किसी जीवित देह के भीतर कोशिका या ऊतक की मृत्यु को क्या कहते है ? – न्यूटोफिलिया
मानव शरीर में वसा कहाँ जमा होती है ? – वसा ऊतक में
किसी रोगी की जैविक मृत्यु का अर्थ उसके किस अंग के ऊतकों के मर जाने से हैं ? — मस्तिष्क
जन्म के बाद मानव के किस ऊतक में कोई कोशिका विभाजन नहीं होता ? – तंत्रिका
मानव त्वचा का रंग किससे बनता है ? – मेलानिन से
कौन – सा द्रव्य त्वचा की परत को जल के लिए अभेद्य बनाता है ? – किरेटिन
कठोर शारीरिक श्रम करने वाले श्रमिकों की हथेलियों तथा तलवों की त्वचा मोटी हो जाने का क्या कारण है ? – मोटा अवत्वक ऊतक
बिच्छू का विष कहां पर होता है ? – डंक में
केंचुआ की कितनी आँखें होती हैं ? – केंचुआ के नेत्र नहीं होता है
कोई डेरी किसान किस तरह से अपने पशुओं का चारा उपयोग कम करते दुग्ध उत्पादन को भी बढ़ा सकता है ? – हारमोन सेवन द्वारा
सबसे बड़ा शावक कौन – सा जानवर पैदा करता है ? – नीली व्हेल
पक्षियों को बहुत ऊँचाई पर उड़ते समय सांस की परेशानी क्यों नहीं महसूस होती ? – उनमें अतिरिक्त वायु – कोश होते हैं
शीतकाल में पौधे पाले (Frost) से मर जाते हैं , क्योंकि : – ऊतकों की यान्त्रिक क्षति और शुष्कन हो जाता है
‘ ऊतक संवर्झन ‘ का सही वर्णन क्या है ? – उद्यान कृषि की फसलों का विकास और प्रसार
2 thoughts on “जंतु ऊतक सामान्य ज्ञान GK Questions and Answers on Animal Tissue”
p;lease give a site whom for animal tissue quiz is found and 4 options will be given almost 100 questions will be presented thanks it is my idea for you to publish your site in social media very much i trusted you that i tell this site information to allmy friend my friends telling telling to his family sisters and etc please thanks
p;lease give a site whom for animal tissue quiz is found and 4 options will be given almost 100 questions will be presented thanks it is my idea for you to publish your site in social media very much i trusted you that i tell this site information to allmy friend my friends telling telling to his family sisters and etc please thanks
thanku