स्वायत्त राज्यों का उदय आधुनिक भारत का इतिहास जनरल नॉलेज

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
  1. निम्नलिखित का सही कालक्रम क्या है? नीचे दिए गए कूट की सहायता से सही उत्तर का चयन कीजिए
  1. अमृतसर की संघि
  2. चतुर्थ मैसूर युद्ध
  3. लाहौर की सन्धि
  4. ईस्ट इण्डिया की मेवाड़ से सन्धि कूट:

(a) 4, 1, 3, 2

(b) 2, 1, 4, 3

(c) 1, 2, 3, 4

(d) 3, 4, 1, 2 Ans

(b) UPPCS (Pre) Opt. History

  1. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
    1.शाह़जादा शुजा ने ईस्ट इंडिया कम्पनी को 4 2 1 प्रतिशत के सामान्य सीमा शुल्क से ‚

30 लाख रुपयों के वार्षिक भुगतान के बदले ‚ मुक्त कर दिया।

  1. मुर्शीद कुली जा़फर खाँ ने कम्पनी के दस्तक को आंतरिक व्यापार के लिए प्रयोग में न

लाए जाने की व्यवस्था दी।

  1. ईस्ट इंडिया कम्पनी के सेवकों ने भारतीय व्यापारियों को सीमा शुल्क से बचने हेतु ‚

दस्तक विक्रय कर दी।

उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/ हैं?

(a) केवल 1 और 3

(b) केवल 2 और 3

(c) केवल 2

(d) 1, 2 और 3 Ans–(b) IAS (Pre) Opt. History

  1. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
    1.प्रथम आंग्ल-मैसूर युद्ध में ‚ मराठे और निजाम ‚ हैदर अली के विरुद्ध अंग्रेजों के साथ थे।
    2.द्वितीय आंग्ल-मैसूर युद्ध में ‚ मराठों और ऩिजाम ने अंग्रेजों के विरुद्ध हैदर अली का साथ

दिया। उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/ से सही है/ हैं?

(a) केवल 1

(b) केवल 2

(c) 1 और 2 दोनों

(d) न तो 1 और न ही 2

Ans-(d) IAS (Pre) Opt. History

  1. अवध के प्रशासन पर निम्नलिखित रपटों को पढ़ें और नीचे दिये गये कूट से उनका सही

कालानुक्रम पता करें।

  1. नरेटिव ऑफ ए जर्नी थ्रू दी अपर प्रोविन्सेस आफ हिन्दुस्तान।
  2. जर्नी थ्रू दी किंगडम ऑफ अवध इन दी इयर्स 1849-50।
  3. आउटरम्स रिपोर्ट। कूट:

(a) 1, 2, 3

(b) 3, 2, 1

(c) 2, 3, 1

(d) 3, 1, 2

Ans─(a) UP UDA/LDA Spl.

  1. निम्नलिखित में से कौन युग्म सही सुमेलित नहीं है?
    1.दुर्लभ – बंगाल नवाब का कोषाध्यक्ष
    2.जगत सेठ – मुर्शिदाबाद का सेठ
    3.मुहम्मद रजा खाँ – बिहार का दीवान
    4.राजा शिताब राय – बंगाल का दीवान कूट:

(a) 1, 2, 3

(b) 2, 3, 4

(c) 1, 2

(d) 3, 4

Ans-(d) UPPCS (Pre) Opt. History

  1. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएकथन

(a): टीपू सुल्तान ने श्रीरंगपट्‌टनम में स्वातन्त्र्य वृक्ष का रोपण किया। कारण (R): टीपू

सुल्तान के मस्तिष्क पर फ्रांसीसी क्रान्ति के सिद्धान्तों ने गहरी छाप छोड़ी थी। कूट: (a) A

और R दोनों सही है और R, A की सही व्याख्या है। (b) A और R दोनों सही है किन्तु R,

A की सही व्याख्या नहीं है (c) A सही है किन्तु R गलत है (d) A गलत है किन्तु R सही है

Ans-(a) UPPCS (Pre) Opt. History,

  1. निम्नलिखित में से कौन एक सही सुमेलित है?

