उत्तर प्रदेश खनिज संसाधन सम्बन्धित एग्जाम पूछे गए प्रश्न
चूना पत्थर : उत्तर प्रदेश में चूना पत्थर मिर्जापुर जिले के कनाच सोनभद्र के कजरहट क्षेत्र में अधिक मात्रा में पाया जाता है।
- खनिज का नाम। जिला का नाम
- सोना। सोनभद्र, ललितपुर
- हीरा। बांदा, मिर्जापुर
- यूरेनियम। ललितपुर
- बाक साइट। वाराणसी, ललितपुर, बांदा
- चूना पत्थर। मिर्जापुर, कजरहत,
- पोटाश लवण। इलाहाबाद, बांदा , झांसी
- डोलोमाइट। बांदा , सोनभद्र
- कांच बालू। शंकरगढ़ , बांदा , अलीगढ़ चित्रकूट
- कोयला। सोनभद्र , मिर्जापुर
- लौह अयस्क। ललितपुर
- ग्रेनाइट। बांदा , हमीरपुर , महोबा
- जिप्सम। झांसी , हमीरपुर
- संगमरमर। मिर्जापुर ,सोनभद्र
up khanij gk question and answer in hindi
1. उत्तर प्रदेश में खनिज कर्म निदेशालय की स्थापना कब की गयी?
(a) 1950
(b) 1955
(c) 1960
(d) 1965
Ans: (b)
2. उत्तर प्रदेश में राज्य खनिज निगम की स्थापना कब की गयी?
(a) 1974
(b) 1975
(c) 1978
(d) 1980
Ans: (a)
3. उत्तर प्रदेश की खनिज नीति के तहत कितने जिलों को खनिज बहुल क्षेत्र घोषित किया गया?
(a) 8
(b)9
(c) 10
(d) 12
Ans: ©
4. उत्तर प्रदेश के निम्न
5. चूना पत्थर के भण्डार में देश में उत्तर प्रदेश को कौन सा स्थान प्राप्त है?
(a) प्रथम
(b) द्वितीय
(c) तृतीय
(d) चतुर्थ
Ans: (b)
6. कोयला भण्डार की दृष्टि से उत्तर प्रदेश का देश में कौन सा स्थान है?
(a) 5 वां
(b) 9 वां
(c) 7 वां
(d) 8 वां
Ans: (d)
7. काँच बालू (सिलिका सैंड) में उत्तर प्रदेश का कौन सा स्थान है?
(a) प्रथम
(b) द्वितीय
(c) तृतीय
(d) चतुर्थ
Ans: (a)
8. मिर्जापुर का कजराहट व रोहतास क्षेत्र प्रसिद्ध है?
(a) ताँबा
(b) बॉक्साइट
(c) डोलोमाइट
(d) संगमरमर
Ans: (c)
9. बॉक्साइट किसका मुख्य अयस्क है?
(a) ताँबा
(b) एल्युमिनियम
(c) लोहा
(d) सोना
Ans: (b)
10. उत्तर प्रदेश के किस जिले में एस्बेस्टस पाया जाता है?
(a) इलाहाबाद
(b) गोरखपुर
(c) मिर्जापुर
Ans: c
11. निम्नलिखित में से उत्तर प्रदेश के किस जनपद में सेलखड़ी खनिज का भंडार है? (a) हमीरपुर
(b) मिर्जापुर
(c) कानपुर
(d) मेरठ
Ans: (a)
12. उत्तर प्रदेश में पाये जाने वाले प्रमुख खनिज हैं?
(a) ताँबा एवं ग्रेफाइट
(b) लाइमस्टोन एवं डोलोमाइट
(c) रॉक फास्फेट तथा डोलोमाइट
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans: (b)
13. केन्द्र सरकार द्वारा राष्ट्रीय वन नीति के अनुसार देश में कुल क्षेत्रफल के कितने भाग पर वनों का विस्तार आवश्यक है?
(a) 33.33%
(b) 23.33%
(c) 30.33%
(d) 29.33%
Ans: (a)
14. उत्तर प्रदेश के किस जिले में यूरेनियम के सीमित भंडार की खोज की गई है?
