परिभाषा – दो या दो से अधिक शब्दों के मेल से नए शब्द बनाने की क्रिया को समास कहते हैं। समास विग्रह जब समस्त पदों को वापस पृथक्-पृथक् किया जाता है, तो उसे समास-विग्रह कहते हैं।
उदाहरण –
- ‘बेंदरा के नाच’ पद में दो पद हैं- प्रथम पद- बेंदरा, द्वितीय पद-नाच
- समास होने पर बनेगा- ‘बेंदरा नाच’ ।
- यदि ‘बेंदरा नाच’ का विग्रह करना हो तो पुनः हम लिखेंगे-‘बेंदरा के नाच’ ।
समास के प्रकार – समास प्रमुख रूप से 6 प्रकार के होते हैं, जो निम्नलिखित हैं
(A) अव्ययीभाव समास (B) तत्पुरुष समास (C) कर्मधारय समास (D) द्विगु समास
(E) बहुब्रीहि समास (F) द्वंद्व समास
समास अर्थ के आधार पर 4 प्रकार के होते हैं
- अव्ययीभाव
- तत्पुरूष
- दुवंद
- बहुब्रीहि
छ.ग. राज्य लोकसेवा आयोग मुख्य परी छ.ग. लोकसेवा आयोग मुख्य परीक्षा-2012
प्र.1 . निम्नलिखित सामासिक शब्दों के प्रकार बतलाइए- (अंक 2)
सास-पतो उत्तर- द्वन्द्व चूमिक-चूमा उत्तर- बहुब्रीहि समास
छ.ग. लोकसेवा आयोग मुख्य परीक्षा-2013
- निम्नलिखित सामासिक शब्दों के प्रकार बतलाइए। (अंक 2) 1. बइला-भैइसा उत्तर- द्वन्द्व समास 2. पंचहत्था उत्तर- द्विगु समास
छ.ग. लोकसेवा आयोग मुख्य परीक्षा-2014
प्र3. निम्नलिखित सामासिक शब्दों के प्रकार बताइए- (अंक 2) 1. बारामासा उत्तर- द्विगु 2. रूख-राई उत्तर- द्वंद्व समास
छ.ग. लोकसेवा आयोग मुख्य परीक्षा-2015
प्र.4 निम्नलिखित सामासिक शब्दों के प्रकार बतलाइए : (अंक 2)
- तुलसी चौंरा उत्तर- तत्पुरूष समास 2. पितर-गोतर उत्तर-द्वंद्व
छ.ग. लोकसेवा आयोग मुख्य परीक्षा-2016
प्र.5 निम्नलिखित सामासिक शब्दों के प्रकार बताइए: (अंक 2)
- घररखा उत्तर- बहुब्रीहि 2. पँचहर उत्तर- द्विगु समास
छ.ग. लोकसेवा आयोग मुख्य परीक्षा-2017
प्र.6. निम्नलिखित सामासिक शब्दों के प्रकार बतलाइए – (अंक
- दिया बरइया उत्तर- तत्पुरूष समास 2. सारा-जाँवर उत्तर-द्वंद्व समास
छ.ग. लोकसेवा आयोग मुख्य परीक्षा-2018
प्र.7. निम्नलिखित सामासिक शब्दों के प्रकार बतलाइए – (अंक 1. चुटकी-चुटका उत्तर- द्वंद्व समास 2. रंधनी-खोली उत्तर- तत्पुरुष समास
महत्वपूर्ण : छत्तीसगढ़ी व्याकरण [CGPSC (PRE & MAINS) व्यापम से पूछे जाने वाले प्रश्न
- निम्नलिखित में से अधिकरण तत्पुरूष समास का उदाहरण कौन-सा शब्द है ?
(A) भतखौवा
(B) बनमानुस
(C) मालगोदाम
(D) सरगबासी
उत्तर- (D) [CG Vyapam(LOI)2018]
- ‘पेट बोजना’ कोन समास के उदाहरण आय ?
(A) तत्पुरूष समास
(B) कर्मधारय समास
(C) द्विगु समास
(D) अव्ययीभाव समास
उत्तर- (B) [CG Vyapam(FCPR)2016]
- ‘सतकोसा’ में कौन-सा समास है?
(A) द्वंद्व
(B) तत्पुरूष
(C) कर्मधार
(D) द्विगु
उत्तर- (D) [CG PSC (ADJ)2019]
- समास के कितने भेद हैं?
(A) तीन
(C) पाँच
(B) चार
(D) छह
उत्तर- (D) छह [CGPSC(Pre.)2019]
- “माई पिल्ला” में कौन-सा समास है?
(A) तत्पुरू
(B) कर्मधारय
(C) द्वंद्व
(D) द्विगु
अंस: – (C) [CG PSC(ACF)2016]
माई पिल्ला में द्वंद्व समास है। इसका समास विग्रह माई अउ पिल्ला होगा।
- ‘कठखोलवा’ में समास है
(A) अव्ययीभाव
(B) तत्पुरूष
(C) कर्मधारय
(D) द्विगु
आंसर: – (B)
07.’पंचरंगा’ में समास है
(A) अव्ययीभाव
(B) तत्पुरूष
(D) द्वन्द्व
(C) द्विगु
आंसर-(C)
08.‘दही-मही’ में समास है-
(A) द्वन्द्व
(B) द्विगु
(D) तत्पुरूष
(C) बहुब्रीहि
आंसर-(A)
- ढकेलिक-ढकेला में समास है
(A) कर्मधारय
(B) व्यतिहार बहुब्रीहि
(C) तत्पुरूष
(D) अव्ययीभाव
उत्तर-(B)
- कौन-सा द्विगु समास नहीं है?
(A) दू-मुंहा
(B) दु-मुहानी
(C) दूधमुँहा
(D) ति-तरा
उत्तर-(C)
- कौन-सा द्वन्द्व समास नहीं है
(A) दई-देवता
(B) चोरी-चकारी
(C) दस-ठन
(D) पारा-परोस
उत्तर- (C)
- अव्ययीभाव समास है
(A) आन गांव
(C) आनघर
उत्तर- (B)
(B) अगम दहरा
(D) आन जात
- मध्यपद लोपित तत्पुरूष समास है
(A) रसगुल्ला
(B) हाटे-बजार
(C) निसाचर
(D) बेंदरानाच
उत्तर- (A)
- “धंवरा-बइला” में समास है
(A) अव्ययीभाव
(B) कर्मधारय
(C) तत्पुरुष
(D) बहुब्रीहि
उत्तर- (B)
- “जंगल-झाड़ी-पहाड़” में समास है
(A) समार्थक द्वन्द्व
(B) बहुव्रीहि
(C) समाहार द्वन्द्व
(D) तत्पुरूष
उत्तर- (C)
- ‘धानकोठी में कौन-सा समास है?
(A) अव्ययीभाव
(B) कर्मधारय
(C) तत्पुरूष
(D) द्विगु
उत्तर-(C) तत्पुरूष
[CGPSC(Pre.)2019]
Chhattisgarhi Grammar छत्तीसगढ़ का सम्पूर्ण व्याकरण Click Now