राजपूत- GK in Hindi – सामान्य ज्ञान एवं करेंट अफेयर्स
राजपूत काल (उत्तर भारत) प्रश्नोत्तरी
- राजपूत काल कब से कब तक माना जाता है – छठी सदी से बारहवीं सदी तक
- 712 ई. में सिंध पर मोहम्मद बिन कासिम के आक्रमण के समय वहाँ का शासक कौन था – दाहिर
- सर्वप्रथम जजिया कर लगाने का श्रेय किसे दिया जाता है – मोहम्मद बिन कासिम
- ‘दिल्लिका किसका पुराना नाम है – दिल्ली का
- पृथ्वीराजरासों की रचना किसने की- चंद्रबरदई ने
- प्रसिद्ध दिलवाड़ा जैन मंदिर कहाँ स्थित है- माउंट आबू पर
- खजुराहो में स्थित मंदिरों का निर्माण किसने कराया- चंदेल शासकों ने
- विजय स्तंभ कहाँ स्थित है- चित्तौड़गढ़
- महमूद गजनवी ने भारत पर कितनी बार आक्रमण किये- 17 बार
- महमूद गजनवी का प्रसिद्ध आक्रमण कोन-सा था- सोमनाथ मंदिर पर आक्रमण
- मुहम्मद गजनवी ने गुजरात के प्रसिद्ध सोमनाथ मंदिर को कब लूटा – 1206 ई.
- सोमनाथ मंदिर पर मुहम्मद गजनवी के आक्रमण के समय गुजरात का शासक कौन था – भीमदेव।
- किस नाटक के कुछ अंश ‘अढ़ाई दिन का झोपड़ा नामक मस्जिद पर लिखे हैं. हरिकेलि
- रानी पद्मनी का नाम खिलजी की चित्तौड़ विजय से जोड़ा जाता है। रानी पानी किसकी पत्नी थीं – राणा रतन सिंह
- विक्रमशिला विश्वविद्यालय की स्थापना की – धर्मपाल
- .गीत गोविंद’ किसने लिखी – जयदेव
- जयदेव किसकी सभा को अलंकृत करते थे- लक्ष्मण सेन
- किसने सोमपुर महाविहार का निर्माण कराया – धर्मपाल
- भारत पर सर्वप्रथम अरब आक्रमण किसने किया- मुहम्मद बिन कासिम
- जगन्नाथ मंदिर किस राज्य में है- ओडिशा
- कोणार्क में स्थित सूर्य देव मंदिर के संस्थापक कौन थे- नरसिंह।
- ब्लैक पगोड़ा कहाँ स्थित है- कोणार्क में
- ‘अलवर के संस्थापक कौन थे- अजय पाल
- किय शासक के दरबार में जैन आचार्य हेमचंद्र को संरक्षण मिला- जय सिंह (सिद्धराज
- चंदावर का युद्ध किस-किस के मध्य हुआ- जयचंद और मोहम्मद गौरी
- लिंगराज मंदिर कहाँ स्थित है – भुवनेश्वर में
- लिंगराज मंदिर की नींव किसने डाली- ययाति केसरी ने
- . बंगाल के पाल वंश का संस्थापक कौन था -गोपाल
- किस पाल शासक को गुजराती कवि सोडढल ने उत्तरापथ स्वामिन कहा- धर्मपाल
- हिंदू विधि की प्रसिद्ध पुस्तक ‘दायभाग’ की रचना किसने की- जीमूतवाहन
- रामचरित’ की रचना किसने की- संध्याकर नंदी ने
- प्रतिहार राजवंश की स्थापना किसने की- हरिश्चंद्र ने
- मिहिर भोज का पुत्र कौन-था. महेंद्रपाल
- ‘काव्यमीमांसा’ नामक ग्रंथ किसने लिखा – राजशेखर ने
- तोमर वंश का संस्थापक कौन था – राजा अनंगपाल
- किस शासक को रायपिथौरा’ कहा जाता है – पृथ्वीराज चौहान को
- कायस्थों का एक जाति के रूप में प्रथम उल्लेख कहाँ मिलता है – ओशनम स्मृति में
- हिंदू विधि पर मिताक्षरा’ नामक पुस्तक किसने लिखी- विज्ञानेश्वर ने
- राजस्थान के इतिहास का प्रणेता किसे माना जाता है – कर्नल टॉड
- .सेन वंश की स्थापना किसने की- सामंत सेन ने
- ‘समरांगण सूत्रधार विषय किससे संबंधित है- स्थापत्य शास्त्र से
- तराइन का प्रथम युद्ध कब हुआ- 1191 ई.