(a) बाँदा
(b) ललितपुर
(c) सोनभद्र
(d) हमीरपुर (UPPSC Pre 2007)
Ans: (b)
15. निम्नलिखित में से कौन सुमेलित नहीं
(a) कोयला – सोनभद्र
(b) बलुआ पत्थर – मिर्जापुर
(c) सिलिका बालू – इलाहाबाद
(d) यूरेनियम – झाँसी (UPPSC (spl Mains) 2004)
Ans: (d) 16
. भारत विश्व में अग्रणी उत्पादक है?
(a) हीरों का
(b) लौह अयस्क का
(c) अभ्रक का
(d) टंगस्टन का
Ans: (c)
17. निम्नलिखित
18. निम्न में से आप किसे कायांतरित चट टानों से संबद्व करेंगे?
(a) ताँबा
(b) गारनेट
(c) मैंगनीज
(d) पाइराइट (U.P Lower (Spl) 2010)
Ans: (b)
19. निम्नलिखित शैल तंत्रों में से कौन भारत में कोयले- क्षेत्रों का प्रमुख स्रोत है? (a) धारवाड़ तंत्र
(b) गोंडवाना तंत्र
(c) कुडप्पा तंत्र
(d) विंध्य तंत्र
Ans: (b)
20. उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य वन नीति कब घोषित की गई?
(a) 1995
(b) 1996
(c) 1997
(d) 1998
Ans: (d)
21. क्वार्टजाइट कायांतरित होता है?
(a) चूना पत्थर से
(b) ऑब्सीडियन से
(c) बलुआ पत्थर से
(d) शैल से
Ans: (c)
22. ऊष्ण कटिबंधीय नम पर्णपाती वन उत्तर प्रदेश के किस क्षेत्र में पाया जाता है? (a) भांवर एवं तराई
(b) पठारी क्षेत्र
(c) मध्य मैदानी क्षेत्र
(d) उपर्युक्त सभी
Ans: (a)
23. राज्य के कुल क्षेत्रफल के कितने प्रतिशत पर रिकॉर्डेड वन है?
(a) 5.24%
(b) 6.88%
(c) 7.42%
(d) 4.69%
Ans: (b)
24. ऊष्ण कटिबंधीय झाड़िया राज्य के किस क्षेत्र में पायी जाती है?
(a) पूर्वी क्षेत्र
(b) पश्चिमी क्षेत्र
(c) मध्य क्षेत्र
(d) दक्षिणी क्षेत्र
Ans: (d)
25. ऊष्ण कटिबंधीय शुष्क पर्णपाती वन उत्तर प्रदेश के किस क्षेत्र में पाया जाता है?
(a) पूर्वी मैदान
(b) पश्चिमी मैदान
(c) मध्य मैदान
(d) उपर्युक्त सभी
Ans: (d)
26. उत्तर प्रदेश में जड़ी-बूटी एवं तेंदू के पत्ते का संग्रहण किसके द्वारा किया जाता
(a) राज्य औषधि निगम
(b) राज्य खनिज निगम
(c) उत्तर प्रदेश वन निगम
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (c)
27. प्रशासनिक दृष्टि से राज्य के वन क्षेत्र को कितने भागों में बाँटा गया है?
(a) 5
(b)6
(c) 7
(d) 8
Ans: (b)
28. उत्तर प्रदेश के किस जिले में सबसे कम वन प्रतिशत है?
(a) खीरी
(b) इलाहाबाद
. (c) कानपुर
(d) भदोही
Ans: (d)
29. उत्तर प्रदेश के किस जिले में सर्वाधिक प्रतिशत वन क्षेत्र है?
(a) सोनभद्र
(b) चन्दौली
(c) झाँसी
(d) ललितपुर
Ans: (a)
30. सामाजिक वानिकी का कौन सा वृक्ष भूमि के लिए घातक सिद्व हुआ है?
(a) सुबबूल
(b) यूकेलिप्टस
(c) शहतूत
(d) बबूल
Ans: (b)
31. उत्तर प्रदेश में सामाजिक वानिकी कब । प्रारंभ हुई?
(a) 1975-76
(b) 1978-79
(c) 1979-80
(d) 1992-93
Ans: (c)
32. वृक्षबंधु पुरस्कार योजना कब से चलाई जा रही है?
