छत्तीसगढ़ी सर्वनाम जनरल नॉलेज Cg Sarvanam in Hindi

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

छत्तीसगढ़ी  सर्वनाम एवं उनके भेद, परिभाषा, उदाहरण (प्रश्न-उत्तर)

छत्तीसगढ़ी सर्वनाम सामन्य ज्ञान प्रश्न (Chhattisgarhi Pronoun Gk in Hindi) 

परिभाषा – संज्ञा के बदले में आने वाले शब्दों को सर्वनाम कहते हैं। सर्वनाम का शाब्दिक अर्थ है सबका नाम । अर्थात् संज्ञा का बार-बार प्रयोग न करते हुए उसके स्थान पर जिस शब्द का प्रयोग किया जाता है, उसे सर्वनाम कहते हैं।

उदा. :- मँय, तँय, वोहा, कोन, येह, जउन, कोन्हो, कुछु आदि।

सर्वनाम के भेद (6)

  •  पुरूषवाचक
  •  निजवाचक
  •  निश्चयवाचक
  • अनिश्चयवाचक
  •   संबंधवाचक
  • प्रश्नवाचक

FREE GK NOTES – Join Telegram Channel Click Here

  1. पुरूषवाचक सर्वनाम – वक्ता, श्रोता और अन्य (जिसके संबंध में बात हो) का बोध कराने वाला सर्वनाम पुरूषवाचक सर्वनाम कहलाता है। जिसके स्वरूप छत्तीसगढ़ी में निम्नानुसार होते हैं –
  1. निजवाचक सर्वनाम – वक्ता या लेखक अपने लिये जिन सर्वनाम शब्दों का प्रयोग करता है, उसे निजवाचक सर्वनाम कहते हैं।

जैसे – मँय, आप, अपन, सियम, आपुस, तहिं, सवांगे, खुदे, खुदेच, महिच हा, महि हा, हमन खुदेच, हमिमन, हमिच मन, हर खुद, उहीच मन जैसे शब्द प्रयुक्त होते हैं।

[CG Vyapam (Pre)2013, 2017] [CG Vyapam (FCPR) 2016]

उदा.- 1. अपन गोठ ला गोठिया डारेन । (मैंने अपना बात बोल दिया)

  1. कुछुकांही लेहे मँय सवांगे आए हंव। (कुछ सामान को ले जाने मैं स्वयं आया हूँ) 3. मैं अपन काम ला सियम करथौं। (मैं अपना काम स्वयं करता हूँ)
  2. ए बुता ला ओहा अपनेच ले करे हे। (यह काम उसने स्वयं किया है)
  3. तैं भला तो जग भला। (आप भला तो जग भला)

 

(C) प्रश्नवाचक सर्वनाम – जिन सर्वनाम शब्दों से किसी व्यक्ति, वस्तु या घटना के बारे में प्रश्न का बोध हो, उन्हें प्रश्नवाचक सर्वनाम कहते हैं। जैसे हिंदी के प्रश्नवाचक सर्वनाम-कौन, किसे, किसने, क्या, कब आदि हैं। छत्तीसगढ़ी में प्रश्नवाचक सर्वनाम – कोन, कोन-मन, काकर, काहे, काबर, कतका, कती, कहाँ, का आदि हैं। 
[CG PSC (Pre) 2012]

 

(D) संबंधवाचक सर्वनाम – जिन सर्वनाम शब्दों से दो भिन्न बातों का संबंध प्रकट होता है अथवा जो प्रधान वाक्य से आश्रित वाक्य का संबंध जोड़ता है. उन्हें संबंधवाचक सर्वनाम कहते हैं।

जैसे- जौन-तौन, जइसन-तइसन, जेखर-तेखर, जे-ते, जेहर-तेहर, जोन-जिन, जउन-तउन, जेखर-ओखर, जेमन आदि। CG PSC (Pre.)2016]

उदा. – 

  1. जइसन जेखर घर दुआर तइसन तेखर फइरखा, जइसन जेखर दाइ ददा तइसन तेखर लइका।

(जिसका जैसा घर उसका वैसा दरवाजा, जिसके जैसे मां-बाप वैसी उसकी संतान)

  1. जउन जइसन करही, तउन तइसन पाही (जैसा करेगा, वैसा पायेगा।)
  2. जइसन बोइबे, तइसन काटबे (जैसा बोवोगे, वैसा काटोगे।)
  3. जेखर हाथ म लउठी भइया, ओखर हाथ म भइँसा।। [CG PSC (ACF)2017]

 

(E) निश्चयवाचक सर्वनाम – किसी निश्चित व्यक्ति, वस्तु, घटना या कर्म के लिये प्रयुक्त होने वाले सर्वनाम निश्चयवाचक सर्वनाम कहलाते हैं।

जैसे – र. ओमन, एमन, एहर, ऐहर, वो, वोहर, ऐकर, ओकर एहा, ओहा, एला, ओला आदि।

 