- तराइन का प्रथम युद्ध किस-किस के बीच हुआ- पृथ्वीराज चौहान व मोहम्मद गौरी
- तराइन का दूसरा युद्ध कब हुआ. 1192 ई.
- तराइन के द्वितीय युद्ध में किसकी पराजय हुई – पृथ्वीराज चौहान की
- भारत पर प्रथम तुर्क आक्रमण किसने किया – महमूद गजनवी के पिता सुबुक्तगीन ने
- महमूद गजनवी ने प्रथम आक्रमण किस राज्य के विरुद्ध किया था- हिंदूशाही
- हिंदूशाही राज्य की राजधानी कहाँ थी-उदभांडपुर/ओहिंद
- महमूद गजनवी का राजदरबारी कवि कौन था – फिरदौसी
- शहनामा’ के रचियता कौन है- फिरदौसी
- महमूद गजनवी के आक्रमण के फलस्वरूप कौन-सा शहर फारसी संस्कृति का केंद्र बना – लाहौर
- वाहिंद का युद्ध कब व किस-किस के बीच लड़ा गया- महमूद गजनवी व आनंदपाल
- मोहम्मद गौरी किस वंश का शासक था – शंसवनी
- मोहम्मद गौरी ने 1175 ई. में भारत पर पहला आक्रमण किस राज्य के विरुद्ध किया- मुल्तान
Medieval History In Hindi राजपुत काल | RajputGK Questions Answers in Hindi
Rajput Period Questions & Answers in Hindi
1. गुर्जर प्रतिहार वंश की स्थापना की थी [UPPCS 2003]
(A) नागभट्ट प्रथम
(B) वत्सराज
(C) हर्षवर्द्धन
(D) मिहिरभोज
उत्तर – A
2. महान् प्रतिहार राजा था [UPPCS 2010]
(A) धर्मपाल (B) हर्ष
(C) मिहिरभोज
(D) महेन्द्रपाल
उत्तर – C
3. राजशेखर किस प्रतिहार शासक के दरबारी कवि थे? [RAS/RTS 1993]
(A) महेन्द्रपाल प्रथम (B) नागभट्ट प्रथम
(C) मिहिरभोज (D) वत्सराज
उत्तर – A
4. गुर्जर प्रतिहार शासकों में से किसकी उपाधि ‘आदिवाराह थी? [UP RO/ARO 2017]
(A) वत्सराज
(B) नागभट्ट द्वितीय
(C) मिहिरभोज
“““““`(D) नागभट्ट प्रथम
उत्तर – C
5. निम्नलिखित में से कौन-सा शासक गुर्जर-प्रतिहार राजवंश से सम्बन्धित नहीं है? [RAS/RTS 2018]
(A) नागभट्ट द्वितीय
(B) महेन्द्रपाल प्रथम
(C) देवपाल
(D) भरतभट्ट प्रथम
उत्तर – D
6. किस पर स्वामित्व के लिए पाल-प्रतिहार एवं राष्ट्रकूट के बीच त्रि-पक्षीय संघर्ष हुआ? [ssC 2011]
(A) पाटलिपुत्र
(B) कन्नौज
(C) दिल्ली
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – B
7. निम्नलिखित में से कौन त्रिकोणात्मक संघर्ष का हिस्सा नहीं था? [UPPCS 2015]
(A) प्रतिहार
(B) पाल
(C) राष्ट्रकूट
(D) चोल
उत्तर – D
8. त्रिपक्षीय संघर्ष की पहल किसने की? [MPPSC 2002]
(A) वत्सराज
(B) धर्मपाल
(C) ध्रुव
(D) नागभट्ट द्वितीय
उत्तर – A
9. निम्न में से किस प्रतिहार राजा ने ‘प्रमाण’ की उपाधि ली थी? [ssC 2018]
(A) मिहिरभोज
(B) वत्सराज
(C) रामभोज
(D) नागभट्ट द्वितीय
उत्तर – A
10. मिहिरभोज राजपूतों के किन कुल से सम्बन्धित है?
(A) प्रतिहार
(B)राठौर
(C) चौहान
(D) परमार पूर्व मध्यकाल (800-1)
उत्तर – A
11. गहड़वाल वंश का संस्थापक कौन था?
