CG All Awards GK 2024 Latest Update Question Answer in Hindi | CG Awards Name
CG Puruskar MCQ GK IN HINDI
छत्तीसगढ़ में पुरस्कार एवं सम्मान प्रश्नोत्तरी
Chhattisgarh Award MCQ GK
छत्तीसगढ़ सम्मान एवं पुरस्कार जीके क्विज
छत्तीसगढ़ को प्राप्त राष्ट्रीय पुरस्कार 2023
CG Current Affairs 2023 Latest Update
छत्तीसगढ़ को प्राप्त राष्ट्रीय सम्मान 2024 Latest Update
- केंद्रीय पंचायती राज मंत्रालय द्वारा प्रदेश की त्रिस्तरीय पंचायत राज संस्थाओं को लगातार तीसरे वर्ष विभिन्न श्रेणी में कुल 12 राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है
- पुरस्कृत तिथि 24 अप्रैल 2021 पंचायतीराज दिवस
- पुरस्कार प्रदान – केंद्रीय पंचायती राज मंत्रालय
Chhattisgarh Awards GK
- राष्ट्रीय ई पंचायत पुरस्कार छत्तीसगढ़ एवं आश्रम संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान
- बालमित्र ग्राम पंचायत पुरस्कार नवा ग्राम नवागांव अभनपुर रायपुर
- ग्राम पंचायत विकास योजना पुरस्कार बिहार ग्राम पंचायत आरंग रायपुर
- नानाजी देशमुख राष्ट्रीय पंचायत ग्राम सभा पुरस्कार गोटाई गुड़ा ग्राम पंचायत भोपालपटनम बीजापुर
- इंडिया ग्रीन एनर्जी अवार्ड छत्तीसगढ़ पुरस्कृत अक्टूबर 2021
- गोधन न्याय योजना स्कॉच अवार्ड 20 मार्च 2021 को नई दिल्ली में यह अवार्ड प्रदान किया गया
- पीएम किसान सम्मान निधि के श्रेष्ठ क्रियावनए हेतु बिलासपुर पुरस्कृत 24 फरवरी 2021
- मोर जमीन मोर मकान के बेहतरीन प्रदर्शन हेतु छत्तीसगढ़ पुरस्कृत 1 जनवरी 2021 को
- देश भर में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के मध्यम से सर्वाधिक डिजिटल हेल्प आईडी बनाने के लिए छत्तीसगढ़ को मिला प्रथम पुरस्कार 13 दिसंबर, 2021
- दिव्यांग जनों के कल्याण के उत्कृष्ट कार्यों के लिए छत्तीसगढ़ को मिला तीन राष्ट्रीय पुरस्कार 3 दिसंबर 2021
- सफाई मित्र सुरक्षा चैलेंज-2021 श्रेणी में बेस्ट स्टेट का अवार्ड का खिताब छत्तीसगढ़ को 20 21 नवम्बर, 2021
- देश का सबसे स्वच्छतम राज्य का अवार्ड छत्तीसगढ़ को 20 नवम्बर, 2021
- आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना ने श्रेष्ठ प्रदर्शन पर छत्तीसगढ़ को चार राष्ट्रीय पुरस्कार 23 सितम्बर,2021
- प्रदेश की स्वास्थ्य संस्थाओं में राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन नानक (NQAS) के क्रियान्वयन में छत्तीसगढ़ को पूरे देश में मिला द्वितीय पुरस्कार 17 सितम्बर, 2021
- लघु वनोपजों के संग्रहण में गॉडल राज्य रूप में उभरा छत्तीसगढ़, देश में सर्वाधिक 11 पुरस्कारों से छत्तीसगढ़ को किया गया पुरस्कृत 27 अगस्त, 2021
- राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार-2021. छत्तीसगढ़ को मिला 12 राष्ट्रीय पुरस्कार 24 अप्रैल, 2021
- छत्तीसगढ़ को राष्ट्रीय ई-पंचायत पुरस्कारों में दूसरा स्थान 21 अप्रैल, 2021
- हेल्थ एंड वेलनेस एप्लीकेशन के उपयोग में छत्तीसगढ़ को मिला राष्ट्रीय पुरस्कार 14 अप्रैल, 2021
- राष्ट्रीय पंचायत अवार्ड 2021, कोण्डागांव को मिला दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तीकरण पुरस्कार 1 अप्रैल, 2021
- राजनांदगांव के ग्राम खुटेरी की जय माँ दुर्गा महिला स्व-सहायता समूह की महिलायें राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित 8 मार्च, 2021
- बिलासपुर जिले को पीएम किसान सम्मान निधि के श्रेष्ठ क्रियान्वयन के लिए मिला राष्ट्रीय पुरस्कार 24 फरवरी, 2021
- मोर जमीन-मोर मकान में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु छत्तीसगढ़ पुरस्कृत 1 जनवरी, 2021
- महात्मा फुले क्षमता पुरस्कार 28 नवंबर 2021 पुरस्कृत व्यक्ति श्री भूपेश बघेल
- राष्ट्रीय गोपाल रत्न पुरस्कार नवंबर 2021 दुलारपुर राम साहू धमतरी श्रेष्ठ कृत्रिम गर्भाधान तकनीशियन श्रेणी माधुरी जंघेल राजनाथ गांव श्रेष्ठ देसी नस्ल कृषक सैनी
- राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 5 सितंबर 2021 पुरस्कृत व्यक्ति श्री प्रमोद कुमार शुक्ला प्रदान करता राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह 5 सितंबर 2021 मुख्य अतिथि राज्यपाल श्री अनुसुइया उइके अध्यक्षता भूपेश बघेल
- छत्तीसगढ़ बिरनी पुरस्कार 2021 भारतीय महिला धावक और जकार्ता एशियाई खेलों में 100 तथा 200 मीटर में रजत विजेता दुती चंद को छत्तीसगढ़ बिरनी पुरस्कार से सम्मानित किया गया
- संसद रत्न सम्मान 2020 छत्तीसगढ़ से राज्यसभा सांसद श्रीमती छाया वर्मा को सांसद रत्न सम्मान 2020 प्रदान किया गया है
CG Awards GK
2023
1. CG राज्य का प्रथम पं. रविशंकर शुक्ल सम्मान प्राप्तकर्ता हैं-
(A) केयूर भूषण
(B) डॉ. महादेव प्रसाद पांडेय
(C) श्यामाचरण शुक्ल
(D) विद्याचरण शुक्ल
उत्तर :- (A)
2. CG राज्य का प्रथम महाराजा रामानुज प्रताप सिंहदेव सम्मान प्राप्तकर्ता हैं
(A) जिंदल गुणवत्ता समूह
(B) कर्मश्री संघ (मोनेट स्टील प्लांट)
(C) उदय गुणवत्ता समूह (भिलाई स्टील प्लांट)
(D) श्री विश्वकर्मा समूह
उत्तर :- C
3. CG राज्य का सर्वोच्च सम्मान यतियतन लाल सम्मान किस क्षेत्र में अविस्मरणीय योगदान के लिए दिया जाता है?
(A) अहिंसा एवं गौ- रक्षा के क्षेत्र में
(B) पत्रकारिता के क्षेत्र में
(C) सामाजिक चेतना एवं दलित उत्थान
(D) सहकारिता के क्षेत्र में
उत्तर :- (A) राज्य का सर्वोच्च सम्मान यति यतन लाल सम्मान अहिंसा एवं गौ रक्षा के क्षेत्र में
अविस्मरणीय योगदान के लिए दिया जाता है।
4. राज्य के महाराजा अग्रसेन सम्मान की स्थापना किस वर्ष में हुई थी?
