( Rajasthan General Knowledge राजस्थान जनरल नॉलेज )
- राज्य की सार्वजनिक क्षेत्र में स्थापित चीनी मिल है-
(a) द मेवाड़ शुगर मिल्स
(b) राजस्थान स्टेट गंगानगर शुगर मिल्स
(c) केशोरायपाटन शुगर मिल्स
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर- (b)
- राज्य में कृषिगत औजारों को बनाने के लघु कारखाने स्थित हैं-
(a) गेंगल (अजमेर)
(b) गजसिंहपुर (गंगानगर)
(c) कैथून (कोटा)
(d) हिंडोली (बूँदी)
उत्तर- (b)
- राज्य में एशिया की सबसे बडी ऊन मंडी है-
(a) ब्यावर
(b) बीकानेर
(c) जोधपुर
(d) झुंझुनूँ
उत्तर- (b)
- वह जिला जहाँ रत्नों की कटाई एवं पॉलिशिंग का कार्य किया जाता है-
(a) चुरू
(b) बीकानेर
(c) जयपुर
(d) कोटा
उत्तर- (c)
- राज्य में टायर-ट्यूब बनाने का सबसे बड़ा कारखाना कहाँ है?
(a) सीतापुरा, जयपुर
(b) जावर, उदयपुर
(c) कांकरोली, राजसमंद
(d) करौली
उत्तर- (c)
- राजस्थान में सर्वाधिक औद्योगिक इकाइयाँ किस जिले में हैं?
(a) जयपुर
(b) कोटा
(c) भीलवाड़ा
(d) पाली
उत्तर- (a)
- राजस्थान में औद्योगिक विकास के लिए वृहद् एवं मध्यम आकार के उद्योगों को अवधि ऋण एवं अंश पूँजी प्रदान करने के लिए कार्य करने वाले संगठन का नाम है-
(a) राजस्थान एग्रो-इंडस्ट्रीज कॉर्पांेरेशन
(b) राजसीको
(c) आर. एफ. सी.
(d) रीको
उत्तर- (d)
- भारत के कुल नमक उत्पादन का साँभर झील में कितना प्रतिशत होता है?
(a) 8.7
(b) 19.2
(c) 31.3
(d) 41.7
उत्तर- (a)
- राजस्थान में निर्यात संवर्द्धन औद्योगिक पार्क निम्न में से किसकी सहायता से स्थापित किया गया है?
(a) जापान
(b) विश्व बैंक
(c) भारत सरकार
(d) अन्तर्राष्ट्रीय विकास अभिकरण
उत्तर- (a)
- महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा कम्पनी द्वारा राज्य के पहले निजी क्षेत्र के ‘सेज’ (SEZ) की स्थापना की गई-
(a) बोरानाड़ा, जोधपुर
(b) सीतापुरा, जयपुर
(c) कालरावास, उदयपुर
(d) अजमेर रोड, जयपुर
उत्तर- (d)
- राजस्थान में रेशम कीट पालन (सेरी- कल्चर) उद्योग निम्न में से किस जिले में स्थित है?
(a) बाँसवाड़ा
(b) अलवर
(c) जालौर
(d) जयपुर
उत्तर- (a)
- भारत सरकार का उपक्रम इंस्ट्रूमेण्टेशन लिमिटेड कहाँ स्थित है?
(a) कोटा में
(b) जयपुर में
(c) अलवर में
(d) जोधपुर में
उत्तर- (a)
- राजस्थान के सभी जिलों में जिला उद्योग केन्द्र की स्थापना किस पंचवर्षीय योजना में की गई?
(a) पहली
(b) पाँचवीं
(c) चौथी
(d) तीसरी
उत्तर- (b)
- राजस्थान में सोडियम सल्फेट का कारखाना कहाँ स्थित है?