(A) चन्द्रदेव
(B) गोविन्द चन्द्र
(C) जयचन्द
(D) नागभट्ट प्रथम
उत्तर – A
12. गोविन्द चन्द्र गहड़वाल की रानी कुमारदेवी ने ‘धर्मचक्र-जिन विहार कहाँ बनवाया था? [UPPCS 2007]
(A) बोधगया
(B) राजग्रह
(C) कुशीनगर
(D) सारनाथ
उत्तर – D
13. निम्नलिखित में से कौन-शासक ‘पृथ्वीराज चौहान (किला-ए-राय-पिथौरा) के नाम से प्रसिद्ध है? [UPPCS 2010] (A) पृथ्वीराज प्रथम
(B) पृथ्वीराज द्वितीय
(C) पृथ्वीराज तृतीय
(D) ये सभी
उत्तर – C
14. ‘हम्मीर महाकाव्य’ में चौहानों को बताया गया है _[RAS/RTS 1999]
(A) चन्द्रवंशी
(B) ब्राह्मण
(C) यदुवंशी
(D) सूर्यवंशी
उत्तर – D
15. निम्नलिखित में से किस शासक द्वारा अजमेर की स्थापना की गई? (RAS/RTS 1993]
(A) अजयराज
(B) बीसलदेव
(C) पृथ्वीराज प्रथम
(D) पृथ्वीराज तृतीय
उत्तर – A
16. किस वंश की सीमाएँ सपदलाक्ष नाम से जानी जाती थीं? [UPPCS 2006]
(A) परमार
(B) चौहान
(C) चालुक्य
(D) गुहिल
उत्तर – B
17. ‘पृथ्वीराजरासो’ के लेखक हैं [RAS/RTS 2012]
(A) कल्हण
(B) बिल्हण
(C) जयानक
(D) चन्दबरदाई
उत्तर – D
18. ‘पृथ्वीराजविजय’ का लेखक कौन है? RAS/RTS 2012]
(A) चन्दबरदाई
(B) पृथ्वीराज चौहान
(C) जयानक
(D) जयचन्द सूरी
उत्तर – C
20. चन्देल वंश की स्थापना किसने की थी?
(A) नन्नुक
(B) वासुदेव
(C) उपेन्द्र
(D) कीर्तिवर्मन
उत्तर – A
21. जेजाकभुक्ति का प्राचीन नाम था UPPCS 2008]
(A) बघेलखण्ड का
(B) बुन्देलखण्ड का
(C) मालवा का
(D) विदर्भ का
उत्तर – B
22. आल्हा-ऊदल सम्बन्धित थे [MPPCS 2010]
(A) चन्देरी से (B) विदिशा से
(C) महोबा से
(D) पन्ना से
उत्तर – C
23. खजुराहो में स्थित मन्दिर का निर्माण किसने किया था? [MPPCS 2010]
(A) होल्कर
(B) सिन्धिया
(C) बुन्देला राजपूत
(D) चन्देल राजपूत
उत्तर – D
24. परमार वंश का संस्थापक कौन था?
(A) सीयक/श्रीहर्ष
(B) भोज
(C) सिन्धुराज
(D) अमोघवर्ष
उत्तर – A
25. निम्न में से परमार राजवंश के इतिहास पर प्रकाश डालने वाला स्रोत कौन-सा है? [MPPSC 2020]
(A) पद्मगुप्त का नवसाहसांक चरित
(B) मेरुतुंग की प्रबन्ध चिन्तामणि
(C) उदयपुर प्रशस्ति
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर – D
26. निम्नलिखित में से किसने काल्पनिक वैज्ञानिक उपकरणों पर पुस्तक लिखी है? [UP UDA/LDA 2013]
(A) भोज
(B) गोविन्द राज
(C) चन्द्रवर्मन
(D) महीपाल
ANSWER – D
27. भोजशाला मन्दिर की अधिष्ठात्री देवी हैं [UP UDA/LDA 2001]
(A) भगवती दुर्गा
(B) भगवती पार्वती
(C) भगवती लक्ष्मी
(D) भगवती सरस्वती
उत्तर – D
28. चितौड़ के त्रिभुवन नारायण मन्दिर को किसने बनवाया? (MPPCS 2019)
(A) राणा प्रताप ने
(B) राजा घंग ने
(C) परमार राजा भोज ने
(D) पृथ्वीराज चौहान ने
उत्तर – CC
29. इनमें से कौन परमार वंश का शासक नहीं था? [MPPCS 2017]
(A) उपेन्द्र
(B) मुंज
(C) गांगेयदेव
(D) उदयादित्य
उत्तर – A
30. चालुक्य वंश का संस्थापक कौन था?