(a) राम नारायण-सिराजुद्दौला का सेनानायक

(b) मीर मदन-मीर जाफर का दीवान

(c) राय दुर्लभ-बिहार का सूबेदार

(d) जगत सेठ- बंगाल का प्रसिद्ध सेठ

Ans -(d) IAS (Pre) Opt. History

  1. निम्नलिखित में से कौन एक सुमेलित है?

(a) प्रथम आंग्ल-मैसूर युद्ध: हैदर अली पराजित हुआ था

(b) द्वितीय आंग्ल-मैसूर: हैदर अली ने अंग्रेजों को पराजित किया

(c) तृतीय आंग्ल-मैसूर युद्ध: टीपू सुल्तान युद्ध जीता और अपना भू-भाग अंग्रेजों को नहीं

दिया

(d) चतुर्थ आंग्ल-मैसूर युद्ध: टीपू पराजित किया गया और युद्ध के मध्य दिवंगत हुआ

Ans – (d) UPPCS (Pre) Ist Paper GS,

  1. निम्नलिखित में से टीपू सुल्तान का कौन चाँदी का सिक्का उनके औसत वजन के साथ सही

सुमेलित नहीं है?

(a) आबिदी: 87 ग्रेन

(b) बाकिरी: 43 ग्रेन

(c) जाफरी: 20 ग्रेन

(d) काजिमी: 08 ग्रेन

Ans─(d) UP UDA/LDA Spl.

  1. सूची-I को सूची-II सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करते

हुए सही उत्तर चुनिए– सूची-I (वर्ष) सूची-II (घटना) A. 1775

  1. प्रथम आँग्ल-बर्मा युद्ध B. 1780
  2. प्रथम आँग्ल-अफगान युद्ध C. 1824
  3. प्रथम आँग्ल-मराठा युद्ध D. 1838
  4. द्वितीय आँग्ल-मैसूर युद्ध कूट:

(a) A-4 B-3 C-2 D-1

(b) A-4 B-3 C-1 D-2

(c) A-3 B-4 C-1 D-2

(d) A-3 B-4 C-2 D-1

Ans–(c) I.A.S. (Pre) G.S.

  1. सूची I को सूची II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूटों की सहायता

से सही उत्तर को चयन कीजिए सूची -I सूची-II (घटनाएं) (व्यक्ति) A. प्रथम मैसूर युद्ध

  1. कार्नवालिस B. द्वितीय मैसूर युद्ध
  2. लार्ड हेस्टिंग्स C. तृतीय मैसूर युद्ध
  3. वेलेजली D. चतुर्थ मैसूर युद्ध
  4. वारेन हेस्टिंग्ज
  1. कर्नल स्मिथ

(a) A-5 B-4 C-1 D-3

(b) A-1 B-2 C-3 D-4

(c) A-5 B-4 C-3 D-2

(d) A-4 B-3 C-2 D-1

Ans -(a) IAS (Pre) Opt. History

  1. चौथे आंग्ल-मैसूर युद्ध का प्राथमिक कारण निम्नलिखित में से क्या था?

(a) मद्रास में ब्रिटिश क्षेत्रों पर टीपू का आक्रमण

(b) टीपू की शक्ति को पूरी तरह से नष्ट करने के उद्देश्य से अंग्रेजों का मैसूर पर आक्रमण

(c) अंग्रेजों के सहयोगी हैदराबाद पर टीपू का आक्रमण

(d) टीपू के विरुद्ध ऩिजाम और अंग्रेजों के मध्य सहबन्ध

Ans-(b) IAS (Pre) Opt. History

  1. निम्न कथनों में से कौन-सा एक सही नहीं है?