(A) वर्ष 2003
(B) वर्ष 2004
(C) वर्ष 2006
(D) वर्ष 2007
उत्तर :- (B)
राज्य के महाराजा अग्रसेन सम्मान की स्थापना वर्ष 2004 में हुई थी। सामाजिक समरसता के क्षेत्र में दिया जाने वाला सम्मान 2019 में श्री राम लाल अग्रवाल, रायपुर को दिया गया।
5. राज्य का सर्वोच्च सम्मान मिनीमाता सम्मान किस क्षेत्र में अविस्मरणीय योगदान के लिए दिया जाता है?
(A) उत्वृQष्ट प्रदर्शन तीरंदाजी के क्षेत्र में
(B) पत्रकारिता के क्षेत्र में
(C) कृषि क्षेत्र में
(D) महिला उत्थान के क्षेत्र में
उत्तर :- (D) राज्य का सर्वोच्च सम्मान मिनीमाता सम्मान महिला उत्थान के क्षेत्र में अविस्मरणीय योगदान के लिए दिया जाता है। 2018 के लिए यह सम्मान सुश्री रुक्मणी चतुर्वेदी भिलाई को दिया गया।
6. CG राज्य के ठा. प्यारेलाल सम्मान की स्थापना किस वर्ष में हुई थी?
(A) वर्ष 2003
(B) वर्ष 2004
(C) वर्ष 2006
(D) वर्ष 2007
उत्तर :- (B) राज्य के ठा. प्यारे लाल सम्मान की स्थापना वर्ष 2004 में हुई थी। यह सम्मान कोऑपरेटिव सेक्टर में दिया जाता है।
7. CG राज्य का सर्वोच्च सम्मान धन्वंतरी सम्मान किस क्षेत्र में अविस्मरण् य योगदान के लिए दिया जाता है?
(A) चिकित्सा प्रसार के क्षेत्र में
(B) प्राचीन विद्या के क्षेत्र में
(C) आयुर्वेद चिकित्सा, शिक्षा एवं अनुसंधान
(D) राज्य के शल्य चिकित्सा के क्षेत्र में
उत्तर :- (C) धनवंतरी सम्मान आयुर्वेद चिकित्सा, शिक्षा एवं अनुसंधान में अविस्मरणीय योगदान के लिए दिया जाता है। वर्ष 2018 के लिए यह पुरस्कार प्रो. आर. एन. त्रिपाठी रायपुर को दिया गया।
8. राज्य का सर्वोच्च सम्मान गुण्डाधुर सम्मान किस क्षेत्र में अविस्मरण् य योगदान के लिए दिया जाता है?
(B) पत्रकारिता के क्षेत्र में
(C) साहसिक कार्य एवं खेल के क्षेत्र में
(D) सहकारिता के क्षेत्र में
उत्तर :- (C)
9. CG राज्य का प्रथम पं. सुन्दर लाल शर्मा सम्मान प्राप्तकर्ता हैं-
(A) विनोद कुमार शुक्ल
(B) डॉ. पालेश्वर प्रसाद शर्मा
(C) श्यामलाल चतुर्वेदी
(D) लाला जगदलपुरी
उत्तर :- (A) राज्य का प्रथम पं. सुंदर लाल शर्मा सम्मान प्राप्तकर्ता विनोद कुमार शुक्ल है। यह सम्मान साहित्य के क्षेत्र में दिया जाता है
10. CG राज्य का सर्वोच्च सम्मान शहीद वीरनारायण सिंह सम्मान किस क्षेत्र में अविस्मरणीय योगदान के लिए दिया जाता है ?
(A) अहिंसा एवं गौ- रक्षा के क्षेत्र में
(B) पत्रकारिता के क्षेत्र में
(C) सामाजिक चेतना एवं दलित उत्थान
(D) आदिवासी एवं पिछड़ा वर्ग उत्थान के क्षेत्र में
उत्तर :- (D) शहीद वीरनारायण सिंह सम्मान आदिवासी एवं पिछड़ा वर्ग उत्थान के क्षेत्र में अविस्मरणीय योगदान के लिए दिया जाता है। 2016 का यह सम्मान सेन कुमार को दिया गया है।
11. CG राज्य का प्रथम गुरु घासीदास सम्मान प्राप्तकर्ता हैं-
(A) एस. एल. सोनवानी
(B) टेकलाल कुर्रे
(C) समयदास अविनाशी
(D) डॉ. रतन लाल जांगड़े एवं जगतू सोनवान
उत्तर :- (D) राज्य का प्रथम गुरु घासीदास सम्मान प्राप्तकर्त्ता डा. रतन लाल जांगड़े एवं जगतू सोनवान हैं। 2018 का यह सम्मान गुरु घासी दास साहित्य एवं संस्कृति अकादमी रायपुर को दिया गया है।
12. राज्य का प्रथम ठा. प्यारे लाल सम्मान प्राप्तकर्त्ता हैं-
(A) प्रीतपाल बेलचंदन एवं बृजभूषण देवांगन
(B) हरि ठाकुर
(C) विजय गुरु
(D) धर्मदास सैनी
उत्तर :- (A) राज्य का प्रथम ठाकुर प्यारे लाल सम्मान प्रीतपाल बेलचंदन एवं वृजभूषण देवागंन को दिया गया।
यह सम्मान कोआपरेटिव सेक्टर में दिया जाता है।
13. प्रथम शहीद वीर नारायण सिंह पुरस्कार किस तिथि को प्रदान किया गया था?
(A) 20 दिसम्बर, 2000
(B) 20 दिसम्बर, 2002
(C) 18 दिसम्बर, 2002
(D) 10 दिसम्बर, 2000
उत्तर :- (D)
प्रथम शहीद वीर नारायण सिंह पुरस्कार 10 दिसंबर, 2000 को प्रदान किया गया था। यह सम्मान आदिवासी उत्थान के लिए दिया जाता है।
14. राज्य का सर्वोच्च सम्मान पं. रविशंकर शुक्ल सम्मान किस क्षेत्र में अविस्मरणीय योगदान के लिए दिया जाता है?
(A) लोककला एवं शिल्प के क्षेत्र में
(B) पिछड़ा वर्ग उत्थान के क्षेत्र में
(C) वृQषि के क्षेत्र में महत्त्वपूर्ण उपलब्धि
(D) सामाजिक, आर्थिक एवं शैक्षिक क्षेत्र में
उत्तर :- (D)
राज्य का सर्वोच्च सम्मान पं. रविशंकर शुक्ल सम्मान सामाजिक, आर्थिक एवं शैक्षिक क्षेत्र में अविस्मरणीय योगदान के लिए दिया जाता है।
15. उर्दू भाषा के क्षेत्र में हाजी हसन अली सम्मान- निम्न में से किसे प्राप्त है?
