किसान आंदोलन GK Question Answer in Hindi

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

किसान आंदोलन – GK question answer in Hindi

Farmer Andolan GK 

  1. वह कौन क्षेत्र था ‚ जहाँ बाबा रामचन्द्र ने किसानों को संगठित किया?

(a) अवध

(b) बिहार

(c) बंगाल

(d) आंध्र

Ans: (a) UPPCS (Pre) Opt. History  UPPCS (Pre) Spl. G.S.  UP UDA/LDA (M)

  1. अखिल भारतीय किसान सभा की स्थापना कब हुई?

(a) 1919 ई.

(b) 1920 ई.

(c) 1929 ई.

(d) 1936 ई.

Ans (d) UPPCS (Pre) Opt. History

  1. वह कौन जगह थी ‚ जहाँ अखिल भारतीय किसान सभा का पहला अधिवेशन हुआ था?

(a) इलाहाबाद

(b) कलकत्ता

(c) लखनऊ

(d) पटना

Ans: (c) UPPCS (Pre) Spl. G.S.  UP UDA/LDA (M)  BPSC (Pre) -08

  1. अखिल भारतीय किसान सभा के प्रथम सत्र की अध्यक्षता किसने की?

(a) स्वामी सहजानन्द

(b) इन्दूलाल याज्ञनिक

(c) एन. जी. रंगा

(d) पी.सी. जोशी

Ans – (a) BPSC (Pre) -05

  1. अखिल भारतीय किसान सभा के संस्थापक अध्यक्ष थे

(a) आचार्य नरेन्द्र देव

(b) स्वामी सहजानंद सरस्वती

(c) बंकिम मुखर्जी

(d) जयप्रकाश नारायण

Ans – (b) UPPCS (Pre) G.S.

  1. अप्रैल 1936 में कांग्रेस के लखनऊ सत्र में अखिल भारतीय किसान सभा की स्थापना के समय निम्नलिखित में से कौन इसका प्रथम अध्यक्ष चुना गया?

(a) एन.जी. रंगा

(b) नरेन्द्र देव

(c) स्वामी सहजानंद सरस्वती

(d) ई.एम. एस. नम्बूदरीपाद

Ans-(c) IAS (Pre) Opt. History,

  1. वर्ष 1930 के दशक में देश के विभिन्न भागों में भिन्नभिन्न नेताओं द्वारा किसान आन्दोलन चलाए गए थे। उन्हें उनके प्रभाव क्षेत्रों से सुमेलित कीजिए A. सहजानन्द सरस्वती
  2. हैदराबाद B. खुदाई खिदमतगार
  3. दक्षिणी असम C. स्वामी रामानन्द
  4. बिहार D. अब्दुल हमीद खाँ
  5. एन. डब्ल्यू. एफ. पी. कूट: A B C D A B C D

(a) 1 2 3 4

(b) 3 4 1 2

(c) 2 4 1 3

(d) 2 4 1 3

Ans–(b) UPPCS (Pre) G.S.

  1. सुमेलित कीजिये─ A. बारदोली सत्याग्रह
  2. गाँधी B. चम्पारन सत्याग्रह
  3. रामसिंह C. कूका आन्दोलन
  4. गफ्फार खाँ D. लाल कुर्ती
  5. सरदार पटेल

(a) A-4 B-1 C-2 D-3

(b) A-2 B-1 C-3 D-4

(c) A-4 B-3 C-2 D-1

(d) A-1 B-2 C-3 D-4

Ans─(a) UPPCS (Pre) G.S.

  1. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिये: सूची-I सूची-II A. बारदोली सत्याग्रह
  2. स्वामी श्रद्धानन्द सरस्वती B. भारतीय किसान विद्यालय
  3. सरदार बल्लभभाई पटेल C. बंगाल प्रजा पार्टी
  4. फजलुल हक D. बकाशत संघर्ष
  5. एन. जी. रंगा कूट: A B C D A B C D

(a) 2 3 4 1

(b) 2 4 3 1

(c) 1 4 2 3

(d) 4 1 3 2

Ans – (b) UPPCS (Main) G.S.,I- Paper,

  1. निम्न व्यक्तियों को स्थानों के साथ सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए: A. बाबा रामचन्द्र
  2. बिहार (हाजीपुर) B. स्वामी सहजानन्द
  3. फैजाबाद (अवध) C. वल्लभ भाई पटेल

.3. बारडोली (गुजरात) D. एन. जी. रंगा

  1. गुंटूर (आन्ध्र प्रदेश) कूट: A B C D A B C D

(a) 2 1 3 4

(b) 1 2 3 4

(c) 2 3 4 1

(d) 4 3 2 1

Ans: (a) UPPCS (Pre) Opt. History

  1. 1930 के दशक में बिहार में किसान आन्दोलन का नेतृत्व किसने किया था?

