CG Lekhpal Question Paper 2017 With Answer Key लेखपाल क्वेश्चन पेपर

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

छत्तीसगढ़ व्यापम लेखपाल क्वेश्चन पेपर 2017-18

डाउनलोड करे छत्तीसगढ़ व्यापम Lekhpal परीक्षा के प्रश्न पत्र हिंदी में 

दोस्तों आज की इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको Chhattisgarh Vyapam के Previous Year के Solved Papers को हिन्दी में उपलब्ध कराएंगे ! जो कि आपको आने वाली Exams के लिये बहुत उपयोगी सिद्ध होंगी

छत्तीसगढ़ व्यापम लेखपाल सिलेबस 2022 CLICK HERE

Lekhpal OLD क्वेश्चन पेपर के माध्यम से प्रैक्टिस जरुरी क्यों है ?

  • परीक्षा के परीक्षा पैटर्न के बारे में जानने में मदद करता है |
  • परीक्षा  के प्रश्नों का स्तर समझने में काफी मदद मिलती है |
  • पूरे सिलेबस के रिवीजन में मदद करता है |
  • कुछ ऐसे Question है जो बार बार रिपीट होता है |
  • इससे आपके Exam Clear होने की सम्भावना बहुत अधिक बढ़ जाती है |

CG vyapam Lekhpal Question Paper 2018 CLICK HERE

Free GK Notes के लिए ज्वाइन करे Telegram Channel Join Now

छत्तीसगढ़ का सम्पूर्ण सामान्य ज्ञान CG MCQ Question Answer : Click Now

cg Lekhpal  यहां से PDF Download करें – Lekhpal OLD Question Paper 

Lekhpal  नीचे दी गई Download बटन पर Click करके PDF को Download कर सकते हैं

pdf download

Download बटन पर क्लिक करते ही आपका PDF डाउनलोड हो जायगा, जिसे आप अपने मोबाइल में Save कर सकते है और बाद में पढ़ सकते हैं.

निर्देश:- –  यदि पीडीऍफ़ फ़ाइल Download न हो तो इस नंबर में 9109266750 Whatsapp करे मै आपको फ्री में Question Paper दूंगा |

CG Vyapam Lekhpal Question Paper With Answer Key 2017

  • समय 3 घण्टे
  • निर्देश – 
  1. इस प्रश्न-पत्र में कुल 150 वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न हैं तथा परीक्षा की अवधि 3 घण्टे है।
  2. प्रत्येक प्रश्न के लिए एक अंक निर्धारित है तथा गलत उत्तर देने के लिए नकारात्मक अंक का प्रावधान है।
  3. इस परीक्षा-पुस्तिका में छ: भाग हैं, 
  • भाग । लेखा सम्बन्धी ज्ञान (प्रश्न सं. 1-50), 
  • भाग II : कम्प्यूटर सम्बन्धी ज्ञान (प्रश्न सं. 51-65),
  • भाग iii : सामान्य हिन्दी (प्रश्न सं. 66-75), 
  • भाग IV : सामान्य अंग्रेजी (प्रश्न सं. 76-85), 
  • भाग V : सामान्य गणित (प्रश्न सं. 86-100),
  • भाग VI: सामान्य ज्ञान (प्रश्न सं. 101-150)

भाग-I लेखा सम्बन्धी ज्ञान

  1. प्रारम्भिक वर्ष में लगाई गई पूँजी ₹ 80,000, तथा चालू वर्ष में सम्पत्ति में बढ़ोतरी ₹ 40,000 तथा दायित्व में कमी ₹ 5,000 है, तो लाभ

(a)₹35,000 

(b) ₹15,000

(c)₹45,000 

(d) ₹40,000

  1. प्राप्ति भुगतान लेखा सारांश है

(a) आय-व्यय लेखा का

(b) रोकड़ पुस्तक का

(c) चिट्ठे का

(d) बैंक लेखा का

  1. एक गैर-व्यापारिक संस्था चिट्ठा बनाने से पूर्व तैयार करती है

(a) आय-व्यय लेखा 

(b) प्राप्ति भुगतान लेखा

(c) तलपट (परीक्षा सूची)

(d) लाभ-हानि लेखा

  1. रोकड़ पुस्तक का प्रारम्भिक शेष लिखा जाता है

(a) प्राप्ति भुगतान लेखा के विकलन पक्ष में

(b) आय-व्यय लेखा के विकलन पक्ष में

(c) आय-व्यय लेखा के समाकलन पक्ष में

(d) प्राप्ति भुगतान लेखा के समाकलन पक्ष मे

  1. आय-व्यय लेखा दर्शाता है

(a) रोकड़ एवं बैंक में शेष

(b) अतिरेक या हीनता

(c) सम्पत्तियाँ एवं देयताएँ

(d) पूँजी कोष

  1. ‘A’, ‘B’ एवं ‘C लाभ को 1: 2 : 3 के अनुपात में बाँटते हैं। यदि ‘B’ व्यवसाय से अवकाश ग्रहण करता है, तो ‘A’ एवं ‘C’ का लाभ विभाजन अनुपात होगा

(a)1:2 

(b) 2:3 

(c)1:3 

(d) 3:1

  1. गार्नर बनाम मरे विवाद में दिवालिया साझेदार का नाम था

(a) विलकिन्स

(b) गार्नर 

(c) मरे

(d) जॉयस

  1. एक फर्म औसत लाभ के रूप में ₹ 72,000 कमाती है। सामान्य लाभ की दर 12% है। फर्म की सम्पत्तियाँ ₹ 8,00,000 और दायित्व ₹3,20,000 हैं। फर्म की ख्याति होगी

(a)₹4,80,000 

(b) ₹4,20,000

(C)₹1,20,000 

(d)₹1,60,000

 

  1. निम्न में से कौन-सा कथन सत्य है?