(A) बशीर परवेज
(B) शौक जालंधरी
(C) सैय्यद रईस अहमद
(D) मो. अनवर अली
उत्तर :- (B)
16. कला श्री मदन निषाद को किस वर्ष में तुलसी सम्मान प्रदान किया गया था?
(A) 1988- 89
(B) 1986- 87
(C) 1984- 85
(D) 1982- 83
उत्तर :- (A)
कला श्री मदन निषाद को 1988- 89 वर्ष में तुलसी सम्मान प्रदान किया गया था।
17. ठाकुर प्यारेलाल सम्मान किस क्षेत्र में दिया जाता है- (A) साहित्य
(B) महिला उत्थान
(C) श्रम
(D) सहकारिता
उत्तर :- (D)
ठाकुर प्यारे लाल सम्मान सहकारिता (Cooperrative) क्षेत्र में दिया जाता है।
18. राज्य शासन द्वारा प्रदत्त डॉ. खूबचंद बघेल पुरस्कार किस क्षेत्र में दिया जाता है?
(A) सामाजिक सद्भाव
(B) विशिष्ट सेवा
(C) वीरता के लिए
(D) वृQषि क्षेत्र में
उत्तर :- (D)
डा. खूबचंद बघेल पुरस्कार वृQषि क्षेत्र में दिया जाता है। 2018 के लिए यह सम्मान श्री खीर सागर पटेल सारंगगढ़ को दिया गया है।
19. निम्नलिखित में किसे तुलसी सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है?
(A) चमरूराम
(B) जगदेव
(C) भुलवाराम
(D) रामा- मुरिया
उत्तर :- (A)
चमारुराम को तुलसी सम्मान से सम्मानित कि
या जा चुका है।
20. किनकी स्मृति में कृषि विभाग ने प्रदेश में कृषि क्षेत्र में सर्वोत्तम कार्य करने वाले किसान को पुरस्कार स्वरूप दो लाख रुपए नकद एवं कृषक रत्न देने की घोषणा की है?
(A) खूबचंद बघेल
(B) पं. रविशंकर शुक्ल
(C) राजा चक्रधरसह
(D) भँवर सिंह पोर्ते
उत्तर :- (A)
21. राज्य का सर्वोच्च पुरस्कार महाराजा प्रवीरचंद भंजदेव सम्मान किस क्षेत्र में अविस्मरणीय योगदान के लिए दिया जाता है?
(A) पत्रकारिता के क्षेत्र में
(B) आदिवासी वर्ग उत्थान के क्षेत्र में
(C) श्रम के क्षेत्र में महत्त्वपूर्ण उपलब्धि
(D) उत्वृQष्ट प्रदर्शन तीरंदाजी के क्षेत्र में
उत्तर :- (D)
22. राज्य का प्रथम डॉ. खूबचंद बघेल सम्मान प्राप्तकर्ता हैं-
(A) रमेश याज्ञिक
(B) श्रीकान्त गोवर्धन
(C) हरि प्रसाद जोशी
(D) विनोद कुमार शुक्ल
उत्तर :- (B)
राज्य का प्रथम डा. खूबचंद बघेल सम्मान प्राप्तकर्त्ता श्रीकांत गोवर्धन है। यह वृQषि के क्षेत्र में दिया जाने वाला पुरस्कार है।
23. राज्य के गुण्डाधुर सम्मान की स्थापना कब हुई थी?
(A) वर्ष 2001
(B) वर्ष 2002
(C) वर्ष 2003
(D) वर्ष 2006
उत्तर :- (A)
24. राज्य का सर्वोच्च बिलासाबाई केवटीन सम्मान किस क्षेत्र में अविस्मरणीय योगदान के लिए दिया जाता है?
(A) पत्रकारिता के क्षेत्र में
(B) मत्स्य पालन प्रोत्साहन के क्षेत्र में
(C) श्रम के क्षेत्र में महत्त्वपूर्ण उपलब्धि
(D) सहकारिता के क्षेत्र में
उत्तर :- (B)
राज्य का सर्वोच्च बिलासाबाई केवरीन सम्मान मत्स्य पालन प्रोत्साहन के क्षेत्र में दिया जाता है। 2018 का यह सम्मान श्री सुदीप दास, माना कैम्प, रायपुर को दिया गया है।
25. राज्य के प्रथम महाराजा अग्रसेन सम्मान प्राप्तकर्ता हैं–
(A) भा. कुष्ठ निवारक संघ, कात्रेनगर
(B) श्रीकान्त गोवर्धन
(C) राकेश अग्निहोत्री
(D) धर्मदास सैनी
उत्तर :- (A)
राज्य के प्रथम महाराजा अग्रसेन सम्मान प्राप्तकर्ता भा. कुष्ठ निवारक संघ, कात्रेनगर है। यह सम्मान सामाजिक सेवा के क्षेत्र में दिया जाता है।
26. राज्य के डॉ. खूबचंद बघेल सम्मान की स्थापना किस वर्ष में हुई थी?
(A) वर्ष 2003
(B) वर्ष 2005
(C) वर्ष 2001
(D) वर्ष 2007
उत्तर :- C
राज्य के डा. खूबचंद बघेल सम्मान की स्थापना 2001 में हुई थी। यह सम्मान वृQषि क्षेत्र में दिया जाता हैं।
27. राज्य का सर्वोच्च राष्ट्रीय स्तर पर दिया जाने वाला चक्रधर सम्मान किस क्षेत्र में अविस्मरणीय योगदान के लिए दिया जाता है?
(A) सामाजिक समरसता के क्षेत्र में
(B) पत्रकारिता के क्षेत्र में
(C) कला एवं संगीत के क्षेत्र में
(D) सहकारिता के क्षेत्र में
उत्तर :- (C)
28. राज्य के महाराजा प्रवीरचंद भंजदेव सम्मान की स्थापना किस वर्ष में हुई थी?
(A) वर्ष 2003
(B) वर्ष 2004
(C) वर्ष 2006
(D) वर्ष 2007
उत्तर :- (B)
30. राज्य के हाजी हसन अली सम्मान की स्थापना किस वर्ष में हुई थी?
(A) वर्ष 2004
(B) वर्ष 2005
(C) वर्ष 2006
(D) वर्ष 2007
उत्तर :- (A)
राज्य के हाजी हसन अली सम्मान की स्थापना वर्ष 2004 में हुई थी।
31. निम्न में से कौन- सा पुरस्कार पुलिस प्रशासन के क्षेत्र में दिया जाता है?
(A) चन्दूलाल चन्द्राकर
(B) मिनीमाता
(C) यति यतनलाल
(D) रानी सुबरन कुंवर
उत्तर :- (D)
रानी सुबरन कुंवर पुरस्कार पुलिस प्रशासन के क्षेत्र में दिया जाता है।
32. छत्तीसगढ़ का पहला हाजीहसन अली उर्दू पुरस्कार किसे प्राप्त हुआ है?
(A) केयूर भूषण
(B) मो. याकूब हुसैन
(C) आरती धर
(D) सेमुअल डेनियल/ सैय्यद रईस अहमद
उत्तर :- (D)
छत्तीसगढ़ का पहला हाजी हसन अली ऊर्दू पुरस्कार सेमुअल डेनियल/ सैय्यद रईस अहमद को प्राप्त हुआ।
33. पत्रकारिता के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ शासन द्वारा दिया जाने वाला पुरस्कार है?
