ी में बार-बार ऊष्णकटिबंधीय चक्रवात आते हैं?
(A)अक्टूबर-नवम्बर
(B)मई-जून
(C)जनवरी-फरवरी
(D)मार्च-अप्रैल
उत्तर- (A)
- भारत में निम्नलिखित में से वह फसल-मौसम कौन-सा है जो मई-जून में शुरू होता है और जिसमें धान और ज्वार, बाजरा आदि मुख्य फसलें उगाई जाती है ?
(A)वर्षा ऋतु
(B)रबी
(C) खरीफ
(D)शीत ऋतु
उत्तर- (C)
- शीतऋतु के दौरान पंजाब में रबी की फसल के लिए निम्नलिखित में से कौन-सी बौछार अनुकूल होती है ?
(A) जेट-प्रवाह द्वारा उत्पन्न बौछार
(B) आम बौछार (C) पश्चिमी विक्षोभों द्वारा उत्पन्न बौछार
(D) काल-बैसाखी
उत्तर- (C)
- भारत में ग्रीष्मकालीन मानसून से निम्नलिखित में से कहाँ वर्षा होती है ?
(A) दक्षिणी-पूर्वी छोर (टिप) पर
(B) पश्चिमी तट पर
(C) उत्तर-पश्चिमी भारत में
(D) पूर्वी तट पर
उत्तर- (A)
- जहाँ तक कृषि मंत्रालय के सरकारी वर्गीकरण का संबंध है, भारत में कितने कृषि-जलवायवी क्षेत्र हैं ?
(A) 123
(B) 126
(C) 127
(D) 122
उत्तर- (B)
- नागपुर में वर्षा कम होती है क्योंकि सह्याद्रि पर्वत के कारण यह
(A) पवनाभिमुख पार्श्व में स्थित है
(B) अभिसमुद्र पार्श्व में स्थित है
(C) समुद्रतट पार्श्व में स्थित है
(D) प्रतिपवन पार्श्व में स्थित है
उत्तर- (D)
- अक्टूबर और नवम्बर के महीनों में भारी वर्षा होती है
(A) गारो, खासी तथा जैंतिया की पहाड़ियों में (B) छोटा नागपुर पठार में
(C) कोरोमंडल तट पर
(D) मालवा पठार में
उत्तर- (C)
- भारत में कृषि को दुष्प्रभावित करने वाला मौसम का सबसे महत्त्वपूर्ण तत्त्व है:
(A) तापमान
(B) आर्द्रता
(C) पवन
(D) वृष्टि
उत्तर- (D)
- किस पहाड़ी प्रदेश में सर्वाधिक वर्षा होती है ? (A) गारो
(B) खासी
(C) जैंतिया
(D) मिजो
उत्तर- (B)
- दक्षिणी-पश्चिमी मानसून की अवधि के दौरान तमिलनाडु सूखा रहता है क्योंकि
(A) यह वृष्टि-छाया क्षेत्र में स्थित है
(B) ताप इतना अधिक है कि पवन ठंडी नहीं हो पाती
(C) पवन इस क्षेत्र तक नहीं पहुँचतीं
(D) इस क्षेत्र में कोई भी पर्वत नहीं है
उत्तर- (A)
- भारतीय वानस्पतिक सर्वेक्षण (बोटानिकल सर्वे ऑफ इन्डिया) का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
(A) लखनऊ
(B) दा£जलिंग
(C) कोलकाता
(D) ऊटकमण्ड
उत्तर- (C)
- निम्नलिखित में से कौन-से राज्य में वन्य क्षेत्र सबसे कम हैं ?
(A) गुजरात
(B) उत्तर प्रदेश
(C) आन्ध्र प्रदेश
(D) हरियाणा
उत्तर- (D)
- विश्व का अधिकांश न्यूजप्रिंट (अखबारी कागज) निम्नलिखित में से कहाँ से आता है ?
(A) शंकुवृक्षी वन
(B) पतझड़ी वन
(C) मैंग्रोव वन
(D) वर्षा प्रचुर वन
उत्तर- (A)
- सुन्दरवन या ‘‘मैंग्रोव’’ वन कहाँ पाए जाते हैं ?
(A) कच्छ प्रायद्वीप
(B) पश्चिमी घाट
(C) कोंकण तट
(D) डेल्टाई पश्चिम बंगाल
उत्तर- (D)
- प्रसिद्ध ‘गिर’ वन कहाँ स्थित हैं ?
(A) मैसूर
(B) कश्मीर
(C) गुजरात
(D) केरल
उत्तर- (C)
- पूर्वी भारत के सुंदरबन एक उदाहरण है
(A) वन पारिस्थितिक तंत्र का
(B) मैन्ग्रोव पारिस्थितिक तंत्र का
(C) घासस्थल पारिस्थितिक यंत्र का
(D) समुद्री पारिस्थितिक तंत्र का
उत्तर- (B)
- भारत में वर्षा वन पाए जाते हैं
(A) मध्य भारत में
(B) पूर्वी घाट में
(C) उत्तर-पूर्वी हिमालय और पश्चिमी घाट में
(D) उत्तर-पश्चिमी हिमालय और पूर्वी घाट में
उत्तर- (C)
- क्षेत्रफल की दृष्टि से निम्नलिखित भारतीय राज्यों में से सबसे अधिक वन-आच्छादन किस राज्य का है?
(A) अरुणाचल प्रदेश
(B) छत्तीसगढ़
(C) मध्य प्रदेश
(D) उड़ीसा
उत्तर- (C)
- ‘चिपको आंदोलन’ किससे संबंधित है?
(A) वन्य जीव संरक्षण
(B)वन संरक्षण
(C) वैज्ञानिक कृषि
(D) वनोन्मूलन
उत्तर- (B)
- असम और नगालैंड के पहाड़ी वनों में पाया जाने वाला भारत का एकमात्र कपि है:
(A) ओरांगउटान
(B) गिबन
(C) चिम्पैंजी
(D) गुरिल्ला
उत्तर- (B)
- सुन्दरबन के जंगल को क्या कहा जाता है?
(A) गुल्म (स्क्रब) जंगल
(B) मैन्ग्रौव
(C) पर्णपाती जंगल (डिसीडुअस फॉरेस्ट)
(D) टुन्ड्रा
उत्तर- (B)
- भारत सरकार ने पहली राष्ट्रीय वन नीति कब जारी की थी ?
(A) 1952
(B) 1940
(C) 1942
(D) 1999
उत्तर- (A)
- भारत के निम्नांकित क्षेत्रो में से कौन-सा चीड़ के वनों से संबद्ध है ?
(A) रुहेलखंड
(B) बुन्देलखंड
(C) झारखंड
(D) उत्तराखंड
उत्तर- (D)
- नीलगिरि पहाड़ियों में पेड़ की सामान्य जाति है :
(A) साल
(B) चीड़
(C) यूकेलिप्टस
(D) टीक (सागौन)
उत्तर- (C)
- ‘वन महोत्सव’ किससे संबंधित है?
(A) पेड़ काटना
(B) पेड़ लगाना
(C) फसलों में वृद्धि
(D) पौधों का संरक्षण
उत्तर- (D)
- भारत में उष्णकटिबंधीय सदाबहार वन कहाँ पाए जाते हैं ?
(A) केरल में
(B)आन्ध्र प्रदेश में
(C) मध्य प्रदेश में
(D)उड़ीसा में
उत्तर- (A)
- भारत का केंद्रीय औषध अनुसंधान संस्थान कहाँ स्थित है ?
(A) मद्रास
(B)लखनऊ
(C) दिल्ली
(D) बेंगलूरु
उत्तर- (B)
- वनरोपण प्रक्रिया है
(A) वन साफ करने की
(B) और पेड़ लगाने की
(C) पेड़ काटने की
(D) वन संसाधनों को एकत्र करने की
उत्तर- (B)
- जून के महीने में मॉनसून का फटना वर्षा लाता है
(A) केरल और कर्नाटक में
(B) केरल और तमिलनाडु के दक्षिणी तट में
(C) केरल, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के कुछ भागों में
(D) केरल, तमिलनाडु और कर्नाटक में
उत्तर- (B)
- किस पहाड़ी प्रदेश में सर्वाधिक वर्षा होती है ?
(A) गारो
(B) खासी
(C) जैंतिया
(D) मिजो
उत्तर- (B)
- दिल्ली में शीतकालीन वर्षा होती है
(A) दक्षिण पश्चिम मॉनसून के कारण
(B) उत्तर पूर्व मॉनसून के कारण
(C) रूढ़ वर्षा के कारण
(D) पश्चिमी विक्षोभ के कारण
उत्तर- (D)
- हिमालय में 3600मीटर से ऊपर एक विशिष्ट प्राकृतिक वनस्पति है
(A) अल्पाइन घास स्थल
(B) अल्पाइन वन
(C) शंकुवृक्षी वन
(D) उषोष्ण चीड़ वन
उत्तर- (A)
- ग्रीष्मकाल 2013 में किस राज्य में भारी वर्षा और बादल फटने से लगभग 2000 गाँव, 1500 सड़कें और 150 पुल तबाह हो गए?
(A) मेघालय
(B) आंध्र प्रदेश
(C) ओड़िशा
(D) उत्तराखंड
उत्तर- (D)
- गर्म शुष्क मौसम के दौरान भारतीय उपमहाद्वीप पर निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में निम्नतम दाब रहता है?
(A) कच्छ का रण
(B) राजस्थान
(C) पश्चिमोत्तर भारत
(D) मेघालय
उत्तर- (C)
- भारत का कुल कितना भौगोलिक क्षेत्र वन भूमि है?
(A) 20%
(B)23%
(C) 26%
(D)28%
उत्तर- (B)
- भारत का सबसे सूखा भाग है
(A) पश्चिम राजस्थान
(B) जम्मू और कश्मीर
(C) गुजरात
(D) मध्य प्रदेश
उत्तर- (A)
- दक्षिण-पूर्वी व्यापारिक हवाएँ बारिश के मौसम में भारतीय उप महाद्वीप से किसके कारण आकर्षित होती हैं ?
(A) भूमध्य रेखा पर चक्रवात के बनने से।
(B) पूर्वी हवाओं के प्रभाव से।
(C) उत्तरी-पूर्वी व्यापारिक हवाओं के प्रभाव से।
(D) उत्तरी पश्चिम भारत में कम वायु दाब के होने से।
उत्तर- (D)
- गंगा- ब्रह्मपुत्र डेल्टा क्षेत्र का वन निम्नलिखित में से किस नाम से जाना जाता है ?
(A) मॉनसून वन
(B) वर्षा वन
(C) पतझड़ वन
(D) सुंदरबन
उत्तर- (D)
- निम्नलिखित में से भारत का कौन-सा क्षेत्र उष्णकटिबंधीय सदाबहार वन से ढका हुआ है?
(A) गुजरात का अर्ध-शुष्क क्षेत्र
(B) पूर्वीघाट
(C) पश्चिमी घाट
(D) मध्य प्रदेश
उत्तर- (C)
- ‘अक्टूबर गर्मी’ का प्रमुख कारण क्या है?
(A) गर्म और शुष्क मौसम
(B) बहुत कम वेग वाली हवाएँ
(C) भारत के गंगा मैदानों में निम्न दाब सिस्टम
(D) उच्च आर्द्रता के साथ संबद्ध उच्च तापमान
उत्तर- (D)
- निम्नलिखित में से कौन उष्णकटिबंधीय पतझड़ी पौधा है जो दक्कन के पठार की विशेषता है?
(A) सागौन
(B) शीसम
(C) चंदन
(D) साल
उत्तर- (C)
- दक्षिण-पश्चिम मॉनसून से भारत के पूर्वी-तट की अपेक्षा पश्चिमी तट पर ज्यादा वर्षा क्यों होती है?
(A) पूर्वी-तट की अपेक्षा यह तट सीधा है
(B) पश्चिमी घाट हवा को रोकती है जिससे बारिश होती है
(C) पूर्वी तट, पश्चिमी तट से चौड़ा है
(D) पूर्वी घाट हवा की दिशा के समानान्तर है
उत्तर- (B)
- भारत के उत्तर-पश्चिमी भाग में शीतकाल में निम्नलिखित में से किस कारण से वर्षा होती है?
(A) पश्चिमी विक्षोभ
(B) चक्रवाती अवदाब
(C) दक्षिण पश्चिमी मॉनसून
(D) निवर्तनी मॉनसून
उत्तर- (A)
- हालांकि ऐसा कोई एकल सिद्धांत नहीं है जो दक्षिणी पश्चिमी मॉनसून की उत्पत्ति को स्पष्ट कर सके तथापि किसके दौरान पृथ्वी और समुद्र के विशिष्ट तापन ही मुख्य प्रणाली मानी जाती है ?
(A) सर्दी के महीने
(B) गर्मी के महीने
(C) चक्रवाती तूफान
(D) दक्षिणी-पश्चिमी व्यापारिक हवाओं का प्रवाह
उत्तर- (B)
- भारत के कौन से राज्य में अधिकतम संख्या में ऑर्किड होते हैं?
(A) असम
(B) अरुणाचल प्रदेश
(C) मेघालय
(D) सिक्किम
उत्तर- (D)
- भारत का ‘‘दैनिक मौसम मानचित्र’’ कहाँ तैयार तथा छापा (प्रिंट) जाता है?
