पहचान – जो कार्य भविष्य के किसी समय तक जारी रहेगा वह Future Perfect Continuous Tense के अंतर्गत आता है । वाक्य की क्रिया के अंत में रहेंगे , रहेगी ,रहूंगा ,रहोगे रहेंगी या रहा होगा , रही हो , रहे होंगे आते हैं और कार्य प्रारंभ होने का समय दिया होता है ।
Formulae–
Subjects I और we के साथ shall have been और अन्य subjects (He,She, It,They ,name etc .) के साथ will have been लगाते हैं ।
- +ve – Sub +shall / will +have + been + V1 +ing + obj + for / from + time .
- -ve – Sub + shall / will + not +have + been +V1 +ing + obj + for / from + time .
- Sub +shan’t / won’t +have + been +V1 + ing + obj + for / from + time.
- Ques – Will / Shall + Sub +have +been + V1 + ing + obj +for / from + time ?
- Will / Shall + Sub + not +have +been + V1 +ing + obj +for / from + time ? Won’t / shan’t + Sub + have + been + V1 + ing + obj + for / from + time ?
A. Affirmative Sentences
- 1. वह तीन बजे से खेल रहा होगा He will have been playing from 3 o’clock
- 2. वह सुबह से पतंग उड़ा रहा होगा He will have been flying kite from morning .
- 3. अनु दो घंटे से नदी में तैर रही होगी Anu will have been swimming in the river for 2 hours .
- 4. मैं 12 साल से इस कॉलेज में पढ़ रहा हूंगा I shall have been reading in this college for 10 years .
- 5. वह लड़की पांच घंटों से पढ़ रही होगी That girl will have been studying for 5 hours.
- 6. मैं पाँच साल से यह कर रहा हूंगा I shall have been doing it for five years .
- 7. सृष्टि 2 घंटे से अपना कार्य कर रही होगी Shristi will have been doing her work for 2 hours .
- 8. वह दस घंटे तक सो रहा होगा He will have been sleeping for 10 hours .
- 9. वह दीवाली से काम कर रहा होगा He will have been working from diwali .
- 10. सृष्टि सुबह से खेलती रहेगी Srishti will have been playing from morning .
Rule 1. Subjects I और we के साथ shall have been और अन्य subjects (He,She, It,They ,name etc .) के साथ will have been लगाते हैं । और verb की ing Form लगाते है ।
B. Negative sentences
1. सृष्टि सुबह से खेलती नहीं रहेगी । Srishti will not have been playing from morning .
2. मैं 2020 से काम नहीं कर रहा हूंगा। I shall not have been working from 2020 . 3. वह एक साल से कठिन परिश्रम नहीं कर रही होगी । She will not have been working hard for one year.
4. वह 2 बजे से नहीं खेल रहा होगा । He will not have been playing from 2 o’clock .
5. वह 2 महीने से कार नहीं चला रहा होगा । He will not have been driving a car for 2 months .
Rule 1. Negative sentences में will / shall के बाद not लगाते है ।
C. Interrogative Sentences
- 1. क्या मैं सुबह से तुम्हारा इंतजार करता रहूंगा Shall I have been waiting for you you from morning .
- 2. क्या हम 2 घंटे से नहीं लिख रहे हैं ? Shall we not have been writing for 2 hours . Or Shan’t we have been writing for 2 hours .
- 3. वह पिछले साल से आपसे क्यों बात कर रही होगी Why will she have been talking to you from last year .
- 4. कितने लड़के दोपहर से शोर मचाते रहे होंगे ? How many boys will have been making a noise since noon ?
Rule 1. Interrogative negative sentences में ‘ not ‘ subject के बाद आता है । लेकिन अगर ‘ not ‘ auxiliary verb के साथ contracted हो (i.e. Won’t / shan’t) तो Contraction ( Won’t / shan’t) Subject के पहले आता है । e.g. ( 2 )
Rule 2. Interrogative sentences में अगर वाक्य के शुरुआत में ‘ क्या ‘ हो तो will / shall subject से पहले लगाते हैं और verb की ing Form लगाते है । वाक्य में सबसे पहले ‘ क्या ‘ हो तो ‘क्या ‘ के लिए what नहीं लगाते हैं । e.g. ( 1, 2 )
Rule 3. अगर प्रश्न सूचक शब्द वाक्य के बीच में हो तो अनुवाद करते समय सबसे पहले उनकी अंग्रेजी आती है , फिर will /shall आता है फिर subject और फिर have been , फिर verb की ing Form आती हैं ।
Rule 4. How many , how much, whose , which के साथ उनसे संबंधित nouns भी आते हैं । e.g. ( 4 )
Rule 5.वाक्य के अंत में प्रश्नसूचक चिन्ह (?)अवश्य लगाते हैं ।
Future Perfect Continuous Tense के प्रयोग – ( Usage of Future Perfect Continuous Tense )
1. कोई कार्य भविष्य के किसी समय तक जारी रहेगा की अभिव्यक्ति के लिए सृष्टि 2 घंटे से अपना कार्य कर रही होगी । Shristi will have been doing her work for 2 hours . इस साल के अंत तक में कार चलाना सीखता रहूंगा । I will have been learning to drive a car by the end of this year .