Chhattisgarh Varshiki Current Affairs 2021 Pdf Download

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

CGPSC Pre 2022-22, CG SI, CGPSC ACF/Forest Ranger, Assistant professor, State Engineering service, :महिला पर्यवेक्षक Cg vyapam एवं अन्य सभी प्रतियोगी परिक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण एवं उपयोगी। CG Special Questions And Answers 

 CGPSC MCQ Current Affairs 2021- 22 Questions Answers क्लीक करे

CG Current Affairs 2021

समसामयिकी प्रश्न 2021

छत्तीसगढ़  स्पेशल करेंट अफेयर्स

CG MCQ Current Affairs 2021-22 Clcik Here

आपको देखने को मिलेगा जनवरी 2020 से दिसम्बर 2021 तक का करेंट अफेयर्स

 24 महीने का करेंट अफेयर्स वस्तुनिष्ठ 2020-21-22 MOST IMP Questions

CG MCQ Current Affairs 2021 PDF CLICK HERE

  • चर्चित स्थान
  • छत्तीसगढ़ 5 वीं विधानसभा 
  • छत्तीसगढ़ प्रशासन प्रमुख
  • छत्तीसगढ़ लोकसभा एवं राज्यसभा 
  • प्रमुख पदाधिकारी 
  • विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी 
  • कृषि 
  • वन एवं 
  • वन्यजीव 
  •  योजनाएँ : 2020-21 
  • पुरस्कार एवं सम्मान : 2020-21
  •  रिपोर्ट/रैंकिंग-2021 
  • भारत तेंदुआ स्थिति रिपोर्ट : 2018 
  • महोत्सव / पर्व / त्यौहार 
  • छत्तीसगढ़ फिल्म एवं गीत : 2021
  • इतिहास के पन्ने 
  • व्यक्ति परिचय / व्यक्ति विशेष 
  •  निधन
  • खेल 
  • पुस्तकें 
  • आयोग और समितियां 
  • नाम परिवर्तन 
  • विविध
  •  महत्वपूर्ण तथ्य

छत्तीसगढ़ में कुल जिला संख्या 32 

अंतर राज्य सीमा पर स्थित जिला 21 

भू आवेष्ठित जिला 11

  • छत्तीसगढ़ को देश का प्रथम ओडीएफ राज्य घोषित किया गया
  • सफाई मित्र सुरक्षा चैलेंज 2021 में भी छत्तीसगढ़ ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है
  • नगर पालिका परिषद बेमेतरा को पूरे देश में स्वच्छता सर्वेक्षण एवं गारमेंट फ्री सिटी रैंकिंग में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त हुआ
  • स्वच्छ अमृत महोत्सव कार्यक्रम में 100 से अधिक की स्थानीय शहरी निकाय वाले राज्यों में छत्तीसगढ़ में स्वच्छता में राज्य का पुरस्कार प्राप्त किया
  • छत्तीसगढ़ के 2 शहर अंबिकापुर में पाटन का फाइव स्टार श्रेणी में शामिल किया गया है वहीं 44 अन्य शहरों को 3 स्टार रैंकिंग दी गई है 
  • टोल फ्री नंबर  1100
  • छत्तीसगढ़ शासन द्वारा नागरिकों की स्वच्छता एवं कोविड-19 संबंधी शिकायतों को 24 घंटे के भीतर निपटाने के लिए टोल फ्री नंबर 1100 की व्यवस्था की गई है
  • सरपंचों को अब 50,00,000 रुपए की लागत तक के कार्य कराने का अधिकार होगा पूर्व में यह ₹20,00,000 तक सीमित था
  • ग्राम पंचायतों के पंचों को बैठक के लिए मिलने वाले ₹200 के भत्ते को बढ़ाकर ₹500 करने की घोषणा की गई है
  • मोर पड़ोसी मोर सुरक्षा अभियान गृह पुलिस विभाग द्वारा उद्देश्य अपराधियों पर अंकुश लगाना 
  • कोरबा जिला से प्रारंभ किया गया 
  • मलेरिया मुक्त बस तरफ ध्यान चौथा चरण 15 जून से 31 जुलाई 2021
  • वजन तिहार अभियान 7 जुलाई से 16 जुलाई 2021 तक आयोजक महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्र में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा 7 जुलाई 2021 को पूरे प्रदेश में वजन तिहार का वर्चुअल शुभारंभ किया गया
  • मोर जिम्मेदारी अभियान करोना TIKA करण से संबंधित है शुभारंभ टीएस सिंह देव स्वास्थ्य मंत्री द्वारा संचालक यूनिसेफ छत्तीसगढ़ शासन द्वारा
  • मोर मितान मोर संगवारी चौपाल स्वास्थ्य विभाग द्वारा उद्देश्य है ग्राम स्तर पर पुरुषों को नसबंदी कराने हेतु प्रेरित करना नसबंदी कराने वाले को ₹2000 उत्प्रेरक को ढाई सौ रुपए महत्वपूर्ण तथ्य वर्ष 2017-18 से नसबंदी में छत्तीसगढ़ प्रथम स्थान पर है
  • न्याय आपके द्वार अभियान प्रारंभ 17 सितंबर 2021 उद्देश्य है इसका राज्य में कानून के प्रति लोगों में जागरूकता लाना ग्रामीण स्तर पर हमार अंगना योजना अंतर्गत घरेलू हिंसा संबंधी की जानकारी प्रदान की जाएगी
  • उन्मुक्त अभियान छत्तीसगढ़ विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर व जेल विभाग रायपुर
  • राष्ट्रीय पोषण महाअभियान 1 से 30 सितंबर 2021 तक उद्देश्य कुपोषण व एनीमिया में कमी लाना आयोजक महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा नारा कुपोषण छोड़ पोषण की छोर थामें  क्षेत्रीय भोजन की डोर 
  • IMP – वर्ष 2018 से प्रति वर्ष सितंबर माह को पोषण माह के रूप में मनाया जाता है
  • राष्ट्रीय नवजात सप्ताह 15 से 21 नवंबर 2021
  • अंगना में शिक्षा अभियान करोना मेरी की तीसरी लहर की आशंका को ध्यान में रखते हुए शिक्षा विभाग ने 5 से 8 वर्ष के बच्चों को माताओं के माध्यम से शिक्षा की गतिविधियों से जुड़े रखने की तैयारी प्रारंभ कर दी गई है यह कार्यक्रम प्रदेश किस से स्वप्रेरित महिलाओं द्वारा प्रारंभ किया गया है
  • नंगत पीला कार्यक्रम एक स्वस्थ का बच्चा जून 2021 कुंडा गांव उद्देश्य बच्चों को पौष्टिक आहार प्रदान करना
  • पावना जागरूकता अभियान रायगढ़ जिले में महामारी स्वच्छता अभियान के तहत महिलाओं और बालिकाओं में महावारी के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से पावना जागरूकता अभियान प्रारंभ किया गया इसके अंतर्गत अक्षय कुमार अभिनेता पैडमैन फिल्म का प्रदर्शन सभी ग्राम पंचायतों में किया जाएगा
  • ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट 2022 इन्वेस्टिगढ़ छत्तीसगढ़ आयोजन तिथि 27 जनवरी से 1 फरवरी 2022
  • इज ऑफ डूइंग बिजनेस रैंकिंग छत्तीसगढ़ 6वा स्थान
  • विश्व बैंक की वर्ष 2021 की इज ऑफ डूइंग बिजनेस रैंकिंग में देश के 36 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में छत्तीसगढ़ छठे स्थान पर हैं
  • वाणिज्य उत्सव 2021 21 से 22 सितंबर 2021 आयोजन होटल बेबीलॉन कैपिटल रायपुर
  • साल इंटरनेशनल ट्रैवल फेस्टिवल एंड राज्योत्सव 28 अक्टूबर से 1 नवंबर 2021 साइंस कॉलेज मैदान रायपुर पांच दिवसीय संयुक्त आयोजन ट्राइबल फेस्टिवल का नामकरण साल राजकीय वृक्ष के नाम पर
  • सहकारिता सम्मेलन 20 सितंबर 2021 ग्राम सैलूट पाटन विकासखंड दुर्ग
  • किसान सम्मेलन 2 अक्टूबर 2021 आयोजन बेमेतरा 
  • राज्य राज्य स्तरीय प्रगतिशील कृषक सम्मेलन 2021 6 दिसंबर होटल बेबीलॉन कैपिटल रायपुर
  • प्रथम युवा सम्मेलन 30 सितंबर 2021 
  • लघु अंतरराष्ट्रीय लघु फिल्म
  • छत्तीसगढ़ अंतरराष्ट्रीय लघु फिल्म महोत्सव 9 से 12 नवंबर 2021 आयोजन स्थल पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम रायपुर इस फिल्म में फेस्टिवल में 4 विषयों पर आधारित फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा मानव ,तस्करी, नशा मुक्ति, साइबरक्राइम 
  • हस्तशिल्प महोत्सव 14 से 24 अक्टूबर 2021 मुख्य अतिथि श्री मोहन मरकाम विधायक कोंडागांव 
  • जनजातीय क्राफ्ट मेला 15 से 17 नवंबर 2021 हाट बाजार पंडरी रायपुर शुभआरंभ करता है डॉक्टर प्रेमसाय 
  • राज्य का द्वितीय जंगल सफारी कबीरधाम
  • यह 470 एकड़ 191 एकड़ क्षेत्र में विकसित किया जाएगा कबीरधाम जिले के राम छुआ हर्मो चित्र में लगभग 75 करोड रुपए की लागत से जंगल सफारी का निर्माण किया जाएगा
  • जगदलपुर देश का सबसे बड़ा दूसरा फूड पार्क
  • लामनी पार्क जगदलपुर स्थित लावणी पार्क में छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा पक्षी विहार का निर्माण किया जा रहा है इस पक्षी विहार में 20 से अधिक प्रजातियों के देसी व विदेशी पक्षियों की आवास की व्यवस्था की जाएगी
  • अंबिकापुर छत्तीसगढ़ का सबसे स्वच्छ शहर अंबिकापुर को द्वितीय स्थान मिला
  • NIT RAIPUR प्रदेश का पहला है इनक्यूबेशन सेंटर राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान रायपुर में छत्तीसगढ़ का पहला निधि टेक्नोलॉजी इन इंक्यूबेशन सेंटर की स्थापना की जाएगी
  • भारतीय निजी विश्वविद्यालय दुर्ग 18 अगस्त 2021 से
  • सही तो नंद कुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ 25 नवंबर 2020
  • दंतेवाड़ा हाईटेक आदर्श हॉट बाजार के जरिए एक बड़ा व्यापारिक केंद्र स्थापित करने का प्रयास किया जा रहा है
  • डोंगरगढ़ पिलग्रिम फैसिलिटेशन सेंटर देश में प्रसाद योजना के अंतर्गत 36 स्थलों में राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ को शामिल किया जा रहा है इस योजना के अंतर्गत मां बमलेश्वरी मंदिर एवं प्रज्ञागिरी पहाड़ी में पर्यटन सुविधाओं का विकास किया जाएगा डोंगरगढ़ में पीले क्रीम फैसिलिटेंशन सेंटर भवन का आकार श्री यंत्र के समान होगा
  • श्री अशोक जुनेजा छत्तीसगढ़ की नवीनतम पुलिस महानिदेशक डीजीपी क्रम 11 वा श्री डीएम अवस्थी जी का स्थान लिया
  • अमिताभ जैन मुख्य सचिव छत्तीसगढ़ शासन क्रम12
  • न्यायमूर्ति अरूप कुमार गोस्वामी छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश 14 वा
  • रमेश बैस झारखंड के राज्यपाल नियुक्त छत्तीसगढ़ के पूर्व सांसद श्री रमेश जी को झारखंड के राज्यपाल के रूप में नियुक्त किया गया है इससे पूर्व में यह त्रिपुरा राज्यपाल के पदस्थ थे
  • मदन सिंह चौहान गुरुजी पद्मश्री सम्मान 2020 से सम्मानित
  • चर्चित पर्वतारोही 
  • चित्रसेन साहू छत्तीसगढ़ के दिव्यांग पर्वतारोही 
  • निशु सिंह बिलासपुर की बेटी निशु सिंह अफ्रीका के सबसे ऊंचे पर्वत किलिमंजारो पर तिरंगा फहराया कार बिलासपुर से छत्तीसगढ़ को गौरवान्वित किया 
  • राहुल गुप्ता छत्तीसगढ़ के माउंट में राहुल गुप्ता पर्वतारोही को खेल के क्षेत्र में वीरता पुरस्कार 2021 प्रदान किया गया राज्य घटकों प्रांतिया एवरेस्ट फतह करने वाले छत्तीसगढ़ के प्रथम पर्वतारोही है
  • निशा यादव चिंगराजपारा बिलासपुर निवासी निशा यादव ने उत्तराखंड के नैनीताल की सबसे ऊंची चोटी नैना पिक चिना पिक तिरंगा पर आकर प्रदेश का नाम गौरवान्वित किया
  • सीजी सपोर्ट छत्तीसगढ़ का पहला सपोर्ट एप्लीकेशन
  • जयंती स्टेडियम भिलाई का नामकरण शहीद वीर नारायण सिंह

Cg पुरस्कार 2021

  • छत्तीसगढ़ को प्राप्त राष्ट्रीय सम्मान 2021 Latest Update
  • केंद्रीय पंचायती राज मंत्रालय द्वारा प्रदेश की त्रिस्तरीय पंचायत राज संस्थाओं को लगातार तीसरे वर्ष विभिन्न श्रेणी में कुल 12 राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है 
  • पुरस्कृत तिथि 24 अप्रैल 2021 पंचायतीराज दिवस 
  • पुरस्कार प्रदान –  केंद्रीय पंचायती राज मंत्रालय
  • राष्ट्रीय ई पंचायत पुरस्कार छत्तीसगढ़ एवं आश्रम संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान 
  • बालमित्र ग्राम पंचायत पुरस्कार नवा ग्राम नवागांव अभनपुर रायपुर 
  • ग्राम पंचायत विकास योजना पुरस्कार बिहार ग्राम पंचायत आरंग रायपुर 
  • नानाजी देशमुख राष्ट्रीय पंचायत ग्राम सभा पुरस्कार गोटाई गुड़ा ग्राम पंचायत भोपालपटनम बीजापुर
  • इंडिया ग्रीन एनर्जी अवार्ड छत्तीसगढ़ पुरस्कृत अक्टूबर 2021
  • गोधन न्याय योजना स्कॉच अवार्ड 20 मार्च 2021 को नई दिल्ली में यह अवार्ड प्रदान किया गया
  • पीएम किसान सम्मान निधि के श्रेष्ठ क्रियावनए हेतु बिलासपुर पुरस्कृत 24 फरवरी 2021 
  • मोर जमीन मोर मकान के बेहतरीन प्रदर्शन हेतु छत्तीसगढ़ पुरस्कृत 1 जनवरी 2021 को 
  • पंडित दीनदयाल उपाध्याय कृषि विश्वविद्यालय राष्ट्रीय प्रोत्साहन पुरस्कार 2020 देश का सर्वश्रेष्ठ कृषि विज्ञान केंद्र कोरिया कृषि विज्ञान केंद्र पुरस्कार 2020-21
  • महात्मा फुले क्षमता पुरस्कार 28 नवंबर 2021 पुरस्कृत व्यक्ति श्री भूपेश बघेल
  • राष्ट्रीय गोपाल रत्न पुरस्कार नवंबर 2021 दुलारपुर राम साहू धमतरी श्रेष्ठ कृत्रिम गर्भाधान तकनीशियन श्रेणी माधुरी जंघेल राजनाथ गांव श्रेष्ठ देसी नस्ल कृषक सैनी
  • राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 5 सितंबर 2021 पुरस्कृत व्यक्ति श्री प्रमोद कुमार शुक्ला प्रदान करता राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह 5 सितंबर 2021 मुख्य अतिथि राज्यपाल श्री अनुसुइया उइके अध्यक्षता भूपेश बघेल 
  • छत्तीसगढ़ बिरनी पुरस्कार 2021 भारतीय महिला धावक और जकार्ता एशियाई खेलों में 100 तथा 200 मीटर में रजत विजेता दुती चंद को छत्तीसगढ़ बिरनी पुरस्कार से सम्मानित किया गया
  • संसद रत्न सम्मान 2020 छत्तीसगढ़ से राज्यसभा सांसद श्रीमती छाया वर्मा को सांसद रत्न सम्मान 2020 प्रदान किया गया है
  • शिव संस्थान शिमला रैंक वन रायपुर का स्थान विश्वा राष्ट्रीय बहुआयामी गरीबी सूचकांक NMPI 2021 छत्तीसगढ़ का स्थान सातवा
  • इंडियन जस्टिस रिपोर्ट 2020-21 में छत्तीसगढ़ का स्थान सातवा

Cg yojna gk 2021

  • छत्तीसगढ़ राज्य शासन की चर्चित योजनाएं 2021
  •  चिराग परियोजना 24 नवंबर 2021 स्थल जगदलपुर से शुभारंभ करता मुख्यमंत्री स्वरूप श्री भूपेश बघेल 
  • C मार्ट स्टोर छत्तीसगढ़ शासन द्वारा बजट 2021-22 में C मार्ट स्टोर की स्थापना का प्रस्ताव रखा गया है इसके अंतर्गत ग्रामीण अर्थव्यवस्था की तेजी से विकास हेतु गांवों में निर्मित छत्तीसगढ़ी कला शिल्पा वनोपज कृषि एवं अन्य प्रकार के उत्पादों को C मार्ट स्टोर के माध्यम से एक छत के नीचे उपलब्ध कराया जाएगा
  • कौशल्या मातृत्व योजना 1 मार्च 2021 प्रोत्साहन राशि 5000 उद्देश्य दूसरी बालिका के जन्म पर माताओं को प्रोत्साहन राशि प्रदान करना 
  • श्री धन्वंतरी योजना मुख्यमंत्री सस्ती दवा योजना 20 अक्टूबर 2021 भूपेश बघेल द्वारा उद्देश्य है सस्ती दर पर दवा उपलब्ध कराना
  • छत्तीसगढ़ महतारी दुलारी योजना 13 मई 2021 यह स्कूली शिक्षा से संबंध कोविड-19 बच्चों के संरक्षण हेतु पहली से आठवीं के ऐसे बच्चों को ₹500 प्रति माह नवी से बारहवीं तक के बच्चों को ₹1000 प्रतिमाह अशासकीय निजी किसी भी स्कूल के पढ़ने वाले बच्चे छात्रवृत्ति के लिए पात्र होंगे
  • पौधा तुहर द्वार योजना 25 जून से 31 जुलाई 2021 पर्यावरण के प्रति लोगों में जागरूकता गाना
  • पौन पसारी योजना रोजगार के अवसर उत्पन्न करना प्रदेश के सभी 159 नगरीय निकायों में 
  • राजीव युवा मितान क्लब महत्वकांक्षी योजना 18 सितंबर 2021 से
  • राजीव गांधी किसान न्याय योजना 21 मई 2020 क्रियावान्य खरीफ 2019 से 
  • पोषणबाडी विकास योजना 2019 20  
  • अंतर्गत-  नरवा गरवा घुरवा बाड़ी
  • वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना 1 जून 2021 
  • तुहर सरकार तुहर द्वार 1 जून 2021 परिवहन विभाग द्वारा अब पहुचिन जरूरी कागजात आपके द्वार
  • मानस मंडली प्रोत्साहन योजना राज्य शासन द्वारा प्रदेश के लोक कलाकारों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से विभिन्न स्तर पर रामायण मंडलियों की प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी प्रथम को ₹12000
  • गड़बो नवा भविष्य योजना 15 अगस्त 2021 से 26 जनवरी 2022 तक चलेगी प्राइमरी स्कूल के बच्चों को गड़बो नवा भविष्य के माध्यमिक से शिक्षक पुलिस फौजी एवं डॉ समेत विभिन्न व्यवसाय के बारे में परिचित कराया जाएगा
  • दाई दीदी क्लीनिक योजना 19 नवंबर 2020 से इंदिरा गांधी के जन्मदिन के अवसर पर केवल महिलाएं लाभ उठा सकती है

CG Current Affairs 2021 MCQ QUIZ PDF CLICK HERE

छत्तीसगढ़ समसामयिकी प्रश्न 2021 Question answer

Cg महत्वपूर्ण मोबाईल एप्प और वेबसाइट

क्र एप्प/वेबसाइट – विशेष

1 दामिनी एप्प – आकाशीय बिजली की जानकारी

2 मेघदूत एप्प – मौसम की जानकारी

3 युवोदय अकादमी एप्प प्रतियोगी परीक्षा की तयारी कर रहे युवाओं की सहायता के लिए।

4 ट्रेवल बस्तर डॉट कॉम बस्तर आने वाले पर्यटकों की सुविधा के लिए पर्यटन मानचित्र उपलब्धा

5 Cgteeka.com – कोरोना वैक्सीन टीकाकरण रजिस्ट्रेशन वेब पोर्टल

6 CG Sports App – मल्टीपर्पस स्पोर्ट्स एप्प

छत्तीसगढ़ नवम्बर करेंट अफेयर्स  2021

गुड गवर्नेस

छत्तीसगढ़ का 4था स्थान देश में – पहला केरल

दुर्ग जिला

  • पैरादान महाअभियान प्रारंभ
  • प्रारंभ: पंचायत स्तर पर

छत्तीसगट लोक साहित्य और युवा महोत्सव

  • आयोजन: 12 से 14 जनवरी 2022
  • आयोजन : प्रतिवर्ष होगा
  • संस्कृति मंत्री : अमरजीत भगत

राष्ट्रीय आदिवासी हव्य महोत्सव

  • आयोजन. छत्तीसगढ़
  • क्रम — द्वितीय 
  • date: 28 से 30 असूबर 2021

तममार बलॉक रायगढ़

  • चर्चा : तमनार विकासखंड पूरे प्रदेश में अपनी लक्षित अबादी को कोविड टीके की दोनों डोज लगाने वाला पहला विकासखंड बन गया है

 कोण्डानार हस्तशिल्प महोत्सव

  • आयोजन : कोडागांव जिला
  • महोत्सव : 10 से 25 अक्टूबर तक आयोजित किया जा रहा है
  • उद्देश्य : स्थानीय कलाकारों को औसाहन

:

67 वां राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार

राष्ट्रीय पुरस्कार : भूलन द मेज

निर्देशक – मनोज वर्मा 

भलन जादा : संजीव बरशी की उपन्यास

पुलपाड़ जलप्रपात

  • जिला दंतेवाडा

आकर्षी कश्यप

  • कौन : छत्तीसगढ़ के बैडमिंटन खिलाड़ी
  • पर्ण: सीनियर २किंग में लगातार 2
  • साल से देश में प्रथम
  • नोट : ईटान भटनागर छत्तीसगढ़ के बैडमिंटन खिलाड़ी

डॉ खबचंद बघेल कृषक रत्न पुरस्कार दिया जाएगा

  • किसे : अंजनी राठिया
  • जिला: कीरवा
  • क्यों: धान की फसल में नया प्रयोग के लिए

राष्ट्रीय आदिवासी भव्य महोत्सव 2021

  • चर्चा –  देशों कीसैद्धांतिक स्वीकृति प्राप्त
  • नाम : युगांडा, नाइजीरिया, उज्बेकिस्तान, स्वाजीलैंड, माले नका. फिलिस्तीन सीरिया

मेगा लीगल सर्विस कैंप

  • शुभारंभः 24 अक्टूबर 2021
  • मुख्य न्यायधीश: अरुव गोस्वामी

.

चंदन कश्यप

  • कोन : छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष

रामनामी भजन का मेला

  • आयोजन – मोहतर ग्राम (जांजगीर चाम्पा)
  • तिथि: जनवरी 2022

सार्वजनिक अवकाश की घोषणा

  • कक्ष: शाकम्भरी जयंती
  • छेर- छेरा पुनी
  • राज्य में सार्वजनिक अवकाश की घोषणा

.