(a) 2006-07
(b) 2007-08
(c) 2008-09
(d) 2009-10
Ans: (b)
33. उत्तर प्रदेश का पहला ग्राम वन किस जनपद में है?
(a) मिर्जापुर
(b) पीलीभीत
(c) महोबा
(d) सोनभद्र
Ans: (d)
34. उत्तर प्रदेश में वन महोत्सव मनाने की परम्परा कब से प्रारंभ हुई?
(a) 1950
(b) 1952
(c) 1955
(d) 1956
Ans: (b)
35. वीर अब्दुल हमीद वन, वन्य जीव एवं पर्यावरण संरक्षण पुरस्कार योजना कब से प्रारंभ हुई?
(a) 2010-11
(b) 2011-12
(c) 2012-13
(d) 2013-14
Ans: (c)
36. उत्तर प्रदेश का एक मात्र राष्ट्रीय उद्यान कौन सा है?
(a) चन्द्रप्रभा
(b) बखीरा
(c) नवाबगंज
(d) दुधवा
Ans: (d)
37. देश में सर्वप्रथम वन्य जीव परिरक्षण संगठन की स्थापना कहाँ की गई? (a) मध्य प्रदेश
(b) उत्तर प्रदेश
(c) मिजोरम
(d) झारखण्ड
Ans: (b)
38. भारत में उपयुक्त पारिस्थितिक संतुलन बनाए रखने के लिए वनाच्छादन हेतु न्यूनतम संस्तुत भूमि क्षेत्र है?
(a) 25%
(b) 33%
(c) 43%
(d) 53%
(I.A.S Pre 1999)
Ans: (b)
39.
41. राष्ट्रीय वन नीति में भारत के कुल भौगोलिक क्षेत्र के कितने प्रतिशत पर वन रखने का लक्ष्य है?
(a) चौथाई
(b) आधा
(c) पाँचवें
(d) एक-तिहाई
Ans: (d)
42. हमारे देश के निम्नलिखित राज्यों में से किस राज्य में वन का सर्वाधिक क्षेत्र है?
(a) केरल
(b) उत्तर प्रदेश
(c) मध्य प्रदेश
(d) राजस्थान
Ans: (c)
43. भारत के कुल क्षेत्रफल में वनों का क्षेत्रफल कितना है?
(a) 24.5%
(b) 21%
(c) 20%
(d) 22% (U.P.P.C.S Pre 1991)
Ans: (b)
44. निम्न में से कौन सा भारत में निर्वनीकरण का प्रभाव नहीं है?
(a) हिमालय में जल स्रोतों का सूखना
(b) जैव विविधता की हानि
(c) नगरीकरण
(d) मृदा अपरदन
Ans: (c)
45. कुल भौगोलिक क्षेत्रफल के संदर्भ में वनों का उच्चतम प्रतिशत मिलता है?
(a) अरुणाचल प्रदेश में
(b) नागालैंड में
(c) त्रिपुरा में
(d) मिजोरम में
Ans: (d)
46. कथन
47. वृक्षाच्छादित क्षेत्र सर्वाधिक है?
(a) पूर्वी दक्कन (Deccan)में
(b) उत्तरी मैदानी क्षेत्र में
(c) पश्चिमी तट में
(d) पूर्वी तट में
Ans: (a)
48. कथन
49. भारत के कुल भौगोलिक क्षेत्र में सघन वनावरण का प्रतिशत है?
(a) लगभग 8 प्रतिशत
(b) लगभग 10 प्रतिशत
(c) लगभग 12 प्रतिशत
(d) लगभग 14 प्रतिशत
Ans: (c)
50. निम्नांकित
52. विश्व के वन्य जीव, भारत में पाए जाते है?
(a) 5 प्रतिशत
(b) 2 प्रतिशत
(c) 6 प्रतिशत
(d) 4 प्रतिशत
Ans: (a)
53. वन अनुसंधान संस्थान स्थापित है?
(a) हैदराबाद में
(b) नैनीताल में
(c) सोलन में
(d) देहरादून में
Ans: (d)
54. वल्ड वाइल्ड लाइफ फंड (W.W.F)
का प्रतीक कौन जानवर है?
