छत्तीसगढ़ की लोकगाथा सामान्य ज्ञान | CG Ki Lok Gatha | CGPSC & VYAPAM

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

छत्तीसगढ़ की लोकगाथा GK 2021

  1. पंडवानी महाभारत के पांडवों की कथा का छत्तीसगढ़ी लोक गायक तंबूरा लेकर गाता है । साथ ही साथ अभिनय भी करता है  । गायक के साथ साथ कलाकार भी होते है । गीत के बीच बीच में रागी हुंकारी भरता है ।
  2. लोरिक चंदा या चंदैनी लोरिक और चंदा का प्रेम क्षेत्रीय विशिष्टता के साथ गाय जाता है ।इसे छत्तीसगढ़ में चंदैनी गायन कहा जाता है । बीच बीच मे विदूषक जलती मशाल के साथ अपनी प्रस्तुति देता है । चंदैनी नृत्य में टिमकी तथा ढोलक की संगत की जाती है । चिंता दास प्रमुख गायक 
  3. ढोलामारू यह मूलतः राजस्थान की लोक गाथा है परंतु यह संपूर्ण उत्तर भारत में प्रचलित है । इसमें ढोला और मारू की प्रर्म कथा को ग्रामीण यंत्र तंत्र की रहस्यात्मकता के साथ लोक शैली में गाते हैं । यह प्रेम गीत के रूप में गाया जाता है । छत्तीसगढ़ की ढोला मारू कथा में मारू का वर्णन अधिक होता है । सुरुज बाई खांडे भाई एवं जगन्नाथ कुम्हार प्रमुख कलाकार है । 
  4. फुलकुंवर की गाथा वीरांगना फुलकुंवर का मुसलमानों से किये गए युद्ध का चित्रण । 
  5. भरथरी राजा भरथरी एवं रानी पिंगला की कथा । भरथरी का गायन प्रायः नागपंथी करते है । सारंगी या इकतारे पर पर भरथरी गाते योगियों को अक्सर देखा जाता है । स्व. सूरज बाई खांडे इस विधा की शीर्ष गायिका है । 
  6. फुलवासन की गाथा सीता माता द्वारा लक्ष्मण के फुलबासन नमक फूल लाने के अनुभव पर आधारित 
  7. कल्याण साय की गाथा कल्याण साय के वीर भट्ट गोपाल राय का शौर्य वर्णित है । गोपल्ला गीत में भी यही कथानक है  

  छत्तीसगढ़ का सम्पूर्ण सामान्य ज्ञान Cg Mcq Question Answer in Hindi: Click Now

अन्य गाथा 

  • सरवन कुमार की गाथा, सीट बसंत , धनकुल जगार, जसमत, दसमत(दुर्ग जिले में), अहिमन रानी की गाथा 
  • मुंडा समूह में सीडबोंगा गाथा 
  • कुडुख में रोहतासगढ़ तथा धर्मेश की गाथा
  • गोंड़ी में लिंगोपाटा, घोटुल पाटा, भिमुलपाटा, करनपाटा 
  • भतरी में भूमकाल गीत 
  • हल्बी में धनकुल गीत के गायन
  • रेवरानी की गाथा 
  • नागेसर कइना गाथा 
  • बेथरु गीत चंदा गुवालीन 
  • बाली की गाथा 
  • रजबल ठेठवार की गाथा

Leave a Comment