छत्तीसगढ़ी विशेषण सामान्य ज्ञान Chhattisgarhi Vyakaran

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

पारिभाषा – संज्ञा या सर्वनाम की विशेषता बतलाने वाले शब्द को विशेषण कहते हैं तथा जिसकी विशेषता बताई जाती है, उसे विशेष्य कहते है। उदा. – राम बने टूरा ए। (राम – विशेष्य जबकि बने – विशेषण है)

विशेषण के प्रकार (04)

  1. (A) गुणवाचक
  2. (B) संख्यावाचक
  3. (C) परिमाणवाचक
  4. (D) तुलनात्मक विशेषण

विशेषणों का निर्माण

छत्तीसगढ़ी में ई, ए, हा, ऊ, उ, आ, औ, आ, आऊ, आहू, रू, इया, उल, एला, ऐला, छुर, तूर, सुर आदि प्रत्यय लगाने से विशेषणों का निर्माण होता है –

  •       इया/इहा सहर (सहरिया), रतनपुर (रतनपुरिहा) [CG PSC(Pre)2018]
  •       ऊ, आउ, रू – घर (घरू, घराऊ), मया (मयारू), दूध (दुधारू)
  •       हां  – रंग (रंगहा), मरकट (मरकटहा), सोन (सोनहा), गुर (गुरहा), तेल (तेलहा), अम्मठ (अम्मठहा)
  •       ए – भूख (भूखे), पियास (पियासे), भूल (भूले)
  •       ई – धरम (धरमी), पाप (पापी), देस (देसी), बल (बली), कपट (कपटी), गुन (गुनी)
  •       उ, आ, ओ, आ – घर (घरोआ, घरो, घरउआ)
  •       इल, उल, एल, ऐला निरोग (निरोगिल), चमक (चमकुल), बन (बनेला), गोबर (गोबरैला) [CG PSC(Pre) 2018]
  •       विशेषण के साथ विशेषण –  बड़ एकन, बड़ अकन, बड़ कन, बड़ एक, बड़ अक, बड़ कुन, बड़किन

FREE GK NOTES – Join Telegram Channel Click Here

Chhattisgarhi Grammar छत्तीसगढ़ का सम्पूर्ण व्याकरण Click Now

महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर: [CGPSC (PRE & MAINS) तथा व्यापम में पूछे जाने वाले प्रश्न]

  1. निरोग’ शब्द का विशेषण (छत्तीसगढ़ी) शब्द बनाइए
    (A) निरोकुल
    (B) निररोग
    (C) निरोगिल
    (D) निरोगुल
    उत्तर- © [CG PSC(Pre)2018]

 

  1. संख्यावाचक विशेषण नहीं है
    (A) चार बार
    (B) एक तोला
    (C) आधा-आधा
    उत्तर- (B)

 

  1. रतनपुर’ का विशेषण शब्द बनाइए
    (A) रतनपुरिहा
    (B) रतनपुरी
    (C) रतनपुरीया
    (D) रतनपुरिय
    (E) रतनपुरिआ
    उत्तर- (A) [CG PSC(Pre)2015]

 

  1. जिस विशेषण का उपयोग ‘विशेषण’ की विशेषता बताने के लिए किया जाता है
    (A) विशेषण
    (B) प्रविशेष
    (C) सर्वनाम
    (D) संज्ञा
    उत्तर-(B)

 

  1. ‘आमा’ का विशेषण (छत्तीसगढ़ी) शब्द बनाइए।
    (A) अमतुर
    (B) अमछूर
    (C) आमातुर
    (D) अमसुर
    (E) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर- (B) [CG PSC(ADH)2018]

 

  1. छत्तीसगढ़ी में क्रिया विशेषण नहीं है –
    (A) खाल्हे
    (B) तभे
    (C) एती
    (D) तुरते
    (E) तोर
    उत्तर- (E) CG PSC(Pre)2012]

 

  1. परिमाणवाचक विशेषण है
    (A) आधा
    (B) चिमटी
    (C) दूबार
    (D) कोरी
    उत्तर- (B)

 

  1. गुणवाचक विशेषण नहीं है
    (A) करिया
    (B) बुढ़वा
    (C) झोरफा
    (D) भीतर
    उत्तर- (C)

 

  1. विशेषण के भेद है
    (A) 4
    (C) 6
    उत्तर- (A)
    (B) 8
    (D) 10

 

08.- तुलनात्मक विशेषण है
(A) ऊँच
(C) परंदीन
उत्तर- (B)
(B) ओकर ले अच्छा
(D) अम्मट

ये भी पढ़े 

भारत एवं विश्व का इतिहास सामान्य ज्ञान CLICK HERE

छत्तीसगढ़ व्यापम में पूछे गये प्रश्न 2003-2022 तक ClicK Here

छत्तीसगढ़ का सम्पूर्ण सामान्य ज्ञान CG MCQ Question Answer : Click Now

CG Vyapam Solved Paper 2011-2022 PDF CLICK HERE

ये भी पढ़े :

CGPSC Exam Solved Papers 2000- 2022 CLICK HERE

CGPSC Previous Year Question Paper 2003-2022 click here

ये भी पढ़े 

यदि आप लोगो को हमारा स्टडी मटेरियल (PDF) अच्छा लगता है तो इसे अपने दोस्तों के साथ Facebook और Whatsapp में शेयर जरुर करें. और नीचे कमेन्ट करे | Than

Leave a Comment