(a) शेर
(b) जाइन्ट पाण्डा
(c) हार्नबल
(d) सफेद भालू
Ans: (b)
55. भारत की सबसे बड़ी मछली है?
(a) स्टोन फिश
(b) व्हेल शार्क
(c) मार्लिन
(d) हिलसा
Ans: (b)
56. चिपको आंदोलन मूल रूप से किसके विरुद्ध था ?
(a) जल प्रदूषण के
(b) ध्वनि प्रदूषण के
(c) वन कटाई के
(d) सांस्कृतिक प्रदूषण के
Ans: (c)
57. गैवियलिस (घड़ियाल) बहुतायत में पाया जाता है?
(a) गंगा में
(b) गोदावरी में
(c) वृQष्णा में
(d) कावेरी में
Ans: (a)
58. वन ह्रास का मुख्य कारण है?
(a) सड़कों का विकास
(b) नदी घाटी की परियोजनाएँ
(c) औद्योगिक विकास
Ans: (c)
59. पगमार्क तकनीक का प्रयोग किया जाता है?
(a) वनों में पक्षी का अवलोकन करने में
(b) दुर्लभ वन्य जन्तु के बद स्थल में प्रजनन के लिए
(c) विभिन्न वन्य जन्तुओं की जनसंख्या के आकलन के लिए
(d) वन्य जन्तुओं में गुदना गोदने के लिए, ताकि एक स्पीशीज का दूसरे से भेद किया जा सके
Ans: (c)
60. उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा स्थापित प्रथम वन्य जीव विहार कौन सा है?
(a) चन्द्रप्रभा
(b) कतरकनिया घाट
(c) कैमूर
(d) नवाबगंज
Ans: (a)
61. राजीव गांधी वन्य जीव संरक्षण पुरस्कार दिया जाता है?
(a) शैक्षिक तथा शोध संस्थाओं को
(b) वन एवं वन्य जीव अधिकारियों को
(c) वन्य जीव संरक्षकों को
(d) उपर्युक्त सभी को
Ans: (d)
62. उत्तर प्रदेश का राज्य पक्षी है?
(a) दूधराज
(b) मोर
(c) तोता
(d) सारस
Ans: (d)
63. उत्तर प्रदेश का पहला टाइगर रिजर्व कहाँ बनाया गया?
(a) चन्द्रप्रभा
(b) दुधवा
(c) बिजनौर
(d) हस्तिनापुर
Ans: (b)
64. राष्ट्रीय चम्बल वन्य विहार योजना मूलत: किसके संरक्षण हेतु है?
(a) घड़ियाल
(b) सारस
(c) गैंडा
(d) हाथी
Ans: (a)
65. राज्य में लुप्त प्रजातियों का प्रजनन केन्द्र कहाँ है?
(a) कानपुर
(b) उन्नाव
(c) लखनऊ
(d) वाराणसी
Ans: c
66. राज्य का सबसे बड़ा वन्य जीव विहार कौन सा है?
(a) हस्तिनापुर
(b) महावीर स्वामी
(c) चन्द्रप्रभा
(d) सुहेलवा
Ans: (a)
67. राज्य के किस जनपद में बब्बर शेर सफारी पार्क स्थापित किया जा रहा है?
(a) बलरामपुर
(b) महाराजगंज
(c) इटावा
(d) पीलीभीत
Ans: (c)
68. राष्ट्रीय चम्बल वन्य विहार परियोजना में कितने राज्य शामिल हैं?
(a) 02
(b) 03
(c) 04
(d) 05
Ans: (b) 1
69. राज्य का सबसे छोटा वन्य जीव विहार कौन सा है?
(a) हस्तिनापुर
(b) महावीर स्वामी
(c) चन्द्रप्रभा
(d) सुहेलवा
Ans: (b)
70. भारत के अधिकांश वन्य जीव संरक्षित क्षेत्र घिरे हुए हैं?
(a) घने जंगलों से
(b) नदियों और झीलों से
(c) मानवीय बस्तियों से
(d) पर्वतों और पहाड़ियों से
Ans: (a)
71. गिद्वों की असमय मृत्यु का कारण है?