(A) मिनीमाता
(B) गुरु घासीदास
(C) चन्दूलाल चन्द्राकर
(D) पं. सुंदरलाल शर्मा
उत्तर :- (C) पत्रकारिता के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ शासन द्वारा दिया जाने वाला पुरस्कार चंदुलाल चंद्राकर है।
34. शहीद वीरनारायण सिंह पुरस्कार की निर्धारित राशि कितनी है?
(A) एक लाख
(B) दो लाख
(C) पचास हज़ार
(D) एक लाख, पचास हजार
उत्तर :- (B)
शहीद वीरनारायण सिंह पुरस्कार की निर्धारित राशि दो लाख है। यह पुरस्कार आदिवासी और पिछड़ों के उत्थान के क्षेत्र में दिया जाता है।
35. छत्तीसगढ़ के किस व्यापार के क्षेत्र में ‘निर्यात श्री’का पुरस्कार दिया गया है?
(A) बगड़िया- ब्रदर्स
(B) केडिया- ब्रदर्स
(C) श्रीमाल- ब्रदर्स
(D) अग्रवाल- ब्रदर्स
उत्तर :- (A)
छत्तीसगढ़ के बगड़िया ब्रदर्स व्यापार के क्षेत्र में ‘निर्यात श्री’का पुरस्कार दिया जाता है।
36. अहिंसा के लिए दिया जाने वाला शासकीय पुरस्कार है–
(A) महात्मा गाँधी सम्मान
(B) महात्मा ज्योतिबा फुले
(C) यति यतनलाल
(D) मिनीमाता सम्मान
उत्तर :- (C)
अहिंसा के लिए दिया जाने वाला शासकीय पुरस्कार यति यतन लाल है।
37. सर्वश्रेष्ठ साहित्य लेखन पर किसके नाम से दो लाख रुपये के पुरस्कार की घोषणा की गई है?
(A) पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी
(B) पं. सुंदरलाल शर्मा
(C) गजानन माधव मुक्तिबोध
(D) बाबू रेवाराम
उत्तर :- (B)
सर्वश्रेष्ठ साहित्य लेखन पर पं. सुंदरलाल शर्मा के नाम पर दो लाख रुपये के पुरस्कार की घोषणा की गई है।
38. राज्य के प्रथम पं. सुन्दर लाल शर्मा सम्मान प्राप्तकर्ता हैं-
(A) विनोद कुमार शुक्ल
(B) डॉ. पालेश्वर प्रसाद शर्मा
(C) श्यामलाल चतुर्वेदी
(D) लाला जगदलपुरी
उत्तर :- (A)
39. छत्तीसगढ़ के प्रथम चंदूलाल चंद्राकार स्मृति पत्रकारिता फेलोशिप सम्मान किसे दिया गया है?
(A) केयूर भूषण
(B) आरती धर
(C) झाडूराम देवांगन
(D) किशोरी अमोनर
उत्तर :- (B)
छत्तीसगढ़ के प्रथम चंदूलाल चंद्राकर स्मृति पत्रकारिता फेलोशिप सम्मान आरती धर को दिया गया
40. छत्तीसगढ़ी या हिन्दी के सर्वश्रेष्ठ साहित्य लेखन पर प्रतिवर्ष एक लाख रुपये का पुरस्कार निम्नलिखित किस नाम से प्रदान की जाती है?
(A) सुन्दरलाल शर्मा साहित्य लेखन पुरस्कार
(B) गुरु घासीदास पुरस्कार
(C) ज्योतिबा फुले नारी शिक्षा पुरस्कार
(D) पं. रविशंकर शुक्ल पुरस्कार
उत्तर :-(A)
छत्तीसगढ़ी या हिंदी के सर्वश्रेष्ठ साहित्य लेखन पर प्रतिवर्ष दो लाख रुपये का पुरस्कार सुंदर लाल शर्मा साहित्य लेखन पुरस्कार नाम से प्रदान की जाती है।
41. देश का प्रतिष्ठित जगदीश्वरी राव महिला वैज्ञानिक अवॉर्ड (2009) सर्वप्रथम छत्तीसगढ़ की किस महिला वैज्ञानिक को प्राप्त हुआ है?
(A) डॉ. अर्चिता चौधरी
(B) डॉ. जयालक्ष्मी गांगुली
(C) डॉ. किरण
(D) डॉ. विभाराव
उत्तर :- (B) देश का प्रतिष्ठित जगदीश्वरी राव महिला वैज्ञानिक अवॉर्ड (2009) सर्वप्रथम छत्तीसगढ़ की डा. जयालक्ष्मी गांगुली महिला वैज्ञानिक को प्राप्त हुआ है।
42. छत्तीसगढ़ शासन का प्रतिष्ठित हनुमान सिंह पुरस्कार के प्रथम विजेता कौन हैं?
(A) अंजू लकड़ा
(B) संजय शर्मा
(C) अरुण कुमार शर्मा
(D) एम. सुरेश कुमार
उत्तर :- (B)
छत्तीगढ़ शासन का प्रतिष्ठित हनुमान सिंह पुरस्कार के प्रथम विजेता संजय शर्मा हैं।
43. छत्तीसगढ़ राज्य के प्रथम गौ रक्षा पुरस्कार वर्ष 2002 में किसे प्रदान किया गया?
(A) गजरुराम साहू
(B) स्वामी आत्मानंद
(C) विवेक ओबेराय
(D) चन्द्रशेखर साहू
उत्तर :- (A)
छत्तीसगढ़ राज्य के प्रथम गौ रक्षा पुरस्कार वर्ष 2002 में गंजरुराम साहु को प्रदान किया गया।
44. छत्तीसगढ़ का प्रथम गुडाधुर खेल सम्मान किसे दिया गया?
(A) नीता डुमरे
(B) किरण अग्रवाल
(C) आशीष अरोड़ा
(D) एम. विजया रेड्डी
उत्तर :- (C)
छत्तीसगढ़ का प्रथम गुडाधुर खेल सम्मान आशीष अरोड़ा को दिया गया।
45. राज्य के छत्तीसगढ़ अप्रवासी भारतीय सम्मान की स्थापना किस वर्ष में हुई थी?
(A) वर्ष 2000
(B) वर्ष 2001
(C) वर्ष 2002
(D) वर्ष 2007
उत्तर :- (D)
राज्य के छत्तीसगढ़ अप्रवासी भारतीय सम्मान की स्थापना वर्ष 2007 में हुई थी।
46. निम्नलिखित में कौन जिमनास्टिक के खिलाड़ी हैं?
(A) अखिलेश तोमर
(B) उपमा सिंह
(C) राजेश चौहान
(D) राजेश शुक्ला
उत्तर :- (A)
अखिलेश तोमर जिमनास्टिक के खिलाड़ी हैं जबकि उपमा सिंह बैडमिंटन, राजेश चौहान और राजेश शुक्ला क्रिकेट के खिलाड़ी हैं।
47. राज्य के यति यतनलाल सम्मान की स्थापना किस वर्ष में हुई थी?