(A) कोलकाता
(B) मुंबई
(C) नई दिल्ली
(D) पुणे
उत्तर- (D)
- भारत में वन अनुसंधान संस्थान कहाँ स्थित है?
(A) देहरादून
(B) दिल्ली
(C) लखनऊ
(D) भोपाल
उत्तर- (A)
- भारत में शीतोष्ण कटिबंधीय वन अनुसंधान केन्द्र कहाँ है?
(A) शिमला
(B) राँची
(C) देहरादून
(D) श्रीनगर
उत्तर- (A)
- निम्नलिखित में से किस राज्य में मैंग्रोव वन का सबसे अधिक क्षेत्र है?
(A) राजस्थान
(B) उत्तर प्रदेश
(C) सिक्किम
(D) पश्चिम बंगाल
उत्तर- (D)
- भारत की कुल भूमि में से वन प्रदेश का प्रतिशत है:
(A) 30 प्रतिशत
(B) 25 प्रतिशत
(C) 25 प्रतिशत से कम
(D) 33 प्रतिशत
उत्तर- (C)
- भारतीय वानिकी संस्थान भारत के किस शहर में स्थित है?
(A) नई दिल्ली
(B) हैदराबाद
(C) देहरादून
(D) शिमला
उत्तर- (C)
- हिमालय वन अनुसंधान केंद्र कहाँ स्थित है?
(A) शिमला
(B) भूटान
(C) श्रीनगर
(D) देहरादून
उत्तर- (A)
- भारत की जलवायु किस प्रकार वर्णित है?
(A) मॉनसून प्रकार
(B) भूमध्यरेखीय प्रकार
(C) टुंड्रा प्रकार
(D) भूमध्यसागरीय प्रकार
उत्तर- (A)
- निम्नलिखित में से कौन सा क्षेत्र उष्णकटिबंधीय सदाबहार वन से ढका हुआ है?
(A) पूर्वी घाट
(B)विन्ध्यांचल
(C)अरावली
(D) पश्चिमी घाट
उत्तर- (D)
- मॉनसून के आगमन के दौरान, सामान्य वर्षा अचानक बढ़ जाती है तथा कई दिनों तक लगातार जारी रहती है। यह मॉनूसन के ________ के रूप में जाना जाता है।
(A) समापन
(B) प्रहार
(C) विस्फोट
(D) शिखर
उत्तर- (C)
- भारत में ठंड के मौसम की अवधि क्या है?
(A) मध्य नवम्बर से फरवरी
(B) अक्टूबर से दिसम्बर
(C) नवम्बर से जनवरी
(D) दिसम्बर से मार्च
उत्तर- (A)
- निम्नलिखित में से कौन सा न केवल भारत में बल्कि दुनिया में सबसे बड़ा मैंग्रोव जंगल है?
(A) सुंदरवन
(B) कोरिंग पूर्व
(C) मुथुपेट
(D) मालवन
उत्तर- (A)
- भारतीय वन सर्वेक्षण की रिपोर्ट के अनुसार भारत के निम्नलिखित में से किस राज्य में भौगोलिक क्षेत्र का सर्वाधिक प्रतिशत वन क्षेत्र है?
(A) मणिपुर
(B) मेघालय
(C) मिजोरम
(D) नगालैंड
उत्तर- (C)
- ‘आपरेशन फ्लड’ किससे संबंधित है ?
(A) बाढ़ नियंत्रण
(B) पीने के पानी की व्यवस्था
(C) दुग्ध उत्पादन
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर- (C)
- निम्न में से किस राज्य में सर्दियों के महीनों में सबसे अधिक वर्षा होती है?
(A) मिजोरम
(B) उत्तराखंड
(C) तमिलनाडु
(D) बिहार
उत्तर- (C)
- कोई डेरी किसान किस तरह से अपने पशुओं का चारा उपभोग कम करके अपनेदुग्ध उत्पादन को भी बढ़ा सकता है?
(A)आहार सान्द्र को पूर्ति में वृद्धि करके
(B) बान्धे रखकर आहार खिलाने से
(C) पशुओं को मैदानों में ले जाकर चराने से
(D) हॉर्मोन सेवन द्वारा
उत्तर- (D)
- भैंसों की निम्नलिखित नस्लों में से कौन सी नस्ल गुजरात के दक्षिण-पश्चिमी भाग में पाई जाती है?
(A) मुर्राह
(B) भदवारी
(C) सुरती
(D) टोडा
उत्तर- (C)
- दुग्ध उत्पादन में संसार में भारत का कौन-सा स्थान है?
(A) चौथा
(B) तीसरा
(C) दूसरा
(D) पहला
उत्तर- (D)
- नीली क्रांति ______ से संबंधित है।
(A) मछली उत्पादन
(B)अनाज उत्पादन
(C) तिलहन उत्पादन
(D) दूध उत्पादन
उत्तर- (A)
- निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य गेहूँ का उत्पादन नहीं करता ?
(A) महाराष्ट्र
(B) कर्नाटक
(C) तमिलनाडु
(D) पश्चिम बंगाल
उत्तर- (C)
- बाड़ बनाना, एकत्रित करना और ऊन कटाई जैसी कुछ गतिविधियाँ इससे सम्बन्धित है–
(A) लामा का पालन-पोषण
(B) कपास (सूत) की खेती
(C) भेड़ पालन
(D) कुक्कुट पालन
उत्तर- (C)
- मैनग्रोव की खेती के लिए निम्न में कौन-सा क्षेत्र प्रसिद्ध है ?
(A) कलिम्पांग का लावा जंगल
(B) दक्षिणी 24परगना का सजनेखाली जंगल
(C) उड़ीसा का दंडकारण्य जंगल
(D) उ० प्र० का कार्बेट नेशनल पार्क
उत्तर- (B)
- भारत में कृषि के लिए रबर का पौधा कहाँ से लाया गया था ?
(A) मलाया
(B) ब्राजील
(C) वेनेजुएला
(D) इण्डोनेशिया
उत्तर- (B)
- किस योजना के अंतर्गत सरकार ने वह कृषि नीति बनाई जिसने हरित क्रांति को जन्म दिया?
(A) छठी पंचवर्षीय योजना
(B) द्वितीय पंचवर्षीय योजना
(C) चौथी पंचवर्षीय योजना
(D) तृतीय पंचवर्षीय योजना
उत्तर- (D)
- भारत में उगाई जाने वाली, अधिकतर कॉफी की किस्म है
(A) ओल्ड चिक्स
(B) कुर्ग्स
(C) अरैबिका
(D) केन्ट्स
उत्तर- (C)
- निम्नलिखित में से किस राज्य में प्याज का उत्पादन सबसे अधिक होता है ?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) मध्य प्रदेश
(C) महाराष्ट्र
(D) आंध्र प्रदेश
उत्तर- (C)
- भारत में गत पचास वर्षों के दौरान, निम्नलिखित किस वर्ग में खाद्यान्न की औसत पैदावार (प्रति एकड़ क्विंटलों में) की सर्वाधिक वृद्धि हुई है?
(A) चावल
(B) गेहूँ
(C) दालें
(D) मक्का
उत्तर- (B)
- निम्न राज्यों में से किस राज्य में सबसे ज्यादा चाय के बागान हैं ?
(A) असम
(B) बिहार
(C) मेघालय
(D) अरुणाचल प्रदेश
उत्तर- (A)
- निम्नोक्त में से कौन-सा खरीफ की प्रमुख फसल नहीं है?
(A) चावल
(B) गेहूँ
(C) गन्ना
(D) कपास
उत्तर- (B)
- निम्नलिखित में से वह राज्य कौन-सा है जो गेहूँ की खेती नहीं करता है ?
(A) कर्नाटक
(B) महाराष्ट्र
(C) पश्चिम बंगाल
(D) तमिलनाडु
उत्तर- (D)
- भारत ने निम्नलिखित में से किस क्षेत्र से सीखकर तम्बाकू/कसावा (टैपियोका)/अनन्नास की खेती करना शुरू किया था ?
(A) पैसिफिक द्वीप समूह
(B) अफ्रीका
(C) दक्षिण अमेरिका
(D) चीन
उत्तर- (A)
- भारत में सर्वोत्तम चाय कहाँ पैदा होती है ?
(A) जोरहाट
(B) दार्जीलिंग
(C) नीलगिरि
(D) मून्नार
उत्तर- (B)
- ‘‘हापुस’’ आम का मूल स्थान कौन-सा है ?
(A) रत्नागिरि
(B) बनारस
(C) माल्दा
(D) विजयवाड़ा
उत्तर- (A)
- खरीफ की फसल बोई जाती है–
(A) दक्षिणी-पश्चिमी मानसून के प्रारंभ होने पर
(B) दक्षिणी-पश्चिमी मानसून के अंत में
(C) उत्तरी-पूर्वी मानसून के प्रारंभ होने पर
(D) उत्तरी-पूर्वी मानसून के अंत में
उत्तर- (A)
- गेहँू की खेती के लिए निम्नलिखित में से क्या आवश्यक है ?
(A) संयत तापमान तथा भारी वर्षा
(B) आर्द्र तापमान तथा भारी वर्षा
(C) आर्द्र तापमान तथा संयत वर्षा
(D) संयत तापमान तथा संयत वर्षा
उत्तर- (D)
- निम्नलिखित में से गर्म मसालों का मुख्य उत्पादक कौन है ?
(A) दक्कन ट्रैप
(B) मालाबार तट
(C) कोरोमंडल तट
(D) सुंदरवन डेल्टा
उत्तर- (B)
- ग्रीष्म वर्षा ऋतु के मौसम के बाद उगाई जाने वाली फसलें क्या कहलाती हैं ?
(A) खरीफ
(B) रबी
(C) वा£षक
(D) मौसमी
उत्तर- (B)
- निम्नलिखित में से कौन-सा घटक हरित क्रांति लाने वाली कृषि नीति का अंग नहीं रहा ?
(A) सस्यन की अधिक सघनता
(B) गारन्टित अधिकतम दाम
(C) नई कृषि प्रौद्योगिकी
(D) निवेशों का पैकेज
उत्तर- (B)
- निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है ?
(A) पंजाब में गेहूँ का उत्पादन होता है
(B) असम में चाय का उत्पादन होता है
(C) कर्नाटक में कॉफी का उत्पादन होता है
(D) हिमाचल प्रदेश में केसर का उत्पादन होता है
उत्तर- (D)
- नीली क्रान्ति (ब्लू रिवोलुशन) संबंधित है
(A) मछली उत्पादन से
(B) दुग्ध उत्पादन से
(C) तेल उत्पादन से
(D) खाद्य उत्पादन से
उत्तर- (A)
- हरित क्रान्ति सबसे अधिक सफल रही
(A) पंजाब और तमिलनाडु में
(B) पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में
(C) हरियाणा में
(D) उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में
उत्तर- (B)
- भारत में हरित क्रान्ति अब तक किसके मामले में सबसे अधिक सफल रही है ?
(A) गन्ना
(B) मोटे अनाज
(C) गेहँूं
(D) चावल
उत्तर- (C)
- वाणिज्यिक स्तर पर रबड़ का उत्पादन भारत के निम्नलिखित में से किस राज्य-समूह में होता है?
(A) महाराष्ट्र-गुजरात-मध्य प्रदेश
(B) केरल-तमिलनाडु-कर्नाटक
(C) सिक्किम-अरुणाचल प्रदेश-नागालैंड
(D) उड़ीसा-मध्य प्रदेश-महाराष्ट्र
उत्तर- (B)
- भारत में ‘पीत क्रान्ति’ का सम्बन्ध है
(A) धान के उत्पादन के साथ
(B) तिलहन के उत्पादन के साथ
(C) चाय के उत्पादन के साथ
(D) फूलों के उत्पादन के साथ
उत्तर- (B)
- भारत में सिंचित क्षेत्र के सबसे अधिक भाग पर खेती होती है
(A) ईख की
(B) धान की
(C) कपास की
(D) गेहूँ की
उत्तर- (B)
- भारत के एक ढलानदार पर्वतीय भूभाग में 200 सेंमी से अधिक वार्षिक वर्षा होती है। वहाँ निम्नलिखित में से कौन-सी फसल की बढ़िया खेती हो सकती है ?
(A) कपास
(B) जूट
(C) तंबाकू
(D) चाय
उत्तर- (D)
- निम्नलिखित में से किसको भारत में नकदी फसल माना जाता है ?
(A) मक्का
(B) चना
(C) प्याज
(D) गेहूँ
उत्तर- (A)
- “काटो और जलाओ कृषि” नाम दिया गया है
(A) आलू की खेती की विधि को
(B) वनोन्मूलन की प्रक्रिया को
(C) मिश्रित खेती को
(D) स्थानांतरी खेती को
उत्तर- (D)
- निम्नलिखित में से किनका उत्पादन खरीफ के मौसम में नहीं किया जाता है ?
(A) बाजरा और चावल
(B) मक्का और ज्वार
(C) जौ और सरसों
(D) ज्वार और चावल
उत्तर- (C)
- निम्नलिखित में से कौन-सी एक फसल रोपण फसल नहीं है?