(a) जालौर
(b) डीडवाना
(c) बीकानेर
(d) अजमेर
उत्तर- (a)
- चम्बल फर्टिलाइजर्स एण्ड केमिकल इण्डस्ट्रीज स्थापित है-
(a) शिवदासपुर (जयपुर) में
(b) मांगरोल (बाराँ) में
(c) रावतभाटा (चित्तौड़गढ़) में
(d) गढ़ेपान (कोटा) में
उत्तर- (d)
- कौन-सा युग्म असंगत है-
संस्थान स्थान
(अ) कम्प्यूटर एडेड। 1. जयपुर कारपेट डिजाइन सेंटर
(ब) वूडन वेयर सर्विस। 2. जोधपुर सेंटर
(स) पॉवरलूूम सर्विस। 3. उदयपुर सेंटर
(द) हैण्डलूम डिजाइन। 4. नागौर डेवलपमेंट एंड ट्रेनिंग सेंटर
उत्तर- (c)
- सीमेंट उत्पादन की दृष्टि से राजस्थान का भारत में स्थान है-
(a) पहला
(b) दूसरा
(c) तीसरा
(d) चौथा
उत्तर- (a)
- सुमेलित कीजिए-
उद्योग स्थान
(अ) महालक्ष्मी 1. ब्यावर मिल्स लि.
(ब) मेवाड़ टेक्स- 2. श्रीगंगानगर टाइल मिल्स लि.
(स) महाराजा उम्मेद। 3. पाली मिल्स
(द) सार्दुल टेक्स-। 4. भीलवाड़ा टाइल लि.
(a) अ-1, ब-2, स-3, द-4
(b) अ-4, ब-3, स-2, द-1
(c) अ-1, ब-4, स-3, द-2
(d) अ-3, ब-4, स-1, द-2
उत्तर- (c)
- वित्त निगम के अच्छे ऋणियों, जिन्होंने अपने पूर्व ऋणों का 50 प्रतिशत से अधिक चुका दिया हो, को आवश्यकता पड़ने पर और वित्तीय सहायता उपलब्ध कराने की योजना है-
(a) असाइडस्कीम
(b) सिल्वर कार्ड स्कीम
(c) सैमफेक्स स्कीम
(d) तत्काल स्कीम
उत्तर- (b)
- राजस्थान में सबसे पहले सीमेंट कारखाने की शुरुआत कहाँ एवं कब की गई?
(a) निम्बाहेड़ा (चित्तौड़गढ़) 1917
(b) लाखेरी (बूँदी) 1917
(c) गोटन (नागौर) 1917
(d) भोपालगढ़ (जोधपुर) 1917
उत्तर- (b)
- राज्य के वस्त्र निर्यात को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से वस्त्र निर्माण की निर्यातोन्मुखी इकाइयाँ स्थापित करने हेतु एपैरल पार्क किस स्थान पर स्थापित किया गया है?
(a) बोरानाड़ा (जोधपुर)
(b) नीमराणा (अलवर)
(c) कूकस (जयपुर)
(d) महल (जयपुर)
उत्तर- (d)
- प्रमुख कार निर्माता होंडा सिएलोकार इंडिया लिमिटेड ने राज्य के किस स्थान पर अपना कारखाना लगाने हेतु राजस्थान सरकार के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं?
(a) नायला गाँव (जयपुर)
(b) तकापुरा (अलवर)
(c) पिलानी (झुंझुनँू)
(d) हिंडौन (करौली)
उत्तर- (b)
- राज्य में हस्तशिल्प के उन्नयन हेतु शिल्प प्रशिक्षण, शोध एवं प्रलेखन सम्बन्धी परामर्श देने एवं परियोजना निर्माण में सहायता देने आदि कार्यों हेतु गठित संस्थान कौन-सा है?
(a) उद्यम प्रोत्साहन संस्थान
(b) भारतीय कला एवं डिजाइन संस्थान
(c) राजस्थान ट्रेड प्रमोशन ऑर्गेनाइजेशन
(d) उद्यमिता एवं प्रबंध विकास संस्थान
उत्तर- (b)
- राज्य के पत्थर उद्योग के विकास के लिए बनी रीको एवं मार्बल उद्यमियों की संयुक्त संस्था है-
(a) सी-डॉस
(b) सुजलोन
(c) सीमेंट
(d) सेमफेक्स
उत्तर- (a)
- राज्य में अभ्रक ईंटों का निर्माण होता है-
(a) अजमेर
(b) पाली
(c) उदयपुर
(d) भीलवाड़ा
उत्तर- (d)
- संगमरमर निर्यात के लिए कंटेनर डिपो की स्थापना कहाँ प्रस्तावित है?
(a) मोरवड़ (राजसमंद)
(b) किशनगढ़ (अजमेर)
(c) खेमली (उदयपुर)
(d) मकराना (नागौर)
उत्तर- (d)
- सर्वाधिक प्रदूषण फैलाने वाले उद्योग किस श्रेणी में आते हैं?
