उग्र राष्ट्रवाद प्रश्नोत्तरी
- काकोरी ट्रेन डकैती के नायक कौन थे- राम प्रसाद बिस्मिल
- 23 फरवरी, 1942 ई. कोरॉयल इंडियन नेवी के विद्रोहियों को आत्मसमर्पण के लिए राजी किसने किया – सरदार पटेल एवं मोहम्मद अली जिन्ना
- किसने प्रसि चटगाँव शास्त्रगार पर हमले को आयोजित किया था – सूर्यसेन ने
- सुखदेव भगत सिंह व राजगुरू को फाँसी कब दी गई – 23 मार्च, 1931 ई.
- नौसेनिक विद्रोह कब हुआ- 1946 ई.
- भगत सिंह, राजगुरू एवं सुखदेव को किस केस में फांसी की सजा सुनाई गई थी- लाहौर षडयंत्र केस में
- मुजफ्फरपुर में किंग्स फोर्ड की हत्या का प्रयास कब हुआ – 1908 ई.
- अलीपुर बम कांड में अरविंद घोष का बचाव किस वकील ने किया- सी. आर. दास
- ‘इंकलाब जिंदाबाद’ का नारा किसने दिया- भगति सिंह ने
- महात्मा गाँधी को सर्वप्रथम राष्ट्रपिता किसने कहा था – शहीद-ए-आजम के नाम से कौन जाने जाते हैं – भगत सिंह
- सांडर्स की हत्या किसने की थी – भगत सिंह
- सुभाष चंद्र बोस ने सिंगापुर में दिल्ली चलो ‘ का नारा कब दिया – 1945 ई.
- अनुशीलन समिति’ क्या थी – एक क्रांतिकारी संगठन
- कामागाटामारु’ क्या था- कनाडा की यात्रा पर निकला जहाज
- गदर पार्टी की स्थापना कब हुई- 1913 में