(A) वर्ष 2000
(B) वर्ष 2001
(C) वर्ष 2002
(D) वर्ष 2003
उत्तर :- (B)
राज्य के यति यतनलाल सम्मान की स्थापना वर्ष 2001 में हुई थी। यह सम्मान अहिंसा के लिए दिया जाता है।
48. शिखर साहित्य पुरस्कार के प्राप्तकर्ता छत्तीसगढ़ के प्रमुख साहित्यकार कौन हैं?
(A) गजानन माधव मुक्तिबोध
(B) विनोद कुमार शुक्ल
(C) शानी गुलशेर अहमद
(D) लाला जगदलपुरी
उत्तर :- (B)
शिखर साहित्य पुरस्कार के प्राप्तकर्त्ता छत्तीसगढ़ के प्रमुख साहित्यकार विनोद कुमार शुक्ल हैं।
49. राज्य के पं. रविशंकर शुक्ल सम्मान की स्थापना किस वर्ष में हुई थी?
(A) वर्ष 2003
(B) वर्ष 2005
(C) वर्ष 2006
(D) वर्ष 2001
उत्तर :- (D)
50. चिकित्सा, शिक्षा प्राप्त करने वाले कमजोर वर्ग की बालिकाओं को प्राणीण्यता के आधार पर छात्रवृत्तियाँ प्रदान करने की राज्य सरकार की योजना है, इस योजना का नाम है–
(A) डॉ. भँवर सिंह पोर्ते स्मृति चिकित्सा प्रोत्साहन योजना
(B) डॉ. वीर सिंह चंदेल स्मृति चिकित्सा प्रोत्साहन योजना
(C) डॉ. रजनी सेन बुंदेला स्मृति चिकित्सा प्रोत्साहन योजना
(D) डॉ. सत्यवीर चंद बघेल स्मृति चिकित्सा प्रोत्साहन योजना
उत्तर :- (A)
51. राज्य के दाऊ मंदराजी सम्मान की स्थापना किस वर्ष में हुई थी?
(A) वर्ष 2003
(B) वर्ष 2005
(C) वर्ष 2006
(D) वर्ष 2001
उत्तर :- (D)
राज्य के दाऊ मंदराजी सम्मान की स्थापना वर्ष 2001 में हुई थी। लोक कला के क्षेत्र में उत्वृQष्ट योगदान के लिए यह पुरस्कार दिया जाता है।
52. राज्य के महाराजा रामानुज प्रताप सिंहदेव सम्मान की स्थापना किस वर्ष में हुई थी?
(A) वर्ष 2001
(B) वर्ष 2005
(C) वर्ष 2006
(D) वर्ष 2007
उत्तर :- (A)
राज्य के महाराजा रामानुज प्रताप सिंह देव सम्मान की स्थापना वर्ष 2001 में हुई थी।
53. वर्ष 2002 का वीरनारायण सिंह सम्मान किसे प्राप्त हुआ था?
(A) समाजसेवी संस्था- प्रेरणा
(B) समाजसेवी संस्था- लक्ष्य
(C) समाजसेवी संस्था- लहर
(D) समाजसेवी संस्था- वनपुत्र
उत्तर :- (C)
वर्ष 2002 का वीरनारायण सिंह सम्मान समाज सेवी संस्था- लहर को प्राप्त हुआ था।
54. राज्य के सर्वोच्च सम्मान ठा. प्यारेलाल सम्मान किस क्षेत्र में अविस्मरणीय योगदान के लिए दिया जाता है?
(A) पत्रकारिता के क्षेत्र में
(B) आदिवासी वर्ग उत्थान के क्षेत्र में
(C) श्रम के क्षेत्र में महत्त्वपूर्ण उपलब्धि
(D) सहकारिता के क्षेत्र में
उत्तर :- (D)
राज्य के सर्वोच्च सम्मान ठाकुर प्यारे लाल सम्मान सहकारिता क्षेत्र में अविस्मरणीय योगदान के लिए दिया जाता है।
55. राज्य के शहीद वीरनारायण सिंह सम्मान की स्थापना किस वर्ष में हुई थी ?
(A) वर्ष 2001
(B) वर्ष 2005
(C) वर्ष 2006
(D) वर्ष 2007
उत्तर :- (A)
राज्य के शहीद वीरनारायण सिंह सम्मान की स्थापना वर्ष 2001 में हुई थी
यह सम्मान आदिवासियों के उत्थान में उल्लेखनीय कार्य हेतु दिया जाता है।
56. राज्य के बिलासाबाई केवटीन सम्मान की स्थापना किस वर्ष में हुई थी?
(A) वर्ष 2003
(B) वर्ष 2005
(C) वर्ष 2006
(D) वर्ष 2007
उत्तर :- (A)
राज्य के विलासबाई केवरीन सम्मान की स्थापना वर्ष 2003 में हुई थी। यह सम्मान मत्स्य पालन के क्षेत्र में दिया जाता है।
57. राज्य के संस्कृत भाषा सम्मान की स्थापना किस वर्ष में हुई थी?
(A) वर्ष 2003
(B) वर्ष 2005
(C) वर्ष 2006
(D) वर्ष 2007
उत्तर :- (D)
58. राज्य के चक्रधर सम्मान की स्थापना किस वर्ष में हुई थी?
(A) वर्ष 2001
(B) वर्ष 2005
(C) वर्ष 2006
(D) वर्ष 2007
उत्तर :- (A)
राज्य के चक्रधर सम्मान की स्थापना वर्ष 2001 में हुई थी। यह सम्मान संगीत तथा कला के क्षेत्र में दिया जाता है।
59. छत्तीसगढ़ का प्रथम शहीद वीरनारायण सिंह पुरस्कार किसे दिया गया?
(A) केयूर भूषण
(B) विनोद कुमार शुक्ल
(C) आरती धर
(D) रामकृष्ण मिशन आश्रम (नारायणपुर)
उत्तर :- (D) छत्तीसगढ़ का प्रथम शहीद वीरनारायण सिंह पुरस्कार रामकृष्ण मिशन आश्रम (नारायणपुर) को दिया गया।
60. राज्य के सर्वोच्च सम्मान महाराजा अग्रसेन सम्मान किस क्षेत्र में अविस्मरणीय योगदान के लिए दिया जाता है?
(A) पत्रकारिता के क्षेत्र में
(B) सामाजिक समरसता के क्षेत्र में
(C) श्रम के क्षेत्र में महत्त्वपूर्ण उपलब्धि
(D) सहकारिता के क्षेत्र में
उत्तर :- (B)
राज्य के सर्वोच्च सम्मान महाराज अग्रसेन सम्मान सामाजिक समरसता के क्षेत्र में अविस्मरणीय योगदान के लिए दिया जाता है।
61. राज्य का सर्वोच्च सम्मान यतियतनलाल सम्मान किस क्षेत्र में अविस्मरणीय योगदान के लिए दिया जाता है?
(A) अहिंसा एवं गौ- रक्षा के क्षेत्र में
(B) पत्रकारिता के क्षेत्र में
(C) सामाजिक चेतना एवं दलित उत्थान
(D) सहकारिता के क्षेत्र में
उत्तर :- (A) राज्य का सर्वोच्च सम्मान यदि यतन लाल सम्मान अहिंसा एवं गौ- रक्षा के क्षेत्र में दिया जाता है।
63. राज्य का सर्वोच्च सम्मान संस्कृत भाषा सम्मान किस क्षेत्र में अविस्मरणीय योगदान के लिए दिया जाता है?