(a) लाल श्रेणी
(b) हरी श्रेणी
(c) नीली श्रेणी
(d) पीली श्रेणी
उत्तर- (a)
- राज्य का कौन-सा जिला खस एवं इत्र उद्योग के लिए प्रसिद्ध है?
(a) कोटा-झालावाड़
(b) बाराँ-कोटा
(c) बाँसवाड़ा-डूँगरपुर
(d) सवाई माधोपुर-भरतपुर
उत्तर- (d)
- राज्य की पहली चीनी मिल है-
(a) दी मेवाड़ शुगर मिल्स लि. भोपालसागर, चित्तौड़गढ़
(b) राजस्थान स्टेट गंगानगर शुगर मिल्स लि. श्रीगंगानगर
(c) केशोरायपाटन सहकारी शुगर मिल्स लि., केशोरायपाटन(बूँदी)
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर- (a)
- हाईटेक प्रिसिजन ग्लास फैक्ट्री जिसमें शराब की बोतलों का निर्माण किया जाता है, स्थित है-
(a) बूँदी
(b) कोटा
(c) भरतपुर
(d) धौलपुर
उत्तर- (d)
- लोगों में खादी के प्रति रुचि जागृत करने हेतु बापू कताई घर की स्थापना की गई है-
(a) जयपुर
(b) चुरू
(c) बीकानेर
(d) कोटा
उत्तर- (a)
- राज्य में सफेद सीमेंट के कारखाने हैं-
(a) गोटन(नागौर)
(b) खारिया खंगार, भोपालगढ़(जोधपुर)
(c) 1 एवं 2 दोनों
(d) गोटन, खारिया खंगार एवं मोडक (कोटा)
उत्तर- (c)
- कौन-सा युग्म असंगत है?
(a) रेल के डिब्बे-भरतपुर
(b) बिजली मीटर-जयपुर
(c) टेलीफोन उपकरण-भिवाड़ी
(d) ग्राइण्डिंग मशीन-डूँगरपुर
उत्तर- (d)
- राज्य में पन्ने की अंतर्राष्ट्रीय मंडी है
(a) जयपुर
(b) चुरू
(c) बीकानेर
(d) जोधपुर
उत्तर- (a)
- राजस्थान राज्य केमिकल वर्क्स किस स्थान पर स्थित है?
(a) पचपद्रा
(b) डीडवाना
(c) सांभर
(d) जयपुर
उत्तर- (b)
- राज्य का पहला वल्र्ड टे्रड पार्क स्थापित किया जा रहा है-
(a) जोधपुर
(b) जयपुर
(c) भिवाड़ी
(d) नीमराणा
उत्तर- (b)
- राजस्थान में ‘टे्रडफेयर कॉम्पलेक्स’ स्थित है-
(a) घटल में
(b) सीतापुरा में
(c) कूकस में
(d) चोपन्की में
उत्तर- (b)
- राजस्थान का सबसे प्राचीन एवं संगठित उद्योग है-
(a) तांबा उद्योग
(b) जस्ता उद्योग
(c) सीमेंट उद्योग
(d) सूती वस्त्र उद्योग
उत्तर- (d)
- राजस्थान में केन्द्रीय सरकार द्वारा परिचालित कारखाना है-
(a) हिन्दुस्तान कॉपर लि., खेतड़ी
(b) साल्ट वर्क्स, डीडवाना
(c) गंगानगर शुगर मिल्स, गंगानगर
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (a)
- राजस्थान वित्त निगम (आर. एफ. सी.) का स्थापना वर्ष है-
(a) 1952
(b) 1954
(c) 1955
(d) 1958
उत्तर- (c)
- राजस्थान की प्रथम औद्यौगिक नीति कब घोषित हुई थी?
(a) 17 मार्च, 1977
(b) 24 जून, 1978
(c) दिसम्बर, 1980
(d) 15 जून, 1991
उत्तर- (b)
- जयपुर जिले में मानपुरा-माचेड़ी विकसित किया गया है-
(a) सॉफ्टवेयर कॉम्पलेक्स के रूप में
(b) हॉर्डवेयर कॉम्पलेक्स के रूप में
(c) लेदर कॉम्पलेक्स के रूप में
(d) हैण्डीक्राफ्ट कॉम्पलेक्स के रूप में
उत्तर- (c)
- राज्य में सर्वाधिक लघु औद्योगिक इकाइयाँ किन जिलों में है?