(a) अली मर्दान खाँ ने बंगाल में राजस्व की नयी पद्धति प्रारम्भ की

(b) महाराजा रणजीत सिंह ने लाहौर में तोपों के निर्माण के लिए आधुनिक ढलाई खाने

स्थापित किए

(c) आमेर में सवाई जयसिंह ने यूक्लिड के ‘रेखागणित के तत्त्वों’ का संस्कृति में अनुवाद

कराया

(d) मैसूर में टीपू सुल्तान ने श्रृंगेरी मन्दिर में देवी शारदा की मूर्ति के निर्माण के लिए धन

दिया।

Ans—(a) IAS (Pre) G.S.

  1. निम्नलिखित कथनों में से कौन एक टीपू सुल्तान के विषय में सत्य नहीं है?

(a) उसने फ्रांस ‚ टर्की तथा पर्सिया में कूटनीतिज्ञ भेजे थे

(b) उसने चीन से व्यापारिक सम्बन्ध बनाये थे

(c) उसके दरबार में कुस्तुनतूनिया तथा फ्राँस के राजदूत आये थे

(d) उसने सामुद्रिक सेना नहीं बनाई थी

Ans – (d) UPPCS (Pre) Opt. History

  1. निम्न में से कौन सी अवध के नवाबों की प्रथम राजधानी थी?

(a) लखनऊ

(b) इलाहाबाद

(c) फै़जाबाद

(d) फर्रुखाबाद

Ans: (c) UPPCS (Pre) Opt. History

  1. अहमदशाह ने 1748 ई. में सफदरजंग को किस पद पर नियुक्त किया था?

(a) अवध का सूबेदार

(b) मीर बख्शी

(c) साम्राज्य का वजीर

(d) सूबा बिहार का दीवान

Ans-(c) UPPCS (Pre) Opt. History

  1. अवध के स्वायत्त राज्य का संस्थापक कौन था?

(a) सादत खान बुरहान-उल-मुल्क

(b) सफदर जंग

(c) मुर्शीद कुली खान

(d) हुसैन कुली खान

Ans─(a) RAS/RTS (Pre) Opt. History

  1. निम्नलिखित में से कौनसा ब्रिटिश अधिकारी अवध को ब्रिटिश साम्राज्य में शामिल किये

जाने के पक्ष में नहीं था?

(a) औट्रम

(b) नेपियर

(c) ह्यू रोज

(d) स्लीमेन

Ans─(d) MPPSC (Pre) Opt. History

  1. निम्नलिखित भारतीय शासकों में से कौन था जिसने विदेशों में आधुनिक पद्धति से

दूतावास स्थापित किए थे?

(a) हैदर अली

(b) मीर कासिम

(c) शाह आलम द्वितीय

(d) टीपू सुल्तान

Ans—(d) IAS (Pre) GS

  1. निम्नलिखित में से कौन-सा भारतीय राज्य अंग्रेजों के लिए दुधारू गाय था?

(a) मैसूर

(b) हैदराबाद

(c) मराठों का राज्य

(d) अवध

Ans (d) UPPCS (Pre) Opt. History

  1. लार्ड वेल़जली के मैसूर के सुल्तान टीपू के साथ हुए युद्ध में ‚ जिसमें टीपू की मृत्यु हो

गई थी ‚ किसने मुख्य अंग्रेजी सेना की कमान संभाली थी?

