छत्तीसगढ़ गोखले का रायपुर आगमन : 1918 ई०
मई, 1918 में कांग्रेस के प्रसिद्ध नेता गोपाल कृष्ण गोखले का रायपुर आगमन हुआ। का उनके आगमन का उद्देश्य बुद्धिजीवियों को देश की राजनीति से जागृत एवं सक्रिय करना था ।
उन्होंने वामन राव लाखे के निवास पर एक सम्मेलन आयोजित किया, जिसमें रायपुर पं० रवि शंकर शुक्ल, लक्ष्मण राव उदयगीरकर, वामन राव लाखे, धमतरी से नारायण राब मेघावाले, नत्थूजी जगताप, बाबू छोटे लाल; राजनांदगांव से ठाकुर प्यारे लाल सिंह; र राजिम से पं० सुंदर लाल शर्मा आदि शामिल हुए।
इस सम्मेलन में यह निर्णय लिया गया कि ‘स्वराज हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है’ का प्रचार गाँव-गाँव में किया जाए। इस नर्णय का क्रियान्वयन करते हुए गाँव में भाषण दिए गए, पर्चे बाँटे गए तथा स्वतंत्रता मेगाप्ति के लक्ष्य को प्रचारित किया गया।