(a) चित्तौड़गढ़-भीलवाड़ा
(b) पाली-नागौर
(c) जयपुर-अलवर
(d) कोटा-अलवर
उत्तर- (c)
- राज्य में चुकन्दर से चीनी बनाने का संयंत्र कहाँ स्थापित किया गया है?
(a) चित्तौड़गढ़
(b) श्रीगंगानगर
(c) बूंदी
(d) झालरापाटन
उत्तर- (b)
- तरल हींग के लिए प्रसिद्ध है-
(a) प्रतापगढ़
(b) डूँगरपुर
(c) भीलवाड़ा
(d) शाहपुर
उत्तर- (a)
- राजस्थान में वनस्पति घी उद्योग का प्रथम कारखाना किस शहर में खोला गया-है?
(a) भिवाड़ी
(b) भीलवाड़ा
(c) कोटा
(d) बीकानेर
उत्तर- (b)
- राज्य में सर्वाधिक पंजीकृत फैक्ट्रियाँ किन जिलों में हैं?
(a) अलवर-जयपुर
(b) जयपुर-जोधपुर
(c) कोटा-भीलवाड़ा
(d) नागौर-जयपुर
उत्तर- (b)
- राज्य में निम्न में से किस जिले में लघु उद्योग इकाइयाँ न्यूनतम है-
(a) बाडमेर
(b) धौलपुर
(c) करौली
(d) बाँसवाडा
उत्तर- (c)
- राज्य का इलेक्ट्रोनिक्स के क्षेत्र में सबसे बड़ा औद्योगिक क्षेत्र कहाँ है?
(a) कूकस (जयपुर)
(b) सीतापुरा (जयपुर)
(c) नीमराणा (अलवर)
(d) राजगढ़ (चुरू)
उत्तर- (a)
- राज्य के किस स्थान पर कोल्हापुर की जूम कम्पनी द्वारा घरेलू कचरे से कोयला बनाने का संयंत्र लगाया जाएगा?
(a) जयपुर
(b) कोटा
(c) पाली
(d) अजमेर
उत्तर- (d)
- सेमकोर ग्लास इण्डस्ट्रीज जो टी.वी. के पिक्चर ट्यूब का निर्माण करती है, स्थित है-
(a) धौलपुर
(b) कांकरोली
(c) कोटा
(d) पिलानी
उत्तर- (c)
- सुमेलित कीजिए:
सूची l सूची ll
(अ) सॉफ्टवेयर. 1.नीमराना टेक्नोलॉजी औद्योगिक क्षेत्र पार्क
(ब) इन्फ्रास्ट्रक्चर. 2.कनकपुरा, पार्क जयपुर
(स) एपैरल पार्क 3.सीतापुरा (जयपुर) बोरनाड़ा (जोधपुर),
(द) अर्थ स्टेशन. 4.महल (जगतपुरा- जयपुर)
(य) मार्बल मंडी. 5.किशनगढ़ (अजमेर)
(a) अ-1, ब-2, स-3, द-4, य-5
(b) अ-2, ब-1, स-4, द-3, य-5
(c) अ-4, ब-2, स-1, द-3, य-5
(d) अ-1, ब-4, स-3, द-2, य-5
उत्तर- (b)
- गोल्ड सुक (सोना बाजार) बनाया गया है-
(a) जयपुर
(b) उदयपुर
(c) जोधपुर
(d) बीकानेर
उत्तर- (a)
- देश का पहला जैविक फूड पार्क बनाया जाएगा-
(a) महाराष्ट्र
(b) राजस्थान
(c) कर्नाटक
(d) गुजरात
उत्तर- (b)
- निम्न में से असंगत है-
(a) चर्म जूती क्लस्टर भीनमाल (जालौर)
(b) स्टोन क्लस्टर जैसलमेर
(c) गोटालूम क्लस्टर अजमेर
(d) आरी-तारी अलवर क्लस्टर
उत्तर- (d)
- शहद क्लस्टर विकसित किया जा रहा है-
(a) दौसा
(b) भरतपुर
(c) भीनमाल
(d) जयपुर
उत्तर- (b)
- राज्य की प्रथम अरबन हाट कहाँ एवं कब स्थापित की गई?