(A) पत्रकारिता के क्षेत्र में (
B) संस्वृQत शिक्षा के संवर्धन के क्षेत्र में
(C) श्रम के क्षेत्र में महत्त्वपूर्ण उपलब्धि
(D) सहकारिता के क्षेत्र में
उत्तर :- (B)
राज्य का सर्वोच्च सम्मान संस्वृQत भाषा सम्मान संस्वृQत शिक्षा के संवर्धन के क्षेत्र में दिया जाता है।
64. खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए राज्य स्तरीय सर्वोच्च पुरस्कार है–
(A) गुण्डाधुर पुरस्कार
(B) अर्जुन पुरस्कार
(C) द्रोणाचार्य पुरस्कार
(D) विक्रम पुरस्कार
उत्तर :- (A)
65. राज्य के धन्वंतरी सम्मान की स्थापना किस वर्ष में हुई थी?
(A) वर्ष 2004
(B) वर्ष 2005
(C) वर्ष 2006
(D) वर्ष 2007
उत्तर :- (D)
67. छत्तीसगढ़ का प्रथम चक्रधर सम्मान किसे दिया गया?
(A) किशोरी अमोनकर
(B) श्रीमती बिन्नी बाई
(C) आशीष अरोड़ा
(D) झाडूराम देवांगन
उत्तर :- (A)
छत्तीसगढ़ का प्रथम चक्रधर सम्मान किशोरी अमोनकर को दिया गया। कला और संगीत के क्षेत्र में दिया जाने वाला यह पुरस्कार 2018 में श्री मिर्जा मसूद, रायपुर को दिया गया है।
68. राज्य का सर्वोच्च सम्मान छत्तीसगढ़ अप्रवासी भारतीय सम्मान किस क्षेत्र में अविस्मरणीय योगदान के लिए दिया जाता है?
(A) देश के बाहर राज्य का नाम प्रतिष्ठित करने के लिए
(B) पत्रकारिता के क्षेत्र में
(C) श्रम के क्षेत्र में महत्त्वपूर्ण उपलब्धि
(D) सहकारिता के क्षेत्र में
उत्तर :- (A)
69. छत्तीसगढ़ के प्रथम डॉ. खूबचंद बघेल सम्मान किसे दिया गया?
(A) आरती धर
(B) झाडूराम देवांगन
(C) आशीष अरोड़ा
(D) श्रीकांत गोवर्धन
उत्तर :- (D)
70. छत्तीसगढ़ राज्य द्वारा चक्रधर सम्मान किस क्षेत्र में योगदान के लिए दिया जाता है?
(A) शिक्षा
(B) साहित्य
(C) कला एवं संगीत
(D) चिकित्सा
उत्तर :- (C)
छत्तीसगढ़ राज्य द्वारा चक्रधर सम्मान कला एवं संगीत क्षेत्र में योगदान के लिए दिया जाता है।
71. छत्तीसगढ़ के वन पुरस्कार महावृक्ष पुरस्कार के अंतर्गत कितनी राशि पुरस्कार हेतु दी जाती है?
(A) 40 हज़ार
(B) 1 लाख
(C) 25 हज़ार
(D) 10 हज़ार
उत्तर :- C
छत्तीसगढ़ के वन पुरस्कार महावृक्ष पुरस्कार के अंतर्गत 25 हजार की राशि पुरस्कार हेतु दी जाती है।
73. लोक कला के क्षेत्र में उत्वृQष्ट योगदान के लिए पुरस्कार दिया जाता है–
(A) चंदूलाल चंद्राकर पुरस्कार
(B) दाऊ दुलार सिंह मंदराजी पुरस्कार
(C) शहीद वीर नारायण सिंह पुरस्कार
(D) चक्रधर पुरस्कार
उत्तर :- (B) लोक कला के क्षेत्र में उत्वृQष्ट योगदान के लिए दाऊ दुलार सिंह मंद राजी पुरस्कार दिया जाता है।
74. तीरंदाजी के क्षेत्र में उत्वृQष्ट प्रदर्शन के लिए छत्तीसगढ़ शासन द्व रा ‘महाराजा प्रवीरचंद भंजदेव सम्मान’दिया जाता है। महाराजा प्रवीरचंद भंजदेव किस रियासत के लोकप्रिय राजा थे?
(A) बस्तर रियासत
(B) राजनांदगाँव रियासत
(C) कोरिया रियासत
(D) सरगुजा रियासत
उत्तर :- (A)
75. राज्य का दानवीर भामाशाह सम्मान की स्थापना किस वर्ष में हुई थी?
(A) वर्ष 2007
(B) वर्ष 2008
(C) वर्ष 2009
(D) वर्ष 2005
उत्तर :- (A)
राज्य का दानवीर भामाशाह सम्मान की स्थापना वर्ष 2007 में हुई थी। सांप्रदायिक सौहार्द के लिए दिया जाने वाला यह पुरस्कार 2018 के लिए, श्री सीता राम अग्रवाल, रायपुर को दिया गया है।
76. रायपुर में नगरमाता के अलंकरण से विभूषित श्रीमती बिन्नीबाई को निम्नलिखित किस पुरस्कार से वर्ष 2001 में सम्मानित किया गया था?
(A) गुरु घासीदास सामाजिक चेतना तथा दलित उत्थान पुरस्कार
(B) डॉ खूबचन्द बघेल कृषक रत्न पुरस्कार
(C) ज्योतिबा फुले नारी शिक्षा पुरस्कार
(D) मिनीमाता स्मृति उत्थान पुरस्कार
उत्तर :- (D)
77. अनुसूचित जाति के लोगों को राहत पहुँचाने या उन पर हुए अत्याचार के मामले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को छत्तीसगढ़ पुलिस प्रशासन द्वारा निम्न में कौन- सा पुरस्कार दिया जाता है?
(A) गुरु घासीदास पुरस्कार
(B) शहीद वीरनारायण सिंह पुरस्कार
(C) राज्यपाल पुरस्कार
(D) मुख्यमंत्री पुरस्कार
उत्तर :- (A) अनुसूचित जाति के लोगों को राहत पहुँचाने या उन पर हुए अत्याचार के मामले में उत्वृQष्ट कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को छत्तीसगढ़ पुलिस प्रशासन द्वारा गुरु घासीदास पुरस्कार दिया जाता है
78. निम्नलिखित में से किस कलाकार को वर्ष 87- 88 में तुलसी सम्मान प्राप्त हुआ था?
(A) देहराराम
(B) भुलवाराम
(C) सुखराम
(D) तीजनबाई
उत्तर :- (B) भुलवाराम को वर्ष 87- 88 में तुलसी सम्मान प्राप्त हुआ था।
79. छत्तीसगढ़ का प्रथम गुरु घासीदास पुरस्कार किसे प्राप्त हुआ है?
(A) श्रीकांत गोवर्धन
(B) डॉ. रतनलाल जांगड़े/ राजमहन्त जगतू सोनवान
(C) समयदास अविनाशी/ टेकलाल कुर्रे
(D) विजय मरकाम/ सुम्मत उसेंडी
उत्तर :- (B)
80. छत्तीसगढ़ उपभोक्ता जागरण पुरस्कार योजना कब से प्रारंभ हुई है?
