एग्रीकल्चर क्वेश्चन एंड आंसर इन हिंदी
Agriculture GK Question in Hindi
- आलू की आंखें किस लिए उपयोगी हैं ? – कायिक प्रवर्धन के लिए
- कौन – सा पौधा फल नहीं देता है , परंतु बीज पैदा करता है ? – साइकैस
- सूरजमुखी , नारियल और मूंगफली में मुख्यत : क्या सामान्य होता है ? – उनसे खाद्य तेल मिलता है
- सबसे न्यूनतम ज्वलनशील रेशा ( फाइबर ) कौन – सा है ? – कपास ( सूत )
- ईख ( गन्ना ) के पौधे को प्राय : कायिक प्रवर्धन द्वारा संवर्धित करने का क्या कारण है ? – क्योंकि इनमें बीज पैदा नहीं होते
- प्याज में किस भाग में खाद्य जमा होता है ? — शल्क – पत्र
- किस फल का विकास पुष्पक्रम में होता है ? — अनन्नास
- गेहूँ किस प्रकार के जड़ वाला पौधा है ? – झकड़ा ( रेशेदार ) जड़
- पुष्प की किस भाग द्वारा प्रकाश – संश्लेषण किया जा सकता है ? – बाह्य दलपुंज
- ‘ अदरक ‘ है एक – रूपान्तरित तना
पौधे क किस भाग से हल्दी प्राप्त होती है ? – तना से तथ्य उदाहरण एवं विवरण संसार में सबसे बड़ा वृक्ष सिकोया , यह एक नग्नबीजी है , इसकी ऊँचाई 120 मी . है। इसे कोस्ट रेड वुड ऑफ कैलिफोर्निया भी कहते हैं। सबसे लम्बा आवृत्तबीजी वृक्ष यूकलिप्टस सबसे छोटा आवृत्तबीजी लेमना सबसे बड़ा बीज लोडोसिया -Double cocunt ( केरल में पाया जाता है ) सबसे छोटा बीज ऑकिड सबसे बड़ा फल लीड़ोसिया सबसे छोटा फल वुल्फिया सबसे बड़ा पुष्प रैफ्लेशिया औरनोल्डाई , व्यास 1 मी . तथा भार लगभग 8 कि . ग्रा . हो सकता है। यह वाइटिश की जड़ पर परजीवी होता है।
सबसे छोटा पुष्प वुल्फिया सबसे बड़ी पत्ती विक्टोरिया रीजिया सबसे छोटी पत्ती वोल्फिया सबसे बड़ा नरयुग्म साइकस सबसे लम्बे गुणसूत्र औफियोग्लोसम ( फर्न ) = 1266 गुणसूत्र वाला पौधा सबसे कम गुणसूत्र वाला पौधा हेप्लोपोपस ग्रेसिलिस जीवित जीवाश्म साइकस सबसे छोटी कोशिका माइकोप्लाज्मा गेसिसेप्टिकम जगल की आग ढाक कॉफी देने वाला पौधा कोफिया एरेबिका , इसमें कैफिन होती है। कोको देने वाला पौधा थियोब्रोमा ककओं , इसमें थिओंब्रोमीन व कैफीन होती है सबसे छोटा शैवाल क्लेमाइडोमोनास सबसे बड़ा शैवाल मैक्रोसिस्टीस सबसे छोटा ब्रायोफाइटा जुओप्सिस
- अदरक है एक : – भूमिगत खाद्य तना
- हल्दी पौधे के किस भाग से प्राप्त होता है ? – तना से
- झाड़ी ( क्षुप ) के किस भाग से कपास का रेशा निकाला (Extract) जाता है ? – बीज से
- ब्रायोफिलम में कायिक प्रवर्धन किस का माध्यम से होता है ? – पत्ता
- एक आलू कन्द को दो भाग में काटा गया है। इनमें से एक भाग के कटे हुए पृष्ठ पर आयोडिन विलयन की कुछ बूंदें गिराई गई हैं। अब किस रंग का परिवर्तन देखा जा सकता है ? – भूरे से नीलाभ काला
- .जूट के रेशे पौधे के किस भाग से प्राप्त किए जाते हैं ? – तना से
- .प्याज किसका विकसित ( आशोधित ) रूप है ? — तना का