कामधेनु गाय (सौम्या

  • चर्चा: विश्व की सबसेली पूंछ वाली गाय
  • खैरागढ़ राजनादगांव की गाय
  • रिकार्ड : गोल्डन बुक ऑफ रिकार्ड में दर्ज
  • लम्बाई 54 इंच की

CG Current Affairs 2021 MCQ QUIZ PDF CLICK HERE

दक्षिण बस्तर देतेवाड़ा

  • Pm मातृ वंदना योजना  क्रियान्वयन
  • राज्य में पहला स्थान
  • बैलाडीला दतेवाड़ा में स्थित

.छ.ग में बाघों की संख्या

    • कितनी – 2018-19 बाघ
  • 2014 मे 46 बाघ

शाकम्भरी बोर्ड

  • के बिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया
  • अध्यक्ष को

कांकेर जिला

  • प्रदेश का 11 वा मेडिकल कालेज
  • राज्य का 801 शासकीय मेडिकल कालेज
  • प्रस्तावित था, कोरणा, कांकेर, मधासमुंद

ज्वालेश्वर महादेव मंदिर

  • गौरेला, पेड्रा- मरवाही जिला
  • राज्य का 28वा जिला
  • झोझा जलप्रपात GPM जिला में

राष्ट्रीय आदिवासी वृत्य महोत्सव

  • आयोजन: छत्तीसगढ़
  • संस्करण : दुसरा (बहला- 2019 में
  • तिथि : 28 से 30 अक्टूबर 2021 (3 दिवसिय)
  • उदघाटन : हेमंत सोरेन (झारखंड cm), मुख्य अतिथि

विशेष : – 7देशो से आए कलाकार  – 27 राज्य – 6 केंदशासित प्रदेश

नृत्य महोत्सव : झारखंड अव्वल

CG Current Affairs 2021 MCQ QUIZ PDF CLICK HERE

छत्तीसगढ़  राज्य अलंकरण सम्मान 2021

  • शहीद वीर नारायण सिंह सम्मान : जानकी प्रसाद पुनरल (बिनासपुर)
  • गुण्डाधुर सम्मान : रोहिणी साहु (बिलासपुर)
  • मिनीमाला सम्मान – डॉ कल्पना देशमुवी
  • गुरुघासीदास सम्मान : पुरानिल लाल चेलक (दुर्ग)
  • चक्रघर सम्मान प्रभजन चतुर्वेदी  – संयुक्त रूप से सुनील तिवारी (रायपुर
  • खुबचंद बघेल सम्मान : मुकेश चौधरी (रायगढ़)
  • बिलासा बाई केवटिन  मत्स्य विकास पुरस्कार : अनिल कुमार झा (दुर्ग)
  • यलियतन लाल सम्मान :रामकृष्ण मिशन (नारायणपुर)
  • पंडित रविशंकर शुक्ल सम्मान : विद्या राजपुत (रायपुर)
  • पंडित सुंदरलाल शर्मा सम्मान’: नंदकिशोर तिवारी (बिलासपुर)
  • देवदास बनारे स्मृति पुरस्कार’ : हदय प्रकाश अनंत (जाचा.) अमोल दास टंडन (दुर्ग)
  • . देवदास बंजारे स्मृति पंथी नृत्य पुरस्कार : गौकरणादास बघेल दुर्ग
  • किशोर साहू सम्मान : मनमोहन सिंह ठाकुर (रायपुर)
  • किशोर साहू राष्ट्रीय अलंकरण : अपूर्व बडगैरया (मुबई)
  • डाकुर प्यारेलाल सिंह सम्मान : छ.ग. राज्य सहकारी बैंक मर्यादित रायपुर
  • लखन लाल मिर सम्मान : कुंदनलाल गौर ग)
  • धन्वंतरी सम्मान : डॉ. K.B. श्रीनिवास राव (रायपुर

देवभोग गरियाबंद

  • राज्य का पहला फूड पार्क स्थापित किया जाया
  • प्रोसेसिंग : गोण्डन नाघ, जीम, चिरौली, दलटन

छत्तीसगढ़ khnaij

  • CG की आमदनी का 27/. हिस्सा खनिज है
  • प्रोसेसिंग : गोण्डन नाघ, नीम, चिरौली, हलेटन

छत्तीसगढ़

  • 4. की आमदनी का 27:/- हिस्सा खनिज है
  • टिन अयस्क के उत्पादन में देश पहला स्थान 
  • 5.5 dन भण्डार सोने का जो देश का 0.84 है

छत्तीसगढ़ बिजली उत्पादन सितम्बर 2020

  • 2840 मेगावॉट ताप विद्युत
  • 138.7 मेगावॉट जल विद्युत
  • क्षमता में वृद्धि – 1624 मेगावाट

छत्तीसगढ दर्शन

क्या है : छत्तीसगढ़ को (छत्तीसगढ़ महतारी को समर्पित गीत

डॉ स्स. एस. सेंगर

  • कृषि विश्वविद्यालय के नए कुलपति

.गोवर्धन पूजा

  • गोवर्धन को गोठन दिवस के रूप में मनाया जाएगा

बेमेतरा

  • स्थेनाल प्लाट स्थापित किए जाएंगे
  • कितने : 2 (टोटल -3)

गोविंद भुना जलप्रपात

  • कोरबा जिला

शिशु मृत्युदर

  • राज्य का स्थान:7वा
  • कितजा 40 हजार

धान अरीदी समर्थन मूल्य पे

  • कब से : 1 दिसम्बर 2022
  • लक्ष्य : 105 लाख मीट्रिक टन ( अनुमान)

छ.ग. महतारी हुलाए योजना

क्या है : कीविड -19 से अनाथ हुए शासकीय और अशासकीय शालाओं के विद्यार्थियों को छात्रवृति  शाला शुल्क का भुगतान किया जाता है

झीरमधाटी जांच आयोग

  • अध्यक्षता : जस्टिस प्रशांत मिला के अध्यक्षता में

धान का समर्थन मूल्य

  • आगामी वर्षों में 2800/ क्विंटल (तक पहुँच सकती है
  • वर्तमान – 2500 प्रति क्विटल मिल रहा
  • 2021-22 के लिए धान का समर्थन मूल्य 1940 रुपए मिल रहा है

प्रसाद योजना में शामिल

  • बमलेश्वरी धाम (राजनांदगांव) आगामी शामिल करने की तैयारी
  • A. रतनपुर महामाया मंदिर
  • B. देतेश्वरी धाम
  • हसदो बांगो जल विधुत गृह
  • अटूबर माह – 90-10 मिनियन यूनिट
  • बिजली का सर्वाधिक उत्पादन का रिकार्ड बनाया
  • कुल क्षमग : 120 मेगावाट (40×32

छत्तीसगढ़  राज्य में सरकारी विश्व विद्यालय

कितनी: – 14 सरकारी विश्व विद्यालय

 छत्तीसगढ़ वार्षिकी  करेंट अफेयर्स 2021

CG Current Affairs 2020-21 MCQ QUIZZ

1.प्रदेश का पहला अध्यात्मिक विश्वविद्यालय है।
A.बिलासपुर
B.रायपुर
C.दुर्ग
D.राजनांदगांव 

उत्तर – C

2.छत्तीसगढ़ का पहला वाटर एजुकेशनल पार्क है।
A.बिलासपुर
B.रायपुर
C.दुर्ग
D.राजनांदगांव 

उत्तर – B

3.कामधेनु विश्वविद्यालय दुर्ग का नया नाम किनके नाम पे रखा गया है।
A.श्री वासुदेव चंद्राकर
B.ममता चद्राकर
C.स्व बिसाहू दास महंत
D.अजीत जोगी 

उत्तर – A

4.महात्मा गांधी उद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय कहां खोला जाएगा।
A.पाटन दुर्ग
B.आरंग रायपुर
C.मरवाही
D.जगदलपुर

उत्तर – A

5.स्वर्गीय बिसाहू दास महंत उद्यानिकी महाविद्यालय कहां प्रस्तावित है।
A.गोरेला
B.पेंड्रा
C.मरवाही
D.बिलासपुर 

उत्तर – C

6.छत्तीसगढ़ के किस जिले को इफको जिला घोषित किया गया है
A.बालोद
B.बेमेतरा
C.बीजापुर
D.दंतेवाड़ा

उत्तर –  B

7.छत्तीसगढ़ का कौन सा नगर निगम है जहां शहरी लोगों को वन भूमि का अधिकार पत्र प्रदान किया गया
A.अंबिकापुर
B.जगदलपुर
C.रायपुर
D.बिलासपुर

उत्तर – B

8.छत्तीसगढ़ का कौन सा जिला है जो गोधन योजना के तहत गोबर खरीदी में नंबर 1 है
A.जसपुर
B.बलरामपुर
C.दंतेवाड़ा
D.राजनंदगांव

उत्तर – D

9.छत्तीसगढ़ में आकांक्षी जिलों की सूची में शीर्ष स्थान पर है
A.कोरबा
B.सुकमा
C.दंतेवाड़ा
D.बीजापुर

उत्तर – D

  1. किस जिले को सिल्वर स्कॉच अवार्ड से सम्मानित किया गया है
    A.कोरबा
    B.सुकमा
    C.दंतेवाड़ा
    D.बीजापुर

उत्तर – C

  1. छत्तीसगढ़ का पहला महिला क्वारंटाइन सेंटर किस जिले में है
    A.रायपुर
    B B.दुर्ग
    C.बस्तर
    D.बिलासपुर

उत्तर – D

  1. ट्राईबल फूड पार्क का निर्माण किया जा रहा है
    A.सरगुजा
    B.राजनंदगांव
    C.जगदलपुर
    D.नारायणपुर

उत्तर – A

  1. मक्का प्रसंस्करण केंद्र खोला जाएगा
    A.कोण्डागांव
    B.मैनपाट
    C.कांकेर
    D.दुर्ग

उत्तर – A

  1. पहला हाईटेक गुड फैक्ट्री खोली जाएगी
    A.कवर्धा
    B.भिलाई
    C.दंतेवाड़ा
    D.सरगुजा

उत्तर – A

  1. हरा प्रोसेसिंग केंद्र का निर्माण किया जा रहा है
    A.कांकेर
    B.कवर्धा
    C.दंतेवाड़ा
    D.दुर्ग

उत्तर – A

  1. कोदो कुटकी व रागी हेतु प्रोसेसिंग यूनिट का निर्माण किया जा रहा है
    A.भिलाई
    B.रायपुर
    C.कबीरधाम
    D.कांकेर

उत्तर – D

  1. एशिया का सबसे बड़ा सीताफल फार्म स्थापित किया  गया है
    A.आरंग रायपुर
    B.धमधा दुर्ग
    C.इच्छापुर कांकेर
    D.इनमें से कोई नहीं

उत्तर – B

  1. 50 मेगा वाट का सौर ऊर्जा संयंत्र कहां लगाया गया है
    A.बालोद
    B.बेमेतरा
    C.रायपुर
    D.दुर्ग

उत्तर – D

  1. छत्तीसगढ़ का पहला बटेर पालन क्षेत्र प्रारंभ किया गया
    A.लोरो
    B.धमतरी
    C.मेनपार्ट
    D.दुर्ग

उत्तर – C

  1. किस जिले में खेलो इंडिया लघु केंद्र प्रारंभ करने का प्रस्ताव भेजा गया
    A.दुर्ग
    B.नारायणपुर
    C.राजनांदगांव
    D.रायपुर

उत्तर – B

  1. खेलो इंडिया का मिनी ट्रेनिंग सेंटर कहां स्थापित किया जा रहा है
    A.दुर्ग
    B.नारायणपुर
    C.रायपुर
    D.राजनंदगांव

उत्तर – A

  1. मिर्च प्रोसेसिंग यूनिट कहां स्थापित की जाएगी
    A.झीरम घाटी
    B.चिल्फी घाटी
    C.लोरो घाटी
    D.खुरसेल घाटी

उत्तर – C

  1. किसे फूलों की घाटी भी कहते हैं
    A.मेनपार्ट
    B.लोरो पाठ
    C.बलरामपुर पाठ
    D.रायगढ़ पाठ

उत्तर – B

  1. हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर विंडो की शुरुआत कहां की जा रही है
    A.गरियाबंद
    B.राजनंदगांव
    C.धमतरी
    D.नारायणपुर

उत्तर – C

  1. प्रदेश का पहला एथेनॉल प्लांट स्थापित किया जा रहा
    A.रायपुर
    B.कवर्धा
    C.बिलासपुर
    D.भिलाई

उत्तर – B

  1. विश्व की दूसरी सबसे बड़ी लाइमस्टोन खदान कहां है
    A.बिलासपुर
    B.रायपुर
    C.भिलाई
    D.बलोदा बाजार

उत्तर – C

  1. प्रदेश का पहला बर्ड्स पार्क बनाया जा रहा
    A.सरगुजा
    B.रायपुर
    C.बिलासपुर
    D.राजनांदगांव

उत्तर – D

  1. नेचर पार्क रिजॉर्ट का निर्माण कहां किया जा रहा
    A.जगदलपुर
    B.नारायणपुर
    C.जसपुर
    D.बलरामपुर

उत्तर – A

  1. इस जिले में शहीद वीर नारायण सिंह संग्रहालय स्थापित किया जाएगा
    A.बलोदा बाजार
    B.धमतरी
    C.नया रायपुर
    D.बिलासपुर

उत्तर – C

  1. प्रसाद योजना के तहत इस स्थल को विकसित करने की योजना है
    A.रतनपुर मंदिर
    B.लक्ष्मण मंदिर
    C.डोंगरगढ़ मंदिर
    D.पाली शिव मंदिर

उत्तर – C

  1. सरना एथेनिक रिजल्ट कहां है
    A.रायगढ़
    B.बलरामपुर
    C.सरगुजा
    D.जसपुर

उत्तर – D

  1. हाल ही में अभी कौन से क्रम का राउत नाचा महोत्सव मनाया गया
    A.41
    B.42
    C.43
    D.44

उत्तर -C

  1. कौन से क्रम का चक्रधर समारोह का आयोजन रायगढ़ में किया गया
    A.35
    B.36
    C.37
    D.38

उत्तर – B

  1. रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में 12 से 14 जनवरी को 2020 को कौन सा महोत्सव मनाया गया
    A.जनजाति उत्सव
    B.युवा उत्सव
    C.हरियाली उत्स
    D.चावल तिहार उत्सव

उत्तर – B

  1. हाल ही में पद्मश्री का अवार्ड संगीत के क्षेत्र में किस छत्तीसगढ़ी निवासी को दिया गया
    A.तीजन बाई
    B.ममता चंद्राकर
    C.मदन सिंह चौहान
    D.श्यामलाल चतुर्वेदी

उत्तर – C

  1. छत्तीसगढ़ के 12वीं क्रम के नवीनतम मुख्य सचिव है
    A.अमिताभ कांत
    B.रीना कंगाले
    C.अमिताभ जैन
    D.एम के राउत

उत्तर – C

  1. इन्हे हाल ही में गृह विभाग का विशेष सचिव बनाया गया (अस्थाई) है जो छत्तीसगढ़ के इतिहास में पहल महिला आईपीएस है
    A.सिमी किरण
    B.अनूप दास
    C.नेहा चंपावत
    D.इनमें से कोई नहीं

उत्तर – C

  1. प्रदेश की पहली पूर्ण कालीन महिला वित्त सचिव
    A.रीना कंगाले
    B.नेहा चंपावत
    C.डी-अलरमेल मंगाई
    D.किरणमई नायक

उत्तर – D

  1. जिन्होंने कौन बनेगा करोड़पति में 50 लाख पुरस्कार राशि जीता
    A.फूलबासन यादव
    B.अनूपा दास
    C.ममता चंद्राकर
    D.कामनी साहू

उत्तर – A

  1. यूपीएससी की परीक्षा में 31 रैंक लाकर प्रदेश का नाम रोशन किया
    A.रोशनी शर्मा
    B.श्रुति यादव
    C.सिमी किरण
    D.छाया वर्मा

उत्तर – C

  1. मुंगेली निवासी स्वप्निल सोनी के द्वारा कौन से सिक्के के डिजाइन में इन्होंने योगदान दिया
    A.₹10
    B.₹20
    C.₹50
    D.₹100

उत्तर – B

  1. कौन बनेगा करोड़पति में इन्होंने 1cr. रुपए जीता
    A.अंकुश कुमार
    B.अनूपा दास
    C.अनूप सोनी
    D.रोहित ठाकुर

उत्तर – B

  1. पहली महिला जिन्होंने 12वीं उत्तीर्ण किया बिरहो  जनजाति की
    A.निर्मला कुमारी
    B.मानवति
    C.कुमारी उमा
    D.रमाकांत कुमारी

उत्तर – A

  1. छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के लिए असिस्टेंट सॉलीसीटर जनरल नियुक्त किया गया है
    A.तुषार मेहता
    B.रमाकांत मिश्रा
    C.सतीश चंद्र वर्मा
    D.अजय सिंह

उत्तर – B

  1. छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ अध्यक्ष है
    A.भूपेश बघेल
    B.रविंद्र चौबे
    C.अमरजीत भगत
    D.टीएस सिंह देव

उत्तर – A

  1. इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ के नए कुलपति है
    A.अनुसुइया उइके
    B.ममता चंद्राकर
    C.उमेश सिंह
    D.अंकुश कुमार

उत्तर – B

  1. छत्तीसगढ़ में यूनिसेफ के प्रथम सेलिब्रिटी एडवोकेट है
    A.अनूप दास
    B.अनुज शर्मा
    C.कामिनी साह
    D.मदन सिंह चौहान

उत्तर – A

  1. सांसद रत्न पुरस्कार से सम्मानित
    A केटीएस तुलसी
    B.छाया वर्मा
    C.सरोज पांडे
    D.रामविचार नेताम

उत्तर – B

  1. इन्हें भारतीय नौसेना जज एडवोकेट जनरल बनाया गया है इस पद पर पहुंचने वाले प्रदेश के पहले व्यमित
    A.कर्मवीर सिंह
    B.मिथिलेश स्वर्णकार
    C.भुनेश्वर पटेल
    D.अतुल चंद्र तिवारी

उत्तर – D

  1. इन्हें सरगुजा विश्वविद्यालय के कुलपति पद से पद मुक्त किया गया
    A.इमील लकड़
    B.रोहिणी प्रसाद
    c.शशांक दास
    D.छाया तिवारी

उत्तर – B

  1. इंडियन प्रीमियर लीग13 में चयनित छत्तीसगढ़ के एकमात्र खिलाड़ी
    A.शशांक सिंह
    B.देवदत्त पढ़नीकर
    C.शुभम कश्यप
    D.चिराग सेन

उत्तर – A

  1. ब्रिटिश संसद द्वारा सी इंस्पायर अवार्ड 2020 से सम्मानित
    A.आकर्षी कश्यप
    B.तीजन बाई
    C.ममता चंद्राकर
    D.श्रुति यादव

उत्तर – D

  1. पूर्व मुख्यमंत्री जिनका हाल ही में निधन हुआ

उत्तर – अजीत जोगी

  1. अजय कुमार त्रिपाठी जिनका हाल ही में निधन हुआ वह छत्तीसगढ़ में कौन से क्षेत्र से संबंधित थे
    A.संगीत एवं कला
    B.राजनीति
    C.शिक्षक
    D.इनमें से कोई नहीं

उत्तर – D  NYAYADHISH

  1. भैयालाल हेडऊ का संबंध कौन से फील्ड से है
    A.छत्तीसगढ़ सिनेमा
    B.लोककार
    C.चित्रकार
    D. शिल्पकार

उत्तर – A

  1. उत्कृष्ट थाना सम्मान सूरजपुर जिले के झिलमिली  थाना को कौन सा स्थान प्राप्त हुआ
    A.पहला
    B.दूसरा
    C.तीसरा
    D.चौथा

उत्तर – D

  1. स्वच्छ भारत मिशन ‘ग्रामीण ‘ के तहत राज्य के पुरस्कृत जिले हैं जिन्हें ओडीएफ और ओडीएफ प्लस लक्ष्यों के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हेतु चुना गया है
    A.कांकेर व बस्तर
    B.धमतरी व बालो
    C.जसपुर व बलरामपुर
    D.कांकेर व बेमेतरा

उत्तर – D

  1. छत्तीसगढ़ के वह २ जिले जिन्हें नेशनल वोटर अवार्ड के लिए चुना गया है
    A.बिलासपुर और रायगढ़
    B.बिलासपुर और रायपुर
    C.कोरबा और धमतरी
    D.कांकेर और बस्तर

उत्तर – A

  1. प्रधानमंत्री बाल पुरस्कार से सम्मानित छत्तीसगढ़ का बालक
    A.अनमोल त्रिपाठी
    B.अनमोल राठी
    C.अंकित श्रीवास
    D.ऋषभ तिवारी

उत्तर – B

  1. सर्वाधिक ओडीएफ प्लस गांव के लिए छत्तीसगढ़ को कौन सा स्थान मिला है
    A.पहला
    B.दूसरा
    C.तीसरा
    D.चौथा

उत्तर – B

  1. एलिट्स एक्सीलेंस अवॉर्ड 2020 से नवाजा गया छत्तीसगढ़ का कौन सा पोर्टल हैं
    A.कवच
    B.दर्पण
    C.सीजी काप
    D.मोर बिजली

उत्तर – B

  1. स्वच्छ दर्पण का अवार्ड पाने वाला छत्तीसगढ़ का जिला है
    A.बेमेतरा
    B.बालोद
    C.बलोदा बाजार
    D.बैकुंठपुर

उत्तर – A

  1. छत्तीसगढ़ को पूरे देश में e-panchayat पुरस्कार में कौन से स्थान मिला
    A.पहला
    B.दूसरा
    C.तीसरा
    D.चौथा

उत्तर – B

  1. इस वर्ष छत्तीसगढ़ को कृषि कर्मण पुरस्कार किस लिए दिया गया
    A.खाधान्न
    B.दलहन
    C.तिलहन
    D.नगदी

उत्तर – A

  1. इस शिक्षिका को ग्लोबल टीचर अवार्ड 2020 से सम्मानित किया गया
    A.रवीश कुमार
    B.रजनी शर्मा
    C.प्रियंका बिस्सा
    D.रानी रामपाल

उत्तर – B

  1. मनरेगा के अंतर्गत रोजगार उपलब्ध कराने में छत्तीसगढ़ का स्थान है
    A.4
    B.5
    C.6

उत्तर – C

  1. मनरेगा के अंतर्गत वन अधिकार पट्टा धारी परिवारों को रोजगार उपलब्ध कराने में छत्तीसगढ़ का स्थान है
    A.1
    18
    B.2
    C.3
    D.4

उत्तर – B

  1. छत्तीसगढ़ के साथ कौन सा दूसरा राज्य है जो जीएसटी संग्रहण में नंबर १ है
    A.पंजाब
    B.दिल्ली
    C.तेलंगाना
    D.आंध्र प्रदेश

उत्तर – D

  1. इन आयोग अध्यक्षों को कैबिनेट मंत्री का दर्जा मिला है

1.महंत रामसुंदर दास
2.किरणमई नायक
3.महेंद्र छाबड़ा
4.थानेश्वर साहू
5.गुरप्रीत सिंह बाबरा
A.1,2
B.1,2,3
C.1,2,3,4
D.1,2,3,4,5

उत्तर – D

  1. किस विभाग का नाम परिवर्तन करके छत्तीसगढ़ आदिवासी स्थानीय स्वास्थ्य परंपरा व औषधीय पादप बोर्ड रखा गया है
    A.आदिवासी विभाग
    B.स्वास्थ्य विभाग
    C.औषधि पादप बोर्ड
    D.वन विभाग

उत्तर – C

  1. वन विभाग का नया नाम क्या है
    A.वन विभाग
    B.वन एवं औषधि विभाग
    C.वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग
    D.वन एवं जल जीवन विभाग

उत्तर – C

  1. पूरे भारत मे ओडीएफ डबल प्लस होने वाला राज्यों छत्तीसगढ़ का क्रम क्या है
    A.पहला
    B.दूसरा
    C.तीसरा
    D.चौथा

उत्तर – A

  1. मॉडम सिल्ली बांध का नामकरण किन के नाम के ऊपर किया गया है
    A.पंडित सुंदरलाल शर्मा
    B.नारायण राव मेघवाले
    C.बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव
    D.बालिका दयावंती

उत्तर – C

  1. प्रदेश में कुल कितने लघु वनोपज का समर्थन मूल्य में खरीदी होगी
    A.31
    B.38
    C.52
    D.इनमें से कोई नहीं

उत्तर – C

  1. पूरे देश में चावल का छत्तीसगढ़ कौन से क्रम का 20/37 आपूर्तिकर्ता राज्य है
    A.पहला
    B.दूसरा
    C.तीसरा
    D.चौथा

उत्तर – B

  1. राज्य सरकार द्वारा कितने नवीनतम तहसील के गठन को मंजूरी मिली है
    A.149
    B.23
    C.177
    D.25

उत्तर – C

  1. इज ऑफ डूइंग बिजनेस 2019 में छत्तीसगढ़ का स्थान है
    A.4
    C.6

उत्तर – C

  1. शहरी गवर्नेस इंडेक्स में छत्तीसगढ़ का स्थान ह
    A.तीसरा
    B.चौथा
    C.पांचवा
    D.छठवां

उत्तर – A

  1. बेरोजगारी दर संबंधी आंकड़ों के हिसाब से भारत में सबसे कम बेरोजगारी दर में छत्तीसगढ़ का स्थान है
    A.पहला
    B.दूसरा
    C.तीसरा
    D.चौथा

उत्तर – B

  1. चुप्पी तोड़ो अभियान का संबंध है
    A.सोशल मीडिया बुली
    B.कृषिको का अपना ह
    C.घरेलू हिंसा
    D.झूठ के खिलाफ खड़ा रहना

उत्तर – C

  1. जागरूकता अभियान आवत हूं क्या है
    A.होम डिलीवरी
    B.ट्राफिक व्यवस्था में सुधार
    C.मितान का अपॉइंटमेंट
    D.मोबाइल मेडिकल यूनिट

उत्तर – B

  1. नंगत पीला अभियान किस अभियान का हिस्सा है
    A.मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान
    B.मलेरिया मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान
    C.माचू बाड़ी योजना
    D.धरसा विकास योजना

उत्तर – A

  1. रोका छेका अभियान क्या है
    A.शादी में एक तरीके का रसम
    B.खुले में मवेशी चराई की रोकथाम
    C.ट्रैफिक पुलिस की चेकिंग
    D.कोरोना के मास्क की चेकिंग

उत्तर – B

  1. सपनों का सौदागर पुस्तक किसके द्वारा लिखी गई है
    A.भूपेश बघेल
    B.टीएस सिंह देव
    C.अजीत जोगी
    D.अमित जोगी

उत्तर – C

  1. नगरीय निकायों से संबंधित समस्या दर्ज कराने हेतु हेल्पलाइन नंबर है
    A.108

उत्तर – D

  1. स्वामी आत्मानंद शासकीय स्कूल योजना कब से शुरू
    A.15 नवंबर 2020
    B.1 नवंबर 2020
    C.1 नवंबर 2019
    D.1 जनवरी 2020

उत्तर – B

  1. शहीद महेंद्र कर्मा तेंदूपत्ता संग्राहक सामाजिक सुरक्षा योजना का शुभारंभ हुआ
    A.9 अगस्त 2020
    B.5 अगस्त 2020
    C.1 जनवरी 2021
    D.1 नवंबर 2020

उत्तर – B

  1. मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना कब प्रारंभ हुआ
    Å.2 अक्टूबर 2019
    B.2 अक्टूबर 2020
    C.1 नवंबर 2019
    D.1 नवंबर 2020

उत्तर – A

  1. दाई दीदी क्लीनिक योजना किन के जयंती पर प्रारंभ हुआ
    A.महेंद्र कर्मा
    B.राजीव गांधी
    C.इंदिरा गांधी
    D.महात्मा गांधी

उत्तर – C

  1. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना कब प्रारम हुआ
    A. जनवरी 2019
    B.1 नवंबर 2019
    C.1 जनवरी 2020
    D.1 नवंबर 2020

उत्तर – C

  1. मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना में अधिकतम कितने रुपए तक निशुल्क इलाज संभव है
    A. 10 लाख
    B. 15 लाख
    C. 20 लाख
    D. 25 लाख

उत्तर – C

  1. मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना कब प्रारंभ हआ
    A.2 अक्टूबर 2019
    B.2 अक्टूबर 2020
    C.1 जनवरी 2021
    D.1 जनवरी 2020

उत्तर – A

  1. मुख्यमंत्री ने किसान न्याय योजना का प्रारंभ कौन सी तिथि को किया
    A.19 नवंबर 2020
    B.21 मई 2020
    C.14 अप्रैल 2020
    D.2 अक्टूबर 2020

उत्तर – B 

  1. गोधन योजना हरेली पर्व के अवसर पर कौन सी तिथि को प्रारंभ हुई
    A.20 जुलाई 2020
    B.1 नवंबर 2020
    C.5 जुलाई 2020
    D.28 जुलाई 2020

उत्तर – A

  1. विश्व आदिवासी दिवस पर कौन सी योजना का श्रीगणेश किया गया

A.राजीव गांधी युवा मितान योजना
B.इंदिरा गांधी वन मितान
C.मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान
D.दाई दादी क्लीनिक