(A) चाय
(B) कहवा (कॉफी)
(C) रबड़
(D) ईख
उत्तर- (D)
- सस्यावर्तन का अर्थ है
(A) मृदा की उवर्रता बनाए रखने के लिए भिन्न फसलों को क्रम से उगाना
(B) कुछ फसलों को बार-बार उगाना
(C) उत्पादकता बढ़ाने के लिए दो या अधिक फसलों को एक-साथ उगाना
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (A)
- भारत में फसलों के सकल क्षेत्रफल में से खाद्यानों का क्षेत्रफल है
(A) 70% से अधिक
(B) 60 से 70%
(C) 50 से 60%
(D) 50% से कम
उत्तर- (B)
- हरित क्रांति का सम्बन्ध किस फसल से है ?
(A) चावल
(B) गेहँू
(C) दालें
(D) गन्ना
उत्तर- (B)
- IR 20 और रत्ना दो प्रमुख किस्में हैं :
(A) गेहँू की
(B) बाजरा की
(C) ज्वार की
(D) धान की
उत्तर- (D)
- ‘भारत में, कृषि की अधिकतम सिंचाई होती है
(A) नहरों द्वारा
(B) कुओं द्वारा
(C) नलकूपों द्वारा
(D) तालाबों द्वारा
उत्तर- (B)
- निम्नलिखित में कौन-सी किस्म गेहूँ की HYV नहीं है ?
(A) सोनालिका
(B) रत्ना
(C) कल्याण सोना
(D) गिरिजा
उत्तर- (B)
- फसल के मौसम के आधार पर विषम मद चुनिए
(A) चावल
(B) गेहूँ
(C) मक्का
(D) कपास
उत्तर- (B)
- तरबूज की बढ़िया वृद्धि होती है–
(A) जलोढ़ मृदा में
(B) बालुई मृदा में
(C) काली मृदा मे
(D) लैटेराइट मृदा में
उत्तर- (B)
- भारतीय कृषि में जुलाई से अक्टूबर-नवम्बर तक की अवधि को कहते हैं–
(A) रबी का मौसम
(B) खरीफ का मौसम
(C) खरीफ-पूर्व मौसम
(D) मंदी का मौसम
उत्तर- (B)
- ______ के बाद की अवधि के दौरान खाद्यान्नों, विशेषत: गेहूँ के उत्पादन में बहुत वृद्धि हुई थी।
(A) 1954
(B) 1964
(C) 1965
(D) 1966
उत्तर- (D)
- “हरित क्रांति” पद का प्रयोग उच्च उत्पादन दर्शाने के लिए किया गया है
(A) घास-स्थलों का निर्माण करके
(B) अधिक वृक्षों का रोपण करके
(C) प्रति हेक्टर कृषि उत्पादकता बढ़ाकर
(D) शहरी क्षेत्रों में उद्यान बनाकर
उत्तर- (C)
- निम्न का मिलान कीजिए और नीचे दिए गए विकल्पों से सही उत्तर चुनिए :
फसल पैदा करने वाला राज्य
(A) चाय (A) हिमाचल प्रदेश
(B) ईख (B) असम
(C) मूँगफली (C) उत्तर प्रदेश
(D) सेब (D) गुजरात
(A) A-2, B-4, C-1, D-3
(B) A-2, B-3, C-4, D-1
(C) A-3, B-2, C-1, D-4
(D) A-4, B-3, C-1 , D-2
उत्तर- (B)
- बेमेल युग्म को पहचानिए :
(A) चाय – असम
(B) मूँगफली – बिहार
(C) नारियल – केरल
(D) गन्ना – उत्तर प्रदेश
उत्तर- (B)
- निम्नलिखित में से कौन सा भारतीय कृषि में निम्न उत्पादकता का कारण नहीं है
(A) सहकारी खेती
(B) अपर्याप्त निवेश की उपलब्धता
(C) जोत उपविभाजन और विखंडन
(D) वित और विपणन की अल्प सुविधाएं
उत्तर- (A)
- हरित क्रांति किस वर्ष में आरंभ हुई थी?
(A) 1960
(B) 1970
(C) 1980
(D) 1990
उत्तर- (A)
- फसल-चक्र के अपनाने से-
(A) भूमि की उत्पादन क्षमता बढ़ जाती है
(B) फसल का उत्पादन बढ़ जाता है
(C) भूमि में जल की मात्रा बढ़ जाती है
(D) फसलों में कीड़ों द्वारा हानि को रोकने की क्षमता बढ़ती है
उत्तर- (A)
- निम्नलिखित में से किसे ‘ब्राउन पेपर’ कहा जाता है ?
(A) जूट
(B) कपास
(C) रबड़
(D) चाय
उत्तर- (A)
- उत्पादन की दृष्टि से भारत की प्रमुख खाद्य फसल क्या है?
(A) गेहूँ
(B) जौ
(C) चावल
(D) ज्वार
उत्तर- (C)
- भारत में कृषि क्षेत्र में नियुक्त श्रमिक संख्या कुल कितना प्रतिशत है?
(A) लगभग 50%
(B) लगभग 56%
(C) लगभग 60%
(D) लगभग 64%
उत्तर- (D)
- भारत में तम्बाकू उत्पादन में प्रथम स्थान पर कौन-सा राज्य है ?
(A) तमिलनाडु
(B) पश्चिम बंगाल
(C) आन्ध्र प्रदेश
(D) महाराष्ट्र
उत्तर- (C)
- चाय की पैदावार होती है-
(A) पर्वत पर
(B) पठार पर
(C) पर्वतीय घाटी पर
(D) पहाड़ी ढाल पर
उत्तर- (D)
- भारत में कौन-सी खाद्य फसल अक्टूबर-नवम्बर में बोई जाती है तथा अप्रैल में काटी जाती है ?
(A) नारियल
(B)कॉफी
(C) चावल
(D)गेहूँ
उत्तर- (D)
- जिस संवेष्टन प्रौद्योगिकी के कारण हरित क्रान्ति आई, उसके मुख्य अंग थे-
(A) जन शक्ति, यांत्रिक कृषि उपकरण और विद्युत
(B) फसल प्रतिमान में परिवर्तन, औद्योगीकरण और रासायनिक उर्वरक
(C) सिंचाई, जैव-रासायनिक उर्वरक और अधिक उत्पादन करने वाले बीजों की किस्में
(D) विद्युत, सिंचाई और शुष्क खेती का चलन
उत्तर- (C)
- रेशे वाली फसलें कौन-सी हैं ?
(A) पटसन, गन्ना, अलसी और चावल
(B) कपास, मकई, तम्बाकू और केला
(C) कपास, सनई, पटसन और सेस्टा
(D) सनई, कपास, मकई और केसर
उत्तर- (C)
- भारत में सबसे बड़ा कृषि प्रायोगिक फार्म कहाँ स्थित है ?
(A) भोपाल
(B)अम्बाला
(C) सूरतगढ़
(D)जामनगर
उत्तर- (B)
- भारत में सर्वाधिक उपभोग में आनेवाला प्रधान सामान्य अन्न कौन-सा है ?
(A) चावल
(B) गेहूँ
(C) बाजरा
(D) मकई
उत्तर- (A)
- भारत के निम्नोक्त राज्यों में से किसमें सबसे अधिक निवल क्षेत्र में बोवाई की जाती है ?
(A) पंजाब
(B) उड़ीसा
(C) आंध्र प्रदेश
(D) मिजोरम
उत्तर- (A)
- भारत में प्राकृतिक रबर का प्रमुख उत्पादन निम्नलिखित में से किस राज्य में होता है ?
(A) आंध्र प्रदेश में
(B) केरल में
(C) कर्नाटक में
(D) तमिलनाडु में
उत्तर- (B)
- भारतीय चावल अनुसंधान संस्थान कहाँ स्थित है ?
(A) कोलकाता
(B) बर्द्धमान
(C) त्रिवेन्द्रम
(D) कटक
उत्तर- (D)
- अधिक पैदावार वाले पौधे तैयार किए जा सकते हैं
(A) सस्यावर्तन द्वारा
(B) संकरण द्वारा
(C) अंतरा-सस्यन द्वारा
(D) मिश्र सस्यन द्वारा
उत्तर- (B)
- ‘हरित क्रान्ति’ का मुख्य उद्देश्य निम्नलिखित में से किसका उत्पादन बढ़ाना था ?
(A) नकदी फसलों का
(B) दालों का
(C) खाद्यान्नों का
(D) ज्वार-बाजरा आदि का
उत्तर- (C)
- सरसों के बीज का सबसे अधिक उत्पादन करने वाला राज्य है ?
(A) महाराष्ट्र
(B) राजस्थान
(C) उत्तर प्रदेश
(D) गुजरात
उत्तर- (B)
- भारत में गेहँू का सबसे अधिक उत्पादन करने वाला राज्य है–
(A) पंजाब
(B) उत्तर प्रदेश
(C) मध्य प्रदेश
(D) हरियाणा
उत्तर- (B)
- भारत वर्ष में खरीफ की फसल की कटाई वर्ष के किन महीनों में की जाती है?
(A) जनवरी-मार्च
(B) फरवरी-अप्रैल
(C) सितम्बर-अक्टूबर
(D) नवम्बर-जनवरी
उत्तर- (C)
- कपास की खेती के लिए भारत में सबसे उत्तम प्रदेश कौन-सा है?
(A) ब्रह्मपुत्र घाटी
(B) दक्कन का पठार
(C) सिन्धु-गंगा घाटी
(D) रन ऑफ कच्छ
उत्तर- (B)
- भारत की प्रमुख वाणिज्य फसलें हैं :
(A) कपास, दालें, जूट और तिलहन
(B) कपास, तिलहन, जूट और गन्ना
(C) चाय, रबड़, तम्बाकू और जूट
(D) आलू, चाय, तम्बाकू और कपास
उत्तर- (B)
- उस खाद्य फसल का नाम बताइए जो भारत में सबसे अधिक उपज देती है ?
(A) गेहूँ
(B)जवार
(C)मक्का
(D)चावल
उत्तर- (D)
- निम्नलिखित में से कौन-से राज्य में मसालों का उत्पादन सर्वाधिक मात्रा में होता है ?
(A) केरल
(B) असम
(C) कर्नाटक
(D) जम्मू कश्मीर
उत्तर- ©
- भारत में अधिकतम कृषि योग्य क्षेत्र घेरने वाली फसल है :
(A) चावल
(B) गेहूँ
(C) चना
(D) अलसी
उत्तर- (A)
- भारत के किस राज्य को ‘चावल का कटोरा’ (राइस बाउल) कहा जाता है?
(A) आंध्रप्रदेश
(B) तमिलनाडु
(C) केरल
(D) कर्नाटक
उत्तर- (B)
- जूट-उत्पादन में सबसे प्रचुर प्रदेश कौन सा है?
(A) पश्चिम बंगाल
(B) तमिलनाडु
(C) केरल
(D) ओडिसा
उत्तर- (A)
- दक्षिण-पश्चिमी मॉनसून के तत्काल बाद बोई गई फसल को क्या कहते हैं?
(A) रबी
(B) खरीफ
(C) वर्षापुष्ट
(D) शुष्क खेती
उत्तर- (B)
- कृषि-उत्पादों की कोटि किस प्रकार निर्धारित की जाती है?
(A) आई.एस.आई
(B) पारिस्थितिक उत्पाद
(C) एग्मार्क
(D) हरित उत्पाद
उत्तर- ©
- झूम कृषि कहां पर की जाती है?
(A) उत्तर-पूर्व भारत
(B) दक्षिण-पश्चिम भारत
(C) दक्षिण-पूर्व भारत
(D) उत्तर भारत
उत्तर- (A)
- भारत में जूट का अधिकतम क्षेत्र कहाँ पर है?
(A) असम
(B) बिहार
(C) ओड़िसा
(D) पश्चिम बंगाल
उत्तर- (D)
- भारत में किस क्षेत्र में अत्यधिक असिंचित खेती की जाती है?
(A) कनेरा के मैदान
(B) दक्कन के पठार
(C) कोरोमंडल मैदान
(D) गंगा के मैदान
उत्तर- (B)
- ‘मिली जुली खेती’ से क्या तात्पर्य है?
(A) नकदी और खाद्य दोनों फसलों को बोना
(B) एक ही खेत में दो अथवा अधिक फसलों को बोना
(C) एक वर्ष छोड़कर दो अथवा अधिक पौधों को बोना
(D) पशुपालन और कृषि करना
उत्तर- (D)
- मध्य प्रदेश विशालतम उत्पादक है
(A) कपास का
(B) तिलहन का
(C) दालों का
(D) मक्का का
उत्तर- (C)
- सोपान कृषि कहाँ की जाती है?
(A) पहाड़ों के ढलान पर
(B) शुष्क क्षेत्रों में
(C) छतों पर
(D) पहाड़ों की चोटी पर
उत्तर- (A)
- अंतवर्ती (जायद) फसल हैं
(A) वे फसलों जो हरी-हरी काटकर पशुओं को खिलाई जाती हैं
(B) प्रतिस्थापित फसलें जो तब रोपित की जाती हैं जब नियमित फसलें उगने में असफल हो जाएँ
(C) वे फसलें जो नष्ट किए जाने वाले कुछ कीट नाशकजीवों को आकर्षित करने के लिए रोपित की जाती हैं
(D) वे फसलें जो कुछ ऐसे कीटों को आकर्षित करने के लिए रोपित की जाती हैं जो नाशकजीवों के जैविक नियंत्रण के लिए प्रयुक्त किए जाते हैं
उत्तर- (A)
- जायद (ZAiD) मौसम में उगाई जाने वाली फसल है
(A) तरबूज
(B)सोयाबीन
(C)मक्का
(D) पटसन
उत्तर- (A)
- भारत में गेहूँ की निम्नलिखित जातियों में से किसकी खेती की जा रही है ?