(a) केवल एक ही उपक्रमी जोखिम वहन करता है

(b) केवल एक उपक्रमी माल बेच सकता है

(c) एक उपक्रमी ही माल का क्रय कर सकता है

(d) संयुक्त उपक्रम में साझेदारी अधिनियम के उपबन्ध लागू होते हैं

  1. K लिमिटेड के अंकों के अभिगोपन हेतु  A तथा B एक संयुक्त उपक्रम में प्रविष्ट हुए। K लिमिटेड ने 2,00,000 समता अंशों का निर्गमन किया। उपक्रम द्वारा 80% अंश अभिगोपित किए गए। जनता द्वारा 1,60,000 अंश अभियाचित किए गए। उपक्रम द्वारा कितने अंश अभियाचित किए जाते हैं?

(a) शून्य

(b) 32,000

(C) 36,000 

  1. d) इनमें से कोई नहीं
  2. साझेदारों के चालू खाते का शेष सदैव होगा

(a) सिर्फ डेबिट शेष 

(b) सिर्फ क्रेडिट शेष

(c) ‘a’ और ‘b’ दोनों 

(d) इनमें से कोई नहीं

  1. साझेदारी समझौते के अभाव में पूँजी पर ब्याज दिया जाता है

(a) 6% वार्षिक 

(b) 9% वार्षिक

(c) ‘a’ और b’ दोनों 

(d) इनमें से कोई नहीं

  1. नए साझेदार द्वारा ख्याति की राशि का भुगतान किया जाता है

(a) भावी लाम में हिस्सा पाने के लिए

(b) प्रवेश शुल्क के लिए

(c) पूँजी के भुगतान के लिए

(d) सम्पत्तियों पर अधिकार पाने के लिए

  1. एक फर्म की कुल पूँजी ₹3,00,000 है तथा इसका औसत वार्षिक लाभ ₹ 35,000 है। व्यवसाय में लाभ की सामान्य दर 8% अनुमानित की जाती है। ख्याति का मूल्य अधिलाभ के तीन गुना के बराबर माना जाता है। फर्म की ख्याति का मूल्य होगा

(a)₹24,000 

(b)₹35,000

(C)₹ 11,000 

(d)₹33,000

  1. अवकाश ग्रहण करने वाले साझेदार के चालू खाते का क्रेडिट (समाकलन) शेष अन्तरित किया जाता है

(a) उसके ऋण खाते के डेबिट पक्ष में

(b) उसके पूंजी खाते के डेबिट पक्ष में

(c) उसके खाते के क्रेडिट पक्ष में

(d) उसके पूंजी खाते के क्रेडिट पक्ष में

  1. ₹3,000 मूल्य के माल के लिए राम से एक आदेश प्राप्त हुआ। जमा (क्रेडिट) किया जाने वाला खाता होगा

(a) रोकड़ खाता

(b) राम का खाता

(c) विक्रय खाता

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

  1. पूँजी खाता है

(a) व्यक्तिगत खाता 

(b) अव्यक्तिगत खाता

(c) वास्तविक खाता 

(d) नाममात्र खाता

  1. नई मशीन के स्थापना व्यय डेबिट (विकलित) होंगे

(a) व्यय खाते

(b) मशीन खाते

(c) लाभ एवं हानि खाते

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

  1. ₹3,500 पुस्तक मूल्य की मशीन ₹2,400 में बेची गई और ₹ 5,000 मूल्य की नई मशीन खरीदी गई और खरीदी पर र 100 व्यय हुआ, तो पूँजी की हानि होगी

(a) ₹2,600

(b)₹1,500

(C)₹1,100 

(d) ₹2,700

  1. जब एक बैंक समाधान विवरण बनाया जा रहा हो, यदि आप बैंक विवरण के अनुसार डेबिट शेष से प्रारम्भ करते हैं, तो न प्रस्तुत किए गए चैकों को

(a) जोड़ा जाना चाहिए

(b) घटाया जाना चाहिए

(c) समायोजित नहीं किया जाना चाहिए 

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

  1. रूढ़िवादिता की अवधारणा के अनुसार व्यापारिक स्कन्ध का मूल्यांकन किस पर किया जाता है? 

(a) लागत मूल्य पर

(b) बाजार मूल्य पर

(c) लागत अथवा बाजार मूल्य दोनों में से जो अधिक हो

(d) लागत अथवा बाजार मूल्य दोनों में से जो कम हो

  1. भवन का नकद में क्रय

(a) कुल दायित्व घटते हैं

(B) कुल सम्पत्तियों अपरिवर्तित रहती हैं

(c) कुल दायित्व बढ़ते हैं

(D) कुल सम्पत्तियों घटती है

  1. अदत्त व्यय है

(a) व्यय

(b) दायित्व

(C) आय

(d) सम्पत्ति

  1. अनार्जित आय के साथ सम्बन्धित है

(a) वर्तमान साल

(b) पिछले साल

(c) अगले साल

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

  1. व्यापारी द्वारा निजी प्रयोग के लिए माल निकाला जाता है, तो प्रविष्टि करते समय किस खाते को विकलन किया जाएगा?