(A) 2009
(B) 2008
(C) 2007
(D) 2006
उत्तर :- (A) छत्तीसगढ़ उपभोक्ता जागरण पुरस्कार योजना 2009 से प्रारंभ हुआ।
81. संगीत और कला के क्षेत्र का उत्वृQष्ट चक्रधर सम्मान वर्ष 2002 में किसे प्राप्त हुआ था?
(A) हबीब तनवीर
(B) मदन निषाद
(C) किशोरी अमोनकर
(D) विभारानी गुप्ता
उत्तर :- (A)
संगीत और कला के क्षेत्र का उत्वृQष्ट चक्रधर सम्मान वर्ष 2002 में हवीब तनवीर को प्राप्त हुआ था।
82. राज्य का प्रथम धन्वंतरी सम्मान प्राप्त कर्ता हैं-
(A) डॉ. संदीप दवे
(B) डॉ. शैलेष शर्मा
(C) डॉ. नवलकिशोर ठाकुर
(D) डॉ. महादेव प्रसाद पांडेय
उत्तर :- (D) राज्य का प्रथम धन्वंतरी सम्मान प्राप्तकर्त्ता डा. महादेव प्रसाद पांडेय हैं। 2018 का पुरस्कार प्रो. आर. एन. त्रिपाठी रायपुर को दिया गया है।
83. निम्नलिखित में कौन- सा पुलिस- प्रशासन के क्षेत्र में दिया जाने वाला पुरस्कार नहीं है?
(A) रानी सुबरन कुँवर पुरस्कार
(B) राज्यपाल पुरस्कार
(C) प्रखर सैनिक पुरस्कार ।
(D) मुख्यमंत्री पुरस्कार
उत्तर :- (C) प्रखर सैनिक पुरस्कार पुलिस प्रशासन के क्षेत्र में दिया जाने वाला पुरस्कार नहीं है।
84. राज्य का सर्वोच्च सम्मान हाजी हसन अली सम्मान किस क्षेत्र में अविस्मरणीय योगदान के लिए दिया जाता है?
(A) पत्रकारिता के क्षेत्र में
(B) उर्दू भाषा की सेवा के क्षेत्र में
(C) श्रम के क्षेत्र में महत्त्वपूर्ण उपलब्धि
(D) सहकारिता के क्षेत्र में
उत्तर :- (B)
85. प्रदेश सरकार द्वारा कबीर बुनकर सम्मान की स्थापना कब की गई थी?
(A) वर्ष 2007
(B) वर्ष 2008
(C) वर्ष 2009
(D) वर्ष 2010
उत्तर :- (B)
प्रदेश सरकार द्वारा कवीर बुनकर सम्मान की स्थापना वर्ष 2008 में की गयी थी।
86. कालीदास रंगकर्म पुरस्कार हबीब तनवीर ने कब प्राप्त किया था?
(A) 1987- 88
(B) 1989- 90
(C) 1981- 82
(D) 1991- 92
उत्तर :- (B) कालीदास रंगकर्म पुरस्कार हबीब तनवीर ने 1989- 90 में प्राप्त किया था।
87. राज्य के सर्वोच्च सम्मान गुण्डाधुर सम्मान किस क्षेत्र में अविस्मरणीय योगदान के लिए दिया जाता है?
(B) पत्रकारिता के क्षेत्र में
(C) साहसिक कार्य एवं खेल के क्षेत्र में
(D) सहकारिता के क्षेत्र में
उत्तर :- (C)
88. निम्नलिखित में कौन छत्तीसगढ़ी कलाकार तुलसी पुरस्कार प्राप्तकर्ता नहीं रहा है?
(A) फिदाबाई मरकाम
(B) झाडूराम देवांगन
(C) देवीलाल नाग
(D) तीजनबाई
उत्तर :- (D)
89. प्रदेश सरकार द्वारा पंडवानी गायन के क्षेत्र में वर्ष 2001 में किस गायक को लोककला के सर्वोच्च राज्य स्तरीय सम्मान ‘दाऊ मंदराजी सम्मान’से सम्मानित किया गया?
(A) झाडूराम देवांगन
(B) फागुराम यादव
(C) बैतल साहू
(D) राकेश तिवारी
उत्तर :- (A)
90. छत्तीसगढ़ का प्रथम यतियतनलाल सम्मान किसे दिया गया?
(A) आशीष अरोड़ा
(B) झाडूराम देवांगन
(C) रमेश याज्ञिक, हरिप्रसाद जोशी
(D) श्रीकांत गोवर्धन
उत्तर :- (C) छत्तीसगढ़ का प्रथम यति यतन लाल सम्मान रमेश याज्ञिक, हरि प्रसाद जोशी को दिया गया। यह सम्मान अहिंसा के लिए दिया जाता है।
91. छत्तीसगढ़ गौरव सम्मान से विभूषित व्यक्ति हैं–
(A) रवि रतलामी
(C) मालती बसंत
(D) निर्मल शुक्ल
उत्तर :- (A) छत्तीसगढ़ गौरव सम्मान से विभूषित व्यक्ति रवि रतलामी हैं।
92. राज्य का प्रथम छत्तीसगढ़ अप्रवासी भारतीय सम्मान प्राप्तकर्ता हैं-
(A) विजय अग्रवाल
(B) वेंकटेश शुक्ल
(C) डॉ. श्यामलाल शुक्ला
(D) चंद्रकांत पटेल
उत्तर :- (D)
राज्य का प्रथम छत्तीसगढ़ी अप्रवासी भारतीय सम्मान प्राप्तकर्त्ता चंद्रकांत पटेल हैं।
93. छत्तीसगढ़ का प्रथम गुण्डाधुर पुरस्कार किसे दिया गया?
(A) आरती धर
(B) झाडूराम देवांगन
(C) आशीष अरोड़ा
(D) श्रीकांत गोवर्धन
उत्तर :- C
छत्तीसगढ़ का प्रथम गुंडाधुर पुरस्कार आशीष अरोड़ा को दिया गया
94. छत्तीसगढ़ में सर्वप्रथम किसके नाम पर शासकीय पुरस्कार की घोषणा की गई थी?
(A) गुरु घासीदास
(B) शहीद वीर नारायणसिंह
(C) पं. सुन्दरलाल शर्मा
(D) पं. रविशंकर
उत्तर :- (B)
छत्तीसगढ़ में सर्वप्रथम शहीद वीर नारायण सिंह के नाम पर शासकीय पुरस्कार की घोषणा की गई।
95. छत्तीसगढ़ शासन द्वारा संत गहिरा गुरु पुरस्कार किस क्षेत्र में प्रदान किया जाता है?
(A) सहकारिता के क्षेत्र में
(B) पर्यावरण के क्षेत्र में
(C) तीरंदाजी के क्षेत्र में
(D) सामाजिक समरसता के क्षेत्र में
उत्तर :- (B)
छत्तीसगढ़ शासन द्वारा संत गहिरा गुरु पुरस्कार पर्यावरण के क्षेत्र में प्रदान किया जाता है।
96. छत्तीसगढ़ शासन ने राज्य में महापुरुषों, स्वतंत्रता सेनानियों एवं अन्य विभूतियों की स्मृति में कितने पुरस्कारों की स्थापना की है?