(F) अनिश्चयवाचक सर्वनाम – जिन सर्वनाम शब्दों से किसी निश्चित वस्तु का बोध न हो, उन्हें अनिश्चयवाचक सर्वनाम कहते हैं। के जैसे – कोनो, कोन्हो, कुछु, कछु, कोई, कउनो

उदा. –

  1. कोनो आवत होही। (कोई आ रहा होगा)
  2. कुछु खाहूं मैं हर। (कुछ खाऊंगा मैं)
  3. कोन्हो तो रूकही। (कोई तो रूकेगा)

महत्वपूर्ण: [CGPSC (PRE & MAINS) तथा व्यापम में पूछे जाने वाले प्रश्न ]

  1. स्वयं कइसन किसम के सर्वनाम आय ? CG Vyapam 2016]
    (A) निजवाचक
    (B) संबंधवाचक
    (C) पुरूषवाचक
    (D) गुणवाचक
    उत्तर-(A)

 

  1. “मैं स्वयं चला आऊँगा’ वाक्य में निजवाचक सर्वनाम कौन-सा है  [CG PSC(Pre)2013]
    (A) मैं
    (B) स्वयं
    (C) चला
    (D) आऊँगा
    (E) आऊँ
    उत्तर-(B)
  •    स्वयं, निज, आप, खुद जैसे शब्दों का प्रयोग कर्ता स्वयं के लिये करता है तो वहाँ निजवाचक सर्वनाम होता है।

 

  1. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द निजवाचक सर्वनाम है? [CG PSC(Pre)2017]
    (A) तोर
    (B) काकर
    (C) तहीं
    (D) तुमन
    (E) एकर
    उत्तर-(C)

 

  1. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द संबंध दर्शाने वाला सर्वनाम नहीं है ?
    (A) जे
    (B) जउन
    (C) जेमन
    (D) कौन मन
    (E) तउन
    उत्तर-(D)  (CG PSC(Pre)2016]

 कौन मन संबंध दर्शाने वाला सर्वनाम नहीं बल्कि प्रश्नवाचक सर्वनाम होगा।

 

  1. छत्तीसगढ़ी में प्रश्नवाचक शब्द नहीं है [CG PSC(Pre.)2013]

 
(A) काबर
(B) कारन
(C) काकर
(D) कहाँ

उत्तर-(B)

 

  1. निश्चयवाचक सर्वनाम है
    (A) एहर
    (B) कुछु
    (D) जइसन
    (C) मय
    उत्तर-(A)

 

  1. अनिश्चयवाचक सर्वनाम नहीं है
    (A) कोनो
    (B) कुछ
    (C) कहाँ
    (D) कुछ
    उत्तर-(C)

 

  1. निजवाचक सर्वनाम नहीं है
    (A) सियम
    (B) अपन
    (C) ओकर
    (D) सवांगे
    उत्तर-(C)

 

  1. संबंधवाचक सर्वनाम है
    (A) जौन-तौन
    (B) इहर
    (C) अपन
    (D) कोनो
    उत्तर-(A)

 

  1. प्रश्नवाचक सर्वनाम है
    (A) कोनो
    (B) कतका
    (C) कछु
    (D) कोई
    उत्तर-(B)

 

  1. सर्वनाम के भेद है
    (A) 8
    (B) 6
    (C) 10
    (D) 4
    उत्तर-(B)

 

  1. निश्चयवाचक सर्वनाम नहीं है
    (A) ए
    (B) एकर
    (C) ओकर
    (D) कते
    उत्तर-(D)

 

  1. निश्चयवाचक सर्वनाम है
    (A) एहर
    (B) ओकर
    (C) वो
    (D) उपरोक्त सभी
    उत्तर-(D)

 

  1. निम्न में बहुवचन रूप कौन-सा है?
    (A) तेंहा
    (B) तो
    (C) तोला
    (D) तुमन हा
    (E) उपरोक्त में कोई नहीं
    उत्तर-(D) (CG PSC(Pre)2015

Chhattisgarhi Grammar छत्तीसगढ़ का सम्पूर्ण व्याकरण Click Now

ये भी पढ़े 

भारत एवं विश्व का इतिहास सामान्य ज्ञान CLICK HERE

छत्तीसगढ़ व्यापम में पूछे गये प्रश्न 2003-2022 तक ClicK Here

छत्तीसगढ़ का सम्पूर्ण सामान्य ज्ञान CG MCQ Question Answer : Click Now

CG Vyapam Solved Paper 2011-2022 PDF CLICK HERE

ये भी पढ़े :

CGPSC Exam Solved Papers 2000- 2022 CLICK HERE

CGPSC Previous Year Question Paper 2003-2022 click here

ये भी पढ़े 

यदि आप लोगो को हमारा स्टडी मटेरियल (PDF) अच्छा लगता है तो इसे अपने दोस्तों के साथ Facebook और Whatsapp में शेयर जरुर करें. और नीचे कमेन्ट करे | Than

Leave a Comment