(a) क्रय खाता 

(b) विक्रय खाता

(c) आहरण खाता 

(d) पूँजी खाता

  1. बैंक में रोकड़ के रूप में रोकड़ बही ने ₹1,500 का ओवरड्राफ्ट दिखाया, लेकिन पासबुक जो उसी तिथि तक अद्यतन की गई दिखाती है कि 7100, ₹ 50 तथा ₹ 125 के चैकों को भुगतान के लिए प्रस्तुत हो नहीं किया गया था तथा ₹400 का चैक खाते में जमा कराया गया था,

लेकिन अभी उसकी निकासी नहीं हुई है। रोकड़ बही के अनुसार शेष होगा

(a)₹1,100 

(b) ₹2,175

(C)71,625 

(d)₹1,375

  1. जमाकर्ता की रोकड़ बही में एक डेबिट शेष को किस रूप में दिखाया जाएगा?

(a) बैंक विवरण में एक डेबिट शेष

(b) बैंक विवरण में एक क्रेडिट शेष

(c) बैंक विवरण में एक अधिक राशि शेष

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

  1. जब पासबुक के अनुसार शेष प्रारम्भ बिन्दु होता है, तो बैंक द्वारा किए गए सीधे भुगतान

(a) बैंक समाधान विवरण में जोड़े जाते हैं

(b) बैंक समाधान विवरण में घटाए जाते हैं

(c) बैंक समाधान विवरण में समायोजन की आवश्यकता ही नहीं होती

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

  1. आहरण पर व्याज है

(a) व्यवसाय का व्यय

(b) व्यवसाय की आय

(c) मालिक की आय

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

  1. तलपट में लिखे पूर्वदत्त व्यय का लेखा किया जाएगा

(a) व्यापार खाते में

(b) लाम-हानि खाते में

(c) व्यापार एवं लाभ-हानि खाते में

(d) स्थिति विवरण में

  1. अंशों अथवा ऋण पत्रों के निर्गमन पर दिया गया बट्टा दर्शाया जाता है

(a) लाभ-हानि विवरण पत्र में

(B) चिट्ठे के सम्पत्ति पक्ष में

(c) चिट्ठे के दायित्व पक्ष में

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

  1. त्रिस्तम्भीय रोकड़ बही में कितने कॉलम होते हैं।

(a) 10

(b) 12

(c) 14

(d) 16

  1. खुदरा रोकड़ का प्रयोग किया जाता है

(a) डाक एवं वाहन से सम्बन्धित व्यय में

(b) मानवीय स्टाफ के वेतन एवं मजदूरी में

(c) फर्नीचर एवं फिटिंग के क्रय में

(d) उपरोक्त में से किसी में नहीं

  1. किसकी प्रविष्टि रोकड़ पुस्तक के डेबिट में की जाएगी?

(a) दिया गया व्यापारिक बट्टा

(b) प्राप्त व्यापारिक बट्टा

(c) दिया गया रोकड़ बट्टा

(d) प्राप्त रोकड़ बट्टा

  1. यदि x माल का नकद विक्रय करता है, तो इसकी प्रविष्टि की जाएगी

(a) विक्रय पुस्तक में

(b) रोकड़ पुस्तक में

(c) ‘a’ और ‘b’ दोनों

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

  1. सूत्रधारी कम्पनी का आशय है

(a) जो सूत्र बनाती है

(b) जिसकी कोई सहायक कम्पनी है

(c) जो अंश पूँजी निर्गमित करती है

(d) जो अन्य कम्पनी की रक्षा करती है

  1. 1494 ई. में लुकास पेसियोली द्वारा पुस्तपालन पर लिखी गई पुस्तक का नाम है

(a) डी बुककीपिंग प्रिन्सिपल्स

(b) डी कम्प्यूटिस्ट स्क्रिप्चर

(c) डी स्क्रिप्ट ऑफ बुककीपिंग

(d) डी मीनिंग ऑफ बुककीपिंग

  1. लागत अवधारणा के अनुसार सम्पत्तियाँ हमेशा मूल्यांकित की जाती है

(a) बाजार मूल्य पर 

(b) क्रय मूल्य पर

(c) वर्तमान मूल्य पर 

(d) इनमें से कोई नहीं

  1. निम्न में से कौन-सा लेखांकन समीकरण सही नहीं है?

(a) सम्पत्तियाँ = पूँजी + देयता

(b) स्वामियों की समता = कुल सम्पत्तियाँ + बाह्य दायित्व

(c) शुद्ध सम्पत्तियों = स्वामियों की समता

(d) कोषों के सोत = कोषों के उपयोग

  1. द्वि नमूद पद्धति पहली बार प्रयोग हुई है

(a) अमेरिका

(b) जापान

(c) भारत

(d) इटली

  1. जब प्रत्येक साहसी अपने लेन-देन का लेखा करे, तब संयुक्त साहस के लिए माल खरीदी पर प्रविष्टि होगी

(a) संयुक्त साहस लेखा विकलन (डेबिट) रोकड़/बैंक खाता से

(b) क्रय लेखा विकलन (डेबिट) रोकड़/बैंक खाता से

(c) क्रय लेखा विकलन (डेबिट) संयुक्त साहस लेखा से

(d) माल खाता विकलन (डेबिट) संयुक्त साहस खाता से

  1. संयुक्त साहस में व्यक्तियों की अधिकतम संख्या होती है

(a) 10

(b) 20

(C) 50

(d) असीमित

  1. कम्पनी की वास्तविक अंश पूँजी का आशय है

(a) अधिकृत पूँजी 

(b) चुकता पूँजी

(c) निर्गमित पूँजी 

(d) ये सभी

  1. कम्पनी का स्वेच्छा से समापन से आशयहोता है

(a) संचालकों की स्वेच्छा से समापन

(b) सदस्यों की स्वेच्छा से समापन

(c) सदस्यों एवं लेनदारों की स्वेच्छा से समापन

(d) संचालकों एवं देनदारों की स्वेच्छा सेसमापन

  1. कौन-सी प्रविष्टि अंशों के हरण से सम्बन्धित है?