(a) आर्थर वेल़जली

(b) जनरल हैरिस

(c) कर्नल रीड

(d) जनरल स्टुअर्ट

Ans─(b) IAS (Pre) Opt. History

  1. मैसूर में स्थापित प्रथम राजनीतिक संगठन प्रजामित्र मंडली की स्थापना के पीछे प्रमुख

उद्देश्य क्या था

(a) वाडियार वंश का विरोध

(b) मुसलमान का विरोध

(c) ब्राह्मण विरोध

(d) जमींदार विरोध

Ans -(a) IAS (Pre) Opt. History

  1. बेडनूर ‚ लुण्ड ‚ केनरा ‚ गुहा किस शासक के काल से सम्बन्धित है

(a) दक्षिण भारत में निजाम के क्षेत्र से

(b) प्रथम मैसूर युद्ध में हैदरअली द्वारा विजित क्षेत्र से

(c) उत्तर पश्चिमी सीमा के मुस्लिम क्षेत्र से

(d) दक्षिण में फ्रेंच क्षेत्र से

Ans -(b) IAS (Pre) Opt. History

  1. टीपू सुल्तान की राजधानी थी─

(a) बेलुर

(b) द्वार समुद्र

(c) सेरिंगपट्‌टम

(d) श्रीरंगम (श्रीरंगपट्टनम्‌)

Ans─(d) UPPCS (Pre) G.S.

  1. टीपू सुल्तान ने अपनी राजधानी बनवाई─

(a) श्री रंगपट्टम्‌ में

(b) मैसूर में

(c) बंग्लौर में

(d) कोयम्बटूर में

Ans─(a) BPSC (Pre) -93

  1. निम्नलिखित में से कौन सा एक युद्ध मद्रास की संधि के द्वारा समाप्त हुआ?

(a) प्रथम कर्नाटक युद्ध

(b) द्वितीय कर्नाटक युद्ध

(c) प्रथम मैसूर युद्ध

(d) द्वितीय मैसूर युद्ध

Ans: (c) UPSC CAPF G.S. Ist

  1. प्रथम आंग्ल-मैसूर युद्ध (1767-69) में कौन विजयी हुआ?

(a) अंग्रेज

(b) हैदर अली

(c) मराठा

(d) हैदराबाद का निजाम

Ans – (b) UPPCS (Mains) Ist Paper GS,

  1. टीपू सुल्तान ने ब्रिटिश सेना को 1780 में हराया था −

(a) हैदराबाद में

(b) पोलीलुर में

(c) सेरिंगपटनम में

(d) निजामाबाद में

Ans: (b) UPPCS (Main) G.S. Ist

  1. टीपू सुल्तान अंग्रेजों के साथ युद्ध में कब मारा गया?

(a) सन्‌ 1857 में

(b) सन्‌ 1799 में

(c) सन्‌ 1793 में

(d) सन्‌ 1769 में

Ans – (b) MPPSC (Pre) G.S.

  1. टीपू सुल्तान लड़ते हुए दिवंगत हुआ था

(a) प्रथम आंग्ल-मैसूर युद्ध में

(b) द्वितीय आंग्ल-मैसूर युद्ध में

(c) तृतीय आंग्ल-मैसूर युद्ध में

(d) चतुर्थ आंग्ल-मैसूर युद्ध में

Ans (d) UPPSC Food Safety Inspector Exam.

  1. ब्रिटिश जनरल जिसने हैदर अली को पोर्टोनोवा के युद्ध में हराया −

(a) कैप्टन पौपहेम

(b) सर आयर कूट

(c) सर हेक्टर मुनरो

(d) जनरल गोड्डर्ड

Ans (b) Jharkhand PSC (Pre) G.S.

  1. निम्नलिखित ब्रिटिश इतिहासकारों में से किसने इस विचार का खंडन किया है कि टीपू

सुल्तान एक कट्टरपंथी था?

(a) किर्कपैट्रिक

(b) विल्क्स

(c) पी.ई. रॉबर्ट्‌स

(d) एच.एच. डॉडवेल

Ans─(c) UP UDA/LDA Spl.

  1. किसके नेतृत्व में अंग्रेजी सेना ने पोर्तो नोवो में हैदर अली को पराजित किया था?