(A) मूलराज
(B) जयसिंह सिद्धराज
(C) भीम प्रथम
(D) कुमारपाल
उत्तर – C
31. चालुक्यों की राजधानी कहाँ थी?
(A) कन्नौज
(B) खजुराहो
(C) अन्हिलवाड़
(D) धार
उत्तर – D
33. निम्नलिखित में से किस वंश द्वारा प्रायः महिलाओं को प्रशासन में उच्च पद प्रदान किए जाते थे? [UPPCS 2007] (a) चोल
(b) चालुक्य
(C) पाल
(d) सेन
उत्तर – B
34. पालवंश का संस्थापक कौन था, जिसे बंगाल की आम जनता ने अराजकता से मुक्ति दिलाने के लिए चुना था? (UPPCS 2015]
(a) गोपाल
(b) धर्मपाल
(c) देवपाल
(d) नारायणपाल
उत्तर – A
35. निम्नलिखित में से किस शासक ने विक्रमशिला विश्वविद्यालय की स्थापना की थी? [UPPCS 2017]
(a) गोपाल
(b) देवपाल
(C) महीपाल
(d) धर्मपाल
उत्तर – D
36. विक्रमशिला विश्वविद्यालय इनमें से किस राज्य में अवस्थित था? (JPSC 2013]
(a) मध्य प्रदेश
(b) ओडिशा
(c) बिहार
(d) झारखण्ड
उत्तर – C
37. पाल शासकों ने किस धर्म को संरक्षण दिया था?
(a) बौद्ध धर्म
(b) जैन धर्म
(c) शैव धर्म
(d) वैष्णव धर्म
उत्तर – A
38. सेन वंश का संस्थापक कौन था?
(a) सामन्त सेन
(b) लक्ष्मण सेन
(c) विजय सेन
(d) बल्लाल सेन
उत्तर – A
39. निम्न में से कौन अपने को ब्रह्म-क्षत्र कहते थे? [UPPCS 2009]
(a) पाल
(b) प्रतिहार
(c) सेन
(d) राष्ट्रकूट
उत्तर – C
40. देवपाड़ा अभिलेख निम्नलिखित में से किसका है?
(a) धर्मपाल का
(b) विजयसेन का
(C) गोपाल का
(d) भीम- का
उत्तर – B
41. सेन वंश के किस शासक को एक नवीन संवत् चलाने का यश प्राप्त है? (UPPCS 2005]
(a) धर्मपाल
(b) देवपाल
(c) विजयसेन व लक्ष्मणसेन
उत्तर – D
42. निम्नलिखित में कौन सुमेलित नहीं है? सेन शासक कालक्रम
(a) विजय सेन 1055-1158 ई.
(b) बल्लाल सेन 1158-1178 ई.
(c) लक्ष्मण सेन 1179-1205 ई.
(d) सामन्त सेन 955-960 ई.
उत्तर – D
43. कल्हण द्वारा रचित राजतरंगिणी निम्नलिखित में से किससे सम्बन्धित है? [MPPCS 2012]
(A) चन्द्रगुप्त के शासन से
(B) गीतों के संकलन से
(C) कश्मीर के इतिहास से
(D) कृष्णदेवराय के शासन से
उत्तर – C
44. राजतरंगिणी के लेखक कल्हण के समय शासक था [UPPCS 2010]
(A) जयसिंह
(B) हर्ष
(C) गोविन्द्रचन्द
(D) जयचन्द्र
उत्तर – A
45. कल्हण कृत राजतरंगिणी में कुल कितने तरंग हैं? [UPPCS 2015]
(A) आठ
(B) नौ
(C) दस
(D) ग्यारह
उत्तर – A
46. कल्हण की राजतरंगिणी को किसने आगे बढ़ाया?