(a) डिक्लोफेनिक सोडियम
(b) क्लोरोमाइसिटीन
(c) पोटैशियम साइनाइट
(d) सोडियम बेंजोएट
Ans: (a)
72. भारत में प्रोजेक्ट टाइगर’ प्रारम्भ किया गया था?
(a) 1970 में
(b) 1973 में
(c) 1981 में
(d) 1984 में
Ans: (b)
73. सरकार की बाघ परियोजना का उद् देश्य है?
(a) बाघ की आदतों का अध्ययन
(b) विभिन्न प्रजातियों के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी एकत्र करना
(c) भारतीय बाघ को समाप्त होने से बचाना
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (c)
74. निम्नलिखित अभयारण्यों में से कौन उल्लि-खित संरक्षित प्रजातियों से सुमेलित नहीं है?
(a) जिम कॉर्बेट-बाघ
(b) घाना-शेर
(c) काजीरंगा-गैंडा
(d) पेरियार-हाथी
Ans: (b)
75. भारत का सर्वप्रथम राष्ट्रीय उद्यान कौन सा है?
(a) कान्हा राष्ट्रीय उद्यान
(b) दुधवा राष्ट्रीय उद्यान
(c) राजाजी राष्ट्रीय उद्यान
(d) कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान
Ans: (d)
76.
77. जीवमण्डल आरक्षित परिरक्षण क्षेत्र है?
(a) घास स्थल
(b) वृएषि उत्पादन
(c) वायुमंडलीय संतुलन
(d) आनुवंशिक भिन्नता
Ans: (d)
78. उत्तर प्रदेश का सबसे छोटा पक्षी विहार कौन सा है?
(a) सूर सरोवर
(b) पटना पक्षी विहार
(c) बखीरा
(d) लाख बहाशी
Ans: (b)
79. उत्तर प्रदेश के किस जनपद का अति सघन वन क्षेत्रफल सर्वाधिक है?
(a) खीरी
(b) मिर्जापुर
(c) सोनभद्र
(d) चंदौली
Ans: (a)
80. ‘आपरेशन ग्रीन योजना’ उत्तर प्रदेश में कब से चलायी जा रही है?
(a) 2000
(b) 2001
(c) 2002
(d) 2003
Ans: (d)
खनिज एवं उद्योग
251. उत्तर प्रदेश राज्य खनिज विकास निगम की स्थापना कब हुई थी?
(क) 16 जून, 1972 को
(ख) 22 अगस्त, 1973 को
(ग) 23 मार्च, 1974 को
(घ) 13 नवंबर, 1975 को
उत्तर:251 ग
252. उत्तर प्रदेश राज्य खनिज विकास निगम का क्या कार्य है?
(क) खनिजों का अन्वेषण एवं मूल्यांकन
(ख) खनिज आधारित उद्योगों की स्थापना
(ग) खनिज भंडारों का व्यापारिक उत्खनन
(घ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:252 ग
253. उत्तर प्रदेश राज्य की पहली खनिज नीति कब घोषित की गई थी?
(क) 13 जून, 1997 को
(ख) 15 मार्च, 1998 को
(ग) 24 अगस्त, 1998 को
(घ) 29 दिसंबर, 1998 को
उत्तर:253 घ
254. उत्तर प्रदेश में खनिज मुख्यतः निम्नलिखित में से किन जनपदों में पाए जाते हैं?
(क) मिर्जापुर, इलाहाबाद, आगरा
(ख) ललितपुर, हमीरपुर, बाँदा
(ग) झाँसी, सोनभद्र
(घ) उपर्युक्त सभी
उत्तर:254 घ
255. उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जनपद के विंध्याचल क्षेत्र में स्थित कजराहट एवं रोहतास क्षेत्रों में निम्नलिखित में से किस खनिज के विशाल भंडार हैं?
(क) रॉक फॉस्फेट्स
(ख) चूना-पत्थर
(ग) काँच बालू
(घ) ग्लास सैंड
उत्तर:255 ख
256. मिर्जापुर जनपद के कजराहट क्षेत्र में निम्नलिखित में से कौन सा खनिज मिलता है?