(A) क्लब गेहूँ
(B) डुरुम गेहूँ
(C) इम्मेर गेहूँ
(D) ब्रेड गेहूँ
उत्तर- (B)
- HYV कार्यक्रम को भारत में _____ भी कहा जाता है।
(A) पारंपरिक कृषि
(B) नव कृषि नीति
(C) श्वेत क्रांति
(D) नील क्रांति
उत्तर- (B)
- भारत के उत्तरी मैदानों की मृदा सामान्यत: कैसे बनी है?
(A) तलावचन द्वारा
(B)तलोच्चन द्वारा
(C) स्वस्थाने अपक्षयण द्वारा
(D)अपरदन द्वारा
उत्तर- (B)
- भारत के उत्तरी मैदानों की मृदा सामान्यत: कैसे बनी है ?
(A) तलावचन द्वारा
(B) तलोच्चन द्वारा
(C) स्वस्थाने अपक्षयण द्वारा
(D) अपरदन द्वारा
उत्तर- (B)
- निम्नलिखित में से किस राज्य में लैटेराइट मिट्टी पाई जाती है ?
(A) हरियाणा और पंजाब
(B) गुजरात और राजस्थान
(C) जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश
(D) कर्नाटक और तमिलनाडु
उत्तर- (D)
- भारत भूमि पर सबसे अधिक व्यापक रूप में कौन-सी मिट्टी फैली हुई है ?
(A) लेटेराइट मिट्टी
(B) काली मिट्टी
(C) कछारी (जलोढ़) मिट्टी
(D) कच्छी (दलदली) मिट्टी
उत्तर- (C)
- भारत में कपास की काली मिट्टी निम्नलिखित में से किस मृदा वर्ग से संबंधित हैं?
(A) लैटेराइट
(B) पाडजोल
(C) चर्नोजेम
(D) जलोढ़
उत्तर- (C)
- भारत में सबसे व्यापक रूप से पाई जाने वाली मृदा (मिट्टी) है-
(A) मरु मृदा
(B)लैटेराइट मृदा
(C) जलोढ़ मृदा
(D)काली मृदा
उत्तर- (C)
- भारत में किस राज्य को ‘धान का कटोरा’ कहते हैं?
(A) केरल
(B) कर्नाटक
(C) आंध्र प्रदेश
(D) तमिलनाडु
उत्तर- (C)
- भारत का मसालों का उर्वर क्षेत्र कौन-सा है?
(A) हिमाचल प्रदेश
(B)कर्नाटक
(C) केरल
(D) असम
उत्तर- (C)
- वह मिट्टी, जो वर्षा के कारण गहन निक्षालन की ओर प्रवृत्त है, क्या कहलाती है?
(A) लैटेराइट
(B) काली
(C) जलोढ़
(D) लाल
उत्तर- (A)
- पश्चिमी राजस्थान की मृदा में किसका अधिक अंश होता है?
(A) ऐलुमिनियम
(B) कैल्शियम
(C) नाइट्रोजन
(D) फॉस्फोरस
उत्तर- (B)
- स्वतंत्रता के समय भारत में मुख्य रूप से किस प्रकार की खेती की जाती थी ?
(A) निर्वाह खेती
(B) मिश्रित कृषि
(C) रोपण कृषि
(D) स्थानान्तरी कृषि
उत्तर- (A)
- किस भारतीय राज्य को चाय का उत्पादक राज्य नहीं माना जाता?
(A)असम
(B) केरल
(C)पश्चिम बंगाल
(D) छत्तीसगढ़
उत्तर- (D)
- कौन सा भारतीय राज्य अग्रणी कपास उत्पादक है?
(A)गुजरात
(B) महाराष्ट्र
(C)आंध्र प्रदेश
(D) मध्य प्रदेश
उत्तर- (A)
- भारत में सबसे अधिक दाल का उत्पादन किस राज्य में होता है ?
(A)बिहार
(B) राजस्थान
(C)मध्य प्रदेश
(D) महाराष्ट्र
उत्तर- ©
- भारत की कुल जनसंख्या का कृषि में नियुक्त प्रतिशत लगभग कितना है ?
(A) 60प्रतिशत
(B) 50प्रतिशत
(C) 70प्रतिशत
(D) 80प्रतिशत
उत्तर- (A)
- भारत में कॉफी की खेती के लिए सबसे उपयुक्त क्षेत्र कौन-सा है ?
(A)सिन्धु-गंगा घाटी
(B) ब्रह्मपुत्र घाटी
(C)कच्छ का रन
(D) दक्षिणी पठार
उत्तर- (D)
- सबसे अधिक प्याज उत्पादन करने वाला राज्य है-
(A)पश्चिम बंगाल
(B) बिहार
(C)महाराष्ट्र
(D) उत्तर प्रदेश
उत्तर- (C)
- केसर का मुख्य उत्पादक राज्य कौनसा है?
(A)केरल
(B) पंजाब
(C)जम्मू एवं कश्मीर
(D) गुजरात
उत्तर- (C)
- निम्नलिखित में से किस राज्य में लैटेराइट मिट्टी पाई जाती है ?
(A)केरल
(B) उत्तर प्रदेश
(C)राजस्थान
(D) महाराष्ट्र
उत्तर- (D)
- निम्नलिखित में से किस फसल की खेती भारत में सर्वाधिक क्षेत्रफल में होती है ?
(A)गेहूँ
(B) धान
(C)कपास
(D) गन्ना
उत्तर- (B)
- वर्ष 2012–13 में किस राज्य में गेहूँ का सर्वाधिक उत्पादन हुआ?
(A)पश्चिम बंगाल
(B) तमिलनाडु
(C)उत्तर प्रदेश
(D) हरियाणा
उत्तर- (C)
- केरल किसकी खेती के लिए प्रसिद्ध है ?
(A)नारियल
(B) काली-मिर्च
(C)रबड़
(D) चावल
(A) 1, 2 और 3
(B) 1, 2 और 4
(C) 2, 3 और 4
(D) 1 और 4
उत्तर- (A)
- भारत में लाल मिट्टी सामान्यत: कौन-से क्षेत्र में पाई जाती है?
(A) केवल पूर्वी क्षेत्र में
(B) केवल दक्षिणी क्षेत्र में
(C) दक्षिणी पठार के पूर्वी और दक्षिणी भाग में
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (C)
- निम्न में से किन राज्यों में आपको गुलाबी (लैटेराइट) मिट्टी मिल सकती है ?
(A) पश्चिम बंगाल और आंध्र प्रदेश
(B) गुजरात और मध्य प्रदेश
(C) कर्नाटक
(D) हिमाचल प्रदेश और उत्तरांखंड
उत्तर- (A)
- केरल में निम्नलिखित में से किस मृदा की प्रचुरता पाई जाती है?
(A) जलोढ़ मृदा
(B) लैटेराइट मृदा
(C) रेतीली मृदा
(D) दुम्मटी मृदा
उत्तर- (B)
- भारत में लाख का सबसे अधिक उत्पादन कहाँ होता है?
(A) छत्तीसगढ़
(B) झारखंड
(C) पश्चिम बंगाल
(D) गुजरात
उत्तर- (B)
- इनमें से कौन सा खरीफ फसल नहीं है?
(A) मक्का और चावल
(B) अरहर और सोयाबीन
(C) गेहूँ और जौ
(D) रागी और मूंगफली
उत्तर- (C)
- भारत में कौन से राज्य प्राकृतिक रबर का सबसे बड़ा उत्पादक है?
(A) कर्नाटक
(B) केरल
(C) आंध्र प्रदेश
(D) अरुणाचल प्रदेश
उत्तर- (B)
- भारत में फसलों की बुआई के अंतर्गत शुद्ध क्षेत्रफल लगभग कितना है?
(A) 14 करोड़ हेक्टेयर
(B)20 करोड़ हेक्टेयर
(C) 22 करोड़ हेक्टेयर
(D)24 करोड़ हेक्टेयर
उत्तर- (A)
- भारत में इलाचयी का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य कौन है?
(A) कर्नाटक
(B) केरल
(C) सिक्किम
(D) तमिलनाडु
उत्तर- (B)
- निम्नलिखित में से कौन-से उद्योग को ‘सूर्योदय उद्योग’ कहा जाता है ?
(A) लोहा और इस्पात
(B) सूती वस्त्र
(C) सूचना प्रौद्योगिकी
(D) चाय और कॉफी
उत्तर- (C)
- भारत की सबसे महत्त्वपूर्ण यूरेनियम-खान कहाँ स्थित है ?
(A) मनावलकुरिची
(B) गौरीबिडानुर
(C) वाशी
(D) जादुगुडा
उत्तर- (D)
- निम्नलिखित में से भारत का वह राज्य कौन-सा है जो गंधक (सल्फर) के उत्पादन में आगे है ?
(A) असम
(B) महाराष्ट्र
(C) पंजाब
(D) तमिलनाडु
उत्तर- (B)
- भारत के किस राज्य में उच्च स्तरीय थोरियम वाले मोनेजाइट का सबसे ज्यादा भंडार है ?
(A) केरल
(B) कर्नाटक
(C) गुजरात
(D) महाराष्ट्र
उत्तर- (A)
- सिंहभूम किसके लिए प्रसिद्ध है ?
(A) कोयला
(B) लोहा
(C) ताँबा
(D) ऐलुमिनियम
उत्तर- (B)
- भारत में सबसे पहला कॉटन मिल (कपड़े का मिल) निम्नलिखित में से किस शहर में स्थापित किया गया था ?
(A) सूरत
(B) बंबई (मुंबई)
(C) अहमदाबाद
(D) कोयम्बटूर
उत्तर- (B)
- निम्नलिखित में से ऊर्जा का गैर-पराम्परागत स्रोत कौन सा है ?
(A) ताप-विद्युत शक्ति
(B) जल-विद्युत शक्ति
(C) प्रकाश वोल्टीय ऊर्जा
(D) द्रव पेट्रोलियम गैस
उत्तर- (C)
- भारत में लोहा उत्पादन करने की लागत अन्य देशों की तुलना में किस कारण काफी कम है ?
(A) खनिकों की कम मजदूरी
(B) लौह अयस्क की काफी पूर्ति
(C) कोयले की काफी पूर्ति
(D) कोयला और लोहा एक ही क्षेत्र में पाये जाते हैं उत्तर- (D)
- गुजरात भारत में नमक का सबसे बड़ा उत्पादक है क्योंकि
(A) उसके पास विस्तृत शुष्क तट है
(B) उसके तटों के जल में नमक की मात्रा अधिक है
(C) उसके पास विस्तृत उथले सागर हैं
(D) खारे जल से नमक का उत्पादन करने के अतिरिक्त उसके पास खनिज नमक के भंडार है
उत्तर- (A)
- निम्नलिखित में से कौन सा राज्य भारत में सबसे अधिक मैंगनीज पैदा करता है ?
(A) मध्य प्रदेश
(B) आंध्र प्रदेश
(C) उत्तर प्रदेश
(D) उड़ीसा
उत्तर- (D)
- भारत में ऊर्जा उत्पादन के लिए निम्नलिखित में से कौन सा प्रमुख कच्चा पदार्थ है?
(A) खनिज तेल
(B) प्राकृतिक गैस
(C) यूरेनियम
(D) कोयला
उत्तर- (D)
- निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है ?
(A) धारवाड़ के शैल समूहों में प्राकृतिक गैस पाई जाती है
(B) कोडरमा में अभ्रक पाई जाती है
(C) कुडप्पा शृंखला हीरों के लिए प्रसिद्ध है
(D) अरावली की पहाड़ियों में पेट्रोलियम के भंडार मिले हैं
उत्तर- (B)
- संसार में भारत पहले स्थान पर है
(A) निकल के उत्पादन में
(B) यूरेनियम के उत्पादन में
(C) माइका के उत्पादन में
(D) मैंगनीज के उत्पादन में
उत्तर- (C)
- कोयले का सबसे बड़ा भण्डार किस राज्य में है?
(A) बिहार
(B) झारखण्ड
(C) मध्य प्रदेश
(D) उड़ीसा
उत्तर- (B)
- अध्ययन के अनुसार, आंध्र प्रदेश में तुम्मलपल्ली खदान में यूरेनियम का भंडार हो सकता है
(A) 1 लाख टन
(B) 1.5 लाख टन
(C) 2 लाख टन
(D) 2.5 लाख टन
उत्तर- (B)
- परमाणु ऊर्जा आयोग द्वारा जुलाई, 2011 में की गई घोषणा के अनुसार तुम्मलपल्ली में यूरेनियम के भारी भंडार पाए गए हैं। वह किस राज्य में स्थित है?
(A) झारखंड
(B) आंध्र प्रदेश
(C) तमिल नाडु
(D) गुजरात
उत्तर- (B)
- भारत किसका सबसे बड़ा उत्पादक है?
(A) कपास
(B)चावल
(C) अभ्रक
(D)चाय
उत्तर- (C)
- कुंदे्रमुख खानों का लौह अयस्क कहां से निर्यात होता है?