(a) जयपुर, 27 मार्च, 2007
(b) जोधपुर, 13 फरवरी, 2004
(c) अजमेर, 28 अप्रैल, 2006
(d) जोधपुर, 13 जनवरी, 2005
उत्तर- (b)
- एग्रो फूड पार्क्स की स्थापना की गई है-
(a) कोटा
(b) जोधपुर
(c) श्रीगंगानगर
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर- (d)
- राज्य में निजी निवेशकों को प्रोत्साहन देने एवं उद्योगों की स्थापना में लगने वाले समय को कम करने हेतु सभी स्वीकृतियाँ एक ही स्थान पर उपलब्ध कराने हेतु एकल खिड़की योजना कब प्रारंभ की गई?
(a) 10 मार्च, 2000
(b) 31 मार्च, 2000
(c) 28 फरवरी, 2000
(d) 1 अप्रैल, 2000
उत्तर- (a)
- सिकन्दरा (दौसा) में स्थापना की जाएगी-
(a) एग्रोफूड पार्क
(b) स्टोन पार्क
(c) एपैरल पार्क
(d) साइबर पार्क
उत्तर- (b)
- रिको एवं सिडबी द्वारा संयुक्त रूप से राजस्थान का पहला वेंचर कैपिटल फंड कब प्रारंभ किया गया?
(a) 12 नवम्बर, 2002
(b) 31 दिसम्बर, 2002
(c) 1 अप्रैल, 2003
(d) 30 जून, 2002
उत्तर- (a)
- प्रवासी राजस्थानियों को उनकी मातृभूमि के साथ भावनात्मक संबंध प्रगाढ़ करने एवं प्रदेश के विकास में उनकी भागीदारी बढ़ाने हेतु राजस्थान फाउंडेशन का गठन कब किया गया?
(a) 24 सितम्बर, 2001
(b) 1 अप्रैल, 2002
(c) 28 फरवरी, 2001
(d) 30 मार्च, 2001
उत्तर- (d)
- बकरी के बालों से जट पटि्टयों की बुनाई का मुख्य केन्द्र कहाँ है?
(a) दूंदू (जयपुर)
(b) गंगापुर (भीलवाड़ा)
(c) जसोल (बाड़मेर)
(d) खेतड़ी (झुंझुनूँ)
उत्तर- (c)
- निम्न में से असंगत है-
कताई मिल स्थापना
(a) राजस्थान सहकारी : 1965 कताई मिल लि. गुलाबपुरा(भीलवाड़ा)
(b) गंगापुर सहकारी : 1984 कताई मिल लि. गंगापुरा(भीलवाड़ा)
(c) श्रीगंगानगर सहकारी : 1978 कताई मिल लि. हनुमानगढ़
(d) स्पिनफैड :. 1993
उत्तर- (b)
- निजी क्षेत्र द्वारा संचालित शुष्क बंदरगाह राज्य में कहाँ एवं कब स्थापित किया गया है?
(a) पाल गाँव दिसम्बर, 2001 (जोधपुर)
(b) रांवठा रोड मार्च, 2000 (कोटा)
(c) भिवाड़ी फरवरी, 1999 (अलवर)
(d) कोटड़ा अगस्त, 2002 (उदयपुर)
उत्तर- (a)
- स्वर्णाभूषणों में कीमती पत्थर जड़ने की कला क्या कहलाती है एवं यह किस क्षेत्र में अधिक प्रचलित है?
(a) थेवा कला-प्रतापगढ़
(b) मीनाकारी-जयपुर
(c) तारकशी-नाथद्वारा
(d) कुंदन कार्य-जयपुर
उत्तर- (d)
- राज्य में किस स्थान पर ऊँट की खाल पर मुनव्वती की कला को जीवित रखने हेतु प्रशिक्षण केन्द्र का विकास किया गया है?
(a) बाड़मेर
(b) बीकानेर
(c) जैसलमेर
(d) जयपुर
उत्तर- (b)
- धूसर क्रांति संबंधित है-
(a) खनिज पदार्थ से
(b) सीमेंट उत्पादन से
(c) मिट्टी के प्रकारों से
(d) फलों से
उत्तर- (b)
- राज्य सरकार द्वारा जयपुर में सुनिश्चित प्रदर्शनी स्थल का निर्माण किए जाने के उद्देश्य से गठित सस्ंथान है-
(a) एक्जीबिशन ऑर्गेनाइजेशन
(b) राजस्थान ट्रेड प्रोमोशन ऑर्गेना- इजेशन
(c) आर्थिक विकास संस्थान
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर- (b)
- 25 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्तावों को स्वीकृति देने हेतु किस संस्थान का गठन किया गया है?