(a) अंश पूँजी खाता विकलन (डेबिट) अंश हरण खाता से

(b) अंश हरण खाता विकलन (डेबिट) अंश पूँजी खाता से

(c) अंशधारी खाता विकलन (डेबिट) अंश हरण खाता से

(d) अंश हरण खाता विकलन (डेबिट)  अंशधारी खाता से

  1. परीक्षा सूची में उल्लेखित अदत्त व्यय दर्शाया जाए 

(a) स्थिति विवरण के दायित्व पक्ष में

(b) व्यापार लेखा के विकलन (डेबिट) पक्ष में

(c) लाभ-हानि लेखा के विकलन (डेबिट) पक्ष में

(d) व्यापार अथवा लाभ-हानि के विकलन (डेबिट) पक्ष में

  1. अन्तिम स्कन्ध का मूल्यांकन किया जाता है

(a) लागत मूल्य पर

(b) बाजार मूल्य पर

(c) लागत एवं बाजार मूल्य में जो भी कम हो

(d) लागत एवं बाजार मूल्य में जो भी अधिक हो

  1. एक वर्ष का प्रारम्भिक रहतिया, क्रय एवं विक्रय क्रमशः₹ 18,000,₹22,500 तथा ₹30,000 है। यदि विक्रय पर सकल लाभ की दर 25% हो, तो अन्तिम रहतिये का मूल्य होगा

(a)₹18,000 

(b) ₹22,500

(c) ₹30,000 

(d)₹ 17,500

  1. प्रारम्भिक पूँजी ₹80,000, अन्त में पूँजी ₹90,000,आहरण₹ 18,0001 वर्ष के मध्य में लगाई गई पूँजी र 5,000, तो लाभ होगा

(a)₹18,000 

(b) ₹23,000

(c)₹10,000 

(d) ₹28,000

  1. यदि वर्ष के आरम्भ में पूँजी ₹20,200, वर्ष के अन्त में पूँजी ₹ 17,700, चल वर्ष का आहरण ₹4000, चालू वर्ष की हानि ₹3,500 हो तो वर्ष में विनियोजित अतिरिक्त पूँजी होगी

(a)₹3,500 

(b)₹2,500

(C)74,000 

(d)₹5,000

भाग-II कम्प्यूटर सम्बन्धी ज्ञान

  1. वर्ड-रैप की क्या विशेषता है?

(a) निर्धारित सीमा में टैक्स्ट को फिट करना

(D) डॉक्यूमेण्ट का अन्त में जाना

(c) डॉक्यूमेण्ट को बाई ओर संरेखित करना

(d) डॉक्यूमेण्ट को दाहिनी ओर संरेखित करना

  1. जो सेल गाढ़ी (bold) सीमा वाला होता है ……….. कहलाता है।

(a) Relative 

(b) Absolute

(c) Active

(d) Mixed

  1. कौन-सा कमाण्ड तुम्हें प्रेजेन्टेशन के पहले स्लाइड में ले जाता है?

(a) Page Up 

(b) Ctrl + Home

(c) Home

(d) Page Down

  1. वीडियो और मूवी जैसी बड़ी फाइलों को सुरक्षित रखने के लिए ज्यादातर क्या प्रयोग होता है?

(a) सी.डी

(b) डी.वी.डी

(c) फ्लॉपी

(d) ये सभी

  1. Alta Vista क्या है?

(a) हार्डवेयर 

(b) ई-मेल

(c) सर्च इंजन

(d)  वेबसाइट

56, इण्टरनेट आधारित कम्प्यूटिंग जिससे इण्टरनेट में उपलब्ध सुविधाओं का उपयोग करते हैं

(a) Cloud computing 

(b) Internet working

(c) Green computing 

(d) Grid computing

  1. उस तेज गति मैमोरी का नाम बताइए, जो मुख्य मैमोरी से अस्थायी तौर पर प्रोग्राम का एक भाग संगृहीत करती है।

(a) Secondary memory

(b) Bubble memory

(c) Primary memory

(d) Cache memory

  1. एक आइकन के रूप में window को हटना कहलाता है

(a) Minimize a window

(b) Maximize a window

(c) Restore a window

(d) Open window

  1. वीडियो कॉन्फ्रेन्सिग का उपयोग होता है

(a) एक-दूसरे से बात करने

(b) लाइव बात-चीत

(c) संवाद स्थापित करने हेतु

(d) उपरोक्त सभी

  1. वह जानकारी जिसमें बुद्धिमत्ता होती है, …………. कहलाती है।

(a) आँकड़ा 

(b) सूचना

(c) ज्ञान

(d) अभिलेख

  1. कम्प्यूटर का मूर्त घटक कौन है?

(a) Software 

(b) Hardware

(c) Firmware 

(d) BIOS

  1. निम्न में से विषम को अलग कीजिए

(a) Plotter

(b) Inkjet

(c) Laser 

(d) Dot-matrix

  1. ई-मेल में BC शब्द का अर्थ है

(a) प्राप्तकर्ता को पता होता है कि यह सन्देश अन्य किन-किन को भेजा गया है

(b) प्राप्तकर्ता को पता नहीं होता है कि यह  सन्देश किन-किन को भेजा गया है

(C) क्राइस्ट को पहले

(d) उपरोक्त में से कोई भी नहीं

  1. डिजिटल हस्ताक्षर है

(a) स्कैण्ड हस्ताक्षर

(b) बाइनरी हस्ताक्षर

(c) एनक्रिप्टिंग हस्ताक्षर

(d) हस्तलिखित हस्ताक्षर

  1. किसी वेब पेज को रीलोड करने हेतु किस बटन को दबाना चाहिए?