(क) डोलोमाइट
(ख) बॉक्साइड
(ग) सोना
(घ) सेलखड़ी
उत्तर:256 क
257. उत्तर प्रदेश के निम्नलिखित में से किस जनपद में जिप्सम उपलब्ध है?
(क) झाँसी
(ख) हमीरपुर
(ग) उपर्युक्त दोनों
(घ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:257 ग
258. निम्नलिखित में से कौन सा खनिज मिर्जापुर जनपद में नहीं मिलता?
(क) ऐस्बेटास
(ख) एंडालसाइट
(ग) पाइराइट्स
(घ) यूरेनियम
उत्तर:258 घ
259. हमीरपुर तथा झाँसी जनपदों में निम्नलिखित में से कौन सा खनिज मिलता है?
(क) कोयला
(ख) सेलखड़ी
(ग) रॉक फास्फेट
(घ) ग्लास सैंड
उत्तर:259 ख
260. उत्तर प्रदेश में संगमरमर मिलता है—
(क) हमीरपुर एवं झाँसी जनपदों में
(ख) इलाहाबाद एवं बाँदा जनपदों में
(ग) मिर्जापुर एवं सोनभद्र जनपदों में
(घ) वाराणसी एवं ललितपुर जनपदों में
उत्तर:260 ग
261. उत्तर प्रदेश में ताँबे का निक्षेप ‘सोनराई’ में मिलता है। यह स्थान निम्नलिखित में से किस जनपद में स्थित है?
(क) बाँदा
(ख) ललितपुर
(ग) इलाहाबाद
(घ) मिर्जापुर
उत्तर:261 ख
262. काँच बालू निम्नलिखित मे से किस स्थान पर मिलता है?
(क) इलाहाबाद तथा झाँसी के मुडारी बाला बेहट क्षेत्र में
(ख) चंदौली के चकिया क्षेत्र में
(ग) बाँदा के शंकरगढ़, लौहगढ़, बोरगढ़ तथा धानद्रोल क्षेत्र में
(घ) उपर्युक्त सभी
उत्तर:262 घ
263.पाइरोफिलाइट नामक खनिज निम्नलिखित में से किस जनपद में पाया जाता है?
(क) झाँसी एवं हमीरपुर
(ख) इलाहाबाद एवं वाराणसी
(ग) बाँदा एवं ललितपुर
(घ) मिर्जापुर एवं सोनभद्र
उत्तर:263 क
264. उत्तर प्रदेश में कोयले का भंडार है—
(क) सोनभद्र जनपद के निचले गोंडवाना क्षेत्र में
(ख) मिर्जापुर जनपद के सिंगरौली क्षेत्र में
(ग) उपर्युक्त दोनों क्षेत्रों में
(घ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:264 ग
265. उत्तर प्रदेश में बॉक्साइड के भंडार हैं—
(क) मिर्जापुर एवं सोनभद में
(ख) वाराणसी एवं बाँदा में
(ग) हमीरपुर एवं झाँसी में
(घ) इलाहाबाद एवं ललितपुर में
उत्तर:265 ख
266. मिर्जापुर जनपद के बाँसी तथा मकरीखोट क्षेत्र में निम्नलिखित में से कौन सा खनिज मिलता है
(क) नॉन प्लास्टिक फायर क्ले
(ख) रॉक फास्फेट
(ग) काँच बालू
(घ) ग्लास सैंड
उत्तर:266 क
267. उत्तर प्रदेश के निम्नलिखित में से किस जनपद में हीरे मिले हैं?
(क) बाँदा एवं मिर्जापुर
(ख) इलाहाबाद एवं सोनभद्र
(ग) झाँसी एवं हमीरपुर
(घ) ललितपुर एवं सोनभद्र
उत्तर:267 क
268. उत्तर प्रदेश में ग्लास सैंड मिलता है—
(क) इलाहाबाद जनपद के करछना तहसील में
(ख) बाँदा जनपद के कर्वी तहसील में
(ग) मऊ जनपद में
(घ) उपर्युक्त सभी
उत्तर:268 ख
269. उत्तर प्रदेश में यूरेनियम के भंडार हैं—
(क) बाँदा में
(ख) मिर्जापुर में
(ग) ललितपुर में
(घ) झाँसी में
उत्तर:269 ग
270. उत्तर प्रदेश में उद्योग क्षेत्र अर्थव्यवस्था में लगभग कितने प्रतिशत का योगदान करता है?