(a) आयर कूट

(b) कॉर्नवालिस

(c) मैल्कॉम

(d) एल्फिन्सटन

Ans–(a) IAS (Pre) Opt. History

  1. टीपू सुल्तान के निम्नलिखित पुत्रों में से बन्धक के रूप में श्रीरंगपट्‌टम के समझौता में

अंग्रेजों को नहीं दिया गया था

(a) अब्दुल खालिक

(b) मुईजुद्दीन

(c) फतह हैदर

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Ans (c) UPPCS (Pre) Opt. History

  1. अंग्रेजों ने श्रीरंगपट्टनम की संधि किसके साथ की थी?

(a) हैदर अली

(b) डूप्ले

(c) टीपू सुल्तान

(d) नन्दराज

Ans–(c) BPSC (Pre) -98 MP PSC (Pre) Opt. History

  1. ‘पूरब का साम्राज्य हमारे पैरों पर है।’ यह कथन सम्बन्धित है

(a) प्रथम आंग्ल-मैसूर युद्ध

(b) द्वितीय आंग्न-मैसूर युद्ध

(c) तृतीय आंग्ल-मैसूर युद्ध

(d) चतुर्थ आंग्ल-मैसूर युद्ध

Ans (d) UPPCS (Pre) Opt. History

  1. ‘‘अब भारत हमारा है’’ यह घोषणा अंग्रेजों ने किस युद्ध के बाद की थी?

(a) बक्सर का युद्ध

(b) रुहेला युद्ध

(c) चतुर्थ आंग्ल-मैसूर युद्ध

(d) द्वितीय आंग्ल-मराठा युद्ध

Ans – (c) MPPSC (Pre) Opt. History

  1. 1767-69 के प्रथम आँग्ल-मैसूर के युद्ध के समय हुई त्रिशक्ति संधि में इनमें से कौन

सम्मिलित नहीं हुआ था?

(a) अंग्रेज

(b) निजाम हैदराबाद

(c) मराठा

(d) ट्रैवनकोर का राजा

Ans─(d) MPPSC (Pre) Opt. History

  1. कार्नवालिस ने टीपू सुल्तान के विरुद्ध जो त्रिदलीय गुट बनाया था उसमें ये थे─

(a) अंग्रेज ‚ निजाम और मराठे

(b) अंग्रेज ‚ निजाम और अवध

(c) अंग्रेज ‚ निजाम और कर्नाटक

(d) अंग्रेज ‚ मराठे और कर्नाटक

Ans─(a) MPPSC (Pre) Opt. History 40. निम्नलिखित गवर्नर जनरलों में से किसने

टीपू सुल्तान के खिलाफ त्रिपक्षीय गठजोड़ बनाया था?

(a) वॉरेन हेस्टिंग

(b) लॉर्ड कार्नवालिस

(c) लॉर्ड वेलेज्ली

(d) लॉर्ड विलियम बेंटिक

Ans–(b) UPSC CDS Ist

  1. टीपू सुल्तान अपने समकालीनों से कई मायने में आगे था क्योंकि

(a) वह अंग्रेजों द्वारा भारतीय शक्तियों के लिए प्रस्तुत संकट को जानता था

(b) वह सैनिक शक्ति के लिए मजबूत आर्थिक आधार के महत्व को समझता था

(c) वह आधुनिक व्यापार और उद्योगों के महत्त्व को समझता था

(d) उपर्युक्त सभी

Ans─(d) MPPSC (Pre) Opt. History

  1. श्रीरंगपट्‌टम में `स्वतंत्रता का वृक्ष' लगाने वाला शासक कौन था?

(a) हैदर अली

(b) टीपू सुल्तान

(c) देवराज

(d) चिक्का कृष्णराज

Ans ─ (b) MPPSC (Pre) Opt. History

  1. निम्नलिखित में कौन-सी एक शक्ति हैदर अली द्वारा संयोजित 1780 के ब्रिटिश-विरोधी

मोर्चे में सम्मिलित नहीं थी?