(a) आर्थिक विकास बोर्ड
(b) आधारभूत ढाँचा विकास एवं विनियोग प्रोत्साहन बोर्ड (BIDIP)
(c) पीडीकोर
(d) उद्योग संवर्धन ब्यूरो (BIP)
उत्तर- (b)
- पिछडे क्षेत्रों में आधारभूत सुविधाएँ उपलब्ध कराकर औद्योगिक इकाइयों को आकर्षित करने हेतु स्थापित किए गए हैं-
(a) औद्योगिक क्षेत्र
(b) औद्योगिक विकास केन्द्र
(c) शुष्क बंदरगाह
(d) मिनी विकास केन्द्र
उत्तर- (b)
- निम्न में से असंगत है-
(a) राष्ट्रीय लघु लघु उद्योगों के उद्योग निगम विकास को प्रोत्साहित करने हेतु गठित
(b) राष्ट्रीय वस्त्र देश में हैण्डलूम निगम उद्योगों की उन्नति हेतु गठित
(c) भारतीय देश में विभिन्न हस्तकला हस्तकलाओं के विकास उत्पादन एवं निगम विकास को प्रोत्साहन देने हेतु गठित
(d) आखिल देश में हस्तशिल्प भारतीय क्षेत्र के विकास हस्तशिल्प हेतु गठित बोर्ड
उत्तर- (b)
- इन्फ्रास्ट्रक्चर पार्क स्थापित किया जाएगा-
(a) नीमराना
(b) रानपुर
(c) उद्योग विहार
(d) बोरानाड़ा
उत्तर- (a)
- साइबर पार्क विकसित किया जा रहा है-
(a) भिवाड़ी (अलवर)
(b) जोधपुर
(c) मानपुरा नाचेड़ी
(d) चोपंकी
उत्तर- (b)
- राज्य का प्रथम सेज संबंधित है:
(a) हस्तशिल्प एवं ग्वार गम
(b) जेम्स एवं ज्यूलरी
(c) ऊन एवं गलीचा
(d) चमड़ा
उत्तर- (a)
- राज्य का प्रथम सेज स्थापित किया गया-
(a) किशनगढ़ (अजमेर)
(b) बोरानाड़ा (जोधपुर)
(c) महल (जगतपुरा-जयपुर)
(d) दोहिन्ड़ा (राजसमंद)
उत्तर- (b)
- सुमेलित कीजिए-
क्लस्टर स्थान जिला
(अ) पत्थर की 1.तलवाड़ा मूर्तियाँ (बाँसवाड़ा)
(ब) चर्म रंगाई एवं 2.बानसूर चर्म आधारित (अलवर) वस्तुएँ
(स) रंगाई-छपाई. 3.अकोला (चित्तौड़गढ़)
(द) काँच- 4.धनाऊ कशीदाकारी (बाड़मेर)
(a) अ-4, ब-3, स-2, द-1
(b) अ-3, ब-4, स-1, द-2
(c) अ-1, ब-2, स-3, द-4
(d) अ-2, ब-3, स-4, द-1
उत्तर- (c)
- अर्थ स्टेशन स्थापित किए गए हैं-
(a) सीतापुरा किशनगढ़ (जयपुर) (अजमेर)
(b) मंडोर मंडाना (जोधपुर) (कोटा)
(c) सीतापुरा बोरानाड़ा (जयपुर) (जोधपुर)
(d) गोहना भिवाड़ी (ब्यावर) (अलवर)
उत्तर- (c)
- सार्वजनिक क्षेत्र की विद्युत मीटर कम्पनी ‘जयपुर मेटल्स’ की स्थापना कब की गई थी?
(a) सन् 1942
(b) सन् 1945
(c) सन् 1950
(d) सन् 1955
उत्तर- (a)
- जेम्स एवं ज्यूलरी से संबंधित सेज स्थापित किया जाएगा-
(a) मंडाना (कोटा)
(b) मित्रपुरा (दौसा)
(c) बोरानाड़ा (जोधपुर)
(d) सीतापुरा (जयपुर)
उत्तर- (d)
- निम्न में से कौन-सा केन्द्र सरकार का सार्वजनिक उपक्रम नहीं है?