(A) बिल्हण एवं मेरुतुंग
(B) बिल्हण एवं मम्मट
(C) जोनराज एवं मेरुतुंग
(D) जोनराज एवं श्रीवर
ANSWER -D
47. सुगन्धा देवी, जिसने आसीन लक्ष्मी के आकृतियुक्त सिक्के चलाए थे,वह कहाँ की रानी थी? [UPPCS 2011] (A) कर्नाटक
(B) कश्मीर
(C) उड़ीसा
(D) साराष्ट्र
उत्तर – B
48. राष्ट्रकूट वंश का संस्थापक कौन था?IAS (Pre) 2006]
(A) दन्तिदुर्ग
(B) अमोघवर्ष
(C) गोविन्द तृतीय
(D) इन्द्र तृतीय
उत्तर – A
49. निम्नलिखित राष्ट्रकूट राजाओं में से कौन उज्जयिनी में हिरण्यगर्भ-दान करने के लिएविख्यात है? [UPPCS 2008] (A) दन्तिदुर्ग
(B) ध्रुव
(C) गोविन्द तृतीय
(D) अमोघवर्ष
उत्तर – A
50. एलोरा के प्रसिद्ध कैलाश मन्दिर का निर्माण किस ङ्केराष्ट्रकूट शासक ने करवाया था? IHASIRTS 1994]
(A) दन्तिदुर्ग
(B) कृष्ण प्रथम
(C) कृष्ण द्वितीय
(D) गोविन्द तृतीय
उत्तर – B
51. किस धर्म को राष्ट्रकूटों का संरक्षण प्राप्त था? ___ [UP UDA/LDA 2010]
(A) बौद्ध धर्म
(B) जैन धर्म
(0) शैव धर्म
(D) शाक्त धर्म
उत्तर – B
52. राष्ट्रकूटकालीन कन्नड़ साहित्य के त्रिरत्न में शामिल नहीं था [ssC 2000]
(A) पम्प
(B) पोन्न
(C) रन्न
(D) सायण
उत्तर – D
53. किस राष्ट्रकूट शासक ने रामेश्वरम में विजय स्तम्भ एवं देवालय की स्थापना की थी? [J&K PCs 1993]
(A) कृष्ण प्रथम
(B) कृष्ण द्वितीय
(C) कृष्ण तृतीय
(D) इन्द्र तृतीय
उत्तर – C
54. राष्ट्रकूटों का उन्मूलन किसके द्वारा किया गया था? [RRB 2005]
(A) जयसिंह
(B) पुलकेशिन द्वितीय
(C) विक्रमादित्य षष्ठ
(D) तैलप द्वितीय पूर्व मध्यकाल
उत्तर – B
55. निम्नलिखित में से कौन-सा ग्रन्थ राष्ट्रकूट राजा अमोघवर्ष द्वारा लिखा गया? [ssc 2014]
(a) आदिपुराण
(b) गणितसार संग्रह
(c) साकतायन
(d) कविराजमार्ग
उत्तर – D
56. निम्नलिखित राजाओं में से किसने ‘तुलापुरुष दान’ सम्पन्न किया था? [UPPCS 2008]
(a) दन्तिदुर्ग
(b) अमोघवर्ष
(6) देवपाल
(d) नागभट्ट
उत्तर – B
57. वाकाटक वंश का संस्थापक कौन था?
(a) विन्ध्य शक्ति
(b) सीयक
(c) दन्तिदुर्ग
(d) विजयालय
उत्तर – A
58. निम्नलिखित में किस शासक को चार अश्वमेघ यज्ञ कराने का श्रेय जाता है?
(a) पुष्यमित्र शुंग
(b) प्रवरसेन
(C) अमोघवर्ष
(d) पुलकेशिन द्वितीय
ANSWER- B
59. चालुक्यों की राजधानी कहाँ थी? [UPPCS 1991]
(a) वातापी
(b) श्रावस्ती
(d) कन्नौज
उत्तर – A
60. पुलकेशिन द्वितीय किसका महानतम शासक था? [ssc 2013]
(a) कल्याणी के चालुक्य
(b) काँची के पल्लव
(c) तमिलनाडु के चोल
(d) वातापी के चालुक्य
उत्तर – D
61. रविकीर्ति,जो एक जैन थे और जिन्होंने एहोल प्रशस्ति की रचना की थी, को किसका संरक्षण प्राप्त था? [ssc 2014]
(a) पुलकेशिन प्रथम
(b) हर्ष
(C) पुलकेशिन द्वितीय
(d) खारवेल
उत्तर – C
62. किस चालुक्य शासक ने थानेश्वर व कन्नौज के महान् शासक हर्षवर्द्धन को नर्मदा के तट पर परास्त किया और उसे दक्षिण दिशा में बढ़ने से रोका? [SSC (CPO) 2003]
(a) पुलकेशिन प्रथम
(b) पुलकेशिन द्वितीय
(c) विक्रमादित्य प्रथम
(d) विक्रमादित्य द्वितीय
उत्तर – B
63. वेंगी के चालुक्य वंश का संस्थापक कौन था? ___ [UPPCS 2003]
(a) भानूवर्द्धन
(b) विष्णुवर्द्धन ।
(c) विजयादित्य प्रथम
(d) पुलकेशिन चतुर्थ
उत्तर – B
64. विष्णुवर्द्धन चतुर्थ को किस राष्ट्रकूट शासक ने पराजित किया था?