(a) मराठा

(b) बरार

(c) रुहेला

(d) निजाम

Ans ─ (c) MPPSC (Pre) Opt. History

  1. टीपू सुल्तान ने

(a) पेरिस में राजदूत भेजा

(b) निजाम तथा मराठों से सहायता प्राप्त की

(c) अंग्रेजों को अपने राज्य से कोई भाग नहीं दिया

(d) एक हत्यारे के द्वारा मारा गया

Ans – (a) MPPSC (Pre) Opt. History

  1. हैदर अली ने किस वर्ष में मैसूर राज्य पर अपना आधिपत्य स्थापित किया?

(a) 1755

(b) 1761

(c) 1764

(d) 1766

Ans─(b) RAS/RTS (Pre) Opt. History

  1. मार्च 1784 में मुख्य रूप से निम्नांकित के आग्रह पर मंगलोर की सन्धि हुई

(a) वारेन हेस्टिंग्ज

(b) कर्नल फुलर्टन

(c) टीपू सुल्तान

(d) लार्ड मेकार्टने

Ans -(d) IAS (Pre) Opt. History

  1. निम्नलिखित बंगाल के गवर्नर जनरलों में से कौन एक तृतीय आंग्ल-मैसूर युद्ध से सम्बद्ध

है?

(a) वारेन हेस्टिंग्स

(b) लॉर्ड कार्नवालिस

(c) सर जॉन शोर

(d) लॉर्ड विलियम कैवेन्डिस बैन्टिक

Ans – (b) UPPCS (Main) G.S. Ist Paper

  1. महाराजा रणजीत सिंह के राज्य की राजधानी थी

(a) अमृतसर

(b) पटियाला

(c) लाहौर

(d) कपूरथला

Ans – (c) IAS (Pre) G.S. UPPCS (Pre) G.S. Jharkhand PSC (Pre) G.S.

  1. रणजीत सिंह किस मिसल से सम्बन्धित थे?

(a) सुकरचकिया

(b) संघावालिया

(c) अहलूवालिया

(d) रामगढ़िया

Ans–(a) UPPCS (Pre) G.S. MPPSC (Pre) Opt. History

  1. रणजीत सिंह ने सुप्रसिद्ध कोहिनूर हीरा प्राप्त किया था

(a) शाहशुजा से

(b) जमान शाह से

(c) दोस्त मोहम्मद से

(d) शेर अली से

Ans-(a) BPSC (Pre) 0

000000000000000000000000000000000000000001

  1. रणजीत सिंह अंग्रेजों से सैन्य संघर्ष क्यों नहीं करना चाहते थे

(a) वे संधि से बंधे थे

(b) सरदारों द्वारा संघर्ष से बचने की सलाह

(c) अंग्रेजों के मुकाबले सैन्य दृष्टि से कमजोर होने के कारण वे संघर्ष से बचना चाहते थे

(d) वे भीरू प्रवृत्ति के थे

Ans -(c) IAS (Pre) Opt. History

  1. अमृतसर की सन्धि किसके बीच हुई

(a) अंग्रेजों और हैदराबाद के निजाम के बीच

(b) अंग्रेजों और रणजीत सिंह के बीच

(c) पेशवा और रणजीत सिंह के बीच

(d) अंग्रेजों और पेशवा के बीच

Ans – (b) IAS (Pre) Opt. History

  1. निम्नलिखित में से किसने कहा था: ‘ईश्वर की इच्छा थी कि मैं सब धर्मों को एक निगाह से देखूँ ‚ इसीलिए उसने दूसरी आँख की रोशनी ले ली?

(a) महाराजा रणजीत सिंह

(b) महाराजा शेरसिंह

(c) महारादजा दलीप सिंह (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans – (a) UPPCS (Main) G.S. Ist Paper

  1. रणजीत सिंह के राज्य में सम्मिलित था─

(a) दिल्ली

(b) काबुल

(c) मकरान

(d) श्रीनगर

Ans─(d) IAS (Pre) Opt. History  UPPCS (Main) Spl. G.S.