उत्तर – B

  1. रेडी टू ईट का वितरण कौन सी योजना के तहत किया जाता है
    A.मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान
    B.मध्यान भोजन
    C.सरस्वती योजना
    D.पौनी पसारी योजना

उत्तर – A

  1. राजीव युवा मितान क्लब कब प्रारंभ किया गया
    A.1 जनवरी 2020
    B.14 जनवरी 2020
    C.14 फरवरी 2020
    D.9 अगस्त 2020

उत्तर – B

  1. पौनी पसारी योजना कब अस्तित्व में आया
    A.2 अक्टूबर 2019
    B.1 नवंबर 2019
    C.2 अक्टूबर 2020
    D.1 नवंबर 2020

उत्तर – A

  1. लॉकडाउन के दौरान पाठ्यक्रम को पूरा करने के लिए कौन सी योजना का संचालन किया गया
    A.पढ़ाई सबबो बर
    B.पढ़ाई सब कर अधिकार
    C.पढ़ाई तुंहर द्वार
    D.अब होही पढ़ाई

उत्तर – C

  1. कौन सी योजना का संबंध विद्युत से है
    A.माई बिजली एप
    B.मोर बिजली एप
    C.बिजली सबके घर
    D. विद्युत चालक

उत्तर – B

  1. मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना कब प्रारंभ हुआ
    A.20 जुलाई 2020
    B.19 जुन 2020
    C.19 नवंबर 2020
    D.6 अगस्त 2020

उत्तर – B

  1. लगभग कितने लाख किसानों का अल्पकालीन कृषि ऋण माफ किया गया
    A 10 लाख
    B.15 लाख
    C.17 लाख
    D.20 लाख

उत्तर – C

  1. तुम चो दुआर योजना क्या है
    A.करोना महामारी से बचाव हेतु घर पहुंच बैंकिंग सेवा
    B.घर पहुंच राशन सेवा
    C.घर पहुंच एफ आई आर पुलिस सेवा
    D.घर पहुँच बिजली सेवा

उत्तर – A

109.आमचो दुकान तुमचो दुवार क्या है
A.दैनिक उपयोग सामग्री का पूर्ति करना
B.घर पहुंच गाड़ी रिपेयरिंग
C.घर पहुँच मेडिकल सेवा
D.किताब कॉपी घर पहुंच सेवा

उत्तर – A

  1. मोबाइल मेडिकल यूनिट जिसका शुभारंभ 1 नवंबर 2020 को किया गया कौन सी योजना के अधीन कार्य करती है
    A.मुख्यमंत्री हार्ट क्लिनिक
    B.खूबचंद बघेल स्वास्थ्य योजना
    C.चिराय योजना
    D.शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना

उत्तर – D

  1. गांव में खेत खलियान तक पहुंचने के लिए कच्चे रास्तों को पक्का बनाया जाना चाहिए यह कौन सी योजना के तहत है
    A.नरवा गरवा घुरवा बाड़ी
    B.धर्षा योजना
    C.शुगम सड़क योजना
    D.जय जोहार योजना

उत्तर – B

  1. हांफ बिजली बिल योजना कितनी यूनिट तक बिल पर 50 पर्सेट राशि छूट होती है
    A.200
    B.300
    C.400
    D.500

उत्तर – C

  1. कुपोषण तथा एनीमिया से मुक्ति हेतु कौनसी योजना का शुभारंभ किया गया
    A.मलेरिया मुक्त बस्तर
    B.मधुर गुड योजना
    C.मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम
    D.ट्राइबल मार्ट योजना

उत्तर – B

  1. छत्तीसगढ़ के राज्यपाल हैं

उत्तर – अनसुइया उइके

115.छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री हैं

उत्तर – भूपेश बघेल

  1. छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष

उत्तर – डॉ. चरणदास महंत

  1. छत्तीसगढ़ विधानसभा उपाध्यक्ष

उत्तर – मनोज मंडावी 

  1. विधानसभा नेता प्रतिपक्ष

उत्तर – रामलाल

  1. संसदीय कार्य मंत्री

उत्तर – रविन्द्र चौबे

  1. प्रदेश के मुख्य सचिव है

उत्तर – रविन्द्र चौबे

  1. मुख्य सूचना आयुक्त है

उत्तर – MK राउत

  1. छत्तीसगढ़ के मुख्य न्यायाधीश

उत्तर – रीना कंगाले

124.छत्तीसगढ़ में अभी महिला विधायकों की संख्या है

उत्तर – 14

125 दुर्लभ प्रजाति का पैंगोलिन कहां देखा गया

उत्तर – कुनकुरी जशपुर

  1. तितलियों की दुर्लभ प्रजाति कौन से अभ्यारण में पाई गई जिसका नाम ब्लू मार्मोन है

उत्तर – भोरमदेव 

  1. हिल गीको छिपकली दुर्लभ प्रजाति की कहां देखी गई

उत्तर – कोरबा 

128.दुर्लभ सफेद भालू कहां देखा गया

उत्तर – कोरिया 

129 छत्तीसगढ़ में नवीन मेडिकल कॉलेज प्रस्तावित है
1.कोरबा 2.महासमुंद 3.कांकेर
A.1
B.1,2
C.2,3
D.1,2,3

उत्तर – D

  1. मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक पार्क की स्थापना कहां की जा रही है
    A.रायपुर
    B.भिलाई
    C.दुर्ग
    D.बस्तर

उत्तर – A

  1. यह देश का दूसरा वह प्रदेश का पहला फूड पार्क है इसकी स्थापना कहां की जा रही है
    A.धमतरी
    B.बालोद
    C.कवर्धा
    D.बेमेतरा

उत्तर – A

  1. बस्तर विद्यालय का नामकरण किन के नाम के ऊपर किया जा रह
    A.आशीष कर्मा के
    B.नंदकुमार पटेल के
    C.अजीत जोगी के
    D.इनमें से कोई नहीं

उत्तर – D

  1. बैकुंठपुर कृषि महाविद्यालय का नामकरण किन के नाम के ऊपर किया जा रहा है
    A.रामचंद्र सिंह देव
    B.अटल बिहारी वाजपेई
    C.मनोहर पारिकर
    D.महेंद्र कर्मा

उत्तर – A

  1. हाल ही में राज्य सरकार ने किसे कृषि का दर्जा दिया है
    A.हर्रा
    B.लाख
    C.बॉस
    D.साल बीजा

उत्तर – B

  1. एनटीपीसी लारा रायगढ़ का वर्तमान उत्पादन क्षमता कितना है
    A.2680m.w
    B.4000m.w
    C.1000m.w
    D.1600m.w

उत्तर – D

  1. मरवाही विधानसभा उपचुनाव में कौन सा प्रत्याशी विजय रहा
    A.अमित जोगी
    B.गंभीर सिंह
    c.केके ध्रुव
    D.अनमोल राठी

उत्तर – C

  1. जगदलपुर हवाई अड्डे का नाम किन के नाम पर किया जा रहा है
    A.काकतीय हवाई अड्डा
    B.मां दंतेश्वरी हवाई अड्डा
    C.बलिराम आजाद हवाई अड्डा
    D.रेला देवी हवाई अड्डा

उत्तर – B

  1. सर्वश्रेष्ठ दीनदयाल हथकरघा प्रोत्साहन पुरस्कार योजना 2012 का नामकरण अब बदलकर किन के नाम के ऊपर रखा गया है
    A.राज राजेश्वरी करुणा माता
    B.मिनीमाता
    C.गीता देवी
    D.सूरज बाई खांडे

उत्तर – A

  1. न्यूजीलैंड की कंपनी एवं गूगल ने छत्तीसगढ़ की कौन सी भाषा का यूनिकोड फोंट तैयार किया है
    A.हल्बी
    B.भतरी
    C.कुरुख
    D.गोड़ी

ANSWER -D

  1. राजिम पुन्नी मेला अब कौन सी नदी के तट पर लगेगा
    A.महानदी
    B.पैरी
    C.सोन्दूर
    D.महानदी पैरी सोन्दूर

उत्तर – B

  1. छत्तीसगढ़ उड़ीसा राज्य के मध्य महानदी जल विवाद संबंधित गठित न्यायाधिकरण समिति के अध्यक्षता होंगे
    A.ए एखान विलकर
    B.रविंद्र चौबे
    C.राजीव महर्षि
    D.कस्तूरी नंदन

उत्तर – A

  1. सर्वश्रेष्ठ इंजीनियरिंग संस्थानों में आईआईआईटी रायपुर का कौन सा क्रम है
    A.6
    B.7
    C.8
    D.9

उत्तर – A

  1. ए डॉग एंड हिस मैन के डायरेक्टर कौन है
    A.सिद्धार्थ त्रिपाठी
    B.सतीश जैन
    C.लक्ष्मण मस्तूरिया
    D.सतीश यादव

उत्तर – A

  1. छत्तीसगढ़ के 3 जिलों में ग्राम उद्योग प्रक्षेत्र स्थापित किया जाएगा
    1.दुर्ग 2.सुकमा 3.कोंडागांव 4.बस्तर
    A.1,2,4
    B.2,3,4
    C.1,3,4
    D.1,2,3

उत्तर – D

  1. गया दुर्लभ प्रजाति का मालाबार पीठ वाइपर देखा

उत्तर – कोरबा 

  1. छत्तीसगढ़ के नवीनतम राज्यसभा सदस्य हैं
  • 1.केटीएस तुलसी
  • 2.फूलों देवी नेताम
  • 3.छाया वर्मा
  • 4.सरोज पांडे
  • 5.रामविचार नेताम

उत्तर – 1 – 2

147 मोबाइल ऐप कवच क्या है
A.कोरोनावायरस संबंधी सूचना या जानकारी
B.पुलिस द्वारा कोरोनावायरस में सहयोग
C.इमरजेंसी स्वास्थ्य सेवा के लिए ऐप
D. राशन पानी के लिए

उत्तर – A

148 आदिम जाति संग्रहालय और आदिवासी अनुसंधान व प्रशिक्षण संस्थान कहां बनाया जा रहा है
A.अटल नगर
B.बिलासपुर
C.रायगढ़
D.बस्तर

उत्तर – A

  1. प्रथम पब्लिक फिश एक्वेरियम का निर्माण कहां किया जा रहा है
    A.रायपुर
    B.बिलासपुर
    C.दुर्ग
    D.धमतरी

उत्तर – A

  1. प्रदेश का पहला ठोस अपशिष्ट प्रसंस्करण संयंत्र जहां से 6 मेगावाट बिजली उत्पादन प्रस्तावित है
    A.धमतरी
    B.रायपुर
    C.कवर्धा
    D.सरगुजा

उत्तर – B

छत्तीसगढ़ करेंट अफेयर्स 2021 PDF Hindi

छत्तीसगढ़ राज्य के प्रमुख पदाधिकारी जनवरी 2021 की स्थिति में

  • भूपेश बघेल CM (मुख्यमंत्री) – सामान्य प्रशासन विभाग, वित्त, ऊर्जा, खनिकर्म, जनसंपर्क इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी एवं अन्य विभाग जो किसी मंत्री को आवंटित ना हो
  • टीएस सिंहदेव – पंचायत एवं ग्रामीण विकास लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण चिकित्सा शिक्षा योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी बीस सूत्री वाणिज्य कर जीएसटी
  • ताम्रध्वज साहू – लोक निर्माण, गृह, जेल, धर्मस्व, पर्यटन एवं संस्कृति
  • रविंद्र चौबे – संसदीय कार्य विधि एवं विघायी कार्य, कृषि एवं जैव प्रौद्योगिकी पशुपालन, मछली पालन जल संसाधन एवं आयाकट
  • मोहम्मद अकबर – परिवहन विभाग, आवास एवं पर्यावरण, वन विभाग खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति उपभोक्ता संरक्षण विभाग
  • उमेश पटेल – उच्च शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा कौशल विकास एवं जनशक्ति नियोजन विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी खेल एवं युवा कल्याण विभाग
  • जयसिंह अग्रवाल – राजस्व एवं आपदा प्रबंधन पुनर्वास पंजीयन एवं स्टांप
  • अनिला भेडिय़ा – महिला एवं बाल विकास समाज कल्याण
  • डा. शिव डहरिया – नगरी प्रशासन एवं विकास
  • गुरु रुद्र कुमार – लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग
  • प्रेमसाय सिंह – स्कूल शिक्षा अनुसूचित जाति जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण सहकारिता वाणिज्य कर, अबकारी उद्योग
  • कवासी लखमा – वाणिज्यिक कर आबकारी उद्योग

छत्तीसगढ़ जनवरी से नवम्बर 2021 तक करंट अफेयर्स

1. छत्तीसगढ़ उच्च न्यायलय में न्यायाधीशों की संख्या 14 से 16 बढ़कर हो गई।

2. नवगठित नगर निगम “रिसाली” का महापौर पद अन्य पिछड़ा वर्ग (महिला) के लिए आरक्षित कर दिया गया है।

3. एशिया का सर्वश्रेष्ठ प्राणवायु वाला क्षेत्र : कांगेर घाटी नेशनल पार्क, बस्तर

4. देश के एल्युमिनियम उत्पादन में भारत एल्युमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको), कोरबा का 15% योगदान है।

5. विश्व की सबसे बड़ी डिजाइन प्रदर्शनी “लंदन डिजाइन प्रदर्शनी” में छत्तीसगढ़ राज्य वन निति को प्रदर्शित किया गया।

6. बस्तर जिले के तोकापाल के तोतर ग्राम में खेत में खुदाई के दौरान 15वी से 16वी शताब्दी के मुगलकालीन सिक्के प्राप्त

7. छत्तीसगढ़ का राजकीय गमछा वेलकम गमछा-कलाकारों, बद्धजीवियों और अतिथियों का स्वागत किया जाएगा।

8. डॉ. मांडवी सिंह प्रदेश की पहली महिला कुलपति (खैरागढ़ विवि की पूर्व कुलपति)

9. समप्रिया पूजा निषाद प्रदेश की प्रसिद्ध पंडवानी गायिका है।

10. सातधार मगरमच्छ ब्रीडिंग सेंटर (प्रस्तावित) दंतेवाड़ा

11. बोधघाट मगरमच्छ पार्क (प्रस्तावित) – दंतेवाड़ा

12. डेयरी पॉलिटेक्निक कॉलेज – चोरभट्ठी (जिला-बेमेतरा)

13. सेमरा ग्राम फूड पार्क

14. मिसेज इंडिया नेशन 2021 – शीतल उपाध्याय

15. प्रदेश का पहल चाइल्ड केयर सेंटर – बालोद

16. ब्लैक राइस की खेती – दंतेवाड़ा

17. बेमेतरा जिले की ग्राम बावामोहतरा में 175 वर्ष के मगरमच्छ की मृत्यु हो जाने पर गाजे-बाजे के साथ यात्रा निकाली गई, यह – मगरमच्छ गांववासियों के लिए भगवान की तरह पूजनीय था।

CG चर्चित स्थल

सेसा पण्डुम कार्यक्रम 

  •  आयोजन – टेमरूपानी ग्राम, अंतागढ़ (जिला-कांकेर)
  •  मंदिर – प्राचीन सूर्य मंदिर
  • प्रतिमा – कोई मूर्ति नहीं। (सूर्य देव डांग के रूप में विराजित)
  • वर्जित – प्राचीन सूर्यमंदिर परिसर में कुंवारे लड़के-लड़कियों के अलावा महिलाओं का प्रवेश वर्जित होता है
  • जात्रा – हर 07 साल में एक बार जात्रा का भव्य आयोजन किया जाता है। जात्रा में पुरे बस्तर संभाग के अलावा दुसरे राज्यों के देवी देवता और समाज के लोग शामिल होते हैं। इसे “पोड़दगुमा सूर्यदेव जात्रा” कहते हैं। इसके पहले जात्रा 2016 में हुआ था। अगले जात्रा का आयोजन 2023 में प्रस्तावित है।
  • विशेष – (1.) इस मंदिर के पट साल में केवल एक बार सेसा कार्यक्रम के दिन खुलते हैं।

(2.) सूर्यदेव के नाम से दो गांवों में 10 एकड़ खेत हैं। इन्ही खेतों में उगी फसल सूर्य देव को अर्पित करने के बाद कार्यक्रम में पहुंचने वाले किसानों को दोनों में प्रदान किया जाता है। अगले वर्ष किसान बोवाई की शुरूआत इन्ही बीजों से करते हैं।

चेटुवापुरी धाम:

  • कहाँ हैं -शिवनाथ नदी के किनारे (जिला- बेमेतरा)
  • संबंध – सतनाम पंथ धार्मिक स्थल
  • समाधि – अमरदास बाबा समाधि स्थल (गुरु घासीदास जी के पुत्र)
  • मेला – पौष पूर्णिमा : छेरछेरा पर्व पर तीन दिवसीय मेले का आयोजन)

» समुद्री जीवाश्म (मैरीन फॉसिल्स) के साक्ष्य :

  • • कहाँ – हसदेव नदी के तट पर, मनेन्द्रगढ़ (जिला – कोरिया)
  • दावा – लगभग 25 से 28 करोड़ वर्ष पूर्व इस क्षेत्र में समुद्र होने के साक्ष्य
  • • पुष्टि – जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया द्वारा
  • विशेष – इस क्षेत्र में पेड़ों के कार्बनीकरण से कोयले के खदान की बहुलता
  • मांग – इस क्षेत्र को बायोडाइवर्सिटी हेरिटेज संरक्षित क्षेत्र घोषित करने की मांग।
  • समुद्री फॉसिल्स – भारत के चार जगह में समुद्री फॉसिल्स के साक्ष्य मौजूद है –
  • 1. खेमगांव (सिक्किम) 2. राजहरा (झारखण्ड) 3. सुंबासरी (अरुणाचलप्रदेश) 4. दार्जलिंग (पश्चिम बंगाल)

किंधा

  • • चर्चा में हनुमान जी का जन्मस्थली इस क्षेत्र में होने का दावा।
  • • कहाँ  + किंधा गांव (जिला – रायगढ़)
  • • तर्क – किंधा गांव रामायणकालीन किष्किंधा का अपभ्रंश है।
  • • किवदंती – इस क्षेत्र में बाली और मायावी राक्षसों के मध्य युद्ध हुआ था।
  • विशेष  – प्रदेश सरकार द्वारा यहाँ मौजूद साक्ष्य के आधार पर यह दावा किया जा रहा है की इस किंधा गांव में हनुमान जी का जन्म स्थल है। यह स्थल रामवनगमन पथ के 52 स्थलों की सूची में भी शामिल है।

राजिम माघी पन्नी मेला:

  • आयोजन – माघ पूर्णिमा से महाशिवरात्रि तक
  • तिथी  – 27 फरवरी से 11 मार्च तक
  • शुभारंभ – चरणदास महंत द्वारा (विधानसभा अध्यक्ष)
  • अध्यक्ष -ताम्रध्वज साहू (धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री)
  • पुण्य स्नान -03 स्नान 7- 27 फरवरी माघ पूर्णिमा स्नान – 06 मार्च
  • जानकी जयंती स्नान +11 मार्च
  • महाशिवरात्रि स्नान
  • विशेष – नवीन प्रस्तावित आयोजन स्थल – पैरी नदी के तट पर, 54 एकड़ प्रस्तावित भूमि, चौबे बांधा मार्ग

बालमघाट पहाड़ी:

  • • कहाँ – सोनहत (जिला- कोरिया)
  • • ऊंचाई – 1000 फिट
  • नामकरण – कोल राजा बालेंद के नाम पर (अस्थाई राजधानी)

» छत्तीसगढ़ फिल्म सिटी

  • प्रस्तावित  – पुरखौती मुक्तांगन, नवा रायपुर
  • क्षेत्र – 115 एकड़
  •  निर्माण –  हैदराबाद के रामोजी फिल्म सिटी के तर्ज पर
  • विशेष -हाल ही में छत्तीसगढ़ की फिल्म नीति बना ली गई है, इस वर्ष फिल्म सिटी का कार्य। शुरू होगा।

पाषाणकालीन औजार :

  • प्राप्त – अरपा नदी के तट पर, बिलासपुर
  •  खोजकर्ता – एंथ्रोपोलॉजी प्रो. डॉ. विनय तिवारी
  • दावा  15 सौ साल पहले अरपा नदी के तट पर मानव बस्तियाँ।
  • विशेष –  प्राप्त औजारों का उपयोग खुदाई, छिलाई और कटाई में।

आरंग में मिली प्राचीन प्रतिमाएं :

चर्चा में -हाल ही में आरंग में खुदाई एवं तालाबों के सफाई के दौरान अलग-अलग स्थानों पर प्राचीन प्रतिमाएं मिली।

• काल . . अधिकांश मुर्तिया 6वीं से 7वीं सदी की पाण्डुवंशीय कालीन है।

मूर्ति के नाम 1– देवी चामुंडा, भगवान विष्णु और उमा-महेश्वर झलमला तालाब

जैन तीर्थंकर (अनुमान- महावीर स्वामी) अँधियारखोप तालाब

खंडित शिलालेख ( संस्कृत भाषा और पूर्वी नागरी कुटिल लिपि या लिच्छवी लिपि ) -सामिया माता मंदिर

माँ महिषासुर मर्दिनी मूर्ति, यक्षिणी, बैल और शिव-पार्वती प्रतिमा – भांडदेवल मंदिर के

सावन का समीप

छत्तीसगढ़ का दूसरा रोपवे :

  • कहाँ -खल्लारी माता मंदिर, महासमुंद
  • विराजित -भीमखोज पहाड़ी पर विराजित मां खल्लारी के दर्शन के लिए सीढियाँ चढ़ी जाती है।
  • • रोपवे – इस 300 मीटर लंबे रोप-वे में कुल चार ट्रॉली होंगी। हर ट्रॉली में चार लोग बैठ सकेंगे।
  • • नोट – यह प्रदेश का दूसरा मंदिर होगा, जहां रोपवे लगाया जा रहा है। इससे पहले डोंगरगढ़ में 650 मीटर लंबा रोपवे है। रोप-वे गांव के ढेकानाल तालाब से भंडार स्थल तक बनेगा। पहाड़ी की ऊंचाई 130 मीटर है।

“केसर-ए-हिन्द” दरवाजा:

  • अन्य नाम -लाल दरवाजा
  • निर्माण – वर्ष 1877 में
  • कहाँ – रायपुर जिला (यह रवि-भवन का मुख्य प्रवेश द्वार है।
  •  विशेष – इंग्लैंड की महारानी विक्टोरिया को कैसर ए हिंद की उपाधि दी गई थी। तब 1877 में वह रायपुर आई। उनके स्वागत में यह दरवाजा बनाया गया और नाम दिया गया केसर ए हिंद दरवाजा। इसे बोलचाल की भाषा में लाल दरवाजा भी कहा जाता है। इसे रायपुर शहर की ऐतिहासिक धरोहर माना जाता है। इस तरह यह दरवाजा 143 साल पुराना है।

गौरैया तीर्थ :

  • • कहाँ – चौरेल ग्राम, गुण्डरदेही (जिला बालौद)
  • रियासत – गुण्डरदेही रियासत के अंतर्गत चौरागढ़ क्षेत्र में
  • • तट – तांदला नदी के तट पर
  • • पीठ – श्री गौरैया सिद्ध पीठ शक्ति
  • मेला -प्रतिवर्ष माघपूर्णिमा के दिन (03 दिवसीय) लोगों की अटूट श्रद्धा।
  • आस्था – गौरेया चिड़िया, गौरेया देवी तथा गौरेया मेला के प्रति

भूतेश्वर नाथ

  • • कहाँ – मरौदा ग्राम, जिला- गरियाबंद
  • • प्रसिद्ध – विश्व का सबसे विशालतम शिवलिंग
  • • शिवलिंग  अर्धनारीश्वर प्राकृतिक शिवलिंग
  • अन्य नाम – भकुर्रा महादेव (छत्तीसगढ़ी में हुंकारने की आवाज को भकुर्रा कहते है।)
  • आकार -भू-स्थल से लगभग 18 फीट ऊंचा है और परिधि में 20 फीट है।
  • दावा  – इस शिवलिंग हर साल इसकी ऊंचाई 6 से 8 इंच बढ़ रही है।
  •  किवदंती — इस शिवलिंग के बारे में बताया जाता है कि सैकड़ों साल पहले पारागांव निवासी शोभासिंह जमींदार की यहां पर खेती-बाड़ी थी। शोभासिंह जब शाम को अपने खेत में घूमने जाते थे तो उन्हें खेत के पास एक विशेष आकृतिनुमा टीले के पास सांड के हुंकारने और शेर के दहाड़ने की आवाज आती थी। यही आवाज गांव वालों ने भी सुनी। कई बार लगातार आवाज सुनने के बाद ग्रामीणों ने सांड और शेर की आसपास खोज की। लेकिन दूर-दूर तक किसी जानवर के नहीं मिलने पर टीले के प्रति लोगों की श्रद्धा बढ़ने लगी। लोग इस टीले को शिवलिंग के रूप में मानने लगे। पारागांव के लोग बताते हैं कि पहले यह टीला छोटे रूप में था। धीरे-धीरे इसकी ऊंचाई और गोलाई बढ़ती गई। जो आज भी निरंतर बढ़ ही रही है।

खान डोकरा मंदिर:

  • कहाँ – सुरडोंगर ग्राम (जिला-कोंडागांव)
  • प्रतिमा – काले पत्थर की प्रतिमा “डॉक्टर खान”
  • पूजा – साल में एक बार सितम्बर माह में एक दिन खुलता है।
  • विशेष – बस्तर जिला की 1961 जिला जनगणना पुस्तिका में भी खान देवता की उपासना का उल्लेख किया गया है।
  • कहानी –  बस्तर में वर्ष 1918 में स्पैनिश फ्लू यानी मलमली के समय में केशकाल में नागपुर से आए डॉक्टर खान ने मरीजों की काफी सेवा की और कई को ठीक भी किया। दुर्भाग्यवश डॉ. खान का निधन इसी मलमली रोग से हो गई। वे तो आज इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उनकी स्मृति में यहां भंगाराम माता के मंदिर के पास खान डोकरा के नाम से एक पत्थर रखा हुआ है। ग्रामीण देवतुल्य मानकर बीमार पड़ने पर उसकी पूजा करते हैं। डॉक्टर खान को अंडा बहुत पसंद था, इसलिए उन्हें अंडे का प्रसाद चढ़ाते हैं।