(क) 10 प्रतिशत
(ख) 20 प्रतिशत
(ग) 30 प्रतिशत
(घ) 40 प्रतिशत
उत्तर:270 ख
271. उत्तर प्रदेश में औद्योगिक क्षेत्र कुल श्रम शक्ति के लगभग कितने प्रतिशत लोगों को रोजगार प्रदान करता है?
(क) 5 प्रतिशत
(ख) 8प्रतिशत
(ग) 12 प्रतिशत
(घ) 19 प्रतिशत
उत्तर:271 क
272. निम्नलिखित में से कौन उत्तर प्रदेश का प्रमुख औद्योगिक नगर है?
(क) इलाहाबाद
(ख) लखनऊ
(ग) कानपुर
(घ) गोरखपुर
उत्तर:272 ग
273. उत्तर प्रदेश में सीमेंट के कारखाने निम्नलिखित में से कहाँ स्थित हैं?
(क) चुर्क में
(ख) डल्ला में
(ग) चुर्क तथा डल्ला दोनों में
(घ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:273 ग
274. चीनी उद्योग में उत्तर प्रदेश को कौन सा स्थान प्राप्त है?
(क) प्रथम
(ख) द्वितीय
(ग) तृतीय
(घ) चतुर्थ
उत्तर:274 क
275. उत्तर प्रदेश भारत के कुल चीनी का लगभग कितना प्रतिशत भाग उत्पादित करता है?
(क) 10 प्रतिशत
(ख) 20 प्रतिशत
(ग) 30 प्रतिशत
(घ) 40 प्रतिशत
उत्तर:275 ग
276. उत्तर प्रदेश में चमड़ा उद्योग का प्रमुख केंद्र है—
(क) मेरठ
(ख) आगरा
(ग) कानपुर
(घ) बरेली
उत्तर:276ग
277. सूती वस्त्र उत्पादन में उत्तर प्रदेश का भारत में कौन सा स्थान है?
(क) प्रथम
(ख) द्वितीय
(ग) तृतीय
(घ) चतुर्थ
उत्तर:277 ग
278. उत्तर प्रदेश में रेशमी वस्त्रों का उत्पादन निम्नलिखित में से किन जनपदों में होता है?
(क) गाजियाबाद, मेरठ
(ख) सीतापुर, बरेली
(ग) गोरखपुर, बस्ती
(घ) वाराणसी, इटावा
उत्तर:278 घ
279. उत्तर प्रदेश में खाद्य तेल उद्योग कहाँ स्थापित है?
(क) आगरा
(ख) कानपुर
(ग) गाजियाबाद
(घ) उपर्युक्त सभी
उत्तर:279 घ
280. उत्तर प्रदेश के रेणुकूट में एल्यूमिनियम का विशाल उद्योग स्थापित है, यह निम्नलिखित में से किस जनपद में स्थित है?
(क) इलाहाबाद
(ख) वाराणसी
(ग) सोनभद्र
(घ) कानपुर
उत्तर:280 ग
281. निम्नलिखित में से किस जनपद में जूट उद्योग स्थापित है?
(क) इटावा
(ख) बरेली
(ग) कानपुर
(घ) सीतापुर
उत्तर:281 ग
282. साइकिल उद्योग निम्नलिखित में से कहाँ स्थापित है?
(क) कानपुर, लखनऊ
(ख) इलाहाबाद, वाराणसी
(ग) आगरा, रामपुर
(घ) उपर्युक्त सभी
उत्तर:282 घ
283. उत्तर प्रदेश में काँच की चूडि़यों के उद्योग के लिए मशहूर है—
(क) लखनऊ
(ख) कानपुर
(ग) फिरोजाबाद
(घ) बरेली
उत्तर:283 ग
284. नगर तथा स्थापित उद्योग के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सुमेलित नहीं है?
(क) लखनऊ—चिकन का काम
(ख) बरेली—बेंत एवं छडि़याँ
(ग) गोरखपुर—पीतल के बरतन
(घ) आगरा—मिट्टी के खिलौने
उत्तर:284 ग
285. खेल के सामान निम्नलिखित में से किन स्थानों पर बनाए जाते हैं?
