प्रकाश – संश्लेषण के समय निकलने वाली गैस का क्या नाम है ? – ऑक्सीजन
प्रकाश – संश्लेषण की दर किस रंग के प्रकाश में सबसे अधिक होती है ? — लाल प्रकाश
प्रकाश – संश्लेषी क्रिया में कौन – सा वर्णक पिग्मैंट का कार्य करता है ? — क्लोरोफिल
प्रकाश संश्लेषण के दौरान कौन – सी गैस निर्मुक्त होती है ? – ऑक्सीजन
पौधे ऊर्जा छोड़ते हैं : – श्वसन में
प्रकाश संश्लेषण करने के लिए पौधों को किस गैस की आवश्यकता होती है ? – कार्बन डाइऑक्साइड की
पौधों में श्वसन क्रिया होती है – दिन तथा रात्रि दोनों में
कौन – सा तत्व पौधों में पानी और कैल्सियम के अवशोषण को बढ़ाता है ? – बोरोन
सर्वाधिक प्रकाश – संश्लेषी क्रिया – कलाप कहाँ चलता है ? – प्रकाश के नीले व लाल क्षेत्र में
श्वसन कैसी प्रक्रिया मानी जाती है ? – अपचयी प्रक्रिया
पादपों ( पौधों ) में वाष्पोत्सर्जन उस स्थिति में अधिक तीव्र गति से होगा जब : – वातावरणीय अवस्था शुष्क हो
कौन – सा पादप रंजक रक्त एवं सुदूर – रक्त प्रकाश क्षेत्र में अवशोषित हो जाता है ? – फाड़टोक्रोम
जिस प्रक्रिया को माध्यम से अतिरिक्त प्रकाश ऊर्जा प्रकाश – संश्लेषण में छितरा जाती है उस प्रक्रियाकी क्या कहते हैं ? – शमन
क्लोरोफिल प्रकाश को किस घटक को परावर्तित करता है ? – हरा
‘ प्रकाश संश्लेषण ‘ के द्वारा हरे पौधे क्या पैदा करते हैं ? – पोषक तत्व
क्लोरोफिल का खनिज घटक है — – मैग्नीशियम
हरे पौधों में प्रकाश – संश्लेषण की क्रिया में होता है – कार्बन डाइ – ऑक्साइड लेना व ऑक्सीजन छोड़ना
प्रकाश – संश्लेषण में पौधों द्वारा कौन – सी गैस उपयोग की जाती है – कार्बन डाइऑक्साइड
कौन सी गैस प्रकाश – संश्लेषण प्रक्रिया के लिए आवश्यक है –Co 2
प्रकाश के किस रंग का , पौधों द्वारा तीव्र अवशोषण होता है – नीला और लाल
प्रकाश – संश्लेषण होता है – दिन में अथवा रात्रि में
पौधे व पेड़ का खाना तैयार करने की प्रक्रिया कहलाती है – फोटोसिन्थेसिस
प्रकाश – संश्लेषण होता है – क्लोरोप्लास्ट में
प्रकाश – संश्लेषण हेतु सर्वाधिक क्रियाशील प्रकाश है – नीला प्रकाश
प्रकाश – संश्लेषण में सूर्य के प्रकाश की कौन सी रश्मियों का पर्णहरित द्वारा सर्वाधिक उपयोग किया जाता है – नीला
कृत्रिम प्रकाश – प्रकाश – संश्लेषण का कारण हो सकता है
प्रकाश ऊर्जा का रासायनिक ऊर्जा में रूपान्तरण होता है — प्रकाश – संश्लेषण द्वारा
पौधों की जड़ों का कार्य नहीं है — प्रकाश – संश्लेषण
जब किसी वृक्ष की छाल , वृक्ष के आधार के पास से गोलाकार चारों तरफ से हटा दी जाती है , तो यह वृक्ष धीरे – धीरे सूख कर मर जाता है , क्योंकि – जड़ें ऊर्जा से वंचित रह जाती हैं
पृथ्वी के कार्बन – चक्र मे कार्बन डाइऑक्साइड की मात्रा को नहीं बढ़ाता है – प्रकाश – संश्लेषण
पृथ्वी पर अधिकांश ऑक्सीजन प्राप्त होती है ? – शैवालों से
पौधों में फ्लोयम मुख्यत : उत्तरदायी है – आहार वहन के लिए
‘ बास्ट ” किसे कहते हैं – फ्लोयम का प्रमुख कार्य पौधे के हरे भागों में निर्मित भोज्य पदार्थ को दूसरे भागों में स्थानांतरित करना है इस ऊतक को बास्ट कहते हैं।
पृथ्वी पर प्रकाश संश्लेषण का 90% भाग कहाँ से प्राप्त होता है ? – जलीय पौधों व शैवालों के द्वारा