महाकौशल कथा वीथिका

  • कहाँ -रायपुर जिला
  • क्या है? – चित्रकला, मूर्तिकला और छापाकला की दुर्लभ रचनाओं का संग्रहालय।
  •  निर्माण वर्ष 1875 में राजनांदगांव रियासत के राजा महंत घासीदास जी द्वारा कराया गया था।

• विशेष

  • (1) प्रारम्भ में यहाँ महंत घासीदास द्वारा इस्तेमाल किये जाने वाले शिकार के औजार (जैसे तीर, बरछी, भाल) जानवरों के मुखौटे और खाल रखे जाते थे ।
  • (2) बाद में अंग्रेजों द्वारा इसका उपयोग शस्त्रागार के रूप में किया जाता था।
  • (3) कथा वीथिका मेहराबदार पत्थरों से बना अष्टकोणीय भवन है।

कांच का पूल:

  • कहाँ -टाटामारी, केशकाल (जिला- कोंडागांव)
  • पूल  – टाटामारी में दो पहाड़ों के बीच कांच का पारदर्शी पूल
  • • विशेष यह प्रदेश का पहला कांच का पूल है।

» चट्टान ओपन म्यूजियमः

  • कहाँ – रविशंकर यूनिवर्सिटी (रायपुर)
  • विभाग – जियोलॉजी विभाग
  • • म्यूजियम –  25 सौ करोड़ से लेकर नवीनतम चट्टान की प्रदर्शनी।

CG प्रमुख स्थल

  • 11 वीं सदी के किले के अवशेष (राजा बालम कालीन)  – तमोरा पहाड़ सूरजपूर
  • राबकोब की गुफा (प्रागैतिहासिक कालीन शैलचित्र) –  रायगढ़ जिला
  • मध्य भारत की सबसे बड़ी जैन दादाबाड़ी – रायपुर जिला
  • खालबेदी पहाड़ी (मानवाकृति शैलचित्र) – कोंडागांव जिला
  • रामपाल शिव मंदिर (बस्तर का रामेश्वरम) –  बकावंड, बस्तर
  • छत्तीसगढ़ का मॉरीशस  -महादेव हिल्स रेंज, कोरबा

cg

1. सीतामढ़ी-हरचौका (कोरिया):

कोरिया जिले की मवाई नदी से होकर सीतामढ़ी हर चौका नामक स्थान से प्रभु श्रीराम ने छत्तीसगढ़ में प्रवेश किया था।राम के वनवास काल का पहला पड़ाव यही माना जाता है। नदी के किनारे स्थित यह स्थित है, जहां गुफाओं में 17 कक्ष हैं। इसे “सीता की रसोई” के नाम से भी जाना जाता है।

2. रामगढ़ की पहाड़ी (सरगुजा):

सरगुजा जिले में रामगढ़ की पहाड़ी में तीन कक्षों वाली सीताबेंगरा गुफा है। देश की सबसे पुरानी नाट्यशाला कहा जाता है। कहा जाता है वनवास काल में राम यहां पहुंचे थे, यह सीता का कमरा था। कालीदास ने मेघदूतम की रचना यहीं की थी।

3. शिवरीनारायण (जांजगीर चांपा):

जांजगीर चांपा जिले के इस स्थान पर रुककर भगवान राम ने शबरी के जूठे बेर खाए थे। यहां जोक, महानदी और शिवनाथ नदी का संगम है। यहां नरनारायण और शबरी का मंदिर भी है। मंदिर के पास एक ऐसा वट वृक्ष है, जिसके दोने के आकार में पत्ते हैं।

4. तरतरिया (बलौदाबाजार):

बलौदाबाजार भाटापारा जिले के इस स्थान को लेकर जनश्रुति है कि महर्षि वाल्मीकि का आश्रम यहीं था। तुरतुरिया ही लव-कुश की जन्मस्थली थी। बलभद्री नाले का पानी चट्टानों के बीच से निकलता है, इसलिए तुरतुर की ध्वनि निकलती है, जिससे तुरतुरिया नाम पड़ा।

5. चंदखुरी (रायपुर):

रायपुर जिले के 126 तालाब वाले इस गांव में जलसेन तालाब के बीच में भगवान राम की माता कौशल्या का मंदिर है। कौशल्या माता का दुनिया में यह एकमात्र मंदिर है। चंदखुरी को माता कौशल्या की जन्मस्थली कहा जाता है, इसलिए यह राम का ननिहाल कहलाता है।

6. राजिम (गरियाबंद):

गरियाबंद जिले का यह प्रयाग कहा जाता है, जहां सोंढुर, पैरी और महानदी का संगम है। कहा जाता है कि वनवास काल में राम ने इस स्थान पर अपने कुलदेवता महादेव की पूजा की थी, इसलिए यहां कुलेश्वर महाराज का मंदिर है। यहां मेला भी लगता है।

7. सिहावा (धमतरी):

धमतरी जिले के सिहावा की विभिन्न पहाड़ियों में मुचकुंद आश्रम, अगस्त्य आश्रम, अंगिरा आश्रम, श्रृंगि ऋषि, कंकर ऋषि आश्रम, शरभंग ऋषि आश्रम एवं गौतम ऋषि आश्रम आदि ऋषियों का आश्रम है। राम ने दण्डकारण्य के आश्रम में ऋषियों से भेंट कर कुछ समय व्यतीत किया था।

8. जगदलपुर (बस्तर):

बस्तर जिले का यह मुख्यालय है। चारों ओर वन से घिरा हुआ है। यह कहा जाता है कि वनवास काल में राम जगदलपुर क्षेत्र से गुजरे थे, क्योंकि यहां से चित्रकोट का रास्ता जाता है। जगदलपुर को पाण्डुओं के वंशज काकतिया राजा ने अपनी अंतिम राजधानी बनाई थी।

9. रामाराम (सुकमा):

सुकमा से 8 किलोमीटर दूर रामाराम में चिटमिटिन अम्मा देवी का प्राचीन मंदिर है। मान्यता है कि वनवास के दौरान दक्षिण की तरफ जाने से पहले राम यहां भी आए थे और भूदेवी की आराधना की थी।

CG प्रमख पदाधिकारी 2021

  • 1. छग विद्युत नियामक आयोग अध्यक्ष – हेमंत वर्मा
  • 2. अटल बिहारी वाजपेयी यूनिवर्सिटी कुलपति – प्रो. अरूण दिवाकर नाथ बाजपेयी
  • 3. ऑल इण्डिया फॉर्म ऑफ रेरा अध्यक्ष – विवेक ढांढ
  • 4. असिस्टेंट सॉलिसिटर जनरल – रमाकांत मिश्रा
  • 5. खैरागढ़ संगीत विश्वविद्यालय कुलपति – ममता चंद्राकर
  • 6. छत्तीसगढ़ फिल्म असोसिएशन, अध्यक्ष – दिलीप षडंगी
  • 7. छत्तीसगढ़ टेनिस संघ अध्यक्ष – मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
  • 8. छत्तीसगढ़ खनिज विकास निगम – गिरीश देवांगन
  • 9. राज्य पिछडा वर्ग कल्याण बोर्ड –  सियाराम साहू
  • 10. राज्य महिला आयोग  किरणमयी नायक –  किरणमयी नायक
  • 11. अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण – भुवनेश्वर बघेल
  • 12. ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग प्राधिकरण – दलेश्वर साहू
  • 13. राज्य वन विकास निगम – देवेन्द्र बहादुर सिंह
  • 14. राज्य गृह निर्माण मंडल  – कुलदीप जुनेजा अग्रवाल
  • 15. राज्य नागरिक आपूर्ति निगम रामगोपाल
  • 16. राज्य पाठ्य पुस्तक निगम – शैलेष नितिन त्रिवेदी
  • 17. रायपुर विकास प्राधिकरण  – सुभाष धुप्पड
  • 18. समाज कल्याण बोर्ड – करुणा शुक्ला
  • 19. खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड –  राजेन्द्र तिवारी
  • 20. राज्य कृषि कल्याण परिषद – सुरेंद्र शर्मा
  • 21. राज्य पादप वनोषधि बोर्ड – बालकृष्ण पाठक
  • 22. राज्य श्रमिक कल्याण बोर्ड – सफी अहमद
  • 23. राज्य खाद्य आयोग –  गुरुप्रित बाम्बरा
  • 24. राज्य गौ सेवा आयोग महंत – राम सुंदर दास
  • 25. राज्य सहकारी बैंक अपेक्स – बैजनाथ चंद्राकर
  • 26. राज्य भंडार गृह निगम – अरुण वोरा
  • 27. राज्य अन्त्यावसायि सहकारी एवं वित्त विकास निगम –  धनेश पाटिला
  • 28. राज्य हस्तशिल्प बोर्ड – चंदन कश्यप
  • 29. राज्य मछुआरा कल्याण बोर्ड – एम आर निषाद
  • 30. नवीकरणीय ऊर्जा विकास एजेंसी – मिथिलेश स्वर्णकार
  • 31. छत्तीसगढ़ कबड्डी संघ, अध्यक्ष – डॉ. प्रमोद कुमार साहू

11 आयोगों के अध्यक्षों को कैबिनेट का दर्जा

आदेश – सामान्य प्रशासन विभाग

पद – असंवैधानिक पद

प्रावधान –  164(1ए) किसी राज्य की मंत्रि परिषद में, मुख्यमंत्री सहित मंत्रियों की कुल संख्या उस राज्य की विधानसभा के सदस्यों की कुल संख्या के 15 प्रतिशत से ज्यादा नहीं होगी। लेकिन किसी राज्य में मुख्यमंत्री सहित मंत्रियों की संख्या बारह से कम नहीं होगी।

(91वां संविधान संशोधन 2003)

 दर्जा -संबंधित आयोग अध्यक्षों को सिर्फ शिष्टाचार एवं सुविधा मुहैया मात्र के लिए कैबिनेट मंत्री का दर्जा।

.

CG विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी

> पोलावरम बांध परियोजना :

  • • शुरुआत – वर्ष 1978
  •  निर्माण – गोदावरी नदी
  • • पूर्ण – जून 2022
  • क्षमता – 960 MW विद्युत उत्पादन
  • • लाभान्वित – आंध्रप्रदेश
  • • प्रभावित छत्तीसगढ़, तेलंगाना और ओडिशा

– जनजाति – → गांव – + किसान –

दोरला जनजाति प्रभावित 07 गांव के 1400 लोग विस्थापित 545 किसानों के 1390 हेक्ट. रकबा डुबान क्षेत्र में

Amazon.in पर छत्तीसगढ़ के उत्पाद उपलब्ध : 

  • उत्पाद 23 हर्बल उत्पाद
  • • ब्रांड “छत्तीसगढ़ हर्बल्स”
  • amazon • प्लेटफार्म
  • ऑनलाइन प्लेटफार्म अमेजन एप पर
  • प्रथम ग्राहक – मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ हर्बल्स के उत्पादों के अमेजन एप पर प्रथम ग्राहक बने। उन्होंने इस एप पर महिला स्व सहायता समूहों द्वारा तैयार ‘वन शहद’ के
  • लिए ऑर्डर किया।
  • विशेष –  वन शहद, आर्गेनिक बस्तर काजू, चिरौंजी, महुआ लड्डू जैसे 23 उत्पाद अब अमेजन पर उपलब्ध हो गए हैं।

स्वास्थ्य सेवाओं को इंडस्ट्रीज का दर्जाः

  • • दर्जा – स्वास्थ्य सेवाओं को इंडस्ट्रीज का दर्जा देने वाला छत्तीसगढ़ पहला राज्य।
  • • उद्देश्य – अस्पतालों की कमी दूर करने और खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी को पूरा करना।
  • • क्रियान्वयन – सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में निजी अस्पताल खोलने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है। इसके तहत ग्रामीण क्षेत्रों में अस्पताल खोलने वाले डाक्टर या संस्थान को उद्योगों की तरह रियायतें दी जाएंगी।

> इंडस बेस्ट मेगा फड पार्क:

  • • कहाँ –  बेमता-सरोरा (जिला-रायपुर)
  • • निर्माण शुरू वर्ष 2008-09 में
  • • पूर्ण/ उद्घाटन – 03 जून 2021
  • • उद्घाटन केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर द्वारा
  • क्षेत्र  –  63.8 एकड़ भूमि
  • उद्देश्य – किसानों, प्रसंस्करणकर्ता और खुदरा विक्रेताओं को एक साथ लाकर कृषि उत्पादन को बाज़ार से जोड़ने के लिये एक तंत्र प्रदान करना है ताकि मूल्यवर्द्धन को अधिक, अपव्यय को कम तथा किसानों की आय को ज़्यादा करके रोज़गार के नए अवसर (विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्र में) सुनिश्चित किये जा सकें।
  • • विशेष – इस फूड पार्क से करीब 5000 लोगों को रोजगार मिलेगा तथा लगभग 25000 किसान लाभान्वित होंगे।

»CG Sports App :

  • • क्या है? छत्तीसगढ़ का पहला स्पोर्ट्स एप्प
  • • उद्देश्य – खेल, खिलाडियों और खेल प्रशंसकों के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म।
  • • विशेष – यह एक मल्टीपर्पस स्पोर्ट्स एप्प है, जिसमे सभी खेलों और उनसे जुड़ी जानकारी को शामिल किया गया है।

> रत्न विज्ञान:

  • • क्या है? भू-गर्भ शास्त्र के अध्याय के रूप में रत्न विज्ञान का अध्ययन।
  • • संचालन – पं. रविशंकर विश्वविद्यालय
  • • शुरुआत – शैक्षणिक सत्र 2021-22
  • • विशेष – रत्न विज्ञान से संबंधित पाठ्यक्रम का संचालन करने वाला रविवि प्रदेश का पहला और एकमात्र विश्वविद्यालय होगा।

» कोविड कवच :

  • • क्या है?इम्युनिटी वर्धक हर्बल उत्पाद
  • मर्यादित – छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज सहकारी संघ द्वारा
  • • सुरक्षा – बुखार, सिरदर्द, सर्दी-खांसी, कीटाणु नाशक एवं फेफड़ो में संक्रमण से सुरक्षा
  • • पैकेट -गियोल चूर्ण, आमलकी चूर्ण, अश्वगंधा चूर्ण, सर्व ज्वरहर चूर्ण, शहद, आंवला रस, च्वनप्राश और सैनेटाइजर उपलब्ध।
  • • विशेष “कोविड कवच” छत्तीसगढ़ शासन का ब्रांड है। हाल ही में ट्राइफेड ने छत्तीसगढ़ के कोविड कवच हर्बल उत्पादों का चयन अंतरराष्ट्रीय योग दिवस में दुनियाभर के योग्य प्रतिभागियों को गिफ्ट पैक वितरित किए जाने के लिए किया है।

> बिलासा बाई केवटिन हवाई अड्डाः

  • • शुरुआत 01मार्च 2021
  • • श्रेणी 3 CVFR

 • उड़ाने बिलासपुर + प्रयागराज – दिल्ली

          बिलासपुर = जबलपुर + – दिल्ली विशेष

(1.) नवीनतम हवाईपट्टी का प्रावधान – कोरिया जिला में

(2.) आधुनिक एयर कार्गो हब विकसित – स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट

(3.) नवीन हवाई अड्डा भूमिपूजन – माँ महामाया हवाई अड्डा (अंबिकापुर)

माँ दंतेश्वरी हवाई अड्डा

• लाइसेंस प्राप्त – 21 सितंबर 2020

श्रेणी  – 2 CVFR

• उड़ाने. – हैदराबाद और रायपुर के लिए

> छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल :

• गठन – 15 नवम्बर 2000

  • • चर्चा में – 05 बिजली का पुनर्गठन कर 03 बिजली कंपनी बनाये जाने का निर्णय ।
  • • पुनर्गठन – 01 जनवरी 2009 में पुनर्गठन कर 05 कंपनी का निर्माण किया गया था।
  • • 05 बिजली कंपनी- 1 होल्डिंग
  • लागु- 01 अप्रैल 2021 से

2. जनरेशन (05 बिजली कंपनी)

3. डिस्ट्रीन्यूशन

1. जनरेशन

4. ट्रांसमिशन

2. डिस्ट्रीन्यूशन

5 ट्रेडिंग

3. ट्रांसमिशन

» चंदलाल मेडिकल कॉलेज :

  • • कहाँ है? जिला दुर्ग
  • • चर्चा में – राज्य शासन द्वारा इस मेडिकल कॉलेज का अधिग्रहण कर शासकीयकरण किया गया जाएगा

» छत्तीसगढ़ का पहला वर्चुअल कोर्ट :

  • 20 मार्च 2021 (मुख्य न्यायाधीश पी आर रामचंद्र मेनन द्वारा)
  • • कहाँ-  रायपुर में
  • • उद्देश्य – डिजिटलीकरण को बढ़ावा देना, ऑनलाइन प्रणाली से तेजी से मामलों का निपटान तथा कम संसाधन की आवश्यकता और लोगों को जल्द न्याय दिलाना।
  • • एप्लीकेशन – वर्चुअल कोर्ट एप्लीकेशन को राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र द्वारा उच्चतम न्यायालय की ई-समिति के मार्गदर्शन में तैयार किया है।

• विशेष

(1.) रायपुर स्थित नए न्यायालय भवन में निर्मित 18 अदालत कक्षों की ऑनलाइन कोर्ट है।

(2.) अभी सिर्फ मोटर व्हीकल एक्ट के लिए ही वर्चुअल कोर्ट शुरू किया गया है।

> दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) का सबसे बड़ा सोलर प्लांट:

  • प्रस्तावित – भिलाई -चरोदा (जिला-दुर्ग)
  • सहयोग – रेलवे एनर्जी मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड के सहयोग से क्षमता 50 मेगावाट
  • • लागत – 310 करोड़
  • • लीज भूमि 210 एकड़ (27 साल के लिए रेलवे ने कंपनी को लीज पर)
  • • मॉड्यूल – 1,54,560 सोलर  मॉड्यूल लगाए जाएंगे
  • • विशेष  – मार्च 2019 में सोलर प्लांट लगाने के काम को अप्रूवल मिला। अक्टूबर 2021 तक काम पूरा हो जाएगा।

> सुपर कम्पोस्ट खादः

  • • क्या है ? उच्च जैविक गुणों से भरपूर सुपर कम्पोस्ट खाद
  • योजना – गोधन न्याय योजना के अंतर्गत
  • मूल्य –  ₹06 प्रति किलो
  • उपलब्ध – 02 किलो. 05 किलो और 30 किलो के बैग में |
  • विशेष – राज्य में निर्मित 5586 गौठानों में अब तक 47.65 लाख क्विंटल गोबर क्रय किया जा चुका है, जिसके एवज में गोबर विक्रेताओं को 95 करोड़ 31 लाख रूपए का भुगतान किया गया है। गौठानों में अब तक दो लाख 26 हजार 316 क्विंटल वर्मी कम्पोस्ट खाद का उत्पादन तथा एक लाख 21 हजार 172 क्विंटल खाद का विक्रय किसानों एवं शासकीय विभागों को किया गया है।

> वासुकी:

  • • क्या है? – भारत की सबसे लंबी रेलगाड़ी
  • • लम्बाई – 3.5 कि.मी.
  • • डिब्बे – 295 डिब्बे (कुल-300 डिब्बे)
  • मंडल – रायपुर रेल मंडल
  • • स्पीड – अधिकतम 100 किमी प्रति घंटा भिलाई से कोरबा के मध्य पौराणिक कथा के अनुसार वासुकी शिव का परम भक्त होने के कारण वह शिव के शरीर पर (गले) निवास था। कहते हैं कि समुद्र मंथन के दौरान वासुकी नाग को ही रस्सी के रूप में मेरु पर्वत के चारों ओर लपेटकर मंथन किया गया था।

LONGEST TRAIN OF INDIA

» सुपर शेष नाग:

  • -• क्या है? –  भारत की दूसरी सबसे लम्बी ट्रेन
  • • जोन  –  दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे, बिलासपुर द्वारा
  • • लंबाई – 2.8 किमी
  • • कुल लोड – 20,906 टन
  • • कोयला लोड – 16 हजार टन (700 ट्रक के बराबर) कोयला लोड
  • • स्टेशन – कोरबा से भिलाई के बीच (280 किमी)
  • इंजन  – 04 (01 मुख्य + 03 पिछले)चर्चित
  • विशेष –  इस ट्रेन ने 4 लोडेड मालगाड़ियों के कुल 20,906 टन भार के साथ कोरबा, छत्तीसगढ़ से अपना पहला सफर तय किया। इस मालगाड़ी में डिस्ट्रीब्यूटेड पावर वायरलेस कंट्रोल सिस्टम (डीपीडब्ल्यूसीएस) का उपयोग किया गया, जिसमें लीडिंग पावर (सामने का इंजन) जीपीएस के माध्यम से पीछे लगे तीनों इंजन से लिंक रहा।

मालगाड़ियां

  • मालगाड़ी का नाम
  • 1 पायथन
  • 2  एनाकोंडा
  • 3 सुपर एनाकोंडा
  • बाहुबली –  तीन खाली मालगाड़ी
  • 4  शेषनाग
  • 5  सुपर शेषनाग
  • 6 वासुकी

> डैनेक्स (DanNex):

  • • पूरा नाम ..  दंतेवाड़ा नेक्स्ट
  • क्या है? – गारमेंट/कपड़े का ब्रांड
  • • फैक्ट्री — नवा दंतेवाड़ा गारमेंट फैक्ट्री
  • विशेष – यह छत्तीसगढ़ की पहली खुद के ब्रांड वाली गारमेंट फैक्ट्री है
  • • MOU –  CRPF जवान वर्दी, NMDC कर्मचारी यूनिफॉर्म, ट्राइफेड आदि से अनुबंध
  • • नोट – दंतेवाड़ा में इन दिनों रोजगार का अच्छा माहौल है। यहां कपड़ों के अलावा लघु क्नोपज, हैंडीक्राफ्ट जैसे कई सारे उत्पाद दंतेवाड़ा में बन रहे हैं। ये सब भी डैनेक्स के नाम से ही जाने जाएंगे।

> CG Teeka :

  • • क्या है? – कोसेना वैक्सीन टीकाकरण रजिस्ट्रेशन वेब पोर्टल
  • • संचालन – छत्तीसगढ़ इंफोटेक प्रमोशन सोसाइटी (CHIPS)
  • टीकाकरण  – 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के व्यक्ति टीकाकरण
  • • वेबसाइट लिंक – www.cgteeka.cgstate.gov.in | only For 18 to 44 age beneficiary

» छत्तीसगढ़ वर्चुअल स्कूल: 

  • • क्या है? – ऑनलाइन क्लासेस (पढ़ाई से लेकर परीक्षा तक सारी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी।)
  • . कक्षा  – क्लास 9वीं से 12वीं तक के लिए
  • • उपलब्ध – virtualschool.cg.nic.in में
  • • सत्र – शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए
  • • दावा – छत्तीसगढ़ का पहला वर्चुअल स्कूल होगा इसका निर्माण एनआईसी कर रहा है।
  • • सुविधा – वर्चुअल स्कूल पोर्टल में सब्जेक्ट वाइज लर्निंग, वीडियो, स्टडी मैटेरियल औरअसाइनमेंट उपलब्ध रहेंगे।
  • • पाठ्यक्रम – वर्चुअल स्कूल का पाठ्यक्रम छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के 30% पाठ्यक्रम में कटौती कर तैयार किया गया है। वर्चुअल स्कूल के अंतर्गत सभी विषय के पाठ्यक्रम में 10 ईकाइयों में डिवाइड किया जाएगा।

> kakarathas.com (का करथस डॉट कॉम):

  • • क्या है? – छत्तीसगढ़ का पहला सोशल मीडिया साईट विकसित
  • इंजीनियर ऋषभ जायसवाल (अंबिकापुर)
  • • विशेष – फेसबुक व व्हाट्सएप की तरह सोशल मीडिया साइट
  • > मेडिकल उत्पाद:
  • चर्चा में – प्रदेश सरकार के नई औद्योगिक नीति में शामिल
  • • नीति औद्योगिक नीति 2019-24
  • • श्रेणी – उच्च प्राथमिकता श्रेणी

• उत्पाद – नवीन सिलिंडर, आक्सीजन कंसन्ट्रेटर, क्रायोजेनिक गैस टैंकर, फेस मास्क, नान रिब्रिदर मास्क, आक्सीजन फ्लो मीटर, नेसल केन्यूला, वेंटिलेकर, सर्जिकल दस्ताने, पीपीई किट, ओवर आल बाडी प्रोटेक्टर, कोविड व अन्य संक्रामक बीमारियों के टेस्ट में उपयोग में लाए जाने वाले उपकरण, फार्मास्युिटिकल्स, बीमारियों से संबंधित स्वास्थ्य प्रौद्योगिकी उपकरण और दवाएं, टीका बनाने के उपकरण, आरटीपीसीआर टेस्ट, ट्र-नाट टेस्ट, एंटीजन टेस्ट के लिए आवश्यक रिजेंट्स सम्मिलित किए गए हैं।

> सी-मार्ट स्टोर: छत्तीसगढ़ी ब्रांड को विशिष्ट पहचान दिलाना।

  • • क्या है? – राज्य एवं राज्य के बाहर विशिष्ट छत्तीसगढ़ी ब्रांड के स्टोर स्थापित करना है। स्थापना
  • • सुविधा –  सभी सामग्री एक ही छत के नीचे विपणन की सुविधा प्रदान की जाएगी।
  • उपलब्ध – कृषि उत्पाद: स्थानीय कृषि उत्पाद जैसे ढेकी से कुटा चावल, घानी से निकला खाद्य तेल, कोदो-कुटकी, मक्का, दलहन फसलें आदि वनोपज : विविध वनोपज जैसे इमली, महुआ, हर्रा, बहेड़ा, आंवला, शहद, फूलझाडू इत्यादि तथा वनोपज से निर्मित उत्पाद शिल्प : टेराकोटा, बेलमेटल, बांसशिल्प, चर्मशिल्प, लौहशिल्प, कोसा सिल्क छत्तीसगढ़ी व्यंजन: विभिन्न स्थानीय छत्तीसगढ़ी व्यंजन

> सॉफ्टवेयर और इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियर्स एक्सीलेंस सेंटर:

  • प्रस्तावित – स्मृति नगर, भिलाई (जिला-दुर्ग)
  • विकसित –  सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क्स ऑफ़ इंडिया और एसटीपीआई राज्य चिप्स एजेंसी द्वारा
  • • अनुसंधान इंजीनियर को अपने अनुसंधान को मूर्त रूप देने प्लेटफार्म उपलब्ध हो सकेगा
  • विशेष – सेंट्रिक सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में सॉफ्टवेयर और इलेक्ट्रॉनिक सेंटर में रिसर्च करने वाले इंजीनियर उसको स्थान के साथ इंफ्रास्ट्रक्चर और आर्थिक मदद दी जाएगी