  1. सिक्ख राज्य का अंतिम राजा कौन था?

(a) खड़क सिंह

(b) शेर सिंह

(c) नव निहाल सिंह

(d) दलीप सिंह

  1. पंजाब के सिख राज्य को किस वर्ष में अंग्रेजी ईस्ट इंडिया कंपनी द्वारा अपने अधिकार में ले लिया?

(a) 1836

(b) 1839

(c) 1849

(d) 1852 Ans─(c) RAS/RTS (Pre) Opt. History

  1. महाराजा रणजीत सिंह के उत्तराधिकारी थे−

(a) हरिहर सिंह नलवा

(b) खड्‌ग सिंह

(c) शेर सिंह

(d) नौनिहाल सिंह

Ans (b) Jharkhand PSC (Pre) G.S.

  1. रणजीत सिंह का वित्तमंत्री कौन था?

(a) गुलाब सिंह

(b) दीनानाथ

(c) हरे सिंह नलवा

(d) सावन मल

Ans – (b) UPPCS (Pre) Spl. Opt. History

  1. द्वितीय सिक्ख युद्ध में निर्णायक युद्ध इस स्थान पर हुआ था─

(a) चिलियांवाला

(b) पेशावर

(c) गुजरात

(d) मुलतान

Ans─(c) MPPSC (Pre) Opt. History

  1. राजा रणजीत सिंह ने 1809 में अमृतसर की संधि किससे सम्पादित की जिससे उसे सतलज के उत्तर में विस्तार की स्वतंत्रता प्राप्त हुई?

(a) पेशवा बाजीराव द्वितीय से

(b) इंदौर के होल्कर से

(c) ग्वालियर के सिन्धिया से

(d) ईस्ट इंडिया कम्पनी से.

Ans─(d) MPPSC (Pre) Opt. History

  1. ‘आज रणजीत सिंह की मृत्यु हो गई’ – एक सिख सैनिक द्वारा यह कथन किस अवसर पर कहा गया?

(a) 1809 की अमृतसर सन्धि

(b) 1846 का सोबरांव युद्ध

(c) 1846 की लाहौर सन्धि

(d) 1849 का गुजरात का युद्ध

Ans – (a) MPPSC (Pre) Opt. History

  1. निम्नलिखित में से कौन डोगरा ‚ रणजीत सिंह के बेटे शेरसिंह के समर्थक थे?

(a) गुलाबसिंह

(b) ध्यानसिंह

(c) सुच्चासिंह

(d) ये सभी

Ans (a) UPPSC Asst. Forest Conservator Exam.

  1. पंजाब के विलय के पश्चात्‌ पंजाब पर शासन करने के लिए निम्नलिखित में से कौन ‘तीन की परिषद्‌’ का सदस्य नहीं था?

(a) एच. एम. इलियट

(b) सर हेनरी लॉरेन्स

(c) जॉन लॉरेन्स

(d) रॉबर्ट मॉन्टगोमरी

Ans – (*) UPPCS (Main) G.S. Ist

  1. राजवल्लभ ‚ घसीटी वेगम ‚ शौकत जंग निम्नांकित के प्रधान शत्रु थे

(a) अलीवर्दी खा

(b) सिराजुद्दौला

(c) मीरकासिम

(d) नन्दकुमार

Ans -(b) IAS (Pre) Opt. History

  1. निम्नलिखित में से किसने फतेह चन्द को ‘जगत सेठ’ की उपाधि प्रदान की थी?

(a) अलीवर्दी खाँ

(b) सिराजुद्दौला

(c) मीर जाफर

(d) मुहम्मद शाह

Ans─(d) UPPCS (Pre) Opt. History

  1. अठारहवीं शताब्दी में बंगाल के किस निम्नलिखित नाजिम ने मुगल दरबार को दिए जाने वाले कर की राशि को कम कर दिया?