(A)मारमागोवा मण्डल
(B)कोचीन
(C)मंगलौर
(D) चेन्नई
उत्तर- (C)
- खेतड़ी किस लिए प्रसिद्ध है ?
(A) अल्यूमिनियम
(B) उर्वरक
(C) ताँबा
(D) स्वर्ण
उत्तर- (C)
- निम्नोक्त जोड़ों में से किसका मेल ठीक से नहीं बैठा हैं ?
(A) बाक्साइट-बिहार
(B) कोयला-राजस्थान
(C) हीरा-मध्य प्रदेश
(D) खनिज तेल-असम
उत्तर- (B)
- निम्नलिखित में से किस राज्य में ‘हट्टी’ सोने की खान स्थित है ?
(A) महाराष्ट्र
(B)पश्चिम बंगाल
(C) उड़ीसा
(D)कर्नाटक
उत्तर- (D)
- भारत, विश्व में किसका सबसे बड़ा निर्यातक है ?
(A) कॉफी
(B) कपास
(C) मैंगनीज
(D) अभ्रक
उत्तर- (D)
- निम्नलिखित में से कौन सबसे ज्यादा अपशिष्ट उत्पन्न करता है?
(A) कृषि
(B) न्यूक्लियर पॉवर संयंत्र
(C) उत्पादन उद्योग
(D) पैकिंग उद्योग
उत्तर- (C)
- हीरे की खानें पाई जाती है–
(A) मध्य प्रदेश के पन्ना में
(B) कर्नाटक के मैसूर में
(C) आन्ध्र प्रदेश के वाल्टेयर में
(D) राजस्थान के अजमेर में
उत्तर- (A)
- भारत के कृष्ण क्रान्ति किस उत्पाद के विनिर्माण से सम्बन्धित है?
(A) काठ कोयला
(B) कच्चा पेट्रोलियम
(C) हीरा
(D) काला चना
उत्तर- (B)
- आंध्र प्रदेश में अनंतपुर जिला किसके लिए प्रसिद्ध है?
(A) ताँबा (कॉपर)
(B) जस्ता (जिंक)
(C) अभ्रक (माइका)
(D) स्वर्ण (गोल्ड)
उत्तर- (D)
- निम्नलिखित का मिलान कीजिए: (i) हजारी बाग
- कोयला (ii) नेवेली
- लोहा (iii) झरिया
- भूरा कोयला (लिग्नाइट)
(iv) राउरकेला
- अभ्रक कूट :
(A) i–C, ii–D, iii–A, iv–B
(B) i–D, ii–C, iii–A, iv–B
(C) i–A, ii–B, iii–C, iv–D
(D) i–D, ii–C, iii–B, iv–A
उत्तर- (B)
- पश्चिम बंगाल में रानीगंज का संबंध है :
(A) कोयला क्षेत्रों से
(B) लौह अयस्क से
(C) मैंगेनीज से
(D) कॉपर से
उत्तर- (A)
- भारतीय भू-सर्वेक्षण ने भारत का अधिकांश क्रोमाइट कहाँ पर पता लगाया है?
(A) कटक
(B) सिंहभूम
(C) मणिपुर
(D) हुबली
उत्तर- (A)
- सुची I को सूची II से मिलाइए और सूचियों के नीचे दिए कोडों से सही उत्तर ज्ञात कीजिए । सूची – I सूची – II (कुटीर उद्योग – उत्पाद) (उत्पादन केंद्र)
(A) सिल्क साड़ियाँ(A) मुरादाबाद
(B) चिकन (B) गोरखपुर
(C) टेराकोटा (C) वाराणसी
(D) पीतल (D) लखनऊ
(A) (B) (C) (D)
(A) 1 2 3 4
(B) 3 4 2 1
(C) 4 3 1 2
(D) 2 1 4 3
उत्तर- (B)
- निम्नोक्त इस्पात-संयंत्रों में से किसका प्रबन्ध, ‘भारतीय इस्पात प्राधिकरण लिमिटेड’ द्वारा नहीं किया जाता है?
(A) सेलम जंगरोधी इस्पात संयंत्र
(B) विशाखापत्तनम इस्पात संयंत्र
(C) मिश्रधातु इस्पात संयंत्र, दुर्गापुर
(D) बोकारो इस्पात संयंत्र
उत्तर- (B)
- भारत में प्रथम सूती कपड़े का कारखाना कहाँ स्थापित हुआ था?
(A) सूरत
(B) मुम्बई
(C) अहमदाबाद
(D) कोयम्बटूर
उत्तर- (B)
- एकीकृत इस्पात संयन्त्र जो भारतीय इस्पात प्राधिकरण (सेल) के प्रबंध के अंतर्गत नहीं आता है, निम्नलिखित में से किस स्थान पर है ?
(A) भिलाई
(B) दुर्गापुर
(C) राउरकेला
(D) जमशेदपुर
उत्तर- (D)
- ‘इंटीग्रल कोच फैक्टरी’ कहाँ स्थित है ?
(A) पेराम्बूर
(B) चितरंजन
(C) मुम्बई
(D) कोलकाता
उत्तर- (A)
- भारत का सबसे पहला तट-आधारित, आधुनिक एकीकृत इस्पात संयंत्र कहाँ स्थित है ?
(A) सेलम
(B) हल्दिया
(C) मेंगलूर
(D) विशाखापत्तनम
उत्तर- (C)
- निम्नलिखित में से किस शहर में वाणिज्यिक पैमाने पर सबसे पहले बिजली का इस्तेमाल किया गया ?
(A) कोलकाता
(B) चेन्नई
(C) मुम्बई
(D) दार्जिलिंग
उत्तर- (D)
- लोहा और इस्पात उद्योग निम्नलिखित में से किस स्थान पर जर्मन तकनीकी सहयोग से लगाया गया था?
(A) दुर्गापुर
(B) भिलाई
(C) राउरकेला
(D) भद्रावती
उत्तर- (C)
- सबसे पुरानी चालू परिष्करणशाला (रिफाइनरी) कहाँ है ?
(A) बहामास
(B) बसरा
(C) डिगबोई
(D) टेक्सास
उत्तर- (D)
- उद्योगों का कौन-सा समूह कच्ची सामग्रियों के स्रोतों के निकट स्थित होने के कारण परिवहन व्यय में सबसे अधिक बचत करता है ?
(A) लोहा और इस्पात, एल्युमिनियम, सीमेंट
(B) लोहा और इस्पात, चीनी, सूती वस्त्र
(C) भारी मशीनरी, सीमेंट, चीनी
(D) लोहा और इस्पात, सीमेंट, रेशम
उत्तर- (A)
- निम्नलिखित में सम्बन्ध बनाइए: उद्योग क्षेत्र
(A) मूलभूत उद्योग
(A) उर्वरक
(B) सामरिक उद्योग
(B) पेट्रेालियम
(C) क्रान्तिक उद्योग
(C) ऑटोमोबील
(D) माल-आधारित
(D) शस्त्र और गोला उद्योग -बारूद कूट :
(A) (B) (C) (D)
(A) (D) (B) (C) (A) (B) (D)
(A) (B) (C) (C)
(A) (D) (B) (C) (D) (B) (D) (C)
(A) उत्तर- (D)
- विश्वेश्वरैया आयरन एण्ड स्टील लिमिटेड स्थित है
(A) बैंगलोर में
(B) भद्रावती में
(C) मैंगलोर में
(D) मैसूर में
उत्तर- (B)
- भारत लौह अयस्क का निर्यात मुख्यत: किस देश को करता है ?
(A) जापान
(B) भूटान
(C) इन्डोनेशिया
(D) रूस
उत्तर- (A)
- भारत संसार में मैंगनीज अयस्क के सबसे बड़े उत्पादकों में से एक है
(A) चीन और रूस के साथ
(B) ब्राजील और रूस के साथ
(C) ऑस्टे्रलिया और यू.एस.ए. के साथ
(D) दक्षिण अफ्रीका और यू.एस.ए. के साथ
उत्तर- (B)
- इस समय भारत में कच्चे पेट्रोलियम का सबसे अधिकतम उत्पादन निम्नलिखित में से कौन करता हैं?
(A) असम
(B)गुजरात
(C) अपतट बंबई हाई
(D)तटीय तमिलनाडु
उत्तर- (C)
- भिलाई इस्पात संयंत्र का निर्माण किसके सहयोग से किया गया था ?
(A) जर्मनी
(B) सोवियत संघ
(C) यूनाइटेड किंगडम
(D) जापान
उत्तर- (B)
- भारत में निम्नलिखित में से किस प्रकार की बिजली का उत्पादन सर्वाधिक होता है?
(A) पन बिजली
(B)तापीय बिजली
(C) नाभिक बिजली
(D)सौर बिजली
उत्तर- (B)
- हिमाचल प्रदेश में मणिकरण में गर्म झरनों की प्राकृतिक ऊर्जा का स्रोत क्या है?
(A) भूतापीय ऊर्जा
(B) बायोमास ऊर्जा
(C) ताप ऊर्जा
(D) जल ऊर्जा
उत्तर- (A)
- भारत का पहला लौह-इस्पात उद्योग कहाँ स्थापित किया गया था ?
(A) भद्रावती
(B) भिलाई
(C) जमशेदपुर
(D) बर्नपुर
उत्तर- (C)
- भिलाई इस्पात संयंत्र किसकी मदद से स्थापित किया गया है ?
(A) यू.के.
(B) यू.एस.ए
. (C) रूस
(D) जर्मनी
उत्तर- (C)
- सीमेन्ट उद्योग में निम्नलिखित में से किसका प्रयोग बड़ी मात्रा में किया जाता है?
(A) जिप्सम
(B) चूनाश्म
(C) कोयला
(D) मृत्तिका
उत्तर- (B)
- मुख्य आयरन और स्टील उद्योग किस पठार में स्थित है?
(A) दक्कन
(B) मालवा
(C) तेलंगाना
(D) छोटा नागपुर
उत्तर- (D)
- असम राज्य में काम कर रही तेल परिष्करणशालाओं (रिफाइनरियों) की संख्या है
(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) चार
उत्तर- (D)
- निम्नलिखित राज्यों में से कौन-सा राज्य “तोडाओं” का निवास स्थान है ?
(A) मध्य प्रदेश
(B) राजस्थान
(C) तमिलनाडु
(D) अरुणाचल प्रदेश
उत्तर- (C)
- ‘चेंचू’ जनजाति निम्नलिखित में से किस प्रदेश के वासी है ?
(A) मध्यप्रदेश
(B) उड़ीसा
(C) आंध्रप्रदेश
(D) कर्नाटक
उत्तर- (A)
- निम्नलिखित में से वह राज्य/संघ राज्य-क्षेत्र कौन-सा है जिसमें कोई अभिज्ञात जनजातीय समुदाय नहीं है?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) ओडिशा
(C) आंध्र प्रदेश
(D) दिल्ली
उत्तर- (D)
- निम्नलिखित में वह राज्य/संघ राज्य क्षेत्र कौन-सा है जिसमें कोई अभिज्ञात जन-जातीय समुदाय नहीं है?
(A) छत्तीसगढ़
(B) हरियाणा
(C) महाराष्ट्र
(D) कर्नाटक
उत्तर- (B)
- निम्नलिखित में से किसको “भारत का पारिस्थितिक तप्त स्थल” कहा जाता है ?
(A) पश्चिमी घाट
(B) पूर्वी घाट
(C) पश्चिमी हिमालय
(D) पूर्वी हिमालय
उत्तर- (A)
- निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में अनुसूचित जाति का सर्वाधिक संकेंद्रण है ?
(A) भारत-गांगेय (इंडो-गैंगेटिक) मैदान
(B) उत्तर-पूर्व भारत
(C) पश्चिमी तट
(D) पूर्वी तट
उत्तर- (A)
- भारत में सबसे बड़ा जनजातीय समुदाय है
(A) भील
(B) गोंड
(C) संथाल
(D) थारू
उत्तर- (B)
- सजातीय ग्रुप मंगोलाभ भारत में कहां पाए जाते हैं?
(A) दक्षिणी क्षेत्र
(B)दक्षिणी-मध्य क्षेत्र
(C) उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र
(D)उत्तर-पूर्व क्षेत्र
उत्तर- (D)
- विगत 50 वर्षों में भारतीय रेलमार्ग के पथ की लम्बाई में लगभग कितने प्रतिशत वृद्धि हुई है?
(A) 16.6
(B) 24.8
(C) 30.2
(D) 35.0
उत्तर- (A)
- निम्नलिखित का मिलान कीजिए जनजाति प्रदेश
(A) भील 1. तराई
(B) थारू 2. नीलगिरि
(C) गोंड 3. बस्तर
(D) टोडा 4.मालवा कूट :
(A) (B) (C) (D)
(A) 4 1 3 2
(B) 1 3 4 2
(C) 4 2 1 3
(D) 3 1 2 4
उत्तर- (A)
- निम्नलिखित में से वह परिवहन-तन्त्र कौन सा है, जो एक वर्ष में भारत में सर्वाधिक संख्या में यात्रियों को ले जाता है ?
(A) अन्तर्देशीय जल परिवहन
(B) भारतीय रेलवे
(C) अशोक लेलैंड बसें
(D) टेल्को बसें
उत्तर- (B)
- निम्नलिखित में से वह शहर कौन-सा है जो देश की सड़क आधार संरचना के लिए सृजित किए जा रहे ‘‘गोल्डन चतुर्भुज’’ पर नहीं आता है ?