» इंस्टीट्यूट ऑफ ड्राइविंग ट्रेनिंग एंड रिसर्च (IDTR):

  • • प्रस्तावित – तेंदुआ-नवा रायपुर (जिला – रायपुर)
  • छेत्र 20 एकड़
  • लगत – 17 करोड़
  • • उद्देश्य – ड्राइविंग प्रशिक्षण के लिए सिम्युलेटर आधारित ट्रेनिंग

> कोरबा-III ताप विद्युत संयंत्र बंद

  • स्थापना वर्ष 1976 और 1981 में
  • • क्षमता – 120 मेगावाट की 02 इकाइयां
  • • सहयोग – भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) के सहयोग से
  • बंद – 31 दिसंबर 2020 को
  • कारण –  प्रदूषण अधिक होने के कारण नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) ने राज्य सरकार से इसे बंद करने की सिफारिश की थी।
  • विशेष – इस तप विद्युत सयंत्र के स्थापना के बाद ही कोरबा को “ऊर्जा नगरी” के रूप में पहचान मिली।

महत्वपूर्ण मोबाईल एप्प और वेबसाइट

  • दामिनी एप्प – आकाशीय बिजली की जानकारी
  • मेघदूत एप्प – मौसम की जानकारी
  • युवोदय अकादमी एप्प – प्रतियोगी परीक्षा की तयारी कर रहे युवाओं की सहायता के लिए।
  • ट्रेवल बस्तर डॉट कॉम – बस्तर आने वाले पर्यटकों की सुविधा के लिए पर्यटन मानचित्र उपलब्ध
  • Cgteeka.com – कोरोना वैक्सीन टीकाकरण रजिस्ट्रेशन वेब पोर्टल CG Sports App – मल्टीपर्पस स्पोर्ट्स एप्प

cg forest current affairs 2021

वन एवं वन्य जीव 2021-22 updated

  • झींगुर की नै प्रजाति की खोज:कहाँ – कुर्रा गुफा (लैलूंगा, रायगढ़) .
  •  वर्ग – अरकोनोमिमस सॉस्योर नामकरण “इंडिमिसास जयंती झींगुर”
  • रहवास – श्रीलंका, मलेशिया एवं ब्राजील के जंगलों में खोजकर्ता प्रोफेसर जयंत विश्वास (प्रदेश के प्रसिद्ध गुफा अन्वेषक)

विशेष —

  • (1.) इसका नामकरण, गुफा अन्वेषक ‘प्रो. जयंत बिस्वास’ के नाम पर किया गया है।
  • (2.) जयंती की खोज के बाद अरकोनोमिमस जाति अब कुल 12 प्रजातियों के नाम से जाना जाएगी।
  • (3.) इस नई प्रजाति के नर ध्वनि उत्पन्न नहीं कर सकते और इनकी मादाओं के कान नहीं होते।

» जोकर बटरफ्लाई:

  • क्या है?  तितली की एक विशेष प्रजाति
  • वैज्ञानिक नाम – बाइब्लिया इलिथिया
  • देखी गई – चरोदा (जिला-दुर्ग)| अविनाश मौर्य द्वारा
  • विशेष + देश में अब तक 8 राज्यों में ही इस प्रजाति को देखा गया था, इसके लिए अनुकूल स्थानों में छत्तीसगढ़ नौवां राज्य है।

» गिधवा-परसदापक्षी महोत्सव 2021 

पक्षी महोत्सव: 2021

  • चर्चा में प्रदेश (मध्य भारत) का पहला पक्षी महोत्सव
  • कहाँ  गिधवा-परसदा (बेमेतरा जिला)
  • आयोजन 31 जनवरी से 02 फरवरी 2021
  • थीम   हमर चिरई – हमर चिन्हारी

विशेष –

  • (1.) बेमेतरा के गांव गिधवा और परसदा में साइबेरियन, मंगोलियन और बांग्लादेशी 150 से अधिक प्रजातियों के पक्षियों का बसेरा है।
  • (2.) गिधवा नांदघाट में 100 एकड़ में फैले पुराने तालाब के अलावा परसदा में भी 125 एकड़ के जलभराव वाला जलाशय है। यह क्षेत्र प्रवासी पक्षियों का अघोषित अभयारण्य माना जाता है

» हिरण अभ्यारण्य:

  • कहाँ – तपकरा वन परिक्षेत्र, जशपुर जिला
  • प्रस्तावित सतपुरिया पहाड़ी क्षेत्र, फरसाबहार
  • दावा – हिरण की संख्या के आधार पर यह देश का तीसरा बड़ा हिरण अभ्यारण्य होगा।
  • प्रथम – केदारनाथ सेंचुरी (उत्तराखंड)
  • द्वितीय – महावीर सेंचुरी (गोवा)

» शकरमाउथ कैटफिश (क्रोकोडाइल मछली)

  • कहाँ – भोरमदेव तालाब, कबीरधाम
  • क्षेत्र अमेजन नदी (दक्षिण अमेरिका) में पायी जाती है। .
  • विशेष – अजीब मुँह वाली शकरमाउथ कैटफिश मांसाहारी होती है, वह नदी और तालाबों में अपने आसपास की जीव-जंतुओं को खाकर जिंदा रहती है। इसके रहते अन्य मछली पनप नहीं पाते। यह मछली खाने लायक नहीं होती, यह पूरी तरीके से स्वादहीन होतीहै।

» “महाशीर पाई” मछली (टाइगर ऑफ रिवर): 

  • उपनाम टाइगर फिश (शेर प्रजाति की मछली)
  • वैज्ञानिक नाम Tor putitora
  • स्थानीय नाम “खुसेरा” मछली
  • उपस्थिति पश्चिम घाटी व हिमालय में मौजूद जलधाराओं, नर्मदा नदी में . छ.ग. में सिकासार जलाशय, गरियाबंद
  • पालन कबीरधाम जिला (10 गांव का चयन)

 विशेष-

  • मध्यप्रदेश सरकार ने 2011 में इसे राजकीय मछली का दर्जा दिया हुआ है।
  • चर्चा में – मछली चतुर व बलशाली होती है पर प्रजनन काल में इसकी शक्ति शिथिल हो जाती है। इसी समय आसानी से इनका शिकार किया जाता है। यही वजह है कि इनकी संख्या तेजी से घट रही है।

»  एशिया का दूसरा जंगल सफारी: 

  • प्रस्तावित कबीरधाम जिला
  • Chetra  – 110 एकड़ भूमि
  • लागत 50 करोड़

विशेष

  • एशिया का सबसे बड़ा जंगल सफारी रायपुर जिले में स्थित है, जो करीब 800 एकड़ में
  • फैली एशिया की सबसे बड़ी मानव निर्मित सफारी है।

» माउस डियर (चित्तीदार मूषक मृग): 

  • क्या है? –चूहे की तरह दिखने वाला दुर्लभ हिरण
  • प्रजाति – ट्रैगुलस ममिन्ना
  • संरक्षित अमराबाद टाइगर रिजर्व, तेलंगाना में संरक्षित
  • चर्चा में हाल ही में यह अबूझमाड़ (ओरछा) के जंगलों में देखा गया। –

विशेष 

  • (1.) मूषक मृग वर्ष 2016-17 में उदंती अभ्यारण्य नोवा नेचर द्वारा रिकॉर्ड किया गया।
  • (2.) कुछ वर्ष पूर्व ऐसा ही माउस डियर कांगेर घाटी नेशनल पार्क में भी देखा गया था।

» प्रदेश में दो नए टाइगर रिजर्व

  • प्रस्तावित – गुरुघासीदास नेशनल पार्क (कोरिया) तमोर पिंगला अभ्यारण्य (सूरजपुर)
  • क्षेत्र 2829 वर्ग कि.मी.

> जोन बफर जोन

जैवविविधता cg gk

  •  जापानी तकनीक आधारित जैव विविधता पार्क :
  •  चर्चा में दुर्ग संभाग का पहला जैव विविधता पार्क
  • कहाँ – फूंडा ग्राम, पाटन सुसाशीभूपेशवचरजी कहा कि
  • क्षेत्र 20 एकड़ क्षेत्र में
  • पार्क – अरबोरिटम (वनस्पति वाटिका)
  • परियोजना – 5 वर्षों की (80 लाख रुपए की लागत से)
  • विकसित मियावाकी तकनीक, जापान
  •  विशेष इसमें 10 गुना तेजी से पौधे बढ़ते हैं और 30 गुना सघन वन तैयार होता है। वनस्पति वाटिका में 100 से ज्यादा प्रजातियों के लगभग 3000 पेड़ लगाए जाएंगे। इसमें मुख्य रूप से हल्दू, मुंडी, साल, साजा, सागौन, खमार, सेमल, कुसुम, हर्रा ,बहेरा, पलाश, कौहा, जाम, पीपल, बरगद, कटहल ,आम ,आंवला सहित अन्य प्रजातियों के पेड़ पौधे लगाए जाएंगे।

» लेमरू एलिफेंट रिजर्व

  • कोर जोन  कोरबा
  • क्षेत्रफल  1995.48 वर्ग किलोमीटर
  • वनमंडल क्षेत्र कोरबा, कटघोरा, धरमजयगढ़ एवं सरगुजा वनमंडल क्षेत्र
  • विशेष प्रदेश का पहला हाथी अभ्यारण्य (एलिफेंट रिजर्व)
  • चर्चा में प्रदेश सरकार एलिफेंट रिजर्व का क्षेत्र कम कर 450 वर्ग किमी किये जाने का प्रस्ताव लाया गया है।

» चिरौंजी:

  • चर्चा में रेड डाटा बुक में शामिल
  • शामिल आदिवासी बहुल क्षेत्र में वन विनाश के कारण इसकी प्रजाति तेजी से विलुप्त हो रही है।
  • उपयोग मिठाई, हलवा, खीर, लड्डू, पाक और मेवे का स्वाद व शरीर में इम्युनिटी बढ़ाने में बहुउपयोगी।

विशेष अंतरराष्ट्रीय प्रकृति संरक्षण संघ (आइयूसीएन) ने इस पौधे को रेड डाटा बुक में शामिल कर लिया है। फिलहाल यह लो रिस्क लीस्ट कंसर्नड (कम जोखिम पर चिंताजनक) की श्रेणी में है।

» गिलोय:

  • चर्चा में गिलोय को केंद्र सरकार जल्द ही राष्ट्रीय औषधि घोषित कर सकती है।
  • गुण एंटीबायोटिक, एंटीएलर्जिक, एंटी डायबिटिक, एंटी इनफ्लेमेटरी व एंटी ऑक्सीडेंट गुण होते हैं।
  • लाभ  इसे शरीर का इम्युन सिस्टम ठीक करने के लिए भी सेवन किया जाता है।
  • विशेष यह स्वाइन फ्लू, जीका वायरस, डेंगू, मलेरिया, डायबिटीज की बीमारी में काफी कारगर

» बोड़ा:

  • क्या है? एक वनोपज एवं खाद्य पदार्थ
  • प्राप्त सरगी जंगल (कोण्डागांव)
  • पहली बारिश के बाद साल वनो में वृक्षों के नीचे उगते है।
  •  उपज ₹ 2000 प्रति किलो

»  तेंदपत्ता संग्रहण 2021:

  • पारिश्रमिक दर – ₹4000 प्रति मानक बोरा
  • संग्रहण – मान लगभग 13 लाख आदिवासी परिवार द्वारा
  • lakshya– 16 लाख 71 हजार मानक बोरा तेंदूपत्ता संग्रहण
  • उच्च गुणवत्ता तेंदूपत्ता – लेमरू और उड़उड़ा (कोरबा जिला)

CG कृषि gk 2021 updated

  • .धान खरीदी (खरीफ वर्ष 2020-21): .
  • तिथि – 01 दिसंबर 2020 से 31 जनवरी 2021
  • MSP – सामान्य – ₹ 1868 प्रति क्विंटल
  • ग्रेड-ए – ₹ 1888 प्रति क्विंटल
  • खरीदी – 92 लाख मीट्रिक टन धान
  • सर्वाधिक खरीदी – जांजगीर-चांपा जिला से
  • पंजीकृत किसान – 21 लाख 52 हजार 980 किसान (खरीदी-95.4%)

.> खरीफ फसल न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) विपणन वर्ष 2021-22 :

  • सिफारिश – कृषि उपज एवं मूल्य आयोग (CACP)
  • जारीकर्ता – आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति (भारत सरकार)
  • • MSP के अंतर्गत शामिल कृषि उत्पाद – 23 कृषि उत्पाद

लाख की खेती को कृषि का दर्जा :

  • आदेश जारी – 18 जनवरी 2021
  • • विभाग कृषि विकास एवं किसान कल्याण और जैव प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा
  • लाभान्वित – लगभग 50 हजार किसान
  • खेती – कुसुम, पलाश, बेर आदि वृक्षों वृक्षों, सेमियालता आदि फसलों पर लाख उत्पादन
  • लाभ – लाख की खेती करने वाले किसान “अल्पकालीन ऋण” के लिए पात्र होंगे।
  • स्थिति – (1.) वर्तमान में राज्य में 4500 टन लाख का उत्पादन होता है।
  • (2.) राज्य में लाख का उत्पादन बढ़कर 10 हजार टन तक करने का लक्ष्य है।

मछली को कृषि का दर्जा:

  • चर्चा में – प्रदेश सरकार ने मछली पालन को कृषि का दर्जा देने का निर्णय लिया।
  • नीति – नवीन मछली पालन नीति का प्रस्ताव तैयार करने समिति का गठन।
  • उपलब्ध – 1.909 लाख हेक्टेयर जलक्षेत्र मछली पालन हेतु उपलब्ध।
  • समितियां – राज्य में 1600 से ज्यादा मछुआ समितियां है।
  • संलग्न – 2.20 लाख व्यक्ति मत्स्य पालन में संलग्न।
  •  विशेष – मत्स्य उत्पादन की दृष्टि से छत्तीसगढ़ देश में 6वें स्थान पर है।

छत्तीसगढ़ की योजनाएं 2021 जनवरी से नवंबर तक

» राजीव गाँधी किसने न्याय योजना (विस्तार) :

  •  प्रारम्भ – 21 मई 2020 (राजीव गाँधी जी के पुण्यतिथि पर)
  • क्रियान्वयन वित्तीय वर्ष 2019-20 से
  • शामिल फसलें . धान के अतिरिक्त 13 फसल
  • (मक्का, सोयाबीन, मूंगफली, तिल, अरहर, मूंग, उड़द, कुल्थी, रामतिल, कोदो, कुटकी, रागी और गन्ना)
  • भुगतान 
  • खरीफ वर्ष 2019-20 : 5628 करोड़ (19 लाख)
  • खरीफ वर्ष 2020-21 : करोड़ 5597 (22 लाख)

पंजीयन खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 के लिए पंजीयन 01 जून से 30 सितम्बर तक

» मुख्यमंत्री धरसा विकास योजना :

घोषणा 06 अक्टूबर 2020 (स्वामी आत्मानंद जयंती पर)

  • क्या है? मोर गांव – मोर खेत – मोर रद्दा
  • उद्देश्य – किसानों को गांव से खेत खलिहानों तक पहुँचाने के कच्चे धरसा को पक्के मार्ग में बदलना।
  • प्रावधान –  इसके लिए बजट में ₹ 10 करोड़ का प्रावधान है।
  • क्रियान्वयन इस योजना के क्रियान्वयन हेतु विभिन्न विभागों की योजनाओं के अभिसरण के लिए सामान्य प्रशासन विभाग ने तीन विभागों के सचिवों की समिति गठित की है।

» मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना:

01 जून 2021 (घोषणा – 18 मई 2021) 

उद्देश्य पर्यावरण सुधार एवं पौधरोपण को बढ़ावा देना छत्तीसगढ़ में एक जून से “मुख्यमंत्री वृक्षारोपण तथा जलवायु परिवर्तन के प्रभाव को कम करना

Patrta – इसमें हर छत्तीसगढ़ निवासी अपनी निजी भूमि की उपलब्धता अनुसार तथा सभी ग्राम पंचायत एवं संयुक्त वन प्रबंधन समितियां योजना का लाभ लेने के पात्र होगी।

लाभ

1. किसान जिन्होंने खरीफ वर्ष 2020 में धान की फसल ली है, यदि वे धान के बदले अपने खेतों में वृक्षारोपण करते हैं, तो उन्हें आगामी 3 वर्षों तक प्रति वर्ष ₹10000 प्रति एकड़ प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।

  1. ग्राम पंचायत के पास उपलब्ध राशि से यदि वाणिज्यिक वृक्षारोपण किया जाता है, तो 1 वर्ष बाद सफल वृक्षारोपण की दशा में संबंधित ग्राम पंचायत को शासन की ओर से ₹10000 प्रति एकड़ की दर से प्रोत्साहन राशि दी जाएगी इससे भविष्य में पंचायतों की आय में वृद्धि हो सकेगी।
  2. संयुक्त वन प्रबंधन समितियों के पास उपलब्ध राशि से यदि वाणिज्य का आधार पर राजस्व भूमि पर वृक्षारोपण किया जाता है, तो संबंधित समिति को । वर्ष बाद ₹10000 प्रति एकड़ की दर से प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।

» महतारी दलार योजना:

  • घोषणा 18 मई 2021
  • अधिसूचना जारी  22 मई 2021
  • उद्देश्य महतारी दुलार कोरोना महामारी से मृत व्यक्तियों के बेसहारा/अनाथ बच्चों को नि:शुल्क स्कूली शिक्षा की उपलब्धता सुनिश्चित कराना
  • विस्तार – सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ में
  • लागु – शैक्षणिक सत्र 2021

पात्रता 

  • (1.) छत्तीसगढ़ का निवासी हो।
  • (2.) ऐसे बच्चे जिनके परिवार से कमाने वाले माता या पिता या दोनों की मृत्यु कोविड-19 से हुई हो।
  • (3.) ऐसे बच्चे जो स्कूली शिक्षा प्राप्त करने हेतु आयु संबंधी पात्रता रखता हो।
  • (4.) जिनके परिवार में कमाने वाले वयस्क सदस्य न रहने के कारण भरण-पोषण की समस्या हो गई
  • शैक्षणिक सुविधा – शासकीय शालाओं में नि:शुल्क शिक्षा । (स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में प्रवेश में प्राथमिकता दी जाएगी।)
  • छात्रवृत्ति कक्षा 1 से 8 तक : ₹500 /- प्रतिमाह कक्षा 9 से 12 तक: ₹1000/- प्रतिमाह

» पौधा तहर दुआर योजना

  • शुरुआत 25 जून 2021
  • क्रियान्वयन 25 जून से 31 जुलाई 2021 तक
  • लक्ष्य 2 करोड़ 27 लाख पौधों को इस साल बांटने का लक्ष्या
  • उद्देश्य  राज्य में वृक्षारोपण को अधिक से अधिक प्रोत्साहित करना है। साथ ही पर्यावरण सुधार लाकर जलवायु परिवर्तन के विपरीत प्रभावों को कम करना है।
  • Yojna – लोगों के दरवाजे तक नि शुल्क में पौधा मुहैया कराया जाएगा।

» तुंहर सरकार तुंहर द्वार योजना :

  • शुभारंभ 01 जून 2021
  • विभाग छत्तीसगढ़ परिवहन विभाग
  • वेबसाइट www.parivahan.gov.in
  • हेल्पलाइन नंबर – 7580808030
  • सुविधा निवासियों के लिए परिवहन विभाग के 22 प्रकार के मुविधाएं पर पहुंच दे जाएगी।
  • विशेष – नये वाहनों का पंजीयन, पुराने वाहनों का आरसी में संशोधन, नए ड्राइविंग लाइसेंस और पुराने लाइसेंस में कराए जाने वाले परिवर्तन के बाद ड्राइविंग लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट सीधे पंजीकृत डाक से आपके पास । समाह में पहुंच जाएगा।

» रोका-छेका अभियान -2021:

  • अभियान 01 जुलाई से
  • उद्देश्य खरीफ फसलों की सुरक्षा और मवेशियों की खुले में चराई पर रोक लगाना। पशुओं को वर्षा ऋतु में होने वाली गलघोटू और एकटगिया बीमारी से बचाना।
  • योजना बहुफसली क्षेत्र का विस्तार करना। खेतों, बाड़ियों और उद्यानों की सुरक्षा । गौठानों में मवेशियों के चारे पानी की व्यवस्था करना ।मवेशियों के गोबर से जैविक खाद और बायोगैस का निर्माण।

» जल जीवन मिशन:

  • लक्ष्य वर्ष 2023 के अंत तक
  • क्या है? हर घर नल योजना (घरों तक शुद्ध पेयजल पहुंचना)
  • योजना – वर्ष 2023 तक सभी 45 लाख 48 हजार परिवारों को उनके घरों में मुफ्त नल कनेक्शन देकर शुद्ध पेय जल प्रदान किया जायेगा।
  • चालू वर्ष में — ₹850 करोड़ का प्रावधान तथा इस साल 22 लाख से अधिक परिवारों को नल के माध्यम से शुद्ध पेयजल आपूर्ति का काम पूरा किया जाएगा।

» महेंद्र कर्मा तेंदूपत्ता संग्राहक सामाजिक सुरक्षा योजना :

  • शुरुआत 05 अगस्त 2020
  • लाभार्थी पंजीकृत तेंदूपत्ता संग्राहक
  • लक्षित – 12.50 तेंदूपत्ता संग्राहक
  • बीमित राशि – नामित व्यक्ति या उत्तराधिकारी

CG विविध IMP 2021

> गणतंत्र दिवस झांकी:

  • छ.ग, थीम – पारम्परिक वाद्य यन्त्र पर आधारित । (छत्तीसगढ़ के लोक संगीत का वाद्य-वैभव)
  • विशेष – प्रस्तुत झांकी में छत्तीसगढ़ के दक्षिण में स्थित अस्तर से लेकर उत्तर में स्थित सरगुजा तक विभिन्न अवसरों पर प्रयुक्त होने वाले लोक वाद्य शामिल किया गया।

अवार्ड

  • 1″ अयोध्या: उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत (उत्तरप्रदेश)
  • 2 पर्यावरण हितेषी आत्म निर्भर (त्रिपुरा)
  • 3 देव भूमि-देवताओं की भूमि (उत्तराखंड)

ऑपरेशन मानसन 2021

  • • क्या है? – नक्सल सचिंग अभियान
  • शुरुआत – 01 जून से (प्रतिवर्ष मानसून/बारिश के मौसम में)
  • अभियान – बस्तर पुलिस एवं फोर्स द्वारा
  • फोकस क्षेत्र – बस्तर-सुकमा क्षेत्र में
  • • विशेष  – 2017 में पहली बार ऑपरेशन मानसून लांच किया गया। बारिश के मौसम में नदी एवं नाले उफान पर होते है। इस मौसम में नक्सलियों का दुर्गम जंगलों के निचले क्षेत्रो में रहना कठिन हो जाता है, नक्सली ऊँचे क्षेत्रो और टीलों में कैप बनाकर रहते है। जिससे इन तक फोर्स की पहुँच आसान हो जाती है।

> ऑपरेशन संगम:

  • क्या है? – नक्सलियों के खिलाफ चलाया गया ऑपरेशन
  • कब – फरवरी माह में 03 दिनों तक
  • कहाँ – छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र सीमावर्ती में जिला नारायणपुर-कांकेर एवं गढ़चिरौली के क्षेत्र में
  • अभियान – नारायणपुर DRG एवं कांकेर DRG, STE, BSF, ITBP की संयुक्त अभियाना
  • विशेष – सुरक्षाबलों ने 7 माओवादी कैम्प ध्वस्त किया गया। माओवादी कैम्प से भारी मात्रा मेंनक्सल सामाग्री,विस्फोटक पदार्थ बरामद की गई।

छत्तीसगढ़ संस्कृति परिषद् :

  • पदेन अध्यक्ष – मुख्यमंत्री
  • पदेन उपाध्यक्ष – संस्कृति मंत्री
  • उद्देश्य – कला, संगीत, भाषाई विकास के लिए परिषद् का गठन एवं सांस्कृतिक विभाग के अंतर्गत संचालित सभी इकाइयों को एक रूप करना।
  • परिषद् शामिल – साहित्य अकादमी, कला अकादमी, आदिवासी लोककला अकादमी, राजभाषा आयोग, फिल्म विकास निगम, सिंधी अकादमी आदि।

चक्रवाती तूफान “यास” :

  • उत्पन्न – बंगाल की खाड़ी
  • नामकरण –  ओमान देश द्वारा
  • अर्थ –  निराशा
  • प्रभावित – पश्चिम बंगाल और ओडिशा
  • छ.ग, जिले – उत्तरी छत्तीसगढ़ प्रभावित : 04 जिले (सरगुजा, सूरजपुर, जशपुर और बलरामपुर)

कोटमसर की गुफा:

  • कहाँ – कांगेर घाटी नेशनल पार्क, बस्तर
  • खोज – वर्ष 1950
  • खोजकर्ता –  डॉ. शंकर तिवारी (भूगोल प्रोफेसर)
  • बनावट – गुफा में स्टैलेक्टाइट्स’ यानि चाट से लटकती हुई आकृतियां और ‘स्टेलेग्माइट’ यानि जमीन से ऊपर की ओरकीआकृतियाँ मौजूद है।
  • विशेष – इस गुफा में रंग-बिरं अंधी मछलियां पाई जाती है, जिनका नाम खोजकर्ता के नाम पर “कप्पी ओला शंकराई” रखा गया है।

तरेम घाटी नक्सली हमला:

  • घटना – 04 अप्रैल 2021
  • जिला – सिलगेर जंगल क्षेत्र के टेकलगुड़ा पहाड़ी, बीजापुर
  • नक्सली संगठन – “पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी” नक्सली टुकड़ी
  • नक्सली नेतृत्व – कमांडर माड़वी हिडमा)
  • हमला – नक्सलियों ने U-आकार का एंबुश में हमला किया। नक्सलियों ने U-आकार में एक किमी के दायरे में तीन जगह एंबुश लगा रखा था।
  • शहीद – DRG, STF, CRPF और कोबरा बटालियन के 22 जवान शायद