(a) मुर्शीद कुली खां

(b) सरफराज खां

(c) अलीवर्दी खां

(d) सिराजुद्दौला

Ans (b) UPPCS (Pre) Opt. History,,

  1. अठारहवीं सदी के पूर्वार्द्ध में बंगाल के नवाबों की राजधानी निम्नांकित में से कहाँ थी?

(a) कलकत्ता

(b) बर्दवान

(c) मुर्शिदाबाद

(d) ढाका

Ans-(c) UPPCS (Pre) Opt. History

  1. मीरकासिम और ईस्ट इण्डिया कम्पनी के बीच झगड़े का मुख्य कारण क्या था?

(a) रामनारायण की हत्या

(b) राजधानी का मुंगेर में स्थानान्तरण

(c) कम्पनी द्वारा अन्तर्राज्य व्यापार का पूर्ण उन्मूलन

(d) कम्पनी के अधिकारियों द्वारा बिहार में किलों की तलाशी

Ans-(c) (UPPCS (Pre) Opt. History ) 69. बंगाल में प्लासी के युद्ध के पश्चात्‌ अंग्रेज ने नवाब के पद को बनाए रखा ‚ क्योंकि

(a) सोचते थे ‚ कि यह व्यवस्था अभी तक उनके हितों के साथ असंगत नहीं हुई है

(b) मुस्लिम भावना को अनुकूल रखना चाहते थे

(c) मुगल बादशाह के प्रत्युपकार से डरते थे

(d) मीरजाफर के एतदत्यधिक तर्क को स्वीकार कर चुके थे

Ans-(a) UPPCS (Pre) Opt. History

  1. मीरजाफर के शासन काल में अंग्रेजों की नीति में एक महत्वपूर्ण मोड़ आया

(a) शनै: शनै: नवाब के अधिकारों को समाप्त करना

(b) एक गुट को दूसरे के विरुद्ध लड़ाना

(c) बंगाल में हिन्दू अधिकारियों को संरक्षण

(d) अंग्रेजों के सहयोगियों को संरक्षण

Ans-(a) (UPPCS (Pre) Opt. History )

  1. कलकत्ता किसने बसाया?

(a) जॉन सरमैन

(b) वास्को-द-गामा

(c) वॉरेन हेस्टिंग्स

(d) जॉब चारनॉक

Ans─(d) Uttarakhand PCS (M)

  1. निम्नलिखित में से कौन कलकत्ता का संस्थापक था?

(a) चार्ल्स आयर

(b) जॉब चॉरनाक

(c) गैरोल्ड अंगिया

(d) विलियम नौरिस

Ans─(b) UPPCS (Main) Spl. G.S.

  1. निजाम-उल-मुल्क ने किस स्वतंत्र राज्य की स्थापना की?

(a) हसनपुर

(b) हैदराबाद

(c) कन्दहार

(d) बुरहानपुर

Ans (b) UPPCS (Pre) Opt. History

  1. 18वीं शताब्दी में भारत में फ्रांसीसियों के सफल न होने का निम्नलिखित में से कौन सा एक कारण था?

(a) उन्होंने चंदा साहिब तथा मुजफ्फर जंग जैसे कमजोर भारतीय पक्षों की तरफदारी की

(b) ड्‌यूपले को निर्णायक समय पर वापस बुला लिया गया

(c) उन्होंने भारतीय शक्तियों के खिलाफ षड्‌यंत्र किये

(d) उनकी व्यापार कम्पनी फ्रांसीसी सरकार पर बहुत ही अधिक निर्भर थी

Ans–(d) UPSC CDS 1st

यदि आप लोगो को हमारा स्टडी मटेरियल (PDF) अच्छा लगता है तो इसे अपने दोस्तों के साथ Facebook और Whatsapp में शेयर जरुर करें. और नीचे कमेन्ट करे | Thank You

Leave a Comment