आनुवंशिक इंजीनियरिंग तथा बायोटेक्नोलोजी सामान्य ज्ञान | GK in Hindi | Samanya Gyan
डी . एन . ए की किस विशिष्टता ने उसे पीढ़ी – दर – पीढ़ी आनुवंशिक सूचना संग्रह करने और प्रेषण करने के लिए अद्वितीय रूप से उपयुक्त बनाया है – दो रज्जुकों (two strands) की पूरकता
एन . डी . आर . आई . करनाल ( हरियाणा ) के वैज्ञानिकों ने किस जानवर का दूसरा क्लोन विकसित किया – भैंस
गरिमा II नाम है एक – क्लोन्ड भैस का
‘ परखनली शिशु ‘ के मामले में – निषेचन माता के शरीर के बाहर होता है
मनुष्य द्वारा निर्मित आनुवांशिक रूप से अभियंत्रित प्रथम जीवित जीव हैं – डॉली
किस देश में पहला ट्रॉसजीनी दमकता हुआ सुअर उत्पन्न किया गया जो अंदर बाहर सब हरा है – ताइवान
इनजॉज नाम है विश्व के प्रथमत : क्लोन — ऊंट का
जीव के क्लोन के सम्बन्ध में सही है – क्लोन अलैंगिक विधि से उत्पन्न किया जाता है • विश्व स्तर के प्रोग्राम ‘ ह्यूमन जीनोम प्रोजेक्ट ” का सम्बन्ध है – मानव जीनों और उनके अनुक्रमों की पहचान और मानचित्रण से
शरीर की वे कोशिकाएं जिनमें शरीर की किसी भी प्रकार की कोशिकाओं में विभाजन तथा विशिष्टीकरण की क्षमता है और जो कई गम्भीर बीमारियों पर शोध का केन्द्र बिन्दु हैं , उन्हें कहते हैं – स्टेम कोशिकाएं
अति विवादास्पद भ्रूणीय स्टेम कोशिकाओं के विकल्प के रूप में कौन बायोएथिकल अ – विवादास्पद स्रोत है स्टेम कोशिकाओं का – अस्थि मज्जा से व्युत्पन्न स्टेम कोशिकाएं
हाइब्रिडोमा प्रौद्योगिकी (Hybidoma Technology) एक नया जीव प्रौद्योगिकीय उपागम (Biotechnological approach) है – एकक्लोनी प्रतिरक्षियों के वाणिज्यिक उत्पादन के लिए
कपास के कीट – रोधी पौधे आनुवांशिक इंजीनियरी द्वारा एक जीन को निविष्ट कर निर्मित किए गए हैं जो लिया गया है – जीवाणु से
अमेरिकी बहुराष्ट्रीय कपनी मोनसांटो ने एक कीट – प्रतिरोधी कपास की किस्म बनाई है , जिसका भारत में क्षेत्र – परीक्षण किया जा रहा है। किस जीवाणु को आविष जीन (Toxin gene) का इस पारजीनी कपास (Transgenic Cotton) में अन्तरण हुआ है – बैसिलस थूरीनजिएंसिस
सूक्ष्मजीव , जो बीटी कपास के उत्पादन से सम्बन्धित है , वह है , एक – जीवाणु
बैंगन की आनुवंशिक अभियांत्रिकी से उसकी एक नई किस्म Bt- बैंगन विकसित की गई है। इसका लक्ष्य – इसे नाशकजीव – सह बनाना है
बीटी बैंगन है – आनुवांशिकी रूप से परिवर्तित बैंगन
भारतीय किसान ‘ टर्मिनेटर बीज प्रौद्योगिकी ” के प्रवेश से असंतुष्ट हैं क्योंकि इस प्रौद्योगिकी से उत्पादित बीजों से संभावना होती है – अंकुरणक्षम बीज बनाने में असमर्थ पौधों के उगने की
विकसित देशों द्वारा समर्पित टर्मिनेट तकनीक उपलब्ध कराती है – जैव तकनीकी द्वारा बीजों की उन्नत किस्मों को जो दूसरी पीढ़ी के लिए बन्ध बीजों को उत्पन्न करने के लिए सुनिश्चित की गई है