छत्तीसगढ़ की 10 हवाई पट्टियां

  • एयरपोर्ट
  • हवाई पट्टियां
  • 1. नंदनी-भिलाई
  • 1.बिलासा बाई केवटिन एयरपोर्ट, बिलासपुर
  • 2. माँ दंतेश्वरी एयरपोर्ट, दंतेवाड़ा
  • 3. दरिमा-अंबिकापुर एयरपोर्ट, सरगुजा
  • 2. आगाडीह-जशपुर
  • 3. कोंडातराई- रायगढ़
  • 4.जिंदल -रायगढ़
  • 5.कोरबा
  • 6. बलरामपुर
  • 7. कोरिया (प्रस्तावित)

cg खेल gk 2021 :

> वर्ल्ड रोड सेफ्टी टूर्नामेंट 2021 :

  • खेला गया – शाहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम, रायपुर (कुछ मैच महाराष्ट्र में)
  • आयोजन – 05 से 21 मार्च 2021
  • उद्देश्य – रोड सेफ्टी के नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से सीरीज खेली गई।
  • • ब्रांड एंबेसडर – सचिन तेंदुलकर
  • • शामिल टीमें – 06 (इंडिया लीजेंड्स, श्रीलंका लीजेंड्स, द. अफ्रीका लीजेंड्स, बंगलादेश लोजेंड्स, वेस्टइंडीज लीजेंड्स और इंग्लैण्ड लीजेंड्स)
  • • फ़ाइनल मैच – इंडिया लीजेंड्स Vs श्रीलंका लीजेंड्स
  • • विजेता – इंडिया लीजेंड्स (कप्तान – सचिन तेंदुलकर)

गोंडवाना कप-2021 :

  • क्या है? – मध्य एशिया का सबसे पुराना टेनिस टूर्नामेंट
  • शुरुआत – वर्ष 1937 (अंग्रेजों के समय में हुई थी।)
  • आयोजन – 22 से 26 फरवरी 2021
  • स्थान – रायपुर जिला
  • विजेता – पुरुष एकल – माधविन कामथ (गुजरात)
  • पुरुष एकल – माधविन कामथ (गुजरात)  पुरुष युगल – परीक्षित सोमानी (असम) और पारस दाहिया (हरियाणा)
  • • विशेष – – देश के 15 राज्यों के 32 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं.  जिसमें बिहार, गुजरात, कोलकाता. पंजाब, हरियाणा सहित छत्तीसगढ़ के प्लेयर अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं।
  • • इतिहास –  अंग्रेजों के जमाने में यूनियन क्लब में शुरू हुए इस टूर्नामेंट का नाम इस अंचल के गोंडवाना राजबंशों के नाम पर रखा गया।

विजय हजारे ट्रॉफी 2020-21:

  • • क्या है? – घरेलु वनडे क्रिकेट शृंखला
  • • संस्करण -9 वां (शुरुआत -दिसंबर 2002)
  • • टूर्नामेंट – 20 फरवरी से 14 मार्च 2021 तक
  •  टीम –  38 टीमों को छह समूहों में विभाजिता
  • विजेता – महाराष्ट्र और उपविजेता – उत्तरप्रदेश
  • • छत्तीसगढ़ कप्तान – हरप्रीत सिंह भाटिया (ग्रुप-ए शामिल)

CG निधन GK 2021

  • खैरागढ़ विधायक राजा देवव्रत सिंह का
  • निधन : हार्ट अटैक
  • मृत्यु तारीख: 4 नवंबर 2021
  • उम्र – वह 52 वर्ष के थे |
  • लंबे समय तक कांग्रेस में रहे देवव्रत सिंह ने बाद में पूर्व सीएम अजीत जोगी की पार्टी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ ज्वाइन कर ली थी।

दीपक तिवारी “विराट” :

  • कौन है? – प्रदेश के प्रसिद्ध रंगकर्मी
  • चर्चा में – इनका 07 अप्रैल को निधन हो गया।
  • कहां से – राजनांदगांव जिला
  • प्रसिद्ध – चरणदास चोर नाटक में ‘चरणदास चोर’ के अभिनय से
  • सम्मानित – इन्हें वर्ष 2019 में राष्ट्रपति द्वारा संगीत नाटक एकेडमी-2017 से सम्मानित किया गया। अभिनय – हबीब तनवीर के रंगमंच ‘नया थिएटर’ (वर्ष 1980-90) के नाटकों के प्रसिद्ध रंगकर्मी थे। इन्होंने चरणदास चोर, माटी की गाड़ी, आगरा बाजार, लाल सोहरत राय, कामदेव का अपना बसंत, ऋतु का सपना, देख रहे हैं नयन, लाहौर नहीं देखा, हीरमा की कहानी आदि में अभिनय किया।

> कल्याण सेन (कल्याण दा):

  • कौन है? संगीतकार : तबला वादक
  • • चर्चा में इनका हाल ही में 07 अप्रैल को निधन हो गया।
  • • पिता – अरुण कुमार सेन (खैरागढ़ संगीत विवि के पूर्व कुलपति)
  • भाई –  शेखर सेन (संगीत नाटक एकेडमी के अध्यक्ष)
  • • संगीत – इन्होंने लता मंगेशकर, मोहम्मद रफी, आर डी बर्मन, आशा भोसले, अनूप जलोटा, अलका याग्निक, कुमार शानू, शान, अनुराधा पौडवाल जैसे दिग्गज गायकों के गानों मेंअपना संगीत दिया।
  • उपलब्धि – लता मंगेशकर से कल्याण सेन ने छत्तीसगढ़ी फिल्म भकला के लिए गीत ‘छूट जाहि अंगना-दुवारी. गवाया था। कल्याण सेन रायपुर के कमलादेवी संगीत महाविद्यालय के प्राचार्य रह चुके थे फिल्मनगरी मुंबई में 40 साल तक संगीत के क्षेत्र में काम किया। रायपुर के कमलादेवी संगीत महाविद्यालय के प्राचार्य रह चुके कल्याण सेन ने छत्तीसगढ़ी फिल्मों में भी संगीत दिया था।

> नीलिमा मोइना: 

  • • कौन है? – कठपुतली कलाकार
  • चर्चा में – इनका हाल ही में 06 फरवरी को निधन हो गया।
  • सस्था  – कठपुतली कला मंच की संस्थापिका
  • विशेष – नीलिमा छ.ग. में कठपुतली कला की सूत्रधार रही।

> बद्रीधर दीवान

  • • कौन है? – प्रदेश के पूर्व विधानसभा उपाध्यक्षा
  • • चर्चा में – बद्रीधर दीवान जी का 04 मई 2021 को निधन हो गया।
  • विधानसभा क्षेत्र – विधानसभा में तीन बार बेलतरा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व
  • कार्यकाल
  • द्वितीय विधानसभा उपाध्यक्ष (2005-08)
  • चतुर्थ विधानसभा उपाध्यक्ष (2015-18)
  • नोट  – प्रदेश के वर्तमान (5वीं) विधानसभा के उपाध्यक्ष – मनोज सिंह मांडवी

व्यक्ति परिचय व्यक्ति विशेष

  • > धरमपाल सैनी:
  • • कौन है – स्वतंत्रता सेनानी एवं समाज कार्यकर्ता
  • उपनाम – बस्तर के ताऊजी’ और बस्तर के ‘गांधी’
  • • शिष्य – विनोभा भावे के शिष्य
  • चर्चा में – नक्सलियों के कब्जे से कोबरा कमांडो राकेश्वर सिंह की रिहाई में अहम भूमिका निभाई
  • आगमन – धार जिले (मप्र) के रहने वाले धरमपाल सैनी वर्ष 1976 में बस्तर पहुंचे और फिर वहीं के होकर रह गए।
  • कार्य – बालिका शिक्षा एवं विकास के क्षेत्र में कार्य
  • • उपलब्धि – पद्म श्री 1992 से सम्मानित एवं वर्ष 2012 में ‘द वीक’ पत्रिका ने सेनी को ‘मैन ऑफ द ईयर’ चुना था।

भ्रमर जैन:

  • . चर्चा में – द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया सीए (चार्टर्ड एकाउंटेंट) फाइनल परीक्षा 2021 में ऑल इंडिया रैंक पर पहला स्थान हासिल किया है।
  • • उम्र – 22 साल
  • . निवासी – देवेंद्र नगर, रायपुर
  • विशेष – भ्रमर जैन ने कुल 800 में से 611 अंक अर्जित किए हैं, जो कि परीक्षार्थियों में सर्वाधिक है।

> सोनाबाई रजवार :

  • • कौन है? भित्ति चित्रकार
  • • चित्रकला  – रजवार भित्ति चित्रकला
  • कहाँ – अंबिकापुर (सरगुजा)
  • उपाधि – शिल्प गुरु
  • निधन – वर्ष 2007
  • सम्मान  – तुलसी सम्मान  (वर्ष 1986) – मध्यप्रदेश शासन द्वारा शिल्प गुरु अबाई (वर्ष 2002) राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम द्वारा
  • पुस्तक –  “सोना बाई अनादर वे ऑफ सीइंग” : लेखक- अंग्रेजी लेखक डॉ. स्टीफेन हालर
  • • संग्रहालय-  सोनाबाई स्मृति भित्तिचित्र संग्रहालय, पुहपुटरा गांव (सरगुजा)

अमिता श्रीवास

  • • कौन है? – महिला पर्वतारोही
  • निवास – जांजगीर-चांपा जिला
  • फतह – माउंट किलिमंजारो (5895 मीटर)
  • • विशेष – अमिता अफ्रीका महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी माउंट किलिमंजारो (5895 मी.) को फतह करने वाली पहली छत्तीसगढ़ी महिला बन गई हैं।

> नैना सिंह धाकड़:

  • • कौन है? – महिला पर्वतारोही
  • निवास – बस्तर
  • फतह – (1.) माउन्ट एवरेस्ट (8848.46 मीटर)। विश्व की सबसे ऊंची चोटी
  • (2.) माउंट लोहोत्से (8516 मीटर) | विश्व की चौथी सबसे ऊंची चोटी
  • • विशेष – नैना सिंह धाकड़ माउन्ट एवरेस्ट (8848.46 मीटर) पर फतह करने वाली प्रदेश की दूसरी महिला पर्वतारोही है।

> डॉ. राधेश्याम बारने:

  • चर्चा में – इन्हें 2021 में  पद्मश्री मिला
  • कौन है? पंथी नर्तक/कलाकार
  • निवास – पाटन तहसील, दुर्ग जिला
  • • उपलब्धि
  • (1.) देवदास बंजारे सम्मान, वर्ष 2008 में
  • (2.) गुरुघासीदास समाजिक चेतना सम्मान, वर्ष 2012 में
  • (3.) भंवर सिंह पोर्ते सम्मान, वर्ष 2016 में

• डिप्लोमा – इन्होंने एम.बी.बी.एस. के साथ ही इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय से लोक संगीत में डिप्लोमा किया है।

विशेष – (1.) डॉ. बारले पद्म पुरस्कार से सम्मानित होने वाले प्रदेश के 17वें व्यक्ति है।

(2.) इससे पहले छत्तीसगढ़ में तीजन बाई, डॉ. द्विजेंद्रनाथ मुखर्जी, पं. मुकुटधर पाण्डेय, राजमोहिनी देवी, हबीब तनवीर, दामोदर गणेश बापट, शमशाद बेगम, फूलबासन बाई यादव, भारती बंधु, अनुज शर्मा, शेखर सेन, सबा अंजुम, ममता चंद्राकर, अरुण शर्मा, श्यामलाल चतुर्वेदी, मदन सिंह चौहान को (कुल 16 लोगों को) पद्मश्री से सम्मानित किया जा चुका है।

सतनाम पंथ की साधना का नृत्य है पंथी

> सृष्टि बाफना:

  • चर्चा में – ISRO की राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित वैज्ञानिक (सिविल) चयन परीक्षा में सृष्टि बाफना ने देश में पहला स्थान हासिल किया है।
  • उम्र – 25 साल
  • निवासी – पद्मनाभपुर, जिला-दुर्ग
  • विशेष – इस परीक्षा में पूरे देश से करीब 1 लाख से 80 हजार प्रतिभागी शामिल हुए थे। जिसमे अंतिम रूप से 11 लोगों का चयन हुआ है।

प्रशांत कुमार मिश्रा:

  • • कौन है? – छ.ग. उच्च न्यायलय के वर्तमान कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश
  • पदग्रहण – 01 जून 2021
  • नियुक्ति – उच्च न्यायलय के वरिष्ठम न्यायाधीश के आधार पर
  • विशेष – छत्तीसगढ़ उच्च न्यायलय के 13वें मुख्य न्यायाधीश जस्टिस पी. आर. रामचंद्र मेनन 31 मई को रिटायर हो गए।

निकिता उपाध्याय:

  • चर्चा में – फोर्ब्स की 30 अंडर 30 एशिया’ लिस्ट में शामिल
  • क्यों –  उनकी बुक ‘रूट्स टू रेडियन्स’ के लिए
  • निवासी – भिलाई (जिला – दुर्ग)
  • पुस्तक ‘रूट्स टू रेडियन्स’ बुक घरेलू नुस्खों पर लिखी गई है।

.> कुमारी पल्लवी शोरी:

  • • चर्चा में – यूनेस्को के 100 युवा लेखकों में नाम शामिल।
  • उम्र – 21 वर्ष
  • निवासी – राजनांदगांव जिला
  • उपलब्धि – पल्लवी को समाचार पत्रों, पात्र-पत्रिकाओं में विभिन्न विषयों पर निरंतर सारगर्भित, ज्ञानवर्धक एवं रचनातमक लेखन के कारण यह उपलब्धि दी गई है।

> आर टी रामचंद्रन का निधन:

  • निधन – इनका 04 फरवरी में निधन हो गया।
  • • चर्चा में –  छ.ग. के एक मात्र अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट अंपायर।
  • • निवासी – भिलाई (जिला-दुर्ग)
  • • विशेष – साल 1993 से 1998 के बीच 4 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों में अंपायरिंग की थी। रामचंद्रन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के अलावा रणजी के 34 मैच खेले हैं।

छत्तीसगढ़ फिल्म एवं गीत : 2021

भूलन द मेज:

  • • चर्चा में – राष्ट्रीय पुरस्कार पाने वाली छत्तीसगढ़ की पहली फिल्म |
  • सम्मानित – इसे 67 वीं राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार की रीजनल सिनेमा कैटेगरी में नेशनल अवार्ड से नवाजा गया
  • .. निर्माता/निर्देशक – मनोज वर्मा (पटकथा लेखक – मनोज वर्मा)
  • • विषय वस्तु – पौधे के जरिये सिस्टम पर कटाक्ष
  • • अवधि  2 घंटे 10 मिनट की फिल्म
  • • आधारित – संजीव बक्शी की उपन्यास “भूलन कांदा” पर।
  • • मुख्य अभिनेता  – ओंकार दास मानिकपुरी
  • शूटिंग – फिल्म की शूटिंग गरियाबंद के महुआभाठा में हुई, इसके अलावा इस फिल्म में रायपुसेंट्रल जेल और खैरागढ़ जेल का नजारा देखने को मिलेगा।
  • • कहानी -भूलन कांदा एक पौधा है, उस पौधे पर पैर रखते ही इंसान रास्ता भटक जाता है और किसी दूसरे व्यक्ति की छूने से ही वह सुध में आता है। कुछ ऐसी ही कहानी के साथ E सिस्टम को कटाक्ष करने वाली “भूलन द मेज” फिल्म का निर्माण किया गया है।

> वीर नारायण सिंह – “बैटल ऑफ सोनाखान”:

  • निर्माता  – राकेट रेज कंपनी द्वारा
  • निर्देशन – अविनाश बावनकर
  • • रिलीज – 13 अगस्त 2021
  • भूमिका – आर्यपुत्र (शहीद वीरनारायण सिंह की भूमिका में)
  • नोट (1.) यह सन् 1857 स्वतंत्रता संग्राम के प्रथम शहीद वीरनारायण सिंह के जीवन व संघर्ष पर आधारित फिल्म है।
  • (2.) फिल्म में के निर्माता-निर्देशक से लेकर मुख्य कलाकार सभी छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं। वहीं कुछ कलाकार मुंबई और दक्षिण भारत से भी हैं।

> स्वच्छता एंथम:

  • • एंथम गीत – स्वच्छ बने हे छत्तीसगढ़ हा, छत्तीसगढिय़ा सबले बढिया”
  • जारी – भूपेश बघेल द्वारा
  • गायक शंकर महादेवन “.
  • • उपलब्धि
  • छ.ग. बीते 2 सालों से लगातार देश के स्वच्छता सर्वेक्षण में नंबर 1 पर बरकरार है।

> Ajit Jogi (An Inspiration):

  • फिल्म – छ.ग. के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी बायोपिक
  • निर्देशन – देवेंद्र जांगड़े
  • • निर्माता – अरविन्द कुरे
  • संगीतकार –  हेम लाल चतुर्वेदी
  • अवधि – 02 घंटे
  • भाषा – छत्तीसगढ़ी और हिंदी दोनों भाषा में
  • कहानी जोगी जी की आत्मकथा “सपनों के सौदागर” पर आधारित।
  • बजट – जोगी फिल्म बनाने के लिए। करोड़ का बजट रखा गया है।

(1.) छत्तीसगढ़ के किसी राजनेता पर पहली बार छत्तीसगढ़ी में फिल्म बनने जा रही हैं।

(2.) अजीत जोगी का किरदार कौन निभाएगा यह अभी तय नहीं है। प्रदेश के कोनेकोने में बड़े स्तर पर ऑडिशन आयोजित कर कलाकारों का चयन किया जाएगा। जो कलाकार दिवंगत अजीत जोगी जैसे बड़े व्यक्तित्व को अपने अभिनय में ला पाएगा उसे किरदार दिया जाएगा।

> प्रेमयुद्ध:

  • • फिल्म – छत्तीसगढ़ी फिल्म
  • • अभिनेत्री – वीणा सेन्द्रे (इंटरनेशनल ट्रांसक्वीन 2018)
  • डायरेक्टर – सुमित मिश्रा
  • • निर्माता – आशीष शर्मा
  • प्रोडक्शन – राधे फिल्म्स एंड इंटरटेनमेंट

CG Current Affairs 2020 Pdf Download NOW

प्रतियोगिता दर्पण सार संग्रह 2001 – 2020-21  PDF Download Click Here

Chhattisgarh  + india Current Affairs PDF Download CLICK NOW

छत्तीसगढ़ के मंत्रियों पर अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न MOST IMP Question 

  1. छत्तीसगढ़ का वर्तमान मुख्यमंत्री कौन है ? –  श्री भूपेश बघेल
  2. छत्तीसगढ़ के वर्तमान वित्त मंत्री कौन है ? – भूपेश बघेल
  3. छत्तीसगढ़ के वर्तमान शिक्षा मंत्री कौन है ? – उमेश पटेल (उच्च शिक्षा), प्रेमसाय सिंह (स्कूल शिक्षा)
  4. छत्तीसगढ़ के वर्तमान गृहमंत्री कौन है ? – ताम्रध्वज साहू
  5. छत्तीसगढ़ के वर्तमान खेल मंत्री कौन है ? –उमेश पटेल
  6. छत्तीसगढ़ का वर्तमान राज्यपाल कौन है ? – श्री मति अनुसुइया उइके
  7. नवगठित अनुसूचित जाति विकास परिषद के अध्यक्ष-पदेन (मुख्यमंत्री)
  8. विधानसभा के प्रमुख सचिव – श्री चंद्रशेखर गंगराडे
  9. राजय प्रशासनिक सुधार आयोग अध्यक्ष- श्री सुयोग्य कुमार मिश्रा
  10. राज्य बाल कल्याण परिषद के अध्यक्ष- —-
  11. छत्तीसगढ़ राज्य विधि आयोग के अध्यक्ष (प्रथम)श्री एल.सी. भादू
  12. विधानसभा के अध्यक्ष- श्री चरणदास महंत
  13. विधान सभा के उपाध्यक्ष-श्री मनोज मंडावी
  14. विधानसभा के विपक्ष के नेता-श्री धरमलाल कौशिक
  15. कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष – श्री मोहन मरकाम
  16. छत्तीसगढ़ भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष – श्री विष्णुदेव साय
  17. पांचवी विधानसभा में प्रोटेम स्पीकर– श्री रामपुकार सिंह

सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ का सामान्य ज्ञान CLICK HERE

छत्तीसगढ़ व्यापम में पूछे गये प्रश्न 2000-2020 तक READ NOW

प्रतियोगिता दर्पण सार संग्रह 2001 – 2020-21  PDF Download Click Here

Chhattisgarh  + india Current Affairs PDF Download CLICK NOW

छत्तीसगढ़  व्यक्तित्व

राजेश दवे – छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के पूर्व सचिव और रणजी कंफर्म हु खिलाड़ी राजेश दवे को भारतीय महिला टीम का मैनेजर प्रभावित बनाया गया है।

रीना कंगाले – रीना कंगाले– सम्मानित 2003 बैच की आईएएस  प्रदेश की पहली कहानी महिला मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी

मड्डाराम कवासी -दिव्यांग मड्डाराम कवासी को सचिन तेंदुलकर ने क्रिकेट किट और एक पत्र भी भेजा। बस्तर के रहने वाले मडाराम का एक वीडियो पिछले दिनों वायरल हुआ था, होने व जिसमें वे दिव्यांग होने के बाद तेजी से क्रिकेट खेलते हैं।

संकेत पहरकर – अमेजन प्राईम की ओर से मुंबई में आयोजित म्यूजिकल प्रोग्राम में भिलाई निवासी 20 साल के संकेत पहुरकरने 1046 म्यूजिशियंस के साथ ड्रम बजाकर गिनीज रिटायबुक ऑफ वल्ड रिकॉर्ड में संयुक्त तौर अपना नाम दर्ज जिम्मा कराया है।

ऐश्वर्या पंडित – ऐश्वर्या पंडित को दादा साहेब फाल्के आईकान अवार्ड से सम्मानित किया गया है। ऐश्वर्या विख्यात तबला वादक दिया स्व संपतलाल पंडित की पोती है. उन्होंने देश के अलावा अमेरिका, साऊथ अफ्रीका, मलेशिया, श्रीलंका और फ्रांस के अलावा विभिन्न देशों में होने वाले कार्यक्रमों में प्रस्तुति देकर देश ही नहीं बल्कि अपने राज्य का नाम भी गौरवान्वित किया है।

आदित्य भगत छत्तीसगढ़ के आदित्य भगत को इन्डिया-जापान फाउंडेशन के कार्यकारी मंडल में शामिल किया गया तथा उन्हें इस फाउंडेशन के यूथ कमेटी के सह-चेयरमैन भी बनाया गया है। इंडिया-जापान फाउंडेशन एक अंतर्राष्ट्रीय संगठन है, भारत व जापान के बीच परस्पर सहयोग से सामाजिकआर्थिक उत्थान के लिये यह संगठन कार्य करेगा।

स्वप्निल सोनी गांव रिजर्व बैंक आफ इंडिया (आरबीआइ) द्वारा जारी 20 रुपए के नए सिक्के की डिजाइनिंग मुंगेली के स्वप्निल सोनी ने की है। नेशनल इंस्टीट्यूट आफ डिजाइनिंग (एनआइडी) अहमदाबाद के छात्र रहे स्वप्निल को इसके लिए एक लाख रुपये ये का पुरस्कार भी मिला।

नायरा रंगारी छत्तीसगढ़ी के दुर्ग शहर की नायरा रंगारी का नाम 5 साल 11 माह की उम्र में सबसे कम उम्र की स्टोरी टेलिंग में इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स 2020 में दर्ज किया गया है।

अनूणा दास जगदलपुर की रहने वाली, सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले गेम-शो कौन बनेगा करोड़पति में बस्तर से शामिल होने वाली पहली महिला है और एक करोड़ रुपए की राशि जीती है।

अमिताभ जैन 30 नवंबर को चीफ सेक्रेटरी आर पी मंडल के रिटायरमेंट के साथ ही अमिताभ जैन नए चीफ सेक्रेटरी का जिम्मा संभाल लिया। राज्य निर्माण के बाद मुख्य सचिव बनने वाले छत्तीसगढ़ मूल के वे चौथे आईएएस अधिकारी होंगे। इससे पहले मौजूदा सीएस मंडल के अलावा विवेक ढांड और अजय सिंह यह जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। अमिताभ जैन की स्कूल शिक्षा दल्लीराजहरा से हुई है।

हाई कोर्ट में 3 जजों की नियक्ति सुप्रीम कोर्ट ने छत्तीसगढ उच्च न्यायालय में 3 स्थायी जजों की नियुक्ति हैं. ये तीनो जज प्रदेश में पहले से पदस्थ हैं. आज उच्चतम न्यायालय कॉलेजियम ने इनको स्थयी रूप से छत्तीसगढ़ में पदस्थ करने का आदेश जारी कर दिया। यहां पदस्थ जस्टिस पार्थ प्रीतम साहू, जस्टिस गौतम चौरडिया और जस्टिस रजनी दुबे को सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने स्थायी जस्टिस के रुप में नियुक्त कर दिया है। साथ ही हाईकोर्ट में अतिरिक्त जस्टिस के रुप में एक वर्ष के लिए विमला सिंह कपूर को नियुक्त किया है ।एक वर्ष के लिए नियुक्त जस्टिस विमला सिंह कपूर का कार्यकाल 18 जून से शुरु होगा।

टामन सिंह सोनवानी टामन सिंह सोनवानी राज्य लोक सेवा आयोग के नए चेयरमैन नियुक्त किए गए है। टामन सिंह 2004 बैच के आईएएस हैं। वे नारायणपुर और कांकेर जिले के कलेक्टर रह चुके हैं। धमतरी जिले के रहने वाले टामन सिंह 91 में राज्य प्रशासनिक सेवा में आए।

आयोग के वर्तमान सदस्य अध्यक्ष-टामन सिंह सोनवानी,

सदस्य-सुकृत लाल साव, डॉ. मोतीलाल बास्कर, श्रीमती पुष्पा साहू।

विष्णुदेव साय पूर्व केंद्रीय मंत्री विष्णुदेव साय को छत्तीसगढ़ भारतीय जनता पार्टी का नया प्रदेश अध्यक्ष बने । वे पूर्व में भी प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष रह चुके है तथा वे 2009 और 2014 में रायगढ़ लोकसभा से सांसद भी निर्वाचित हो चुके है व 2014 में नरेन्द्र मोदी मंत्रीमंडल के सदस्य भी रह चुके हैं।

दिलीप वासनीकर छत्तीसगढ़ का नया विभागीय जांच आयुक्त नियुक्त किया गया है।

डा.के के ध्रुव ने भाजपा प्रत्याशी डा गंभीर सिंह को 38 हजार 132 वोटों से पराजित किया। इस जीत के साथ ही कांग्रेस के विधायकों की संख्या 69 से बढ़कर 70 हो गई है। पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के निधन के बाद रिक्त हुई इस सीट पर तीन नवंबर को मतदान हुआ था।