(a) गंगानगर शुगर मिल्स लि.
(b) हिन्दुस्तान जिंक लि.
(c) हिन्दुस्तान कॉपर लि.
(d) साँभर साल्ट्स लि.
उत्तर- (a)
- सुमेलित कीजिए-
सार्वजनिक स्थापना तिथि उपक्रम
(अ) हिन्दुस्तान. 1. 1967 जिंक लि. उदयपुर
(ब) हिन्दुस्तान. 2.नवम्बर, कॉपर लि. 1967 खेतड़ी
(स) हिन्दुस्तान 3. 1964 मशीन टूल्स, अजमेर
(द) सांभर. 4. 10 जनवरी, साल्ट्स लि. 1966
(a) अ-1, ब-2, स-3, द-4
(b) अ-2, ब-3, स-4, द-1
(c) अ-3, ब-4, स-1, द-2
(d) अ-4, ब-2, स-1, द-3
उत्तर- (d)
- सूचना प्रौद्योगिकी के विकास हेतु इन्क्यूबेशन सेंटर स्थापित होगा-
(a) जयपुर
(b) जोधपुर
(c) कोटा
(d) बीकानेर
उत्तर- (a)
- आई. टी. दिवस घोषित किया गया-
(a) 1 दिसम्बर, 2007
(b) 31 दिसम्बर, 2007
(c) 10 दिसम्बर, 2007
(d) 1 जनवरी, 2007
उत्तर- (a)
- राज्य का पहला गाँव जहाँ साइबर कियोस्क की स्थापना की गई-
(a) कालाडेरा
(b) नायला
(c) कैथून
(d) खानपुरा
उत्तर- (a)
- 1989 में स्थापित ‘राजकॉम्प’ है
(a) राजस्थान कॉमर्शियल कॉम्पलेक्स
(b) राजस्थान स्टेट कम्प्यूटर सर्विसेज
(c) मुख्यमंत्री ‘ई-ग्राम’ वेबसाइट
(d) ‘ई-मित्र’ पोर्टल
उत्तर- (b)
- राज्य का पहला राष्ट्रीय स्तर का सूचना प्रौद्योगिक संस्थान-LNMIIT किस जिले में स्थापित किया गया है?
(a) जोधपुर
(b) उदयपुर
(c) चुरू
(d) जयपुर
उत्तर- (d)
- राज्य के पहले राजनिधि इंफोर्मेशन कियोस्क का उद्घाटन किया गया-
(a) नायला
(b) सीतापुरा, जयपुर
(c) बोरानाड़ा, जोधपुर
(d) इंद्रप्रस्थ, कोटा
उत्तर- (a)
- बॉलबियरिंग बनाने वाली नेशनल इंजीनियरिंग इंडस्ट्रीज लि. कहाँ स्थित है?
(a) कोटा
(b) उदयपुर
(c) बीकानेर
(d) जयपुर
उत्तर- (d)
- राज्य से वर्तमान में सर्वाधिक निर्यात होता है
(a) हस्तशिल्प वस्तुएँ
(b) गलीचे एवं दरियाँ
(c) मूल्यवान पत्थर
(d) टेक्सटाइल एवं रत्नाभूषण
उत्तर- (d)
- बाखला है-
(a) तोड़ियो (ऊँट का बच्चा) के बालों को धागे के साथ मिलाकर तैयार किया गया कपड़ा
(b) धान की खड़ी फसल
(c) पन्ने की खरड़
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर- (a)
- अटरू एवं गंगानगर डिस्टीलरी में शराब के अलावा किस वस्तु का उत्पादन होता है?
(a) शराब की बोतलें
(b) चुकन्दर से चीनी
(c) मोलेसेज
(d) रेक्टीफाइड स्प्रिट
उत्तर- (d)
- राज्य में सार्वजनिक एवं सहकारी क्षेत्र की चीनी मिलें क्रमश: स्थित हैं –
(a) गंगानगर-झालावाड़
(b) गंगानगर-झुंझुनँू
(c) गंगानगर-बूँदी
(d) बूँदी-कोटा
उत्तर- (c)
- राजस्थान में गैस पर आधारित नाइट्रोजन उर्वरक संयंत्र किस स्थान पर स्थित है?
(a) रामगढ़
(b) मांगरोल
(c) गढ़ेपान
(d) अन्ता
उत्तर- (c)
Super