(a) रीडू

(b) रीलोड

(c) रिस्टोर

(d) रिफ्रेश

भाग-III सामान्य हिन्दी

  1. सदैव में प्रयुक्त सन्धि का नाम है

(a) विसर्ग सन्धि 

(b) व्यंजन सन्धि

(c) स्वर सन्धि

(d) इनमें से कोई नहीं

  1. वाक्य में निश्चित क्रम के अनुसार पदों का प्रयोग कहलाता है।

(a) पद-समूह

(b) वाक्य

(C) पद-क्रम

(d) पद-बन्ध

  1. कौन-सा कथन सही नहीं है?

(a) जिसकी व्युत्पत्ति अज्ञात है – देशज शब्द

(D) संस्कृत से ज्यों का त्यों लिया गया है. तत्सम

(c) संस्कृत का किंचित परिवर्तित रूप – तद्भव

(d) जो देश में बोले जाते हैं-देशज

  1. रिपु का पर्यायवाची शब्द है

(a) अरिपु 

(b) अरि

(C) अज्ञात 

(d) इनमें से कोई नहीं

  1. कौन-सा वाक्य भविष्यत् काल का उदाहरण नहीं है?

(a) वह स्कूल जाएगा

(b) आप बुलाते तो मैं अवश्य आता

(C) लगता है कल आएगा

(d) नौ मन तेल होगा तो राधा नाचेगी

  1. व्याकरण की दृष्टि से प्रेम शब्द क्या है?

(a) विशेषण

(b) क्रिया

(C) भाववाचक संज्ञा 

(d) अव्यय

  1. पंच में अनुस्वार किस रूप में आता है?

(a) च्

(b) 

(C) न् 

(d) म्

  1. कौन-सा वस्त्र पुल्लिंग में है?

(a) टोपी

(b) कमीज

(c) कुर्ता

(d) धोती

  1. निर्वासित में प्रत्यय है

(a) इक

(b) इत

(c) नि

(d) सित

  1. शब्द सार्थक तभी कहे जाएँगे

(a) वे बोलने में सरल हों

(b) उनका निश्चित अर्थ हो

(c) वे वाक्य में प्रयुक्त हों

(d) वे भाषा में प्रयोग किए गए हों

भाग-IV सामान्य अंग्रेजी

  1. Choose the sentence in which the use of preposition is correct.

(a) For my surprise, the box was empty

(b) It is one of the most popular cars of the world

(c) It is one of the most popular cars in the world

(d) In the whole, the pupils seem to like their teacher 

  1. Choose the sentence in which the use of preposition is correct.

(a) My small sister is straid from dogs

(b) He accused me of cheating him

(c) He accused me for cheating

(d) I was very angry with what he said

  1. Choose the correct meaning of the idiom used in the following sentence “The present disturbances will soon blow over

(a) be explained

(b) Be stronger

(c) Passo 

(d) Bescorted

  1. Choose one word substitute for strong feeling of guilt about something has done

(a) Remote 

(b) Relentless

(c) Remission 

(d) Respite

  1. Choose the sentence in which the position of adjective is not correct

(a) Some people refuse to take medicine

  1. b) Some sick people refuse to medicine

(c) Some people who are ill refuse to take medicine

(d) Some people who are sick refuse to take medicine

81 Choose the sentence in which the conjunction is correctly used

(a) Although I was tired, I couldn’t sleep

(b) Although his apology we were still angry

(c) Although I was tired, but I couldn’t Sleep

(d) Since we were late, so we decided to go by taxi

  1. Choose the sentence which is not correct

(a) His means are small, but he has incurred no debt

(b) India won by an innings and three runs

(c) Measles is infectious

(d) No news are good news

  1. Choose the sentence in which the use or omission of article is not correct

(a) I have worked hard all day

(b) The nurse stayed up all night with the patient

(c) It has been raining all the morning

(d) I go to work by the bus

  1. Which of the following is not synonym of the word ‘account”?

(a) Repudiate 

(b) Judge

(c) Reckon 

(d) Deem

  1. Choose the word which is not apelt.correctly (as per British English),

(a) Metre

(b) Mathematic

(c) Arithmetic

(d) Algebra

भाग-V सामान्य गणित

  1. किसी अशून्य संख्या और उसके वर्ग का औसत उस संख्या का 5 गुना हो तो संख्या है

(a)17

(b) 14

(c)9

(d) 8

  1. एक व्यक्ति बराबर दूरियों को 3 किमी/घण्टा, 4 किमी/घण्टा और 5 किमी/घण्टा की चाल से चलकर कुल 47 मिनट में तय करता है। तो कुल दूरी (किमी में) होगी

(a)6 

(b)5 

(C)4 

(d)3

  1. 270 मी लम्बी रेलगाड़ी 120 किमी/घण्टा की चाल से दूसरी रेलगाड़ी जो विपरीत दिशा से आ रही है, 9 सेकण्ड पार करती है जिसकी चाल 80 किमी/घण्टा है, तो दूसरी रेलगाड़ी की लम्बाई है

(a) 360 मी 

(b) 320 मी

(C) 230 मी

(d) 220 मी

  1. दो पूर्ण संख्या जिनका योग 72 है, तो उनका अनुपात नहीं हो सकता

(a)7:5

(b)3:5

(c)3:4

  1. d) 5:4
  2. किसी धन र 15,000 का 2 वर्ष में चक्रवृद्धिब्याज एवं साधारण ब्याज का अन्तर₹ 96 है, तो व्याज दर प्रति वर्ष है

(a) 15% 

(b) 8%

(c) 6% 

(d) 3%

  1. एक वृत्त की परिधि 242 मीटर है, तो उसका क्षेत्रफल होगा

(a) 4658.5 वर्ग मी 

(b) 6458.5 वर्ग भी

(c) 4856.5 वर्ग मी 

(d) इनमें से कोई नहीं

  1.  
  2. एक धनात्मक संख्या ज्ञात कीजिए, जिसमें 17 की वृद्धि करने पर वह संख्या अपने व्युत्क्रम का 60 गुना हो जाती है

(a) 2 

(b) 3

(c) 20

(d) 24

94.