(A) चेन्नई
(B) हैदराबाद
(C) विशाखापट्टनम
(D) भुवनेश्वर
उत्तर- (B)
- राष्ट्रीय राजमार्ग नम्बर 2 निम्नलिखित में से स्थानों के किस युग्म को जोड़ता है ?
(A) दिल्ली-अमृतसर
(B) दिल्ली-मुम्बई
(C) दिल्ली–कोलकाता
(D)दिल्ली–अहमदाबाद
उत्तर- (C)
- यदि सूरत में बनी वस्तुएं मुम्बई या दिल्ली में बेची जाएं, तो यह है :
(A) प्रादेशिक व्यापार
(B) आन्तरिक व्यापार
(C) अंतर्राष्ट्रीय व्यापार
(D) मुक्त व्यापार
उत्तर- (B)
- कोंकण रेलवे जोड़ती है
(A) गोवा – मेंगलूर को
(B) रोहा – मेंगलूर को
(C) कन्याकुमारी – मेंगलूर को
(D) कन्याकुमारी – मुंबई को
उत्तर- (B)
- विश्व में भारतीय रेलवे नेटवर्क की स्थिति है
(A) दूसरी
(B) तीसरी
(C) चौथी
(D) पाँचवीं
उत्तर- (C)
- कौन-सा नगर सर्वाधिक रेलवे मंडलों के साथ जुड़ा हुआ है?
(A) दिल्ली
(B) मुम्बई
(C) कलकत्ता
(D) चेन्नई
उत्तर- (B)
- थार एक्सप्रेस कहाँ जाती है?
(A)अफगानिस्तान
(B)बांग्लादेश
(C)पाकिस्तान
(D)म्यांमार
उत्तर- (C)
- शब्द “स्वर्णिम चतुष्कोण” से क्या अभिप्राय है?
(A) मिस्र के मरुस्थल में प्राप्त पिरामिडों का आधार
(B) चार समुद्री बन्दरगाह जिनकी सीमा शुल्क विभाग ने, स्वर्ण-तस्करी के मार्गों की तरह पहचान की है
(C) चार भारतीय महानगरीय शहरों को जोड़ने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग विकास परियोजना
(D) पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के गेहूँ-बहुल सन्निहित उत्पादन क्षेत्र
उत्तर- (C)
- निम्नोक्त में से किस राज्य में कोई रेलवे स्टेशन नहीं है?
(A) सिक्किम
(B) हिमाचल प्रदेश
(C) जम्मू कश्मीर
(D) नगालैण्ड
उत्तर- (A)
- विभिन्न राज्यों के महत्त्वपूर्ण शहरों को जोड़ने वाली सड़कों को निम्नलिखित में से क्या कहा जाता है ?
(A) राज्य सड़क मार्ग
(B) राष्ट्रीय राजमार्ग
(C) राज्य के राजमार्ग
(D) सुपरवेज
उत्तर- (B)
- पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ‘भारतीय रेल’ ने निम्नलिखित में से किस राज्य में “पैलेस ऑन व्हील्स” गाड़ी चलाई है ?
(A) केरल
(B) महाराष्ट्र
(C) राजस्थान
(D) पंजाब
उत्तर- (C)
- भारत के किस नगर में दो रेलवे जोन का मुख्यालय है?
(A) हुबली
(B) नई दिल्ली
(C) मुम्बई
(D)जबलपुर
उत्तर- (C)
- अंतर्राष्ट्रीय बाजार में किस चीज की आपूर्ति में भारत का एकाधिकार है?
(A)लोहा
(B) अभ्रक
(C)बॉक्साइट
(D) ताँबा
उत्तर- (B)
- भारत में घोरखुर (WilD Ass) कहाँ पाया जाता है ?
(A) सुन्दर बन
(B) असम के जंगल
(C) कच्छ का रन
(D) कावेरी का डेल्टा
उत्तर- (C)
- बान्दीपुर राष्ट्रीय उद्यान किस राज्य में स्थित है ?
(A) राजस्थान
(B) आन्ध्र प्रदेश
(C) कर्नाटक
(D) असम
उत्तर- (C)
- वन अनुसंधान संस्थान कहाँ स्थित है ?
(A) देहरादून में
(B) भोपाल में
(C) लखनऊ में
(D) दिल्ली में
उत्तर- (A)
- भारत में सबसे बड़ा बाघ अभयारण्य (रिजर्व) है (A) नागार्जुन
(B) मानस
(C) पेंच
(D) कार्बेट
उत्तर- (D)
- निम्नलिखित में से किसका सही मेल ‘बाघ आरक्षित क्षेत्र परियोजना’ के साथ नहीं बैठता ?
(A) सरिस्का-अलवर
(B) वाल्मीकि-हजारी बाग
(C) पेन्च-गढ़वाल
(D) नागार्जुन सागर-श्री सैलम
उत्तर- ©
- वह प्रथम राष्ट्रीय (नेशनल) पार्क कौन-सा है जिसे भारत में स्थापित किया गया ?
(A) वेल्वाडन नेशनल पार्क
(B) पेरियार नेशनल पार्क
(C) बाँदीपुर नेशनल पार्क
(D) कोर्बेट नेशनल पार्क
उत्तर- (C)
- कोई व्यक्ति भारत के तीन अलग-अलग राज्यों में स्थित रणथंभौर, गिर और बांदीपुर के राष्ट्रीय उद्यान (नेशनल पार्क) देखना चाहता है । इस संबंध में उसे निम्नलिखित में से किस राज्य में जाने की आवश्यकता नहीं है ?
(A) गुजरात
(B) मध्यप्रदेश
(C) राजस्थान
(D) कर्नाटक
उत्तर- (B)
- शीतकाल में आपको भारत में साइबेरियाई सारस प्राय: कहाँ दिखाई दे सकता है ?
(A) सासनगीर सेंक्चुअरी
(B) रणथंभोर सेंक्चुअरी
(C) डाचिगाम नेशनल पार्क
(D) केओलादेव घाना सेंक्चुअरी
उत्तर- (D)
- मुदुमालाई वन्य प्राणी सेंक्चुरी किस राज्य में स्थित है?
(A) केरल
(B) कर्नाटक
(C) तमिलनाडु
(D) आंध्र प्रदेश
उत्तर- (C)
- सूची I और सूची II का मिलान कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए : सूची I सूची II (पक्षी विहार/ (कहाँ स्थित) नेशनल पार्क)
(A) बांदीपुर नेशनल पार्क 1. गुजरात
(B) गिर नेशनल पार्क 2. असम
(C) मानस विहार 3. हिमाचल प्रदेश
(D) रोहला नेशनल पार्क 4. कर्नाटक कूट :
(A) (B) (C) (D)
(A) 4 3 2 1
(B) 1 2 4 3
(C) 4 1 2 3
(D) 2 1 3 4
उत्तर- (C)
- काजीरंगा नेशनल पार्क प्रसिद्ध है
(A) गैंडे के लिए
(B) बाघ के लिए
(C) शेर के लिए
(D) मगर के लिए
उत्तर- (A)
- यह एकमात्र सेंक्चुअरी है जहाँ कश्मीरी महामृग पाया जाता है :
(A) कान्हा
(B) दाचीगाम
(C) गीर
(D) मुदुमलाई
उत्तर- (B)
- नामघपा नेशनल पार्क है ?
(A) मिज़ोरम में
(B) मणिपुर में
(C) त्रिपुरा में
(D) अरुणाचल प्रदेश में
उत्तर- (D)
- गिर वन किसके लिए प्रसिद्ध है
(A) सिंह सेंक्चुअरी
(B) हिरण पार्क
(C) बाघ सेंक्चुअरी
(D) मगर पार्क
उत्तर- (A)
- भारत का पहला नेशनल पार्क निम्नलिखित में से कौन सा है ?
(A) कॉर्बेट नेशनल पार्क
(B) बांदीपुर नेशनल पार्क
(C) कान्हा नेशनल पार्क
(D) सरिस्का
उत्तर- (A)
- असम में मानस सेंक्चुअरी प्रसिद्ध है :
(A) हाथियों के लिए
(B) रीछों के लिए
(C) बाघों के लिए
(D) जंगली गधों के लिए
उत्तर- (A)
- सिंह का संरक्षण होता है –
(A) काजीरंगा अभयारण्य
(B) गिर अभयारण्य
(C) कार्बेट राष्ट्रीय पार्क
(D) मानस अभयारण्य
उत्तर- (B)
- निम्नोक्त में से कौन-सा जोड़ा सही है? वन्यजीव पशु विहार राज्य
(A)बांदीपुर तमिलनाडु
(B)मानस उत्तर प्रदेश
(C)रणथंभौर राजस्थान
(D)सिमलीपाल बिहार
उत्तर- (C)
- उड़ीसा राज्य में सिमलीपाल की प्रसिद्धि का कारण है, इसके
(A) पत्थरों को काटकर बनाए गए मन्दिर
(B) सागर तट पर अछूते पुलिन
(C) वन जन्तु अभयव
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर- ©
- जिम कार्बेट राष्ट्रीय अभयारण्य कहाँ स्थित है?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) मध्य प्रदेश
(C) आन्ध्र प्रदेश
(D) हिमाचल प्रदेश
उत्तर- (A)
- भारत में निम्नलिखित में से वह कौनसा “वन्यजन्तु अभयारण्य” है, जहाँ गैंडों के संरक्षण की परियोजना चल रही है ?
(A) बाँदीपुर
(B) पेरियार
(C) काज़ीरंगा
(D) गिर
उत्तर- (C)
- भारत में निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में विविध अंत: समुद्री पेड़-पौधों तथा प्राणिजात का संरक्षण करने का जैव-रिजर्व (बायो-रिजर्व) है ?
(A) लक्षद्वीप
(B) अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह
(C) दमन और दीव
(D) दादरा, नगर हवेली
उत्तर- (B)
- भारत में सबसे पहला ‘बायो-रिजर्व’ कहाँ स्थापित किया गया था ?
(A) नोक्रेक
(B)कान्हा
(C) नीलगिरि
(D)पेरियार
उत्तर- ©
- निम्नलिखित में से वे राज्य कौन-से हैं जिनमें अगस्त्यमाला जीवमण्डल फैला हुआ है ?
(A) आन्ध्र प्रदेश-तमिलनाडु
(B) तमिलनाडु – कर्नाटक
(C) महाराष्ट्र-मध्य प्रदेश
(D) केरल – तमिलनाडु
उत्तर- (D)
- सुल्तानपुर पक्षी विहार किस राज्य में स्थित है?
(A) उड़ीसा
(B) हरियाणा
(C) उत्तर प्रदेश
(D) राजस्थान
उत्तर- (C)
- कंगेर घाटी नेशनल पार्क किस राज्य में है?
(A) हिमाचल प्रदेश
(B) बिहार
(C) उत्तर प्रदेश
(D) छतीसगढ़
उत्तर- (D)
- ‘जीव मंडल आरक्षित क्षेत्रों’ की पहली परियोजना स्कीम कौन सी थी?
(A) सुंदरबन जीव मंडल आरक्षित क्षेत्र
(B) नीलगिरि जीव मंडल आरक्षित क्षेत्र
(C) नंदादेवी जीव मंडल आरक्षित क्षेत्र
(D) मन्नार की खाड़ी जीव मंडल आरक्षित क्षेत्र
उत्तर- (B)
- अपने प्राकृतिक प्रतिवेश में वन्य जीवन के लिए कानूनी तौर पर आरक्षित क्षेत्र है :
(A) बायोस्फियर रिजर्व
(B) सैंक्चुअरी
(C) सामाजिक वन
(D) नेशनल पार्क (राष्ट्रीय उद्यान)
उत्तर- (B)
- ‘मानस पशुविहार’ किस राज्य में स्थित है?
(A) राजस्थान
(B) असम
(C) झारखंड
(D) छत्तीसगढ़
उत्तर- (B)
- मध्य प्रदेश की शिवपुरी राष्ट्रीय पार्क किसलिए महत्वपूर्ण है?
(A) बाघ और हाथी
(B) जंगली भैंसा
(C) पक्षी
(D) तेंदुआ और चीतल
उत्तर- (D)
- मुदुमलाई पशुविहार प्रसिद्ध है
(A) व्याघ्रों के लिए
(B) गवलों (वाइसनों) के लिए
(C) पक्षियों के लिए
(D) हाथियों के लिए
उत्तर- (A)
- हरियाणा में सुविख्यात पक्षी विहार कौन-सा है?
(A) सुल्तानपुर
(B) भरतपुर
(C) राजाजी
(D) सरिस्का
उत्तर- (A)
- निम्नलिखित रेलों में से कौन-सी रेल नई दिल्ली और बाघा के बीच चलती है?
(A) शताब्दी एक्सपे्रस
(B) थार एक्सपे्रस
(C) मैत्री एक्सप्रेस
(D) समझौता ऐक्सप्रेस
उत्तर- (D)
- काज़ीरंगा राष्ट्रीय उद्यान कहाँ पर स्थित है?
(A) उड़ीसा
(B) गुजरात
(C) राजस्थान
(D) आसाम
उत्तर- (D)
- निम्नलिखित में से किस भारतीय राज्य में अनुसूचित जनजातीय आबादी का संकेन्द्रण सबसे अधिक है?