सपना सोनी – राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान के लिए इस वर्ष छत्तीसगढ़ राज्य से चयनित एक मात्र शिक्षिका श्रीमती सपना सोनी हैं। श्रीमती सोनी दुर्ग जिले के शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला जेवरा-सिरसा में भौतिक शास्त्र की व्याख्याता है। श्रीमती सोनी को उनके उत्कृष्ट शैक्षणिक कार्य के लिए उन्हें 5 सितंबर को राष्ट्रीय शिक्षक दिवस के मौके पर राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किया गया।

सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ का सामान्य ज्ञान Chhattisgarh Gk Objective Question Answer

छत्तीसगढ़ व्यापम में पूछे गये प्रश्न 2000-2020 तक READ NOW

प्रतियोगिता दर्पण सार संग्रह 2001 – 2020-21  PDF Download Click Here

Chhattisgarh  + india Current Affairs PDF Download CLICK NOW

छत्तीसगढ़ नवीन तहसीलें-अधिसूचना जारी 2020-21

छत्तीसगढ़ का नया तहसील लिस्ट 

जिला नया तहसील का दर्जा
रायपुरखरोरा व गोबरा नवापारा
धमतरीभखारा
दुर्गबोरी व भिलाई-तीन
राजनांदगांवगंडई
बालोदअर्जुन्दा
सुकमागादीरास
कवर्धारेंगाखार कला व कुण्डा
जशपुरसन्ना
सूरजपुरलटोरी
कोरियाकेल्हारी
बलरामपुर-रामानुजगंजरामचंद्रपुर व सामरी
सरगुजादरिमा
कोरबादर्री व हरदीबाजार
जांजगीर-चांपासारागांव, बम्हनीडीह व बाराद्वार
मुंगेलीलालपुर थाना
रतनपुरबेलगहना
बिलासपुरसकरी

प्रतियोगिता दर्पण सार संग्रह 2001 – 2020-21  PDF Download Click Here

Chhattisgarh  + india Current Affairs PDF Download CLICK NOW

छत्तीसगढ़ निधन GK

नत्थू दादा

बॉलीवुड के बौने कलाकार के रूप में मशहूर करीब सौ से ज्यादा हिंदी फिल्मों में काम कर चुके नत्थू दादा रामटेके ने राजकपूर के साथ मेरा नाम जोकर से अपने फिल्मी कैरियर की शुरूआत की थी। राजनांदगांव के रामपुर गांव में पिछले कई सालों से रहे थे। राजकपूर, अमिताभ बच्चन, धर्मेन्द्र, राजकुमार, प्रेमनाथ, दारा सिंह, 29 अमजद खान, फिरोज खान, डैनी जैसे कई बड़े कलाकारों गांव के साथ इसकी कई फिल्में चर्चित रहीं। अमिताभ बच्चन आ के साथ कस्मे वादे फिल्म में काम किया।

मिथलेश साह

लोक गायक मिथलेश साहू का निधन हो गया।

छत्तीसगढ़ की सुप्रसिद्ध फीचर मया दे दे मया ले ले, परदेसी के मया, तोर मया के मारे’, ‘कारी’, ‘फुल कुवर, में गायन एवं अभिनय इंदिरा कला एवं संगीत विश्वविद्यालय, खैरागढ़ छ.ग. के लोक संगीत विभाग में विजिटिंग फेलोशिप सन्  1984 में भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा स्थापित दाऊ महासिंह बन चन्द्राकर सम्मान सन 2000

राम सिंह ठाकर

हाल सुप्रसिद्ध साहित्यकार एवं अनुवादक नारायणपुर जिले के निवासी राम सिंह ठाकुर का निधन हो गया। उन्होंने रामायण और गीता का हल्बी एवं गोंडी में अनुवाद किया है।

पद्मश्री महादेव प्रसाद पांडेय

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पद्मश्री महादेव प्रसाद पाण्डेय का 9 फरवरी को निधन हो गया. वे 93 साल के थे आजादी की लड़ाई में हिस्सा लेते हुए उन्हें जेल भी जाना पड़ा था. रायपुर के केंद्रीय जेल में उन्हें रखा गया था. उस समय व उसकी उम्र महज 13 साल थी

मनीष दत्त

छत्तीसगढ़ के रंगकर्मी मनीष दत्त दादा का 21 फरवरी को हृदयाघात से निधन हो गया। मनीष दत्त देश में ऐसे नाट्य एवं संगीत निर्देशक थे जिन्होंने अपने जीवन काल में लगभग 2000 साहित्यिक गीतों की संगीत एवं नाट्य रचना की थी। दत्त ने मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ का पहला एलपी रिकॉर्ड तैयार किया था, जो नेहरु जन्म शताब्दी पर केंद्रित था। महान् कवयित्री महादेवी वर्मा की निजी सलाह पर 1978 में उन्होंने बिलासपुर में ‘काव्य भारती’ संस्था बनायी थी।

डी.पी. घृतलहरे वे अविभाजित मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ सरकार में मंत्री रहें है. वे चार बार मारो (नवागढ) विधानसभा से विधायक रहे.

अजय कमार त्रिपाठी

छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश और लोकपाल के न्यायिक सदस्य जस्टिस त्रिपाठी देश के पहले ऐसे न्यायाधीश हैं, जिनका निधन कोरोना की वजह से हुआ है।

छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी का निधन

छत्तीसगढ़ राज्य के पहले मुख्यमंत्री और छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के प्रमुख अजीत जोगी का 29 मई को निधन हो गया। गौरेला स्थित कब्रिस्तान में ईसाई रीति रिवाज से उनका अंतिम संस्कार किया गया।

कांकेर का गणेश चीन सीमा पर शहीद

सेना में भारत-चीन बार्डर पर लद्दाख के गालवान घाटी में बस्तर का बेटा कांकेर का गणेशराम कुंजाम भी शहीद हुआ है। महज 27 साल के गणेश राम की 1 महीने पहले ही भारत के लागवान घाटी में पोस्टिंग हुई थी। गणेश कांकेर जिले के चारामा ब्लाक के कुरूंटोला गांव गिधाली का रहने वाला था।

शहीद के नाम हुआ

गिधाली शाला कांकेर जिला प्रशासन चारामा तहसील के ग्राम गिधाली की प्राथमिक शाला का नामकरण शहीद गणेश राम कुंजाम के नाम पर कर दिया गया।

जगदेवराम उरांव

जगदेवराम उरांव अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम के अध्यक्ष जगदेवराम उरांव का दिल का दौरा पड़ने से कल्याण आश्रम में के मुख्यालय जशपुर नगर में निधन हो गया। वे 72 वर्ष के थे और छग के कोमोडो गाँव के निवासी थे।

चनेश राम राठिया

भन्न कांग्रेस के नेता एवं मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ शासन में कर मंत्री रहे वे कुल 6 बार विधायक रहे ।

हीरा सिंह मरकाम

गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के संस्थापक रोष्टीय अध्यक्ष और वरिष्ठ आदिवासी नेता हीरा सिंह मरकाम का 28 अक्टूबर की शाम 6 बजे निधन हो गया। वह 79 वर्ष के थे। हीरा सिंह मरकाम ने वर्ष 1991 में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी (गोंगपा) का गठन किया था।

राजमाता सशीप्रभा देवी

कवर्धा विधान सभा पहली महिला विधायक रही राजमाता शशि प्रभा देवी 80 वर्ष में निधन हो गया |

माधव सिंह

कांग्रेस सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे माधव सिंह का 67 वर्ष की आवु में निधन हो गया |4 बार धमतरी के विधायक रहे थे

राजा महेंद्र बहादर सिंह

पूर्व मंत्री, पूर्व विधायक, पूर्व राज्य सभा सांसद और छत्तीसगढ़ विधानसभा के राज्य के प्रथम प्रोटेम स्पीकर रहे महेंद्र बहादुर सिंह का निधन हो गया। सरायपाली रियासत के राजा, 96 वर्षीय महेंद्र बहादुर सिंह 1957 में चुनाव लड़े और जीते।

छत्तीसगढ़ राज्य बाल वीरता पुरस्कार

छत्तीसगढ़ राज्य बाल कल्याण परिषद चयन राज्य वीरता पुरस्कार 2019-20 के लिए किया गया।

चयनित बच्चे

महिला अंशिका साहू 7 वर्ष पिता चंपालाल साहू वार्ड नंबर -2,नहर पारा संबलपुर जिला धमतरी,

अनन्या चौहान 13 वर्ष पिता आनंद सिंह चौहान तीरंदा बंजारी रोड रायपुर,

राहुल पटेल12 वर्ष पिता मंगलूराम पटेल, ग्राम चौबेबांधा पो.बरोंडा तहसील राजिम जिला गरियाबंद,

प्रमोद बारीक 15 साल पिता रोहित बारीक ग्राम भटली थाना सरिया जिला रायगढ़ शामिल हैं।

छत्तीसगढ़ राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार 2018-19

नई दिल्ली में राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार 2018-19 कृषि समारोह का वर्चुअली आयोजन हुआ, इसका आयोजन सामा खेल एवं युवा मंत्रालय द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद थे। बीसीएस शासकीय महाविद्यालय धमतरी के छात्र आय सत्येन्द्र साहू एवं शंकराचार्य इंजीनियरिंग महाविद्यालय भिलाई के छात्र राकेश कुमार राष्ट्रीय स्तर पर श्रेष्ठ स्वयंसेवक के रूप में राष्ट्रीय सेवा योजना का राष्ट्रीय पुरस्कार (स्वयंसेवक श्रेणी के अंतर्गत) प्राप्त हुआ है, जिसके अंतर्गत राशि रू. 50,000/- व प्रशस्ति पत्र वर्चुअली प्रदान किया गया।

डॉ. आंबेडकर फेलोशिप

राष्टीय दलित साहित्य अकादमी दिल्ली ने पंथी लोक कलाकार दिनेश जांगड़े डॉ. आंबेडकर राष्ट्रीय फेलोशिप अवॉर्ड से सम्मानित

दिनेश जांगड़े को भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय से उस्ताद बिस्मिल्लाह खान युवा अवॉर्ड और छत्तीसगढ़ शासन के संस्कृति विभाग से स्व. देवदास बंजारे सम्मान भी मिल चुका है।

बिलासा सम्मान

छत्तीसगढ़ी भाषा के लेखक डॉ. गीतेश अमरोहित को । डॉ. अमरोहित रायपुर में न्यूरो फिजियोथेरेपिस्ट है।

तीजन बाई को लोक निर्मला सम्मान

मख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पंडवानी गायिका और पद्म विभूषण तीजन बाई को प्रथम लोक निर्मला सम्मान प्रदान किया.

निर्मला कुजूर

आदिवासियों के उत्थान के लिए निर्मला कुजूर को वूमेंस वर्लड समिट अवार्ड (डब्ल्यूडब्ल्यूएसए-2020) के लिए चुना गया है। यह अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार जिनेवा की अंतरराष्ट्रीय संस्था वूमेन वर्ल्ड समिट फाउंडेशन की प्र्स्दन किया जायगा |

विद्या राजपूत

ट्रांसजेंडर कार्यकर्ता विद्या राजपूत को नेशनल दौरान लीडरशिप अवार्ड- 2020 से नवाजा गया | वर्तमान में वे छत्तीसगढ़ मितवा संकल्प समिति नामक सामुदायिक संगठन की अध्यक्ष है।

कृषि छत्तीसगढ़ को पांचवी बार कृषि कर्मण पुरस्कार

प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) में नौ पुरस्कार

  • छत्तीसगढ़ पूरे देश में एक वर्ष के भीतर आवास पूर्णता में प्रथम
  • ग्रामीण राजमिस्त्रियों के प्रशिक्षण में प्रथम दो वर्षों की समयावधि में लक्ष्य के अनुरूप कार्य करने में प्रथम स्थान पर रहा।
  • तीन वर्षों की समयावधि में लक्ष्य हासिल करने में दूसरे स्थान पर रहा।
  • प्रधानमंत्री आवास योजना के ओवरऑल परफॉर्मेंस में रायपुर जिला पूरे देश में प्रथम और धमतरी दूसरे स्थान पर रहा।
  • तीन वर्षों की समयावधि में लक्ष्य हासिल करने में भी रायपुर जिला पूरे देश में अव्वल रहा। योजना के तहत पंचायत स्तर पर श्रेष्ठ कार्य के लिए रायगढ़ जिले के पोड़ीछाल ग्राम पंचायत की सरपंच श्रीमती गायत्री बाई राठिया और नारायणपुर जिले के छोटेडोंगर ग्राम पंचायत के सरपंच श्री संतोष कश्यप को पुरस्कृत किया गया।

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन में पांच पुरस्कार

  • वित्तीय समावेशन और रूर्बन मिशन के क्रियान्वयन में पूरे देश में प्रथम स्थान हासिल करने के साथ ही पब्लिक फाइनेंसियल मैनेजमेंट सिस्टम को लागू करने में देश का पहला क्लस्टर होने का गौरव छत्तीसगढ़ को मिला।
  • समूह निर्माण व क्षमता निर्माण तथा ग्रामीण युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रशिक्षित करने (RSETI – Rural Self Employment Training Institutes) के लिए प्रदेश को द्वितीय पुरस्कार दिया गया।

छत्तीसगढ़ को ई-पंचायत पुरस्कार

देश में दूसरा स्थान पंचायतों के सशक्तिकरण और विभागीय योजनाओं को लागू करने में सूचना व संचार तकनीक (ICT – Information & Communication Technology) के प्रभावी उपयोग के लिए भारत सरकार के पंचायतीराज मंत्रालय ने छत्तीसगढ़ को ई-पंचायत पुरस्कार प्रदान किया |

विश्व शौचालय दिवस – उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों-संस्थाओं को पुरस्कार

स्वच्छता के अंतर्गत राज्य स्तर पर सरगुजा जिले से श्रेणियों में 11 विजेताओं का और जिला स्तर पर 8 श्रेणियो में 19 विजेता प्रतिभागियों का चयन किया गया था।

जिला ओडीएफ स्थायित्व – प्रथम पुरस्कार सरगुजा जिला को एक करोड़ रूपए, प्रशस्ति पत्र

विकासखण्ड ओडीएफ स्थायित्व पुरस्कार

जिला सरगुजा के विकासखण्ड लुण्ड्रा जिला दुर्ग के विकासखण्ड पाटन और जिला कोण्डागांव के विकासखण्ड माकड़ी को पचासपचास लाख रूपए का पुरस्कार मिला है।

गंदगी मुक्त भारत

अभियान राज्य को दूसरा स्थान स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेस 2 के अंतर्गत | सर्वाधिक ओ.डी.एफ प्लस गांव घोषित करने की केटेगरी – में छत्तीसगढ़ राज्य को देश भर में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है। स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए विश्व बैंक द्वारा छत्तीसगढ़ को वर्ष 2018 व 2019 में 174 करोड़ रूपए की राशि परफॉर्मेंस ग्रांट के रूप में प्राप्त हुई थी। इस वर्ष भी विश्व बैंक द्वारा 68 करोड़ रूपए की राशि परफॉर्मेंस ग्रांट के रूप में राज्य को प्राप्त हुई है।

ओडीएफ प्लस गांव

छत्तीसगढ़ का दूसरा स्थान सर्वाधिक ओडीएफ प्लस गांवों की संख्या के मामले में छत्तीसगढ़ को पूरे देश में दूसरा स्थान मिला है। हरियाणा पहले स्थान पर है। गांधी जयंती के मौके पर यह पुरस्कार प्रदान किया।

तीन पंचायतों को राष्ट्रीय पुरस्कार

भारत सरकार के पंचायतीराज मंत्रालय ने तीन ग्राम पंचायतों को अलग-अलग क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्यों के लिए -राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चुना है।

बाल मित्र पंचायत पुरस्कार

बच्चों से जुड़ी योजनाओं और कार्यक्रमों के बेहतरीन क्रियान्वयन के लिए कबीरधाम जिले के कवर्धा विकासखंड के कान्हाभैरा ग्राम पंचायत का चयन बाल मित्र पंचायत पुरस्कार के लिए किया गया है।

नानाजी देशमुख राष्ट्रीय गौरव ग्रामसभा पुरस्कार

ग्रामसभा के प्रभावी आयोजन और इसके सशक्तिकरण के लिए रायपुर जिले के आरंग विकासखंड के बनचरोदा पंचायत को नानाजी देशमुख राष्टीय गौरव ग्रामसभा पुरस्कार से नवाजा जाएगा।

ग्राम पंचायत विकास योजना पुरस्कार –

कांकेर जिले के चाराम  विकासखं के भिलाई पंचयत को केंद्रीय पंचायतीराज मंत्रालय की और ग्राम पंचायत विकास योजना पुरस्कार से चुना है

छत्तीसगढ़ ओडीएफ प्लस घोषित

अंबिकापुर शहर को फाइव स्टार रेटिंग केन्द्र सरकार द्वारा स्टार शहरों की गारबेज स्टार रेटिंग प्रोटोकॉल के नतीजे नेशन मीडिया सेंटर से आनलाईन प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जारी किए गए।

भारत सरकार द्वारा जारी ओडीएफ प्लस प्लस के नतीजों में छत्तीसगढ़ राज्य देश का पहला और इकलौता राज्य है, जिसे ओडीएफ प्लस प्लस होने का गौरव हासिल हुआ है। राष्ट्रीय स्वच्छता सर्वेक्षण रिपोर्ट में 5 स्टार रेटिंग के साथ छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर शहर को इस सूची में प्रथम स्थान पर जगह मिली है।

3 स्टार रेटिंग प्राप्त करने वाले शहर दुर्ग जिले के भिलाई नगर और पाटन सहित दंतेवाड़ा के बारसुर, बिलासपुर, जशपुर नगर, कांकेर के नरहरपुर, रायगढ़, राजनांदगांव, मुंगेली के सरगवां।

1 स्टार रेटिंग प्राप्त करने वालों शहर

रायगढ़ जिले के बरमकेला, बेमेतरा के बेरला, बालोद के चिखलाकसा, कोरबा के कटघोरा और कांकेर के पखांजूर शहर शामिल हैं। केन्द्र सरकार द्वारा जारी ओडीएफ प्लस प्लस के स्वच्छ सर्वेक्षण में केन्द्र सरकार द्वारा नियुक्त इंडीपेंडेंट एजेंसी के माध्यम से ओडीएफ के सर्वे कराए जाते हैं।

बिलासपुर और सूरजपूर जिले को नेशनल वाटर अवार्ड केन्द्र सरकार के जलशक्ति मंत्रालय द्वारा जल स्त्रोतों के संरक्षण एवं संवर्धन के लिये बिलासपुर और सूरजपुर जलों को सन् 2019 का नेशनल वाटर अवार्ड दिया गया।

स्वच्छता सर्वेक्षण भारत सरकार आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा आयोजित स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 में देश के स्वच्छतम राज्य होने का दर्जा

स्कुल शिक्षा विभाग को ई-गर्वनेंस अवार्ड

कम्प्यूटर सोसायटी ऑफ इंडिया (सीएसआई) द्वारा “सीएसआई एसआईजी ई-गर्वनेंस एवार्ड 2019 – एवार्ड ऑफ एप्रीशियेशन इन स्टेट कैटेगरी” में प्रदान किया गया।

दन्तेवाड़ा को सिल्वर स्कॉच अवार्ड

देश के 115 आकांक्षी जिलों में से दन्तेवाड़ा जिले को मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान को कारगर ढंग से क्रियान्वयन करने के लिये स्कॉच अवार्ड प्रदान किया गया है।

पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार 

छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले और कबीरधाम जिले के जनपद पंचयत सहसपुर लोहरा को उक्त सम्मान से नवाजा जायगा

शेषनाग ने सुपर एनाकोंडा को पछाड़ा

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर के द्वारा एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। 4 मालगाड़ियों को जोड़कर पटरी पर दौड़ाया गया। 6 किलोमीटर से अधिक लंबी यह मालगाड़ी 260 किलोमीटर की दूरी महज 7 घंटे में तय कर कोरबा स्टेशन पहुंची।

गुड गाड गवर्नेस इंडेक्स (जीजीआई)

केंद्र सरकार ने देश के विभिन्न राज्यों में सुशासन का आंकलन करने के लिए गुड गवर्नेस इंडेक्स (जीजीआई) की सूची में समाज कल्याण के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ को पूरे देश में पहला स्थान प्राप्त हुआ। कृषि के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ को तीसरा स्थान दिया गया है।

राष्ट्रीय तितली की रेस 

राष्टीय तितली के चुनाव के लिए बीते 10 सितंबर से 8 अक्टूबर की मध्यरात्रि तक चली वोटिंग की प्रक्रिया में 3 तितलियों को सबसे ज्यादा वोट मिले हैं।  कृष्णा पिकॉक समेत कबीरधाम जिले के. भोरमदेव अभयारण्य पाई जाने वाली तितली इंडियन जैजबेल व ऑरेंज ऑकलीफ शीर्ष 3 पायदान पर शामिल हैं।

स्वच्छता दर्पण अवार्ड

भारत सरकार, जल शक्ति मंत्रालय, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) नई दिल्ली द्वारा स्वच्छता दर्पण का अवार्ड छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले को प्रदान किया।

छत्तीसगढ़ फिल्म फेस्टिवल में द गोल्ड एंड द चिकन

छत्तीसगढ़ी भाषा में बनी फिल्म द गोल्ड एंड द चिकन स्टोरी का चयन अमेरिका के अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल के लिए है हुआ। फिल्म के निर्माता पुरुषोत्तम चंद्राकर हैं। फिल्म की शूटिंग गरियाबंद के जंगलों में हुई है, और फिल्म में लगभग 20 कलाकारों ने एक साथ काम किया है।

छत्तीसगढ़ योजना

मेघदूत एप 

मानसून शुरू होते ही खरीफ फसल की बुआई शुरू हो जाती है। खेती-किसानी में तकनीक का बेहतर इस्तेमाल के लिए बनाई गई मेघदूत एप पर मौसम एवं खेती से सम्बधित जानकारी प्राप्त कर भरपूर पैदावार लिया जा सकता है। मेघदूत एप को लिंक पर जाकर डाउनलोड किया जा सकता है।

छत्तीसगढ़ सामुदायिक एवं व्यक्तिगत वन अधिकार पत्र वितरण में देश में अव्वल

छत्तीसगढ़ सामुदायिक एवं व्यक्तिगत वन अधिकार पत्रों के वितरण के मामले में देश का अग्रणी राज्य है। छत्तीसगढ़ में 4 लाख 84 हजार 975 व्यक्तिगत और सामुदायिक वन अधिकार पत्रों का वितरण किया गया है,

ऑगेनिक भोरमदेव कोदो

कबीरधाम जिले में उत्पादिक आर्गेनिग कोदो उच्चगुणवत्ता की प्रोसेंसिंग के साथ भोरमदेव कोदो ब्रांड के साथ मार्केट में लॉच किया गया है। भोरमदेव कोदो नाम की यह आर्गेनिग चावल मार्केट में उपलब्ध होगा। –

मेटल पार्क जिला रायपुर

रायपुर में रावांभाटा में फेरस तथा नान फेरस डाऊनस्ट्रीम अप्रदूषणकारी सूक्ष्म तथा लघु उद्योगों को भूमि उपलब्ध कराने की दृष्टि से रायपुर शहर से 12 कि.मी. की दूरी पर ग्राम रावांभाटा में स्थापित मेटल पार्क की स्थापना पूर्ण हो चुकी है।

इंजीनियरिंग पार्क-जिला दुर्ग इंजीनियरिंग उत्पाद संबंधी समूह उद्योगों के विकास हेतु भारी औद्योगिक क्षेत्र हथखोज , भिलाई से लगे हुए ग्राम हथखोज में कुल 122.618 हेक्टेयर भूमि पर निगम द्वारा इंजीनियरिंग उत्पादों के क्लस्टर विकास हेतु इंजीनियरिंग पार्क विकसित किया गया है ।

इलेक्टानिक मेन्यूफेकरिंग क्लस्टर – जिला रायपर नया रायपुर में 48.56 हे. भूमि पर भारत सरकार द्वारा स्वीकृत इलेक्ट्रानिक मेन्यूफेक्चिरिंग क्लस्टर की स्थापना प्रारंभ हो चुकी है। उद्योग स्थापना हेतु अब तक 14 इकाईयों को भूमि आबंटन किया गया है जिनमें रु . 184.28 करोड़ का निवेश प्रस्तावित है एवं 1,700 रोगजार सृजित होंगे । ।

फ़ूड पार्क- जिला धमतरी ग्राम बगौद जिला – धमतरी में कुल 68.68 हेक्टेयर भूमि पर फूड पार्क की स्थापना की गई है । अनुमानित परियोजना लागत रू. 45.00 करोड़ है ।

हमर अस्पताल

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के हमर अस्पताल में सुबह आठ से रात आठ बजे तक ओपीडी संचालित होंगी। यहां 42 तरह की जांच की सुविधा, 154 प्रकार की दवाईयों के साथ एक्सरे और दंत चिकित्सा भी होगी। नए स्वास्थ्य केंद्रों से स्थानीय स्तर पर करीब सात लाख की आबादी को स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी।

दीर्घाय योजना

कैंसर मरीजों को स्थानीय स्तर पर ही इलाज उपलब्ध कराने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, छत्तीसगढ़ द्वारा नवाचार कर -मार्च में दीर्घायु योजना शुरू की गई है। दीर्घायु योजना के माध्यम से कैंसर मरीजों के लिए जिला स्तर पर कीमोथेरेपी सुविधा का विस्तार किया जा रहा है। प्रदेश के नौ जिला अस्पतालों में डे-केयर कीमोथेरेपी की सुविधा शुरू की गई है, जहां विभिन्न तरह के कैंसर से पीड़ितों की नि:शुल्क कीमोथेरेपी की जा रही है।

देश की पहली दाई-दीदी क्लीनिक

दाई-दीदी क्लीनिक देश में अपनी तरह का पहला क्लीनिक है, जो केवल महिलाओं का इलाज करेगा। वर्तमान में इसे रायपुर, दुर्ग-भिलाई और बिलासपुर निगम क्षेत्र में मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू किया गया है। इसमें महिलाओं को नि:शुल्क इलाज की सुविधा मिलेगी।

पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी के जन्म दिवस 19 नवंबर से महिलाओं के लिए क्लीनिक दाईदीदी क्लीनिक शुरू किया गया।

“साँगा-जाना”