 

  1. दो संख्याओं का ल.स. (लघुत्तम समापवर्त्य) एवं म.स. (महत्तम समापवर्तक) का गुणनफल 24 तथा उनका अन्तर 2 है। संख्याएँ होंगी

(a) 6,4

(b) 10.12

(c) 2,4

(d) 6,8

  1. यदि 0<a<1, तो a + = का मान होगा

(a) 2 से कम

(b) 2 से अधिक

(c) 1 के बराबर

(d)1 से कम

  1. 10 + 125 + /108 + (154 + 1225 का मान होगा

(a) 12

(b) 10

(c)7

(d)4

  1. यदि 2x +3y = 31, y-2 = 4 तथा 1+22%3D 11, तोx+ y + का मान है

(a) 18

(b) 15

(C) 13

(d) 11

  1. दो संख्याओं का योग प्रथम संख्या का 28/25 है तो दूसरी संख्या, प्रथम संख्या का कितना प्रतिशत है?

(a) 12%

(b)20%

(C) 36%

(d)28%

  1. 100 सन्तरे₹350 में खरीदे गए तथा ₹48 प्रति दर्जन में बेचे गए, तो प्रतिशत लाभ या हानि है

(a) 12% लाभ

(b) 12% हानि

(c) 14 2/7 % हानि

(D) 14 2/7 %लाभ

 

भाग-VI सामान्य ज्ञान

  1. पृथ्वी की सबसे अन्दरूनी परत को क्या कहा जाता है?

(a) सियाल

(b) सीमा

(c) डाइक

(d) इनमें से कोई नहीं

  1. हिमालय किस प्रकार का पर्वत है?

(a) मोड़दार

(b) श्रृंशोत्थ

(c) ज्वालामुखी

(d) अवशिष्ट

  1. रेल के डिब्बे किस स्थान पर बनाए जाते हैं?

(a) मुम्बई

(b) पूना

(c) पेराम्बूर

(d) चेन्नई

  1. शंक्वाकार पर्वत का निर्माण किस प्रक्रिया द्वारा होता है?

(a) हिमानी अपरदन

(b) नदीय अपरदन

(c) ज्वालामुखी उद्गार

(d) ज्वालामुखी अपरदन

105, पृथ्वी के घूर्णन से पवन का अपनी दिशा से विचलन/ विक्षेपण हो जाता है। इसकी व्याख्या किस नियम के अन्तर्गत की जाती है?

(a) फेरेल का नियम

(b) बॉयज-बैलेट का नियम

(c) न्यूटन का नियम

(d) रमन प्रभाव

  1. सूची । से सूची II को सुमेलित कर निम्न कूट की सहायता से सही उत्तर चुनिए।

सूची। –  सूची ॥

  1. उदासीन ऑक्साइड 1, जिंक ऑक्साइड
  2. बेसिक ऑक्साइड 2. सल्फर डाइ
  3. उभयधर्मी ऑक्साइड 3. मैग्नीशियम ऑक्साइड
  4. अम्लीय ऑक्साइड 4. कार्बन मोनो ऑक्साइड

कूट

ABCD

(a) 3 4 1 2 

(b) 4 3 1 2

(C)1 3 2 4 

(d) 4 3 2 1

  1. निम्न युग्मों के मध्य कौन एक युग्म समन्यूट्रानी का उदाहरण है?

(a) 18Ar, Sca 

(b) Asi,si

(C) PCI, PCI 

(d) Ugu

108.8 ओम प्रतिरोध वाले एक तार को गलित कर एक नए तार में परिवर्तित किया गया, जिसकी अनुप्रस्थ काट मूलतार के अनुप्रस्थ काट से दो गुना है, नए तार का प्रतिरोध होगा

(a) 16 ओम

(b).8 ओम

(c) 4 ओम

(d) 2 ओम

  1. दालों के अंकुरण से निम्न के मध्य कौन-से परिणाम प्राप्त होते हैं?
  2. थायमीन में वृद्धि
  3. रिबोफ्लेविन में वृद्धि
  4. विटामिन C में वृद्धि

कूट

(a) 1 और 2

(b).2 और 3

(c) 1 और 3

(d) 1,2 और 3

  1. इन्सुलिन हार्मोन है

(a) एक ग्लायकोलिपिड

(b) एक वसीय अम्ल

(0) एक पेप्टाइड

(d) एक स्टीयरॉल

  1. ऋग्वेद में इन्द्र देवता को निम्नलिखित में से किस नाम से सम्बोधित किया गया है?

(a) प्रजापति

(b) पुरन्दर

(c) वरुण

(d) वायु

  1. हर्षवर्धन के समय में निम्नलिखित में से कौन चीनी यात्री भारत आया था?

(a) ह्वेनसांग 

(b) फाह्यान

(c) इवान-चिन 

(d) इत्सिंग

  1. निम्नलिखित में से किस स्थान पर बाबर ने अफगानों के विरुद्ध युद्ध लड़ा था?

(a) चन्देरी

(b) चौसा

(c) घग्गर

(d) चित्तौड़

  1. निम्नलिखित में से किस गवर्नर-जनरल ने भारत में अंग्रेजी शिक्षा प्रारम्भ की?