(A) मध्य प्रदेश
(B)असम
(C) बिहार
(D)उड़ीसा
उत्तर- (A)
- माल परिवहन के लिए सबसे व्यस्तम रेल मार्ग है
(A) दिल्ली-कोलकाता खंड
(B) कोलकाता-चेन्नई खंड
(C) दिल्ली-मुम्बई खंड
(D) मुम्बई-चेन्नई खंड
उत्तर- (A)
- भारत में सबसे बड़ा बाघ अभयारण्य (टाइगर रिजव) कौन सा है?
(A) पेंच
(B) मानस
(C) नागार्जुन
(D) कॉर्बेट
उत्तर- (C)
- खासी और गारो किस राज्य की भाषाएँ हैं?
(A) मणिपुर
(B) मेघालय
(C) असम
(D) त्रिपुरा
उत्तर- (B)
- कौन-सा राष्ट्रीय राजमार्ग दिल्ली और कलकत्ता को मथुरा और वाराणसी के रास्ते से जोड़ता है?
(A) NH4
(B) NH2
(C) NH10
(D) NH6
उत्तर- (B)
- टोडा कहाँ पाए जाते हैं?
(A) तमिलनाडु में
(B)राजस्थान में
(C) अरुणाचल प्रदेश में
(D)मध्य प्रदेश में
उत्तर- (A)
- निम्नलिखित में से कौन-से दो शहर उत्तर- दक्षिण कॉरीडोर से जुड़े हुए हैं ?
(A) श्रीनगर और कन्याकुमारी
(B) मुंबई और चेन्नई
(C) अमृतसर और कोलकाता
(D) हैदराबाद और भोपाल
उत्तर- (A)
- राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय विमान पत्तन कहाँ स्थित है?
(A) जम्मू और कश्मीर
(B)नई दिल्ली
(C) मंगलूर
(D)हैदराबाद
उत्तर- (D)
- भारत में निम्नलिखित में से कौन-सी जनजाति सर्वाधिक संख्या में पाई जाती है?
(A) टोड
(B) भील
(C) गारो
(D) गोंड
उत्तर- (D)
- निम्नलिखित में से कौन-सा एयरपोर्ट केवल घरेलू एयरपोर्ट है?
(A) डाबोलिन एयरपोर्ट, गोवा
(B) श्रीनगर एयरपोर्ट
(C) देवी अहिल्याबाई होल्कर एयरपोर्ट
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (D)
- भारत के किस राज्य की क्षेत्रफल एवं जनसंख्या की दृष्टि से समान रैंकिंग स्थिति है?
(A) मणिपुर
(B)मेघालय
(C) नागालैंड
(D) गुजरात
उत्तर- (B)
- अप्पातोनी कहाँ का मुख्य जनजातीय समूह है?
(A) झारखंड
(B) नागालैंड
(C) सिक्किम
(D) अरुणाचल प्रदेश
उत्तर- (D)
- वर्ष 2011की जनगणना के आँकड़ों के अनुसार बालक/बालिका अनुपात 927से घट कर कितना हो गया है?
(A) 904
(B) 920
(C) 917
(D) 914
उत्तर- (D)
- 14.कैबुल लामजाओ, जो विश्व का एक अकेला तैरता हुआ राष्ट्रीय उद्यान है, कहाँ पर है?
(A) मणिपुर
(B) मिजोरम
(C) असम
(D) मेघालय
उत्तर- (A)
- वर्ष 2011की जनगणना के अनुसार निम्नलिखित में से किस राज्य में बालक-बालिका अनुपात सबसे कम है?
(A) छत्तीसगढ़
(B)पंजाब
(C) केरल
(D)हरियाणा
उत्तर- (D)
- निम्नलिखित में से कौन-सा देश जनसंख्या की दृष्टि से चीन और भारत के पश्चात् तीसरा सबसे बड़ा देश है?
(A) बांग्लादेश
(B) संयुक्त राज्य अमेरिका
(C) इंडोनेशिया
(D) जापान
उत्तर- (B)
- कौन-सा संघ राज्य क्षेत्र बालक/बालिका अनुपात के सबसे निचले हिस्से पर है?
(A) दादरा और नागर हवेली
(B) चंडीगढ़
(C) अन्डमान और निकोबार द्वीपसमूह
(D) दमन और दीव
उत्तर- (B)
- भारत में जनसंख्या की त्वरित वृद्धि का प्रमुख कारक क्या है?
(A) निम्न जन्मदर और निम्न मृत्युदर
(B) उच्च जन्मदर और गिरती मृत्युदर
(C) बढ़ती जन्मदर और बढ़ती मृत्युदर
(D) उच्च जन्मदर और उच्च मृत्युदर
उत्तर- (B)
- जनसंख्या के अध्ययन को क्या कहते हैं?
(A) मानचित्र कला
(B) मानव विज्ञान
(C) जनसांख्यिकी
(D) जीवनी
उत्तर- ©
- एक से पाँच मिलियन जनसंख्या वाले शहर को कहते हैं
(A) ConurBAtion
(B) मिलियन सिटी
(C) मेट्रोपॉलिटन
(D) कॉस्मोपॉलिटन
उत्तर- (C)
- भारत में अत्यधिक आबादी वाला शहर है :
(A) चेन्नई
(B) दिल्ली
(C) मुंबई
(D)कोलकाता
उत्तर- (C)
- जनसंख्या का घनत्व दर्शाता है :
(A) भूमि पूँजी अनुपात
(B) भूमि उत्पादन अनुपात
(C) भूमि श्रमिक अनुपात
(D) जनता भूमि अनुपात
उत्तर- (D)
- किस राष्ट्रीय राजमार्ग को शेरशाह सूरी मार्ग कहते हैं?
(A) राष्ट्रीय राजमार्ग नं.3
(B) राष्ट्रीय राजमार्ग नं.8
(C) राष्ट्रीय राजमार्ग नं.7
(D) राष्ट्रीय राजमार्ग नं.1
उत्तर- (A)
- किस राज्य में मानस टाईगर रिजर्व है?
(A) तेलंगाना
(B) मध्य प्रदेश
(C) असम
(D) केरल
उत्तर- (C)
- कंचनजंगा राष्ट्रीय पार्क स्थित है
(A) उत्तर प्रदेश में
(B) पश्चिम बंगाल में
(C) सिक्किम में
(D) जम्मू और कश्मीर में
उत्तर- ©
- आबादी की वृद्धि दर का तात्पर्य है
(A) स्त्रियों और पुरुषों के बीच वृद्धि का अंतर
(B) शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में आबादी के बीच अंतर
(C) प्रति हजार लोगों में जन्मों की संख्या
(D) जन्म और मृत्यु दरों के बीच अंतर
उत्तर- (D)
- जनजाति संथाल इस राज्य में नहीं रहती:
(A) असम
(B) झारखंड
(C) ओडिशा
(D) पश्चिम बंगाल
उत्तर- (*)
- कोलकाता और दिल्ली किसके द्वारा जुड़े हुए हैं?
(A) N.H. No. 1
(B) N.H. No. 2
(C) N.H. No. 9
(D) N.H. No. 6
उत्तर- (B)
- गिर का वन शेरों के लिए प्रसिद्ध है। यह किस राज्य में अवस्थित है ?
(A) झारखंड
(B) छत्तीसगढ़
(C) गुजरात
(D) असम
उत्तर- (C)
- दिल्ली से कलकत्ता को जोड़नेवाले राष्ट्रीय मार्ग का क्रमांक है :
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 7
उत्तर- (B)
- भारत में निम्नलिखित में से किस शहर में एक से अधिक रेलवे अंचलों के मुख्यालय हैं ?
(A) मुम्बई
(B) न कोलकाता और न ही मुम्बई
(C) कोलकाता
(D) कोलकाता और मुम्बई दोनों
उत्तर- (D)
- पचमढ़ी जीव संरक्षण क्षेत्र कहाँ स्थित है ?
(A) आंध्र प्रदेश
(B) अरुणाचल प्रदेश
(C) हिमाचल प्रदेश
(D) मध्य प्रदेश
उत्तर- (D)
- वन्य जीव के कल्याण हेतु आरक्षित क्षेत्र को क्या कहते हैं ?
(A) अभयारण्य
(B) वन
(C) राष्ट्रीय उद्यान
(D) वनस्पति उद्यान
उत्तर- ©
- भारत का प्रथम राष्ट्रीय उद्यान कौन-सा था? (A) डचिगम वन्य जीव अभयारण्य
(B) सिमलीपाल नेशनल पार्क
(C) कॉर्बेट नेशनल पार्क
(D) हजारीबाग नेशनल पार्क
उत्तर- (C)
- लिंगानुपात का परिकलन कैसे किया जाता है?
(A) देश में प्रति 1,000 लोगों पर बच्चों की संख्या
(B) देश में प्रति 1,000 महिलाओं पर पुरुषों की संख्या
(C) देश में प्रति 1,000 पुरुष पर महिलाओं की संख्या
(D) देश में प्रति 1,000 बच्चों पर लोगों की संख्या उत्तर- (C)
- कान्हा नेशनल पार्क कहां स्थित है?
(A) बिहार
(B) मध्य प्रदेश
(C) आंध्र प्रदेश
(D) तमिलनाडु
उत्तर- (B)
- 2011 की जनगणना के अनुसार, किस राज्य की आबादी अधिकतम थी?
(A) महाराष्ट्र
(B) तमिलनाडु
(C) केरल
(D) उत्तर प्रदेश
उत्तर- (D)
- टाइगर परियोजना कार्यक्रम किस वर्ष शुरू किया गया था?
(A) 1975
(B) 1973
(C) 1994
(D) 1971
उत्तर- (B)
- गरमपानी अभयारण्य कहाँ स्थित है?
A (A) दीफू, असम
(B) गैंगटॉक, सिक्किम
(C) कोहिमा, नगालैंड
(D) जूनागढ़, गुजरात
उत्तर- (A)
- भारत की जनगणना के अनुसार, 50,000 से 99,999 तक की जनसंख्या वाले शहरी क्षेत्र को क्या कहते हैं?
(A) श्रेणी II शहर
(B) श्रेणी III शहर
(C) श्रेणी IV शहर
(D) श्रेणी I शहर
उत्तर- (A)
- भारत में सबसे बड़ा वन्यजीव अभयारण्य निम्न में से किस जानवर के लिए प्रसिद्ध है ?
(A) भारतीय जंगली गधा
(B)गैंडा
(C) कपि (वानर)
(D)बाघ
उत्तर- (A)
- सबसे साफ भारतीय रेलवे स्टेशन कौन-सा है?
(A) मुंबई
(B) चेन्नई
(C) बेंगलुरु
(D) सूरत
उत्तर- (D)
- भारत में निम्नलिखित राज्यों में से किस राज्य में जन्म-दर न्यूनतम है ?
(A) केरल
(B) उत्तर प्रदेश
(C) बिहार
(D) पश्चिम बंगाल
उत्तर- (A)
- इनमें से कौन-सा राज्य उच्चतम साक्षरता दर वाला है?
(A) गोवा
(B) कर्नाटक
(C) मिजोरम
(D) हिमाचल प्रदेश
उत्तर- (C)
- सरिस्का और रणथम्भौर निम्नलिखित में से किसका सुरक्षित स्थान है ?
(A) सिंह
(B) हिरण
(C) बाघ
(D) भालू
उत्तर- ©
- जनसंख्या की जनगणना के संदर्भ में ‘लिंग अनुपात’ शब्द का सही अर्थ क्या है ?
(A) 1000 स्त्रियों पर पुरुषों की संख्या
(B) 1000 पुरुषों पर महिलाओं की संख्या
(C) 100 पुरुषों पर महिलाओं की संख्या
(D) 1000 व्यक्तियों के प्रतिदर्श में महिलाओं की संख्या
उत्तर- (B)
- भारत में 1936में स्थापित प्रथम राष्ट्रीय उद्यान का क्या नाम रखा गया था ?
(A) कान्हा राष्ट्रीय उद्यान
(B) भरतपुर राष्ट्रीय उद्यान
(C) हेली राष्ट्रीय उद्यान
(D) राजाजी राष्ट्रीय उद्यान
उत्तर- (C)
- भारत का पहला रेल विश्वविद्यालय कहाँ खुलेगा?
(A) वडोदरा, गुजरात
(B) बेंगलुरु, कर्नाटक
(C) हैदराबाद, आंध्र प्रदेश
(D) लखनऊ, उत्तर प्रदेश
उत्तर- (A)
- ‘जनसंख्या घनत्व’ से आप क्या समझते हैं?
(A) गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले लोगों का कुल जनसंख्या से अनुपात
(B) प्रति वर्ग कि.मी. में रहने वाले लोगों की संख्या
(C) किसी शहर में रहने वाले व्यक्तियों की संख्या
(D) प्रति कि.मी. रहने वाले व्यक्तियों की संख्या
उत्तर- (B)
- भारत में गैंडे का प्राकृतिक निवास कहाँ है ?
(A) भरतपुर
(B) गिर वन
(C) काजीरंगा
(D) नीलगिरि
उत्तर- (C)
- निम्नलिखित विकल्पों में से भारत का सबसे व्यस्त अंतर्राष्ट्रीय बंदरगाह कौन-सा है?