(a) सी.आर. दास

(b) मुजफ्फर अहमद

(c) स्वामी सहजानन्द

(d) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद

Ans (c) UPPCS (Pre) Opt. History,

  1. स्वामी सहजानंद सरस्वती ने ‘भूमि और जलमार्ग के राष्ट्रीयकरण’ की माँग के साथ अखिल भारतीय संयुक्त किसान सभा का गठन किया─

(a) उनकी मृत्यु से ठीक पहले

(b) बहुत कम उम्र में

(c) 1930 के दशक में

(d) 1920 के दशक में

Ans─(a) BPSC (Pre)

  1. स्वामी सहजानन्द का सम्बन्ध था

(a) बिहार के जनजातीय आंदोलनों के साथ

(b) बिहार के जातीय आंदोलनों के साथ

(c) बिहार के किसान आंदोलनों के साथ

(d) बिहार के मजदूर आंदोलनों के साथ Ans–(c) BPSC (Pre) -98

  1. इनमें से कौन 1930 के दशक में किसान सभा आन्दोलन से सक्रिय रूप से जुड़े थे?

(a) स्वामी विद्यानंद

(b) स्वामी सहजानंद

(c) बाबा रामानंद

(d) सरदार पटेल

Ans – (b) Jharkhand PSC (Pre.) G.S. Ist Paper,

  1. निम्नलिखित में से कौन बिहार किसान सभा का नेता था?

(a) सहजानंद सरस्वती

(b) बाबा रामचन्द्र

(c) विजयसिंह पथिक

(d) श्रद्धानंद

Ans─(a) RAS/RTS (Pre) Opt. History

  1. ‘अखिल भारतीय किसान कांग्रेस’ का गठन किया गया था:

(a) 1936 ई

. (b) 1939 ई.

(c) 1942 ई

. (d) 1945 ई.

(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक

Ans–(a) BPSC (Pre) G.S.

  1. 1936 में लखनऊ में अखिल भारतीय किसान सभा का प्रथम अध्यक्ष किसे चुना गया?

(a) एन.जी. रंगा

(b) ई.एम.एस.नम्बूद्रिपाद

(c) स्वामी सहजानन्द सरस्वती

(d) आचार्य नरेन्द्र देव

(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/ उपरोक्त में से एक से अधिक

Ans (c) BPSC (Pre) G.S.

  1. 1928 के साराबंदी (कोई कर नहीं) अभियान का नेतृत्व किया था

(a) भगत सिंह ने

(b) चितरंजन दास ने

(c) राजगुरु ने

(d) बल्लभभाई पटेल ने

Ans – (d) IAS (Pre) G.S.

  1. निम्नलिखित सत्याग्रहों में से किसका नेतृत्व महात्मा गाँधी ने नहीं किया था?

(a) भारत छोड़ो आन्दोलन

(b) सविनय अवज्ञा

(c) बारदोली

(d) खेड़ा

Ans – (c) UPPCS (Pre) G.S.

  1. निम्न में से किस आन्दोलन में सरदार वल्लभभाई पटेल ने मुख्य भूमिका निभाई?

(a) बिजौलिया आन्दोलन

(b) डाण्डी मार्च

(c) अहमदाबाद में कपड़ा मिल श्रमिकों की हड़ताल

(d) बारदोली सत्याग्रह

Ans – (d) UPPCS (Pre) G.S.

  1. ‘बारदोली सत्याग्रह’ (1928) के नेता थे

(a) सरदार पटेल

(b) विट्‌ठलभाई जे. पटेल

(c) महादेव देसाई

(d) महात्मा गांधी

Ans (a) BPSC (Pre)  RAS/RTS (Pre) Opt. History 95-96 RAS/RTS (Pre) G.S. -98 Uttarakhand PCS (Pre) -05

  1. महात्मा गाँधी ने वल्लभभाई पटेल को ‘सरदार’ की उपाधि उनकी बड़ी संगठन क्षमता के कारण किस आन्दोलन में दी थी?

(a) खेड़ा सत्याग्रह में

(b) बारदोली सत्याग्रह में

(c) नमक सत्याग्रह में

(d) व्यक्तिगत सत्याग्रह में

Ans – (b) Chhattisgarh PSC (Pre) G.S. -11

  1. वल्लभ भाई पटेल को सरदार की उपाधि किसने दी?

(a) महात्मा गाँधी

(b) पण्डित नेहरू

(c) मौलाना आजाद

(d) कस्तूरबा

Ans – (a) RAS/RTS (Pre) G.S. -98

  1. बारदोली तालुका में भू-राजस्व के निर्धारण में वृद्धि ‚ जो बारदोली सत्याग्रह का मुद्दा था ‚ कितनी थी?

(a) 22% की वृद्धि

(b) 26% की वृद्धि

(c) 24% की वृद्धि

(d) 23% की वृद्धि

Ans ─ (a) UPPCS (Pre) Opt. History,

  1. बारदोली सत्याग्रह के दौरान बम्बई प्रेसीडेन्सी का गवर्नर कौन था?