(क) इलाहाबाद, वाराणसी
(ख) मेरठ, आगरा
(ग) कानपुर, लखनऊ
(घ) बस्ती, गोंडा
उत्तर:285 ख
286. भारतीय चमड़ा रँगाई एवं जूता संस्थान निम्नलिखित में से कहाँ स्थित है?
(क) लखनऊ
(ख) कानपुर
(ग) आगरा
(घ) बरेली
उत्तर:286 ख
287. हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड कहाँ स्थापित है?
(क) गोरखपुर, वाराणसी
(ख) मेरठ, आगरा
(ग) लखनऊ, कानपुर
(घ) गाजियाबाद, इटावा
उत्तर:287 ग
288. चिकन का काम निम्नलिखित में से किस शहर में होता है?
(क) बस्ती में
(ख) लखनऊ में
(ग) सीतापुर में
(घ) सहारनपुर में
उत्तर:288 ख
289. मथुरा निम्नलिखित में से किस उद्योग के लिए प्रसिद्ध है?
(क) सीमेंट उद्योग
(ख) लौह-इस्पात उद्योग
(ग) कागज उद्योग
(घ) तेल-शोधक कारखाना
उत्तर:289 घ
290. माडर्न बेकरीज निम्नलिखित में से कहाँ स्थापित है?
(क) लखनऊ
(ख) कानपुर
(ग) आगरा
(घ) मेरठ
उत्तर:290 ख
291. डीजल लोकोमोटिव वर्क्स निम्नलिखित में से कहाँ स्थापित है?
(क) वाराणसी
(ख) इलाहाबाद
(ग) गोरखपुर
(घ) लखनऊ
उत्तर:291 क
292. स्कूटर्स इंडिया लिमिटेड निम्नलिखित में से कहाँ स्थापित है?
(क) इटावा
(ख) लखनऊ
(ग) अलीगढ़
(घ) मुजफ्फरनगर
उत्तर:292 ख
293. उर्वरक उद्योग निम्नलिखित मे से कहाँ स्थापित है?
(क) लखनऊ, कानपुर
(ख) गोरखपुर, इलाहाबाद
(ग) मेरठ, गाजियाबाद
(घ) आगरा, इटावा
उत्तर:293 ख
294. भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड निम्नलिखित में से कहाँ स्थापित है?
(क) लखनऊ में
(ख) कानपुर में
(ग) गाजियाबाद में
(घ) आगरा में
उत्तर:294 ग
295. अपट्रॉन डिजिटल सिस्टम लिमिटेड निम्नलिखित में से कहाँ स्थापित है?
(क) कानपुर
(ख) लखनऊ
(ग) झाँसी
(घ) मेरठ
उत्तर:29 ख
5 296. त्रिवेणी स्ट्रक्चरल निम्नलिखित में से कहाँ स्थापित है?
(क) नैनी (इलाहाबाद)
(ख) पनकी (कानपुर)
(ग) हापुड़ (गाजियाबाद)
(घ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:296 क
297. कृत्रिम अंग निर्माण निगम निम्नलिखित में से कहाँ स्थापित है?
(क) झाँसी में
(ख) सीतापुर में
(ग) कानपुर में
(घ) गोरखपुर में
उत्तर:297 ग
298. ट्रांसफॉर्मर फैक्टरी निम्नलिखित में से कहाँ स्थापित है?
(क) मेरठ में
(ख) कानपुर में
ग) मुरादाबाद में
(घ) झाँसी में
उत्तर:298 घ
299. अपट्रॉन कैपिसिटर सिस्टम लिमिटेड निम्नलिखित में से कहाँ स्थापित है?
(क) कानपुर में
(ख) लखनऊ में
(ग) इलाहाबाद में
(घ) बाराबंकी में
उत्तर:299 ख
300. भारत पंप्स एंड कंप्रेसर्स निम्नलिखित में से कहाँ स्थापित है?
(क) रामनगर (वाराणसी)
(ख) नैनी (इलाहाबाद)
(ग) कसया (कुशीनगर)
(घ) दादरी (गौतम बुद्ध नगर)
उत्तर:300 ख