(A) मुम्बई
(B) कोलकाता
(C) कोची
(D) तूतीकोरीन
उत्तर- (A)
- ‘राष्ट्रीय रेल संग्रहालय’ कहाँ स्थित है?
(A) दिल्ली
(B) उत्तर प्रदेश
(C) पंजाब
(D) हिमाचल प्रदेश
उत्तर- (A)
- निम्नलिखित राज्यों में से किसमें सबसे कम साक्षरता दर है?
(A) केरल
(B) राजस्थान
(C) बिहार
(D) महाराष्ट्र
उत्तर- (C)
- बान्धवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान किस राज्य में स्थित है?
(A) महाराष्ट्र
(B) मध्यप्रदेश
(C) गुजरात
(D) झारखण्ड
उत्तर- (B)
- भारत में निम्नलिखित में से कौन-सा शहर स्वर्ण चतुर्भुज मार्ग नेटवर्क में स्थित नहीं हैं?
(A) कोलकाता
(B) मुम्बई
(C) नई दिल्ली
(D) चण्डीगढ़
उत्तर- (D)
- बांदीपुर राष्ट्रीय उद्यान किस राज्य में है?
(A) मध्य प्रदेश
(B) राजस्थान
(C) कर्नाटक
(D) छत्तीसगढ़
उत्तर- (C)
- भारत में निम्नलिखित में से कौन-सा जैव-रिज़र्व, ‘वर्ल्ड नेटवर्क ऑफ बायोस्फियर रिज़र्व’ में शामिल नहीं है?
(A) सुन्दरबन
(B) मन्नार की खाड़ी
(C) नन्दादेवी
(D) कॉर्बेट
उत्तर- (D)
- निम्नलिखित में से किस राज्य में ‘डम्पा टाइगर रिजर्व’ स्थित है?
(A) असम
(B) कर्नाटक
(C) मिज़ोरम
(D) ओडिशा
उत्तर- (C)
- पिछले कई वर्षों से भारत में जन्म-दर ……. है और मृत्यु-दर ……. है।
(A) बढ़ी, घटी
(B) बढ़ी, बढ़ी
(C) घटी, बढ़ी
(D) घटी, घटी
उत्तर- (D)
- नागरहोल राष्ट्रीय उद्यान ____बायोस्फीयर रिजर्व का हिस्सा है।
(A) अरावली पर्वतमाला
(B) विंध्य
(C) सतपुड़ा
(D) निलगिरी
उत्तर- (D)
- इन रेलवे स्टेशनों में से कौन-सा एक विश्व विरासत स्थल है?
(A) खड़गपुर रेलवे स्टेशन
(B) हावड़ा स्टेशन
(C) छत्रपति शिवाजी टर्मिनस
(D) कानपुर सेंट्रल
उत्तर- (C)
- बांधवगढ़ राष्टीय उद्यान किस राज्य में है?
(A) राजस्थान
(B) छत्तीसगढ़
(C) उत्तर प्रदेश
(D) मध्य प्रदेश
उत्तर- (D)
- गोविंद बल्लभ पन्त रिजर्वायर कहाँ स्थित है?
(A) छत्तीसगढ़
(B) झारखंड
(C) उत्तराखंड
(D) उत्तर प्रदेश
उत्तर- (D)
- कौन-सा उद्यान बांग्लादेश के साथ भी अपनी सीमाओं को साझा करता है?
(A) सुंदरबन राष्ट्रीय उद्यान
(B) काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान
(C) कंचनजंघा राष्ट्रीय उद्यान
(D) पन्ना राष्ट्रीय उद्यान
उत्तर- (A)
- वन्य जीवों के संरक्षण के लिए आरक्षित क्षेत्र को क्या कहते हैं?
(A) अभय वन
(B) नेशनल पार्क
(C) प्राणी उद्यान
(D) आरक्षित वन
उत्तर- (B)
- पुरुष एवं महिला साक्षरता में सर्वाधिक अंतराल वाला राज्य कौन-सा है?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) राजस्थान
(C) मध्य प्रदेश
(D) केरल
उत्तर- (B)
- राष्ट्रीय राजमार्ग 1ए लेह को ……….. दर्रा होते हुए कश्मीर घाटी से जोड़ता है।
(A) खैबर
(B) जोजीला
(C) नाथूला
(D) काराकोरम
उत्तर- (A)
- निम्नलिखित का मिलान कीजिए। राष्ट्रीय उद्यान जानवर
(A) कान्हा
(A) गैंडा
(B) काजीरंगा
(B) बाघ
(C) गिर
(C) शेर
(A) 1-C, 2-B, 3-A
(B) 1-B, 2-A, 3-C
(C) 1-B, 2-C, 3-A
(D) 1-A, 2-B, 3-C
उत्तर- (B)
- नेपाल में कौन-सा राष्ट्रीय उद्यान भारत के वाल्मीकि राष्ट्रीय उद्यान की निरंतरता है?
(A) चितवन राष्ट्रीय उद्यान
(B) बांदीपुर राष्ट्रीय उद्यान
(C) दुधवा राष्ट्रीय उद्यान
(D) जिम कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान
उत्तर- (A)
- __________ से मतलब समष्टि में जन्मी उस संख्या से है जो दी गई अवधि के दौरान आरंभिक घनत्व से जुड़ती है।
(A) जन्मदर
(B) मृत्युदर
(C) आप्रवासन
(D) उत्प्रवासन
उत्तर- (A)
- मधेशी जनजाति भारत तथा सके पड़ोसी देश _________ से संबंधित है।
(A) नेपाल
(B) श्रीलंका
(C) बांग्लादेश
(D) पाकिस्तान
उत्तर- (A)
- “जनसांख्यिकीय संक्रमण का सिद्धांत” का पहला चरण क्या सूचित करता है?
(A) उच्च जन्म दर और उच्च मृत्यु दर
(B) मृत्यु दर में कमी और उच्च जन्म दर
(C) निम्न जन्म दर और निम्न मृत्यु दर
(D) सभी विकल्प सही हैं
उत्तर- (A)
- 2011 की जनगणना के अनुसार भारत की जनसंख्या विश्व की जनसंख्या की कितने प्रतिशत है?
(A) 17.5%
(B) 18.01%
(C) 19.35%
(D) 20.25%
उत्तर- (A)
- अहोम जनजाति भारत के किस राज्य से संबंधित है?
(A) असम
(B) आंध्र प्रदेश
(C) मध्य प्रदेश
(D) झारखंड
उत्तर- (A)
- 2011 की जनगणना के अनुसार, किस राज्य में लिंगानुपात सबसे कम था?
(A) पंजाब
(B) हरियाणा
(C) उत्तर प्रदेश
(D) बिहार
उत्तर- (B)
- 2011 की जनगणना के अनुसार 2001 – 2011 के दशक में भारत की जनसंख्या वृद्धि दर _____ प्रतिशत थी।
(A) 15.89
(B) 17.64
(C) 19.21
(D) 21.54
उत्तर- (B)
- बक्सा टाइगर रिजर्व निम्नलिखित में से किस राज्य में स्थित है?
(A) असम
(B) ओडिशा
(C) पश्चिम बंगाल
(D) झारखंड
उत्तर- (C)
- भारत की जनगणना-2011 के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा आदर्श वाक्य उपयोग किया गया था?
(A) अवर कन्ट्री, अवर फेमिली
(B) अवर ड्यूटी, अवर सेंसस
(C) अवर सेंसस, अवर फ्यूचर
(D) अवर कन्ट्री, अवर सेंसस
उत्तर- (C)
- निम्नलिखित में से कौन एक भारत में आरक्षित जैवमण्डल नहीं है?
(A) गिर
(B) नन्दा देवी
(C) पचमढ़ी
(D) अगस्त्यमलाई
उत्तर- (A)
- भारत की जनगणना 2011 के अनुसार सर्वाधिक जनसंख्या निम्नलिखित नगरीय युग्मों में से किसमें दर्ज की गई?
(A) दिल्ली एवं चेन्नई
(B) दिल्ली एवं कोलकाता
(C) दिल्ली एवं मुम्बई
(D) मुम्बई एवं चेन्नई
उत्तर- (C)
- मैकमोहन रेखा भारत तथा इस देश के बीच की सीमारेखा है :
(A) नेपाल
(B) पाकिस्तान
(C) श्रीलंका
(D) चीन
उत्तर- (D)
- भारत का जीवमंडल रिजर्व नंदा देवी (यूनेस्को) किस राज्य में स्थित है ?
(A) उत्तराखंड
(B) सिक्किम
(C) मेघालय
(D) हिमाचल प्रदेश
उत्तर- (A)
- मैकमोहन रेखा भारत और चीन की सीमा तय करती है। डूरंड रेखा किन दो देशों की सीमा तय करती है ?
(A) पाकिस्तान और अफगानिस्तान
(B) भारत और पाकिस्तान
(C) भारत और अफगानिस्तान
(D) भारत और म्यांमार
उत्तर- (A)
- बिहार राज्य में कुल कितने जिले हैं ? (01.01.2015 तक)
(A) 40
(B) 35
(C) 38
(D) 39
उत्तर- (C)
- कावेरी नदी विवाद का संबंध निम्नलिखित में से किस-किस के बीच है?
(A) केन्द्र सरकार और कर्नाटक
(B) केन्द्र सरकार और तमिलनाडु
(C) कर्नाटक और तमिलनाडु
(D) कर्नाटक, तमिलनाडु , केरल और पुडुचेरी
उत्तर- (C)
- “कुमहारिया” नामक प्रस्तावित न्यूक्लियर पावर प्लान्ट किस राज्य से संबंधित है?
(A) आंध्र प्रदेश
(B) गुजरात
(C)हरियाणा
(D) पश्चिम बंगाल
उत्तर- (C)
- हाल ही में भारत ने किस देश के साथ भू-सीमा समझौते पर हस्ताक्षर किया है?
(A) चीन
(B) नेपाल
(C) भूटान
(D) बांग्लादेश
उत्तर- (D)
- भारत के किस राज्य ने घरों में वर्षा जल संचय को अनिवार्य बनाया है ?
(A) हरियाणा
(B) महाराष्ट्र
(C) तमिलनाडु
(D) पंजाब
उत्तर- ©
- भारत का कौन-सा राज्य सौर ऊर्जा उत्पादन में अग्रणी है?
(A) गुजरात
(B) राजस्थान
(C) हरियाणा
(D) उत्तर प्रदेश
उत्तर- (B)
- निम्नलिखित में से कौन सा शहर सीमान्ध्र की नई राजधानी होगी?
(A) अमरावती
(B) सिकन्दराबाद
(C) विजयवाड़ा
(D) विशाखापट्नम
उत्तर- (A)
- भारत में सबसे छोटा दिन कब होता है?
(A) 22 दिसम्बर
(B) 21 मार्च
(C) 22 जून
(D) 23 सितम्बर
उत्तर- (A)
- निम्नलिखित में से कौन भारत के ‘लेक डिस्ट्रिक्ट’ के रूप में जाना जाता है?
(A) नैनीताल
(B) शिमला
(C) सिक्किम
(D) माथेरन
उत्तर- (A)
- कौन-सा शहर इलेक्ट्रॉनिक सिटी के नाम से जाना जाता है?
(A) गुरुग्राम
(B) बेंगलुरु
(C) जयपुर
(D) सेलम (तमिनलाडु)
उत्तर- (B)
- पूर्णतया कार्बनिक (ऑर्गेनिक) बनने वाला प्रथम भारतीय राज्य कौन-सा है?
(A) मेघालय
(B) सिक्किम
(C) मणिपुर
(D) असम
उत्तर- (B)
- तवांग के पास भारत का भूमि विवाद निम्नलिखित में से किस देश के साथ है?
(A) पाकिस्तान
(B) चीन
(C) अफगानिस्तान
(D) बांग्लादेश
उत्तर- (B)
- रायपुर किस भारतीय राज्य की राजधानी है?
(A) झारखण्ड
(B) गोवा
(C) हिमाचल प्रदेश
(D) छत्तीसगढ़
उत्तर- (D)
- भारत और बांग्लादेश के बीच एक जिस नदी को लेकर विवाद है, उस नदी का नाम क्या है?
(A) तीस्ता
(B) ब्रह्मपुत्र
(C) गंगा
(D) कोई विकल्प सही नहीं है
उत्तर- (A)
- इनमें से कौन-सी पद्धति राजस्थान में इस्तेमाल की जाने वाली जल संचयन विधि नहीं है?
(A) जोहड़
(B) खडीं
(C) गुल या कुल
(D) टंका
उत्तर- (C)
- निम्नलिखित में भारत का पहला ‘‘ग्लोबल टेलिकॉम सिटी’’ कौन सा है?
(A) हैदराबाद
(B) नोएडा
(C) कोलकाता
(D) बेंगलुरु
उत्तर- (D)
- उत्तर-पश्चिम में भारत किन दो देशों के साथ थल सीमा साझा करता है?
(A) पाकिस्तान तथा अफगानिस्तान
(B) चीन तथा नेपाल
(C) म्यांमार तथा बांग्लादेश
(D) श्रीलंका तथा मालदीव
उत्तर- (A)
Q.No-07
Ans- Distt. Udhamsingh Nagar’ U.P me hai (it’s wrong answer)
Right answer is – Distt. Udhamsingh Nagar’ Uttarakhand me hai
Sir, ek request hai aapse isi gk aur uplod kre
Sir’