(A) 8
(B) 12
(C) 16
(D) 20
उत्तर :- (B)
छत्तीसगढ़ शासन ने राज्य में महापुरुषों, स्वतंत्रता सेनानियों एवं अन्य विभूतियों की स्मृति में 12 पुरस्कारों की घोषणा की है।
97. छत्तीसगढ़ शासन द्वारा राज्य की स्थापना के द्वितीय वर्षगाँठ पर दो लाख रुपये का श्रम पुरस्कार किसके नाम से दिये जाने की घोषणा की गई है?
(A) रामानुजप्रसाद सिंहदेव
(B) स्व. किशोरीलाल शुक्ला
(C) ठा. प्यारेलाल सिंह
(D) स्व. बैरिस्टर छेदीलाल
उत्तर :- (A) छत्तीसगढ़ शासन द्वारा राज्य की स्थापना के द्वितीय वर्ष गाँठ पर दो लाख रुपये का श्रम पुरस्कार रामानुज प्रसाद सिंहदेव नाम से दिये जाने की घोषणा की गई है।
98. आदिवासी विकास एवं कल्याण के क्षेत्र में कौन- सा पुरस्कार दिया जाता है?
(A) वीरनारायण सिंह सम्मान
(B) गुरु घासीदास सम्मान
(C) यति यतनलाल सम्मान
(D) डॉ. भंवर सिंह पोर्ते सम्मान
उत्तर :- (A) आदिवासी विकास एवं कल्याण के क्षेत्र में वीर नारायण सिंह सम्मान दिया जाता है।
99. डॉ. भँवर सिंह पोर्ते पुरस्कार किस क्षेत्र में दिया जाता है?
(A) सामाजिक कल्याण
(B) चिकित्सा
(C) खेलकूद
(D) साहित्य
उत्तर :- (B)
डॉ. भँवर सिंह पोर्ते पुरस्कार चिकित्सा क्षेत्र में दिया जाता है। 100. देवी अहिल्या बाई पुरस्कार वर्ष 1996-
97 में किसे प्राप्त हुआ था?
(A) फिदाबाई मरकाम
(B) झाडूराम देवांगन
(C) तीजनबाई
(D) देवीलाल नाग
उत्तर :- (C)
101. राज्य के वन विभाग द्वारा वन अपराध की सूचना देने पर कितने रुपये का पुरस्कार दिया जाता है?
(A) ` 1500
(B) ` 2500
(C) ` 5000
(D) ` 500
उत्तर :- (A)
राज्य के वन विभाग द्वारा वन अपराध की सूचना देने पर 1500 रुपये का पुरस्कार दिया जाता है।
103. हिन्दी साहित्य में उत्वृQष्ट लेखन के लिए छत्तीसगढ़ शासन द्वारा साहित्य लेखन पुरस्कार किसकी स्मृति में दिया जाता है?
(A) पं. रविशंकर शुक्ल
(B) चन्दूलाल चन्द्राकर
(C) डॉ. खूबचंद बघेल
(D) पंडित सुंदरलाल शर्मा
उत्तर :- (D)
104. सितम्बर 2007 से प्रारम्भ ‘ज्ञान प्रोत्साहन योजना’के अन्तर्गत पात्र विद्या £ थयों को कितनी पुरस्कार राशि प्रदान की जाती है?
(A) ` तीन हज़ार
(B) ` पाँच हज़ार
(C) ` सात हज़ार
(D) ` दस हज़ार
उत्तर :- (D)
105. राज्य का सर्वोच्च सम्मान महाराजा रामानुज प्रताप सिंहदेव सम्मान किस क्षेत्र में अविस्मरणीय योगदान के लिए दिया जाता है?
(A) लोककला एवं शिल्प के क्षेत्र में
(B) आदिवासी वर्ग उत्थान के क्षेत्र में
(C) श्रम के क्षेत्र में महत्त्वपूर्ण उपलब्धि
(D) सामाजिक, आर्थिक एवं शैक्षिक क्षेत्र में
उत्तर :- (C)
106. राज्य का सर्वोच्च सम्मान दानवीर भामाशाह सम्मान किस क्षेत्र में अविस्मरणीय योगदान के लिए दिया जाता है?
(A) सामाजिक समरसता के क्षेत्र में
(B) अनुकरणीय श्रम के क्षेत्र में
(C) सर्वोच्च प्रदर्शन व्यापार के क्षेत्र में
(D) दानशीलता एवं सौहार्द के क्षेत्र में
उत्तर :- (D)
107. छत्तीसगढ़ राज्य की प्रथम पण्डवानी गायिका जिसे पद्मश्री मिला है–
(A) तीजनबाई
(B) सूरज बाई खांडे
(C) ऋतु वर्मा
(D) गोमती बाई
उत्तर :- (A) छत्तीसगढ़ राज्य की प्रथम पंडवानी गायिका जिसे पद्मश्री मिला तीजनबाई हैं। 1987 में पद्मश्री मिला।
108. राज्य का प्रथम हाजी हसन अली सम्मान प्राप्तकर्ता हैं-
(A) गुरुचरण सिंह होरा
(B) सेमुअल डेनियल/ सैय्यद रईस अहमद
(C) परवेज अहमद
(D) मोहम्मद अशरफ
उत्तर :- (B)
राज्य का प्रथम हाजी हसन अली सम्मान प्राप्तकर्त्ता सेमुअल डेनियल/ सैय्यद रईस अहमद हैं।
109. वर्ष 1992 में अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित राजेन्द्र प्रसाद खेल की किस विधा से संबंधित हैं ?
(A) मुक्केबाजी
(B) कुश्ती (C) तीरंदाजी
(D) घुड़सवारी
उत्तर :- (A) वर्ष 1992 में अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित राजेंद्र प्रसाद मुक्केबाजी से संबंधित हैं। इनका जन्म भिलाई में हुआ था।
110. राज्य के मिनीमाता सम्मान की स्थापना किस वर्ष में हुई थी?
(A) वर्ष 2002
(B) वर्ष 2003
(C) वर्ष 2006
(D) वर्ष 2001
उत्तर :- (D)
राज्य के मिनीमाता सम्मान की स्थापना वर्ष 2001 में हुई थी। 2018 का यह सम्मान सुश्री रूखमणी चतुर्वेदी भिलाई को दिया गया है।
कम्प्यूटर MCQ सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर पढने के लिए CLICK Here
कम्प्यूटर MCQ सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर पढने के लिए CLICK Here
ये भी पढ़े :
- छत्तीसगढ़ व्यापम में पूछे गये प्रश्न 2000-2020 तक CLICK NOW
- छत्तीसगढ़ी व्याकरण पढने के लिए क्लिक करे
- कम्प्यूटर MCQ सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर पढने के लिए CLICK Here
- Chhattisgarh Vrihad Sandarbh Book Pdf CLICK HERE
- CG Patel Tutorials Notes Pdf in Hindi CLICK HERE
- Samagra Chhattisgarh Book Pdf Free CLICK HERE
- Muskan Publication Books Pdf Free CLICK HERE
CGPSC Exam Solved Papers 2000- 2021 CLICK HERE
यदि आप लोगो को हमारा स्टडी मटेरियल (PDF) अच्छा लगता है तो इसे अपने दोस्तों के साथ Facebook और Whatsapp में शेयर जरुर करें. Thank You