(a) लॉर्ड कार्नवालिस

(b) लॉर्ड वेलेजली

(c) लॉर्ड एमहर्ट

(d) लॉर्ड विलियम बैण्टिक

  1. निम्नलिखित में से किस स्थान में मौलाना अबुल कलाम आजाद का जन्म हुआ था?

(a) मक्का

(b) रियाद

(c) काहिरा 

(d) दमिश्क

  1. संसद का संयुक्त अधिवेशन बुलाने के विषय में सही क्या है?
  2. यदि विधेयक, एक सदन के द्वारा पारित किया जा चुका है और दूसरा सदन, पहले सदन से असहमत है।
  3. यदि एक सदन, दूसरे सदन के द्वारा विधेयक में प्रस्तावित संशोधन से असहमत है।
  4. इसके चार माह के बाद राष्ट्रपति संसद का संयुक्त अधिवेशन बुलाएँगे।
  5. यदि लोकसभा, राज्यसभा से असहमत है, तो राष्ट्रपति संयुक्त अधिवेशन बुलाएँगे।
  6. प्रत्येक विषय संसद के निरपेक्ष बहुमत से निर्णित किया जाएगा।
  7. प्रत्येक विषय उपस्थित और मतदान करने वाले सदस्यों के बहुमत से निर्णित किया जाएगा।

कूट

(a)1,2,3 और 4

(b) 1,2,4 और 5

(c)1,2,4 और 6

(d) 1,3,4 और 5

  1. संविधान में प्रधानमन्त्री के विषय में क्या उल्लिखित है?
  • I. वह मन्त्रिपरिषद् का अध्यक्ष होगा।
  • II. वह संसद का सदस्य होगा।
  • III. वह लोकसभा का सदस्य हो सकता है।
  • IV वह राज्यसभा का सदस्य हो सकता है।

कूट

(a) 1

(b)1 और 2

(c) 1,2 और 3

(d) 1,2, 3 और 4

  1. राज्य विधानमण्डल द्वारा सांविधानिक संशोधन विधेयक कितने गहुमत से पारित किए जाते हैं।

(a): ⅔ बहुमत

(b) ¾ बहुमत

(c) सबन का निरपेशा बहुमत

(d) उपस्थित तथा मतदान करने वाले सदस्यों

  1. यदि राज्यसभा, एक नई अखिल भारतीय सेवा निर्मित करने का प्रस्ताव पारित कर देती है, तो इस विषय में कानून कौन बनाएगा?

(a) राज्यसभा

(c) संसद के दोनों सदन 

(d) संसद

  1. गिलोटीन क्या है?

(a) यह सैन्य न्यायालय की न्यायिक प्रक्रिया है,

(b) यह लोकसभा में बहस बन्द करने का उपाय है

(c) यह राष्ट्रपति को सम्मान देने का एक तरीका है

(d) यह एक सांविधानिक प्रक्रिया

  1. भारत की पहली मानव विकास रिपोर्ट कब जारी की गई?

(a) अप्रैल, 2001 

(b) मार्च, 2002

(c) अप्रैल, 2002

(d) जून, 2003

  1. वर्ष 2011 की जनसंख्या के अनुसार भारत की जनसंख्या, विश्व की जनसंख्या का लगभग कितने प्रतिशत है?

(a) 14.7% 

(b) 15.7% 

(c) 17.5%

(d) 16.7%

  1. राष्ट्रीय विकास परिषद् का अध्यक्ष निम्नलिखित में से कौन होता है?

(a) प्रधानमन्त्री

(b) वित्तमन्त्री

(c) योजनामन्त्री 

(d) विपक्ष नेता

  1. औद्योगिक क्रान्ति सर्वप्रथम किस देश में हुई?

(a) फ्रांस

(b) इंग्लैण्ड

(c) जर्मनी

(d) अमेरिका

  1. राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना कब प्रारम्भ की गई थी?

(a) फरवरी, 2003 

(b) फरवरी, 2004

(C) फरवरी, 2005 

(d) फरवरी, 2006

  1. 7वाँ राष्ट्रीय मतदाता दिवस कब मनाया गया?

(a) 20 जनवरी, 2017

(b) 1 जनवरी, 2017

(c) 25 जनवरी, 2017

(d) 5 जनवरी, 2017

  1. ‘शागन’ निम्न में से किससे सम्बन्धित है?

(a) सर्व शिक्षा 

(b) सर्व सुरक्षा

(c) सर्व सफाई 

(d) वन विकास

  1. एडेमा बारो ने 2017 में किस देश का राष्ट्रपति पद संभाला?

(a) नामीबिया

(b) तंजानिया

(c) गाम्बिया

(d) अंगोला

  1. शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहान किस देश की सशस्त्र सेना के उप-प्रमुख कमाण्डर है?

(a) ईरान 

(b) यू.ए.ई.

(c) इराक

(d) अफगानिस्तान

  1. 88वें अकादमी पुरस्कार की सर्वश्रेष्ठ फिल्म निम्न में से कौन-सी है?

(a) स्पॉटलाइट

  1. b) बुकलिन

(c) मेडमेक्स 

(d) रूम

  1. किरामेकी-2 उपग्रह किस देश के द्वारा मेहा गया है?

(a) कोरिया

(b) जापान

(c) चाइना

(d) रशिया (रूस)

  1. वर्ष 2016-17 का रणजी ट्राफी विजेता निम्न में से कौन है?

(a) mumbai

(b) गुजरात

  1. b) तमिलनाडु 
  2. d) झारखण्ड
  3. वर्ष 2022 के राष्ट्रीय खेलों का मेजबान निम्न में से कौन है?