कौन परजीनी (Transgenic) पादप है – गोल्डेन राइस
विश्व में लगभग 250 लाख बच्चों कों प्रभावित करने वाली विटामिन A हीनता से लड़ने की क्षमता वाले ‘ गोल्डन राइस ” की प्रमुख उपयोगिता उस के दाने में जिसकी प्रचुरता के कारण होती है , वह है – बीटा कॅरोटीन
सुनहरा धान में प्रचुरता है – विटामिन ए की
‘ महाधान ‘ ( सुपर राइस ) विकसित किया – जी . एस . खुश ने
पुरुष जीन संघटन होता है –XY
मनुष्य में कौन – से क्रोमोसोम के मिलने से बालक का जन्म होता है – पुरुष का Y और स्त्री का X
एमनियोसेण्टीसिस एक तरीका है जो बताता है – भ्रूण के लिंग को
जीन अणु ( डी . एन . ए .) की संरचना को सबसे पहले किसने रेखांकित किया – डॉ . जेम्स वॉटसन और डॉ . फ्रांसिस क्रिक
जेम्स डी . वाटसन तथा फ्रांसिस क्रिक का संबंध निम्नलिखित में से किस खोज से है -DNA की संरचना
डी . एन . ए . के द्विहेलिक्स प्रारूप को पहली बार किसने प्रस्तावित किया था – वाटसन तथा क्रिक ने
नोबेल पुरस्कार विजेता वैज्ञानिक जेम्स डी . वाट्सन को किस कार्यक्षेत्र में अपने कार्य के लिए जाना जाता है – आनुवांशिकी
बायोचिप में क्या होता है –RNA, DNA तथा प्रोटीन
जैनिको प्रौद्योगिकी है – आनुवंशिक रोगों की पूर्व सूचना प्राप्त करने की तकनीक
जैव – आवर्धन से तात्पर्य – उत्तरोत्तर पोषण स्तरों के जीवों में पीड़कनाशियों की मात्रा का बढ़ना
जीन अभियंत्रण में नवीनतम तकनीकी विकसित हुई है – जीन प्रतिचित्रण
यदि मानव वृद्धि हार्मोन जीन का प्रयोग करके ऐसा चूहा पैदा किया जाए तो चूहे क सामान्य आकार से आठ गुना बड़ा हो तो इस तकनीक को कहेंगें – आनवांशिक इंजीनियरी
शिशु का पितृत्व स्थापित करने के लिए किस तकनीक का प्रयोग किया जा सकता है – DNA फिगर प्रिटिग
पैतृकता सिद्ध करने के लिये कौन सहायक है – डी . एन . ए . अंगुलिछाप
डी . एन . ए . फिंगर प्रिंटिंग के उपयोग द्वारा इंग्लैंड में पहला अपराध किस वर्ष में हल किया गया था -1983
‘ अपरूपांतरण ‘ (Metastatis) एक प्रक्रिया है जिस के द्वारा – रक्त या लसीका तंत्र में कैंसर कोशिकाएं दूसरे स्थानों या अंगों तक फैलती हैं
कौन ट्रान्सजेनिक्स द्वारा नहीं पाया जा सकता है – क्लोनीकृत जन्तुओं का उत्पादन
कौन – सा एक सजीव जीवों में एक नई जाति की उत्पति के लिए सर्वाधिक महत्वपूर्ण घटक है – उत्परिवर्तन
जब एक जीन दो या दो से अधिक भिन्न – भिन्न लक्षणों को एक साथ नियंत्रित करता है , यह तथ्य कहलाता है – बहुप्रभाविता
जीन चिकित्सा में , एक त्रुटिपूर्ण जीन के कार्य को ठीक करने हेतु – कोई दूसरे सही जीन को प्रविष्ट किया जाता है
डी एन ए को किसने अंत : पात्र में बनाया – आथर कोर्नबर्ग