दंतेवाड़ा जिला प्रशासन द्वारा जनता को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी व शिकायतों के लिए जिला कंट्रोल रूम “साँगा-जाना” की स्थापना की गई है, जहां स्वास्थ्य क्षेत्र में प्रसवपूर्व देखभाल में गर्भवती महिलाएं-गर्भावस्था की पुष्टि करना, मौसमी बीमारियों पर चर्चा करना, गर्भावस्था के दौरान आहार का पालन, व्यक्तिगत बैंक खाता खोला एचबी आकलन के लिए रक्त परीक्षण, गर्भावस्था के लिए मूत्र परीक्षण और शुगर या प्रोटीन की उपस्थिति, मलेरिया जांच व दवाईयां, बच्चे पर एनीमिया जानकारी और पूरक पोषण की जानकारी दी जाती है।

मख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना उद्देश्य -राज्य के शहरी क्षेत्रों की गरीब बस्तियों में निवासरत करीब 16 लाख लोगों तक स्वास्थ्य सुविधाओं की पहुच को आसन बनाना |

छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री हाट-बाजार विलानक योजना

उद्देश्य – हाट-बाजारों के माध्यम से वन, पहाडी तथा अन्य दर्गम क्षेत्रों में निवासरत ग्रामीणों, जन-जातीय समहों तक स्वास्थ्य सुविधाओं की पहुंच आसान करना।

प्रारंभ- 2 अक्टूबर 2019 राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती से . दूरस्थ एवं दुर्गम क्षेत्रों में मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में निरंतर कमी आ रही है। महिलाओं एवं बच्चों के पोषण में सुधार की सतत

मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान उद्देश्य- राष्ट्रीय परिवार सर्वेक्षण-4 के अनुसार प्रदेश के 5 वर्ष से कम उम्र के 37.7 प्रतिशत बच्चे कुपोषण और 15 से 49 वर्ष की 47 प्रतिशत महिलाएं एनीमिया से पीड़ित थीं। कुपोषित बच्चों में अधिकांश आदिवासी और र दूरस्थ वनांचलों के थे। राज्य सरकार ने इसे चुनौती के रूप ॥ में लेते हुए मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान की शुरूआत की। अगले 3 वर्षों में प्रदेश को कुपोषण और एनीमिया से मुक्त करने की रणनीति तैयार की गई है।

प्रारंभ- 2 अक्टूबर 2019 राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी 150वीं जयंती से

किशोरी बालिका योजना

अंतर्गत होने वाले व्यय का 50-50 प्रतिशत क्रमश: भारत शासन एवं राज्य शासन द्वारा वहन किया जाता है ।।

किशोरी बालिकाओं के लिए योजना (एस.ए.जी.) किशोरी बालिकाओं के लिए संचालित सबला योजना एवं किशोरी शक्ति योजना को भारत शासन द्वारा किशात बालिकाओं के लिए योजना (एस.ए.जी) से प्रतिस्थापित किया गया है। इस योजना के तहत 11 से 14 वर्ष आयु समह की शाला त्यागी बालिकाओं को पोषण आहार एव गैर पोषण आहार सेवाओं से लाभान्वित किया जाना है।

प्रधानमंत्री मात वंदना योजना

योजनान्तर्गत 5,000 रू. की सहायता राशि तीन किश्तों DBT बैंक के माध्यम से प्रदान किया जाता है

महिला हेल्पलाईन

181 महिलाओं के विरूद्ध होने वाली हिंसा/घटना के मामलों में त्वरित सहायता उपलब्ध कराने के उददेश्य से 181 महिला हेल्पलाईन का राज्य में संचालित सखी वन -स्टॉप सेंटर अथवा अन्य आपातकालीन सेवाओं के साथ समन्वय करना। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा महिला हेल्पलाईन 181 का संचालन वर्ष 2016 से ही प्रारंभ किया गया है

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ

भारत शासन द्वारा पूरे देश के 100 चयनित जिलों में बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओ योजना दिनांक 22 जनवरी 2015 से लागू की गई है। छत्तीसगढ़ में रायगढ़ जिले का चयन किया गया । भारत शासन द्वारा योजना का 161 जिलों में विस्तार किया गया है जिसमें छत्तीसगढ़ में बीजापुर जिला शामिल है। बेटी-बचाओं, बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत छत्तीसगढ़ राज्य के जिला-रायगढ़ के बाद वर्तमान में जिला – बीजापुर को मल्टीसेक्ट्रॉल हस्तक्षेप (Multi – sectoral Intervention) जिले के रूप में चयनित किया गया है।

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना

योजनांतर्गत छत्तीसगढ़ राज्य के गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले अथवा मुख्यमंत्री खाद्यान्न सहायता योजना के अन्तर्गत कार्डधारी परिवार की 18 वर्ष से अधिक आयु की अधिकतम दो कन्याओं को पात्रता शर्तो को पूर्ण करने पर विवाह कराया जाता योजनान्तर्गत प्रत्येक कन्या के विवाह हेतु अधिकतम 25,000 रूपये की राशि व्यय किए जाने का प्रावधान है।

जिसमें 19,000 रूपये तक की आर्थिक सहायता सामग्री के रूप में, 1,000.00 रूपये बैंक ड्राफ्ट के रूप में तथा सामूहिक विवाह आयोजन पर प्रति कन्या राशि रूपये 5,000.00 तक व्यय की जाती है। योजना प्रारंभ वर्ष 2005 से अब तक 93 हजार से अधिक कन्याओं के विवाह संपन्न कराया जा चूका है

छत्तीसगढ़ एकीकृत बाल संरक्षण योजना

एकीकृत बाल संरक्षण योजना (आईसीपीएस) का प्राथमिक लक्ष्य है बच्चों के संरक्षण के लिए समर्पित और दक्ष कर्मियों, संरचनाओं और सेवाओं के लिए सुरक्षा तंत्र की स्थापना करना।

योजना को कार्यक्रम में तब्दील कर बच्चों के लिए एक सुरक्षित वातावरण की कल्पना को साकार करना जिसकी अवधारणा किशोर न्याय (बालको की देखरेख एवं संरक्षण) अधिनियम 2015 में दी गई है, जिसके तहत उनके अधिकार सुनिश्चित किये गये है, ताकि वे अपनी पूर्ण क्षमता अनुसार विकास कर सके।

उद्देश्य- बच्चों को सुरक्षित वातावरण प्रदान करना, मुश्किल परिस्थितियों में भी उनका विकास और कल्याण सुनिश्चित किया जा सके।

खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2020

खेलो इंडिया यूथ गेम्स गुवाहाटी में खेले जा रहे टूर्नामेंट में शिवाक्ष ने अंडर-21 कैटेगरी में खेलते हुए कि तैराकी की 400 मिडले रेस में पहला स्थान हासिल किया। र वहीं रुद्राक्ष साहू ने भी इसी इवेंट में 5 मिनट 6 सेकंड में रेस पूरी कर ब्रॉन्ज अपने नाम किया। तैराक रुद्राक्ष साहू ने तैराकी में रजत पदक जीतने का गौरव हासिल किया, रुद्राक्ष का यह व्यक्तिगत दूसरा पदक है।

छत्तीसगढ़ राष्ट्रीय स्कूल बॉस्केटबॉल प्रतियोगिता

छत्तीसगढ़ बालक टीम बनी चैपियन राष्टीय स्कूल बॉस्केटबॉल अंडर-14 चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ की बालक टीम ने चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया है। बालक फाइनल मैच में छत्तीसगढ़ ने दिल्ली को एकतरफा मुकाबले में 50-26 से हराकर खिताब जात लिया। वहीं बीलिका वर्ग में भी चैंपियनशिप का खिताब छत्तीसगढ़ की बालिका टीम ने दिल्ली को हराकर अपने नाम किया। राष्टीय प्रतियोगिता में 26 राज्यों के कुल 626 खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

राष्ट्रीय बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप

बेंगलुरू में आयोजित 67वीं इंडियन फिटनेस बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ दो दिवसीय 67वीं राष्टीय इंडियन फिटनेस एंड बॉडी बिल्डिंग स्पर्धा में छत्तीसगढ़ के तौफिक शेख (राजनांदगांव) मेन फिजिक में स्वर्ण पदक, भारत कुमार में स्वर्ण पदक के साथ ही मेन फिजिक का खिताब जीता। चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ के नाम दो स्वर्ण और तीन कांस्य पदक रहे।

सिविल सर्विसेज बैडमिंटन – 

छत्तीसगढ़ ओवरऑल चैंपियन ऑल इंडिया सिविल सर्विसेज बैडमिंटन चैंपियनशिप गांधीनगर (गुजरात) में आयोजित की गई थी जिसमें छत्तीसगढ़ के खिलाडियों ने चार स्वर्ण, दो रजत और दो कांस्य पदक जीतकर चैंपियन बने हैं। वहीं, वेटरंस महिला वर्ग में संगीता राजगोपालन को बेस्ट प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया।

स्वदेश दर्शन योजना

अंतर्गत भारत सरकार के ट्रायबल टूरिज्म सर्किट के तहत् छत्तीसगढ़ सरना एथनिक रिसॉर्ट (ट्रायबल टूरिज्म सर्किट ) का निर्माण कार्य साढ़े चार एकड़ रकबे में कराया गया है।

राम वन गमन परिपथ

प्रदेश में राम वनगमन के दौरान करीब 51 ऐसे स्थल हैं जहां श्री राम ने कुछ समय बिताया था। इसे राम वनगमन पथ के रूप में विकसित किए जाने का निर्णय राज्य सरकार द्वारा लिया गया है।

छतीसगढ़ में राम वन गमन

पर्यटन परिपथ छत्तीसगढ़ में राम वन गमन पर्यटन परिपथ विकसित करने के लिए प्रदेश के 9 स्थलों का चयन करते हुए 137 करोड़ 45 लाख रूपए की लागत का एक कॉन्सेप्ट प्लान तैयार किया गया है। चयनित स्थलों में . सीतामढ़ी-हरचौका जिला कोरिया, रामगढ़ जिला सरगुजा, शिवरीनारायण जिला जांजगीर-चांपा, तुरतुरिया जिला बलौदाबाजार, चंदखुरी जिला रायपुर, राजिम जिला गरियाबंद, सिहावा-सप्तऋषि आश्रम जिला धमतरी, जगदलपुर जिला बस्तर और रामाराम जिला सुकमा

ट्रायबल टूरिज्म सर्किट की परियोजना

ट्रायबल टूरिज्म को बढावा देने के लिए नवनिर्मित तीन रिसार्ट का लोकार्पण किया गया• बिलासपुर जिले के कुरदर हिल इको रिसॉट कबीरधाम जिले के सरोधा दादर बैगा एथनिक

रिसॉर्ट – कोण्डागांव जिले में धनकुल एथनिक रिसॉर्ट -राज्य सरकार के पर्यटन विभाग द्वारा भारत सरकार की स्वदेश दर्शन योजना के तहत इन रिसार्टी का निर्माण किया गया है। भारत सरकार की स्वदेश दर्शन योजना के तहत प्रदेश के आदिवासी बाहुल्य 13 क्षेत्रों-जशपुर, कुनकुरी, मैनपाट, कमलेश्वरपुर (मैनपाट), महेशपुर, कुरदर, सरोधा दादर, गंगरेल, नथियानवागांव, कोण्डागांव, जगदलपुर, चित्रकोट एवं तीरथगढ़ शामिल किया गया है।

दृष्टिबाधित छात्रों के लिए जशपुर में शुरू होगा पहला स्मार्ट स्कूल

जशपुर जिले के ग्राम पंचायत गम्हरिया के दमगड़ा में संचालित दृष्टिबाधितार्थ विशेष स्कूल में स्मार्ट क्लास का सेटअप बंगलुरू की आईटी कंपनी द्वारा स्थापित किया जा रहा है। इस समय कक्षा 1 से 5 तक 15 विशेष बच्चे अध्ययनरत हैं। इस इलेक्ट्रॉनिक डिवाईस के माध्यम से दृष्टिबाधित बच्चे किसी भी भाषा में किसी भी भाषा की ब्रेल लिपी को सहजता से सीख सकते हैं।

ऑनलाईन पोर्टल “पढ़ई तुंहर दुआर’

पोर्टल के जरिए लाखों स्कूली छात्र बिना किसी शुल्क के ऑनलाईन पढ़ाई की सुविधा। कोरोना वायरस (कोविङ-19) के संक्रमण की रोकथाम के लिये किए गए लॉकडाउन के कारण स्कूल लंबे समय से बंद हैं। छत्तीसगढ़ शासन के स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा विद्यार्थियों के हित में पढ़ई तुंहर दुआर ई-प्लेटफार्म की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। इस पोर्टल में होमवर्क तथा होमवर्क को ऑनलाईन जांचने की सुविधा भी है।

“गुरू तुझे सलाम” अभियान

‘पढ़ई तुंहर दुआर’ ऑनलाइन कार्यक्रम के व्यापक प्रचार-प्रसार और शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं पालकों द्वारा इसके नियमित उपयोग को बढ़ावा देने के लिए “गुरू तुझे सलाम” अभियान किया गया। अभियान के अंतर्गत शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं पालकों के बीच संपर्क संवाद हुआ।

पढना लिखना अभियान

छत्तीसगढ़ में पूर्ण साक्षरता के लिए केंद्र सरकार पढ़ना लिखना अभियान शुरू करने जा रही है। अभियान के अंतर्गत असाक्षरों को पढ़ाया जाएगा। केन्द्र सरकार द्वारा निर्धारित राज्य के 10 आकांक्षी जिलों जहां साक्षरता की दर कम है, में इस अभियान को। प्राथमिकत दी जाएगी।

बोधघाट सिंचाई

परियोजना छत्तीसगढ़ राज्य की महत्वाकांक्षी सिंचाई परियोजनाओं में से एक बोधघाट बहुउद्देशीय सिंचाई परियोजना के कार्य को आगे बढ़ाने के लिए अंतत: केंद्रीय जल आयोग ने अपनी सैद्धांतिक सहमति दे दी है। बहुउद्देशीय बोधघाट परियोजना इंद्रावती नदी पर प्रस्तावित है, जो कि गोदावरी नदी की मुख्य सहायक नदी है। छत्तीसगढ़ राज्य में इंद्रावती नदी कुल 264 किलोमीटर में प्रवाहित होती है। बोधघाट परियोजना दन्तेवाड़ा जिले के विकासखण्ड एवं तहसील गीदम के ग्राम बारसूर से लगभग 8 किलोमीटर तथा जगदलपुर शहर से लगभग 100 किलोमीटर दूरी पर प्रस्तावित है। इस परियोजना हेतु वर्ष 1979 में पर्यावरण स्वीकृति मिली थी। वन संरक्षण अधिनियम 1980 लागू होने के उपरांत वर्ष 1985 में पुन: पर्यावरण स्वीकृति प्राप्त हुई।

ई-नोटिस बोर्ड

मोबाइल एप पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री टी.एस. सिंहदेव ने पंच ई-नोटिस बोर्ड मोबाइल एप का लोकार्पण किया। इस मोबाइल एप के जरिए पंचायत प्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ आम नागरिक भी शासन, जिला, जनपद एवं ग्राम पंचायतों द्वारा जारी सूचनाओं को मोबाइल पर ही देख सकेंगे।

‘जशपुर मधुकम’ सेनेटाईजरजशपुर

के सिंगी महिला स्व-सहायता समूह ने महुआ फूल से निर्मित ‘जशपुर मधुकम सेनेटाईजर बनाया है। प्राकृतिक रूप से निर्मित महुआ फूल के सेनेटाईजर को रसायनमुक्त होने के कारण बहुत उपयोगी है।

रेडियो पर ‘हमर ग्रामसभा’

विभागीय योजनाओं की जानकारी देने और इनका लाभ उठाने लोगों को प्रेरित करने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग तथा ठाकुर प्यारेलाल राज्य पंचायत एवं ग्रामीण विकास संस्थान, निमोरा द्वारा तैयार साप्ताहिक रेडियो कार्यक्रम ‘हमर ग्रामसभा’ का आकाशवाणी रायपुर द्वारा हर रविवार शाम साढ़े सात बजे से आठ बजे तक प्रसारण किया। जाता है।

संगी मोबाइल एप

कौशल प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने छत्तीसगढ़ राज्य कौशल विकास प्राधिकरण ने रोजगार संगी मोबाइल एप लांच किया।

संसद ग्राम योजना

11 अक्टूबर, 2014 को लोक नायक श्री जयप्रकाश नारायण जी की जयंती के अवसर पर देश के ग्रामों के समग्र विकास की अवधारणा के साथ सांसद आदर्श ग्राम योजना लाग की गई । योजना के तहत प्रत्येक सांसद को 2016 तक एक-एक ग्राम पंचायत और 2019 तक और दो-दो पंचायतों को चुनकर आदर्श ग्राम में तब्दील करना है।

स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण)

पूर्व में संचालित निर्मल भारत अभियान के स्थान पर 02 अक्टुबर 2014 से स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की शुरूआत की गई है। जिसका उददेश्य देश की सभी ग्राम पंचायतों को 02 अक्टुबर 2019 तक खुले में शौच मुक्त का लक्ष्य हासिल करने का लक्ष्य रखा गया था।

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना

भारत सरकार द्वारा 25 दिसंबर.2000 को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना प्रारंभ

उददेश्य– सामान्य क्षेत्रों में 500 या उससे अधिक आबादी की समस्त बिना जुड़ी हुई बसाहटों तथा आदिवासी क्षेत्रों एवं मार्च 2011 में भारत सरकार के दिशा निर्देशानुसार आई.ए.पी. जिलों में 250 या इससे अधिक आबादी की समस्त बिना जुड़ी बसाहटों को अच्छी बारहमासी सड़कों से जोड़ा जाना है।

महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना

देश के ग्रामीण क्षेत्रों में निवासरत परिवारों की आजिविका को सुरक्षा प्रदान करने हेतु महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारटी अधिनियम 2005, दिनांक 07 सितम्बर 2005 को जारी की गई। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गांरटी अधिनियम 2005 की धारा 4 (1) अंतर्गत राज्य में 2 फरवरी 2006 से महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गांरटी योजना छत्तीसगढ़ में प्रारंभ की

नगरीय प्रशासन विभाग

मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना राज्य के सभी नगरीय क्षेत्रों के स्लम एरिया में लोगों कोपर पहुंच स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के उद्देश्य से कल 120 मोबाइल मेडिकल यूनिट की आवश्यकता होगी। पथम चरण में 14 नगर निगम क्षेत्रों में 60 मोबाइल मेडिकल यूनिट का संचालन शुरू करने जा रहा है। इस योजना के माध्यम से राज्य के एक लाख 71 हजार परिवारों को इसका लाभ मिलेगा।

मोर जमीन-मोर मकान तथा मोर आवास-मोर चिन्हारी

मोर जमीन-मोर मकान तथा मोर आवास-मोर चिन्हारी के तहत निर्मित आवास जरूरतमंद एवं पात्र हितग्राहियों को आबंटित हो।

इंदिरा डायगोनेस्टिक सेन्टर इंदिरा डायगोनेस्टिक सेन्टर की स्थापना के लिए मुख्यमंत्री ने नगरीय निकायों के अधीन उपलब्ध भवन एवं रिक्त भूमि का उपयोग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

पौनी पसारी योजना

पौनी-पसारी योजना के अंतर्गत स्वीकृत एवं निर्माणाधीन कार्यों की अद्यतन स्थिति की भी समीक्षा की गई।

मुख्यमंत्री मितान योजना

मुख्यमंत्री मितान योजना के जरिए नागरिकों को घर पहुंच शासकीय सेवा का लाभ सुनिश्चित होना चाहिए।

नगर पंचायत गौरेला और नगर पंचायत पेन्ड्रा को नगर पालिका की घोषणा

प्रदेश के नवगठित जिले गौरला-पेण्ड्रा-मरवाही के नगर पंचायत गौरेला और नगर पंचायत पेण्ड्रा को नगर पालिका का दर्जा देने की घोषणा की है।

स्वच्छ पेयजल योजना

प्रति व्यक्ति प्रतिदिन 55 लीटर शुद्ध पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित कर छत्तीसगढ़ देश का अग्रणी राज्यों | में शामिल हो गया है।

मिनीमाता अमृत धारा योजना

  1.   राज्य सरकार द्वारा बी.पी.एल परिवारों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए वर्ष 2019 में मिनीमाता अमृत धारा योजना प्रारंभ की गई है। जिसके अंतर्गत बी.पी.एल. परिवारों को मुफ्त नल कनेक्शन देने का प्रावधान किया गया है।
  2.   पानी में आयरन तत्व की अधिकता है उसे पीने योग्य बनाने के लिए आयरन रिमूवल प्लांट लगाए गए हैं। ऐसी बसाहटें बस्तर क्षेत्र में अधिक है।

नवीन सरोवर धरोहर योजना

शहरी क्षेत्रों में स्थित तालाबों के पुनरोद्धार सौंदर्गीकरण एवं पर्यावरण सुधार की एकीकृत योजना। जलाशयों के संपूर्ण विकास हेतु आवश्यकतानुसार चरण बद्ध वित्तीय सहायता प्रदान करना। जलाशयों में दूषित जल के प्रवेश को रोकना तथा अतिक्रमण मुक्त कराना ।

जानस्थली योजना

शहरी क्षेत्रों में स्थित विद्यालयों के जीर्णोद्धार तथा अतिरिक्त कमरों के निर्माण की योजना ।

उन्मुक्त खेल मैदान योजना

शहरी क्षेत्रों में स्थित खेल मैदानों के संरक्षण एवं नवीन खेल मैदान बनाने की योजना ।

राजीव गाँधी स्वालंबन योजना

असंगठित रूप से गुमटी – ठेले एवं फेरी लगाकर जीविकोपार्जन करने वाले परिवारों की आर्थिक उत्थान की योजना। प्रति गुमटी रू. 0.30 लाख का प्रावधान।

मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना

नगरीय निकायों के बेरोजगार नवयुवकों तथा नवयुवतियों को स्वरोजगार उपलब्ध कराने हेतु दुकान / चबूतरा उपलब्ध कराने की योजना । बड़ी दुकानों के लिए रू. 1.18 लाख तथा रू . 0.98 लाख की लागत से छोटी दुकान एवं रू. 6,500.00 की लागत से चबूतरों का निर्माण

गोकुल नगर योजना

डेयरी व्यवसाय को शहर के बाहर व्यवस्थित रूप से बसाने की योजना।

रेग पिकर्स कल्याण योजना

नगरीय क्षेत्रों में एक ऐसा तबका जो कि रेग पिकर्स के नाम से जाना जाता है, उनका व्यवसाय कचरे से पेपर्स पॉलीथिन, लोहा, काँच एवं अन्य पुर्नचकित करने योग्य अपशिष्ट पदार्थ संग्रहित कर उनका विक्रय कर जीविकोपार्जन करना है , प्रगति की राह में समाज के अन्य वर्गों से अपेक्षाकृत पिछड़े हुए है , अतएव उनके उत्थान के लिए सूडा द्वारा राज्य प्रवर्तित योजना तैयार की गई है । रेग पिकर्स के चिन्हांकन हेतु वार्डवार सर्वेक्षण किए जाते है एवं पात्र हितग्राही को रू. 3700.00 के मान से राशि अवमुक्त की जावेगी । रेग पिकर्स को फोटो युक्त परिचय पत्र निकाय द्वारा प्रदान किया जावेगा। वर्तमान में इनको निकाय की | डोर टू डोर कलेक्शन योजना में प्राथमिकता से रोजगार उपलब्ध कराना है।

भागीरथी नल-जल योजना

राज्य के लगभग 5.00 लाख परिवार विभिन्न नगरीय क्षेत्रों में स्थित तंग बस्तियों में निवासरत है । पेयजल जैसी मूलभूत सुविधा से वंचित गरीब परिवारों को नि:शुल्क नल संयोजन प्रदान किये जाने हेतु भागीरथी नल जल योजना लागू की गई है । प्रति आवासीय इकाई में नल संयोजन हेतु रू. 3,000.00 का प्रावधान।

स्मार्ट सिटी मिशन

भारत सरकार द्वारा देश में कुल 100 शहरों को स्मार्ट सिटी बनाने हेतु मिशन स्मार्ट सिटी 25 जून 2015 को प्रारंभ किया गया, जिसके अंतर्गत प्रदेश के 03 शहरों को सम्मिलित किया गया है। रायपुर शहर का चयन स्मार्ट सिटी के फास्ट ट्रैक मोड में हुआ, जिसकी घोषणा भारत सरकार द्वारा दिनांक 23 मई 2016 को की गई ।  बिलासपुर एवं अटल नगर (नया रायपुर) शहर का चयन स्मार्ट सिटी के तृतीय चरण मे हुआ, जिसकी घोषणा भारत सरकार द्वारा दिनांक 23 जून 2017 को की गई।

स्वच्छ भारत मिशन

दिनांक 02.10.2017 को प्रदेश के समस्त 168 नगरीय निकायों के कुल 3,217 वार्डो को भारत सरकार द्वारा नियुक्त स्वतंत्र थर्ड पार्टी निरीक्षण कराने के उपरान्त विधिवत खुले में शौचमुक्त घोषित किया गया है । यह प्रमाणन प्रत्येक छ माह में किया जाता है , जिसमें दिनांक 31.12.2018 तक शहरी छत्तीसगढ़ को तृतीय बार ओडीएफ घोषित किया गया है । निजी शौचालय अंतर्गत लक्ष्य 3,25,050 के विरूद्व 3,22,251 का निर्माण पूर्ण एवं 2,799 का कार्य पूर्णता पर है। सामुदायिक / सार्वजनिक शौचालय अंतर्गत लक्ष्य 17,796 सीट में से 16,983 सीटो का निर्माण पूर्ण एवं 813 का कार्य प्रगति पर है।

मिशन क्लीन सिटी .

भारत सरकार द्वारा लागू स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत समस्त नगरीय निकायों में वैज्ञानिक रीति से ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के लिए , प्रदेश के नगर निगम अंबिकापुर द्वारा विकसित ठोस पुनर्चक्रीकरण योग्य कचरे के पृथकीकरण की अवधारणा पर आधारित मॉडल पर 166 नगरीय मिकायों में मिशन क्लीन सिटी योजना लागू की गई है।

प्रतियोगिता दर्पण सार संग्रह 2001 – 2020-21  PDF Download Click Here

Chhattisgarh  + india Current Affairs PDF Download CLICK NOW

7 thoughts on “Chhattisgarh Varshiki Current Affairs 2021 Pdf Download”

Leave a Comment