(a) कृष्ण प्रथम
(b) राजेन्द्र प्रथम
(c) प्रभाकर प्रथम
(d) दन्तिदुर्ग
उत्तर – A
65. पल्लव वंश का संस्थापक कौन था?
(a) सिंहविष्णु
(b) महेन्द्रवर्मन प्रथम
(c) नरसिंह वर्मन प्रथम
(d) नरसिंह वर्मन-द्वितीय
उत्तर – A
66. किस पल्लव शासक के शासनकाल में, पल्लवों और चालुक्यों के बीच लम्बा संघर्ष शुरु हो गया था? [SSC 2013] (a) महेन्द्रवर्मन प्रथम
(b) सिंहविष्णु
(c) नरसिंहवर्मन प्रथम
(d) महेन्द्रवर्मन द्वितीय 1200 ई.) एवं उत्तर भारत (राजपूतकाल)
उत्तर – A
68. नौवीं शताब्दी में निम्नलिखित में से किसके द्वारा चोल साम्राज्य की नींव डाली गई? [RAS/RTS 2016]
(A) कृष्ण प्रथम
(B) राजराज चोल
(C) विजयपाल
(D) परान्तक
उत्तर – C
69. चोलों का राज्य किस क्षेत्र में फैला था? [UPPCS 1991]
(A) विजयनगर क्षेत्र
(B) मालाबार तट
(C) होयसल
(D) कोरोमण्डल तट, दक्कन के कुछ भाग
उत्तर – D
70. चोलों की राजधानी कहाँ थी? [UPPCS 2009]
(A) कावेरीपत्तन
(B) महाबलीपुरम
(C) काँची
(D) तंजौर
उत्तर – D
71. वह प्रथम भारतीय शासक कौन था जिसने अरब सागर में भारतीय नौसेना की सर्वोच्चता स्थापित की?
(A) राजराज प्रथम
(B) राजेन्द्र प्रथम
(C) राजाधिराज
(D) कुलोतुंग प्रथम
उत्तर – A
72. चोल शासक का नाम बताइए जिसने श्रीलंका के उत्तरी भाग पर विजय प्राप्त की। [UPPCS 2014]
(A) राजराज प्रथम
(B) राजेन्द्र प्रथम
(C) परांतक प्रथम
(D) आदित्य प्रथम
उत्तर – A
73. राजेन्द्र चोल द्वारा किए गए बंगाल अभियान के समय बंगाल का शासक कौन था? [NDA 2003]
(A) महिपाल द्वितीय
(B) नयपाल
(C) देवपाल
(D) महिपाल प्रथम
उत्तर – D
74. गंगैकोण्डचोलपुरम की स्थापना किसने की थी?