- .. किस पौधे के फलों को भूमि से नीचे पाया जाता है ? – मूंगफली
.. सामान्य प्रयोग में आने वाला मसाला , लौंग कहां से प्राप्त होता है ? – फूल की कली से table फल खाने योग्य भाग सेब गूद्देदार पुष्पासन गेहूँ घूणपोष एवं भ्रूण नाशपाती गूदेदार पुष्पासन काजू पुष्पकृत एवं बीजपत्र अाम मध्य फलभित्ति लीची गूद्देदार एरिल बेर बाह्य एवं मध्य फलभित्ति सिंघाड़ा बीजपत्र अमरूद् फलभित्ति एवं बीजाण्डसन चना बीजपत्र एवं भ्रूण अंगूर फलभित्ति एवं बीजाण्डसन सेम बीजपत्र एवं भ्रूण पपीता मध्य फलभित्ति भिन्डी सम्पूर्ण फल नारियल भ्रूण पोष इमली मध्य फलभित्ति टमाटर फलभित्ति एवं बीजाण्डसन मूंगफली बीजपत्र एवं बीज अन्नार रसीले बीजचोल केला मध्य एवं अन्तः फलभित्ति बीजाण्डसन शरीफा गूदेदार फलभित्ति बेल मध्य एवं अन्त: फलमिति बीजाण्डसन शहतूत रसीले परिदल पुंज तरबूज मध्य एवं अतः फलभित्ति कटहल सहपत्रपरिदल एवं बीज नींबू अत:भिति से विकसित एक कोशिकीय रसीले रोम, रसदार बीजाण्डसन अननास सहपत्र, परिदल, रेकिस व फलभित्ति
- हशीश पौधे के किस भाग से प्राप्त की जाती है ? – पत्तियों और मादा पुष्पक्रम के नि : स्त्राव से
- जीवों में अत्यधिक विविधता का कारण है – उत्परिवर्तन
- कौन सा लवण मानव हडिड्यों में सर्वाधिक मात्रा में पाया जाता है ? – कैल्सियम सल्फेट
- कौन सा पौष्टिक तत्व अस्थि एवं दांतों के निर्माण एवं मजबूती के लिए आवश्यक नहीं है ? – आयोडीन
- कौन से पोषक तत्व अस्थि एवं दांतों के निर्माण एवं मजबूती के लिए आवश्यक हैं ? – केलिशयम , फास्फोरस , पलोरीन
- किस समूह का व्यक्ति सर्वभौमिक प्रदाता हो सकता है – O
- संयुक्त पर्ण वाला पौधा होता है : — नारियल
- कासनी ( चिकोरी ) निकाली जाती है : – जड़ों से
- अदरक जड़ नहीं , तना है , क्योंकि : – इसमें गांठे और पोरियां होती हैं
- कुछ पौधों के बीज अंकुरित नहीं हो पाते यदि वे फल – भक्षी पक्षियों के पाचन क्षेत्र से न गुजरें , इसका कारण है : – बी ज आवरण आपारगम्यता
- प्याज में खाने योग्य फूला हुआ अंश होता है — वायव तना
- पादप ऊतक
- पौधे में पानी का संवहन कौन – सा ऊतक करता है ? – जाइलेम ऊतक
- पौधों में रस आरोहन ( चढ़ाव ) जिसके माध्यम से होता है ? – जाइलेम
- किसी पौधे का खाद्य चालन ऊतक क्या होता है ? – पोषवाह ( फ्लोएम )
- पादपों में मूल रोमों द्वारा जल जिस प्रक्रिया से अवशोषित किया जाता है , वह कहलाती है : — परासरण
- किसी वृक्ष को अधिकतम हानि कैसे पहुँचती है ? – सभी पत्तियों का नाश करके
- चुकंदर और ईख से रस निकाल लेने के बाद बचे अवशेष को क्या कहते है? – खोई (Bagasse)
- पादप ऊपर चढ़ते हैं – प्रतान ( टेन्ड्रिल ) के द्वारा
- पौधे के किस भाग को ‘ कसर ” के रूप में इस्तेमाल किया जाता है ? — वर्तिका तथा वर्तिकाग्र