(a) मेघालय

(b) andhra pradesh

(C) गोवा

(d) उत्तराखण्ड

  1. सिम्स्टेक की 15वीं मन्त्रीस्तरीय वार्ता कहाँ सम्पन्न हुई?

(a) नई दिल्ली

(b) कोलंबो

(c) ढाका

(d) काठमाण्डू

  1. नीति आयोग किसका स्थान लेगा?
  2. a) योजना आयोग
  3. b) वित्त आयोग

(c)” और ” दोनों

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

  1. मन्त्रा क्या है?

(a) मिसाइल

(b) टक

(c) उपग्रह 

(d) सैन्य युद्ध

  1. महिलाओं के अण्डर 18 हॉकी एशिया कप वर्ष 2016 में भारत को कौन-सा पदक प्राप्त हुआ?

(a) स्वर्ण

 (b) रजत

(C) कांस्य 

(d) इनमें से कोई नहीं

  1. ग्लोबल पासपोर्ट इण्हेंतस में भारतीय पासपोर्ट को जनवरी, 2017 में कौन-सा स्थान प्राप्त हुआ?

(a) 94वी 

(b) 78वों

IC)66

(d) 5वी

  1. वैश्विक कार्यन डाइ ऑक्साइड के अनुश्रवण हेतु किस देश ने ‘टेन सेट फा’ उपग्रह छोड़ा है?

(a) जर्मनी

(b) अमेरिका

(C) फ्रांस

(d) चीन

  1. संयुक्त राष्ट्र ने वर्ष 2017 को निम्न में से क्या  घोषित किया है?

(a) विकास के लिए धारित पर्यटन

(b) विकास के लिए धारित वनीकरण

(c) विकास के लिए धारित ऊर्जा

(d) विकास के लिए धारित अर्थव्यवस्था

141, रायपुर डिस्ट्रिक्ट कौंसिल से वर्ष 1985 में प्रकाशित होने वाली मासिक पत्रिका का नाम था

(a) शिक्षा

(b) उत्थान

(c) विकास 

(d) रायपुर वैभव

  1. तुम्माण से शासन करने वाला अन्तिम कलचुरि शासक कौन था?

(a) पृथ्वीदेव प्रथम

(b) कमलराज

(c) रनराज प्रथम 

(d) कलिंगराज

  1. निम्नलिखित में से कौन वर्ष 1920 के कण्डेल नहर सत्याग्रह से सम्बन्धित नहीं थे?

(a) बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव

(b) नत्थूजी जगताप

(c) बैरिस्टर छेदीलाल

(d) नारायण राव मेघावाले

  1. रिहन्द नदी किस नदी की सहायक है?

(a) सोन

(b) महानदी

(c) शिवनाथ

(d) नर्मदा

  1. निम्नलिखित में से साहित्य में सर्वप्रथम छत्तीसगढ़ नाम का प्रयोग करने वाले कौन हैं।

(a) पं. सुन्दरलाल शर्मा

(b) कवि

(c) बाबू रेवाराम

(d) पं. माधवराव सप्रे

  1. मराठा शासक बिम्बाजी भोंसले की पत्नी का नाम था

(a) आनन्दी बाई

(b) वासटा देवी

(c) राधा बाई 

(d) बैजाबाई

VILOPIT ******

  1. वर्ष 1900 में इस राज्य में निम्नलिखित में से कौन-सा जिला नहीं था?

(a) रायपुर

(b) बिलासपुर

(c) दुर्ग

(d) सम्बलपुर

  1. इस राज्य के निम्नलिखित नेता में से कौन कभी भी स्पीकर या विधानसभा अध्यक्ष नहीं रहे?

(a) धनश्याम सिंह गुप्त

(b) पं. राजेन्द्र प्रसाद शुक्ल

(c) प्रेमप्रकाश पाण्डेय

(d) पं. रविशंकर शुक्ल

  1. सिरपुर के पाण्डुवंश के महाशिवगुप्त बालार्जुन का धर्म क्या था?

(a) बौद्ध

(b) वैष्णव

(c) शैव 

(d) जैन

  1. वर्ष 1910 के विद्रोह के समय बस्तर रियासत का राजा कौन था?

(a) रुद्रप्रताप देव

(b) भैरम देव

(c) भोपाल देव

(d) भैरवप्रताप देव

Computer GK 2022 MCQ GK click here

  1. internet से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न click here 
  2. एंटीवायरस से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न click here 
  3. मल्टीमिडीया  से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न click here 
  4. प्रिंटर से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न click here  
  5. Computer Memory से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न click here 
  6. कम्प्यूटर इनपुट और आउटपुट डिवाइस से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न click here 
  7. कंप्यूटर ऑपरेटिंग सिस्टम से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न click here

CG khadya nirikshak question paper Question Paper 2022 PDF Download CLICK HERE

छत्तीसगढ़ का सम्पूर्ण सामान्य ज्ञान 2022 : Click Now

CG Vyapam Solved Paper 2011-2022 PDF CLICK HERE

ये भी पढ़े :

CGPSC Exam Solved Papers 2000- 2022 CLICK HERE

CGPSC Exam Solved Papers 2000- 2022 CLICK HERE

ये भी पढ़े 

यदि आप लोगो को हमारा स्टडी मटेरियल (PDF) अच्छा लगता है तो इसे अपने दोस्तों के साथ Facebook और Whatsapp में शेयर जरुर करें. और नीचे कमेन्ट करे | Thank You

यदि आप लोगो को हमारा स्टडी मटेरियल (PDF) अच्छा लगता है तो इसे अपने दोस्तों के साथ Facebook और Whatsapp में शेयर जरुर करें. Thank You

Leave a Comment