(A) राजराज प्रथम
(B) राजाधिराज
(0) राजेन्द्र प्रथम
(D) विजयादित्य
उत्तर – C
75. चोल राजाओं में से किस एक ने सीलोन पर विजय प्राप्त की थी? [IAS (Pre) 2001]
(A) आदित्य प्रथम
(B) राजराज प्रथम
(C) राजेन्द्र प्रथम
(D) विजयपाल
उत्तर – C
76. गंगा को उत्तर से दक्षिण ले जाने वाला चोल राजा कौन-सा था? ___ [SSC 2010]
(A) राजराजा चोल
(B) महेन्द्र
(C) राजेन्द्र चोल
(D) परांतक
उत्तर – C
77. चोल राजा राजेन्द्र ने निम्नलिखित में से कौन-सी पदवी धारण नहीं की थी? [ssc 2006]
(a) त्याग समुद्र
(b) गंगैकोंड
(d) पण्डित चोल
(c) मुडीकोंडा
उत्तर – A
78. अधिकांश चोलकालीन मन्दिर किस देवी/देवताओं को समर्पित है? [ssc 2008
] (a) विष्णु
(b) शिव
(c) ब्रह्मा
(d) दुर्गा
उत्तर – B
79. चोल अभिलेखों में उल्लिखित भूमि की विभिन्न कोटियों के अनुसार “को जैन संस्थानों को दान में दी गई भूमि को कहा जाता था [ssc 2017]
(a) वेल्लनवगाई
(b) ब्रह्मदेय
(c) शालामोग
(d) पल्लिच्चंडम
उत्तर – D
80. चोल वंश अधिकतर किस भाग में शासन करते थे? [SSC2017]
(a) पूर्व
(b) पश्चिम
(c) उत्तर
(d) दक्षिण
उत्तर – D
81. त्रिदलीय संघर्ष का मुख्य कारण क्या था?
(a) कन्नौज पर नियन्त्रण
(b) हर्ष को पराजित करना
(0) पश्चिमोत्तर प्रान्त पर नियन्त्रण
(d) दिल्ली की सत्ता प्राप्ति
उत्तर – A
82. पूर्वमध्य काल में केन्द्रीय प्रशासन से सम्बद्ध सबसे प्रमुख पदाधिकारों का नाम क्या था?
(a) सन्धिविग्राहक
(b) महासन्धिविग्राहक
(C) महादण्डनायक
(d) अक्षपटलाधिकृत
उत्तर – B
83. …… सबसे पहले तोमर राजपूतों के काल में राजधानी बनी। [ssc 2017]
(a) दिल्ली
(b) पाटलिपुत्र
(c) कोलकाता
(d) तक्षशिला
उत्तर – A
84. दिद्दा नाम की रानी ने भारत के किस भाग पर 980-1003 ई. तक शासन किया? [ssc 2017]
(a) अवध
(b) कश्मीर ङ्के
(C) सिंह
(d) बंगाल
उत्तर – B
ये भी पढ़े – 1. प्राचीन भारत का इतिहास प्रश्नोत्तरी History NCERT नोट्स
- प्राचीन भारतीय इतिहास के स्रोत click here
- प्रागैतिहासिक काल नोट्स click here
- सिन्धु घाटी सभ्यता का इतिहास click here
- वैदिक काल का इतिहास click here
- प्राचीन भारत में धार्मिक आंदोलन का इतिहास click here
- मगध राज्य का उत्कर्ष & मगध साम्राज्य का इतिहास click here
- प्राचीन भारत में विदेशी आक्रमण click here
2. मध्यकालीन भारत का इतिहास NCERT नोट्स
- मध्यकालीन भारत भारत पर अरबों का आक्रमण click here
- भक्ति आंदोलन के प्रमुख संत सामान्य ज्ञान click here
3.. आधुनिक भारत का इतिहास NCERT नोट्स
- भारत में यूरोपीय कंपनियों का आगमन click here
- भारत के गवर्नर जनरल एवं वायसराय के महत्त्वपूर्ण कार्य click here
- दक्षिण भारत के प्रमुख राजवंश click here
- पुष्यभूति वंश का इतिहास click here
- संगम काल का इतिहास click here
- प्राचीन भारत पर विदेशी आक्रमण click here
- ब्राह्मण राजाओं का इतिहास एवं राज्य का इतिहास click here
- मौर्य वंश का इतिहास click here
- प्राचीन भारत पर विदेशी आक्रमण click here
4. विश्व का इतिहास GK click here
ये भी पढ़े –
Agriculture UPSC IAS Question Paper with Answer (1995-2022) Click Now
UPSC IAS प्री परीक्षा हल प्रश्न-पत्र (1995-2019) तक Click Now
आधुनिक भारत का इतिहास प्रश्नोत्तरी UPSC Question Paper With Answer (1995-2012) Click Now
Samvidhan UPSC Question Paper with Answer (1995-2012) Click Now
प्राचीन भारत का इतिहास UPSC Question Paper with answer (1995-2022) Click Now
UPSC GS Question Paper (1995-2022) With Answer in Hindi Click Now
UPSC Prelims Previous 10 Years QUESTION ANSWER Click Now
Indian And World History GK भारत एवं विश्व का इतिहास सामान्य ज्ञान Click Now
Thanks