(a) हेली

(b) हेनरी लारेन्स

(c) लेसली विल्सन

(d) सर जार्ज लॉयड

Ans (c) UPPCS (Pre) Opt. History

  1. 1928 ई. के बारदोली आन्दोलन का नेतृत्व किसने किया था?

(a) गांधी जी के अनुयायियों ने

(b) कांग्रेस सोशलिस्ट पार्टी ने

(c) वामपन्थी दलों ने

(d) किसान सभा ने

Ans (a) Uttarakhand RO/ARO (M) GS Ist  UPPCS (Pre) Opt. History

  1. किसानों के नो टैक्स अभियान को 1928 में किसने संगठित किया था?

(a) एस.ए.डांगे

(b) बाबा रामचन्द्र

(c) सरदार बल्लभ भाई पटेल

(d) सुभाष चन्द्र बोस

Ans─(c) RAS/RTS (Pre) Opt. History

  1. अवध के एका आन्दोलन का उद्देश्य क्या था?

(a) सरकार को लगान देना बन्द करना

(b) जमींदारों के अधिकारों की रक्षा करना

(c) सत्याग्रह की समाप्ति

(d) खरीफ और रबी के समय सरकार को लगान बराबर देना

Ans – (a) BPSC (Pre)

  1. efvecve JekeäleJÙeeW hej efJeÛeej keâerefpeS कथन (A): एका आंदोलन जमींदारों के खिलाफ ‚ आंदोलन था। कारण (R): किसानों की स्वतंत्र सरकार बनाने की इच्छा थी। (a) A और R दोनों सही हैं एवं A, R की सही व्याख्या करता है। (b) A और R दोनों सही हैं किन्तु A, R की सही व्याख्या नहीं करता है। (c) A सही है किन्तु R गलत है। (d) A गलत है किन्तु R सही है।

Ans -(c) IAS (Pre) Opt. History

  1. `नाई-धोबी बन्द’ सामाजिक बायकाट का एक स्वरूप था ‚ जो सन्‌ 1919 में

(a) किसानों द्वारा प्रतापगढ़ जिले में चलाया गया था।

(b) साधुओं द्वारा चलाया गया आन्दोलन जिससे निम्न जाति के लोगों का उद्धार हो सके

(c) जमींदारों द्वारा गांव की निम्न जाति के विरुद्ध चलाया गया कदम

(d) निम्न जाति द्वारा ठेकेदारों के विरुद्ध चलाया गया आन्दोलन

Ans – (a) BPSC (Pre)

  1. निम्न में से कौन फरवरी 1918 में स्थापित यू.पी. किसान सभा की स्थापना से संबद्ध नहीं था?

(a) इन्द्र नारायण द्विवेदी

(b) गौरीशंकर मिश्र

(c) जवाहरलाल नेहरू

(d) मदनमोहन मालवीय

Ans: (c) (IAS (Pre) G.S. )

  1. महात्मा गाँधी की अध्यक्षता में गुजरात सभा ने किस आंदोलन/सत्याग्रह में प्रमुख भूमिका निभाई?

(a) अहमदाबाद मिल कामगारों का आंदोलन

(b) खेड़ा के कृषकों का आंदोलन

(c) बारडोली में कृषकों का आंदोलन

(d) नामक सत्याग्रह

Ans–(b) IAS (Pre) Opt. History

  1. गाँधी जी के निर्देश पर गुजरात के खेड़ा में किसान सत्याग्रह आयोजित किया गया। इसका कारण क्या था

(a) अकाल राहत कार्यों का अभाव

(b) सूखे के बावजूद लगान वसूली चालू रखे रहना

(c) सरकार द्वारा कृषकों की भूमि का अधिग्रहण

(d) बढ़ी हुई लगान की दरों का विरोध उत्तर – (b) IAS (Pre) Opt. History 1990

  1. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म गलत सुमेलित है? कृषक आंदोलन नेता

(a) बेगूं − रामनारायण चौधरी

(b) बूंदी − नयनूराम शर्मा

(c) बिजोलिया − विजय सिंह पथिक

(d) बीकानेरी − नरोत्तम लाल जोशी

Ans (d) RAS/RTS (Pre) G.S.,

  1. तेभागा आन्दोलन (1946) का सम्बन्ध था

(a) मजदूरों से

(b) किसानों से

(c) छात्रों से

(d) मुस्लिमों से

Ans (b) UPPSC Food & Sanitary Inspector Exam.

यदि आप लोगो को हमारा स्टडी मटेरियल (PDF) अच्छा लगता है तो इसे अपने दोस्तों के साथ Facebook और Whatsapp में शेयर जरुर करें. और नीचे कमेन्ट करे | Thank You

Leave a Comment